हरियाणा पुलिस संगठन ने राज्य सरकार से अपनी मांगो को जल्द मानने की अपील की

पुलिस की डयुटी 24 घण्टे की जगह 8 घण्टे की जाए : दिलावर सिंह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25अगस्त :

हरियाणा पुलिस एसोसिएशन और आल इंडिया पुलिस मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलावर सिंह ने राज्य सरकार से पुलिस कर्मियों की मांगों को जल्द से जल्द हल किए जाने की अपील की है। अगर उनकी मांगों को जल्द ही नही माना गया तो आने वाले चुनावों में वो सरकार के खिलाफ  मतदान करेंगे। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह तोमर महासचिव औरअशोक कुमार कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिलावर सिंह ने कहा कि वो पिछले काफी लंबे समय से पुलिस कर्मियों के हक और मांगों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, नेता विपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलकर अपनी मांगे रख चुके हैं। लेकिन कोरे आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिला।उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने हक और मांगों को लेकर दर दर भटक चुके है, लेकिन कोई हल नही निकला। दूसरों को इंसाफ दिलाने वाला अब खुद अपने हक के लिए भटक रहा है। उन्होंने आगे अपनी मांगों को लेकर जिक्र करते हुए बताया कि  मांगों में मुख्यतः पुलिस कर्मचारियों को 1970 से लागू तीसरे वेतन आयोग में कोई भी लाभ संशोधन न किया जाना है। हरियाणा पुलिस वेतन विसंगतियाँ दूर करते हुए बेसिक पे रूपये 49400 की जाए। इसके अलावा रिस्क अलाउंस को बढ़ा कर 10 हजार किया जाए।

टी ए को परमानेंट सैलरी में जोडा जाए । राशन भत्ता केन्द्र की तरज पर 600 से 4000 किया जाए। साथ ही वर्दी भत्ता केन्द्र पुलिस (दिल्ली पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस) 10 हजार किया जाए।CL/EL छुट्टी का प्रोसेस सरल किया जाए। जिस पद से पुलिसकर्मी एक्सपायर होता है, उस पद से एक्सग्रेसिया लाभ दिया जावे। पुलिस कर्मचारियों को कम ब्याज पर ऋण दिया जावे। मेडिकल कैशलैश सुविधा जल्द से जल्द लागु की जावे। सीनियर अधिकारियों द्वारा किया जाने वाला पुलिस का शोषण बन्द हो । सीनियर अधिकारियों द्वारा आदेश लिखित में दिया जाए। मौखिक आदेश को मानने के लिए जुनियर अधिकारी स्वतंत्र हों । इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा । सीनियर अधिकारीयों द्वारा जुनियर अधिकारियों के विरुध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिखे जाने पर अगले 3 साल तक सीनियर अधिकारी की तैनाती गैर जिले में कि जाए। अनुसंधान अधिकारी को फाइलों की संख्या निर्धारित की जावे । बेवजह के काम पुलिस पर ना थोपे जाए। पुलिस का काम केवल अपराधों से संबंधित व अपराधों की रोकथाम होना चाहिए। पुलिस यातायात में तैनात कर्मचारियों को चालानों के टारगेट न दिए जाएं।

इसके अलावा अन्य मांगे इस प्रकार हैं:-

  1. राष्ट्रीय पुलिस आयोग की रिपोर्ट लागू की जाये। पुलिस कर्मचारियों को 1970 से पहले के वेतन आयोग को मध्य नजर रखते हुए सिपाही का वेतन मान, बेसिक पे 49400 की जावे।
  2. सेना व अर्ध सैनिक व दिल्ली पुलिस की तर्ज पर पुलिस व जेल कर्मचारियों को राशन भत्ता दिया जावे। 
  3. पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जावें। 
  4. वर्दी भत्ता 3000 रुपये की बजाये, 12000 रुपये दिया जाये।
  5. डयुटी के 8 घन्टे निश्चित किये जाये उसके बाद ओवर टाइम दिया जाये ।
  6. साप्ताहिक रैस्ट दिखावे के तौर पर लागू हैं इसे निश्चित किया जाये। 
  7. सभी पदोन्नितियां संख्या की उपलब्धता के हिसाब से जल्द से जल्द हों ना कि सर्विस की गणना से। 
  8. पुलिस व जेल विभाग के खाली पड़े पदों को जल्द प्रमोशन व नई भर्ती कर भरा जाये। 
  9. पुलिस व जेल विभाग में सभी प्रकार का राजनितिक हस्ताक्षेप बन्द किया जाये। 
  10. पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की जननी बी-1 परीक्षा बन्द कर पदोन्निति वरिष्ठता के आधार पर की जाये। 
  11. पुलिस कर्मचारियों को बेसिक ट्रेनिंग के बाद दक्ष मानकर सभी प्रकार के वेतन भत्ते लागू किये जायें। 
  12. अन्य कर्मचारियों को साल में कम से कम 120 दिन से ज्यादा का अवकाश हर साल मिलता है। 
  13. अतः पुलिस व जेल कर्मचारियों को एक माह की बजाये चार माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाये। 
  14. पुलिस व जेल के सेवानिवृत कर्मचारियों को ओ.आर.ओ. पी. का लाभ दिया जाये। 
  15. पुलिस सुरक्षा ऐक्ट लागू किया जाये। 
  16. पुलिस के डी.एस.पी. रैंक के अधिकारियों को भी एच.सी.एस. बराबर वेतन मान दिया जाये। 
  17. पुलिस के डी.एस.पी. को भी रिस्क अलाउन्स दिया जाये। 
  18. पुलिस सुधार बाबत उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी किये गए साल 2006 के दिशा निर्देशों को लागू किया जाये। मैडिकल भत्ता 5000 रुपये निश्चित किया जाये। 
  19. सभी प्रकार की बिमारियों को कैशलैश स्कीम में कवर किया जाये। 
  20. सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन में 65, 70, 75, 80 की आयु उपरान्त 5-5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाये। 
  21. पुलिस कर्मचारियों के सभी अलाउन्स आज की महंगाई के हिसाब से तय किये जायें। 
  22. पुलिस विभाग में जांच व कानून व्यवस्था के अलग-अलग विंग बनाये जायें।
  23. जांच अधिकारियों द्वारा सरकारी कार्य करते समय होने वाले खर्च के लिए अग्रीम राशि प्रदान की जाये। 
  24. पुलिस व जेल विभाग से सिविलियन क्लर्क को हटाया जाये उनकी जगह वर्दीधारी क्लर्क ही लगाए जाये । 
  25. सेवानिवृत से पहले बची हुई लम्बी छुट्टी नहीं दी जाती इसलिए बची हुई छुट्टियों का नगद भुगतान किया जाये। 
  26. टी.ए. पूरे 30 दिन का दिया जाये। 
  27. पोस्टींग की अवधि निश्चित की जाये। 
  28. सरकारी क्वार्टरों में बिजली विभाग द्वारा बिजली मीटर लगाए जाए नाकि बल्क मीटर से सप्लाई दी जाये। 
  29. लिफटों के खर्च के नाम पर अनाप सनाप धन उगाही बन्द की जाये ।
  30. आप (मुख्यमन्त्री) द्वारा सन् 2014 से पुलिस व जेल से संबंधित जितनी भी घोषणाएं की गई। अब तक कोई भी लागू नहीं हुई है। जल्द से जल्द लागू की जाये। 
  31. पुलिस की गाड़ियों व चतर्थ श्रेणी कर्मचारियों का दुरुपयोग बन्द किया जाये। 
  32. आई. आर. बी. में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों की बदलियां जिलों में की जाये। वैलफेयर एंव स्पोर्टस फण्ड की हो रही लूट को बन्द किया जायें। 
  33. सभी एस.आई. के रैंक तक के कर्मचारियों को गृह जिले में बदला जाये जिससे भ्रष्टाचार बन्द हो सके। 
  34. पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर शहीद का दर्जा दिया जाये। 
  35. मरणोपरान्त बैंक द्वारा बीमे के तौर पर दी गई राशि व वैलफेयर फण्ड से दी गई राशि के अलावा सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाये। 
  36. अपराधिक मुकदमा दर्ज होने पर कोई भी सामानान्तर विभागी जांच ना की जाये ।

    उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नही मानी जाती तो आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वो सरकार के खिलाफ  मतदान करेंगे।

Police Files, Chandigarh – 25 August, 2023

ब्लॉक डेराबस्सी किसान समूहों द्वारा लालरू मंडी में सड़क नाकाबंदी का आयोजन

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 अगस्त :

26 अगस्त को एसएचपी ग्रामीण मोहाली मनप्रीत सिंह,एएसपी दरपन अहलूवालिया, एसएचओ डेराबस्सी जसकंवल सिंह सेखों और एसएचओ लालरू अजीतशा के अधिकार के तहत ब्लॉक डेराबस्सी किसान समूहों द्वारा लालरू मंडी में सड़क नाकाबंदी का आयोजन किया गया था ।  परिषद के साथ हुई बैठक में एक समझौता हुआ जिसके दौरान पुलिस प्रशासन, किसान संगठनों और क्षेत्र के लोगों के सहयोग से घग्गर बांध का काम आज शुरू हुआ, बांध का 50 प्रतिशत काम आज शाम तक पूरा हो जाएगा और बाकी कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा जिसके कारण कल का रोड ब्लॉकेज कार्यक्रम रद्द हो गया है और सरकार ने किसानों की क्षतिग्रस्त फसल को रोकने का फैसला किया है ।  किसान यूनियनों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार छोटे और बड़े किसानों को समान मुआवजा नहीं देती है, तो वे आने वाले दिनों में एसडीएम डेराबस्सी के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे । इस मौके पर लखविंदर सिंह हैप्पी मलकपुर, धर्मविंदर सिंह जोला, मनप्रीत सिंह अमलाला, करम सिंह ब्रॉली, सिद्धूपुर यूनियन से जसविंदर सिंह टिवाना, कादियान यूनियन से लकी साधनपुर, गुरसेवक सिंह, कुल हिंद किसान जसपाल सिंह दप्पर,टेकिसन यूनियन पुआध से तरलोचन सिंह, क्षेत्र से रुस्तम शेख और वीर वीर उपस्थित थे ।

पंजाब की जेल से नशे का धंधा चलाए जाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 अगस्त :

क्राइम ब्रांच की टीम ने पंजाब की जेल से नशे का धंधा चलाए जाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसमें ड्रग डीलर, सप्लायर पर कार्रवाई करते हुए कुल पांच गिरफ्तारियां की गई हैं। वहीं शाखा ने कुल 35.247 किलो भुक्की बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस के एसपी क्राइम केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते डीएसपी क्राइम ब्रांच उदयपाल सिंह की सुपरविजन में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अशोक कुमार के टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार और उनकी टीम ने मामले की शुरुआत में सेक्टर 152 के आदित्य नामक 19 साल के युवक को सेक्टर 51 और 52 के लाइट प्वाइंट के पास से 16 अगस्त को 20.442 किलो भुक्की समेत पकड़ा था। सेक्टर 36 थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर उसका रिमांड लिया गया। पूछताछ में उसने कबूला कि वह नाभा जेल में बंद चंदन नामक आरोपी के निर्देशों पर गैरकानूनी रुप से भुक्की का धंधा चला रहा था।

चंदन पर फतेहगढ़ साहिब में 28 सितंबर, 2022 को एनडीपीएस का मामला दर्ज हुआ था। शाखा को पता चला कि चंदन आदित्य को फोन पर निर्देश देता था। सुलिस द्वारा आदित्य की कॉल डिटेल खंगाली गई गई और बैंक खाते की जानकारी भी पुलिस ने सप्लायर फरार है। जुटाई। बैंक खाते की जानकारी स पता चला कि उसने रंजीत सिंह उर्फ काला, राजवंत सिंह, कल्याण, चंदन कुमार और चित्तोड़गढ़, राजस्थान के एक मुख्य ड्रग सप्लायर के साथ लगभग 30 लाख रुपये ड्रग की खरीद-फरोख्त को लेकर पिछले चार महीने में लेनदेन हुई थी। ज्यादातर वह नकद में खरीद-फरोख्त करते थे। चित्तोड़गढ़ का वह मुख्य सप्लायर फरार है। पुलिस ने मामले में आदित्य से मिली जानकारी पर नवांशहर से केस दर्ज हुआ था। कल्याण सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे 5.710 किलो भुक्की मिली। वह नवांशहर में ट्रकों का मैकेनिक था। इसी तरह अपराध शाखा ने लुधियाना के एक ट्रक ड्राइवर रंजीत सिंह उर्फ काला को काबू किया और उससे 4.470 किलो भुक्की मिली है।

इनके अलावा लुधियाना में एक कंटीन चलाने वाले राजवंत सिंह को काबू किया गया जिससे 4.625 किलो भुक्की मिली। पुलिस इस रैकेट के सरगना चंदन कुमार को नाभा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई और उसका पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पता चला है कि चंदन से वर्ष 2020 से गैरकानूनी ड्रग का धंधा शुरु किया था और 2021 तथा 2022 में गिरफ्तार हुआ था। पिछले 11 महीनों से वह नाभा जेल में है। उसने एक कैदी से फोन खरीदा था जो जमानत पर छूटा था। इसके बाद से चंदन जेल से ड्रग का धंधा चला रहा था।

अपराध शाखा ने वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है जिससे यह धंधा चलाया जा रहा था। पता चला है कि चंदन पर फतेहगढ़ साहिब में 28 सितंबर, 2022 को ड्रग का केस दर्ज हुआ था और उससे पहले वर्ष 2021 में लुधियाना में ड्रग का केस दर्ज हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया कि आदित्य चंदन के निर्देशों पर चित्तौड़गढ़ के ड्रग डीलर से नशा खरीदता था। वह नशा बस, टैक्सी, मोटरसाइकिल और ट्रक में लाता था। इसके बाद इसे छोटे पाउच में भर कर चंदन के निर्देशों पर छोटे डग तस्करों को दे देता था। पुलिस के मुताबिक आदित्य की तरह चंदन के नीचे कई ड्रग तस्कर काम करते हैं। 

नशा रोकने में प्रशासन और पुलिस नाकाम : चंडीगढ़ युवा दल

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 अगस्त :

चंडीगढ़ के इलाके में सरकार तथा पुलिस प्रशासन, नशा तस्करी और उसके बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाने में फेल साबित हो चुका है, प्रशासन केवल कागजी कार्रवाई तक समिति रह गया है और खानापूर्ति के लिए नाममात्र कार्रवाई कर नशे को रोकने मे पूर्णत: नाकाम साबित हो चुका है, उक्त आरोप चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बांगिया और संजयोक सुनील यादव ने शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार और नशा तस्करी को रोकने में नाकाम प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए लगाए हैं। शहर में चिट्टा-समैक-कोकेन-निकोटिन हुक्का जैसे नशों ने जड़ें पकड़ ली हैं जिस कारण युवाओं को एक सुनियोजित रूप से नशे में धकेला जा रहा है। सरकार के पास नशे को रोकने के लिए किसी प्रकार का कोई भी स्थायी हल नहीं है

यादव का कहना है कि चंडीगढ़, पंजाब हिमाचल व हरियाणा से सटा हुआ बार्डर का क्षेत्र है जहां नशा कारोबारी धड़ले से नशा बेच रहे हैं, इसलिए उन्होंने नशा तस्करी को रोकने के लिए जिले के बॉर्डर एरियाज पर परमानेंट नाकाबंदी का सुझाव दिया था लेकिन महीनों बीतने के बावजूद अब तक बार्डर एरियाज नशा कारोबारियों के लिए खुले हैं जिससे सरेआम नशे को इलाके में लेकर आया जा रहा है। सबसे ज्यादा जरूरत शहर में आने वाली गाड़ियों की गहनता से चेकिंग की है। विनायक का आरोप है कि अब तक पुलिस प्रशासन व सरकार इलाके के किसी बड़े नामी नशा कारोबारी को पकड़ नहीं पाई है उन्होंने कहा कि अनेकों बार डीजीपी, एसएसपी व संबंधित अधिकारियों से नशा रोकने की मांग करते आ रहे हैं परंतु फिर भी इलाके में नशा कारोबारी नशे को कही छुप कर नहीं बल्कि सरेआम बेच रहे हैं। 

पिंजौर में बजरंग दल साप्ताहिक मिलन

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 अगस्त :

विभाग मंत्री  शैलेश शर्मा,  जिला अध्यक्ष  श्रीनिवास दीक्षित व जिला मंत्री प्रदीप राणा के निर्देश अनुसार पिंजौर में बजरंग दल साप्ताहिक मिलन प्रखंड बैठक दुर्गा माता मंदिर (रतपुर) परिसर में की गई, अधिक जानकारी देते हुए बजरंग दल प्रखंड संयोजक सचिन ने बताया कि बैठक को ओमकार ध्वनि एवं विजय महामंत्र के जाप से आरंभ किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला सहसंयोजक  प्रदीप नवानी  शामिल हुए व उनका मार्गदर्शन रहा। उन्होंने सर्व हिंदू समाज से विहिप/बजरंग दल से जुड़ने का आह्वान किया, बैठक में 28 अगस्त को होने वाली नल्हड़ महादेव(मेवात) तीर्थ यात्रा  के आयोजन व इस  दौरान होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई, गौ माता की सुरक्षा एवं पालन पौषण पर बात रखते हुए कहा गया कि गौ माता सबके लिए पूजनीय है, गोवंश की  सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। इसके अतिरिक्त पिंजौर,कालका,सूरजपुर,रायतन,दून क्षेत्र के युवाओं  को  ज्यादा संख्या में बजरंग दल से जोडऩे का कार्य किया जाए व इसके  साथ-साथ हर खंड में प्रभारी नियुक्त किए  जाने के विषय पर भी चर्चा की गई,इस मौके पर प्रदीप नवानी जिला सहसंयोजक,सचिन प्रखंड संयोजक बजरंग दल, रेशव रघुवंशी गौ रक्षा प्रमुख,सुमित शर्मा नगर सुरक्षा प्रमुख ,गगन गर्ग, हेमंत कुमार, भोला सूरजपुर,राहुल मल्होत्रा,राजू ,केशु ,जतिन, शबद ,मुकुल  सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे 

खाकी की राखी -सैनिकों को समर्पित की अंकुर स्कूल के  स्टूडेंट्स ने राखियां

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 अगस्त :

अंकुर स्कूल के छात्रों ने रक्षाबंधन के अवसर पर “खाकी की राखी” कार्यक्रम के तहत भारत के वीर जवानों-‘हमारे सैनिकों’ के लिए सुंदर राखियां तैयार की हैं। हाथ से बनी राखियां हमारे सैनिकों के प्रति हमारी सराहना और धन्यवाद का एक छोटा सा प्रतीक हैं। जो सीमाओं की रक्षा करते हैं और हमारे दिन और रात को सुरक्षित और चिंता मुक्त बनाते हैं।

प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर दुग्गल ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें इन सैनिकों द्वारा हम सभी के लिए किए गए बलिदानों से अवगत कराया।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 25 August, 2023

हरियाणा उदय अभियान के तहत कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित, महिला सबंधी व साइबर अपराधो के प्रति किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में हरियाणा उदय अभियान के तहत लोगो को नशे से बचनें हेतु, साइबर अपराधो से बचनें हेतु तथा महिलाओ के प्रति अपराधो की रोकथाम हेतु जागरुकता के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिस अभियान के तहत आज जिला से हरियाणा उदय अभियान की टीम महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया के नेतृत्व में गर्वमेन्ट कॉलेज सेक्टर 1 में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान साइबर एक्सपर्ट सुनिल कुमार नें कॉलेज विधार्थियो से साइबर अपराधो से बचनें हेतु विचार विमर्श करके उनकी समस्याओ का समाधान किया इसके अलावा अन्य साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता के टिप्स दिए गये इसके साथ साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि साइबर संबधी कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करे इसके अलावा आनलाईन साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा अन्य कोई समस्या हो तो तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की मदद ले सकते है ।

इसी कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया नें महिला के प्रति अपराधो की रोकथाम हेतु महिलाओ को जागरुक किया और कहा कि महिला सबंधी किसी प्रकार की समस्या हो तुरन्त डॉयल 112 पर कॉल करें इसके अलावा दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से पुलिस को सूचना दें । इसके साथ ही महिला प्रभारी नें महिलाओ को उनके अधिकारों बारे जागरुक किया और कहा कि बेझिझक पुलिस को कॉल करें अन्यथा पुलिस थाना में आकर अपनी समस्या बतलाय़े क्योकि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है और जिला में महिला थाना. महिला हेल्पडेस्क महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्थापित किए गये है जहा पर महिला पुलिस पदाधिकारी व महिला पुलिस कर्मचारी तैनात किए गये है जहा पर महिला अपनी समस्या को खुल कर बता सकती है इसके अलावा बताया कि महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओ की शिकायत सुननें के साथ -साथ काउंसलिग की सुविधा दी जा रही है जहा पर महिला सबंधी प्राप्त शिकायतों पर तुरन्त एक्शन लिया जा रहा है इसके अलावा महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया नें कहा किसी भी महिला को डरनें की आवश्यकता नही है । 

डीसी रेट पर नौकरी लगवानें के झांसा देकर धोखाधडी के मामलें में 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका के नेतृत्व मे डीसी रेट पर नौकरी लगवानें के नाम पर 20 हजार रुपये तथा मोबाइल की ठगी करनें वालें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजू कुमार पुत्र पाल सिंह थडौंली ईस्माईलाबाद जिला कुरुक्षेत्र हाल किरायेदार मौली जांगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कमचंद पुत्र करंमचंद वासी गांव ढूलोर बिलासपुर यमुनानगर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05.08.2023 को उसके पास एक फोन आया जिसनें कहा कि वह आपको डीसी रेट पर नौकरी लगवा देगा और आपको अपनें दस्तावेज लेकर दिनांक 06.08.2023 को डॉक्टरी के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला आना है जब शिकायतकर्ता नागरिक अस्पताल अपनें भाई के साथ आया तो उपरोक्त व्यक्ति नें दोनो को अलग-अलग बिठा दिया और उसको बताया कि आपका सीरियल नम्बर 4473 है जब भी आपका नाम बुलेगा तो चले जाना उसी समय उस व्यक्ति नें उसके पास से एटीएम कार्ड, मोबाइल ले लिया जिसके बाद उपरोक्त व्यक्ति ने उसके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए और अपने मोबाइल बंद कर दिया । जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 6 में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406/420/380/411 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को 21.08.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस आरोपी से बरामदगी करके आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।  

हत्या के मामलें में आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रायपुरानी सुखबीर सिंह के द्वारा मर्डर के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान दिलप्रीत उर्फ टीलू पुत्र स्व.सतीश कुमार उर्फ लीला राम वासी गांव टोडा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता आशीष वासी टोडा रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 20.08.2023 को उपरोक्त व्यक्ति दिलप्रीत उर्फ टीलू नें उसके चाचा विक्रम व उसके पिता के साथ किसी बात को लेकर लडाई झगडा हो गया है जिस झगडे को पास के मौजूद व्यक्तियों नें छुडवा दिया उसके बाद जब उसके पिता करीब 5 बजे पडोस में दुध डालनें के लिए जा रहा था तो तो रास्ते मे उपरोक्त व्यक्ति दिलप्रीत उर्फ टीलू नें उसके पिता जसविन्द्र सिंह को साइड में चाकू मारकर भाग गया । जिसका पर काफी खून बहनें लग गया जिस व्यक्ति को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में भर्ती करवाया गया । जिसको डॉक्टर साहब नें को मृत घोषित कर दिया । जिसकी शिकायत पर थाना रायपुररानी पंचकूला में भारतीय दंड सहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को दिनांक 22.08.2023 को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जिस आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इंटरफेथ फोरम चंडीगढ़ ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा का किया आयोजन

दलाई लामा के सांस्कृतिक केंद्र दिल्ली के गेशे दोरजी दामदुल ने मानवता, शांति, अहिंसा और भाईचारे का दिया संदेश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 अगस्त :

इंटरफेथ फोरम चंडीगढ़ बोधिचित्ता केंद्र के संस्थापक कमल मल्ही और लामा येथे रबग्ये ने शहर में आदरणीय गेशे दोरजी दामदुल की उपस्थिति का स्वागत किया। आदरणीय गेशे दोरजी दामदुल परम पावन दलाई लामा के सांस्कृतिक केंद्र, तिब्बत हाउस, दिल्ली के निदेशक हैं।

 इस अवसर  पर वार्ड 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने सेक्टर 36 के सामुदायिक नेताओं और इंटरफेथ फोरम चंडीगढ़ के सदस्यों की उपस्थिति में हिबिस्कस पार्क, सेक्टर 36 में पौधारोपण भी किया।

वहीं इस अवसर पर आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा मे विभिन्न धर्मों के धार्मिक सदस्य समझ और समर्थन के बंधन बनाने की भावना से मिले। उन्होंने पीपुल्स कन्वेंशन सेंटर में करुणा और बुद्धि विभिन्न आस्थाओं में एक सामान्य मानवीय मूल्य पर अपने विचार प्रस्तुत किए। बोलने – वालों में बौद्ध, इस्लामी, सिख, जैन, अहमदिया, कैथोलिक, आर्ट ऑफ लिविंग, बहाई, सनातन धर्म, आर्य समाज और अन्य धर्मों के नेता शामिल थे।

आदरणीय गेशे दोरजी दामदुल दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान और बौद्ध अध्ययन के एक प्रकांड बौद्ध विद्वान हैं। चंडीगढ़ में उनकी पहली शिक्षण पेशकश पर शनिवार 26 अगस्त को सुबह 10 बजे से पंजाब विश्वविद्यालय के मुल्क राज आनंद ऑडिटोरियम में सकारात्मक मनोवैज्ञानिक मानसिकता विकसित करने में करुणा के प्रभाव पर उनके इंटरैक्टिव सत्र में भाग लेने के लिए जनता को आमंत्रित किया गया है।

आदरणीय गेशे दोरजी दामदुल दैनिक जीवन में मानसिक तनाव से निपटने के तरीके पर रोटरी हाउस सेक्टर 18 ए में दर्शकों को संबोधित करेंगे। बोधिचित्त केंद्र इस शिक्षण पेशकश में भाग लेने के लिए हमारे ट्राई सिटी के सभी आस्था नेताओं और उनके अभ्यासकर्ताओं, छात्रों, शिक्षकों और देखभाल करने वालों को विशेष रूप से आमंत्रित करता है।

हिंदू सेवा संघ ने माजरी चौंक आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए लगवाए पंखे

  • अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाएं सामाजिक संगठन:सुमित कुमार
  • हिंदू सेवा संघ ने माजरी चौंक आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए लगवाए पंखे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अगस्त :

अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के अध्यक्ष सुमित कुमार ने सामाजिक संगठनों को आहवान किया है कि वह अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ हो सके।

सुमित कुमार आज स्थानीय माजरी चौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में संघ की तरफ से दो पंखे दान करने के बाद उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनकी टीम ने यहां का दौरा करके देखा था कि बच्चे भीषण गर्मी के बावजूद पंखों के अभाव में बैठे हैं। जिसके बाद यहां पंखे लगवाने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ समाज सेवियों के सहयोग से आने वाले दिनों में यहां पीने के पानी की व्यवस्था भी करवाई जाएगी।

संघ की उपप्रधान अनुपमा गोयल ने कहा कि हिंदू सेवा संघ के सदस्यों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह आंगनबाडिय़ों का दौरा करके वहां की जरूरतों का पता करें ताकि बच्चों की मदद की जा सके। 

इस अवसर पर हिंदू सेवा संघ की उपप्रधान अनुपमा गोयल, आंगनबाड़ी वर्कर रंजन, सुमन, नीलम,सन्दल सिंह राण, शिवानी गंभीर, हीरा सिंह, नीलम कुमारी, समाज सेवी एसके जैन समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

आज शाम पपलोहा माजरा के गांव वासियों एवं ब्रांच कालका द्वारा संत निरंकारी सत्संग समागम का आयोजन

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 25 अगस्त : 

आज कालका के एक गांव पपलोहा माजरा में शाम को 5:30 से 8:30 बजे तक पपलोहा माजरा के गांव वासियों एवं ब्रांच कालका द्वारा संत निरंकारी सत्संग समागम का आयोजन प्राइमरी स्कूल के पास किया जा रहा है। जिसमें संत निरंकारी मंडल के विद्वान संत जोगिंदर सुखेजा पधार रहे हैं। जानकारी देते हुए ब्रांच कालका के संयोजक तारा सिंह ने बताया कि समालखा में हुए 75 वें समागम में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने यह पैगाम दिया कि रूहानियत और इंसानियत संग संग होनी चाहिए। इन्हीं वचनों को मानते हुए कालका ब्रांच द्वारा विशाल सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें बद्दी, परमाणु, पिंजौर, कालका के आसपास एरिया से श्रद्धालु पहुंचकर सत्संग का आनंद प्राप्त करेंगे। सत्संग उपरांत लंगर की सेवा भी की गई है।

28 अगस्त को नूँह शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की घोषणा करने पर वीरेश शांडिल्य को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी पर मामला दर्ज 

  •  विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर थाना बलदेव नगर में आईपीसी की धारा 153-ए के तहत केस दर्ज, फेस बुक पर धमकी देने वाले ने शांडिल्य को कहा तेरी मौत तुझे नूँह लेकर आ रही 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 25 अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने 28 अगस्त को नूँह में नलहड़ शिव मंदिर में जलाभिषेक करने का एलान विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से किया हुआ और यात्रा से तीन दिन पहले वीरेश शांडिल्य को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली । मामले की गंभीरता को देखते हुए अम्बाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बलदेव नगर के थाना प्रभारी को वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए और सोशल मीडिया पर वीरेश शांडिल्य को आरडीएस से उड़ाने की धमकी पर बलदेव नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए के तहत केस दर्ज कर जांच मॉडल टाउन चौकी प्रभारी सुखदेव को दी है। विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एफआईआर दर्ज होने के बाद अपने सेक्टर 1 निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नुहू ब्रिज मंडल की धार्मिक यात्रा पर हमले को लेकर वो लगातार कट्टरपंथियों का विरोध कर रहे हैं और 28 अगस्त को वो सावन के अंतिम सोमवार को अपने तख्त के सथियो सहित नुहू के नलहड़ शिव मंदिर में शिवलिंग पर शांतिपूर्ण तरीके से जलभिषेक करेंगे। और वह इसकी जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को मिलकर लिखित दे चुके हैं और उनका विश्व हिन्दू तख्त जत्थे के रूप में बम बम भोले, इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे व हाथों में राष्ट्रीय ध्वज व गले व भगवे डाल नुहू जाएंगे।लेकिन राष्ट्रद्रोही ताकतो व कट्टरपंथी ताकतों ने जलभिषेक से 3 दिन पूर्व न केवल वीरेश शांडिल्य को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी बल्कि आतंक फैलाने वाले ने शांडिल्य को धमकी दी कि वो नूँह आ जाये उसकी खोपड़ी में पीतल उतार देंगे और धमकी देने वाले ने कहा शांडिल्य तेरी मौत तुझे नुहू लेकर आ रही है। सोशल मीडिया पर मिली धमकी में वीरेश शांडिल्य को घर मे घुस कर मारने की धमकी दी। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि धमकी देने वाले ने धार्मिक भावनाएं भड़काने व समाज मे दहशत फैलाने की साजिश के तहत जलाभिषेक करने से पूर्व उन्हें कट्टरपंथियों ने धमकी दी। 

शांडिल्य की शिकायत पर धारा 153A के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई। शांडिल्य ने एसपी को दी शिकायत में सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले सबूत भी सौंपे। साथ ही उन्होंने कहा की नूँह के शिव मंदिर में घोषित प्रोग्राम व आह्वान के तहत शांतिपूर्ण तरीके से जलभिषेक करेंगे। और नूँह को मिन्नी पाकिस्तान बनने नही देंगे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वो धर्म के नाम पर दंगे करने व करवाने वालो को बेनकाब करके रहेंगे और उन्हें तो पाक आतंकी संगठनों सहित बब्बर खालसा के आतंकवादी व खलिस्तानी व भिंडरावाला समर्थक भी मौत के घाट उतारना चाहते हैं लेकिन उनकी मुहिम न रुकेगी न किसी आतंकवादी के डर व धमकी से झुकेगी। ओर उन्होंने देश के मुसलमानों से आह्वान किया है कि 28 अगस्त को नुहू में उनके साथ चल जलभिषेक में शामिल हों ताकि हिन्दू मुस्लिम भाईचारा बढ़े। 

वीरेश शांडिल्य ने 28 अगस्त को यात्रा की जानकारी गृह मंत्री अनिल विज, डीजीपी, एडीजीपी सी आई डी, आई जी अम्बला सहित उच्च अधिकारियों को दे चुके हैं।साथ ही वीरेश शांडिल्य ने एसपी को पत्र लिखा कि जो आर डी एक्स से उड़ाने की धमकी मिली उस पर पुलिस ने मात्र धारा 153A में दर्ज की जबकि 506, 120 बी सहित आईटी एक्ट की धारा लगाने की मांग की है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है ।