करोड़ों रुपये से हो रहे विकास कार्यों से बदल रही है क्षेत्र की तस्वीर : विधायक ईश्वर सिंह

  • समूचे क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को किया जा रहा है पूरा
  • विधायक ईश्वर सिंह ने गांव भागल व भूसला में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 18 अगस्त :

विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि पूरे हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। गांव भागल में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है। बिजली व्यवस्था के लिए 33 केवी बिजली घर का निर्माण करवाया गया है। इसके साथ-साथ परचेज सैंटर, अस्पताल की बिल्डिंग, सामुदायिक हॉल, हरिजन चौपाल, को-ओपरेटिव बैंक स्थापित किया, गर्ल्स प्राईमरी स्कूल आदि कार्य सम्पन्न करवाए गए हैं।

          विधायक ईश्वर सिंह गांव भागल में विभिन्न परियोजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करने के दौरान बोल रहे थे। विधायक ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत गांव भूसला में भी विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास किए। उन्होंने भागल में 22 लाख 4 हजार रुपये की राशि से कम्युनिटी कॉल के बरामदे का शेड, 9 लाख 96 हजार रुपये की राशि से काला पट्टी का रास्ता, 8 लाख 15 हजार रुपये की राशि से एक अन्य रास्ते का उद्घाटन किया तथा 15 लाख 31 रुपये की राशि बनने वाले भागल से चीका रोड से नहर पुलिया तक रास्ते का शिलान्यास किया।

          उन्होंने कहा कि गांव भागल में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, जिसके लिए पूरे गांव में पाईप लाईन व्यवस्था स्थापित की जाएगी। भागल मैंगड़ा ब्रिज, सब हैल्थ सैंटर पीएचसी की रिपेयर का कार्य भागला से दिवाना सड़क आदि विकास कार्य चल रहे हैं, जिन पर 11 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार विभिन्न तालाबों का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा, जिस पर 2 करोड़ 80 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। गांव के जो भी विकास कार्यों की मांगें आगे भी आती रहेगी, उन्हें भी प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा।

          विधायक ने गांव भूसला में करीब 96 लाख रुपये से स्कूलों में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए घोषणा की कि जल्द ही गांव में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाया जाएगा, जिस पर 41 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इसके साथ-साथ 1 करोड़ 24 लाख रुपये से अधिक की राशि से पाईप लाईन व्यवस्था की जाएगी, जिसके जल्द ही टेडर लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विभिन्न परियोजनाओं को पूरा किया गया है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। इस मौके पर चीका नगर पालिका चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी, सुदेश शर्मा, कृष्ण कुमार, भरथू पुनिया, राजू कल्याण, गुरमेल पुनिया, सुभाष शर्मा, प्रवीण कौशिक, सुरजीत कल्याण, भगत पुनिया, संदीप कुमार, राम सिंह, रतन सिंह, रामजी लाल, रूप चंद वर्मा, रतन शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

महिलाएं हर क्षेत्र में आ रही है आगे, भारत है दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र

  • लड़कियां व महिलाएं रखें सफाई व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान
  • लड़कियां अपने खानपान में करें पौष्टिक आहार को शामिल :- डीसी  जगदीश शर्मा
  • महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निजी पैलेस में किया गया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन
  • कार्यक्रम में डीसी जगदीश शर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
  • लड़कियों को पोषण की जानकारी देने के साथ-साथ वितरित की गई हाइजीन किट

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 18 अगस्त :

डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही है। भारत दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र है। आने वाले समय में महिलाओं की भागीदारी बड़ी महत्वपूर्ण है। प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत की भागीदारी महिलाओं की है। लड़कियों व महिलाओं को सफाई और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

          डीसी जगदीश शर्मा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक निजी पैलेस में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने लड़कियों को हाइजीन किट वितरित की। साथ ही हरियाली तीज की बधाई देते हुए लड़कियों को झूले पर बिठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप शिखा प्रज्जवलित करके किया गया। डीसी ने विभाग द्वारा मोटा अनाज को प्रदर्शित करती हुई स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

          डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लड़कियों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सराहनीय है। किसी भी अज्ञानता के कारण कोई भी बीमारी नहीं आए। इसके लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर होना चाहिए। आने वाला समय यूथ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। देश के भविष्य में युवाओं की भागीदारी बड़ी अहम है। सरकार द्वारा महिलाओं के हित में अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से लड़कियों के लिंगानुपात में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है।

          जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीषा गागट ने डीसी का स्वागत करते हुए कहा कि विभाग द्वारा निरंतर लड़कियों व महिलाओं को  जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों को आयोजन किया जाता है। आपकी बेटी हमारी बेटी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, से संबंधित लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है। जिला की 1270 आंगनवाड़ी केंद्रों में से 240 प्लेवे स्कूल चल रहे हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गांवों में कुआं पूजन आदि गतिविधियां चलाई जाती हैं। इस मौके पर सीडीपीओ सुमन मधु, शशि बाला, गुरजीत कौर, अंजू शर्मा, खेमलता, मुकेश, धर्मेंद्र, गौरव, दिव्या, सिकंदर, सतपाल आदि मौजूद रहे।

अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता सेमीफाइनल्स संपन्न  

कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने सेंट कबीर स्कूल-26 को व दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 को शिकस्त दी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अगस्त :

आज चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 में आयोजित अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के अंडर-14 के सेमीफाइनल निर्णायक मैच में कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने सेंट कबीर स्कूल-26 को 3-1 से मात दी तथा अन्य सेमीफाइनल मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 की टीम ने सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 को 3-1 से शिकस्त दी। इससे पहले क्वार्टर-फाइनल मुकाबलों में सेंट कबीर स्कूल-26 ने सेंट मेरिस स्कूल-46 को 4-0 से मात दी जबकि कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने विवेक हाई स्कूल-38 की टीम को 3-1 से हराया। अन्य दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 ने भवन विद्यालय स्कूल-27 को 3-2 से तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने आशिआना स्कूल-46 को 4-0 से मात दी।

नूँह दंगो की सुनवाई के लिए विशेष कोर्ट का गठन करें गृह मंत्री अनिल विज : वीरेश शांडिल्य

  • नूँह नलहलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने हेतु विश्व हिन्दू तख्त ने ग्रह मंत्री अनिल विज को सौंपा पत्र
  • नूँह की घटना को लेकर भी वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज से चर्चा की, विज ने विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख से कहा नही बख्शा जाएगा दंगो का दोषी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 18 अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने नूँह दंगो में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए व दोषियों के खिलाफ विशेष अदालत गठित करने को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से मिले और उन्हें ज्ञापन सौपा । शांडिल्य ने कहा गृह मंत्री विज इस बात को भी सुनिश्चित करने के आदेश दें कि विशेष अदालत 6 महीने में नूँह के दंगाइयों को सजा सुना कर दंगो में शहीद हुए होम गार्ड जवान व अन्य की आत्मा को शांति मिल सके।

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज से मांग की है कि आज हरियाणा की जनता अनिल विज की कानून व्यवस्था से संतुष्ट हैं लेकिन जो दंगाइयों ने हिन्दू समाज मे दहशत फैलाने की साजिश रची उस पर अनिल विज उन्हें ऐसा सबक सिखाने का काम करें कि फिर कोई दंगाई व राष्ट्रद्रोही प्रदेश की शांति भंग करने की साजिश करने की सोच भी न सके। शांडिल्य ने तकरीबन एक घंटा गृह मंत्री अनिल विज से नूँह दंगों को लेकर चर्चा की और कहा कि इस मामले में उनका संगठन गृह मंत्री व हरियाणा पुलिस के साथ हैं।

साथ ही वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त 28 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार को जत्थे के साथ जाकर नुहू के नलह्लेश्वर मंदिर के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करेगा इसको लेकर गृह मंत्री को पत्र दिया और कहा कि उनका जत्था किसी भी धर्म के खिलाफ नही है न किसी धर्म का अनादर करेंगे न धार्मिक भावनाओं के विपरीत कोई काम करेंगे । साथ ही शांडिल्य ने गृहमंत्री को कहा कि जलाभिषेक यात्रा में विश्व हिन्दू तख्त के किसी सदस्य के पास कोई हथियार यहां तक डंडा पत्थर नही होगा शांति पूर्ण तरीके से जलाभिषेक होगा और हर हर महादेव, जय सिया राम, इंकलाब जिंदाबाद, जयकारा वीर बजरंगे हर हर महादेव के नारे लगेंगे न कि किसी धर्म या जाति विशेष के खिलाफ ।

विश्व हिन्दू तख्त के जलाभिषेक कार्यक्रम को लेके शांडिल्य से गृह मंत्री ने कहा कि अभी नूँह के हालात ठीक नही वहां अभी किसी को जाने नही दिया जा रहा न किसी पार्टी या सत्ता दल के किसी व्यक्ति को जाने दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस पत्र पर वो उच्च अधिकारियों को भेज रिपोर्ट मांगेंगे ।अभी 28 अगस्त दूर है ।शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज को आश्वासन दिया कि यदि उन्हें सरकार अनुमति देगी तो वो कानून का पालन करेंगे और हज़ारों लोगो के साथ नूँह में जलाभिषेक करेंगे और सनातनियों को मजबूत करेंगे ।

हर्षोउल्लास के साथ मनाया तीज का त्योहार

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 अगस्त :

आज भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड,चंडीगढ़ में महिला कर्मचारियों ने तीज का त्योहार मनाया । जिसमें खेल प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। सभी महिला स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । इस मौके पर ऑफिस का सारा स्टाफ मौजूद रहा।

इस उत्सव की खास बात यह थी कि सभी ने खेल प्रतियोगिता का खूब आनन्द लिया। तीज एक ऐसा त्योहार है जो महिलाओं और प्रकृति के बीच संबंध का जश्न मनाता है। यह मानसून के मौसम का आनंद लेने, रंग-बिरंगे कपड़े पहनने, हाथों पर मेहंदी लगाने और सजे हुए झूलों पर झूलने का समय है।

यह देवी पार्वती और भगवान शिव के प्रेम और भक्ति का सम्मान करने का भी समय है।

महामहिम राज्यपाल ने हथनीकुण्ड बैराज का किया मुआयना

महामहिम राज्यपाल ने हथनीकुण्ड बैराज का किया मुआयना, डीसी से महामहिम ने दिल्ली को जाने वाले पानी की ली जानकारी, डीसी ने महामहिम को पानी नियंत्रण की दी जानकारी, बताया हथनीकुण्ड बैराज से 4 किलोमीटर पहले बनाया जाएगा करीब 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से डैम, डैम बनाने के लिए सहयोगी राज्यों की ली जा रही है सहमति, महामहिम ने शीघ्र डैम बनाने के कार्य के लिए दिए निर्देश, ताकि बरसाती पानी को किया जाए नियंत्रित।

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर – 18अगस्त :

महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हथनीकुण्ड बैराज का मुआयना किया।  महामहिम राज्यपाल ने डीसी राहुल हुड्डïा से पूछा कि दिल्ली को जाने वाले पानी के क्या प्रबंध किए जा रहे है? डीसी ने महामहिम को जानकारी दी कि पहाड़ी क्षेत्र से जब बरसाती पानी आता है तो कुछ पानी हथनीकुण्ड बैराज में रूक जाता है, पानी जब यहां पर 1 लाख क्यूसिक से ज्यादा हो जाता है तो पानी की सप्लाई ईजेसी व डब्ल्यूजेसी से बंद कर दी जाती है और वह सारा पानी यमुना नदी के द्वारा आगे निकाल दिया जाता है जिसके कारण दिल्ली में पानी का भराव अधिक हो जाता है। दिल्ली व हरियाणा के अन्य क्षेत्रों में बरसात के कारण पानी के अधिक भराव को रोकने के लिए हथनीकु ण्ड बैराज से करीब 4 किलोमीटर पहले सरकार की एक डैम बनाने की योजना है, जल्दी ही डैम बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी को भेज दी गई है।  इस डैम के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सहमति प्रदान भी कर दी है। 

उन्होने यह भी बताया कि इस डैम को बनाने के लिए करीब 7 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस डैम को बनाने के लिए जो सहयोगी राज्य है उनको सहमति के लिए भी पत्र लिखा गया है जल्द ही इस डैम को बनाने का काम शुरू हो जाएगा। उपायुक्त की जानकारी के बाद महामहिम राज्यपाल ने अधिकारी को निर्देश दिए कि सरकार का जो डैम बनाने की योजना है इसको जितना जल्दी हो सकें शुरू करवाए ताकि बारिश के अधिक पानी को नियंत्रित किया जा सकें और बरसाती पानी को बचाया जा सकेंगा।

सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता रवि मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हथनीकुण्ड बैराज से पहले डैम बनाने की योजना है। यह डैम हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, यूपी, दिल्ली व राजस्थान राज्यों के द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जहां पर यह डैम बनाया जाएगा इसमें हिमाचल प्रदेश का क्षेत्र आता है।

Independence Day Celebrated at APS 20

Demokratic Front, Chandigarh, 18      August :

Adarsh Public Smart School, Sector 20, Chandigarh (Aps-20) celebrated Independence Day with great pomp and show. The school campus was decorated with tricolor flags and balloons. 

Principal Sunita Thakur hoisted the flag and congratulate the students and staff. She gave a speech and told the students how our great freedom fighters, leaders and un sung heroes had struggled and lost their lives for their country to get freedom. She also told them the motto of MERI MATTI, MERA DESH and VASUDHA VANDAN. She conducted a quiz related to Independence Day. 

Students also performed dance on patriotic songs and role play on freedom fighters. They also recite patriotic poems . The function concluded with the National Anthem.

एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव ‘द लर्निंग रूट्स’ में जुटी शिक्षा जगत की हस्तियां

  • पंजाब के शिक्षा मंत्री  हरजोत बैंस की सरपरस्ती में हुआ आयोजित
  • पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
  • पंजाब सरकार के 11 शिक्षकों को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अगस्त :

आज चंडीगढ़ में एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव ‘द लर्निंग रूट्स’ में जुटी  शिक्षा जगत की हस्तियों ने देश के मौजूदा शिक्षा प्रणाली और भविष्य की चुनौतियों को लेकर चर्चा की।इस मौके पर  पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह भतार मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। पंजाब के मुख्यमंत्री के ओएसडी मंजीत सिंह , एमएलए अजीत पाल कोहली ,एमएलए जीवन ज्योत कौर, एमएलए नीना मित्तल गेस्ट आफ आनर के रूप में उपस्थित रहे।  कॉन्क्लेव के दौरान पंजाब के हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध करवा कर एक आदर्श नागरिक बनाने के लिए मार्गदर्शन करने की जरूरत को लेकर जोर दिया गया। इसके अलावा शिक्षाविदों संग नई एजुकेशन पालिसी को करिकुलम में अडॉप्ट करने लेकर भी ‘दी लर्निंग रुटस’ कॉन्क्लेव में मंथन हुआ। 

एसआरएस फाउंडेशन  के डायरेक्टर साजन शर्मा  व अनमोल लूथरा  ने  कहा कि ये  शिक्षा के स्तर से ही किसी  राज्य की सम्रद्धि आंकी जाती है ।पंजाब मैं शिक्षा स्तर को शिखर पर ले जाने पंजाब सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों को एसआरएस फाउंडेशन पंख लगा रही है। इस समारोह में किए गए सम्मान समारोह के दौरान  चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी, मिट्स कार्ट , स्टडी कोष ,इप्सिता आदि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि स्टडी कोष पंजाब के सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व युपीएससी  की  लगभग निशुल्क तैयारी करवाता है।

कॉन्क्लेव के दौरान विंग कमांडर पीजेपी सिंह वड़ैच रजिस्ट्रार नाइपर तथा सरबजोत सिंह बहल एकेडमिक डीन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर और उत्तर भारत से शिक्षाविद जुटे। चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी को एनडीए में सबसे अधिक संख्या में  कैडेट्स को सफल करवाने पर अवार्ड दिया गया।

पुनर्वास कॉलोनी के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक

  • लाल डोरे के बाहर बनी सभी इमारतें होगी नियमित
  • C फार्म पर जल्दी आएगी ओटीएस स्कीम
  • 15 लाख से कम की कारें व दो पहिया वाहनों पर होने वाली रोड टैक्स की वृद्धि होगी वापस – अरुण सूद

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 18 अगस्त :

पुनर्वास कॉलोनियों को लेकर बीते कल भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की अध्यक्षता में चंडीगढ़ के प्रशासक माननीय बनवारीलाल पुरोहित जी को मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में शहर के महापौर अनूप गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संगठन श्रीनिवास, प्रदेश महामंत्री चंद्र शेखर व रामवीर भट्टी शामिल थे। भाजपा लंबे समय से मांग करती आ रही थी 1979 में पुनर्वास योजना के तहत जिन झुग्गी झोपड़ी वासियों को फ्लैट आवंटित किए गए थे और जिसमें लगभग 80 से 90% लोगों ने एक बार यह इससे अधिक इनको अन्य व्यक्तियों को बेच दिए थे, इन फ्लैटों के खरीदने पर सभी लोगों को एक नई पॉलिसी लाकर मालिकाना हक दिया जाए। भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र का भी यह एक मुद्दा था। प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि प्रशासक द्वारा भाजपा की इस मांग को स्वीकार करते हुए शहर के डिप्टी कमिश्नर को यह आदेश दिए के दो महीने के अंदर इन मकानों का सर्वे करके जो भी व्यक्ति G.P.A के आधार पर इन मकानों की मालकियत का दावा करता है उसे एक नीति द्वारा इस मकान का मालिकाना हक दिया जाए।

भाजपा की मांग पर प्रशासक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि एडवाइजरी काउंसिल की मीटिंग में इसकी घोषणा करेंगे, आज एडवाइजरी काउंसलिंग की मीटिंग में मालिकाना हक दिए जाने का ऐलान होने पर भाजपा इसका स्वागत करती है तथा प्रशासक द्वारा भाजपा की इस मांग को स्वीकार करने पर साधुवाद देती है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने चंडीगढ़ के हजारों ऐसे मकानों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक मिलने की घोषणा होने पर बधाई दी है तथा लोगों से अपील की है वह प्रशासन द्वारा होने वाले सर्वे में भाग लेकर अपने सभी दस्तावेज जमा करवाएं और प्रशासन का सहयोग करें। 

प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा भाजपा किसी व्यक्ति को भी उसके मकान से बेदखल होने नहीं देगी तथा सभी घरों के मालिकाना हक उनके सही मालिकों को सुनिश्चित करवाएगी। देर शाम सैकड़ों लोगों ने भाजपा कार्यालय कमलम पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद तथा प्रदेश भाजपा का तहे दिल से धन्यवाद किया तथा नाचते गाते मिठाईयां खाते इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर की। पुनर्वास कॉलोनी के लोगों ने कहा भाजपा द्वारा दिया गया यह तोहफा उनके जीवन का सबसे बड़ा उपहार है। 

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक से यह भी मांग की के चंडीगढ़ के 23 गांव में लाल डोरे से बाहर जितना भी निर्माण हुआ है उसे नियमित किया जाए। प्रशासक द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि वह जल्दी ही चंडीगढ़ मास्टर प्लान में बदलाव करवा कर एक नीति के तहत इन सभी इमारतों को नियमित करवाने की शुरुआत   करेंगे।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि लाल डोरे के बाहर सभी निर्माण को  नियमित करने की ओर बढ़ने का प्रशासक का फैसला चंडीगढ़ के ग्रामीण लोगों के सपने सच होने जैसा है। 

प्रशासक ने प्रतिनिधि मंडल की मांग पर प्रशासन को आदेश दिये के जल्द से जल्द अन्य राज्यों की तर्ज पर चंडीगढ़ के व्यापारियों के पास के C फॉर्म की उपलब्धता नहीं होने पर वन टाइम सेटलमेंट (OTS) नीति की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा। अरुण सूद ने चंडीगढ़ के व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत है।गत दिनों प्रशासन द्वारा टू व्हीलर तथा फोर व्हीलर के रोड़ टैक्स में भारी वृद्धि की गई थी, प्रतिनिधिमंडल ने मांग की 15 लाख से कम की कारें व सभी दो पहिया वाहनों पर रोड टैक्स पर वृद्धि को वापस लिया जाए। इस मांग को मानते हुए प्रशासक द्वारा विश्वास दिलाया गया कि शहर वासियों को शीघ्र ही यह राहत दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा रोड टैक्स में की गई वृद्धि को वापस लिए जाने पर चंडीगढ़ के मध्यम वर्ग तथा निचले वर्ग को भारी बोझ से राहत मिलेगी। 

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित जी को चंडीगढ़ भाजपा की चार बड़ी मांगे मानने पर हार्दिक धन्यवाद किया।

 प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा के उक्त चार बड़े फैसलों से पुनर्वास कॉलोनी के वासियों, चंडीगढ़ के ग्रामीणों, व्यापारियों तथा मध्यम वर्ग के नागरिकों को एक बड़ा उपहार मिला है और भारतीय जनता पार्टी ने शहर वासियों से किए गए अपने वादों को पूरा किया है। इस अवसर प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर व रामवीर भट्टी, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंदर सिंह बबला कार्यालय सचिव देवी सिंह उपस्थित रहे।

टोकी ताइक्वांडो क्लब ने चंडीगढ़  सीनियर स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 5 स्वर्ण पदक

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–18 अगस्त :

चंडीगढ़-चंडीगढ़ सीनियर स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियन  का आयोजन अजीत करम सिंह इंटरनेशन पब्लिक स्कूल मे हुआ। जिसमे लड़को में प्रभाकर,राम राज,अभिषेक,मास्टर सरबजीत जी ने अपने क्लब के लिए गोल्ड मैडल हासिल किया तथा लडकियो मे मिताली ने गोल्ड मैडल हासिल किया। और यह सभी टोकी ताइक्वांडो क्लब के स्टूडेंट है व उनके कोच मास्टर सरबजीत सिंह (इंटरनैशनल रेफरी) ने उन्हें ताइक्वांडो ट्रेनिंग दी तथा रूपिंदर कौर(NIS कोच) और अजय चौहान (एक्शन डायरेक्टर) ने भी इन्हें हर मुसीबत में गाइड व सपोर्ट किया। अब सभी सिलेक्टेड खिलाड़ी नेशनल खेलने असम जायेगे।