स्नातकोत्तर  राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 अगस्त :

स्नातकोत्तर  राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या ने नए शैक्षणिक सत्र (2023-24) का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया ओर नए विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्रणाली  से संबंधित जानकारी के लिए अवगत कराना है  ओर महाविद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने के व्यापक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है एवं नई  शिक्षा नीति के बारे मे अवगत कराया।

         छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान प्रो. रेनू कुमारी (वाणिज्य विभाग)  मंच संचालन करते हुए  कहा कि इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम को इस तरह से डिजाइन किया गया जिसमें विद्यार्थियों  को  नई शिक्षा नीति, टाइम टेबल,  कोर्स नॉलेज,  एग्जाम पैटर्न,  एस.सी, बी.सी एवं अन्य स्कॉलरशिप, विमेन सेल, एन.एस.एस, एन.सी.सी, लाइब्रेरी,  वाई.आर.सी एवं इसके अतिरिक्त विभिन्न महत्वपूर्ण  जानकारी पूर्ण रूप से दी जा सके। प्रो.शुभम  अंग्रेज़ी विभाग एवं डॉ. राज़ीव गोयल कंप्यूटर साइंस विभाग ने नई  शिक्षा नीति  के बारे मे विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक बताया।

हर एक समितियों के इंचार्ज डॉ. सीमा राणा,  प्रो.अनिल सैनी, प्रो. रेनु कुमारी, डॉ.सुमन लता, प्रो. रीमा संधु, प्रो. रेनू गुप्ता, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. मनीषा अरोड़ा, डॉ. जगदीप  एवं देवेंदर (तबला प्लेयर) ने विद्यार्थियों को संबंधित गतिविधियों  के बारे मे जानकारी दी। डॉ.देवेंद्र धींगड़ा (वाणिज्य विभाग) ने सभी का विधि पूर्वक धन्यवाद किया।

इस अवसर पर महाविधालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

28 अगस्त सोमवार को फिर से निकलेगी नल्हड़ महादेव (मेवात) तीर्थयात्रा : विहिप

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 अगस्त :

रविवार को विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल पंचकूला  जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाइट हाउस पिंजौर में बैठक कर 28 अगस्त को होने वाली नल्हड़ महादेव(मेवात) जल अभिषेक  यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई , इस बैठक में मुख्य रूप से  विभाग  संगठन मंत्री नवीन जी, विभाग मंत्री शैलेश शर्मा जी, जिला संघ संचालक  बेअंत परमार  जी(रिटायर ब्रिगेडियर),जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित जी , स्वामी विश्वामित्र आनंद जी संरक्षक, जिला मंत्री  प्रदीप राणा  मौजूद रहे 

अधिक जानकारी देते हुए जिला सह संयोजक प्रदीप नवानी ने बताया कि इस मौके पर विभाग मंत्री शैलेश शर्मा ने कहा कि  नूंह (मेवात) नल्हड़ महादेव तीर्थ यात्रा जो 31 जुलाई को तीर्थ यात्रियों पर हुए हिंसक हमले के कारण अधूरी रह गई थी, हरियाणा प्रांत विहिप के निर्देश अनुसार ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा विश्व हिंदू परिषद एक बार फिर बड़ी संख्या में पूरी करेगा और इस बार  सोमवार 28 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी और जाने वाले सभी तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा भी  विहिप सुनिश्चित करेगा

विहिप संरक्षक स्वामी विश्वामित्र आनंद  ने कहा कि नूंह के नल्हड़  शिव मंदिर के लिए 31 जुलाई को निकाली गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर आतंकी  हमले में हजारों लोग मंदिर में फंस गए और यात्रा स्थगित हो गई थी। हिंसा के दौरान दो होमगार्ड, बजरंग दल कार्यकर्ताओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।इस बार होने वाली यात्रा  की  सुरक्षा की जिम्मेवारी पूर्ण रूप से हरियाणा  के मुख्यमंत्री और सरकार सुनिश्चित करें l

उपाध्यक्ष सुरेश  सेठी  ने कहा कि मंदिर जाना हर हिंदू का संवैधानिक अधिकार है, खट्टर सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह सभी तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें

विभाग संगठन मंत्री नवीन जी ने कहा कि विहिप की तरफ से अधूरी यात्रा को पूरी करने के लिए कहा गया है। 31 अगस्त तक ही सावन मास है। इस यात्रा में पंचकूला जिले के बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों समेत भारी संख्या में अन्य श्रद्धालु भी  भाग लेंगे और जो लोग  किसी कारणवश नहीं जा सकते  उनके लिए  विहिप द्वारा पंचकूला जिले  के अलग-अलग मुख्य शिव मंदिरों में  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और जलभिषेक किया जाएगा, यात्रा को ढोल नगाड़ों के साथ समस्त हिन्दु समाज के सहयोग से और साधु-संतो के आशिर्वाद से रवाना किया जाएगा।

 जिला कार्यकारिणी की बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित द्वारा घोषणा कर 6 कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए।रेशव रघुवंशी को गौ रक्षा प्रमुख पिंजोर, सुमित शर्मा नगर सुरक्षा प्रमुख पिंजौर, सचिन प्रखंड संयोजक बजरंग दल पिंजौर,विकास प्रखंड संयोजक बजरंग दल कालका,गौतम कुमार प्रखंड सहसंयोजक बजरंग दल कालका,दीपक वर्मा गौसेवा प्रमुख कालका  के दायित्व दिए गए 

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश सेठी, सौरभ भूटानी नगर मंत्री पंचकूला, सुरेंद्र वर्मा प्रखंड अध्यक्ष बरवाला,संदीप गोयल गौ सुरक्षा प्रमुख बरवाला, देवेंद्र कौर प्रांत मातृशक्ति, बलविंदर कौर दुर्गा वाहिनी,नरेश धीमान उपाध्यक्ष,संजय लोहट जिला सह संयोजक बजरंग दल,सुनील सचदेवा,एसपी कोठारी,एसपी गैरोला, सतबीर, श्रीकांत काला, विक्रांत, राजपाल सहित कई कार्यकर्ता एवं सामाजिक लोग मौजूद रहे l

सावन के सातवें सोमवार को नाग पंचमी पर बना शुभ संयोग

काल सर्प योग निवारण के लिए भक्तों ने चढ़ाए नाग नागिन के जोड़े

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 अगस्त :

सावन के पवित्र माह के 7वें सोमवार को आज नाग पंचमी का शुभ संयोग बना। जिसके चलते मंदिरों में सारा दिन भक्तों का आना जाना देखने को मिला। शिव भक्तों को अपने आराध्य देव की तन्मयता से पूजा अर्चना करते भी देखा गया। काल सर्प योग से निवारण हेतु भक्तों को नाग नागिन का जोड़ा चढ़ाते भी देखा गया।

इसी शुभावसर पर सेक्टर 46 स्थित सनातन धर्म मंदिर में भी शिव भक्तों ने शिवलिंग पर पुष्प अर्पित कर जलाभिषेक किया और अपने व अपने परिवार सहित समस्त मानव कल्याण की मंगल कामना की।  इस अवसर पर मंदिर परिसर प्रभु भक्तो के लिए खीर मालपुड़े का लँगर भी लगाया गया। इस मौके मंदिर प्रधान जितेंद्र भाटिया, महामंत्री सुशील सोबत, आर के आनंद, डी डी शर्मा, बी आर साहीवाल, नरिंदर भाटिया और संदीप शर्मा उपस्थित रहे। मन्दिर के पुजारी राहुल गौड़ीयाल, पंडित गोपाल शुक्ला और शैलेंद्र भी मौजूद थे।

    मन्दिर के प्रधान जतिंदर भाटिया ने बताया कि श्रावण माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन नगों की पूजा की जाती है। नागों में खासकर वासुकि नाग की पूजा होती है। इस बार सावन माह में अधिकमास होने के कारण नागपंचमी का पर्व अगस्त में मनाया जा रहा है। नाग पंचमी के दिन नागों के देवता की पूजा की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से सांपों से आपके परिवार की रक्षा होगी। इसके साथ ही आपकी कुंडली के दोष दूर हो जाएंगे। इस दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि अगर कोई इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करता है तो उसके कुंडली के सर्प दोष खत्म हो जाएंगे।

शहीद लाला जगत नारायण की कुर्बानियों को भुलाया नही जा सकता : पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन

  • विजय चोपड़ा को बरगद का पेड़ बताया भजन लाल के बड़े बेटे चन्द्रमोहन ने, कहा पिता के पारिवारिक रिश्ते थे पंजाब केसरी परिवार के साथ,
  • कालका से लगातार 4 बार एमएलए रहे कांग्रेस सरकर में पूर्व डिप्टी सीएम ने विजय चोपड़ा को  भारत रत्न देने की मांग की,  विजय चोपड़ा ने कहा चंद्रमोहन की भजन लाल जैसी सोच,

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21अगस्त :

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन न देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आतंकवाद के  खिलाफ लड़ते शहीद हुए पंजाब केसरी के संस्थापक लाला जगत नारायण की कुर्बानी को रहती दुनिया तक भुलाया नही जा सकता।चंद्रमोहन एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष  वीरेश शांडिल्य द्वारा आयोजित प्रोग्राम में पंजाब केसरी के मालिक विजय चोपड़ा के स्वागत के लिए अम्बाला पाऊँचे ओर  उनका जोरदार स्वागत किया।

कालका से 4 बार एमएलए रहे चन्द्रमोहन ने कहा जो सोच लाला जगतनारायण की थी उसी सोच पर उनके बेटे विजय चोपड़ा ,पोते अविनाश चोपड़ा पड़पोते अभिजय चोपड़ा चल रहे हैं और आज भी पंजाब केसरी परिवार पंजाब व देश मे उठने वाली देशद्रोही ताकतों के खिलाफ लाला जगतनारायण की तरह लिखता है। उन्होंने कहा कि विजय चोपड़ा भले ही 93 वर्ष के हों लेकिन उनमे आज भी जवान सोच, मजबूत इरादे व  कूट कूट कर राष्ट्र प्रेम ,पंजाब प्रेम भरा हुआ व सनातन धर्म को भी मजबूत करने की विजय चोपड़ा परिवार ने मुहिम छेड़ी हुई है।वो उन्हें समस्त कांग्रेस की तरफ से नमन करते हैं। पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने मोदी सरकार से मांग की है कि देशभक्त विजय चोपड़ा जिन्होंने हिंदुस्तान में आई किसी भी आपदा में पंजाब केसरी समूह ने करोड़ो की मदद की उस विजय चोपड़ा को भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने कहा कि आज भी देश मे एक मात्र पंजाब केसरी परिवार है जो जम्मू कश्मीर में आतकवाद पीड़ित परिवार को 740 से अधिक राहत सामग्री के ट्रक भेज चुका है । शहीद परिवार फंड के माध्यम से शहीद परिवारों की मदद कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बड़े बेटे एव पूर्व  उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने कहा पद्म श्री विजय चोपड़ा जैसा 93 साल की उम्र में राष्ट्र भक्त बनने की सपथ देश की युवा पीढ़ी को लेनी चाहिए। चन्द्रमोहन ने कहा जल्द जी विजय चोपड़ा का पंचकूला में भी एक प्रोग्राम किया जाएगा जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा भी माजूद रहेगी। चन्द्रमोहन ने विजय चोपड़ा संस्थान बताया और देश की अमन शांति में इस परिवार का अहम रोल है। इसलिए विजय चोपड़ा को भारत रत्न मिलना चाहिए। चन्द्रमोहन ने कहा पंजाब केसरी परिवार को उनके पिता भजन लाल अपना परिवार मानते थे। साथ ही चन्द्रमोहन ने विजय चोपड़ा को बरगद का पेड़ बताया जिसकी आयु सैंकड़ो साल होती है।  इस मौके पर विजय चोपड़ा ने चन्द्रमोहन को दोशाला व पगड़ी दी ।और कहा कि चंद्रमोहन में भजन लाल वाले गुण हैं और चन्द्रमोहन को जमीनी नेता बताया ।इस मौके पर विजय चोपड़ा ने भजन लाल का एक किस्सा सुनाया ओर एक टूटी सड़क को लेकर संपादकीय लिखा जिसे पढ़ भजन लाल ने फोन किया कि वो सड़क टूटी नही है तो विजय चोपड़ा ने भजन लाल को पूछा आप उस सड़क पर कितने दिन पहले गए थे तो भजन लाल ने कहा एक महीना हो गया तो विजय चोपड़ा ने कहा मैं कल उस सड़क से गुजरा तो भजन लाल ने तुरंत डीसी को फोन कर सड़क बना विजय चोपड़ा को बताने के आदेश दिए थे।

श्रम के पुजारियों का पर्यावरण संसद के अवसर पर स्पीकर और कुलपति तथा फाउंडेशन के संस्थापक के द्वारा किया गया सम्मान

पर्यावरण संसद में चर्चित मुख्य बिन्दुओं की समस्या व समाधान के साथ केन्द्र सरकार से लेकर स्थानीय शासन और प्रशासन को भेजने का कार्य किया जाएगा : प्रो रितु गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21अगस्त :

पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ के डॉ एसएस भटनागर सभागार में पर्यावरण संसद की चर्चा काफ़ी गहन विचारों और महत्त्वपूर्ण निष्कर्षों के साथ संपन्न हुई।

फाउंडेशन की मुख्य सलाहकार प्रो अमृतपाल तूर ने बताया कि ट्राई सिटी के अलग-अलग और अलग-अलग स्तर के विद्यार्थियों ने संसद के रूप में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्पीकर श्री सत्यपाल जी जैन, डिप्टी स्पीकर प्रो के पी सिंह और विशेष अतिथि के रूप में कुलपति प्रो रेनू विज तथा वैज्ञानिक अमोद कुमार जी ने इस संसद में अपने वक्तव्य के द्वारा और जान फूंक दी तथा नेता सदन के रूप में श्री देवेश मोदगिल जी और नेता प्रतिपक्ष के रूप में जसवीर सिंह बंटी जी की सहभागिता रही।

फाउंडेशन के पर्यावरण विभाग प्रमुख प्रो रितु गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संसद में चर्चा हुई सभी मुख्य बिन्दुओं को लेकर समस्या और समाधान के साथ केन्द्र सरकार से लेकर स्थानीय शासन और प्रशासन को भेजने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि संसद में छात्र सांसदों ने बहुत ही बारीकियों के साथ पर्यावरण से संबंधित ज्वलंत मुद्दे उठाए जिससे वहां बैठे अभिभावकों और गुरुजनों की भी आंखें खुल गई और उन्होंने भी पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के प्रति समर्पित होकर कार्य करने पर जोर  दिया।

फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉ संगम वर्मा ने बताया कि पर्यावरण संसद के उपलक्ष्य पर चंडीगढ़ वन विभाग के अलग-अलग नर्सरींयों से लाखों पौधे तैयार करने वाले श्रम के पुजारियों का सम्मान किया गया, जिनमे श्रीमती बीरा देवी, श्रीमती सुधा देवी, श्रीमती उर्मिला देवी, श्रीमती राम बेटी, श्री छविराम और फाउंडेशन के समर्पित कर्मी  रजनीश कुमार शामिल हैं।

फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक प्रभुनाथ शाही तथा हरियावल पंजाब चंडीगढ़ महानगर के सह संयोजक राजीव गुप्ता और योग विहंगम संस्थान  पंचकूला के प्रमुख श्री अजय दुबे ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए समर्पित होकर कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के बल पर आगे भी जन जागरण का अभियान विभिन्न माध्यमों से चलता रहेगा और जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बहुत जल्द पर्यावरण और संगीत का संगम रितिका सोसायटी के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

गाहलियां विद्यालय में सद्भावना दिवस पर बच्चों तथा अध्यापकों ने ली शपथ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कांगड़ा – 21 अगस्त :

जैसे कि हम जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस की वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को ‘सद्भावना दिवस’ मनाया जाता है। इसी उपलक्ष में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  गाहलियां के छात्रों  को प्राचार्य महोदय नीरज गर्ग जी ने राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भावना के विषय में  अवगत करवाया । इससे प्रेरित होकर के अध्यापकों और छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भावना की शपथ ली।

खाटू श्याम व सालासर के लिये श्रद्धालु रवाना  

हिसार/पवन सैनी

श्याम बाबा सेवक परिवार के तत्वाधान में खाटू श्याम व सालासर धाम जाने के लिये श्रद्धालुओं से भरी बस पुरानी सब्जी मंडी चौक से रवाना हुई। बस को वार्ड 8 के युवा समाजसेवी कपिल बालान ने झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालु दोनों धार्मिक स्थानों की यात्रा करके वापिस हिसार लौटेंगे। रवानगी के समय खाटू नरेश की जय व सालासर धाम की जय के जयकारों से चौक गूंज उठा। संस्था की ओर से कपिल बालान को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र बवालिया, देवराज सैनी, डा. विरेन्द्र, प्रवीन, दुर्गेश यादव, विकास, प्रदीप गुज्जर, नीटू, संजय ग्रोवर, मनु बालान, सुनील, सुनील छापरिया सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।    

समृद्ध भारत परिषद का परिवार मिलन समारोह आयोजित

हिसार/पवन सैनी
 समृद्धभारत परिषद द्वारा परिवार मिलन एवं तीज महोत्सव सूर्या सैलिबे्रशन में मनाया गया। परिषद शाखा अध्यक्ष विकास लाहौरिया ने बताया कि तीज के प्रोग्राम से त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है तथा सभी के घरों में खुशियों का आगमन शुरु हो जाता है। सचिव डॉ. राम राकेश ने बताया कि इस प्रोग्राम में 30 विद्यार्थियों को शिक्षा के लिये गोद लिया गया। कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. वेदप्रकाश एचसीएस ऐलनाबाद, डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. सुनील गोयल, डॉ. दीपक नैन, डॉ. रिम्पल मित्तल, राजेन्द्र लोहिया, डॉ. अजीत कुमार, तिलक मेहता, बिशम्बर सचदेवा, दीपक अग्रवाल, मन्नु गोयल, संजीव शर्मा, तरुण मेहता, विजय अग्रवाल, राकेश शर्मा  के अलावा अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

3 सितम्बर को अग्रसैन भवन में मनाया जाएगा कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव : प्रेम प्रभु

– जर्मनी, अमेरिका, ब्राजील सहित कई देशों से आएंगी कीतन मंडलियां –
हिसार/पवन सैनी

 इस्कॉन सेंटर हिसार के तत्वाधान में 3 सितम्बर को सायं 6 बजे अग्रसैन भवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी आज दोपहर डी.एन. कॉलेज रोड़ स्थित खाराखेड़ी धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंडीगढ़ इस्कॉन मंदिर के सह अध्यक्ष नाम प्रेम प्रभु महाराज ने दी। पत्रकार सम्मेलन में समाजसेवी प्रवीन गर्ग (झंडू), हरीश लोहिया, विष्णु प्रभु, विनय प्रभु, केशव लोहिया, अमित प्रभु, सागर प्रभु आदि उपस्थित रहे। उन्होंने बातचीत में कहा कि वे अपनी 50 भक्तों की टीम के साथ जन्माष्टमी उत्सव में आएंगे। उत्सव में जर्मनी, अमेरिका, साऊथ अफ्रीका, ब्राजील सहित अनेक देशों से 10 कीर्तन मंडलियां हरि नाम का कीर्तन करेंगी। कार्यक्रम में इस्कॉन मंदिर से जुड़े देश विदेश से हजारों भक्त भी आएंगे।  
      चंडीगढ़ इस्कॉन मंदिर के सह अध्यक्ष नाम प्रेम प्रभु महाराज ने बताया कि हिसार का इस्कॉन सेंटर इस्कॉन मंदिर, चंडीगढ़ के मागदर्शन में अपनी सारी गतिविधियां संचालित करता है। इस्कॉन के पूरे विश्व भर में एक हजार से ज्यादा केंद्र हैं, जिनके माध्यम से श्रीकृष्ण भक्ति का प्रचार हो रहा है। अग्रसैन भवन में होने वाले जन्माष्टमी उत्सव में कथामृत के अलावा बच्चों के लिये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके लिये 10 स्टॉल लगाये जाएंगे। बच्चों के लिये ड्राईंग, नृत्य, नाटिका, फैंसी ड्रेस, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, प्रभु भक्ति में गीता का महत्व, कलियुग में किस प्रकार भक्ति करें आदि विषयों पर प्रवचनों का कार्यक्रम रहेगा। कान्हाजी का यमुना जल एवं पंचगव्य से अभिषेक एवं 56 भोग की विशेष व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में इस्कॉन लाइफ मेंबर्स एवं विशेष सहयोगियों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। आने वाले श्रद्धालुओं के लिये भंडारा/प्रशाद चलाया जाएगा। इस्कॉन द्वारा हिसार वासियों को जन्माष्टमी की अनूठी एवं दिव्य अनुभूति प्रदान करने का प्रयास है।

परेशानी का सबब बने पोर्टल समाप्त करने की हुड्डा की घोषणा स्वागत योग्य : वजीर पूनिया

-कांग्रेस नेता ने विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को बताया सफल, अन्य घोषणाओं का किया स्वागत-

हिसार/पवन सैनी वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की उस घोषणा का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा व फैमिली आईडी जैसे पोर्टल समाप्त करने का ऐलान किया है। कांग्रेस नेता ने हिसार में हुए विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसमें जुटी हजारों की भीड़ ने साबित कर दिया है कि प्रदेश का हर वर्ग भाजपा-जजपा सरकार से दुखी है और चौ. भूपेन्द्र सिंह हु्ड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार देखना चाहता है।
एक बयान में वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पोर्टल समाप्त करने की घोषणा जनता की इच्छा के अनुरूप की है। ये पोर्टल जनता की परेशानी का सबब व भ्रष्टाचार का अड्डा बने हुए हैं। हर नागरिक इन पोर्टलों से परेशान है और खास बात यह है कि इन पोर्टलों से किसी की समस्या का समाधान नहीं हुआ बल्कि परेशानियां बढ़ी है। हजारों पात्रों की पैंशन बंद हो गई, हजारों विद्यार्थियों का वजीफा बंद हो गया, प्रदेश का किसान वर्ग इससे परेशान है और सरकार केवल अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त है, जिसका खामियाजा इस सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कर्मचारियों को पुरानी पैंशन का लाभ देने सहित गैस सिलेंडर व बिजली से संबंधित जो घोषणाएं की है, उससे जनता में नए उत्साह का संचार हुआ है और जनता ने अब अपनी सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि हिसार में हुआ कांग्रेस का विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा है और इस कार्यक्रम की सफलता ने भाजपा-जजपा सरकार की नींद उड़ाकर रख दी है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनना व चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का मुख्यमंत्री बनना तय है।