बदल गए दोस्त और सियासी दुश्मन, जानिए नीतीश का ये दिल्ली दौरा क्यों है

चुनाव के चाणक्य कहे जाने वाले रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला है। बड़ी उटल फेर की संभावना है। उनके इस बयान से सब का ध्यान उनकी तरफ एक फिर से खींच गया है। प्रशांत किशोर सुराज यात्रा के दौरान हाजीपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति अभी 180 डिग्री घूमी है। पीछे क्या चल रहा है यह किसी को पता नहीं है। अभी देखिए प्रदेश की राजनीति कितनी बार घूमेगी। पीके ने दावा किया है कि वो 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में हवा का रुख सुराज की ओर मोड़ देंगे।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सीतामढ़ी/नयी दिल्ली – 05 सितंबर :

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा कि बिहार में हालिया उथल-पुथल (सत्ता परिवर्तन) ‘राज्य केंद्रित’ घटना थी, और इससे राष्ट्रव्यापी प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। स्पष्ट है कि उन्होंने पिछले महीने जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के बीजेपी से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ महागठबंधन सरकार बनाने के घटनाक्रम की ओर इशारा करते हुए यह बात कही।  उन्होंने विपक्षी एकता कायम करने के लिए नीतीश कुमार के तीन दिन के दिल्ली दौरे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार पर शासन करने के लिए जनादेश मिला है, और यही उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा, यहां जो हुआ है वो एक राज्य पर केंद्रित घटना है, जिसका कोई राष्ट्रव्यापी प्रभाव होने की संभावना नहीं है।

सोमवार को अपने जन सुराज अभियान में सीतामढ़ी पहुंचे पीके ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नया बागी रुख ‘राजनीतिक अस्थिरता’ का प्रतीक है, जिसका सामना बिहार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘नई बीजेपी’ के उदय के बाद से कर रहा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हम केवल एक बात निश्चित रूप से कह सकते हैं कि कुछ भी हो, नीतीश कुमार सत्ता पर काबिज रहेंगे जैसे कि वो इतने वर्षों से करते आ रहे हैं।

किशोर को चार साल पहले हफ्तों के भीतर ही जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया था और सीएए-एनपीआर-एनआरसी विवाद पर तीखे मतभेदों के बाद दो साल से भी कम समय में उन्हें निष्कासित कर दिया गया था। 

किशोर ने दावा किया, मैं आपको लिखित रूप में दे सकता हूं कि बिहार में अगले विधानसभा चुनाव के लिए 2025 में एक और गठबंधन होगा। हम नहीं जानते कि कौन सी पार्टी या नेता किस तरफ उतरेगा। लेकिन वर्तमान परिदृश्य बदल जाएगा। 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी के शानदार अभियान के लिए आईपैक को श्रेय दिया गया था। 

सूरतगढ़ तपगढ बना: आचार्य जयानंद सुरिश्वर महाराज का चातुर्मास.

  करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़  –  5 सितंबर 22  : 

“जिस तरह से साबुन से शरीर का मैल साफ होता है उसी तरह से तप से आत्मा की मलिनता दूर होती है। तपस्या की साबुन और समता के पानी से आत्मा पर जमी कर्मों की गन्दगी को धोया जा सकता है।” यह उद्गार तपस्वीयों के अनुमोदना कार्यक्रम में आचार्य श्री जयानंद सुरीश्वर जी महाराज ने व्यक्त किए। 

गणी जय कीर्ति विजय जी महाराज ने कहा कि सूरतगढ़ अब तपगढ बनने की ओर अग्रसर है। रविवार को 11 दिन की तपस्या करने वाली संगरिया निवासी मनौती गुप्ता और 8 दिन का तप करने वाले नव्यम डागा का वरघोड़ा निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ श्री आत्म वल्लभ आराधना भवन पहुंच कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

  शाम के समय भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें  मुनि दिव्यांश विजय,प्रवीण डी जैन, पारस गोलछा, तारा देवी बांठिया और अंजना पटावरी ने भजन प्रस्तुत किए।

   उसके पश्चात रात्रि के समय श्री कुमार पाल महाराजा की 108  दीपक से भव्य आरती की गई। 

श्री पार्श्वनाथ भगवान के मंदिर की भव्य सजावट की गई। कुमारपाल महाराज और महारानी का वरघोड़ा निकाला गया जो मंदिर में पहुंचा। कुमारपाल महाराजा बनने का लाभ अशोक कुमार अरिहंत कुमार डागा परिवार ने लिया।

   रविवार को जैन श्री संघ की बैठक विजय वल्लभ जैन धर्मशाला में अध्यक्ष सुरेंद्र चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सचिव सुशील सेठिया और कोषाध्यक्ष हेमन्त डागा ने भवन निर्माण पर हुए आय व्यय का ब्यौरा सदन के सामने रखा। रविवार को ही समाज का सधार्मिक स्वामी वात्सल्य रखा गया जिसका टेकचंद हेमंत डागा परिवार द्वारा लाभ लिया गया। श्री पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक संघ द्वारा दोनों तपस्वियों का बहूमान किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में  मुनि चारित्र वल्लभ विजय और बाल मुनि चैत्य वल्लभ विजय का भी सहयोग रहा। श्री संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र चोपड़ा ने सभी  का आभार व्यक्त किया।

भाजपा सूरतगढ़ सीट : नरेंद्र घिंटाला की अपील 8 को कार्यकर्ताओं से बातचीत

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़  –  5 सितंबर 22  : 

भाजपा में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं और नेता पदाधिकारी कुछ करते नहीं जैसे हालात के कारणों से भाजपा से नगरपालिका बोर्ड अध्यक्ष पद और पंचायत समिति प्रधान पद कांग्रेस ने छीन लिए। ये दोनों पद छिन जाने के बाद भी भाजपा नेताओं को अक्ल नहीं आई। भाजपा के कार्यकर्ताओं को और आमजन को कांग्रेसी पदाधिकारियों नेताओं की मनमानियों का शिकार होना पड़ रहा है। जहां पार्षद पर कांग्रेसी छोटे से पदाधिकारी हाथ उठा लें और मुकदमें बना दें। नगरपालिका कांग्रेस बोर्ड द्वारा अभियानों में जन प्रतिनिधि के बजाय मील से पट्टे बंटवाए जाएं और लोगों को चक्कर कटवाए जाएं। सूरतगढ़ में भाजपा इतनी कमजोर स्थिति में तो कभी नहीं आई। भाजपा के सूरतगढ़ स्तर के नेता भ्रष्टाचार और अनीति के विरुद्ध सदा संघर्षशील और लड़ाकू रहे लेकिन अब अनेक भाजपाई कांग्रेस बोर्ड के चमचे बन गए। कोई रोकने टोकने वाला नहीं हो तब पार्षद पर हाथ उठा। नगरपालिका में तो भयानक भ्रष्टाचार और उस पर ढाई साल में कहीं आवाज न उठे। 

विधानसभा में 2003 से अब तक 2022 तक में कांग्रेस का राज तो केवल 5 साल 2008 से 2013 तक ही रहा। वे फिर भी हावी। भाजपा के पास वर्तमान विधायक रामप्रताप कासनियां और दो पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू और अशोक नागपाल। कांग्रेस के पास केवल एक भूतपूर्व विधायक मील जो वर्तमान में जनप्रतिनिधि नहीं, वह नगरपालिका में पट्टे बांट जाए। कितने ही दलाल सारे दिन नगरपालिका में बैठे रहते हैं। वे क्या करते हैं? किसी भाजपा नेता ने सवाल नहीं किया?

आखिर मजबूत भाजपा को खोखला किसने किया? स्पष्ट है कि नेताओं और पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर खोखला कर दिया। इन तीन नेताओं से किसी ने नहीं पूछा। पदाधिकारियों से भी नहीं पूछा। असल में जब सम्मेलन होते हैं तो नेता और बाहर से आए नेता ही भाषण देते हैं। कार्यकर्ता अपनी बात कहां किसके आगे रखे। यहां नाम लिखने की आवश्यकता नहीं सभी जानते हैं कि कुछ तो सालों से सोए हुए हैं और कुछ विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर जागे हैं। कान में फूंक कि तुम्हें टिकट मिल सकती है इसलिए जागे लेकिन यह जाग भी दिखावे की ही। 

भाजपा में पार्टी का संविधान है लेकिन उसको कहीं आलमारी में बंद कर रखा है और पदाधिकारी मनोनीत होते हैं जो खरे नहीं उतरते। कुछ की तो कांग्रेसियों से दोस्ती तब हालात नाजुक।

ऐसी अंधियारी स्थिति में लगता है कि पहली पुकार हुई है कि एकजुट होने के लिए जागो।

नरेंद्र घिंटाला ने अपील की है जो भैरोंसिंह शेखावत के मुख्यमंत्री काल से पार्टी में कुछ है।

यह अपील है कि दिनांक 8 सितंबर 2022 वार गुरुवार को दोपहर 12 बजे ब्राह्मण धर्मशाला सूरतगढ़ में सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पांचो मंडलों के कार्यकर्ताओं के मन की बात ( घर बीती हताई ) कार्यक्रम का आयोजन सूरतगढ़ में है।

भाजपा के  सूरतगढ़ नगर मंडल, ढाबा झालार मंडल , गोविंद सर मंडल, राजियासर मंडल एवं जैतसर मंडल के सभी पदाधिकारी,पूर्व पदाधिकारी ,पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि व नगर पालिका के पार्षद व  पूर्व पार्षद सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता व समर्थकों को आमंत्रित किया गया है। 

इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी जाएगी व उनके सुझाव को जिला एवं प्रदेश स्तर पर पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के सभी पुराने व नए कार्यकर्ताओं का पूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का आपसी परिचय व तालमेल को बढ़ावा मिलेगा।

इस कार्यक्रम से सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव पर अमल करते हुए विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। यह कार्यक्रम जो कि कार्यकर्ताओं के मन की बात का कार्यक्रम है इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव और विचार से भारतीय जनता पार्टी को सूरतगढ़ विधानसभा में मजबूत करने वह कार्यकर्ता के महत्व व सम्मान बढ़ाने के विचार को मजबूत किया जाएगा।

शिक्षक दिवस पर प्रियंका पुनिया को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण अवॉर्ड से नवाज़ा गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता – पंचकूला 5 सितंबर :

आज पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक श्रीमती प्रियंका पुनिया को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण अवॉर्ड से नवाज़ा गया। ब्रेव सोल्ज़ ओर्गनायज़ेशन द्वारा शिवालिक व्यू चंडीगढ़ में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा, पंजाब,राजस्थान तथा हिमाचल के 80 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर आनंद अग्रवाल तथा आईआईटी रूड़की के प्रोफ़ेसर डॉक्टर नवनीत अरोरा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अग्रणिय रहने वाली श्रीमती प्रियंका पुनिया को पानीपत में नारी तू नारायणी संस्था द्वारा शिक्षक रतन से भी सम्मानित किया गया था ।

विद्यार्थियों  के भविष्य को पोषित करने और आकार देने के लिए शिक्षकों का आभार :  संजय चौबे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 05 सितंबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में आज शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिवानंद चौबे मेमोरियल ट्रस्ट चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय कुमार चौबे और महासचिव सरोज चौबे ने शिक्षकों को सम्मानित किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर डॉ. सुदर्शन ने कहा कि शिक्षक अपने समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके छात्र न केवल अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करें, बल्कि प्रबुद्ध नागरिक बनें! उनके आजीवन प्रयास निश्चित रूप से हमारी कृतज्ञता और मान्यता के लायक हैं।

अपने संबोधन में संजय कुमार चौबे ने कहा कि हम इस अवसर पर अपने शिक्षकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हैं और ज्ञान के प्रतीक अपने विद्यार्थियों के भविष्य को पोषित करने और आकार देने के लिए शिक्षकों को सलाम करते हैं।

इस अवसर पर वन वे कम्युनिकेशन के चेयरमैन मदन यादव, डीन डॉ राजेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल डॉ उमा नारंग, डॉ सुरिंदर कौर, डॉ अरविंदर कौर, डॉ प्रशांत गौरव, डॉ पूजा गर्ग, डॉ देशराज, डॉ सिद्धार्थ, डॉ प्रीतिंदर सिंह, डॉ रितु सिरसोहा, डॉ मनीषा गौड़, डॉ शेफाली अग्रवाल आदि मौजूद थे।

पढ़ लिख कर सामाजिक कार्य में आगे आएं युवा – डा रामकुमार 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली/ यमुनानगर :

अनाज मंडी में भीम गर्जना कार्यक्रम में अंबेडकर युवा मंच का 8वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष राहुल कुमार ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे गीतकार रविशंकर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और संतों की वाणी से संगत को अवगत कराया। कार्यक्रम मे पहुंचे मुख्य अतिथि रिंकू कमी माजरा व रिंकू इस्माइलपुर ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का मंच संचालन डा रामकुमार जैधरी द्वारा किया गया । मिशनरी गायक मंजीत मेहरा रोहतक ने कार्यक्रम के दौरान संतो महापुरुषों की वाणी का प्रचार किया और गीत के माध्यम से बाबासाहेब आंबेडकर व महापुरुषों के संघर्ष व जीवनशैली से महिलाओं बच्चों और युवाओं का मार्गदर्शन कर अंधविश्वास से निकलने का मार्ग बतलाया । जानकारी देते हुए रामकुमार जैधरी ने कहा हमें सदा संतो महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और पढ़ लिख कर अपने परिवार समाज व देश की सेवा में आगे आना चाहिए। हमें आपसी भाईचारा निभाते हुए देश सेवा करनी चाहिए।

मौके पर कार्यकारिणी कमेटी में मौजूद उपाध्यक्ष शशि कुमार, मनदीप टोपरा, अमित मंडोली, राजेश कुमार डमोली, कमल कुमार शेखुपुरा, श्रीपाल शाहपुरा, अश्विनी सुड़ल, बलराज टापू,जिला की खंड कमेटियों के द्वारा प्रोग्राम को सफल बनाया गया । इस अवसर पर बच्चों के द्वारा शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या ,बेटियों को बराबर का दर्जा देने बारे में आये हुए लोगो को नाटक के द्वारा प्रेरित किया । डेरा बाबा लाल दास कपाल मोचन से आये सन्त ने बानी का प्रचार करते हुए बताया कि जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए ।

सन्त मैनपाल डेरा छछरौली ने मंच के द्वारा किये गए सराहनीय कार्यो की प्रसंसा की ।डेरा फर्कपुर से प्रधान रविन्द्र व विक्रम डमोलिया ने भी कार्यक्रम मे शिरकत की।इस मौके पर मनीष फतेहपुर, रमन भोगपुर,सौरभ गोलनी,विपन व नीरज संजू इस्माइलपुर विवेक, पंकज छछरौली ,पंकज हाड़ोली, टिंकू खारवन, लाभ सिंह ,कुलदीप तिमहो व हजारो की संख्या में दूर दराज से आये समाज सेवी व बुजुर्ग, युवा ,महिलाएं व बच्चे शामिल हुए ।

शिक्षकों राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान – सिंगला 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली/ यमुनानगर :

धर्म बीएड कॉलेज पंजेटो में शिक्षक दिवस अवसर पर जन कल्याण समिति प्रतापनगर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ज़िले के 21अध्यापकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अश्वनी सिंगला निदेशक ओशिशफ़ैब्रिकेशन ने मुख्यातिथि के रूप में में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ मुकेश कुमार सहगल ने की। कार्यक्रम में अश्वनी गोयल संयोजक गौसेवा समिति व उप ज़िला शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमारी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।

सबसे पहले संस्था के चेयरमैन संदीप गुप्ता ने सभी अतिथिगणों का स्वागत किया और बताया कि जन कल्याण समिति प्रति वर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षा अलंकार सम्मान प्रदान करती है । उन्होंने बताया कि समिति सामूहिक विवाह , आँखो में लेंस डलवाना , रक्तदान कैम्प लगवाना आदि कार्य भी समय समय पर करती हैं। मुख्यातिथि अश्वनी सिंगला ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है जिस देश में शिक्षक का सम्मान होगा वहीं देश उन्नति करता है । जनकल्याण समिति  का सेवा का कार्य सराहनीय हैं ।शिक्षाविद मुकेश सहगल ने कहा कि  सभी शिक्षकों को डॉ राधा कृष्णनन के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। डा राधाकृष्णन एक आदर्श अध्यापक थे।  कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

इस अवसर पर कैलाश कुमारी उप जिला शिक्षा अधिकारी, रविंद्र राना , भाजपा नेता गुलशन अरोडा ,विकास वालिया ,नरेश गुप्ता ,पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रधान सुखबीर सिंह , विनय चंदेला , डा रमेश धारीवाल ,हुकम सिंह, पदम चौहान ,  मनोज पंजेटा , ऋतु यादव , सुषमा ,सुशील चौधरी, डॉ दर्शना राठी, मधुकर चौहान , जयकुमार रोहिला ,राजेश कश्यप , गगन ग्रोवर , असलम , अमन बिंद्रा , आदि उपस्थित रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 05 September

नशे सम्बंधी सूचना व्टसअप के माध्यम से 708-708-1100 पर दें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 सितम्बर :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, नशीला पदार्थो की रोकथाम हेतु नशीला पदार्थो का प्रयोग तथा अवैध तस्करी करनें वालें के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु सूचना प्राप्त करनें हेतु जिला पुलिस पंचकूला द्वारा व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया है जिस संबध में पंचकूला पुलिस का आमजन से निवेदन है कि किसी भी प्रकार की नशे सम्बंधी सूचना तुरन्त उपरोक्त व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना व्टसअप के माध्यम से व्टसअप मैसेज, फोटो, विडियो तथा लॉकेशन भेजकर पुलिस का सूचना दे सकतें है सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और ठोस सूचना पाया जानें पर उचित इनाम भी दिया जायेगा ।

पैसा इन्वेस्टमेंट हेतु ट्रैडिंग एप का झांसा देकर साइबर फ्राडस्टर से रहे सावधान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 सितम्बर :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर फेसबुक दोस्ती करके वह चेट के माध्यम से बातचीत करके पैसा इन्वेस्टमैट हेतु एप इन्सटॉल  करवाकर ट्रैडिंग का झांसा देकर ज्यादा पैसा कमानें हेतु आपको लालच दिखाकर आपके साथ आनलाईन ठगी करते है ऐसें में फ्राडस्टर पहले तो आपके द्वारा कम मात्रा में पैसा इन्वेस्टमैंन्ट करके आपको लाभ दिखाते है फिर वह आपके 10 हजार रुपये की इन्वेस्टमेंट को  20 हजार रुपये में ट्रांसफर कर देते है क्योकि पहले तो वह आपको अपनें विश्वास में लेगें जब आपका यकीन हो जाता है फिर वह साइबर क्रिमनल आपको 5 लाख, 10 लाख या इससे ज्यादा पैसो की इन्वेस्टमेंट करनें के लिए कहते है फिर आप उनकी बातों में विश्वास करके ज्यादा पैसों इन्वेस्टमेंट कर देते है फिर साइबर फ्राडस्टर आपके पैसों को ट्रैडिंग एप के माध्यम से  करोडो रकम मे दिखाते है फिर वह उस पैसे को निकलवानें हेतु पैसो की डिमांड करते है और आपके द्वारा इन्वेस्टमेन्ट में लगाया पैसो की चूना लगा देते है ऐसे में साइबर थाना में ऐसा ही एक मामला आया है जिस मामलें में धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामलें में आगामी कार्रवाई की जा रही है ।

Nashamukti Oath was taken by the staff and faculty of Department of Chemistry, PU.

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh September 5, 2022

“Teaching is a very noble profession that shapes the character, calibre, and future of an individual” which signifies the paramount importance of an educator. In order to give the tribute to all the teachers Department of Chemistry and Centre for Advanced Studies in Chemistry, Panjab University Sector 14 Chandigarh celebrated Teacher`s Day on 5th September 2022.

The members of the chemical society organized a chain of the events to mark this auspicious occasion. The celebration began with a cake-cutting ceremony that involved every single teacher of the department. Then each of the teachers was welcomed individually on the stage to thank them with a small gesture, for the impeccable knowledge that they impart and for consistently motivating students with their countless endeavours in teaching and research. Some students also performed enthusiastically, there were singing and poetry by the young undergraduates. Prof. VenugopalanPaloth held the audience spellbound by sharing his experiences which ended the program on a cheerful note. All those present were served high tea.

Nashamukti Oath was also taken by the staff and faculty of Department of Chemistry, PU.

माउंट कार्मेल स्कूल जीरकपुर में टीचर्स डे मनाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जीरकपुर – सितम्बर 5, 22 :

स्कूल में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया गया।  शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक आइटम जैसे नृत्य, नाटक, गीत आदि प्रस्तुत किए गए।
छात्रों ने अपने पसंदीदा शिक्षकों को बनाया।  स्कूल प्रबंधन की ओर से शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।  यह सभी शिक्षकों के लिए एक अद्भुत अनुभव था।  सभी ने खुशी मनाई और दिन को यादगार बना दिया।