छछरौली को उपमंडल का दर्जा मिलने पर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने शिक्षा मंत्री का आभार जताया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जगाधरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र छछरौली, प्रताप नगर क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से अवगत है।

            छछरौली को सब डिवीजन बनाने में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की मेहनत है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल के समक्ष छछरौली व प्रतापनगर क्षेत्र के लगभग सभी गाँवों ने क्षेत्र में उपमंडल बनाने की माँग रखी थी। छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन का दर्जा मिलने से हर जाति ,हर वर्ग में खुशी का माहौल है।

            छछरौली को उपमंडल का दर्जा देने के लिए हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  व शिक्षा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का वह हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं। छछरौली को उपमंडल का दर्जा मिलने से क्षेत्र के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा ,उनको रोजमर्रा के कार्यों में सुविधा होगी। सब डिवीजन का कार्यालय बनने से यहां पर बहुत से अन्य कार्यालय भी खुलेंगे पहले उन कार्यों के लिए हलके की जनता को बिलासपुर जाना पड़ता था या कुछ क्षेत्र जगाधरी में पडता था उनको जगाधरी जाना पड़ता था।

            अब छछरौली सब डिवीजन बनने से सभी नागरिकों को फायदा हो जाएगा  क्योंकि छछरौली केंद्र बिंदु है और यहां पर सभी ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के गांव के लोग आसानी से आवागमन करते रहते हैं।भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि इसके साथ-साथ छछरौली क्षेत्र को उप मंडल का दर्जा मिलने से यहां के व्यापार व रोजगार के क्षेत्र में भी वृद्धि होगी, छछरौली को भी हरियाणा के नक्शे पर एक नई पहचान मिलेगी। पिछली विपक्ष की सरकारों व विपक्षी विधायकों ने छछरौली क्षेत्र को पीछे की तरफ धकेलने का कार्य किया है।

            वर्ष 2014 से पहले की विपक्षी सरकारों ने छछरौली के सरकारी हस्पताल का दर्जा घटाकर पीएचसी कर दिया गया था जिसकी किसी विपक्षी सरकार ने सुध नही ली लेकिन वर्ष 2014 में हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद  शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने दोबारा से छछरौली के सरकारी हस्पताल का दर्जा बढ़ाकर सीएचसी कर दिया व यहां हस्पताल में लिफ्ट युक्त तीन मंजिला भवन का निर्माण करवाया जिससे छछरौली का गौरव दोबारा बहाल हुआ, शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर के कुशल नेतृत्व में जगाधरी विधानसभा के छछरौली क्षेत्र को नए उपमंडल के रूप में पहचान मिली है और इसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर सहित पूरी भाजपा सरकार का धन्यवाद करते हैं।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 6 में 22 लाख रुपये से बनने वाली सड़क का किया उद्घाटन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन ,पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी शहर में वार्ड नंबर 6 गुरुनानक पुरा में 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाली छोटी लाइन से श्मशान घाट ,हुड्डा सेक्टर 17 को जाने वाली सड़क का उन्होंने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया व सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया साथ में नगर निगम मेयर मदन चौहान, निगम पार्षद प्रीति जौहर, भाजपा नेता शैलेंद्र जौहर रहे।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा में वह लगातार हर शहरी वार्ड ,कॉलोनी व ग्रामीण क्षेत्र में हर गांव का दौरा करके विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं व लोगों की मांग पर विकास कार्य करवा रहे हैं ,जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 6 गुरूनानकपूरा के लोगों की यह मांग थी कि शमशान घाट को जाने वाला रास्ता पक्का किया जाए जिस पर उन्होंने यह कार्य शुरू करवाया है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी शहर के लगभग हर पार्क में सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, ओपन जिम लगाए जा रहे  है ताकि युवा, बच्चे, महिलाएं, पुरूष सभी व्यायाम कर सके व सुबह शाम सैर कर सके व खुद को तंदुरुस्त रख सके,जगाधरी शहर में लोगों की सुविधा के लिए डैकोरेटिव लाईट्स लगाई जा रही है,जगाधरी शहर में सीवरेज व वाटर स्पलाई की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है,जगाधरी बाइपास से ताजेवाला तक 4 लेन का हाईवे मंजूर हो गया है जिस पर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा।

             शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने घोषणा की है कि हरियाणा राज्य के अग्नि वीर युवाओं को ग्रुप सी की नौकरियों में ग्रांटिड नौकरी दी जाएंगी, नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवरपाल के सहयोग से नगर निगम द्वारा पूरे जगाधरी यमुनानगर क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे है,नगर निगम का प्रयास है कि नागरिकों के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं की व्यवस्था की जाए,वार्ड नम्बर 6 से निगम पार्षद प्रीति जौहर ने वार्ड नम्बर 6 में करवाए जा रहे कार्यो के लिए शिक्षा मंत्री व मेयर का धन्यवाद किया व कहा कि वार्ड नम्बर 6 में आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगें।

            इस दौरान मेयर मदन चौहान, निगम पार्षद प्रीति जौहर,भाजपा नेता शैलेंद्र जौहर,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी, तुषार वर्मा,शिवकुमार काम्बोज, अंकित शर्मा,योगेंद्र वर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

एक नए नेशनल क्रिकेट बोर्ड ‘इंडियन स्कूल्स बोर्ड फॉर क्रिकेट’ की शुरुआत हैदराबाद में हुई

  • पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पद्मश्री दिलीप वेंगसरकर ने स्कूली क्रिकेटरों के लिए बनी,’इंडियन स्कूल्स बोर्ड फॉर क्रिकेट’ की विधिवत घोषणा की है

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, हैदराबाद :

            एक नए नेशनल क्रिकेट बोर्ड ‘इंडियन स्कूल्स बोर्ड फॉर क्रिकेट’ (ISBC )की शुरुआत की गई।आईएसबीसी एक गैर-लाभकारी संगठन है,जोकि पूरे भारत में युवा क्रिकेट प्रतिभाओं की तलाश और प्रशिक्षित करेगी,खास करके ग्रामीण इलाकों में छुपी और होनहार प्रतिभाओं को नया भविष्य और मौका देगी। जिसकी घोषणा के लिए हैदराबाद के होटल ताज कृष्णा में सोमवार १२ सितंबर २०२२ को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसकी घोषणा और बोर्ड की जानकारी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज, पूर्व कप्तान,मुख्य चयनकर्ता तथा इस बोर्ड के मुख्य सलाहकार पदमश्री दिलीप वेंगसरकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोर्ड के फाउंडर व सीईओ सुनील बाबू कोलनपाका,अध्यक्ष अंकेश राठौर, सेक्रेटरी पदम राज पारख तथा बोर्ड के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।

             इस अवसर पर बोर्ड के फाउंडर व सीईओ सुनील बाबू कोलनपाका ने कहा,” आईएसबीसी ने स्कूली क्रिकेटरों को तैयार करने में प्रवेश किया है।2011 में तेलंगाना के ग्रामीण क्रिकेटरों के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ तेलंगाना (CAT) द्वारा ‘तेलंगाना स्कूल प्रीमियर लीग'(TSPL) 5120 स्कूली क्रिकेटरों के साथ एक बड़ी सफलता थी ,जिसके तहत तेलंगाना राज्य के 31 जिलों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और 550 मैच हुए। जिसमें ग्रामीण कुछ असाधारण क्रिकेट प्रतिभाओं को देखा और उनको विकसित करने के लिए ‘इंडियन स्कूल्स बोर्ड फॉर क्रिकेट” का आज शुरुवात की है। “

                   पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने इस अवसर बोर्ड के लोगो का धन्यवाद किया और कहा,” यह एक अच्छी पहल है।इससे हमारे युवा पीढ़ी के बच्चों को एक अच्छा अवसर व प्लेटफार्म मिलेगा। अच्छे व टैलेंट लोगों को सही दिशा मिलेगी,खासकर के जो ग्रामीण इलाकों में छुपी और वंचित प्रतिभाएं है,उनको सुनहरा मौका मिलेगा।”

         अध्यक्ष अंकेश राठौर ने कहा,“भारत को स्कूली क्रिकेटरों को तैयार करने के लिए एक संगठित ढांचे की जरूरत थी,जो कि आईएसबीसी पूरा करेगा।”

         सेक्रेटरी पदम राज पारख ने कहा,” हमें 19 देशों का एक स्कूली समूह बनाकर खुशी हो रही है, जिसके तहत हम 2023 के अंततक में “स्कूल वर्ल्ड कप” आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।”

          आईएसबीसी 2023/24 के लिए जुलाई/अगस्त के महीने से क्रिकेट गतिविधियां शुरू करेगा।के बाद दिसंबर 2022 में अनुसूची और भागीदारी की घोषणा की जाएगी। आईएसटीएल (ISTL )के तहत शैक्षिक छात्रवृत्तियां होंगी,भारत और विदेश में आईसीसी स्तर की अकादमियों में विशेषज्ञ क्रिकेट प्रशिक्षण शुरू करेगा।इन सदस्यों को सर्वसम्मति से आईएसबीसी के लिए चुना गया,जोकि 3 साल की अवधि के लिए है।

अध्यक्ष अंकेश राठौर (राजस्थान), उपाध्यक्ष संध्या अग्रवाल (मध्य प्रदेश),वाई सुदर्शन बाबू (आंध्र प्रदेश),संग्राम लोंकर (महाराष्ट्र),सचिव पदम राज पारख (राजस्थान),संयुक्त सचिव मोहम्मद युसूफ (तमिलनाडु),डॉ. एस सेंथिल कुमार (तमिलनाडु),कोषाध्यक्ष डी. श्रीनिवास रेड्डी (आंध्र प्रदेश),कार्यकारी समिति जयेश गांधी (महाराष्ट्र),वर्षा शर्मा (मध्य प्रदेश),टी श्रीनिवास रेड्डी (आंध्र प्रदेश), सीएच विजय कुमार (आंध्र प्रदेश),अमित बोकाडिया (राजस्थान),अध्यक्ष :- अभिषेक आवला (तेलंगाना),,संस्थापक-सीईओ सुनील बाबू कोलनपाका (तेलंगाना), प्रमुख संरक्षक भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ के लक्ष्मण, संरक्षक जैतारण से भाजपा विधायक श्री अविनाश जी गेहलोत इत्यादि है।

Sanjay

Rashifal

राशिफल, 13 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 13 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

13 सितंबर 22 :

ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 सितंबर 22 :

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 सितंबर 22 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 सितंबर 22 :

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 सितंबर 22 :

खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 सितंबर 22 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 सितंबर 22 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 सितंबर 22 :

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 सितंबर 22 :

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 सितंबर 22 :

आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 सितंबर 22 :

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

12 सितंबर 22 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 13 सितम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 13 सितम्बर 22 :

नोटः आज प्रातः 06.36 से पंचक समाप्त है। अंगारकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत है। तथा चतुर्थी का श्राद्ध है।

Panchak 2021 Date: पंचक में भूलकर भी ना करें ये काम, जानें कब से शुरू हो  रहा है पंचक | panchak 2021 know when it start and what not to do bgys –  News18 हिंदी
आज प्रातः 06.36 से पंचक समाप्त है

आज प्रातः 06.36 से पंचक समाप्त है : पंचक का आरंभ- 12 अगस्त 2022 शुक्रवार 14.49 मिनट से। पंचक का समापन- 16 अगस्त 2022, मंगलवार को 21.05 मिनट पर। पंचक का समापन- 13 सितंबर 2022, मंगलवार को 06.36 मिनट पर। पंचक का समापन- 10 अक्टूबर 2022, सोमवार को 16.02 मिनट पर

Angarki Sankashti Chaturthi 2021 Messages Marathi Angarki Sankashti  Chaturthi 2021 Wishes in Marathi: अंगारकी संकष्ट चतुर्थीच्या शुभेच्छा  Messages शेअर करा । angarki sankashti chaturthi 2021 wishes in marathi ...

अंगारकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत : अंगारक (मंगल देव) के कठिन तप से प्रसन्न होकर गणेश जी ने वरदान दिया और कहा कि यदि चतुर्थी की तिथि मंगलवार को होगी तो इसे अंगारकी चतुर्थी के नाम से मनाया जाना चाहिए। इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य के सभी कार्य बिना किसी रुकावट के पूरे हो जाते हैं। भगवान गणेश की कृपा से भक्तों को सभी सुख मिलते हैं।

Shradh 2022: Shradh will be done on Chaturthi Tithi on premature death note  all the dates of Shradh pitru paksha - Shradh 2022: अकाल मृत्यु पर चतुर्थी  तिथि को होगा श्राद्ध, नोट
चतुर्थी का श्राद्ध है

चतुर्थी का श्राद्ध है : ये 16 दिन तक पितरों का पिंडदान, तर्पण और धर्म-कर्म आदि किया जाता है। कल 13 सितंबर को चतुर्थी तिथि श्राद्ध किया जाता है।  चतुर्थी तिथि को हुई मृत्यु वाले लोगों के लिए चतुर्थी तिथि के दिन श्राद्ध कर्म किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्राद्ध कर्म के दौरान पंचबली भोग का विशेष महत्व है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आश्विऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः 10.38 तक है, 

वारः मंगलवार।  

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती प्रातः 06.36 तक है, 

योगः वृद्धि प्रातः 07.36 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.09, सूर्यास्तः 06.25 बजे।