Monday, January 13

महानिदेशक कार्यालय, हरियाणा, पंचकूला में स्टेट टीबी सैल में विश्व स्वास्थ्य दिवस वर्चुअल माध्यम से मनाया गया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन से डाॅ श्रीनिवासन, राजीव अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, प्रभजोत सिंह, प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने शिरक्त की।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डाॅ वीणा सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन 1950 से प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मना रहा है। विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 का विषय ‘एक निष्पक्ष और स्वस्थ दुनिया का निर्माण’ है। सभी को सामान रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए।

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में एक समान स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के प्रति जागरूकता फैलाना, स्वास्थ्य संबंधी मामलों से जुड़े सभी मिथकों को दूर करना और वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर विचार करना और आगे बढ़कर उनपर काम करना है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयुषमान भारत का जो कदम उठाया है, उससे सभी को सामान सेवाएं मिल रही हैं। प्रदेश के 75 लाख लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। कम आय वालों को भी स्वास्थ्य की वही सुविधा मिल रही है जो एक अधिक आय अर्जित करने वाले व्यक्ति को मिल रही है। हरियाणा में हैल्थ एंड वैलनेस के 1 हजार केन्द्र खोलने का लक्ष्य है जिसमें 853 केन्द्र सुचारू रूप से चल रहे हैं। नागरिकों के स्वस्थ रखने के लिए योगा व काउसलिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। कोविड 19 ने भी सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है कि प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रखने के लिए स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। आज सभी स्वास्थ्यकर्मियों को यह ध्येय करना होगा कि कोविड को हराने के लिए सभी ने कोरोना टीकाकरण अवश्य कराना है।