कम्युनिकेशन स्किल इंसान के व्यक्तित्व का अभिन्न अंग है: प्रियंका पूनिया
संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कुरुक्षेत्र – 09 सितंबर :
आज युवाओं के मार्गदर्शन के लिए पाई अकैडमी पंचकूला के इन्नोवेटिव हेड प्रियंका पुनिया,सॉफ्ट स्किल एक्सपर्ट रिनाया, इमेज कोच एंड आर्टिस्ट कृतिका गोस्वामी,गगन रावत एजुकेशनल काउंसलर,रणवीर पुनिया यंग इन्वायरमेंटलिस्ट ने भारत ग्रुप ऑफिस इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी बबैन कुरुक्षेत्र में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड करियर काउंसलिंग वर्कशॉप के द्वारा छात्रों को जागरूक किया। यह काउंसलिंग सेशन पाई अकैडमी पंचकूला ने स्पॉन्सर किया जिसमें प्रियंका पुनिया ने कहा कि कम्युनिकेशन स्किल इंसान के व्यक्तित्व का अभिन्न अंग है।
इसके बाद रिनाया ने पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट करने के तरीके के बारे में बताया की कैसे इंटरव्यू में भाग लेते हैं ।कृतिका गोस्वामी ने बताया कि जरूरत से ज्यादा मतलब ओवरथिंकिंग किसी भी चीज के बारे में सोचना सेहत के साथ दिमाग के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है आजकल हर व्यक्ति तनाव से पीड़ित है। गगन रावत ने छात्रों को बताया कि कैरियर के शुरुआती दौर में हो या फिर कुछ समय बाद दोबारा से काम करने के इच्छुक व्यक्ति सभी कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से अपनी पसंद के कैरियर में आगे बढ़ने की तैयारी कर सकते हैं ।रणवीर पूनिया ने कहा कि प्लास्टिक एक प्रकार का प्रदूषण है जो पर्यावरण को हानि पहुंचाता रहा है जिससे है पृथ्वी पर जीवन के लिए एक गंभीर संकट बन जाएगा । यंग एनवायरमेंटलिसट रणवीर पूनिया ने सभी को प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की शपथ दिलायी।
इस सेशन में चेयरमैन ओम नाथ सैनी वाइस चेयरमैन भारत सैनी डायरेक्टर रुबेल शर्मा प्रिंसिपल ऑफ़ फार्मेसी डॉक्टर सुरेश कुमार तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।