panchkula police

Police Files,Panchkula – 01 August, 2023

मारपिटाई के मामलें में 4 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01  अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सेक्टर 7 प्रभारी सोमबीर ढाका के नेतृत्व में लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आऱोपियो की पहचान गुरप्रवेश सिंह पुत्र श्री बलराज सिंह, बुटा सिंह पुत्रत् चांद सिंह, जगजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी सेक्टर 6 पंचकूला तथा सुखा पुत्र पाला राम वासीयान सेक्टर 6 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सतविन्द्र सिह भामरा वासी सेक्टर 6 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें अपना मकान गुरप्रवेश सिंह को प्रथम तल किराये पर दे रखा है और वह अपनें परिवार के साथ इग्लैंण्ड रहता है दिनांक 29.07.2023 को उसनें अपनें दोस्तो को घर पर डिनर के लिए बुलाया हुआ तो रात को करीब 9 बजे उसके किरायेदार गुरप्रवेश अपनें परिवार व दोस्त सुखा व अन्य बदमाशो के साथ सफारी गाडी को लेकर गेट के सामनें खडा कर दिया जब शिकायतकर्ता उसके किरायेदार के पास गया तो उसनें गेट को ब्लॉक कर दिया और उसने गुस्से में आकर अपनें साथी को कहा कि सुखे गाडी से असला निकालकर लेकर आ इनका डिनर हम करवाते है इन सभी को आज जान से मारना है फिर जब शिकायतकर्ता उसके पास गया तो उनसे कहा कि आप कौन हो इस मकान क मालिक तो कोई और है और आपनें इन लोगो को क्यो बुला रखा है इसी दौरान शिकायतकर्ता की पत्नी घर से बाहर आई फिर उसके साथियो नें शिकायतकर्ता के साथ धक्का मुक्की करके मारपिटाई की और धमकी देते हुए कहा कि दौबारा इग्लेड से आये तो तुम्हे जान से मार देंगे जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 323,341,506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी अनुसधान कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी सुखा सिह को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और अन्य आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

घर सोना चाँदी के जेवरात के चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01  अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें घर से सोना चांदी के जेवरात चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सरवेन्द्र सिंह उर्फ सोनू नाटा पुत्र थ्रीभून सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 19.07.2023 को पीडित व्यक्ति वासी सेक्टर 15 नें शिकायत दर्ज करवाई कि 19.07.2023 को डयूटी करके घर पर शाम को आया तो देखा कि रसोई कि खिडकी का शीशा टुटा हुआ था और घर का सारा समान बिखरा हुआ पा था जो घर को चेक करनें पर पाया कि किसी अन्जान व्यकित नें घर से सोनें की 4 अगुंठी, कान की रिंग, 1 चांदी की पायल 30 हजार रुपये कैश, 1 मोबाइल फोन चोरी करके ले गया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में भा.द.स. की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस नें की टीम नें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

रेहड़ी-फड़ी वालों का घर ना उजाड़े असीम गोयल, पुलिस द्वारा बर्बरता के खिलाफ एसपी से मिले वीरेश शांडिल्य 

  • रेहड़ी फडी लगवाने को लेकर सैंकड़ो लोगो को  विश्व हिन्दू तख्त ने दिया समर्थन
  • वीरेश शांडिल्य ने कहा विधायक असीम गोयल किसी को रोटी दे नही सकता तो छीने मत, पुलिस व बीजेपी की छवि पूरे प्रदेश में धूमिल कर रहा है विधायक असीम गोयल
  • रेहड़ी फडी वालों व विवेक ललाना, डिप्टी मेयर राजेश महेता सहित सैंकड़ो लोगो की गिरफ्तारी को बताया शांडिल्य व दलबीर पुनिया ने गैर कानूनी व संविधान का उल्लंघन, एसपी को सौपी शिकायत
  • एसपी ने मांगे शांडिल्य से 11 सदस्यी कमेटी के नाम, डीसी व एसपी करवाएँगे मामले का हल 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 01 अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज बस स्टैंड पर 45 दिन से रेहड़ी फडी वालों को अपना समर्थन दिया और आज जेजेपी प्रवक्ता विवेक ललाना, डिप्टी मेयर राजेश मेहता,  आप नेता विनोद धीमान, बीजेपी के नेता संजय लाकड़ा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष दलबीर पुनिया, पार्षद सरदुल सिंह, फकीर चंद, जसबीर सिंह, राकेश सिंगला व रेहड़ी फडी एसोसिएशन के प्रधान राम दास सहित सैंकड़ो लोगों के साथ कानूनी तरीके से रेहड़ी लगाने के लिए आगे बढ़े और इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था । यही नही वाटर केनल भी मौजूद रहा। हालाकि रेहड़ी फडी वालों ने व तमाम पार्टियों के नेताओ ने बिल्कुल भी कानून को हाथ मे नही लिया। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा पुलिस ने रेहड़ी फडी वालों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया और रेहड़ी फडी वाली महिलाओं के साथ ज्यादती हुई और पुलिस के कुछ कर्मियों ने कानून को ठेंगा दिखाया व संविधान की धज्जियां उड़ाई। यही नही वीरेश शांडिल्य जो रेहड़ी फडी वालो की मदद कर रहे तो उन्होंने पुलिस को कहा कि रेहड़ी वाड़ी वालों के पास बस स्टैंड पर रेहड़ी फडी लगाने की अनुमति है। तो इस पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा एएसपी दीपक आ रहे हैं आप उनको रेहड़ी फडी वालों को यहां फडी लगाने की निगम की अनुमति दिखा देना। 

शांडिल्य ने कहा जैसे ही वो भीड़ से निकले तो तुरंत पुलिस ने कानून को ताक पर रख रेहड़ी फडी वालों को जबरन उठा पुलिस वैन में डाल दिया और ऐसा ही महिलाओं के साथ किया जिसकी वह निदा करते हैं। और जैसे ही एएसपी दीपक आये तो वीरेश शांडिल्य ने कहा आज पुलिस ने उनका नाम लेकर इंतजार करने को कहा और रेहड़ी फडी व तमाम लोग आपका इंतजार करने लगे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने बर्बरता कर उनको पुलिस वैन व बसों में बिठा कर शाहजादपुर थाना में ले गए और घटना से दुःखी वीरेश शांडिल्य व जेजेपी के जिला अध्यक्ष दलबीर पूनिया अम्बाला के एसपी जसनदीप रंधावा को मिले और रेहड़ी फडी वालों के साथ पुलिस ज्यादती की लिखित जानकारी दी और कहा कि जिस पुलिस की अपना खून पसीना बहकर दिन रात गृह मंत्री अनिल विज इज्जत बना रहे आज गरीब रेहड़ी फडी व तमाम राजनीति पार्टियों के साथ ज्यादती की जिससे एसपी की छवि भी खराब हुई। 

वीरेश शांडिल्य ने एसपी से मांग की है कि रेहड़ी फडी वालों का मसला आप ही हल कर सकते हैं। असीम गोयल तो आंख पर पट्टी बांध रेहड़ी फडी वालो को उजाड़ रहे व धनवान लोगों को तमाम सुविधा दे रहे हैं रेहड़ी फडी वाले असीम के लिए कल के मरते आज मरें।  और जिस मोदी के दम पर असीम गोयल 2014 व 2019 में जीते उस बीजेपी की जड़ो को अम्बाला में ही नही हरियाणा में असीम गोयल खोखला कर रहा है। एसपी ने वीरेश शांडिल्य व दलबीर सिंह पुनिया को आश्वाशन दिया कि वो इस बारे डीसी व निगम कमिश्नर से मीटिंग तय करेंगे और एसपी रंधावा ने रेहड़ी फडी वालों की तरफ से 11 सदस्यों की कमेटी बनाने को कहा और साथ ही एसपी अम्बाला ने एएसपी दीपक, डीएसपी नारायणगढ , थाना प्रभारी नरेंद्र राणा सहित थाना प्रभारी शहजादपुर सुरेश कुमार को सभी रेहड़ी फडी वालो को छोड़ने के आदेश दिया।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा सच्चाई परेशान हो सकती है पराजित नही ये राम का देश है यहां अहंकारियों का नाश तय है।उन्होंने कहा रेहड़ी फडी वालों की या अन्य राजनीतिक दलों की लड़ाई पुलिस के साथ नही बल्कि असीम गोयल की गुंडागर्दी के खिलाफ हैं।और उन्होंने कहा कि पुलिस सच का साथ दे ।

भारत विकास परिषद्, दक्षिण क्षेत्र की शाखाओं का दायित्व एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 01 अगस्त :

भारत विकास परिषद्, दक्षिण क्षेत्र की शाखाओं, जिसमें शाखा 2,4,5,6,7,8 शामिल हैं, का दायित्व समारोह एवं परिवार मिलन का आयोजन श्री राधा माघव मन्दिर, सेक्टर 34 में सम्पन्न हुआ जिसमें शाखाओं के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सुभाष गुप्ता, हरसिम्मर सित्ता, बीएल वसिष्ट, पीसी अरोड़ा, आरसी भूटानी, दिनेश गुप्ता, अशोक चावला, रविंदर मोहन, अरुण भल्ला, विजय पाल सिंह, संजीव गोयल, राकेश जोशी, एमएस राणा, रूचि कपूर, सोनम, रमेश शर्मा, राम पॉल ऐरी, शक्ति शर्मा को परिषद् के सेवा कार्य की शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद्, चंडीगढ़ प्रान्त के अध्यक्ष पीके शर्मा, महासचिव भुपिंदर कुमार, वित सचिव जसपिंदर कौर, उप प्रधान निर्मल अग्रवाल, टीआर वाधवा, प्रान्त महिला प्रमुख मीना राणा, संयोजक, सेह संयोजक एमके विरमानी, संदीप खन्ना तथा परिषद् के अन्य सदस्य भी यहां उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विशेष अतिथि पूर्व मेयर आशा जायसवाल, वार्ड 32 के  पार्षद जसमनप्रीत सिंह एवं समाजसेवी गिरवर शर्मा को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। 

पेक चंडीगढ़ में ग्रैड सिस्टम पर बोले डॉ. बीआरसी        

  • पेक के पूर्व छात्र डॉ. बीआरसी ने ग्रैड सिस्टम पर लैक्चर दिया
  • पेक डायरेक्टर को बीआरसी ने भेंट की अपनी किताब ‘फिश टैंक मॉडल फॉर हार्ट केयर’
  • डॉ. बीआसी का पेक चंडीगढ़ में मेडिकल इंजीनयरिंग पर लेक्चर  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01अगस्त :

पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) चंडीगढ़ में जी-20 आउटरीच के तहत आयोजित कार्यक्रम में, डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी (बीआरसी) ने अपने आविष्कार ग्रैड सिस्टम पर आज व्याख्यान दिया। वह पेक के पूर्व छात्र हैं। पेक के डायरेक्टर प्रोफेसर बलदेव सेतिया को उन्होंने अपनी नई किताब ‘फिश टैंक मॉडल फॉर हार्ट केयर’ भी भेंट की।    

साइंस, टैक्नोलॉजी एवं सोसाइटी विषय पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. बीआरसी ने कहा कि ग्रैड सिस्टम से कैंसर, थैलीसीमिया, किडनी व लिवर फेल, डायबिटीज़ टाईप1-2, तथा ब्रेन टयूमर जैसे असाध्य रोगों को रिवर्स करने में मदद मिली है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में देश भर के 35 से अधिक मरीजों ने इस सिस्टम से ठीक होने के अपने अनुभव सुनाए थे। उनहोंने कहा कि मेडिकल इंजीनियरिंग की मदद से असाध्य रोगों का इलाज संभव है और यह तथ्य नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के क्लीनिकल ट्रायल्स में भी प्रमाणित हो चुका है।

डॉ. बीआर सी ने अपने लेक्चर में कहा कि गुरुत्वाकर्षण बल, तापमान और आहार नियंत्रण से असाध्य रोगों को ठीक करने में सफलता मिली है। उनके हिम्स अस्पतालों में मरीजों को ग्रैड सिस्टम, डिप डाइट, प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद की मदद से गंभीर मरीजों को डायलिसिस, डायबिटीज, ब्लड ट्रांसफ्यूजन और दिल के रोगों से असाध्य रोगों से छुटकारा मिल रहा है। ग्रैड सिस्टम में गर्म पानी में बैठकर और डिप डाइट लेकर किडनी रोग रिवर्स हो जाता है और ट्रांसप्लांट की जरूरत नहीं पड़ती। पेक से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट व डायबिटीज में पोस्ट ग्रेजुएट, डॉ. चौधरी को डायबिटीज व क्रोनिक किडनी डिजीज में उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीधर यूनिवर्सिटी, पिलानी ने मानद पीएचडी प्रदान की है। 

शहर की सडक़ों को जल्द किया जाएगा दुरूस्त, अधिकारियों ने व्यापारियों को दिया आश्वासन

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 01 अगस्त :

बरवाला शहर में सडक़ों की खस्ता हालत और जलभराव की समस्या को लेकर व्यापारियों के रोष को देखते हुए पूर्व विधायक वेद नारंग व पूर्व चेयरमैन एवं जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू ने मोर्चा संभाला और व्यापारियों की अधिकारियों के साथ बैठक करवाई। बैठक में व्यापारियों ने शहर के मेन रोड व सिविल अस्पताल रोड की खस्ता हालत पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि बरसात के समय में यहां पर जलभराव के कारण हालात काफी खराब हो जाते हैं। यहां से वाहनों का गुजरना तो दूर आम आदमी के लिए पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर की सडक़ों को दुरूस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में विकास कार्य चल रहे हैं, जिसके कारण इस समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात के समय में जलभराव ना हो इसको लेकर कदम उठाए जाएंगे।

पूर्व विधायक वेद नारंग व पूर्व चेयरमैन एवं जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि वो व्यापारियों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्योंं का होना जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही आम जनता और व्यापारियों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर भी अधिकारियों को ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने बताया कि बैठक में मेन रोड, सिविल अस्पताल व पुराने जलघर को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक में मेन रोड के निर्माण कार्य की निगरानी के लिए व्यापार मंडल के प्रधान जयनारायण राजलीवाले की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। इसके अलावा अधिकारियों के साथ तालमेल के लिए भी दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई। पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि बैठक में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दो-तीन दिन में समस्या का समाधान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों और व्यापारियों की आगामी बैठक 7 अगस्त को होगी, जिसमें समस्या के समाधान को लेकर विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। 

इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविन्द्र नैन, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ रण सिंह, जेई विनोद व जेई रमेश, जयनारायण राजली,  ओमप्रकाश मनचंदा, ईश्वर लोहिया, महेश शर्मा, जगदीश राय, आनंद महता, साधु राम गर्ग,  रामकुमार अग्रवाल, मदनलाल, बजरंग जैन, संजय गर्ग,  संजय रहेजा, पार्षद ज्योति बंसल व मंगत बूरा आदि भी उपस्थित रहे।

चंडीगढ़ में आयोजित हुआ क्राउन ऑन क्राउन फैशन शो

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 01 अगस्त :

द ग्लोरिफाई इंटरनेशनल के तत्वावधान में यहां क्राउन ऑन क्राउन मिस एंड मिसेज फैशन शो (सीजन-2) का  आयोजन किया गया। मिसेज श्रेणी में सांत्वना केन (खिताब विजेता), नीति गिल (प्रथम रनर-अप) और श्रेया (द्वितीय रनर-अप) रहीं। मिस श्रेणी में, स्वाति (खिताब विजेता), आयशा शेख (प्रथम रनर-अप) और याशिका (द्वितीय रनर-अप) थीं। आयशा शेख को मिस श्रेणी के लिए ब्रांड एंबेसडर भी घोषित किया गया। यह शो चंडीगढ़ के होटल पर्ल में आयोजित किया गया I 

आयोजक श्रीमती सनम गिल ने कहा, “क्राउन ऑन क्राउन मिस एंड मिसेज फैशन शो का दूसरा संस्करण बेहद सफल रहा। इसके मुख्य आकर्षणों में रैम्प वॉक, डांस मस्ती, सैशेज़, क्राउन, रिटर्न गिफ्ट और फोटोशूट उल्लेखनीय थे।” 

सह-आयोजक, दिनेश सरदाना ने कहा, “इस कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को रैम्प वॉक के साथ-साथ मनोरंजन हेतु एक मंच प्रदान करना था।” 

शो के मुख्य अतिथि नैन्सी घुमन और पाला राम सैनी थे, जिन्होंने एक एनजीओ – फ्लाई ऑर्गनाइजेशन शुरू करने की घोषणा की, जिसका नारा है – ‘मानव सेवा है अनमोल, नहीं है इसका कोई मोल’। जीरकपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखविंदर सैनी, और मीडिया मंत्रा के निदेशक मुकेश चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में रंजीता मेहता, सविता खिन्द्री, अल्फ़ाज़, अमनदीप कौर, अनाया शर्मा, आयशा शेख, प्रीति वालिया (सुपर जूरी), उपालि प्रकाश छाबड़ा, नीतू सिंह, रुचि (जूरी), अक्षिता अरोड़ा (शो स्टॉपर), सोनाली शर्मा (ग्लोरिफाई मॉडल), अरिष्टी (ग्लोरिफाई के स्टार किड्स), खुशबू जैन (क्वीन मॉडल), सैम रतन, गगन चहल, विक्रम (एंकर), और रजनी राज उपस्थित रहे। 

शो के प्रायोजकों में शामिल थे: मेराकी, वीवो, किटी ब्रेड, जेशिन, मीडिया मंत्रा, तितली, ब्लैक कैट सिक्योरिटी, एसडीएस फोटोग्राफी, आयशा मेकओवर, मातृका, सोनाली, तरलोचन, नेहा खन्ना, सतिंदर कौर प्लाहा, सुपर्णा बर्मन, जग्गी, मुकेश, रवि. एकम, सुरिंदर, और आनंद रावत (पर्ल होटल)।

नूंह हिंसा पर हुड्डा ने जताई चिंता

  • कहा- अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही सरकार
  • जनता से की शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 01 अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेवात में हुई हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि मेवात समेत पूरा हरियाणा सौहार्द और भाईचारे के लिए जाना जाता है। मेवात में देश के बंटवारे के वक्त भी इस तरह का आपसी टकराव देखने को नहीं मिला। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा वक्त रहते सतर्कता नहीं बरते जाने के चलते यह घटनाक्रम देखने को मिला।

हुड्डा ने जनता से भी शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और शांति स्थापित करने में एक दूसरे का सहयोग करें। सरकार को अपनी गलती सुधारते हुए अब तमाम एहतियाती कदम उठाने चाहिए। शांति स्थापित करना व भाईचारा कायम करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने मोदी भगाओ देश बचाओ व संविधान बचाओ का नारा बुलंद किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01अगस्त :

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की मीटिंग  हरदीप सिंह विर्क प्रधान एटक की अध्यक्षता में यमुनानगर हरियाणा रोडवेज यूनियन के कार्यलय में की गई जिसमें 9-10 अगस्त के महापड़ाव की तैयारियों की समीक्षा की गई मीटिंग में एटक से संबंधित विभिन्न यूनियनों ने 9 अगस्त को महापड़ाव में पहुंचने का निर्णय लिया वह एरिया में इस महापड़ाव का प्रचार प्रसार करने व पोस्टर बैनर लगाने का निर्णय लिया गया । मीटिंग में वरयाम सिंह सैनी, जसबीर सिंह, राम सरण, हरभजन सिंह संधू,ने अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त के दिन का विशेष महत्व है इस दिन को देश की आजादी के समय यह कहा गया था अंग्रेजो भारत छोडो परन्तु वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज यूनियनों द्वारा मोदी भगाओ देश बचाओ व संविधान बचाओ का नारा दिया गया। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि देश की  लोकतांत्रिक व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन चुकी है तथा मोदी सरकार द्वारा आम जनता का कदम कदम पर शोषण किया जा रहा।

राशन डिपो पर में मिल रहे घटिया आटे के विरोध में, आम आदमी पार्टी व महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 अगस्त :

यमुनानगर में पिछले कई दिनों से विभिन्न वार्डों के सरकारी राशन डिपो पर दिए जाने वाले आटे की घटिया क्वालिटी के विरोध में भारी संख्या में महिलाएं जिला आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर के नेतृत्व में जिला सचिवालय पर मंगलवार को जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंची।

इस अवसर बोलते हुए  एडवोकेट कर्मवीर सिंह बूटर ने कहा कि यमुनानगर के वार्ड नंबर 19, 20, 21 और 22 के सरकारी राशन डिपो पर दिए जा रहे आटे की गुणवत्ता निम्न स्तर की है। बुट्टर ने बताया कि जहां एक ओर आटे से बदबू आ रही है वहीं राशन कार्ड धारकों को आटा को दुबारा पिसवाना पड़ रहा है, जिससे इनके खर्चे बढ़ रहे हैं। आटे की रोटी बनाने पर रोटी काली पड़ रही है और उस आटे में बदबू आ रही है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर आटे में कीड़े भी निकले हैं। उन्होंने कहा कि आटे को देखकर ऐसा लगता है कि इस आटे को  पशु भी नहीं खा सकते जो भाजपा सरकार जनता को खाने के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और सरकार को चाहिए कि उच्च क्वालिटी का आटा जो हम सभी खाते हैं। इन गरीब लोगों को भी उपलब्ध कराया जाए तथा उसकी गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए।

आम आदमी पार्टी नेता बुट्टर ने कहा कि यदि भविष्य में जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आम आदमी पार्टी इसको लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी। वहीं इस संदर्भ में वार्ड की महिलाओं ने कहा कि डिपो पर तेल देने की बात कही गई है, जो अभी नहीं मिल रहा है। वहीं चीनी की क्वालिटी बहुत ही बारीक और कालेपन की है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमें अच्छी तरह का राशन दिया जाए।

इस मौके पर रुक्मिणी कश्यप,रोहित प्रजापति, राय सिंह,योगेंद्र चौहान, मनिंदर चौहान, प्रदीप कुमार, रूपेश पलाका,राजाराम, शालू मल्होत्रा एवं पार्टी के पदाधिकारी व महिलाएं भारी संख्या में मौजूद रहीं।

रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स ने कामधेनू गऊशाला में किया वृक्षारोपण।

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 01  अगस्त : 

रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स द्वारा कामधेनू गऊशाला में वृक्षारोपण किया गया। गायत्री मंत्र उच्चारण उपरांत पौधों की प्राण प्रतिष्ठा कर पौधारोपण किया गया। गऊशाला में छायादार, फलदार और आयुर्वेदिक पौधे जैसे पीपल, त्रिवेणी, आम, नीम, अमरूद इत्यादि लगाए गए।

इस मौक़े पर रोटेरियन महिला प्रधान जीवन ज्योति, रोटेरियन सेक्रेटरी अशोक अरोड़ा, रोटेरियन शशि गुप्ता, रोटेरियन सुनील बहल, रोटेरियन अभिजीत वर्मा, गऊशाला के सदस्य नवराज राए धीर व उनकी पत्नी रजनी तथा गौशाला के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।