धारा 370 पर गठबंधन में रह कर विरोध करेंगे : जेडीयू

धारा 370 भारतीय संवधान पर एक ऐसा दाग है जिसे सीधे सीधे राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश से लागू किया गया। आज यही भारतीय अखंडता पर कुठाराघात करता है और हम चुप छाप टुकड़े टुकड़े गैंग को देखते सुनते पालते पोसते हैं। और समग्र सच जान कर भी चुनिन्दा भारतीय राजनेता राष्ट्र की कीमत पर इसे ज़िंदा रहना चाहते हैं। NDA गठबंधन में भी कुछ ऐसे नेता हैं। भाजपा धारा 370 को हटाने की कोशिश करती है, तो जेडीयू गठबंधन में रहकर अपना विरोध दर्ज करायेगी.dh

पटनाः जेडीयू धारा 370, राम मंदिर और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों पर पुराने रुख पर कायम है. लेकिन भाजपा धारा 370 को हटाने की कोशिश करती है, तो पार्टी गठबंधन खत्‍म नहीं करेगी, बल्‍कि साथ में रहकर अपना विरोध दर्ज करायेगी. यह कहना है पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी का है. जो जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि धारा 370 पर करार तभी हुआ था, जब राजा हरि सिंह ने भारत सरकार के साथ पैक्ट किया था, इसको नरम करने की कोशिश भाजपा से ज्यादा कांग्रेस की ओर से की गयी है. हम इसके लिए कांग्रेस को ज्यादा कसूरवार मानते हैं, जब कांग्रेस की ओर से इसकी कोशिश की गयी थी, तो लोक नायक जय प्रकाश नारायण ने इसका विरोध किया था. हम उनके वंशज हैं और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि ऐसे ही राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कोर्ट के फैसले की बात कही है, ऐसे में गुंजाइश कहां बचती है. जेडीयू महासचिव ने राम मंदिर मुद्दे को लटकाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कि जब प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नेतृत्व में सरकार चल रही थी, तो पूरा मसौदा तैयार हो गया था. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पास चंद्रशेखर जी ने पूरे मसौदे को भेजा था, तो उसे लागू करने के लिए तीन-चार दिन रुक जाने की बात राजीव गांधी ने कही थी, लेकिन उसके बाद दो-तीन में चंद्रशेखर की सरकार ही गिर गयी.

केसी त्यागी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि हम अपने रुख पर कायम हैं. उससे किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने का प्रचार किया जा रहा है, इसके पीछे कथित महागठबंधन के नेता है, लेकिन हम पूरी तरह के कहना चाहते हैं कि जेडीयू एनडीए के साथ है और 2020 में बिहार में होनेवाले विधानसभा के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में चुनाव लड़ेगा. इसमें किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं है. इसके साथ ही ये भी तय है कि पार्टी अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी, क्योंकि हमारा दल संख्या के आधार पर ही भागीदारी चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसलिए पार्टी ने सरकार से बाहर रहने का फैसला लिया है. 

जेडीयू महासचिव ने कहा कि हम सरकार में शामिल हुये बिना पहले भी एनडीए में रहे हैं. 2017 में जब जेडीयू महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में आयी थी, तो उसके केंद्र में कोई पद नहीं लिया था, जबकि इसके इतर बिहार में संख्या के आधार पर जेडीयू ने सहयोगियों को सरकार में भागीदार बनाया था. लोजपा का कोई विधायक नहीं था, इसलिए उनके प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को एमएलसी बना कर मंत्री बनाया गया था. जेडीयू इसी तरह से गठबंधन धर्म का पालन करती है. जेडीयू महासचिव ने कहा कि नागालैंड में भले ही हमारा एक विधायक है, लेकिन उसके सहयोग से वहां पर भाजपा की सरकार चल रही है. जेडीयू से समर्थन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन किया था, तब हमारे दल ने समर्थन देने के फैसला लिया था, जो अब भी जारी है. 

जेडीयू महासचिव ने कहा कि पार्टी 2020 तक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता चाहती है, इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए हमारा दल आनेवाले चार राज्यों दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी. अगर चुनाव के समय किसी दल से ऑफर मिलता है, तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष गठबंधन का फैसला लेंगे, लेकिन पार्टी पूरी मजबूती के साथ इन राज्यों में चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी के संबंधित राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से राय ली गयी है. 

आज का राशिफल

Aries

09 जून 2019: आज आप अपने व्यवसाय को और अच्छा बनाने के लिए अपने समूह के लोगों को एकीकृत करने के लिए तैयार होगे। हालांकि कुछ लोग आपके इन प्रयासों का विरोध कर सकते हैं। किन्तु आप उन्हें समझाने में सफल होगे। क्योंकि इसमें परस्पर हित होगे। निजी रिश्ते अनुकूल होगे। किन्तु विदेश के कामों में चिंता होगी।

Taurus

09 जून 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन में पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे आपको और अच्छा लाभ होगा। आज का दिन उत्पादन व विक्रय के लिए अच्छा होगा। आप किसी समूह के गठन हेतु उत्साहित होगे। आपके यह प्रयास बहुत हद तक सफल होगे। स्वास्थ्य अच्छा होगा। किन्तु बेटे व बेटी के व्यवहारों से परेशान होगे।

Gemini

09 जून 2019: आज किसी स्थानीय बाजार में अपनी साख बनाने तथा विक्रय को बढ़ाने के लिए तैयार होगे। जिससे आजीविका के क्षेत्रों में मजबूती होगी। हालांकि प्रतिस्पर्धी को पीछे छोड़ने के लिए आपको और मेहनत करने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। आपको कुछ उपचार लेने की जरूरत होगी।

Cancer

09 जून 2019: आज आप अपने कारोबार के विस्तार की योजनाओं पर अमल करने में लगे होगे। इस हेतु आप कोई भूमि चिन्हित करने के लिए तैयार होगे। आप उसकी पूरी व सही जानकारी जुटाते हुए होगे। हालांकि आपको आज कुछ मामलों में अधिक धन व्यय करने की जरूरत होगी। आज आपका स्वास्थ्य कुछ प्रतिकूल होगा।

Leo

09 जून 2019: आज आप अपने वैवाहिक जीवन में सुख-सुविधाओं को बढ़ाने में लगे हुए होगे। जिससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा। आज अपने व्यवसायिक उद्देश्य को अर्जित करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। भूमि के विवाद गहरा सकते हैं। जिससे परेशान होगे।

Virgo

09 जून 2019: आज आप आजीविका हेतु कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने का रूख कर सकते हैं। आज आपको प्रतियोगी व खेल में भाग लेने के लिए यात्रा में जाना होगा। आज अच्छे अवसरों से युक्त होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में लाभ होगा। निजी संबंध में आज साथी को कुछ ऐसा कह देगे। जिससे तनाव होगे।

Libra

09 जून 2019: आज आप अपने व्यापार में मुनाफे की स्थिति और बढ़ाने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। अपने अधीन काम करने वाले अधिकारियों को आज कुछ जरूरी दिशा निर्देश देने के मूड़ में होगे। जिससे व्यापार के समुचित लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता होगी। निजी संबंध अच्छे होगे। किन्तु ऋणों के भुगतान में चिंता होगी।

Scorpio

09 जून 2019: आज आप अच्छे सेहत से युक्त होगे। आपके किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ होगा। आज आपकी पहचान बाजार में उभरते हुए कारोबारी के रूप में होगी। आप अपने संसाधनों के प्रयोग में पूरा ध्यान देगे। निजी संबंध आज तनाव से युक्त होगे। आप साथी को कुछ ऐसा कह देंगे जिससे तनाव होगे। धैर्य जरूरी होगा।

Sagittarius

09 जून 2019: आज आप अपने कामों को पूरा करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। आज आपके पराक्रम में वृद्धि की स्थिति होगी। दिया गया साक्षात्कार सफल होने के संकेत देगा। आपकी मेहनत सफल होगी। आज आप भाई के साथ समांजस्य बनाएं होगे। किन्तु सेहत के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा।

Capricorn

09 जून 2019: आज आप अपने घर-परिवार के साथ अधिक समांजस्य से युक्त होगे। जिससे आपके घर में अनुकूल माहौल होगा। धन निवेश व विदेश के कामों में आज अच्छे अवसर होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कुछ दवाओं का सेवन करना होगा। प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति होगी।

Aquarius

09 जून 2019: आज अपने उत्पादों के बढ़े हुए मूल्यों की श्रृंखला को पेश कर देगे। जिससे आने वाले समय में कुछ और धन का लाभ होगा। हालांकि इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी।  किन्तु अदालत के मामलों में परेशान होगे।

Pisces

09 जून 2019: आज का दिन आपके व्यय को और बढ़ाने वाला होगा। आज आपको कुछ विवादों में धन व समय व्यय करना होगा। अतः संबंधित तथ्यों को समझ कर ही कोई निर्णय लेना फायदेमंद होगा। निजी संबंधों में साथी को अधिक समय नहीं दे पाएंगे, जिससे उनकी नाराजगी होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 09 जून 2019

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 02.37 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः मघा अपराहन् 03.49 तक है, 

योगः हर्ष दोहपर 02.27 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालःसायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.27, 

सूर्यास्तः07.14 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

कैप्टन के 8 सलहाकार समूहों में सिद्धू 1 में भी नहीं

सिद्धू के बड़बोलेपन पर आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक और ताली ठोक दी। कैप्टन ने आठ सलाहार समूहों का गठन किया है जिनसे सिद्धु को दूर रखा गया है। कैप्टन ने बता दिया कि पंजाब में वही कैप्टन है।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए आठ सलाहकार समूहों का गठन किया है लेकिन उनमें राज्य के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल नहीं किया गया है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार सिद्धू और चिकित्सकीय शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओम प्रकाश सोनी को किसी भी समूह का हिस्सा नहीं बनाया गया है. इन समूहों में कुछ विधायक और अधिकारी शामिल हैं.

नवजोत सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच चल रहा है टकराव
अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टकराव चल रहा है. गुरुवार को पंजाब कैबिनेट में हुए फेरबदल में नवजोत सिंह सिद्धू से महत्वपूर्ण स्थानीय शासन, पर्यटन एवं संस्कृति प्रभार ले लिया गया था और उन्हें बिजली तथा नवीन एवं अक्षय ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया था. सिद्धू ने अपना नया प्रभार अभी तक नहीं संभाला है. 

इन सलाहकार समूहों को राज्य सरकार के कार्यक्रमों के प्रदर्शन की समीक्षा करने और उन्हें सुधारने के लिए सुझाव देने का अधिकार दिया गया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये समूह कार्यक्रमों की पहुंच में सुधार और उनमें नागरिकों की हिस्सेदारी के लिए बदलाव के भी सुझाव देंगे.

बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है कि कांग्रेस सरकार ने पंजाब के लोगों के प्रति अपनी प्रतबद्धता को बनाये रखते हुए कई गरीब समर्थक कार्यक्रम शुरू किए हैं. 

उन्होंने कहा,‘इन कार्यक्रमों ने पर्याप्त परिणाम दिखाए हैं लेकिन हाल में क्षेत्र के दौरे के दौरान यह बात सामने आई कि इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में निर्वाचित प्रतिनिधियों और समुदायों की हिस्सेदारी और प्रभावशाली होनी चाहिए.’

मुख्यमंत्री शहरी नवीकरणीय और सुधार पर सलाहकार समूह के प्रमुख हैं जिसमें स्थानीय शासन के नये मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा भी शामिल हैं.

ममता के कारण भाजपा बंगाल में हावी: कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में एक दम हाशिये पर आ चुकी कांग्रेस को भाजपा के उदय में ममता की कमियाँ दिखाई पड़ रहीं हैं। जहां ममता एक के बाद एक निकाय भाजपा से हारती जा रही है वहीं कांग्रेस भी इस सब ए लिए ममता को दोषी ठहरा रही है। कांग्रेस ने कहा कि ममता बनर्जी ने आम चुनावों में विपक्षी एकता को ‘कमजोर’ किया जिससे भाजपा को फायदा मिला.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्र ने राज्य में बीजेपी और आरएसएस के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर उन्होंने ‘पूरी तरह अल्पसंख्यक तुष्टिकरण’ की नीति नहीं अपनाई होती तो बीजेपी को यहां बढ़त हासिल नहीं होती.

मित्र ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने वाली ममता बनर्जी अपना अस्तित्व बचाने के लिए जूझ रही हैं. उनका इशारा तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में शामिल होने की तरफ था.

सोमेने मित्रा ने कहा कि ममता बनर्जी ने आम चुनावों में विपक्षी एकता को ‘कमजोर’ किया जिससे भाजपा को फायदा मिला.

बंगाल में बीजेपी को मिली बड़ी जीत 
बता दें बंगाल में भाजपा को 42 में से 18 सीटों पर जीत मिली जबकि तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटें हासिल हुईं. कांग्रेस को केवल दो सीट मिली जबकि 2014 में पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. बंगाल में 34 वर्षों तक राज करने वाली माकपा एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई.

भारी जीत से खुश भाजपा नेताओं का कहना है कि 2021 के विधानसभा चुनावों में वे राज्य में तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे.

दार्जिलिंग में ममता को मिला एक बड़ा झटका

भाजपा ने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को एक और झटका दिया है। लोगों का मानना है कि भाजपा एक प्र्भवी विकल्प कि तरह उभर रही है। 32 सदस्यीय दार्जीलिंग नगर निगम में भाजपा अब बहुमत में है। निगम की दो सीटें खाली हैं. तृणमूल यहां पहली बार सत्‍ता में आई थी.

नई दिल्ली: बीजेपी पश्‍च‍िम बंगाल की राजनीत‍ि में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को हर कदम पर नुकसान पहुंचाती दिख रही है. लोकसभा में तृणमूल से 16 सीटें छीनने के बाद अब बीजेपी नगर पालिका और नगर निगम पर अपनी निगाहें जमा दी हैं. शनिवार को दार्ज‍िलिंग नगर निगम में तृणमूल के 17 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. इसके साथ ही इस नगर निगम में बीजेपी का कब्‍जा हो गया है. इससे पहले भाटपारा में नगर पालि‍का में भी बीजेपी ने जीत हासि‍ल की थी.

दार्जीलिंग नगर निगम के 17 पार्षद शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए जिससे स्थानीय निकाय में भाजपा को बहुमत मिल गया है. बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने पार्षदों को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. रॉय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जनप्रतिनिधियों और उनके समर्थकों का उत्पीड़न करने के लिए पुलिस के इस्तेमाल का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘राज्य में लोकतंत्र बचाने की हमारी लड़ाई जारी है. लोकसभा चुनाव में जनादेश मुख्यमंत्री के खिलाफ था, लेकिन अब वह बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को परेशान करने के लिए पुलिस राज का इस्तेमाल कर रही हैं.’ रॉय ने कहा कि 32 सदस्यीय दार्जीलिंग नगर निगम में भाजपा अब बहुमत में है. निगम की दो सीटें खाली हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा आने वाले दिनों में यहां बड़ा प्रदर्शन करेगी. राज्य के पार्टी मामलों के प्रभारी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन पर अनेक संस्थाओं पर हमले का आरोप लगाया. दार्जीलिंग से सांसद राजू बिस्ता ने कहा कि राज्य में खासकर उत्तर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को हुए नुकसान के लिए पुलिस क्षेत्र में बीजेपी के लोगों को परेशान कर रही है.

एक साल पहले हुए निकाय चुनावों में पहली बार ममता बनर्जी की पार्टी को हिल्‍स यानी दार्ज‍िलि‍ंग नगर निगम में कामयाबी मिली थी. इस क्षेत्र में बिमल गुरुंग की गोरखा जनमुक्‍त‍ि मोर्चा का दबदबा रहता है. ये संगठन लंबे समय से अलग प्रदेश गोरखालैंड की मांग पर अड़ा है. बीजेपी इसी के सहयोग से दार्ज‍िलिंग की लोकसभा सीट जीतती आ रही है.

मोदी ने केरल के मतदाताओं को शुक्रिया कहा

राहुल गांधी आज अपने सांसदिया क्षेत्र वायनाड में थे, वहाँ उन्होने जम कर प्रधानमंत्री मोदी पर अपनी भड़ास निकली। उन्होने प्रधान मंत्री मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं. मोदी का प्रचार झूठ, जहर, घृणा और देश के लोगों के विभाजन से भरा हुआ था. उन्होंने चुनाव में झूठ का इस्तेमाल किया…. कांग्रेस सच्चाई, प्यार और लगाव के साथ खड़ी रही.’ वहीं मोदी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में चुनाव का अपना स्थान होता है और यह जीतने वाले की जिम्मेदारी होती है कि वह 130 करोड़ लोगों का ख्याल रखे. जिन लोगों ने हमें जिताया है या जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया है, दोनों हमारे अपने (लोग) हैं. केरल वाराणसी जितना ही मुझे प्रिय है.’’ 

गुरुवायूर (केरल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा में भरोसा जताने के लिए मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए शनिवार को कहा कि राजनीतिक दल और राजनीतिक पंडित लोकसभा चुनाव से पहले जनता के मूड को भांपने में नाकाम रहे. लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रचंड जनादेश के साथ जीतकर सत्ता में आयी है.

लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत से दूसरे कार्यकाल के लिये सत्ता बरकरार रखने के बाद अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि राज्य से कोई सांसद नहीं चुने के बावजूद उन्होंने अपनी पहली यात्रा के लिये केरल को चुना क्योंकि यह भी उन्हें उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जितना ही प्रिय है.

हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव को ‘‘लोकतंत्र का पर्व’’ बताते हुए मोदी ने केरल की जनता की प्रशंसा की और यहां के मतदाताओं के योगदान के लिये उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि देश ने देखा है कि चुनाव में ‘‘जनता भगवान होती है.’’ 

अपनी पार्टी को चुनने के लिये उन्होंने मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘‘राजनीतिक पार्टियां और राजनीतिक पंडित लोगों के मूड को भांप नहीं सके. वे (चुनावी) सर्वेक्षण करने में लगे रहे और जनता ने भाजपा को अपना मजबूत जनादेश दे दिया.’’ 

उन्होंने कहा हालिया चुनाव ने साबित किया है कि लोगों ने ‘‘नकारात्मकता’’ को खारिज किया और ‘‘सकारात्मकता’’ को स्वीकार किया है.

लोकसभा चुनाव के बाद अपनी पहली यात्रा के लिये केरल को चुनने पर मोदी ने कहा कि कुछ लोग हैरान हो रहे होंगे कि यहां तो भाजपा का ‘‘खाता भी नहीं खुला’’, फिर भी उन्होंने दक्षिणी राज्य को क्यों चुना. उन्होंने कहा, एक चुना हुआ नेता सर्वमान्य होता है.

मोदी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में चुनाव का अपना स्थान होता है और यह जीतने वाले की जिम्मेदारी होती है कि वह 130 करोड़ लोगों का ख्याल रखे. जिन लोगों ने हमें जिताया है या जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया है, दोनों हमारे अपने (लोग) हैं. केरल वाराणसी जितना ही मुझे प्रिय है.’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनावी राजनीति के लिये काम नहीं करती, बल्कि वह देश निर्माण के लिये प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करना चाहती है कि अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत को उसका गौरवपूर्ण स्थान मिले.

निपाह विषाणु के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिये केरल सरकार के साथ ‘‘कंधे से कंधा मिलाकर’’ काम कर रहा है.


राहुल फिर मुंह कि खाएँगे

सच्चाई यह है की लगातार 2सरी बार बुरी तरह हारने के बाद और अपने दम पर नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने योग्य संख्या बल भी नहीं होने के बावजूद राहुल को नकारत्म्क्ता से इतना मोह है की वह वायनाड में अभी तक चुनावी मोड में हैं। यहाँ वह प्रधान मंत्री को ठीक उस तरह कोस रहे हैं जैसा वह चुनावों के दौरान करते थे। उन्हे पता है कि अब 5 साल तो कुछ बदलने वाला है नहीं अत: अपनी भड़ास यूं ही निकाल लो। दरअसल कांग्रेस में अब कोई उन्हे समझाये इतनी समझ किसी में नहीं।

वायनाड (केरल): अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड की यात्रा के दूसरे दिन भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला जारी रखा और कहा कि लोकसभा चुनाव का उनका प्रचार अभियान ‘‘झूठ, जहर और घृणा’’ से भरा हुआ था, जबकि कांग्रेस सच्चाई, प्यार और लगाव के साथ खड़ी थी. वायनाड लोकसभा सीट जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आए गांधी शनिवार को रोड-शो के बाद कालपेटा, कमबलकाडु और पनामरम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

रोड शो के रास्ते में बड़ी संख्या में कांग्रेस नीत यूडीएफ के कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद थीं. राहुल गांधी के विशेष वाहन पर उनके साथ कांग्रेस महासचिव कर्नाटक प्रभारी के. सी. वेणुगोपाल, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, केरल कांग्रेस प्रमुख मुल्लापल्ली रामचन्द्रन मौजूद थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी ‘हथियार की तरह घृणा, गुस्सा और झूठ का इस्तेमाल करते हैं.’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री द्वारा दर्शायी जाने वाली ” सबसे बुरी भावनाओं” के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी. राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं. मोदी का प्रचार झूठ, जहर, घृणा और देश के लोगों के विभाजन से भरा हुआ था. उन्होंने चुनाव में झूठ का इस्तेमाल किया…. कांग्रेस सच्चाई, प्यार और लगाव के साथ खड़ी रही.’

गांधी ने वायनाड में शुक्रवार और शनिवार को रोड-शो किया. इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ रही और लोगों ने अपने नव-निर्वाचित सांसद का स्वागत किया. कमबलकाडु में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वायनाड में कुछ चुनौतियां हैं जिनसे साथ काम करके पार पाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा काम पूरे वायनाड का प्रतिनिधित्व करना है. चुनाव में सभी दलों के लोगों ने मेरा साथ दिया. वायनाड में बड़ी चुनौतियां और मुद्दे हैं. हम साथ काम करेंगे और सारी समस्याओं का समाधान करेंगे.’

गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से 4.31 लाख मतों से जीत दर्ज की थी. हालांकि वह गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले अमेठी लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हार गये थे. लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने 52 सीटें जीती हैं. पंजाब और तमिलनाडु़ के बाद केरल तीसरा राज्य है जहां पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सहयोगियों के साथ मिलकर 20 में से 19 सीटें जीती. कांग्रेस अध्यक्ष अपने लोकसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.

सारा पारवार ही मासूम के कत्ल में शामिल था

अलीगढ़ के टप्पल इलाके में धन के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के कारण तीन साल की एक बच्ची की हत्या करके उसका शव कूड़े के ढेर में डाल दिया गया। इस मामले को लेकर पूरे देश में रोष है मामले की आगे जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एक महिला इंस्पेक्टर सहित छह सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाई गई है। 24 घंटे के बाद भी जब बच्ची का सुराग नहीं लगा, तो 31 मई को शाम तकरीबन 4 बजे पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 अपहरण का केस दर्ज किया। मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस अधिकारी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया इस मामले पर अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। ज़ाहिद ओर असलम के अतिरिक्त ज़ाहिद की पत्नी और ज़ाहिद का भाई मेहँदी हसन, पुलिस का कहना है कि इन दोनों को भी इस हत्या के बारे में जानकारी थी। सूत्रों की मानें तो हत्यारा असलम इस घटना के पहले दिल्ली में एक छोटी बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में “पास्को एक्ट” के तहत जेल में था और वहां से छूटने के बाद खुद अपनी ही 4 साल की बच्ची से बलात्कार करने के बाद फिर से “पास्को एक्ट” के तहत ही जेल में था।

नई दिल्ली: अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले शनिवार (08 जून) को पुलिस ने घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी जाहिद के भाई मेंहदी हसन और जाहिद की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, बच्ची के शव में जाहिद की पत्नी का दुपट्टा मिला था. इसके साथ ही SIT को जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.

फ्रिज में रखा था शव !

पुलिस को शक था कि आरोपी ने घर में ही बच्ची की लाश को रखा था. एसआईटी ने जांच करते हुए आरोपी के घर का ताला तोड़ा और तलाशी शुरू की. पुलिस ने आरोपी के घर का फ्रिज देखा. फ्रिज को देखकर लग रहा था कि उसे एक-दो दिन पहले ही साफ किया गया है. पुलिस ने पहले भी ये शक जताया था कि आरोपियों ने शव को नमी वाली जगह पर या फिर फ़्रिज में रखा था.

मुख्य आरोपी की पत्नी को थी हत्या का जानकारी

अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया इस मामले पर अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. दो पहले गिरफ्तार हुए थे. अब मेहंदी और जाहिद की पत्नी शाहिस्ता को गिरफ्तार किया है. ज़ाहिद की पत्नी का दुपट्टा से बच्ची की डेडबॉडी को लपेटा गया था और पुलिस का कहना है कि उसे भी इस हत्या के बारे में जानकारी थी. 

रासुका के तहत मामला दर्ज

यूपी सरकार ने गिरफ्तार दो आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित करवाने का भी फैसला लिया गया है. सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा लिया गया है.

पैसों का लेनदेन बना बवाल 

25 से 26 मई को टप्पल इलाके में बच्ची के घर के पास जाहिद और पैसे दिलवाने वाले बिचौलिए के साथ पैसों को आपस में बहस हो रही थी, तभी बच्ची का दादा भी वहां से निकल रहा था, फिर तीनों के बीच पैसों को लेकर बात हुई, फिर बाद इतनी ज्यादा बढ़ गई की जाहिद ने बच्ची के दादा को धमकी देते हुए देख लेने की बात कही. सूत्रों कि मानें तो आरोपी ने बच्ची के पिता के 40 हज़ार लौटने थे।

30 मई खेलते-खेलते गायब हुई थे मासूम

30 मई को सुबह 8 बजे बच्ची अपने घर से 10-20 कदम की दूरी पर खेल रही थी, तभी अचानक गायब हो गई.  बच्ची के परिजनों ने उसे ढूंढा, लेकिन बच्ची नहीं मिली. मंदिर और मस्जिद से अनोउंसमेन्ट भी करवाया गया. लेकिन फिर भी कोई जानकारी नहीं आई. 12 बजे तक जब बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजन टप्पल थाने पहुंचें. पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया ये कहकर मामला रफादफा कर दिया कि बच्ची आपकी मिल जाएगी, आप हमारा नम्बर ले कुछ भी हो तो बता देना.

कुत्ते नोंच रहे थे लाश

ये सुनकर बच्ची के परिवार के लोग घर आ गए लेकिन 24 घंटे के बाद भी जब बच्ची का सुराग नहीं लगा, तो 31 मई को शाम तकरीबन 4 बजे पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 अपहरण का केस दर्ज किया, फिर 2 जून को सुबह तक़रीबन 7 बजे आरोपी ज़ाहिद के घर के सामने खाली पड़ा प्लॉट जहां लोग कूड़ा फेंकते हैं, वहां से एक महिला सफाई कर्मचारी माया वहां से कूड़ा ले रही थी, तभी उसने देखा की एक डेडबॉडी को तीन कुत्ते नोंच रहे हैं.

बच्ची के इनर से परिजनों ने पहचाना

ऐसे देखते ही महिला कर्मचारी ने शोर मचा दिया. लोग इकठ्ठा हो गए. बच्ची के परिवार के लोग भी आ गए. बच्ची के परिजनों इनर को देखकर पहचान लिया. जाहिद के घर के बाहर बच्ची के मिलने के बाद परिवार का शक जाहिद पर गया और लोगों के जमा होने के बाद वह भागने की कोशिश कर रहा था, परिवार वालों ने उसे मौके से पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी.

मौके पर से ही आरोपी को दबोचा

पुलिस ने जाहिद को मौके से पकड़ा, फिर उससे पूछताछ के बाद उसके दोस्त असलम को भी पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों को चार जून को गिरफ्तार किया. आरोपी जाहिद ने बताया की उसने बच्ची को 30 मई को किडनैप करने के बाद उसे असलम घर ले गया और भूसे वाले कमरे में ले जाकर उसे मार दिया. फिर 1 मई की देर शाम को बच्ची को जाहिद ने असलम के घर से बच्ची को लिया और सामने वाले खाली खण्डर मकान में डाल दिया और फिर 2 मई की सुबह बच्ची को डेड बॉडी बरामद हुई.

पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड 

इस पूरे मामले में अगर पुलिस लापरवाही नहीं बरतती तो बच्ची की जान बच सकती थी. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस अधिकारी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. वहीं, पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया की बच्ची को गला दबाकर हत्या की गई और कोई रेप नहीं हुआ. लेकिन पीएम रिपोर्ट में ये लिखा है की बच्ची के साथ बहुत बुरा सलूक किया गया उसका हाथ भी कटा हुआ है. आरोपी जाहिद पर कोई प्रीवियस क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन मोहम्मद असलम पर पहले ही दो केस दर्ज है. दोनों आरोपी के परिवारवाले अब फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौंकाने वाली है, 3-4 दिन पहले हुई थी हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पॉइंटर
– 3-4 दिन पहले मौत
– मौत की वजह दम घुटना
– लेफ्ट चेस्ट पर पिटाई 
– रिब्स टूटी हुई
– लेफ्ट लेग फ्रेक्चर 
– सर में चोट
– सीधा हाथ कंधे की तरफ से कटा हुआ है 
– बहुत ज़्यादा पीटा गया है 
– बॉडी में कीड़े पड़ गए, जिससे हड्डी तक एक्सपोज़ हो रही हैं
– सर में चोट 
– नाक की हड्डी टूटी हुई
– दोनों आखों पर जख्म
– रेप की पुष्टि के लिए स्लाइड फॉरेंसिक लैब भेजी गई है

क्या सिद्धू नया मंत्रालय संभालेंगे ???

सिद्धू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के लिए उनके विभाग को सार्वजनिक रूप से निशाना बनाया गया. इस बीच, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू का विभाग बदले जाने पर एक ट्वीट में तंज किया, सनद रहे की इमरान खान के प्रधान मंत्री पद की शपथ समारोह में जन॰ बाजवा के गले पड़ने के बाद उन्हे कैप्टन अमरिंदर सिंह का ओहदा छोटा लगने लग पड़ा था तभी तो उन्हे याद नहीं रहा था की पंजाब में कोई कैप्टन भी है। हालांकि नया पदभार मिलने पर एनएसई संपर्क नहीं हो पाया है और कयास तो उनके नया मंत्रालय संभालने को ले कर भी लग रहे हैं, परंतु जानकारों का मानना है की सिद्धू अधिक देर कुर्सी से दूर नहीं रह सकते।

यह भी पढ़ें: अपनी बात से पलटे सिद्धू या राहुल

चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट में हुए फेरबदल में नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग बदले जाने के एक दिन बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया, जिसके चलते ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वह नया पदभार संभालेंगे या नहीं. क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर शुक्रवार को मीडिया से दूर रहे. उनके एक सहयोगी ने सिद्धू के अगले कदम को लेकर लगाए जा रहे कयास के बीच मंत्री के बारे में कुछ भी खुलासा करने से इनकार कर दिया. 

अमरिंदर सिंह ने वापस लिया विभाग
दरअसल, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से तकरार के बीच गुरुवार को पंजाब कैबिनेट फेरबदल में सिद्धू से स्थानीय शासन, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग वापस ले लिया गया. उन्हें ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग सौंपा गया. कैबिनेट की एक बैठक से सिद्धू के दूर रहने के कुछ घंटों बाद यह फेरबदल किया गया, जिसमें ज्यादातर मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए. 


यह भी पढ़ें: “राहुल मेरे ‘कप्तान’ उनके कहने पर ही मैं पाकिस्तान गया” सिद्धु

सार्वजनिक तौर पर बनाया जा रहा है निशाना
सिद्धू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के लिए उनके विभाग को सार्वजनिक रूप से निशाना बनाया गया. इस बीच, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू का विभाग बदले जाने पर एक ट्वीट में तंज किया, ‘‘…और अब सिद्धू को ऊर्जा (विभाग) दिया गया है ताकि सिद्धू बेहतर प्रदर्शन कर सकें और ग्रामीण इलाकों में भी यही नतीजे हासिल कर सकें. ’’ 

वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी विधायक अमन अरोड़ा ने ऊर्जा मंत्री बनने पर सिद्धू को बधाई दी और पिछली शिअद-भाजपा सरकार के दौरान निजी ताप विद्युत संयंत्रों के साथ किए गए बिजली खरीद के तीन समझौतों की समीक्षा करने का अनुरोध किया.