जेठमल मूंदड़ा पार्क खाली करवाने की मांग को लेकर आमरण अनशन की चेतावनी

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 12 दिसंबर :

                        नगर पालिका से जेठमल मूंदड़ा पार्क खाली करवाने की मांग को लेकर आमरण अनशन की चेतावनी दी गई है जिसमें 5 दिन में पार्क खाली करने का समय भी दिया गया है।

मूंदड़ा पार्क खाली करवाने की मांग को लेकर आमरण अनशन की चेतावनी दी गई है

                        यह चेतावनी पत्र आज उपखंड मजिस्ट्रेट संदीप कुमार काकड़ को सौंपा गया। नगर पालिका ने जेठमल मूंदड़ा पार्क में लाखों रुपए लगाने के बाद में कब्जा कर लिया और उसमें अपने वाहन खड़े करने शुरू कर दिए और कचरा पत्र बना कर रख दिया। इससे वहां पर घूमने वाले लोगों के लिए परेशानी पैदा हो गई। 

                         बहुत बार मांग करने के बावजूद नगरपालिका के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह ने कोई गौर नहीं किया। 

                        इसके बाद में नागरिकों की ओर से उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष 133 सीआरपीसी में कार्रवाई करने का वाद प्रस्तुत किया गया जिस पर  सुनवाई हुई और उपखंड मजिस्ट्रेट ने फैसला भी दिया लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने उस फैसले का भी पालन नहीं किया।

 

                         गौरतलब है कि नगर पालिका से  बार-बार पार्क को खाली कराने की मांग उठती रही नगर पालिका प्रशासन उपखंड अधिकारी तक को गलत सूचनाएं देकर भ्रमित करता रहा।

                         शहर के जागरूक नागरिकों की ओर से नगर पालिका से पार्क खाली कराने की मांग को लेकर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष 133 सीआरपीसी में वाद पेश किया गया था जिस पर लंबी सुनवाई के बाद में नगरपालिका के जवाब दिए जाने के बाद उपखंड मजिस्ट्रेट ने 5 अगस्त 2022 को निर्णय दिया।इस निर्णय के अंतर्गत नगरपालिका को 4 माह में पार्क खाली करना था लेकिन नगरपालिका ने यह पार्क खाली नहीं किया। उपखंड अधिकारी के निर्णय में लिखा गया था कि यदि नगर पालिका प्रशासन ने पार्क खाली नहीं किया तो किसी दूसरी एजेंसी से पार्क खाली करवा दिया जाएगा। उपखंड मजिस्ट्रेट के द्वारा दिए गए निर्णय के 4 माह की अवधि 4 दिसंबर को बीत गई। 

                        नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने उपखंड कार्यालय में उपस्थिति होकर पार्क खाली कर देने का कहा था लेकिन यह पारँक खाली नहीं किया।

                         अब आमरण अनशन की चेतावनी के बाद नगर पालिका प्रशासन के गले में फंदा और शहर में एक नया तूफान आने की आशंका हो गई है।

पालिका ने अपनी गलतियों से यह हालात पैदा किये हैं।

                        आज उपखंड मजिस्ट्रेट से नागरिक मिले और यह चेतावनी पत्र दिया। इस पत्र को देने वालों में वे लोग शामिल हैं जिन्होंने 133 सीआरपीसी में उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष वाद पेश किया था।

                         इनमें रेवंत राम सोनगरा,महावीर प्रसाद तिवारी, एडवोकेट कमल दत्त पारीक,महावीर भोजक, हनुमान सिंह सिसोदिया,बलदेव राज तनेजा, सिकंदर खान,प्रेम सिंह सिंगी काट,लीलाधर फौजी,धर्मवीर सैनी,आसाराम गहलोत, देशराज आदि थे। 

                        रेवंत राम सोनगरा ने बताया कि इस नोटिस की प्रतियां जिला कलेक्टर श्री गंगानगर और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कल यानी 13 दिसंबर को दी जाएगी।०0०

अंधेरी जिंदगियों में रोशनी से भरेंगे खुशियों के रंग

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सरसा :

            पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से अंधेरी जिंदगियों में उजाला लाने के लिए सोमवार को शाह सतनाम जी धाम में याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज 31वां फ्री आई कैम्प (विशाल नेत्र जांच शिविर) शुरू हो गया। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित इस चार दिवसीय नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां, डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन कमेटी व कैंप में सेवाएं देने आए चिकित्सकों तथा उपस्थित साध-संगत ने ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ का इलाही नारा व अरदास बोलकर किया।

            कैंप के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के नियमों का पूर्णत: पालन किया जा रहा है। कैंप में पहले दिन समाचार लिखे जाने तक 3168 मरीजों की आँखों की जाँच हो चुकी थी, जिनमें 1434 पुरुष व 1734 महिलाएं शामिल है। इसके साथ ही नेत्र रोगियों के पंजीकरण का सिलसिला भी लगातार जारी रहा। राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में शुरू हुए इस कैंप में 12 से 15 दिसंबर तक नेत्र रोगियों की फ्री जांच होगी तथा जिन मरीजों को आॅपरेशन के लिए चयनित किया जाएगा।

            उनके ऑपरेशन 13 दिसंबर मंगलवार से शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटरों में किए जाएंगे। कैंप में मरीजों की जांच के लिए बहनों और भाइयों के लिए अलग-अलग कैबिन बनाए गए हैं। सभी की अलग-अलग ही जांच हो रही है।

ऑपरेशन सहित सभी सुविधाएं मिलेंगी नि:शुल्क

            शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की नेत्र रोग विशेष डॉ. मोनिका इन्सां ने बताया कि इस कैंप में अधिकतर सफेद मोतिया व काला मोतिया के लेजर वाले आॅपरेशन किए जाते हैं। इसके अलावा आवश्यक दवाइयां, लेबोरेटरी जांच तथा मरीजों को नजदीक के चश्मे भी फ्री में दिए जाते हैं। कैंप का लाभ उठाने के लिए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न दूर-दराज के राज्यों से भी मरीज आते हैं। मरीजों के आॅपरेशन भी हाइटेक लेवल के आॅपरेशन थियेटर में किए जाएंगे तथा सभी आॅपरेशन बिना टांके के किए जाएंगे।

कैंप में ये विशेषज्ञ चिकित्सक दे रहे हैं सेवाएं

‘याद-ए-मुर्शिद’ परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में दिल्ली से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप शर्मा, पटियाला से डॉ. आर.एन. गठवाल, रामा मेडिकल कॉलेज, हापुड़ से डॉ. आकाश चौधरी, डॉ. गार्गी भल्ला, श्रीराममूर्ति इन्स्टीच्यूट बरेली से डॉ. राम मोहन मिश्रा, डॉ. पारस अरोड़ा, वर्ल्ड कॉलेज झज्जर से डॉ. जिशान जाहिद, तीर्थंकर मेडिकल कॉलेज, मुरादाबाद से डॉ. नीतिन, शिरड़ी सार्इं बाबा मेडिकल कॉलेज, जयपुर से डॉ. देवेन्द्र सिंह राठौड़ के अलावा शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग, डॉ. दीपिका, डॉ. शिम्पा और शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल, श्रीगुरुसर मोडिया से डॉ. गीतिका व पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे रहे हैं।

1992 से चल रहा अंधेरी जिंदगियों में रोशनी भरने का सिलसिला

शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल के आरएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां ने कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 13 दिसंबर 1991 को चोला बदला था। उन्हीं की याद में 1992 से हर साल 12 से 15 दिसंबर तक यह कैंप लगाया जा रहा है। इन कैंपों में अब तक 30 हजार के करीब मरीज अपनी आँखों का सफल आॅपरेशन करवाकर रोशनी प्राप्त कर चुके हैं तथा लाखों लोग कैंप में अपनी जांच करवा चुके हैं। कैंप में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों व मेडिकल कॉलेजों के नेत्ररोग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

चंडीगढ़ ने सिक्किम को 80 रनों से हराकर दर्ज की टूर्नामेंट में दूसरी जीत


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              सिक्किम को 80 रनों से हराकर चंडीगढ़ ने इंदौर में खेली जा रही अंडर 19 वूमैन्स वनडे टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। सोमवार को चंडीगढ़ के दिये गये 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये सिक्किम 115 ही जुटा पाई। इससे पूर्व चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके लिये सार्थक सिद्ध नहीं हुआ। आकृति और लीजा की घातक गेंदबाजी ने चंडीगढ़ के टॉप (आर्डर कप्तान पारुषि प्रभाकर – 13, टिवंकल पाठक – 10 सराह – 5 और दीप्ति वालिया – 1) को ध्वस्त कर पहले दस ओवर्स में ही चार विकेट के नुकसान पर 45 रन किया। गुलनाज और नवनूर ने  63 रनों की साझेदारी कर चंडीगढ़ पर मंडराते हुये खतरे से उबारा। इसके बाद नवनूर (25) के आउट होने के बाद तैयशा (5) ने अपना विकेट खोया जिससे स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 126 रन हुआ। दूसरे छोर पर टिकी गुलनाज ने एक बार फिर ईशाना चड्डा के साथ 46 रनों की साझेदारी खेल मैच में वापसी की। 172 के टीम स्कोर पर गुलनाज 55 रन बनाकर रन आउट हुई। गुुलनाज के बाद पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके और 48.4 ओवर्स में चंडीगढ़ 195 रनों पर ऑल आउट हो गया। ईशाना ने 26 रन बनाये जबकि मानवी और अर्शबाणी अपना खाता नहीं खोल सकीं।

 
              जवाब में तैयशा मनचंदा (4/20) की गेंदबाजी के समक्ष संघर्ष करती दिखी और निर्धारित पचास ओवर्स में नौ विकेट के नुकसान पर 115 रन ही जुटा पाई। पारी में सर्वाधिक स्कोर नाबाद लीजा (25) और अलीशा (14) का रहा।
चंडीगढ़ अपना अगला मैच 14 दिसंबर को ओडिशा के खिलाफ खेलेगी। 

MS Entertainment created an opportunity to enhance modelling talent: Meet Sandhu

Miss & Mrs India Classic Crown Queen 2022 pageant held


Chandigarh, 12th December, 2022: 


India’s one of the biggest beauty pageants – Miss & Mrs India Classic Crown Queen 2022 was held here today. The chief guest of the event was Miss Monika & Pawan Bhoot, while the guests of honor were Riya Goyal Bawa, Pratima Bahadur, Preeti Kaur, Venika Rajawat, Ruchi Sharma and Pallavi Singh.

Preet Arora won the title of Miss India, while the title of Mrs India went to Sonu Sethi Hurria. Alata Sharma and Kalpana Dua won the Mrs. Universe India Classic Crown Queen title, while brand ambassador Archana Shaffer won the Mrs. India Classic Crown Queen title. Pihu Singh stole the show as the showstopper.
The organizer of the show, Meet Sandhu, Director MS Entertainment, said, “It was a massive show. The winners of the pageant will get an opportunity to act in upcoming web series and short films. We are also working on some small projects.”

The jury included celebrities like Alpa Shah, Divya Gujral, Heena Gusai and Shweta Choubey. The special guest list was also impressive which included singer Shahzada, Dr. Sonal Chugh, Dr. Sarabjit Kaur, Dr. Jyotirmoy Bharti, Suparna Burman, Sonali Sharma, Ankita Parashar, and Bimpy Rekhi. The celebrity guests of the show were Balveer Chotian, Jasmine Chotian,  Pravesh Rawat,  Shivangi Parab, Namrata Kamat,  and Singer Sahzada , Madhu Yadav, Miss Monika (Anmol TV), and Dr Upasana Singh Kalra were also part of the programme. Miss Universe Classic Ground Queen 2022 Alka Sharma and Kalpana Dua were also present. The show’s director was Simon Kamboj, while the event partners were Rajneesh Maurya and Dinesh Sardana. The show was anchored by Vikram Kumar and directed by celebrity groomer Archana Shaffer. Makeup sponsors were Geeta Verma and Anu Gupta , minakshi makeover ,(Creative Zone). Celebrity designer Shivani & Miss Sanjana (Beauty Fashion) was also a part of the show, which was sponsored by Anmol TV and Anjaane TV.

PNB wins the 1st Edition of Tricity Bankers League

Demokratic Front Corresspondant, Chandigarh – Dec 12:


The PNB Phantoms won the 1st Edition of Tricity Bankers League (TBL), defeating the State Bank of India (SBI) team by 5 runs, in the final match held at the Tricity Sports  Academy, Peer Muchalla. PNB scored 156/8 (20), limiting SBI to 151/8 (20).


Himanshu Wadhwa from PNB (4 overs, 29 runs, and 4 wickets) was declared Player of The Match, while Sonam Dawa from SBI (56 Runs in 33 Balls) was declared Best Batsman, Sonu from SBI ( 4 overs, 24 runs, and 3 wickets) – Best Bowler, and Karan Dua was the Game Changer for scoring 49 runs and defending 11 runs in the last over. TBL was hosted by SportSaga and powered by the Escon Primera.


As expected, it was a complete see-saw match and both the teams did not give up on any occasion to lift the title. After electing to bat first PNB players were off to a dream start but SBI bowlers took charge and started commanding the match. However, Karan Dua came with a different intention and started smashing from the first ball due to which PNB managed to score 150+ runs.


Considering a batting line-up of SBI, it looked like an easy target, but they were off to a shaky start and PNB managed to control the match until 13 overs, then came the power hitter Sonam, who smashed the ball all around the corner and took his team from no-where to a match-winning situation. Only 11 runs were required in the last over, but an excellent spell by Karan Dua from PNB helped PNB to lift their pioneer title.


Ms. Devika Palshikar (Ex-Women Indian Team Coach) and Gaurav Kohli, Director of SportSaga were present to felicitate the champions. Mr. Kohli said that he loved the spirit and character displayed by the bankers and that we will continue to plan this format on a bigger scale after every edition.


The other awards were: SBI – Runner up, Mandeep Singh from SBI – Player of The Tournament and Best Batsman, Sam Chhetri from SBI – Best Bowler of the Tournament, Chani from IndusInd Bank – Best WK Batsman of the Tournament, Kapil Dev from SBI – Best Fielder of the Tournament, Deepak from SBI Life Insurance – Emerging Player of the Tournament, and IndusInd Bank – Fair Play Team Award.

P U secured 1st position in Punjab State Inter-Varsity Youth festival 2022

Koral ‘Purnoor’ Demokratic Front, Chandigarh – December 12:

Panjab University secured 1st position (Overall Winner) in Punjab State Inter-Varsity Youth festival 2022 held at Punjabi University Patiala from 10th to 12th December 2022. The overall trophy to Panjab University was presented by S. Bhagwant  Mann, Chief Minister Punjab. Punjabi University Patiala secured position and Lovely Professional University secured 3rd position in youth festival. The university participated in this youth festival on behalf of all affiliated colleges and PU campus under the aegis of Department of Youth Welfare Panjab University. The trophy was received by Dr. Rohit Kumar Sharma Director Youth Welfare Panjab University, staff and participating students on behalf of Panjab University. In this youth festival, 1200 students from 13 universities of Punjab and Chandigarh participated in 39 literary, music, heritage and dance based items.

जस्टिस दीपांकर दत्ता ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,12 दिसम्बर :

            जस्टिस दीपांकर दत्ता ने सोमवार सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। भारत के चीफ जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ ने सभी जजों की उपस्थिति में सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जस्टिस दत्ता को शपथ दिलाई।

            सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के लगभग तीन महीने बाद केंद्र ने कल बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत करने की अधिसूचना जारी की।तत्कालीन सीजेआई यूयू ललित के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 26 सितंबर को पारित प्रस्ताव में जस्टिस दत्ता की पदोन्नति की सिफारिश की थी। यह ध्यान देने योग्य है कि कॉलेजियम की सिफारिशों पर तुरंत केंद्र की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट की बार-बार कार्रवाई नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की पृष्ठभूमि में आई थी।

            जस्टिस दत्ता की नियुक्ति के साथ सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीशों की शक्ति में से 28 न्यायाधीश होंगे। जस्टिस दत्ता का कार्यकाल 8 फरवरी, 2030 तक होगा।फरवरी 1965 में जन्मे जस्टिस दत्ता कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज स्वर्गीय (जे) सलिल कुमार दत्ता के पुत्र और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अमिताव रॉय के बहनोई हैं।उन्होंने अपनी एल.एल.बी.डिग्री 1989 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से पूरी की और 16 नवंबर, 1989 को एक वकील के रूप में नामांकित किया गया था। उन्होंने 16 मई, 2002 से 16 जनवरी, 2004 तक पश्चिम बंगाल राज्य के लिए एक जूनियर सरकारी वकील के रूप में और 1998 से भारत का केंद्र के वकील के रूप में काम किया।उन्होंने 22 जून, 2006 से कलकत्ता हाईकोर्ट के जज के रूप में कार्य किया। उन्हें 28 अप्रैल, 2020 को बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत किया गया।

            बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए हैं, जिसमें अपाहिजों के लिए घर पर टीकाकरण, अनिल देशमुख – उस समय महाराष्ट्र के गृह मंत्री के खिलाफ प्रारंभिक जांच का निर्देश देना, और अवैध निर्माणों पर एक आधिकारिक घोषणा शामिल है।

अनुराग ठाकुर ने काशी तमिल संगमम् में मैत्रीपूर्ण टेबल टेनिस निस मैच का किया उद्घाटन 

  • साहित्य, संस्कृति और खेल के माध्यम से आपस में जुड़ रही हैं दो संस्कृतियां : अनुराग ठाकुर

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,12 दिसम्बर :

            केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘काशी तमिल संगमम्’  कार्यक्रम में साहित्य, संस्कृति और खेल तथा अन्य विधाओं के माध्यम से दो संस्कृतियां आपस में जुड़ रही हैं। उन्होंने आठ दिवसीय ‘काशी तमिल संगमम्- स्पोर्ट्स समिट’ के तहत आज आयोजित मैत्रीपूर्ण टेबल टेनिस मैच का उद्घाटन किया।

            अनुराग ठाकुर ने वाराणसी में सिगरा स्टेडियम के उन्नयन का निरीक्षण किया एवं समीक्षा की। उन्होंने इस स्टेडियम के उन्नयन कार्य को बेहतर करने के लिए अनेक बदलावों का प्रस्ताव रखा। उन्होंने वाराणसी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न कार्यालयों में उपलब्‍ध कुल स्थान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की।

            अनुराग ठाकुर ने उपस्थित गणमान्‍यजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘काशी तमिल संगमम्’ कार्यक्रम में साहित्य एवं संस्कृति के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और ऐसे में खेल के माध्यम से उत्तर और दक्षिण को जोड़ने की पहल भी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर और दक्षिण के बीच का आपसी जुड़ाव हमारी प्राचीन परंपराओं को दर्शाता है जो हजारों साल से भी अधिक पुरानी हैं।

            ठाकुर ने काशी तमिल संगमम् की पहल के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि इस भव्य आयोजन के माध्यम से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का विजन साकार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो उत्साह आज खिलाड़ियों में देखा जा रहा है, ठीक वही जुनून उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों में भी देखा जा रहा है।श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि तमिलनाडु के लोगों को न केवल ‘काशी विश्वनाथ’ का दर्शन करने का अवसर मिल रहा है, बल्कि वे यहां की कला और संस्कृति से भी परिचित हो रहे हैं, जो सभी के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के सभी खिलाड़ियों से संवाद किया।

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,12 दिसम्बर :

            क्षेत्र की मानवता को समर्पित संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो व व एच.डी.एफ.सी.बैक ने  थैलेसीनिया से पीड़ित बच्चों के लिए बैंक में  रक्तदान शिविर लगाया गया।संगठन के सदस्यों और बैंक नेताओं से बात करने पर यह बात सामने आई कि इस शिविर का उद्देश्य प्रभावित बच्चों के लिए आवश्यक रक्त की पूर्ति करना है ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।

            इस खतरनाक बीमारी से इस शिविर के प्रमुख अतिथि एम.एल.ए. अमलोक सिंह थे। इस अवसर पर विधायक अमोलक सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों से नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो द्वारा मानवता की सेवा में दिन -रात जुटी हुई हैं।इसकी जितनी तारीफ की जाएं कम है। विधायक अमलोक सिंह एच.डी.एफ.सी.शाखा जैतो के अधिकारियों द्वारा शिविर आयोजित करने पर प्रसंशा की और कहा कि ऐसे शिविर जारी रखने चाहिए।

            इस शिविर में मंडीवासियों व गांववासियों का भरपूर सहयोग मिला। नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के संरक्षक छाजू राम बांसल, चेयरमैन मनु गोयल, उप चेयरमैन शेखर शर्मा,अध्यक्ष नवनीत गोयल, सचिव अमित मित्तल, कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल,सोनू शर्मा, प्रिंस, हैरी कोचर, ललित शर्मा, हैप्पी गोयल,भल्ला डायरी वाले, बिट्टू आदि का पूरा सहयोग रहा। इस शिविर में 76 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

माहेश्वरी सभा के कृष्ण कुमार मालपानी बने अध्यक्ष

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,12 दिसम्बर :

            माहेश्वरी सभा बठिंडा द्वारा आयोजित त्रिवार्षिक मीटिंग में सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया करवाई गई। माहेश्वरी सभा के नव- निर्वाचित प्रचार मंत्री गोविन्द माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया के लिए बठिंडा सभा के श्री जगदीश मंत्री को चुनाव अधिकारी बनाया गया था जिन्होंने प्रादेशिक सभा द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक रमेश  राठी अबोहर की उपस्थिति सर्वसम्मति से चुनाव करवाया। सबसे पहले सभा के पूर्व  कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण मिमानी  द्वारा पिछले 3 सालों का लेखा जोखा पेश किया गया। जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।

            पूर्व अध्यक्ष सुशील मूंदड़ा ने सभी समाज सदस्यों का पिछली कार्यकारिणी को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने का ऐलान किया। इसके बाद चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षक ने सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों का नाम घोषित किया जिसमें के.के. मालपानी को अध्यक्ष, सुप्रीम कोठारी को सचिव, प्रवीण मिमानी को कोषाध्यक्ष, सुरेश होलानी व मनोज कोठारी को उपाध्यक्ष,  गोविन्द माहेश्वरी (डागा) को प्रचार मंत्री, हरीश जी लखोटिया को संगठन मंत्री, चन्द्र प्रकाश काबरा को सह -सचिव, राजेन्द्र जी लखोटिया को सह- कोषाध्यक्ष चुना गया। उपस्थित सभा सदस्यों ने इन चुने गए पदाधिकारियों को अपनी कार्यकारिणी में अन्य सदस्यों की नियुक्ति के लिए अधिकार प्रदान किया। सभी उपस्थित समाज सदस्यों  ने नव- निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला डाल कर अभिनंदन किया। सभी के लिए सभा द्वारा चाय,नाश्ते का प्रबंध भी किया गया था।