सारा पारवार ही मासूम के कत्ल में शामिल था

अलीगढ़ के टप्पल इलाके में धन के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के कारण तीन साल की एक बच्ची की हत्या करके उसका शव कूड़े के ढेर में डाल दिया गया। इस मामले को लेकर पूरे देश में रोष है मामले की आगे जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एक महिला इंस्पेक्टर सहित छह सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाई गई है। 24 घंटे के बाद भी जब बच्ची का सुराग नहीं लगा, तो 31 मई को शाम तकरीबन 4 बजे पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 अपहरण का केस दर्ज किया। मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस अधिकारी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया इस मामले पर अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। ज़ाहिद ओर असलम के अतिरिक्त ज़ाहिद की पत्नी और ज़ाहिद का भाई मेहँदी हसन, पुलिस का कहना है कि इन दोनों को भी इस हत्या के बारे में जानकारी थी। सूत्रों की मानें तो हत्यारा असलम इस घटना के पहले दिल्ली में एक छोटी बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में “पास्को एक्ट” के तहत जेल में था और वहां से छूटने के बाद खुद अपनी ही 4 साल की बच्ची से बलात्कार करने के बाद फिर से “पास्को एक्ट” के तहत ही जेल में था।

नई दिल्ली: अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले शनिवार (08 जून) को पुलिस ने घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी जाहिद के भाई मेंहदी हसन और जाहिद की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, बच्ची के शव में जाहिद की पत्नी का दुपट्टा मिला था. इसके साथ ही SIT को जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.

फ्रिज में रखा था शव !

पुलिस को शक था कि आरोपी ने घर में ही बच्ची की लाश को रखा था. एसआईटी ने जांच करते हुए आरोपी के घर का ताला तोड़ा और तलाशी शुरू की. पुलिस ने आरोपी के घर का फ्रिज देखा. फ्रिज को देखकर लग रहा था कि उसे एक-दो दिन पहले ही साफ किया गया है. पुलिस ने पहले भी ये शक जताया था कि आरोपियों ने शव को नमी वाली जगह पर या फिर फ़्रिज में रखा था.

मुख्य आरोपी की पत्नी को थी हत्या का जानकारी

अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया इस मामले पर अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. दो पहले गिरफ्तार हुए थे. अब मेहंदी और जाहिद की पत्नी शाहिस्ता को गिरफ्तार किया है. ज़ाहिद की पत्नी का दुपट्टा से बच्ची की डेडबॉडी को लपेटा गया था और पुलिस का कहना है कि उसे भी इस हत्या के बारे में जानकारी थी. 

रासुका के तहत मामला दर्ज

यूपी सरकार ने गिरफ्तार दो आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित करवाने का भी फैसला लिया गया है. सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा लिया गया है.

पैसों का लेनदेन बना बवाल 

25 से 26 मई को टप्पल इलाके में बच्ची के घर के पास जाहिद और पैसे दिलवाने वाले बिचौलिए के साथ पैसों को आपस में बहस हो रही थी, तभी बच्ची का दादा भी वहां से निकल रहा था, फिर तीनों के बीच पैसों को लेकर बात हुई, फिर बाद इतनी ज्यादा बढ़ गई की जाहिद ने बच्ची के दादा को धमकी देते हुए देख लेने की बात कही. सूत्रों कि मानें तो आरोपी ने बच्ची के पिता के 40 हज़ार लौटने थे।

30 मई खेलते-खेलते गायब हुई थे मासूम

30 मई को सुबह 8 बजे बच्ची अपने घर से 10-20 कदम की दूरी पर खेल रही थी, तभी अचानक गायब हो गई.  बच्ची के परिजनों ने उसे ढूंढा, लेकिन बच्ची नहीं मिली. मंदिर और मस्जिद से अनोउंसमेन्ट भी करवाया गया. लेकिन फिर भी कोई जानकारी नहीं आई. 12 बजे तक जब बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजन टप्पल थाने पहुंचें. पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया ये कहकर मामला रफादफा कर दिया कि बच्ची आपकी मिल जाएगी, आप हमारा नम्बर ले कुछ भी हो तो बता देना.

कुत्ते नोंच रहे थे लाश

ये सुनकर बच्ची के परिवार के लोग घर आ गए लेकिन 24 घंटे के बाद भी जब बच्ची का सुराग नहीं लगा, तो 31 मई को शाम तकरीबन 4 बजे पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 अपहरण का केस दर्ज किया, फिर 2 जून को सुबह तक़रीबन 7 बजे आरोपी ज़ाहिद के घर के सामने खाली पड़ा प्लॉट जहां लोग कूड़ा फेंकते हैं, वहां से एक महिला सफाई कर्मचारी माया वहां से कूड़ा ले रही थी, तभी उसने देखा की एक डेडबॉडी को तीन कुत्ते नोंच रहे हैं.

बच्ची के इनर से परिजनों ने पहचाना

ऐसे देखते ही महिला कर्मचारी ने शोर मचा दिया. लोग इकठ्ठा हो गए. बच्ची के परिवार के लोग भी आ गए. बच्ची के परिजनों इनर को देखकर पहचान लिया. जाहिद के घर के बाहर बच्ची के मिलने के बाद परिवार का शक जाहिद पर गया और लोगों के जमा होने के बाद वह भागने की कोशिश कर रहा था, परिवार वालों ने उसे मौके से पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी.

मौके पर से ही आरोपी को दबोचा

पुलिस ने जाहिद को मौके से पकड़ा, फिर उससे पूछताछ के बाद उसके दोस्त असलम को भी पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों को चार जून को गिरफ्तार किया. आरोपी जाहिद ने बताया की उसने बच्ची को 30 मई को किडनैप करने के बाद उसे असलम घर ले गया और भूसे वाले कमरे में ले जाकर उसे मार दिया. फिर 1 मई की देर शाम को बच्ची को जाहिद ने असलम के घर से बच्ची को लिया और सामने वाले खाली खण्डर मकान में डाल दिया और फिर 2 मई की सुबह बच्ची को डेड बॉडी बरामद हुई.

पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड 

इस पूरे मामले में अगर पुलिस लापरवाही नहीं बरतती तो बच्ची की जान बच सकती थी. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस अधिकारी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. वहीं, पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया की बच्ची को गला दबाकर हत्या की गई और कोई रेप नहीं हुआ. लेकिन पीएम रिपोर्ट में ये लिखा है की बच्ची के साथ बहुत बुरा सलूक किया गया उसका हाथ भी कटा हुआ है. आरोपी जाहिद पर कोई प्रीवियस क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन मोहम्मद असलम पर पहले ही दो केस दर्ज है. दोनों आरोपी के परिवारवाले अब फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौंकाने वाली है, 3-4 दिन पहले हुई थी हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पॉइंटर
– 3-4 दिन पहले मौत
– मौत की वजह दम घुटना
– लेफ्ट चेस्ट पर पिटाई 
– रिब्स टूटी हुई
– लेफ्ट लेग फ्रेक्चर 
– सर में चोट
– सीधा हाथ कंधे की तरफ से कटा हुआ है 
– बहुत ज़्यादा पीटा गया है 
– बॉडी में कीड़े पड़ गए, जिससे हड्डी तक एक्सपोज़ हो रही हैं
– सर में चोट 
– नाक की हड्डी टूटी हुई
– दोनों आखों पर जख्म
– रेप की पुष्टि के लिए स्लाइड फॉरेंसिक लैब भेजी गई है

क्या सिद्धू नया मंत्रालय संभालेंगे ???

सिद्धू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के लिए उनके विभाग को सार्वजनिक रूप से निशाना बनाया गया. इस बीच, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू का विभाग बदले जाने पर एक ट्वीट में तंज किया, सनद रहे की इमरान खान के प्रधान मंत्री पद की शपथ समारोह में जन॰ बाजवा के गले पड़ने के बाद उन्हे कैप्टन अमरिंदर सिंह का ओहदा छोटा लगने लग पड़ा था तभी तो उन्हे याद नहीं रहा था की पंजाब में कोई कैप्टन भी है। हालांकि नया पदभार मिलने पर एनएसई संपर्क नहीं हो पाया है और कयास तो उनके नया मंत्रालय संभालने को ले कर भी लग रहे हैं, परंतु जानकारों का मानना है की सिद्धू अधिक देर कुर्सी से दूर नहीं रह सकते।

यह भी पढ़ें: अपनी बात से पलटे सिद्धू या राहुल

चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट में हुए फेरबदल में नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग बदले जाने के एक दिन बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया, जिसके चलते ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वह नया पदभार संभालेंगे या नहीं. क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर शुक्रवार को मीडिया से दूर रहे. उनके एक सहयोगी ने सिद्धू के अगले कदम को लेकर लगाए जा रहे कयास के बीच मंत्री के बारे में कुछ भी खुलासा करने से इनकार कर दिया. 

अमरिंदर सिंह ने वापस लिया विभाग
दरअसल, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से तकरार के बीच गुरुवार को पंजाब कैबिनेट फेरबदल में सिद्धू से स्थानीय शासन, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग वापस ले लिया गया. उन्हें ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग सौंपा गया. कैबिनेट की एक बैठक से सिद्धू के दूर रहने के कुछ घंटों बाद यह फेरबदल किया गया, जिसमें ज्यादातर मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए. 


यह भी पढ़ें: “राहुल मेरे ‘कप्तान’ उनके कहने पर ही मैं पाकिस्तान गया” सिद्धु

सार्वजनिक तौर पर बनाया जा रहा है निशाना
सिद्धू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के लिए उनके विभाग को सार्वजनिक रूप से निशाना बनाया गया. इस बीच, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू का विभाग बदले जाने पर एक ट्वीट में तंज किया, ‘‘…और अब सिद्धू को ऊर्जा (विभाग) दिया गया है ताकि सिद्धू बेहतर प्रदर्शन कर सकें और ग्रामीण इलाकों में भी यही नतीजे हासिल कर सकें. ’’ 

वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी विधायक अमन अरोड़ा ने ऊर्जा मंत्री बनने पर सिद्धू को बधाई दी और पिछली शिअद-भाजपा सरकार के दौरान निजी ताप विद्युत संयंत्रों के साथ किए गए बिजली खरीद के तीन समझौतों की समीक्षा करने का अनुरोध किया. 

धोनी नहीं पहनेंगे ‘बलिदान’ दस्ताने

किरेन रिजिजू ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘बीसीसीआई या कोई भी खेल संगठन पर सरकार हस्तक्षेप नहीं करती है, वो अपने तरीके से बॉडी चलाती है. वर्ल्‍ड कप में जो हुआ है, वह भारत की साख से जुड़ी घटना हुई है.  धोनी ने क्रिकेट विश्व कप में भारत के पहले मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ये दस्ताने पहने थे जिस पर ‘रेजिमेंटल डैगर’ का निशान बना हुआ था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने इंडियन पैरा स्पेशल फ़ोर्सेज़ से जुड़े इस चिह्न पर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए इसे हटाने का आदेश दिया है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारत सरकार इसे देशभक्ति और राष्ट्र की भावना से जोड़कर देख रहे हैं. पर आईसीसी ने दो-टूक कह दिया कि धोनी ने नियमों का उल्लंघन किया है और उन्हें अपने दस्तानों को बदलना ही होगा.

नई दिल्‍ली : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी द्वारा बलिदान बैज वाले ग्‍लव्‍स पहनने पर आईसीसी द्वारा उठाई गई आपत्ति पर जहां बीसीसीआई अपना मजबूती से पक्ष रख रहा है, वहीं, खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. रिजिजू ने कहा कि ‘यह भारत की साख से जुड़ा मामला है. बीसीसीआई इस मामले में अपना स्‍टैंड मजबूती से रखे’.

किरेन रिजिजू ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘बीसीसीआई या कोई भी खेल संगठन पर सरकार हस्तक्षेप नहीं करती है, वो अपने तरीके से बॉडी चलाती है. वर्ल्‍ड कप में जो हुआ है, वह भारत की साख से जुड़ी घटना हुई है. बीसीसीआई अपने लेवल पर इसे देखे. यह भारत की जनता की भावना से जुड़ा मामला भी है, इसलिए इस ध्यान रखते हुए बीसीसीआई अपना पक्ष रखे. मैं बीसीसीआई को कहना चाहता हूं कि वह अपना काम देखे और देश की साख से जुड़ी कोई भी बात है तो सरकार को इसकी जानकारी दे. महेंद्र सिंह धोनी की पहचान है. बीसीसीआई उनके साथ खड़े रहे. बीसीसीआई अपना स्टैंड अच्छे से रखे. राजनीतिक दृष्टि से इस पर कुछ नहीं कहना है’

इसी मुद्दे पर जब www.demokraticfront.com की टीम से बातचीत करते हुए पंचकुला स्थित हरियाणा क्रिकेट असोसियेशन के जनरल सेक्रेटरी(honorary) अमरजीत कुमार ने कहा, ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ़ क्रिकेटर नहीं हैं, भारतीय सेना ने उन्हें मानद रैंक दी है, इसके तहत वह वह सेना में लेफ़्टिनेंट कर्नल भी हैं उन्हें पूरा हक है कि वह रेजीमेंट के चिन्ह को धारण करें पर साथ ही BCCI, ICC के नियमों से भी बंधी है।” साथ ही अमरजीत ने यह भी कहा कि “इस बैज से धोनी अथवा बीसीसीआई को कोई आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा अत: ICC को भी अपना रुख़ नर्म रहना चाहिए।”

दरअसल, इस मुद्दे पर प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील करते हुए कहा है कि वे विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बने सेना के चिह्न् को मंजूरी दे.

इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप में भारत के पहले मैच में धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपिंग दस्तानों पर भारतीय पैरा स्पेशल फोर्स के चिह्न् का इस्तेमाल करते देखा गया था. इसके बाद, आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी के दस्तानों पर से यह चिह्न् हटवाए. मुंबई में शुक्रवार को सीओए की बैठक में एक सदस्य ने कहा कि मंजूरी की मांग की गई है ताकि धोनी अपने दस्तानों को पहन सके.

एक सदस्य ने कहा, “हां, हमें धोनी के चिह्न् को लेकर जारी विवाद के बारे में पता है, लेकिन इससे किसी प्रकार की राजनीतिक या धार्मिक संवेदनाएं नहीं जुड़ी हुई है और हमने आईसीसी से मांग की है ताकि धोनी को चिह्न् वाले दस्ताने पहनने की आज्ञा दी जाए.”

आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि परिषद को अगर बीसीसीआई यह समझाने में सफल हो पाता है कि ‘बलिदान ब्रिगेड के चिह्न्’ से किसी प्रकार की राजनीतिक या धार्मिक संवेदनाएं नहीं जुड़ी हुई है तो बोर्ड के अपील पर विचार किया जा सकता है. आईसीसी के महाप्रबंधक, रणनीति समन्वय, क्लेयर फरलोंग ने आईएएनएस से कहा था, “हमने बीसीसीआई से इस चिह्न् को हटवाने की अपील की है.”

आज का राशिफल

Aries

08 जून 2019: आज आप अपने कारोबारी संरचना को और मजबूत बनाने में लगे होगे। जिससे आपको आने वाले समय में अच्छा लाभ होगा। आप अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में सक्षम होगे। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक होगा। किन्तु प्रेम संबंध प्रतिकूल होगे। जिससे आप कुछ परेशान होगे। प्रतियोगी क्षेत्रों में आगे बढ़ने की चुनौती होगी।

Taurus

08 जून 2019: आज आप अपने व्यवसाय को और कारगर बनाने के लिए स्थानीय व क्षेत्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय होगे। चाहे व संचार के माध्यम हो या फिर प्रदर्शन के द्वारा हालांकि आप अपने सगे भाई से समांजस्य बना हुए होगे। किन्तु निजी संबंधों में तनाव की स्थिति होगी। सेहत में सांस व चर्म रोगों से पीड़ा होगी।

Gemini

08 जून 2019: आज अपने कथनी और करनी के अन्तर को कम करने मे लगे होगे। जिससे गिरती हुई प्रतिष्ठा को बचाने में सक्षम होगे। आपको आज किसी व्यक्ति व संस्था के द्वारा डाट खानी पड़ सकती है। आप अपने कहे हुए कामों को समय से नहीं पूरा कर पाएंगे। नौकरी पहले की तरह ही चलती होगी। निजी रिश्तों में तनाव होगे।

Cancer

08 जून 2019: आज आप अपने पत्नी व बच्चों के साथ समांजस्य बनाएं हुए होगे। जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ होगा। आज आपके चेहरे की रौनकता अच्छी होगी। आजीविका के क्षेत्रों में कदम-कदम पर प्रगति की स्थिति होगी। आज आप व्यवसाय के क्षेत्रों में अच्छे अवसरों से युक्त होगे। किन्तु भूमि के मामलों में चिंता होगी।

Leo

08 जून 2019: आज आप अपने रिश्तेदारों के अधिक निकट होगे। आप उनसे सम्पर्क बना हुए होगे। जिससे उन्हें इस बात का एहसास होगा कि आप उनके निकट हैं। नौकरी पहले की तरह ही चलती होगी। धन निवेश में लाभ होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको परेशानी होगी।

Virgo

08 जून 2019: आज आप किसी संस्था के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार होगे। हालांकि आपकी यह साझी सम्पत्ति होगी। किन्तु आप इसके लिए पूरे प्रयास में होगे कि आपकी हिस्सेदारी और बढ़े। अध्ययन के लिहाज से आज का दिन कई अवसरों से युक्त होगा। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। किन्तु कीमती वस्तु में परेशान होगे।

Libra

08 जून 2019: आज आप अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होगे। जिससे आप अधिक क्षमताओं से युक्त होगे। आने दिनों में आपको अच्छा लाभ होगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज आपकी छबि संस्था के मध्य अच्छी होगी। घर-गृहस्थी के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। किन्तु पुत्र की धीमी प्रगति से परेशान होगे।

Scorpio

08 जून 2019: आज आपके मन मे कई बातें उभरती होगी। आप कुछ कामों को पूरा करने के लिए असमंजस्य में होगे। आपको इसके लिए संबंधित व अनुभवी व्यक्ति से सलाह करने की जरूरत होगी। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। आज गृहस्थ जीवन अच्छा होगा। निजी संबंध मध्यम होगे। किन्तु नौकरी को लेकर परेशान होगे।

Sagittarius

08 जून 2019: आज आप अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कामों को और तेज करने तथा व्यवसाय को समृद्ध करने में लगे होगे। जिससे आपको आने वाले समय में अच्छा लाभ होगा। हालांकि इस हेतु आज आपको अधिक धन व ऊर्जा को लगाने की जरूरत होगी। निजी संबंधों मे कुछ कारणों  से तनाव होगे। स्वास्थ्य प्रतिकूल होगा।

Capricorn

08 जून 2019: आज आप अपनी भौतिक सुख सुविधाओं को अच्छा बनाने के लिए पहले से अधिक तत्पर होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह सार्थक हो रहे हैं, किन्तु और कुछ सुधारों की जरूरत होगी। आज आपका स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा होगा। किन्तु उधार में दी गई पूंजी को प्राप्त करने की चिंता होगी।

Aquarius

08 जून 2019: आज अपनी सेवाओं को और अच्छा बनाते हुए समस्याओं के नैदानिक विधियों को और अच्छा बनाने के लिए तत्पर होगे। आप ग्राहकों की जरूरतो को ध्यान रखते हुए जरूरी निर्णय लेगे। आज का दिन वैसे आपको इधर-उधर की भाग दौड़ देने वाला होगा। सेहत में आज प्रतिकूल स्थिति होगी। जिससे आप परेशान होगे।

Pisces

08 जून 2019: आज का दिन आपके लिए कई अनुकूल अवसरों से युक्त होगा। आप अपने कार्मिक व व्यवसायिक योगदान को बढ़ाते हुए कई कामों को पूरा करने में सक्षम होगे। परिणाम स्वरूप आपको अच्छा लाभ होगा। निजी संबंध अच्छे होगे। आाज आपको अधिक धन लाभ होगा। किन्तु ससुराल पक्ष को लेकर परेशान होगे

आज का पांचांग

पंचांग 08 जून 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941,

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रि 02.55 तक, 

वारः शनिवार,

नक्षत्रःआश्लेषा सायं 05.22 तक है, 

योगः व्यातिपात सायं 05.25 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.13 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

पंचकुला में पैर पसारते अवैध खनन पर कोई लगाम नहीं

पंचकुला के आसपास मोरनी के इलाके में इंसान पहाड़ों को ही लील जाने में लगा हुआ है।

मेन पॉल, पंचकुला 6/6/2019

बढ़ती जनसंख्या, बढ़ती आवासीय समस्या और भोजन समस्याएँ हमारे सर पर मंडराती जा रहीं हैं। इन समस्याओं से निबटने के लिए हम अपने पर्यावरण को क्षति पहुंचाने से भी नहीं चूकते। जंगलों को साफ कर खेत बनाए जाते हैं, फिर उनही खेतों में हाउसिंग सोसाइटी बना दी जाती है ओर फिर उस आवासीय व्यवस्था ओ मूर्त रूप देने के लिए एफ़आर से प्रकृति से छेड़ छाड़ की जाती है। सबसे बड़ी प्रकृतिक लूट का डेरा है हरियाणा का मोरनी इलाका। यहाँ अवैध खनन द्वारा पहाड़ों के पहाड़ ही लील लिए गए हैं और प्रकृति का शोषण अभी भी जारी है। ताज़ा तरीन मामला गाँव खोल अलबेला का है।

खोल अलबेला में अवैध माइनिंग का कारोबार जोरों शोरों पर चल रहा है ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी इनको रोकने की कोशिश करता है और ना ही लोकल प्रशासन पंजाब एंड हरियाणा विलेज कोमल लैंड एक्ट 1961 के अनुसार पंचायत की जमीन माइनिंग को नहीं दे सकते और ना ही माइनिंग इसकी परमिशन दे सकता है और जो गांव ग्रीनलैंड जॉन और पैरा 5 एक्ट के अंदर आते हैं उनमें उन गांव में माइनिंग की परमिशन बिल्कुल भी नहीं हो सकती क्योंकि यह ग्रीन जोन है लेकिन ग्रीन जोन होने के बावजूद भी खेड़ा बसोला गांव जो कि वार्ड नंबर 4 के अंतर्गत पड़ता है नगर निगम के अंदर भी जोरों शोरों पर चल रही है अवैध माइनिंग

पोकलेन जेसीबी मशीनें गांव रामनगर खोली में बिना परमिशन के चल रही है अवैध माइनिंग बड़े जोरों शोरों पर चल रही है प्रशासन को गुहार लगाने के बावजूद भी अवैध माइनिंग बंद नहीं हो रही आखिर कौन करवा रहा है??? अवैध माइनिंग सरकार के आदेशों की अवहेलना हो रही है.

आतंकियों के लिए पूर्व विधायक के घर से AK-47 हासिल की गईं थीं

कश्मीर में पुलिस के हाथों से हथियारों का छीना जाना या उनके कब्जे से असले का चोरी हो जाना आम है। अब तो पुलिस वाले खुद भी हथियारों के साथ गायब होने लगे हैं। यह चिंता का विषय है। इन सभी वारदातों के तार कहीं न कहीं हिजबुल या दूसरे आतंकी संगठनों से जुड़े हैं।

नई दिल्‍ली: जम्‍मू और कश्‍मीर की वाची विधानसभा से पीडीपी के पूर्व विधायक एजाज अहमद मीर के घर से सात एके-47 राइफल और पिस्‍टल चोरी करने के मामले में एनआईए ने आज चार्जशीट दाखिल कर दी है. उल्‍लेखनीय है कि 28 सितंबर 2018 को हुई इस वारदात में एनआईए ने जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के एसपीओ आदिल बशीर शेख, यवर अहमद डार और रफीक अहमद भट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. तफ्तीश के दौरान एनआईए ने 10 दिसंबर 2018 को आरोपी रफीक अहमद भट को गिरफ्तार कर लिया था. तफ्तीश के दौरान इस मामले में घाटी के मोस्‍ट वांटेड आतंकी रियाज नायकू सहित हिजबुल मुजाहिद्दीन के अन्‍य आतंकियों को को जुड़ा पाया था.

आतंकियों की संलिप्‍ता सामने आने के बाद एनआईए को मिला था केस 

एनआईए के अनुसार, वाची से विधायक एजाज अहमद मीर की सुरक्षा में तैनात जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के एसपीओ सात एके-47 राइफल और एक पिस्‍टल लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस ने 28 सितंबर 2018 को एफआईआर दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू की थी. इस मामले में आतंकियों का कनेक्‍शन आने के बाद 18 अक्‍टूबर 2018 को यह मामला एनआईए को स्‍थानांतरित कर दिया गया था. अएनआईए ने इस मामले में पहली सफलता आरोपी रफीक अहमद भट को गिरफ्तार कर हासिल की. पुलवामा निवासी रफीक अहमद भट की गिरफ्तारी 10 दिसंबर 2018 को की गई थी. गिरफ्तारी के बाद आरोपी रफीक अहमद भट ने इस मामले से जुड़े कई अहम खुलासे किए थे.

हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने रची थी यह साजिश

एनआईए की पूछताछ में रफीक अहमद भट ने खुलाया किया था कि इस मामले का मुख्‍य साजिशकर्ता हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी आदिब मंजूर है. आतंकी आदिब मंजून के कहने पर उसने जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के एसपीओ आदिल बशीर शेख और यवर अहमद डार के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. उसने बताया कि वारदात के जरिए हासिल की गई सात एके-47 राइफल और पिस्‍टल को हिजबुल मुजाहिद्दीन के नए आतंकियों को मुहैया कराया गया था. उसने बताया कि साजिश के तहत उसने आदिल बशीर शेख और यवर अहमद डार के साथ मिलकर पीडीपी के पूर्व विधायक को आवंटित किए गए सरकारी आवास से इन हथियारों को चोरी किया था.

मोस्‍ट वांटेड आतंकी रियाज नायकू ने आरोपियों को बनाया आतंकी

riyaz-naikoo

पूछताछ के दौरान रफीक अहमद भट ने खुलाया किया कि साजिश के तहत एसपीओ आदिल बशीर शेख सफाई के बहाने घर में दाखिल हुआ, जबकि दो अन्‍य आरोपी घर के बाहर कार में आदिल का इंतजार कर रहे थे. पूर्व विधायक के घर से हथियार हासिल करने के बाद उन्‍होंने इन हथियारों को अचान  नामक गांव में छिपा दिया था. इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह एसपीओ आदिल बशीर शेख और यवर अहमद डार के साथ हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी बन गया था. एनआईए के अनुसार, जांच में इस मामले में शोपियां निवासी सैयद नवीद बाबू और हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नायकू उर्फ मोहम्‍मद बिन कासिम की भूमिका भी सामने आई थी. आतंकी रियाज नायकू ही वह शख्‍स था जो मामले के आरोपियों को आतंकी बनाया था.

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं मामले में आरोपी दो आतंकी

एनआईए के अनुसार, बीते दिनों सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में मामले के आरोपी यवर अहमद डार और आबिद मंजूर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. इस मामले की चार्जशीट को जम्‍मू की स्‍पेशल एनआईए कोर्ट में दाखिल किया गया है. एनआईए इस मामले की मुख्‍य आरोपी और मोस्‍ट वांटेड आतंकी रियाज नायकू की तलाश में जुटी हुई है.

तेलंगाना में कांग्रेस को झटका

जहां दो दिन पहले कयास लगाए जा रहे थे भाजपा तेलंगाना से कांग्रेस के सारे विधायकों को अपने पाले में ले आएंगे वहीं आज कांग्रेस को करारा झटका देते हुए राज्य के 18 में से 12 विधायकों ने गुरूवार को विधानसभा के स्पीकर पोचरम श्रीनिवास रेड्डी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन देकर मांग की कि उनके समूह का विलय केसीआर की अगुवाई वाली टीआरएस में कर दिया जाए. . जहां भाजपा प्रदेश में आपनी यथास्थिति बनाए हुए है वहीं कांग्रेस छटक कर चौथे अथवा 5वे स्थान पर चली गयी है।

हैदराबाद: तेलंगाना में कांग्रेस के दो-तिहाई विधायकों के सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) को आड़े हाथ लिया और उन पर विधायकों को ‘खरीदने’ का आरोप लगाया. रेड्डी ने यह भी कहा कि कांग्रेस अब ‘‘अदालतों और सड़कों पर लड़ाई लड़ेगी.’’ कांग्रेस को करारा झटका देते हुए राज्य के 18 में से 12 विधायकों ने गुरूवार को विधानसभा के स्पीकर पोचरम श्रीनिवास रेड्डी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन देकर मांग की कि उनके समूह का विलय केसीआर की अगुवाई वाली टीआरएस में कर दिया जाए.

टीआरएस में कांग्रेस विधायक दल के विलय की मांग को लेकर एक दर्जन कांग्रेस विधायकों की स्पीकर से मुलाकात के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘केसीआर ने बारी-बारी से इन कांग्रेस विधायकों को खरीदा है. वे समूह नहीं हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर ‘‘ठेकेदारों से गलत तरीके से लिए गए अपने पैसे से इन विधायकों को खरीदते रहे हैं.’’

रेड्डी ने कहा कि जब भी कांग्रेस का कोई विधायक टीआरएस के पाले में गया तो कांग्रेस ने स्पीकर को उसे अयोग्य करार देने की याचिका दी. उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले सभी विधायकों को उसी वक्त अयोग्य करार दे देना चाहिए था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया, ‘‘वे खरीदते रहे और विधायकों की आखिरी खरीद आज सुबह हुई. वे कहते हैं कि वे एक समूह हैं और दो-तिहाई हैं.

उच्चतम न्यायालय ने कई मामलों में निर्णय दिया है कि स्पीकर को किसी राष्ट्रीय पार्टी का विलय क्षेत्रीय पार्टी में करने का अधिकार नहीं है.’’ तंदूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रोहित रेड्डी गुरूवार को कांग्रेस छोड़ने वाले 12वें विधायक रहे, जिससे दल बदलने वालों का संख्याबल बढ़ा और वे कांग्रेस विधायक दल के दो-तिहाई हो गए. इससे उन पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई नहीं हो सकेगी.

आज का राशिफल

Aries

06 जून 2019: आज आप अपने उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में अच्छे अवसरों से युक्त होगे। किन्तु यह आप पर ही है कि आप आएं हुए अवसरों को किस प्रकार लेते हैं। घर-परिवार में खुशी की स्थिति होगी। हालांकि आप अपने भौतिक सुख के साधनों को और विस्तार देने के लिए अधिक परिश्रम करते होगे। सेहत में चर्म रोगों से परेशानी होगी।

Taurus

06 जून 2019: आज आप अपने कानूनी मामलों में बढ़त अर्जित करने तथा विरोधी पक्ष को पराजित करने की स्थिति में होगे। हालांकि आपको इस हेतु अधिक धन व समय दोनों ही व्यय करने की जरूरत होगी। सेहत के लिए आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आपको उपचार लेने की जरूरत होगी। प्रेम संबंधों में तनाव होगे।

Gemini

06 जून 2019: आज अपने किए गए प्रयासों से अच्छी स्थिति में होगे। आपको कुछ व्यापारिक प्रगति के अवसर होगे। किसी संस्था के साथ आपसी समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। धन निवेश में लाभ होगा। वैवाहिक जीवन में खुशी की स्थिति बनी रहे, इसलिए अप्रिय शब्दों के प्रयोग से बचना होगा। हालांकि सेहत में कुछ पीड़ाएं होगी।

Cancer

06 जून 2019: आज आप अपने बाहर के कामों को और तेजी से करने के लिए सक्रिय होगे। धन निवेश व विक्रय के कामों में अच्छी प्रगति होगी। किन्तु व्यवसाय में और प्रगति हेतु आपको अपने प्रबंधन तंत्र को और मजूबत करने की जरूरत होगी। हालांकि सेहत के लिए आज का कुछ प्रतिकूल सा होगा। आप जरूरी परहेजों को छोड़ देगे।

Leo

06 जून 2019: आज आप अपने व्यवसाय को और अच्छा बनाने के लिए प्रबंधन को और अच्छा बनाने के लिए तैयार होगे। आज आप किसी सेवा प्रदाता संस्था के साथ दीर्घावधि के कार्य समझौतों पर हस्ताक्षर कर देगे। आज पुत्र/पुत्री की प्रगति से खुश होगे। संबंधित व्यापार व सेवाओं में लाभ होगा। किन्तु उधार में दी गई पूंजी में विवाद होगे। 

Virgo

06 जून 2019: आज आपका स्वास्थ्य सुखद व सुन्दर बना होगा। जिससे आप अपने कामों को और क्षमता के साथ करने मे लगे हुए होगे। हालांकि आपको आज कुछ कामों को प्राथमिकता के तौर पर करना होगा। आज निजी रिश्तों में आप साथी के साथ मधुर वार्ताओं का आनन्द लेगे। किन्तु शैक्षिक प्रगति धीमी होगी। जिससे परेशान होगे।

Libra

06 जून 2019: आज के दिन को आप उपयोगी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ सकते हैं। आप समय के मूल्य से परिचित होगे। हालांकि आज आपको कुछ कामों को पूरा करने के लिए इधर-उधर की यात्राओं में जाना होगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा होगा। आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे होगे। निजी रिश्तों में तनाव होगे।

Scorpio

06 जून 2019: आज आप अपने योजनाओं को पूरा करने के लिए किसी विशिष्ट व्यक्ति से मिलने के लिए तैयार होगे। आज अपनी बढ़ती लोक प्रियता से आप खुश होगे। यदि आप नौकरी करने वाले हैं, तो आपको आज भाग दौड़ करनी होगी। हालांकि सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं हेागा। जिससे परेशान होगे।

Sagittarius

06 जून 2019: आज आप अपने संस्था व समूहों को और मजबूत बनाने के लिए कुछ जरूरी निर्णय लेने में सक्षम होगे। जिससे कामों को गुणवत्ता के साथ करने में प्रगति होगी। आज आपको अपने गृहस्थ जीवन को संवारने में महती प्रगति होगी। आप पत्नी व बच्चों के रूचि के कुछ समान को क्रय करने के मूड़ में होगे। अदालती मामलों में चिंता होगी।

Capricorn

06 जून 2019: आज आप अपने अधीन काम करने वाले कार्मिक को सहयोग देते होगे। जिससे उन्हें और बल प्राप्त होगा। हालांकि आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए पहले से अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी। निजी संबंधों में आप बातों ही बातों में साथी को अप्रिय कह देगे। जिससे आपको मानसिक पीड़ाएं होगी।

Aquarius

06 जून 2019: आज अपने कुछ पिछले उत्पादों को बाजार में अपेक्षा कृत कम किन्तु लाभ को स्तर बनाते हुए बेचने के प्रयास में होगे। जिससे आपको आज पहले की अपेक्षा अधिक विक्रय राशि प्राप्त होगी। निजी संबंध अच्छे होगे। आप साथी को सम्मान देगे और प्राप्त भी कर लेगे। आज आपको किसी विवादित मामलों में परेशानी होगी।

Pisces

06 जून 2019: आज अपका का स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा होगा। पहले की पीड़ाओं को दूर करने में महती प्रगति की स्थिति होगी। आज आप कुछ अपने उपयोगी उपकरणों को खरीद में दिलचस्प होगे। व्यापार में फायदा होगा। किन्तु पुत्र की धीमी प्रगति से आप कुछ परेशान होगे। आप उन्हें और तेजी से आगे बढ़ाने को तैयार होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 06 जून 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः 09.55 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु रात्रि 08.29 तक है, 

योगः वृद्धि रात्रिः 11.22 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.12 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।