Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 August, 2023

ट्रैफिक एसीपी नें महिलाओं को बाटे हेंल्मेट बांटकर जिन्दगी को सुरक्षा को लेकर दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर  के मार्गदर्शन में शहर में सडक दुर्घटनाओं को कम करनें लोगो को वाहन चलाते समय खुद की सुरक्षा को लेकर समय समय पर यातायात पुलिस पंचकूला द्वारा जागरुक किया जा रहा है जिस जागरुकता अभियान के तहत आज ट्रैफिक एसीपी सुरेन्द्र सिंह नें महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों को हेल्मेट बांट करक सदेंश देते हुए कहा कि आज के समय ज्यादातर पर सडक पर दो पहिया वाहन चलते है और दो पहिया वाहन के लिए सबसे पहला प्राथमिक सुरक्षा कवच हेल्मेट है जिसकी वजह से हम खुद को सुरक्षित रख सकते है क्योकि सडक पर 70% मौत का कारण सिर पर चोट लगनें से है इसलिए हर पुरुष तथा महिला को हेल्मेट पहनना अनिवार्य है पगडी पहननें वालें व्यक्तियो को छूट है । इस अभियान के तहत आज ट्रैफिक एसीपी नें नागरिको , महिलाओ इत्यादि को 50 हेल्मेट बांट कर सदेंश देते हुए कहा कि हेल्मेट हर व्यक्ति के लिए जरुरी है चाहे वह पुरुष है या महिला ।

ट्रैफिक एसीपी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति स को दो पहिया वाहन पर हेल्मेट व कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए चाहे वह चालका है या दुसरी सवारी है और हेल्मेट पहनना सडक पर वाहन चलाते समय जिन्दगी का प्राथमिक सुरक्षा कवच है जिसके प्रयोग से से हम अपनी जिन्दगी को सुरक्षित रख सकते है इसके साथ -साथ हमें अन्य ट्रैफिक नियम जैसे वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करना, गल्त साईड पर वाहन ना खडा करना , गल्त रास्तो का प्रयोग करनें से बचना, जेब्रा क्रासिंग नियम की पालना करना, वाहन पर ट्रीपल सवारी करनें से बचना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करना इत्यादि नियमों की पालना करनी चाहिए । इसके साथ ही बताया कि शहर में ट्रैफिक इन्सपेक्ट सतबीर सिंह के द्वारा नाकाबंदी व सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी करके ट्रैफिक नियमों के प्रति उल्लंघना करनें वाहन चालको पर जुर्मान किया जा रहा है । इसके अलावा बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसी तरह लगातार जागरुक कार्यक्रम आय़ोजित करके लोगो को जागरुक किया जायेगा ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि जिला में ट्रैफिक के प्रति आमजनता के सहयोग के लिए सुझाव व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघनाकारियो के खिलाफ कार्रवाई हेतु एक व्टसअप नम्बर 708-708-4433 जारी किया गया है जिस पर कोई भी आमजन ट्रैफिक के प्रति अपना सुझाव भेज सकता है इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति कही सार्वजनिक स्थान पर ट्रैफिक किसी भी ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया जाता है उसकी फोटो उपरोक्त नम्बर पर भेजे ताकि ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें वालें व्यक्ति के मोटर वाहन अधिनिमय 1988 के तहत कार्रवाई की जा सके ।

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर खुर्द में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

समाजसेवी रविंदर सिंह बिल्ला ने किया  ध्वजारोहण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17अगस्त :

शहर के शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को आजादी कर पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल व कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, एकल व सामूहिक गायन और नाटक प्रस्तुत कर आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। 

इसी उपलक्ष्य में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर खुर्द के प्रांगण में भी आज़ादी का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रविंदर सिंह बिल्ला मुख्य अतिथि थे। स्कूल के प्रिंसिपल संजीव कुमार व मुख्य अतिथि रविंदर सिंह बिल्ला ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय गान भी गाया गया। वहीं इस मौके एनसीसी कैडेट ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तो  छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक व गीत प्रस्तुत किए। इसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक, एकल व सामूहिक गायन और नाटक प्रस्तुत कर आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह बिल्ला ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की आज़ादी को हासिल करने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया और देश की भावी पीढ़ी को सदैव उनके द्वारा दी गई शहादत को याद रखने के लिए कहा तथा बच्चों को देश सम्मान व इज्जत बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।

पर्यावरण संसद को लेकर स्पीकर सत्यपाल जैन के निवास पर गहन चर्चा हुई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 17 अगस्त :

19 अगस्त 2023 को पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित पर्यावरण संसद के सुचारू रूप से संचालन को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ आयोजन के संयोजक प्रभुनाथ शाही के नेतृत्व में संसद के स्पीकर श्री सत्यपाल जी जैन के निवास पर एक विशेष बैठक हुई और आगामी संसद के कार्यों की विवरण के साथ पूरी तैयारी हुई।संसद के संचालन के संबंध में सदस्यों के विचार सुनने के बाद स्पीकर श्री सत्यपाल जी जैन ने अपने मार्गदर्शन दिए और सुबह 10:00 बजे संसद शुरू करने पर का निर्णय हुआ।

जय मधुसूदन जय श्री फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर संगम वर्मा ने बताया कि इस संसद में श्री सत्यपाल जी जैन स्पीकर, प्रोफेसर के पी सिंह जी डिप्टी स्पीकर, श्री देवेश मोदगिल जी सदन के नेता, श्री जसवीर सिंह बंटी जी नेता प्रतिपक्ष, डॉ अमोद कुमार जी और मनोनीत पार्षद श्रीमती मोहिंदर कौर जी सिविल सोसाइटी के पक्षकार होंगे। इस कार्यक्रम में पंजाब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर रेनोविच विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। हरियावल पंजाब के संयोजक श्री प्रवीण कुमार जी भी चंडीगढ़ विभाग के हरियावल कार्यकर्ताओं के साथ सदन में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी और विहंगम योग संस्थान पंचकूला के प्रमुख श्री अजय दुबे जी ने बताया कि पर्यावरण जन जागरण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा जिससे छात्रों के माध्यम से सामान्य जन तक पर्यावरण की समस्या को देखते हुए उसके समाधान को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

                          हरियावल पंजाब, चंडीगढ़ महानगर के सह संयोजक राजीव गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में ट्राई सिटी के 15 विद्यालयों से 45 छात्र भाग ले रहे हैं और इसमें हिंदी ,पंजाबी ,संस्कृत और अंग्रेजी में अपने बातों को रखेंगे।फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार और श्वेतांबर जैन सभा मोहाली के अध्यक्ष अशोक जी जैन ने सभी से आग्रह किया कि सभी आगंतुक एवं प्रतिभागी 10:00 बजे से पहले ऑडिटोरियम में अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे जिससे संसद की कार्रवाई समय अनुसार शुरू हो और समय से समापन हो सके।

जिला परिषद सीईओ नवीन आहूजा व बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार ने  छछरौली खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17 अगस्त :

जिला परिषद यमुनानगर सीईओ नवीन आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया की छछरौली तहसील स्थित राजीव गांधी खेल परिसर का उन्होंने निरीक्षण किया उनके साथ बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार साथ रहे ,

सीईओ नवीन आहूजा ने छछरौली खेल स्टेडियम में पहुंचकर वहां बने बैडमिंटन हॉल, एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल ग्राउंड वॉलीबॉल ग्राउंड,जिम हाल आदि का निरीक्षण किया व वहां पर हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया,

सीईओ नवीन आहूजा ने खेल स्टेडियम में अंदर चारों तरफ  सफाई व्यवस्था व लाइट की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया, छछरौली स्पोर्ट्स क्लब प्रधान सरपंच प्रतिनिधि नम्बरदार संजीव सैनी ने खेल स्टेडियम में साफ सफाई व मेंटेनेंस के कार्य करवाने करवाने की बात कही जिस पर  जिला परिषद सीईओ नवीन अहुजा ने बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार को कहा कि वह इस बाबत कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर भेजें और यह कार्य मनरेगा के अंतर्गत दो कर्मचारियों को यहां पर नियुक्त करके करवाए, मनरेगा के अंतर्गत यह कार्य करने वाले प्रति व्यक्ति को साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध होगा इस तरह यह साल में मनरेगा के अंतर्गत 6 व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 100 दिन का रोजगार उपलब्ध होगा इससे स्टेडियम का रख रखाव भी होगा व ग्रामीण लोगों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार भी मिलेगा,

बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार का ध्यान ग्रामीणांचल में स्थित खेल स्टेडियम में में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का है, हरियाणा सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल परिसर में एथलेटिक्स करने वाले युवाओं को डाइट फंड भी उपलब्ध करवाया जा रहा है जोकि सीधा खिलाड़ियों के बैंक खाते में भेजा जा रहा है, प्रधान संजीव सैनी ने खेल स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल बनवाना व बच्चों के झूलों के नीचे टाइल वर्क करवाने की मांग रखी जिस पर जिला परिषद सीईओ नवीन अहुजा ने कहा कि वह इस विषय को चंडीगढ़ उच्च अधिकारियों के समक्ष रखेंगे

इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, छछरौली स्पोर्ट्स क्लब प्रधान सरपंच प्रतिनिधि नम्बरदार संजीव सैनी,सीएम विंडो सदस्य गुलशन अरोड़ा,जेई देविंद्र शर्मा, सचिव हेमंत,कोच रमनजीत सिंह,सोनू राजल, विजय वर्मा आदि साथ रहे।

पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा मासिक संक्राति भंडारे का आयोजन किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17अगस्त :

यमुना नगर सिविल अस्पताल के बाहर पंजाबी हरियाणा एकता मंच की तरफ से सावन की मासिक संक्रान्ति पर भंडारे का विशाल आयोजन किया गया। यह भंडारा मंच के सदस्य नरेश असिजा के द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर फेम की प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद शामिल हुई मलिक रोज़ी आनंद द्वारा भंडारे में सेवा की गई। उन्होंने बताया कि यह मासिक संक्रांति भंडारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति के दिन सिविल अस्पतालों के बाहर लगाया जाता है भंडारे से सिविल अस्पताल में आए मरीजों के साथ सहायकों की भी सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है।

मलिक ने बताया कि इस प्रकल्प की शुरुआत में भंडारे को लगातार जारी रखने के लिए विभिन्न आशंकाएं थी परन्तु सर्वसमाज के सहयोग से यह प्रयास सफलतापूर्वक चल रहा है। उन्होंने बताया कि आज यह एक संस्था द्वारा चलाया जा रहा भंडारा न रहकर सभी का सांझा उद्देश्य बनकर उभरा है। समाज दिल खोल कर इस कार्यक्रम में साथ दे रहा है और इसे निरतंर चलाने के लिए सभी  प्रतिबद्ध है। इस मुहिम के तहत अगले वर्ष तक के भंडारे सुनिश्चित हो चुके है जो लोगों की श्रद्धा का प्रमाण है।

रोजी मलिक आनंद ने कहा कि भण्डारों का  उद्देश्य है कि कोई भूखा ना रहे हर पेट में रोटी हो हर जरूरतमंद लोगों को खाना मिलता रहे। उन्होंने कहा की पंजाबी हरियाणा एकता मंच समय समय पर मैडिकल कैम्प , रक्तदान शिविर पानी की सेवा बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें दिलवाना ऐसे भिन्न भिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहता है। समाज हित में एक नए कार्य की भी शुरुआत करने जा रहे है जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग से टी वी के मरीजों की सूची लेकर उन्हें पोष्टीक आहार का वितरण करने की रूप रेखा भी तैयार की जाएगी।

इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष नवीन गुलाटी, प्रदेश सचिव एवं कार्यालय सचिव हरीश डांग एवं प्रदेश सचिव सिकन्दर मल्होत्रा , जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल, गीता कपूर वरुण , रिम्पी सेठ रश्मि वर्मा, राजेश खरबन्दा, रोहित भारती, जे पी सलूजा, नरेश असिजा, गोल्डी सोंधी, अश्वनी, शिव भाटीया एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य काफी संख्या मे मौजूद रहे।

पंजाबी सभा अरोड़ा-खत्री की लेडीज़ विंग्स की महिलायों ने हर्षोल्लास से मनाया तीज का त्योहार

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 17 अगस्त : 

पंजाबी सभा अरोड़ा-खत्री की लेडीज़ विंग्स की महिलायों ने तीज का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया। रंग बिरंगे परिधानों, आभूषणों से सुसजित महिलायों ने पंजाबी गानो पर डांस किया। आये हुए सभी मेहमानों को तिलक लगाकर स्वागत किया।

मंच संचालन जोनिता खन्ना तथा उसका साथ मुस्कान चावला ने दिया। जज की भूमिका समाज सेविका पवन कुमारी एवं कमलजीत कौर ने निभाई। अनुभा को तीज क्वीन चुना गया।

पंजाबी सभा लेडीज़ विंगस की चीफ़ पैटर्न पूनम कक्कड़, चेयरपर्सन वंदना खन्ना, उप चेयरपर्सन जीवन ज्योति, प्रधान सुरुचि चावला ने आये हुए सभी महमानों का धन्याबाद किया। पिंकी सियाली एमडी न्यूज़ प्लस चैनल ने शिरकत की और आई हुई सभी महिलाओं को तीज की शुभ कामनाये दी।

हरशरण कौर, रेखा गुलाटी, सोनिया विज, गुर्सिमरन, संदीप कौर एवं हरणीत भसीन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। सभा चीफ़ पैटर्न मोहिंदर कक्कड़, चेयरमेन नरेन्द्र खन्ना, प्रधान चरनजीत कोहली, महासचिव पंकज गांधी, संदीप दुआ ने सभी महिलायों को तीज की शुभकामनाएं दी।

गर्व से कहो हम हिंदू हैं, एकजुटता सबसे बड़ी शक्ति है, साथ दो, बल दो, समर्थन दो : शैलेश शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17अगस्त :

विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शैलेश शर्मा ने सर्व हिंदू समाज से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिंदुओं में एकता का होना बहुत जरूरी है। अगर हिंदू अपना विकास और सुरक्षा चाहते हैं तो एक होना बहुत  जरूरी है। इसके साथ देश का भविष्य उज्ज्वल होगा l उन्होंने सर्व हिंदू समाज से संगठन से जुड़ने का आह्वान भी किया और कहा कि एकजुटता ही सबसे बड़ी शक्ति है।

विहिप विभाग मंत्री ने संगठन की जानकारी देते हुए बताया कि विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी संगठन के रूप में लगातार बढ़ रहा है। यहां तक कि दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ, एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन बड़ा आकार ले रहा है। विश्व हिंदू परिषद की उपस्थिति भारत के बाहर 29 देशों तक फैल गई है,देश समाज की हर तरह की आपदा व संकटों में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता अपना समय,श्रम,धन  और जरूरत पड़ने पर जीवन भी बलिदान करने से पीछे नहीं हटते l चाहे करोना काल हो या इस मानसून में आई बाढ़, कई जिलों में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ता बाढ़  प्रभावितों की सेवा कार्यों में लगे रहे l

हम हिंदू हमेशा विश्व के कल्याण की बात करते है पर समाज में विधर्मियों द्वारा व्यवस्था एवं माहौल खराब करने के लिए घृणित घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है, चाहे नुह(मेवात) में हिंदू तीर्थ यात्रियों पर हिंसक हमले की आतंकी घटना, चंडी मंदिर में शिव भगत की कावड़ खंडित  करना,  बरवाला में सिर कलम करने की धमकी देना,लव जिहाद,जबरन मतांतरण,हिंदू बालिकाओं से छेड़छाड़, मुस्लिम बहुल इलाकों में हिंदुओं को परेशान करने के मामले, जिहादियों के डर से हिंदू परिवारों  द्वारा पलायन करना, इस प्रकार के और भी कई उदाहरण हैं और ऐसी घटनाओं को देखते हुए समाज-जागरण भी हुआ है और लोग विश्व हिंदू परिषद से जुड़ रहे हैं l

संगठन के विस्तार पर बात रखते हुए विभाग मंत्री ने कहा कि प्रत्येक इकाई में संगठन की समिति, प्रत्येक समिति का सत्संग एवं सेवा केंद्र से समाज में एक नया जागरण होगा। समाज के जागरण से ही सामाजिक कुरीतियां दूर हो सकती हैं। उन्होंने कहा, संगठन के विस्तार से ही समाज में परिवर्तन संभव है। हिंदू के विरोध में कोई बोलने का साहस नहीं करें, इसके लिए सशक्त संगठन खड़ा करना भी विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य है।भारतवर्ष को परमवैभवशाली एवं विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठापित करने के लिए हिंदुत्व जागरण एवं हिंदुत्व चिंतन आवश्यक है।

विभाग मंत्री ने कहा कि हिंदू हितों और धर्म की बात आएगी तो विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता रक्षा और संघर्ष के लिए हमेशा तत्पर है, इसके साथ सर्व  हिंदू समाज का आवाहन किया कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं और ज्यादा संख्या में विहिप  से जुड़कर बल दो,साथ  दो,समर्थन दो, इसके अतिरिक्त जल्द ही विश्व हिंदू परिषद पंचकुला जिला के कार्यकर्ता जिनमे प्रमुख रूप से श्रीनिवास दिक्षित जिला अध्यक्ष, स्वामी विश्वामित्र आनंद संरक्षक, केपी सिंह जिला संपर्क प्रमुख,प्रदीप राणा जिला मंत्री, सुरेश सेठी उपाध्यक्ष, जय भगवान वर्मा कोषाध्यक्ष, प्रदीप नवानी जिला सहसंयोजक, सौरभ भूटानी नगर मंत्री, सतीश चावला सेवा प्रमुख, देवेंद्र कौर प्रांत   मातृशक्ति, नरेश धीमान  जिला उपाध्यक्ष, संजय जिला उपाध्यक्ष  बजरंग दल, प्रेमपाल    मौर्य समरसता प्रमुख,  ज्योति स्वरूप आदि सभी  कार्यकर्ताओं की भागीदारी एवं सहयोग से

रैड क्रॉस एक मानव कल्याणकारी संस्था  : सुषमा गुप्ता         

 श्री लक्ष्मी भवन धर्मशाला, पंचकुला में  रिफ्रेशर ट्रैनिंग कोर्स फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग कोर्स आयोजित

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 अगस्त :

भारतीय रैड क्रॉस सोयायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा महासचिव डॉ० मुकेश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में 16 से 18 अगस्त तक श्री लक्ष्मी भवन धर्मशाला, पंचकुला में  रिफ्रेशर ट्रैनिंग कोर्स फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग कोर्स आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ हरियाणा राज्य रैड क्रॉस चंडीगढ़ की वाइस चैयरपर्सन  सुषमा गुप्ता द्वारा रैड क्रॉस संस्थापक की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित करते हुए किया।

मुख्य अतिथि ने सभी  प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रैड क्रॉस सोसायटी एक ऐसी संस्था है जो मानव कल्याण के लिए कार्य कर रही है जिसने आपदा के समय काफी मदद कार्य किए है जब देश मे कोरोना का प्रकोप था जब भी रैड क्रॉस के स्वयं सेवक, फर्स्ट एड प्रवक्ता एवं रैड क्रॉस शाखाओं के सचिव एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारियों ने दिन रात कोरोना काल मे सेवा कर एक अनूठी मिसाल कायम की है।

कैम्प निदेशक संजीव धीमान ने बताया कि इस तीन दिवसीय कैम्प में राज्यभर के 47 फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग प्रवक्ताओं सहित जिलों के जिला प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा भाग लिया जा रहा है।  संजीव धीमान ने बताया  कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए इन फर्स्ट एड प्रवक्ताओं को फर्स्ट एड कोर्स में होने वाली नई तकनीकों के बारे भारतीय रैड  क्रॉस सोसायटी नई दिल्ली के मास्टर ट्रेनर श्री अनूप अवस्थी एवं होम नर्सिंग मास्टर ट्रेनर कुमारी सुषमा द्वारा बताया गया। कैम्प में स्वागत गीत सोनिया, परमजीत एवं सुनीता द्वारा किया गया। फर्स्ट एड पर अपना सुन्दर गीत  विष्णु मित्र फर्स्ट एड लेक्चरार रोहतक द्वारा सुनाया गया।

शिविर में सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशिक्षण अधिकारी नूह  महेश मलिक ने सभी प्रतिभागियों को सेंट जॉन की  गतिविधियों की शपथ भी दिलाई गई। शिविर में आये मुख्य अथिति एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद राज्य प्रशिक्षण सुपरवाइजर रमेश चौधरी द्वारा किया गया। इस शिविर के उदघाटन समारोह का मंच संचालन फर्स्ट एड प्रवक्ता राकेश कुमार ने किया।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य रैड क्रॉस के प्रचार अधिकारी विजय कुमार, विभिन्न जिलों से आए जिला प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त, अंजू कश्यप, संजय शर्मा, शशि भूषण, विकास शर्मा, नीतू सिंह, हरमेश, दलबीर सिंह, चंदमोहन सहायक, लवली सिंह डाटा एंट्री ऑपरेटर व रणजीत सिंह सेवादार उपस्थिति थे ।

राष्ट्र को सबल, सशक्त बनाने में अपनी-अपनी भूमिका निभाएँ,: महात्मा बागेश्वरी बाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 17 अगस्त :

मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस सत्संग मंदिर सैक्टर 40 B चंडीगढ़ मे सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से महात्मा बागेश्वरी बाई जी की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 77 वे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को हर्षा उल्लास से मनाया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ मानव सेवा दल से श्री मोहन लालु वेदपाल सहित मंदिर के सभी सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुआ ध्वजारोहण उपरान्त राष्ट्रीय गान किया गया इस अवसर पर मानव सेवा समिति के महात्मा बागेश्वरी बाई जी ने बताया  कि भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य है  ऐसे महान शूरवीर नायकों को नमन करते हुए उनक जीवन-दर्शन से हम सभी भारतवासी प्रेरणा लें और राष्ट्र को सबल, सशक्त बनाने में अपनी-अपनी भूमिका निभाएँ, जिससे पुनः हमारा भारतवर्ष विश्वगुरु के स्थान से गौरवान्वित होकर समस्त विश्व में अपना ध्वज फहराए।

इस अवसर पर समिति के महासचिव रोहतास स्वामी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में समिति की यूथ टीम सदस्य राहूल, मोनिका कीर्ति की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदिर परिसर में प्रस्तुत किया कार्यक्रम उपरान्त सभी को प्रसाद और जलपान वितरित किया गया

राशिफल, 17 अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 अगस्त 2023 :

aries
मेष/aries

17 अगस्त 2023 :

अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 : अगस्त 2023

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 : अगस्त 2023

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 : अगस्त 2023

घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है। इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 : अगस्त 2023

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 : अगस्त 2023

अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 : अगस्त 2023

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 : अगस्त 2023

ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 : अगस्त 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 : अगस्त 2023

प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 : अगस्त 2023

अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 : अगस्त 2023

अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327