बिजली सप्लाई की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुधारने के लिए 3816 करोड़ रुपए के कामों को मंज़ूरी : हरभजन सिंह ई. टी. ओ

बिजली मंत्री ने आर. डी. एस. एस स्कीम के अंतर्गत किये जाने वाले कामों का लिया जायज़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने आज यहाँ बताया कि पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमटिड ( पी. ऐस. पी. सी. ऐल.) द्वारा रीवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्कीम (आर. डी. एस. एस.) के अंतर्गत बिजली घाटे को घटाने के लिए सिस्टम में बड़े सुधार किये जा रहे हैं और विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट के अधीन 3816 करोड़ रुपए के कामों को मंज़ूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि सिस्टम को मज़बूत करने से जहाँ उपभोक्ताओं के लिए बिजली सप्लाई की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार आऐगा वहां मीटरिंग के कामों के द्वारा ऊर्जा का सही हिसाब-किताब और ऑडिटिंग हो सकेगी। 

बिजली मंत्री ने और जानकारी देते हुये बताया कि प्रवानित स्कीम के अंतर्गत 227 कंडी मिक्सड फीडरों को अलग करने, 1146 फीडरों का वितरण, 1614 फीडरों पर एचटी/ एलटी लाईन के साथ नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाने, बुनियादी ढांचे के कामों के अंतर्गत बिजली घाटे को घटाने के लिए 1799 फीडरों पर एचटी/ एलटी लाईन की रीकंडकटरिंग, कम्पैकट जी. आई. एस सबस्टेशनों समेत 40 नये 66 केवी सबस्टेशन, 35 नये 66 के. वी. पावर ट्रांसफ़र्मर जोड़ने, 105 मौजूदा 66 केवी पावर ट्रांसफ़र्मरों के सामर्थ्य में विस्तार, यूनीफाईड बिलिंग हल और कई अन्य आई. टी/ ओ. टी सम्बन्धी काम किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्य योजना अनुसार 3816 करोड़ रुपए की कुल प्रोजैक्ट की रकम में से 2290 करोड़ रुपए की ग्रांट भारत सरकार द्वारा बजट सहायता के तौर पर प्रदान की जायेगी। 

बिजली मंत्री ने बताया कि एच. टी/ एल. टी, आई. टी/ ओ. टी, 66 केवी और स्मार्ट मीटरिंग के कामों के लिए टैंडर प्रक्रिया अधीन हैं और इनको एक महीने में अवार्ड किये जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इन कामों को कुशलता के साथ चलाने और निगरानी को यकीनी बनाने के लिए इनको कई पैकेजों में बांटा गया है। 

बिजली मंत्री ने कहा कि आर. डी. एस. एस. एक महत्त्वपूर्ण फ्लैगशिप स्कीम है जिसका मकसद एक मज़बूत और टिकाऊ वितरण नैटवर्क के द्वारा वितरण कंपनियों ( डिसकॉमज़) के कामकाज़ में तेज़ी लाने के साथ-साथ वित्तीय स्थिरता में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में इस स्कीम को लागू करने के लिए कार्य योजना को राज्य के मंत्रीमंडल और भारत सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि आधुनिकीकरण के कामों के लिए 6000 करोड़ रुपए की विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट को भारत सरकार से एक दो महीनों में मंज़ूरी मिलने की उम्मीद है। 

इसी दौरान बिजली मंत्री ने आर. डी. एस. एस के अधीन कामों की प्रगति का जायज़ा लिया। इस समीक्षा मीटिंग में पावरकॉम के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, सी. एम. डी पी. एस. पी. सी. एल बलदेव सिंह सरां, डायरैक्टर डिस्ट्रीब्यूशन डी. पी. एस ग्रेवाल, डायरैक्टर जनरेशन परमजीत सिंह और पी. एस. पी. सी. एल के चीफ़ इंजीनियर उपस्थित थे। 

मीटिंग की समाप्ति बिजली मंत्री द्वारा राज्य में आर. डी. एस. एस स्कीम को लागू करने के लिए पी. एस. पी. सी. एल की तरफ से तैयारियों पर संतोष जताते हुये हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से भरोसेमन्द बिजली सप्लाई और पहले दर्जे की उपभोक्ता सेवाओं को यकीनी बनाने के लिए इस स्कीम के अंतर्गत किये जा रहे कामों का राज्य के लोगों को बड़ा लाभ होगा।

हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए व्यायाम और संतुलित आहार जरूरी : डॉ मानित अरोड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली – 14 जनवरी : 

                        ठंड का अधिक तापमान उन लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है जो जोड़ों के दर्द या हड्डियों के दर्द से पीड़ित हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके कई कारक हैं। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के आर्थोपेडिक्स और स्पोर्ट्स मेडिसिन के कंसल्टेंट डॉ मानित अरोड़ा ने यहां एक एडवाइजरी के माध्यम से सर्दियों के दौरान हड्डियों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए निवारक उपायों के बारे में बताया।


                        डॉ मानित अरोड़ा कहा कि तापमान गिरने पर ठंड के मौसम में संवेदनशीलता बढ़ जाती है। सर्दियों के मौसम में पेन रिसेप्टर्स अधिक संवेदनशील हो जाते हैं और ठंड के तापमान के लंबे समय तक संपर्क में रहने से हड्डियों की ताकत प्रभावित होती है और जोड़ों में दर्द होता है। इसलिए अच्छे ऊनी कपड़े पहनने चाहिए और चोट के जोखिम से हमें बचना चाहिए।


                        डॉ अरोड़ा ने हड्डियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए टिप्स देते हुए कहा कि रोजाना व्यायाम करें। सूरज से मिलने वाला विटामिन डी न केवल हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि हिलने-डुलने और व्यायाम करने से हड्डियों को मजबूत बनने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के महीनों में पानी की खपत कम हो जाती है और इसलिए हड्डियों की मजबूती के लिए कम पानी उपलब्ध होता है। चाय और कॉफी डिहाइड्रेटिंग फोर्स के रूप में कार्य करते हैं। सुनिश्चित करें कि शरीर में पानी की मात्रा अच्छी बनी रहे।


                        उन्होंने कहा कि हमें अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करने के लिए बी 12 के साथ कैल्शियम और विटामिन सी, डी और ई से भरपूर संतुलित आहार का सेवन सुनिश्चित करें। एक मल्टी-विटामिन भी एक अच्छा विकल्प है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 14 October, 2022

डीसीपी ने ली अधिकारियों की बैठक, चुनावों व त्योहारों में सुरक्षा के मध्नजर दिए सख्त निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 14 अक्तूबर :- 

आज 14 अक्तूबर 2022 को डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा त्यौहारों को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखनें हेतु थाना प्रभारियो के साथ मीटिंग का आयोजन करके सख्त निर्देश दिए गए ।

                        पुलिस उपायुक्त नें कहा कि त्यौहारों के सीजन में कानून व्यवस्था को बनाएं रखनें हेतु पुलिस चौकस होकर ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में पेट्रोलिंग करनें की जरुरत है और सभी थाना प्रभारियो को कहा कि थाना स्तर पर बार्डर नाकों द्वारा हर आनें जानें वालें व्यकित तथा वाहनों की जांच की जाएं और अगर किसी प्रकार से असामाजिक गतिविधि पाई जाती है तो उस पर तुरन्त सख्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये । इसके साथ ही कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग करनें की कोशिश करता है या पब्लिक प्लेस पर शराब की सेवन, जुआ इत्यादि खेलता है तो उस पर तुरन्त एक्सन लेकर सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा कहा कि आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखनें के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में कम्युनिटी ग्रप के सदस्यों के साथ मीटिंग लेकर क्षेत्र में समस्याओं का पता लगाकर तुरन्त कार्रवाई करें और कहा कि जिला पुलिस की टीम नें नशा तस्करो पर कडा प्रहार हेतु कोबिंग गस्त अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत नशा तस्करो पर कडी निगरानी की जा रही है इसके साथ ही गुप्त सूचना प्राप्त करनें हेतु पुलिस की टीम को तैनात किया गया है अगर किसी भी प्रकार से नशे सबंधी सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । इसको साथ ही बैठक के दौरान एसीपी ट्रैफिक को भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए कि माननीय अदालत द्वारा जारी किए गये सम्मन को समय पर तामिल करें ताकि मामलों में जल्द निपटारा किया जा सके ।

                        पुलिस उपायुक्त नें जिला परिषद, पचांयती समिति के चुनावों को लेकर कहा कि आचार संहिता को जिले में सख्ती से लागू किया जाए और कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघना देखने को मिले तो तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करें ।

मीटिंग के दौरान जिला अटार्नी श्री पंकज गर्ग, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा, एसीपी कालका श्री रमेश कुमार गुलिया तथा सभी थाना प्रभारी, इन्सपेक्टर सिक्यूरिटी  मौजूद रहें ।

पंचकूला पुलिस को कामयाबी  हासिल, 14.81 लाख रुपये लूट की वारदात का किया खुलासा 2 बदमाश गिरफ्तार

  • लूट की वारदात में 2 आरोपी काबू और 7.60 लाख रुपये की राशि बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 14 अक्तूबर :- 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम सदस्य एएसआई सजींव कुमार, एएसआई धनी राम, एएसआई जगपाल, मुख्य सिपाही प्रविन्द्र , मुख्य सिपाही रविन्द्रपाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीत, सिपाही अमीत कुमार तथा साइबर सेल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 03.10.2022 को गाँव बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला में पीडित नारायण उर्फ लक्की पुत्र सीताराम वासी आर्दशनगर नया गांव मोहाली पजांब के साथ 14.81 लाख रुपये की हुई लूट की वारदात सुलझाते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों की पहचान :-

  1.         गुरजैन्ट सिंह उर्फ नौनी पुत्र अमर सिंह वासी बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला उम्र 22 वर्ष
  2.         शहबाज खान उर्फ लाभा पुत्र खान साहब वासी ममता इन्कलेव ढकौली जीरकपुर मौहाली उम्र 20 वर्ष

            लूट की वारदात सार :- 

            पुलिस उपायुक्त नें बताया कि दिनांक 03.10.2022 को पीडित लक्ष्मी नारायण उर्फ लक्की पुत्र सीता राम वासी आर्दशनगर नया गाँव मौहाली पजांब उम्र 24 वर्ष जो की कैश एजेन्ट मनी ट्रांसफर का काम बाबूधाम सेक्टर 26 चण्डीगढ में करता है जिसनें 02.10.2022 तारिख का इक्टठा किया कैश कलेक्शन करीब कुल 14.81 लाख रुपये बैग में लेकर दिनांक 03.10.2022 को दोपहर करीब 12.00 बजे पैसा जमा करवानें हेतु अपनें कार्यालय में जा रहा था तो रास्ते में गाँव बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला सरकरी टयूबवेल के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लडको नें पीडित की मोटरसाईकिल को रोककर हाथों मे लिये नुकीली हथियार से दोनों हाथो पर मारकर पैसो सहित बैग छिनकर भाग गए । जो  बैग में दो दिन का कलैक्शन कुल 14.81 लाख रुपये तथा एटीम कार्ड,अन्य कागजात मौजूद थे । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379-बी के तहत अभियोग सख्या 388 दिनांक 03.10.2022 थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया ।

            जिस मामलें में गम्भीरता व ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला राजेश कुमार व उसकी टीम सदस्य एएसआई सजींव कुमार, एएसआई धनी राम,एएसआई जगपाल, मुख्य सिपाही प्रविन्द्र , मुख्य सिपाही रविन्द्रपाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीततथा सिपाही अमीत कुमार द्वारा उपरोक्त लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से वारदात के समय प्रयोग की मोटरसाइकिल तथा नुकीले हथियार बरामद कर लिये गये ।

            आरोपी गुरजैन्ट सिंह उर्फ नौनी से 4 लाख रुपये तथा आरोपी शहबाज खान उर्फ लाभा पुत्र खान साहब से 3 लाख 60 हजार रुपये जो दोनों आरोपियो से कुल 7 लाख 60 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है आरोपियो को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । ताकि आरोपियो से वारदात में शामिल अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ वारदात में लुट की शेष राशि को बरामद किया जा सके । इन्सपेक्टर राजेश कुमार नें बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपियो को सीसीटीवी तथा साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया है।

            पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें 14.81 लूट की वारदात सुलझानें वाली इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार व उसकी पुरी टीम तथा साइबर सेल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह को नकद पुरस्कार के देकर सम्मानित किया ।

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला द्वारा गांव मौली में धान की सीधी बिजाई पर किसान प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

फसलों में सिंचाई जल की उपयोग क्षमता बढ़ाने के लिए एक नाली छोड़कर एकांतर (अल्टरनेट) सिंचाई करना, स्प्रिंकलर (फुहार) सिंचाई, टपक सिंचाई आदि विधियों  साधनों का प्रयोग फसल की कतारों के बीच अवरोध परत (मलच) का उपयोग आदि तरीके काम में लाए जाने चाहिए। पौध संरक्षण : रोगों और कीड़ों की बहुतायत आधुनिक और लगातार कृषि की देन है।

  • प्रशिक्षण शिविर में किसानों को कम लागत में खेती व सिंचाई करने के बताये तौर तरीके

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 31 मई :

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला द्वारा केंद्र की इंचार्ज डॉ श्रीदेवी के दिशा निर्देशन में गांव मौली ब्लाक रायपुररानी में धान की सीधी बिजाई पर किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

 इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर गुरनाम सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि यह क्षेत्र बाजरा मक्का, मूंगफली, सब्जी व फल इत्यादि के लिए उपयुक्त है। उन्होंने बताया कि यहां की कृषि केवल बरसात और ट्यूबेल पर निर्भर है, इसलिए पानी की अहमियत को समझते हुए किसानों को कम पानी वाली फसलों का उत्पादन करना चाहिए। उन्होंने किसानों को बताया कि खर्च कम करने के उद्देश्य और मजदूरों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए धान की सीधी बिजाई करनी चाहिए, इससे पानी की बचत होती है।

बागबानी विशेषज्ञ राजेश राठौर ने फसल विविधीकरण पर जोर देते हुए बताया कि परंपरागत खेती को छोड़कर फल-फूल, सब्जी, मशरूम व शहद उत्पादन आदि को भी अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के उद्देश्य से किसानों को पहल करते हुए अपनी पद्धति को सुधारना होगा। सिंचाई को आधुनिक तौर-तरीकों के लिये जैसे टपका सिंचाई, फवारा सिंचाई व मिनी सिंचाई प्रणाली आदि को अपनाना चाहिए। मिट्टी और जलवायु के अनुसार ऐसी फसलें, जिन्हें कम पानी की जरूरत होती है और जो जल्दी पककर तैयार हो जाती हैं, उनका चुनाव करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बीज, खाद व दवाइयों पर होने वाले खर्च को कम करना चाहिए।

Total 1238 cases were disposed of in the National Lok Adalat

-The total settlement amount was Rs. 1,37,45,854


Panchkula May 14: As many as 3944 cases were taken up and 1238 cases disposed of  in the National Lok Adalat organized in District Courts, Panchkula and Sub-Divisional, Kalka today. 
Ms. Sampreet Kaur,  Chief Judicial Magistrate-cum-Secretary, District Legal Services Authority, Panchkula informed that seven Benches were constituted  presided over by Sh.Deepak Gupta, District & Sessions Judge, Panchkula, Ms. Taranjit Kaur, Principal Judge, Family Court, Panchkula, Sh.Hitesh Garg, Additional Chief Judicial Magistrate, Panchkula, Sh. Vinod Kumar,  Special Judicial Magistrate (CBI), Smt. Pallavi Ojha, Judicial Magistrate Ist Class, Panchkula , Sh. C.L. Kochhar, Chairman, PLA(PUS), Panchkula, Dr. Jatinder Kumar, Judicial Magistrate Ist Class, Kalka.
She said that total 3944 cases were taken up in the Lok Adalat and 1238 cases were disposed of including Criminal Cases, 138 Negotiable Instruments Act, MACT Cases, Matrimonial disputes, Civil Case, Traffic Challan, Bank recovery cases, telecom and summary cases . The total settlement amount was Rs. 1,37,45,854, she added.

शुभकामना संदेश : चंडीगढ़ प्रांत

अशोक कुमार गोयल
कन्वीनर पंचकुला चैप्टर

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम को 3 वर्ष पूरे करने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

फ्रंट में अपने इस 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान पत्रकारिता के नए आयाम बनाए हैं यह भविष्य में पत्रकारिता की नई बुलंदियों को छूते हुए दूसरों का मार्गदर्शन करते हुए सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दें ऐसी मनोकामना करता हूं ।



अशोक कुमार गोयल
कन्वीनर पंचकुला चैप्टर

Phd Chamber Of Commerce & Industry .
महासचिव भारत विकास परिषद् चंडीगढ़ प्रांत

S C GALHOTRA

MESSAGE

At the outset I congratulate the Management & Staff of DemocraticFront॰Com on Completion of its GLORIOUS journey of 3 years and also for propagating the Ideals of Honest Journalism. It is a great combination of patriotism, divinity and purity and hope it would continue to serve the Society in the same fashion for years to come. I heartly wish all success and hope it would prove to be a great Source of Inspiration for our people.

Regards

S C GALHOTRA
REGIONAL SECRETARY (SANSKAR)
Bharat Vikas Parishad (Region North-1)

।।।

श्रीमती सुनीता धवन

मै www. demokraticfront.com को वेब पोर्टल के 3 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई देते हुए इतना कहना चाहती हूँ कि वह इस पोर्टल के माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं। इस पोर्टल के पूरे संचालक मंडल को भी मैं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं और आशा करती हूं कि वह इसी प्रकार काम करते रहे।🙏🏻

,

,

,

,

श्रीमती सुनीता धवन
पार्षद एवम अध्यक्षा महिला मोर्चा भा जा पा चंडीगढ़ प्रदेश

,

,

,

,

,

Gladwin Hardy Congratulates DF on itsThird Anniversary

Gladwin Hardy
Assistant Registrar (Retd.),
Panjab University

I, Gladwin Hardy, Assistant Registrar (Retd.), Panjab University, Chandigarh, give my heartfelt congratulations to Ms. Sareeka Tiwari on the 3rd anniversary of demokraticfront.com . I respect you for working so hard as journalists are the ears and eyes of the citizens, the unchanged intermediaries between an individual and the society. 

Sincere congratulations on the dedication you’ve shown on the way to this achievement.

Bank Unions Congratulates DF-on its Third Anniversary

Devinder Singh Jattana
Ex – President State Bank of Patiala Employees Federatio
n

I Devinder Singh Jattana Ex – President State Bank of Patiala Employees Federation and Director on the Board .President Roop Nagar Hockey Accademy Regd. feel very happy to congratulate Sareeka Tiwari on the third year celebrations of Demokratic front.Com.

I know her for the last two decades she is intelligent ,knowledgeable hardworking lady, having command on topics in her hand.

Journalism today keeping very low standards it is the need of hour persons like Sareeka come forward to keep its high standards in a nation like india the largest democracy of world.

Convey my heartiest congratulations on this occasion.

.

.

.

.

Rakesh Sondhi
Formerly Organising Secretary, All India State Bank of Patiala Employees Association.

My heartiest felicitations to Ms Sarika Tiwari and her team on the 3rd anniversary of the launch of web portal www.democraticfront.com, a venture which needed a lot of courage to enter 3 years back and she dared.

During this period it has been able highlight the issues, which matter public at large and which somehow escaped the attention of mainstream media and initiated healthy and purposeful discussions. Over this period this portal has come to be known for its independent and versatile reporting in the areas – polity, economy,national security, sports et al.

I am confident that in coming times it will continue reporting with the same uprightness and define new heights of journalism. I wish her and her team all the best.

Rakesh Sondhi

Formerly Organising Secretary, All India State Bank of Patiala Employees Association.

शुभकामना संदेश – प्रैस क्लब

सत्यनारायण गुप्ता

www.demokraticfront.com को तीसरी सालगिरह पर मुख्य सम्पादक सारिका तिवारी , सम्पादक पण्डित जी राज वशिष्ट और पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं। डेमोक्रैटिकफ्रंट ने पिछले 3 सालों में पूर्ण रूप से निष्पक्षता के साथ काम किया एवं अपना कर्तव्य समझते हुए समाज को न केवल समाचार से भिज्ञ किया अपितु समाज को जागरुक करने में भी पीछे नही हटी। डेमोक्रैटिकफ्रंट की सारी संचालन समिति इस प्रकार पूर्ण निष्ठा भाव के काम करने के लिए वह बधाई की पात्र है।
सत्यनारायण गुप्ता
चेयरमैन पंचकूला प्रेस क्लब
एवं
प्रधान अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला

सदैव पत्रकारिता और समाजसेवा से जुड़े कार्यों के लिए तत्पर
पंचकूला प्रेस क्लब के चेयरमैन श्री सत्यनारायण गुप्ता न केवल वरिष्ट पत्रकार हैं बल्कि समाजसेवी भी है। क्लब के प्रधान रहते हुए अपने कार्यालय के दौरान इन्होंने सरकार और अन्य स्थानों पर पत्रकारों का प्रतिनिधित्व बखूबी किया। वर्तमान में गुप्ता जी अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान हैं
तीन दशको से पत्रकारिता से जुड़े सत्यनारायण गुप्ता
लम्बे समय तक राष्ट्रीय दैनिक दिव्य हिमाचल के लिए पंचकूला में ब्यूरो के रूप में कार्यरत रहे। आजकल हरियाणा से प्रकाशित अग्रजन पत्रिका का सफल संचालन कर रहे हैं।
एक ऐसे गणमान्य नागरिक हैं जो कि हरमन प्रिय हैं। अपने व्यवहार और दूसरों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
विभिन्न संस्थाओं से जुड़े श्री सत्यनारायण गुप्ता अग्रवाल समुदाय के भी एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और समुदाय द्वारा कल्याणकारी कार्यों में इनकी भूमिका सदैव सराहनीय रहती है। – सारिका तिवारी

अशोक कुमार

डेमोक्रेटिक फ्रंट॰कॉम को 3 वर्ष पूरे करने पर हार्दिक शुभकामनाएं फ्रंट में अपने इस 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान पत्रकारिता के नए आयाम बनाए हैं यह भविष्य में पत्रकारिता की नई बुलंदियों को छूते हुए दूसरों का मार्गदर्शन करें ऐसी मनोकामना करता हूं प्रबंधन को एक बार फिर से हार्दिक शुभकामनाएं
अशोक कुमार
प्रधान पंचकूला जर्नलिस्ट क्लब

.

.

.निर्भीक पत्रकार हैं अशोक ,समाचार लेखन में इनसे पार पाना कठिन
अशोक कुमार शर्मा एक वरिष्ठ पत्रकार , पंचकूला जर्नलिस्ट क्लब के प्रधान हैं

जिस उम्र में आम तौर पर जब लड़के यहाँ वहाँ घूम फिर कर समय व्यतीत कर रहे होते हैं उस उम्र में अशोक शर्मा जनसत्ता के लिए रिपोर्टिंग करते थे।
मैं इस क्षेत्र में अशोक जी की कनिष्ठा हूँ । आतंकवाद के कठिन समय मे भी अशोक जी ने बिना किसी दबाव के अपना कर्तव्य निभाया। कहना न होगा कि उस समय जब कि नाईट कर्फ्यू का ज़माना था पत्रकारों की मेज पर चुनाव के लिए हर शाम रखी मौत, पैसा और कर्तव्य होते थे तो अशोक जी ने केवल अपने कर्तव्यों को चुना। मुझे लगता है कि पत्रकारिता के प्रति निष्ठा का श्रेय इनके पिता स्वर्गीय श्री बलराम दत्त शर्मा जो कि दैनिक ट्रिब्यून के सम्पादक थे को भी जाता है।
जनसत्ता, नई दुनिया , हरिभूमि जैसे कई राष्ट्रीय दैनिक समाचारपत्रों में कार्यरत रहने के बाद अशोक जी ट्राइसिटी रिपोर्टर नामक पत्रिका का सफल संचालन कर रहे हैं । आशा है कि भविष्य में भी नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। – सारिका तिवारी

,

,

एस के जैन
पत्रकार लेखक

डेमोक्रैटिक फ्रंट वेब पोर्टल ने अपने 3 साल बेमिसाल पूरे किये हैं इस मौके पर मैं एस.के जैन पत्रकार, लेखक एवं ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब अध्यक्ष डॉ सारिका तिवारी को अपनी और अपने क्लब की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई भेज रहा हूं।
आज की इस आपाधापी और रोजमर्रा की ज़िंदगी में पत्रकार का जीवन एक सार्थक कदम रखता है। वह अपने समाचारों एवं लेखन द्वारा आस पास के परिदृश्यों का विश्लेषण करते हुए अपने निष्कर्ष जनता के समक्ष प्रस्तुत करता है। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि डॉ सारिका तिवारी इस परी प्रदेय में खरी उतरी हैं। बहुप्रतिभाओं की जानकार होते हुए डॉ सारिका तिवारी न केवल एक पत्रकार हैं बल्कि एक संस्था स्वरूप है।सारिका जी एवं समस्त संचालन समिति को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं और यह कहना चाहता हूँ कि पत्रकारिता को प्रजातन्त्र का चौथा स्तम्भ माना गया है लेकिंन उस्के साथ साथ पत्रकारिता के भी अपने स्तम्भ माने गए हैं : विश्वसनीयता, निष्पक्षता, स्पष्टता व निडरता।
इन चारों स्तम्भो की मजबूती को मद्दे नज़र रखते हुए डॉ सारिका तिवारी ने अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन बड़ी ततपरता के साथ किया है।

विविधता से समाज को जागरूक करती है एस. के. जैन की लेखनी
श्री एस के जैन ट्राई मीडिया क्लब के प्रधान, भाषा विद, स्तम्ब लेखक

अपने अध्ययन को शब्दों में ढालने और लेखों के रूप में जनसाधारण तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। बहुत से समाचार पत्रों में अक्सर जैन साहब के लेख पढ़ने को मिल जाते हैं।
जैन साहब की शैली की लेखनी साहित्यिक के साथ साथ वैज्ञानिक भाषा भी जानती है इसका कारण है ये पेशे से अभियंता हैं, इनकी स्नातकोत्तर शिक्षा विज्ञान से है।
बहुत ही मिलनसार, दर्शन और विज्ञान को साथ लेकर चलने वाले श्री एस के जैन की पुस्तक ‘विविधा’ बदलते सामाजिक परिवेशों को दर्शाती है, इसी श्रृंखला में जल्दी ही वह अन्य दो पुस्तकों का लोकार्पण करेंगे जिनमें हमे समाज, राजनीति ,विज्ञान आदि का समावेश मिलने की संभावना है। भाषा के जिज्ञासुओं के लिए भी एक सौगात इसी श्रृंखला में मिलने की आशा है। – सारिका तिवारी

शुभकामना संदेश – हरियाणा महिला काँग्रेस

Sudha Bhardwaj,

It is with great pleasure that I extend my warmest greetings to Demokraticfront.com on the occasion of completing three years of dynamic journalism.
This special milestone offers us a chance to reflect upon their numerous achievements and to look to their future with confidence.I would like to commend Sareeka ji for her commitment,time and persistent efforts.
Please accept my best wishes for continued success in the years to come!
Sudha Bhardwaj,
State President
Mahila Congress Haryana

हरियाणा महिला कांग्रेस जब से स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आई है तभी से स्थानीय स्तर पर गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी है । पार्टी की स्थानीय इकाइयों को भी महिला कांग्रेस का बड़ा सहारा रहता है।
देखने मे आया है कि महिला कार्यकर्ता और नेत्रियां जनसम्पर्क में ज़्यादा दक्ष हैं यही कारण हैं इनके कार्यक्रम और रैलियों की सफलता का श्रेय महिला कांग्रेस को मिलना चाहिए।
हरियाणा महिला कांग्रेस का नेतृत्व इस समय परिपक्व है
श्रीमती सुधा भारद्वाज संगठन की एक कुशल संचालिका हैं। काफी बार इनको इनके कार्यक्षेत्र में भी देखने का मौका मिलता है अपने व्यवहार, जनसम्पर्क, आत्मविश्वास के चलते अपने कार्य को बहुत ही कर्मठता और गरिमामयी तरीके से निभाती हैं। – सारिका तिवारी

.।

किरण मलिक

एक सभ्य सुदृढ समाज के निर्माण में भारतीय संविधान का चौथा स्तंभ कहलाने वाला मीडिया जगत का विशेष योगदान है चंडीगढ़ क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में डेमोक्रेटिकफ्रंट डॉट कॉम जागरूकता निष्ठा निष्पक्ष वह निर्भीकता से अपना फर्ज निभा रहा है।
मैं किरण मलिक, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस , महासचिव डेमोक्रेटिकफ्रंट डॉट कॉम की तीसरी वर्षगांठ पर अपनी हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर रही हूं और इसी तरह आमजन की आवाज बनकर लोगों तक पहुंचाती रहे और निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता का व्यक्तित्व रखने वाली सारिका तिवारी जी हमेशा अपनी लेखनी से लोगों का मार्ग प्रशस्त करती रहें मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं

.।

संजीदगी और कर्मठता ही पहचान है किरण की
बहुत ही संजीदा और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती किरण मलिक अकसर कार्यक्षेत्र में ही देखी जाती हैं। हरियाणा के किसी निकाय के चुनाव हो, विधानसभा के या फिर सांसदीय चुनाव किरण जी कार्य करने वालों की पहली पंक्ति में दिखाई देती हैं। पीड़ित और शोषित लोगों के हक़ में सरकार से भी टक्कर लेने से भी नहीं हिचकिचाती । किसान आंदोलन में व्यक्तिगत तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार किसानों का समर्थन कर रही है। – सारिका तिवारी

रुचि शर्मा

प्रिय सारिका तिवारी जी सफलता पाने का कोई मंत्र नही होता यह तो सिर्फ कड़ी मेहनत और कडे संघर्ष का नतीजा होता है वो अपने किया और कर रहे हो यह निश्चय ही प्रसन्ता की बात है कि “डेमोक्रेटिक फ्रंट” ने अपने प्रकाशन के तीन वर्ष सफलता पूर्वक पूरे कर लिए है . निसंदेह इस सफलता के पीछे आपकी कर्मठता ,योग्यता ,दूरदृष्टि और अच्छी नीतियों का योगदान है.इससे पहले हम आपकी इन तमाम विशेषताओं को आप के लोकप्रिय www.demokraticfront.com वेब पोर्टल के माध्यम से देख चुके हैं,जिसे आप पिछले 3 वर्षों से कुशलता के साथ चला रहे हो
मैं इस ख़ुशी के मौके पर आपको अपनी असीम शुभ कामनाएं देती हूँ . साथ ही सर्व शक्तिमान प्रभु से प्राथना है कि आपका https://www.demokraticfront.com वेब पोर्टल दिन दुनी रात चौगिनी तरक्की करे .मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की https://www.demokraticfront.com समाचार पत्र की सफलता का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा. पुनः शुभकामना और बधाई के साथ हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव व सोशल वर्कर रुचि शर्मा

पार्टी के प्रति समर्पित रूचि शर्मा का जनसम्पर्क और वाक कौशल है कमाल
बहुत ही मिलनसार और हँसमुख श्रीमती रुचि शर्मा महिला कांग्रेस की हैं इनको जनसम्पर्क की श्रेष्ठ विभूति कहा जाए तो अतिशयोक्ति न होगी। देश विदेश में होने वाली हर घटना पर नज़र रखना और उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना इनकी खासियत में शामिल है। – सारिका तिवारी

.

.

.