राहुल गाँधी का नया झूठ- संघ वाले नहीं बोलते ‘हर हर महादेव’

  • पहले पुजारियों पर उगला जहर, अब RSS को बता दिया 21वीं सदी का कौरव

            राहुल गांधी ने कहा कि भारत ‘तपस्वियों’ का देश है न कि ‘पुजारियों’ का। युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के उज्ज्वल पंडित ने आरोप लगाया कि गांधी ने भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपराओं का अपमान किया है जिसमें पुजारियों ने केंद्रीय भूमिका निभाई है। उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया है कि यह स्पष्ट है कि कांग्रेस नेता दिखावे के लिए ‘जनेऊ’ पहनते हैं और अपने सिर पर तिलक लगाते हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) लोगों को उनकी पूजा करने के लिए मजबूर करते हैं।

Rahul Gandhi: राहुल के इस बयान से भड़का संत समान, कांग्रेस नेता को दी ये  कड़ी हिदायत , This statement of Rahul got provoked like a saint
राहुल गांधी के इस बयान से भड़का संत समाज

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 09 जनवरी :

            हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज करनाल के बाद अब कुरुक्षेत्र के पुराना बस स्टैंड पर समाप्त हो चुकी है। कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी के करीब जाने को लेकर कांग्रेसी वर्करों और पुलिस के बीच हलकी झड़प हुई। पुलिस ने धक्का देकर कांग्रेसी समर्थकों को वहां से दूर खदेड़ा। वहीं पानीपत में पुलिस कर्मी ने भारत जोड़ो यात्रा की गाड़ी तोड़ दी। वहां यात्रा की पिकअप गाड़ी पर VVIP पास लगा हुआ था। जिसकी वजह से जाम लगा हुआ था।

            इससे पहले राहुल गांधी ने बहु समाना में प्रेस कान्फ्रेंस की। यहां राहुल ने कहा कि कांग्रेस तपस्वियों का संगठन है। वहीं RSS और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबरन पूजा करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह देश तपस्वियों का है, पुजारियों का नहीं।

            इससे पहले दोपहर में करनाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस तपस्या का संगठन है। भाजपा पूजा का संगठन है। पूजा 2 तरीके की होती है। नॉर्मली पूजा भगवान के पास जाकर होती है। RSS की पूजा अलग है।

            वह चाहता है कि जबरन उनकी पूजा हो। मोदी जी चाहते हैं कि जबरन उनकी पूजा हो। देश में सब लोग उनकी पूजा करें। उसका रिस्पॉन्स तपस्या ही हो सकती है। कांग्रेस की तपस्या में कमी हो गई थी, यात्रा से उसे पूरा कर रहे हैं।

            हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक बार फिर बोलते हुए राहुल गाँधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को कौरव बता दिया। उन्होंने कहा कि महाभारत काल में कौरव हुए थे। वही कौरव इन दिनों RSS के रूप में मौजूद है। उन्होंने कहा कि पांडवों ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी।

            स्वामी दीपांकर ने कहा कि राहुल गाँधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा को अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ के रूप में वर्णित किया था, लेकिन अब ‘नफरत’ की बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस नेता को बोलने से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने पूछा, “तो क्या पुजारियों को समुद्र में फेंक देना चाहिए?”

            युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के उज्ज्वल पंडित ने आरोप लगाया कि राहुल गाँधी ने भारत की उन परंपराओं का अपमान किया है, जिसमें पुजारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस नेता अपने शो के लिए सिर पर ‘जनेउ’ पहनते थे और तिलक लगाते थे। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की टिप्पणी ब्राह्मणों के खिलाफ है।

            विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि राहुल गाँधी के बयान के कॉन्ग्रेस का  हिंदू विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है और इसके लिए उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 70 वर्षों में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने, मुस्लिम तुष्टीकरण करने और ईसाई मिशनरियों को बढ़ावा देने और अब हिंदू राष्ट्र के मद्देनजर अवसरवादी बनने के लिए कॉन्ग्रेस जिम्मेदार है।

टेकट्रो स्वदेश युनाइटेड ने उत्तर प्रदेश के यंग हीराेज को 5 – 0 से दी शिकस्त 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :


            हीरो एलीट यूथ लीग में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने दूसरे मैच को भी बड़े मार्जिन के साथ जीता और उत्तरप्रदेश के यंग हीरोज को उन्होंने 5-0 से मात दी। मैच के पहले ही मिनट में टेक्ट्रो ने बाजी मारी। निर्भय ने दाईं ओर से एक सुंदर क्रॉस भेजा और आशीष राणा ने उसे नेट में भेजते हुए टीम को 1-0 की लीड दिला दी। इसके बाद टीम टेक्ट्रो ड्राइविंग सीट पर थी और उन्होंने यंग हीरोज को वापसी करने का मौका नहीं दिया। पहले हाफ में टेक्ट्रो स्वदेश युनाइटेड की टीम 1-0 से आगे रही।


            दूसरे हाफ में आते ही टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने दूसरा गोल भी कर दिया। यंग हीरोज को उन्होंने मौका नहीं दिया और 49वें मिनट में अनिमेष ने गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद थांगमिनलुन एक्शन में आए और उन्होंने तीन गोल पांच मिनट में दागे। पहला गोल उन्होंने 61वें मिनट में किया और दूसरा गोल उन्हें 63वें मिनट में मिला। 66वें मिनट में यंग हीरोज को उन्होंने फिर सफलता दिलाई और हैट्रिक लगाकर स्कोर 5-0 कर दिया।


            थांगमिनलुन की ओर से पहला गोल तब आया जब आशीष राणा ने तेज शॉट लगाया। ये शॉट गोल में नहीं गया और रिबाउंड पर थांगमिनलुन ने बॉल को गोल में टैप कर दिया। दूसरा गोल बाईं ओर से आया। विंगर ने आगे बढ़ते हुए बॉल पर क्रॉस लगाया और थांगमिनलुन ने डाइविंग हेडर के साथ दूसरा गोल किया। कुछ ही मिनट बाद उन्होंने हैट्रिक लगाई और निर्भय ने बाईं ओर से अंदर कट करते हुए बॉल
थंगमिनलुन को दी। उन्होंने गलती नहीं की और टीम को 5-0 की बड़ी लीड दिला दी। इसी स्कोर के साथ टेक्ट्रो स्वदेश युनाइटेड ने उत्तर प्रदेश के यंग हीरोज को बड़ी जीत दिला दी।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर अखिलेश यादव के सुर बदले, यूँ किया स्वागत

            राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत यूपी में होने वाली है. जिसका अखिलेश यादव और उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी ने समर्थन को नहीं दिया लेकिन स्वागत किया है। जबकी दो दिन पहले तक अखिलेश यादव का रुख बेहद सख्त था।

सारिका तिवारी डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 2 जनवरी :

            सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को पत्र लिख उनको ‘ भारत जोड़ो यात्रा ‘ में आमंत्रित करने हेतु ध्यनवाद किया और साथ ही राहुल गांधी को इस मुहीम की सफ़लता के लिए प्रोत्साहित lr शुभकामनाएं  भी दीं।

पत्र में उन्होंने लिखा कि :

            भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करुणा, सहयोग और सौहार्द ही वह सकारात्मक तत्व हैं जो भारत को जोड़ते हैं। आशा है यह यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संग्रक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी।

जानिए क्या है पिशाच मोचन श्राद्ध का महत्व और विधान

            पिशाचमोचनी श्राद्ध कर्म द्वारा व्यक्ति अपने पित्ररों को शांति प्रदान करता है तथा उन्हें प्रेत योनि से मुक्ति प्रदान करता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि व्यक्ति अपने पित्ररों की मुक्ति एवं शांति के लिए यदि श्राद्ध कर्म एवं तर्पण न करे तो उसे पितृदोष को भुगतना पड़ता है और उसके जीवन में अनेक प्रकार के कष्ट उत्पन्न होने लगते हैं। जो अकाल मृत्यु व किसी दुर्घटना में मारे जाते हैं उनके लिए यह श्राद्ध कर्म महत्वपूर्ण माना जाता है। इस प्रकार इस दिन श्राद्धादि कर्म संपन्न करते हुए जीव को मुक्ति प्रदान करता है। यह दिन पितृों को अभीष्ट सिद्धि देने वाला होता है। इसलिए इस दिन में किया गया श्राद्ध कर्म अक्षय होता है और पित्रर इससे संतुष्ट होते हैं। इस तिथि को श्राद्ध कर्म करने से पितृ प्रसन्न होते हैं सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा पितृरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन तीर्थ, स्नान, जप, तप और व्रत के पुण्य से ऋण(कर्जों) और पापों से छुटकारा मिलता है। इसलिए यह संयम, साधना और तप के लिए श्रेष्ठ दिन माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है जिससे तन, मन,धन के कष्टों से मुक्ति मिलती है।

पिशाचमोचन श्राद्ध: यहां करें पितरों का पिंडदान, मिलेगी आत्मा को मुक्ति! –  News18 हिंदी
काशी के पिशाच मोचन तीर्थ कुंड में अतृप्त और अशांत आत्माओं के लिए श्राद्ध कर्म किया जाता है। जो भी हिंदू धर्मावलंबी अकाल मृत्यु का शिकार होता है उसके लिए त्रिपिंडी श्राद्ध कर्म पिशाच मोचन कुंड पर ही होता है।

राजविरेन्द्र वसिष्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क 06 दिसम्बर 22 :

पिशाच मोचन श्राद्ध आज

            पिशाच मोचन श्राद्ध के दिन पिशाच की योनि में गए पूर्वजों के निमित्त तर्पण आदि करने का विधान बताया गया है।

6 दिसंबर 2022 को पिशाच मोचन श्राद्ध किया जाना है

            स्थिति पर अकाल मृत्यु प्राप्त करने वाले पितरों का श्राद्ध करने का महत्व होता है। सर पर शांति के उपाय करने पर प्रेत योनि वह जिन्हें भूत प्रेत से भैया व्याप्त हो उन्हें पित्र दोष से मुक्ति मिलती है। इस दोष की शांति हेतु शास्त्रों में पिशाच मोचन श्राद्ध को महत्वपूर्ण माना गया है। मार्गशीर्ष माह में आने वाला पिशाच मोचन श्राद्ध बहुत महत्वपूर्ण होता है। सिराज के अनेक विधि विधान बताए गए हैं जिनके द्वारा इनकी शांति प्राप्त होती है।

पिशाच मोचन श्राद्ध का विधान

            इस दिन व्रत स्नान दान जप होम और पितरों के लिए भोजन वस्त्र देना उत्तम होता है। शास्त्रों के अनुसार काल में स्नान कर संकल्प लें उपवास करें। कुश अमावस के दिन किसी पात्र में जल भरकर  कुशा के पास दक्षिण दिशा की ओर अपना मुख करके बैठ जाएं तथा अपने सभी पितरों को को जल दें अपने परिवार आदि की स्वास्थ्य की शुभदा की प्रार्थना करनी चाहिए तिलक आचमन के उपरांत पीतल या तांबे के बर्तन में पानी भरकर उसमें दूध दही शहद भी कुमकुम अक्षत तिलक तिल कुश रखते हैं।

पिशाच मोचन श्राद्ध का महत्व

            पिशाच मोचन श्राद्ध कर्म द्वारा व्यक्ति अपने पितरों को शांति प्रदान करता है तथा होने प्रेत योनि से मुक्ति दिलाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि व्यक्ति अपने पितरों की मुक्ति एवं शांति हेतु श्राद्ध तर्पण आदि ना करें तो से पित्र दोष भुगतना पड़ता है जो अकाल मृत्यु या किसी दुर्घटना में मारे जाते हैं उनके लिए श्राद्ध महत्वपूर्ण माना जाता है इस प्रकार इस दिन श्राद्ध दादी कर्म संपन्न करके जी मुक्ति पाता है।

यह पितरों को अभीष्ट सिद्धि देने वाला समय होता है

            20 दिन में किया गया श्राद्ध अक्षय होता है और पित्र एंड से संतुष्ट होते हैं स्थिति को करने से भी प्रसन्न होते हैं सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं तथा पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। भगवान विष्णु की आराधना की जाती है जिससे तन मन और धन के कष्टों से मुक्ति मिलती है।

‘काशी तमिल संगमम्’ में आयोजित 8 दिवसीय खेल शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे खिलाड़ी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 05 दिसंबर :

            केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि परंपरा,संस्कृति, सभ्यता और धार्मिक तीर्थयात्रा के साथ-साथ खेल एक ऐसा अन्य क्षेत्र है जिसे ‘काशी तमिल संगमम्’ में प्रतिभागियों की समग्र जुड़ाव योजना में शामिल किया गया है।

            भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 8 से 15 दिसम्बर 2022 तक 8 दिवसीय ‘स्पोर्ट्स समिट’ का आयोजन किया गया है।

            खिलाड़ियों को ‘महामना की बगिया’, बी.एच.यू. में आयोजित खेल शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान भव्य ‘काशी तमिल संगमम्’ देखने का अवसर भी मिलेगा। इसमें आयोजन नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार खेल की आठ श्रेणियों का किया जाएगा।पुरुषों और महिलाओं दोनों की टीम, उत्तर और दक्षिण भारत से बनाई गई है जो ‘काशी तमिल संगमम्- खेल शिखर सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगी।’काशी तमिल संगमम्’ – खेल शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम 8-15 दिसम्बर 2022 तक होगा जिसके अनुसार 

8 दिसम्बर हॉकी मैच

हॉकी स्टेडियम,बी.एच.यू. में होगा जबकि 9 दिसम्बर को फुटबॉल मैच

  • फुटबॉल स्टेडियम, बीएचयू,10 दिसम्बर को 
  • क्रिकेट मैच आईआईटी क्रिकेट स्टेडियम, बीएचयू,11 दिसम्बर को 
  • टेबल टेनिस व बैडमिंटन मैच एमपी हॉल, बीएचयू ,12 दिसम्बर को वॉलीबॉल मैच
  • बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू ,13 दिसम्बर को खो-खो मैच बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू ,
  • 14 दिसम्बर को कबड्डी मैच बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू में होगा।

आईएएफ हैरिटेज सैंटर को पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से “एयरफोर्स कानपुर-1” की प्राप्ति : रक्षा मंत्रालय 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 22 नवम्बर  :

            रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चंडीगढ़ के सैक्टर 18 में स्थापित किए जा रहे भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हैरिटेज सैंटर को एक विंटेज प्रोटोटाइप विमान “कानपुर -1” प्राप्त हुआ है। यह दुर्लभ एकल इंजन वाला एयरक्राफ्ट 1958 में स्वर्गीय एयर वाइस मार्शल हरजिंदर सिंह वी.एस.एम. -1, एम.बी.ई .द्वारा डिजाइन एवं निर्मित किया गया था और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) चंडीगढ़ के गौरवपूर्ण नियंत्रण में था।

            पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज,चंडीगढ़ के एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग डिवीजन में इस स्वदेशी मशीन को लेने के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विमान एयर मार्शल आर रदीश, एस.ए.एस.ओ., मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान द्वारा प्रो.बलदेव सेतिया, निदेशक पी.ई.सी.से प्राप्त किया गया है। यह विंटेज विमान 1967 में ए.वी.एम.हरजिंदर सिंह द्वारा पी.ई.सी.को उपहार में दिया गया था और भारतीय विमानन विरासत के साथ एक मजबूत नाता रखता है। “कानपुर -1” को अन्य विमानों के साथ आई.ए.एफ. हैरिटेज सैंटर में प्रदर्शित किया जाएगा। इस विमान को आने वाली पीढ़ियों के लिए आत्मनिर्भरता, नवाचार और ‘मेक इन इंडिया’ के सपने के महत्व को समझने के लिए एक गौरव के पल के तौर पर देखा जाना है।इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए एयर मार्शल आर मूलीश ने कहा कि इस विमान के आई.ए.एफ. हैरिटेज सैंटर में होने से न केवल हैरिटेज सैंटर का महत्व होगा बल्कि पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज और भारतीय वायु सेना के बीच मजबूत संबंध भी बनेंगे । उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि पीईसी में 1964 के बैच में 17 छात्र भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे और बाकी डीजीसीए में शामिल हुए थे।

            आई.ए.एफ.हैरिटेज सैंटर चंडीगढ़ प्रशासन, पंजाब के माननीय राज्यपाल और इस केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित और पिछले साल वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर .चौधरी द्वारा देखी गई एक ड्रीम परियोजना थी। भारतीय वायुसेना में संचालन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने के लिए इंडियन एयरफोर्स हैरिटेज सैंटर, चंडीगढ़ में कलाकृतियां, सिमुलेटर और इंटरैक्टिव बोर्ड शामिल होंगे। यह अपनी लड़ाकू क्षमताओं के अलावा मानवीय सहायता एवं आपदा राहत के लिए आई.ए.एफ. द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करेगा। इसमें विभिन्न पुराने विमान भी होंगे। हैरिटेज सैंटर भारतीय वायुसेना में करियर बनाने के लिए इस शहर के युवाओं को उत्साह एवं प्रेरणा देने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

ब्राह्मण उत्थान समिति परिवार ने किया शशि शंकर तिवारी को सम्मानित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चण्डीगढ़ : 

            ब्राह्मण उत्थान समिति परिवार द्वारा शशि शंकर तिवारी के भाजपा में शामिल होने के खुशी में विकास नगर में स्वागत समारोह रखा गया। इसमें ब्राह्मण उत्थान समिति के प्रधान पंडित श्रीनिवास पांडेय, उपप्रधान पंडित, श्याम विहारी मिश्रा, राज मनि तिवारी, शिव मणि तिवारी, जवाहर लाल शुक्ला, राम महेश्वर तिवारी, राजेश तिवारी, हरिशंकर मिश्रा, चेयरमैन पवन कुमार शर्मा, भूपेंद्र दुबे, रमेश शर्मा, अरविंद सिंह, विजय पाल तिवारी, नारायण दत्त शर्मा  इत्यादि प्रमुख व्यक्तियों ने खुशी ज़ाहिर करते हुए शशि शंकर तिवारी को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

            इस मौके पर शशि शंकर तिवारी ने कहा कि राष्ट्र सेवा धर्म सेवा के लिये भारतीय जनता पार्टी ही सर्वोपरि   है। उन्होंने कहा कि मैंने दल बदला है दिल नहीं। मैं पहले भी राष्ट्रवादी था और अब भी हूँ। इस बात को लेकर कांग्रेस में मेरा विरोध भी होता था।   

            उन्होंने सभी से मिलजुल कर ब्राह्मण उत्थान समिति परिवार को मज़बूत करने की अपील की।

दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने अजमेर टीम को 169 रनों से दी मात

आज के मुकाबलों में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. महता थे मुख्यातिथि

पवन सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 नवंबर  :

                        हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18वीं ऑल इंडिया वाइस चांसलर क्रिकेट कप टी-20  टूर्नामेंट में आज केयू, श्रीनगर ने सीयू, महेन्द्रगढ को भारी शिकस्त दी। दिल्ली विश्वविद्यालय और एमडीएस, अजमेर के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने पहले खेलते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमडीएस, अजमेर की टीम 68 रन ही बना सकी और दिल्ली विश्वविद्यालय ने  मैच 169 रनों से अपने नाम किया। केयू श्रीनगर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 143 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में सीयू, महेन्द्रगढ की पूरी टीम मात्र 36 रन पर ऑल आउट हो गई और केयू श्रीनगर ने यह मुकाबला 107 रन से अपने नाम किया। वहीं दूसरे मुकाबले में सकॉस्ट जम्मू की टीम ने पहले खेलते हुए 123 का स्कोर बनाया जवाब में पीयू चंडीगढ 102 रन ही बना सकी और 21 रनों से यह मुकाबला हार गई।

                        टूर्नामेंट के आज के मुकाबलों में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. महता मुख्यातिथि रहे। उन्होंने कहा आजकल खेल के प्रति लोग अधिक जागरूक हुए हैं और इस क्षेत्र में भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है।  डॉ. महता ने टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय लिया और उन्हे बेहतर खेल खेलने के  प्रति जागरूक किया। उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। दूसरा मैच जीएडीवासु और मन्नु हैदराबाद के बीच हुआ। इस मैच में मन्नु हैदराबाद ने यह मुकाबला 43 रन से जीत लिया। वहीं पीयू लुधियाना और एसपीपीयू के बीच हुए मैच में पीयू की टीम 41 रन से जीत गई।  

                        बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन बनाम सीयू, जम्मू के बीच हुए मैच में  बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन की टीम पहले खेलते हुए 131 रन बनाए और रनों का पीछा करने उतरी सीयू जम्मू की टीम ने यह मुकाबला 4 विकट से अपने नाम किया।

उत्तराखंड जन कल्याण समिति के प्रथम रक्तदान शिविर में 96 यूनिट रक्त एकत्र 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली  :

            उत्तराखंड जन कल्याण समिति, मोहाली द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 96 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ भी ग्रहण की। सभा के प्रधान दीपक सिंह परिहार ने बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर धार्मिक एवं जन कल्याण के लिए अनेकों कार्य करती रहती है।

            इस अवसर पर पंजाब भाजपा की कार्यकारिणी के सदस्य संजीव वशिष्ट, मोहाली भाजपा के उपाध्यक्ष उमाकांत तिवारी, चण्डीगढ़ की पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हीरा नेगी, जसविंदर सिंह, अनिल कुमार,  मंडल  प्रधान मोहाली, बी वी बहुगुणा, कुंदन लाल उनियाल, बचन सिंह नगरकोटी, मनोज रावत,  पूरन सिंह रावत, दलीप सिंह रावत एवं ट्राइसिटी में उत्तराखंड की अनेक सभाओं एवं उत्तराखंड कीर्तन मंडली, मोहाली के पदाधिकारी शामिल हुए।  

हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डाल किया कार्तिक माह का समापन

  • पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर में महासमागम की तैयारियां शुरू
  • हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु करेंगे शाकुम्भरी मंदिर उत्तर प्रदेश तक बस यात्रा

सूषील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :


            पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर आई टी आई ससौली रोड यमुनानगर से मॉडर्न कॉलोनी यमुनानगर में ज्वाला प्रेमी के  घर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ,पूज्य ज्वाला माता जी ने अपने मुखारबिंद से साध संगत को निहाल करते हुए भजन प्रवचन किये और बताया की हमे अच्छे कर्म करने चाहिए जिससे हमे अच्छे फल की प्राप्ति हो सके ,कार्तिक माह के बारे में बताते हुए माँ जी ने कहा इस माह सभी साध संगत ने बढ़ चढ़ कर प्रभातफेरियों में भाग लिया ,हवं यज्ञ में पूर्ण आहुति डाल कार्तिक माह का संकल्प पूर्ण किया गया।

 

             इसके पश्चात् संगत को भंडारा पार्षद भी वितरित किया गया सावरे की महफ़िल को सावरा सजता है  भजन गए कर पूज्य ज्वाला माता जी ने संगत को मंत्र मुग्द कर दिया सभी  ने खूब आनंद से प्रभातफेरी में समय बिताया ,पूज्य ज्वाला माता जी का पुष्पवर्षा से अभिनन्दन और स्वागत किया गया मंदिर से सेवक समर्पित जी और सेवक रसिक जी ने बताया की पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर से दिनांक  13 नवंबर 2022  पूज्य शाकुम्भरी देवी मंदिर उत्तर प्रदेश तक बस यात्रा जाएगी जिसमे हजारो की संख्या में ज्वाला प्रेमी यात्रा में शामिल होंगे।

            शाकुम्भरी देवी मंदिर में महासमागम होने जा रहा है प्रवचन के साथ साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा और विशाल भंडारा भी भक्तो के लिए सत्संग प्रवचन के बाद वितरित किया जायेगा , पूज्य ज्वाला माता जी ने बताया की 25 दिसंबर 2022 को यमुनानगर में महानगर कीर्तन का आयोजन भी होने जा रहा है जिसमे पूज्य ज्वाला माता जी अपने हाथों पे ज्वाला माता जी मंदिर हिमाचल प्रदेश से ज्योतों को विराजमान कर यमुनानगर आएंगे इस अवसर पर कई शहरों से संत महापुरुष भी यमुनानगर की प्यारी संगत को आशीर्वाद देने पहुँच रहे है