मुसलमान वंदे मातरम,भारत माता की जय व राष्ट्र गान नही बोलता तो उसके चुनाव लड़ने पर लगे रोक : वीरेश शांडिल्य

  • नूँह की घटना के बाद 100 करोड़ हिन्दू नही जागा तो हिंदुस्तान का हर हिन्दू खतरे में : विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य
  • नूँह घटना के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों को वोट बैंक से ऊपर उठ एक मंच पर आना होगा, नूँह में मुसलमानों ने यह सोच हमला किया कि वह पाकिस्तान में रह रहे हैं, जागो हिन्दुओं जागो : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 07 अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमानों को साबित करना होगा वो मुसलमान नही हिंदुस्तानी हैं और उन्हें भारत माता की जय, वंदे मातरम, राष्ट्र गान सहित सूर्य नमन करना होगा यदि ऐसा नही कर सकते तो मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए क्योंकि 1947 विभाजन के बाद मुसलमान अगर कट्टर मुस्लिम बनकर रहना चाहता है वो पाकिस्तान चला जाये। शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को इस पर संसद का सत्र बुलाकर बिल पास करना चाहिए कि जो मुसलमान भारत माता की जय , राष्ट्र गान, वंदे मातरम व सूर्य नमस्कार नही करेंगे वो पंचायत के पंच के चुनाव से लेकर विधानसभा लोकसभा यहां तक राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति तक का चुनाव नही लड़ सकते।

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 1947 की तरह मोदी आह्वान करें कि हिंदुस्तान का मुसलमान पाकिस्तान या मुस्लिम देशों में जाना चाहता है वो तुरंत जाए अन्यथा भारत माता की जय बोले, सूर्य नमस्कार करे, धरती माता सहित राष्ट्र गान गाये मंदिर के आगे सिर झुकाए क्योंकि मुसलमानों को 1947 के बाद हिंदुस्तान ने यहां रख उन पर एहसान किया और मुसलमान अब नूँह को पाकिस्तान बन हिंदुओ की धार्मिक यात्राओं पर हमला कर उनमे दहशत डाल रहे हैं जो अब बर्दाश्त से बाहर है।

शांडिल्य ने कहा जागो हिन्दू जागो नही तो हमारी 7 पीढियां हमें माफ नही करेंगी । उन्होंने कहा कि मुसलमान हिन्दू मंदिरों के बाहर दुकाने खोल कमाई कर सकते है लेकिन भारत माता की जय नही बोल सकते क्योंकि यह कभी हिंदुस्तान के बफादार नही थे जबकि इस हिंदुस्तान में मुसलमान अल्पसंख्यक होने के बावजूद 1967 में जाकिर हुसैन, 1969 में मोहम्मद हिदायातुल्लाह, 1974 में फकरुदीन अली अहमद व 2005 में अब्दुल कलाम राष्ट्रपति रहे व उपराष्ट्रपति भी हिंदुस्तान में मुसलमान रहे लेकिन आज मुसलमान विश्वाश खो चुका है। असदूद्दीन ओवैसी जैसे लोग हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान के पीएम मोदी को धमकी देते हैं, नूँह हमले के बाद न केवल 100 करोड हिंदुओ को एक मंच पर आना होगा बल्कि वोट बैंक की राजनीति छोड़ तमाम राजनीतिक पार्टियों को राष्ट्रहित के लिए मोदी व अमित शाह की ताल से ताल मिलानी होगी।

शांडिल्य ने दावा किया नूँह हमला ऐसे हुआ जैसे मुसलमानों ने हिंदुस्तान में दंगे करने का फ़ैंसला ले लिया हो और मुसलमानों के पीछे कोई न कोई कसाब,अफजल, बुरहान वाणी जैसी सोच के मास्टर माइंड साथ हैं और इस हमले के पीछे सीधा पाक का हाथ मिलेगा। देश के मुसलमान साबित करें कि वो हिंदुस्तानी हैं ।

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि क्या मदरसे हथियार रखने व आतंकवादियो को ट्रेनिग देने के लिए होते है बुर्का पहचान छुपाने के लिए ,टोपी पहचान बनाने के लिए ,जनसंख्या बढ़ा रहे हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाने के लिए, शांडिल्य ने कट्टर मुस्लिम समाज पर आरोप लगाया कि लव जिहाद का माहौल बनाया हिन्दू लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने के लिए और हिन्दू समाज से भाई चारा बनाया उन्हें देर सवेर अपना चारा बनाने के लिए। अब मोदी अमित शाह को खुल कर आर पार करना चाहिए और देश के सामने स्तिथि स्पष्ट होनी चाहिए क्योंकि ऐसे कट्टरपंथी देश को आगे बढ़ने में बढ़ा साबित हो रहे है ।

Chandigarh-Police-

Police Files, Chandigarh – 07 August, 2023

चंडीगढ़ पुलिस को बदनाम कर गया सब-इंस्पेक्टर

  • कारोबारी से 1 करोड़ लूटे, 75 लाख की रिकवरी, गिरफ्तारी जीरो, SSP ने कहा- जल्द पकड़ेंगे
  • सब इंस्पेक्टर व अन्य के खिलाफ किडनैपिंग, जबरन वसूली और धोखाधड़ी का मामला
  • आरोपी सब इंस्पेक्टर दूसरी बार चंडीगढ़ पुलिस से डिसमिस 75 लाख रुपए बरामद

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–07 अगस्त :

आरोपी सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट और अन्य के खिलाफ पुलिस ने किडनैपिंग, जबरदस्ती वसूली, धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस द्वारा अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मामले में आरोपियों की पहचान चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर और थाना 39 के एडिशनल एसएचओ आरोपी नवीन फोगाट, पंजाब के जिला बठिंडा के रहने वाले सर्वेश, पंजाब के मोहाली के रहने वाले जितेंद्र और अंकित गिल और अन्य के रूप में हुई है। पुलिस से मामले में जबरदस्ती वसूली की गई रकम में से 75 लाख रुपए बरामद कर लिए है। रविवार को चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मामले में 75 लाख रुपए की बरामदगी कर ली गई है। लेकिन कोई आरोपी फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चंडीगढ़ पुलिस छापामारी में जुटी है।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 386, 420, 506 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। क्या था मामला मामला 4 अगस्त का है। बठिंडा निवासी कारोबारी संजय गोयल ने शिकायत दी कि उसके दोस्त ने कहा कि उसके जानकारों ने दो-दो हजार रुपए के नोट बदलने हैं। इसके लिए वह 500-500 के नोट लेकर मोहाली पहुंचा। फिर वह एयरोसिटी रोड स्थित इमिग्रेशन प्राइवेट कपनी पहुंचे। यहा सर्वेश ने शिकायतकर्ता को जितेंद्र नामक व्यक्ति के बारे मे बताया और कहा कि उनका काम हो जाएगा। शिकायतकर्ता पैसेंजर सीट पर आगे बैठा था। करीब 6.00 बजे अपने जानकर राजकुमार समेत कैश अपनी गाड़ी में एसे सिटी मोहाली जितेंद्र द्वारा शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर भेजे गए एड्रेस एरो सिटी एयरपोर्ट रोड को फॉलो करते हुए लोकेशन पर पहुंच गए। यहां पर लोकेशन के मुताबिक एरो सिटी स्थित एक इमीग्रेशन एड्रेस से एक व्यक्ति उनकी गाड़ी के पास आया और मिलकर बताया कि सर्वेश के बताए गए अनुसार उनका काम हो जायेगा जितेंद्र उनकी गाड़ी के आगे आगे अपनी गाड़ी लेकर चल पड़ा और वह सेक्टर 40 स्थित मार्केट की पार्किंग में ले आया और गाड़ी पार्किंग में लगा ली और जितेंद्र शिकायतकर्ता की गाड़ी को पिछली सीट पर आकर बैठ गया। इसी दौरान एक टोपी पहने शख्स भी वहीं पर आया और जितेंद्र के साथ बैठ गया। जितेंदर उसको गिल कह कर बात कर रहा था। उसके बाद जितेंद्र ने शिकायतकर्ता को कहा कि उन्होंने अपने 2000 डिनॉमिनेशन के इंडियन करेंसी चेंज करनी है। लेकिन उनकी करंसी कोई चेंज नहीं कर रहा सुबह से ही वह परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें वह अपने साथ लाई भी करेंसी पैसे दिखा दे जिससे उन्हें विश्वास हो जाए। जिस पर शिकायतकर्ता ने उन दोनों को उसके पास गाड़ी में रखे दो पैकेट 20 / 20 लाख की इंडियन करेंसी 500 / 500 कोई 40 लाख की अमाउंट पैकेट खोल कर दिखा दी। बाकी की 60 लाख की रकम गाड़ी की डिग्गी में रखे हैं। और उन्हें विश्वास हो गया। बाद में उन्होंने किसी को फोन किया और फोन पर कहा कि पार्टी के पास समान है। आप अपना सामान लेकर सेक्टर 40 स्थित मार्केट में आ जाएं। उसके बाद करीब आधे घंटे तक कोई नहीं आया तो करीब 7.30 का समय होगा तीन व्यक्ति उनकी गाड़ी की तरफ है। जिनमें से एक ने पुलिस ड्रेस में था वा दो अन्य थे। जो की वर्दी पहने हुए शख्स ने उनकी गाड़ी की डिग्गी पीछे से थपथपाते हुए और आवाज भी की डिग्गी खोलो तुरंत बाद में जितेंद्र और गिल उनकी गाड़ी में तेजी से निकल कर वहां से चले गए। इतने में एक वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने ड्राइवर सीट पर बैठे राजकुमार से खिड़की करवाकर गाड़ी की की गाड़ी की डिग्गी खोल दी और दो अन्य ने शिकायतकर्ता वहां उसके साथ ही के मोबाइल फोन ले लिए और फ्लाइट मोड पर लगा दिए। तीनों पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता और उसके साथी को चुपचाप गाड़ी में बैठने की धमकी दी द्य जिन्हें वह बीटबॉक्स के पास ले गए और उनको बीटबॉक्स पर बिठा लिया और उन्होंने उनकी तलाशी ली और जेब में रखा शिकायतकतां के एक लाख भी ले लिया। और पुलिस कर्मी शिकायतकर्ता के एक करोड़ एक लाख रूपए गाड़ी में लेकर चला गया। कारोबारी को दी मारने की धमकी संजय ने बताया कि पुलिस टीम उसे कार व पैसों समेत सेक्टर-40 के बीट: बॉक्स पर ले गए। यहां से उन्हें सेक्टर-39 जीरी मंडी के पास ले जाया गया। इसके बाद पूरी रकम एक डस्टर कार में रखवाई गई। पुलिस टीम ने उसे पैसा छोड़कर भाग जाने को कहा, ऐसा नहीं करने पर उनको जान से मारने, नशे के झूठे केस में एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी। शिकायतकर्ता का कहना है कि इन सभी ने मिलकर उनको पुलिस का भय दिखाकर पूरी योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रच कर जान से मारने वहां गलत केस में फंसाने की एवज में और उनकी किडनैपिंग करके अलग-अलग सेक्टरों में घुमाते हुए उनसे एक करोड़ एक लाख रुपए व उनके कागजात की जबरदस्ती वसूली व चैटिंग की है।

आरोपी सब इंस्पेक्टर को पहले मॉडल से रेप केस में किया था बर्खास्त आरोपी सब-इंस्पेक्टर नवीन फौगाट पर साइबर सेल में कार्यरत रहने के दौरान एक मॉडल से दुष्कर्म का आरोप लगा था। इसके बाद उसे पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया था। लेकिन इस केस से बरी होने के बाद उसे हाल ही में यूटी पुलिस विभाग में दोबारा ज्वाइन कराया गया। लेकिन यूटी पुलिस के अधिकारियों ने सभी पुराने मामलों को अनदेखा कर आरोपी एसआई नवीन फौगाट को दोबारा सेक्टर-39 थाने के एडिशनल थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप दी। थाना-39 में देर रात केस दर्ज

पुलिस ने शिकायतकर्ता संजय को थाना 39 बुलाया। जहां उन्होंने एसआई नवीन फोगाट को पहचान लिया। संजय ने बताया कि नवीन फोगाट उन्हें बाहर ले जाकर उनसे डील करने लगा। नहीं मानने पर वह पुलिस थाने से फरार हो गया। देर रात थाना- 39 पुलिस ने सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट समेत तीन अज्ञात अन्य पुलिसकर्मियों, इमिग्रेशन कंपनी के सर्वेश कौशल, गिल और जितेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया। 

चोरी की बाइक पर नकली नंबर रेकॉर्डियन मेट्रिक्स

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–07 अगस्त :

चंडीगढ़- सेक्टर 24 पुलिस चौकी को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के बाइक पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर 24 के रहने वाले 35 वर्षीय अमित के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी एंड ऑपरेशन मृदुल के दिशा निर्देशों के चलते सेक्टर 24 पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रखदीप सिंह और उनकी टीम में शामिल हेड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार और अन्य पुलिसकर्मी द्वारा शनिवार शाम करीब 5.30 बजे सेक्टर 25 स्थित रैली ग्राउंड के सामने नाका लगा रखा था। नाके के दौरान पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी आया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ के दौरान कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो वह आनाकानी करने लगा। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी द्वारा बाइक पर जाली नंबर लगा रखा है। जब पुलिस ने चेक किया तो पता चला कि बाइक थाना सारंगपुर क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से चोरी हुआ है। जिसकी मामले को लेकर 28 जुलाई 2023 को ईएफआईआर दर्ज है।

वहीं पुलिस ने पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक अन्य एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया है। पुलिस ने एक्टिवा स्कूटर चोरी के मामले में सीआरपीसी 102 के तहत अपने कब्जे में लिया है। 

कुटीपुर गांव से मनीष कश्यप टीम सहित बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर – 07 अगस्त :

कुटीपुर गांव में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुनीष कश्यप अपनी टीम समेत बसपा छोड कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है। पूर्व मंत्री अकरम खान द्वारा सभी को पार्टी का पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत कर उनको आश्वाशन दिया गया कि पार्टी में उनको पूरा मान सम्मान मिलेगा।

कार्यकम में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री अकरम खान ने कहा कि प्रदेश की जनता बेरोजगारी महंगाई क्राइम से पूरी तरह से तंग आ चुकी है। जनता ने भाजपा को प्रदेश से बाहर कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। प्रदेश में चारों तरफ जनता कांग्रेस परिवार में शामिल हो रही है। प्रदेश में बेरोज़गारी महंगाई क्राइम निरंतर बढ़ती ही जा रही है।

युवा बेरोजगारी के चलते विदेशों की तरफ रूख कर रहे हैं। प्रदेश में दिन दहाड़े हत्या लूट डकैती की घटनाएं आम हो चुकी है। कानून व्यवस्था का जनाजा निकला चुका है। प्रदेश की जनता इन सभी कारणों से तंग आ चुकी है। इसलिए जनता कांग्रेस में आस्था जता कांग्रेस में शामिल हो रही हैं।

एनएसडीसीआई ने टेक्नोस्माइलइंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07अगस्त :

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की 100% सब्सिडियरी एनएसडीसी इंटरनेशनल लिमिटेड (एनएसडीसीआई) ने टेक्नोस्माइल इंक (टेक्नोस्माइल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जो एक प्रमुख जापानी ह्यूमन रिसोर्स कंपनी है जो इच्छुक उम्मीदवारों को जापान में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए फॉरेन रिक्रूटमेंट सर्विस प्रदान करती है। इस सहयोग का उद्देश्य विदेशी भाषा दक्षता वाले व्यक्तियों को एकेडमिक नॉलेज के संयोजन और रियल-वर्ल्ड वर्क एनवायरनमेंट से परिचित कराकर उन्हें सशक्त बनाना है, जिससे इंटरनेशनल वर्किंग  नवायरनमेंट में उनके एम्प्लॉयमेंट ट्रांजिशन की सुविधा मिल सके। एनएसडीसी इंटरनेशनल के डायरेक्टर और सीओओ श्री अजय कुमार रैना और टेक्नोस्माइल इंक के चेयरमैन और प्रेसिडेंट श्री युज़ुरु मामिज़ुका के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए और इसका आदान-प्रदान किया गया।

सहयोग पर बोलते हुए, एनएसडीसी के सीईओ और एनएसडीसी इंटरनेशनल के एमडी श्री वेद मणि तिवारी ने कहा, “विभिन्न उद्योगों में कुशल पेशेवरों के लिए जापान सबसे अधिक मांग वाले और पसंदीदा स्थलों में से एक है। गुणवत्तापूर्ण भाषा प्रशिक्षण के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाना भाषाई बाधाओं को दूर करने और करियर में उन्नति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह साझेदारी हमारे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए वैश्विक अवसरों को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ने और दोनों देशों की प्रगति और विकास में योगदान करने में सक्षम बनाते हैं।      

आगामी पर्यावरण संसद के लिए पीयू में आयोजन समिति की हुई बैठक

  • आगामी पर्यावरण संसद के लिए ट्राइसिटी से विद्यालयों का चयन पूरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  07       अगस्त :

आगामी पर्यावरण संसद के आयोजन को लेकर कार्यक्रम के संयोजक प्रभुनाथ शाही की अध्यक्षता में पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजन समिति के सदस्यों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में आयोजन समिति के सभी वरिष्ठ जनों ने हिस्सा लिया और सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद आम सहमति से कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार की गई।

                                            मुख्य सलाहकार प्रोफेसर अमृतपाल तूर ने बताया कि अक्षय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन, हरिया वल पंजाब चंडीगढ़ महानगर एवं केमिकल इंजीनियर डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण संसद का आयोजन 19 अगस्त शनिवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक डॉ एसएस भटनागर सभागार में किया जा रहा है।कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रितु  गुप्ता ने बताया कि ट्राइसिटी के कुल 15 निजी एवं सरकारी विद्यालयों का चयन पर्यावरण संसद के लिए एक लंबी प्रक्रिया के बाद किया गया जिसमें कुल 45 विद्यार्थी प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। इसमें सभी के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा गया है और संसद की कार्यवाही हिंदी, संस्कृत,पंजाबी और अंग्रेजी में चलेगी।

हरियावल  पंजाब चंडीगढ़ महानगर के सह संयोजक राजीव गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के एडीशनल सॉलीसीटर जनरल श्री सत्यपाल जी जैन स्पीकर के रूप में उपस्थित रहेंगे।आयोजन समिति के सदस्य अजय दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी गणमान्य अतिथियों प्रतिभागियों के लिए एक एक इंडोर प्लांट पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ उपहार स्वरूप दिया जाएगा।वरिष्ठ सदस्य नरेश पुरी ने बताया कि सभी आगंतुकों के लिए कार्यक्रम के पश्चात स्वादिष्ट अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।आयोजक मंडल के सदस्य श्री गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ट्राइसिटी से लगभग 250 पर्यावरण प्रेमी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं जिनमें अधिकतर लोगों ने अपना पंजीकरण करा लिया है और सिंह ने आग्रह किया कि जो इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं मोबाइल नंबर 9357148202 पर कॉल कर 10 अगस्त तक अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।

वरिष्ठ सदस्य सुभाष चंद जी जैन ने बताया कि विद्यार्थियों शिक्षकों के अलावा ट्राइसिटी के विभिन्न सामाजिक संस्थान पर्यावरण से जुड़े कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।आज के बैठक में मीडिया प्रभारी डॉ संगम वर्मा ने बताया कि संसद की कार्यवाही को स्थानीय एवं राष्ट्रीय मीडिया में प्रसारित किया जाएगा और संसद में उठाए गए मुख्य बिंदुओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा जिससे पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को गति मिल सके।

बैठक में उपस्थित श्री अशोक कपिला , डॉ अमित गंगानी, श्रीमती शुभ लक्ष्मी, मयंक मणि प्रसाद, सक्षम सिंह, अभिषेक, अमित तोज कौर, आशिया, रजनीश राणा एवं अन्य सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। विश्व कल्याण की भावना से शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया।

Crown on Crown Fashion Show held in Chandigarh

Demokratic Front, Chandigarh, 07 August :

Crown on Crown Miss & Mrs Fashion Show (Season-2) was held here under the aegis of The Glorify International. In the Mrs category, the winners were Santwana Ken (main title), Neeti Gill (1st runner-up) and Shreya (2nd runner-up). In the Miss category, the winners were Swati (main title), Aisha Sheikh (1st runner-up) and Yashika (2nd runner-up). Aisha Sheikh was also announced as the brand ambassador for the Miss category. The show was organized at Hotel Pearl, Chandigarh.

Organizer Mrs Sanam Gill said, “The second edition of Crown on Crown Miss & Mrs Fashion Show was a big success. Its main attractions were the ramp walk, dance masti, sashes, crowns, return gifts, and the photoshoots.”

Co-organiser, Dinesh Sardana said, “The aim behind this event was to provide a platform for women and children to enjoy the ramp walk and be entertained also.”

Chief guests of the show were Nancy Ghuman and Pala Ram Saini, who announced the beginning of an NGO – FLY organization. Its slogan is ‘Manav Sewa Hai Anmol, Nahi Hai Iska Koi Mol’. Sukhwinder Saini, President, Zirakpur Press Club, Mukesh Chauhan, Director, Media Mantraa also graced the programme as special guests.

The programme was attended by Ranjita Mehta, Savita Khindri, Alfaaz, Amandeep Kaur, Anaya Sharma, Ayesha Sheikh, Preeti Walia (Super Jury), Rupali Prakash Chhabra, Neetu Singh, Ruchi (Jury), Akshita Arora (Show Stopper), Sonali Sharma (Glorify Model), Arishti (Star Kids of Glorify), Khushboo Jain (Queen Model), Sam Ratan, Gagan Chahal, Vikram (Anchor), and Rajni Raj.

Sponsors of the show included: Meraki, Vivo, Kitty Bread, Jeshine, Media Mantra, Titli, Black Cat Security, SDS Photography, Ayesha Makeover, Matrika, Sonali, Tarlochan, Neha Khanna, Satinder Kaur Plaha, Suparna Burman, Jaggi, Mukesh, Ravi. Ekam, Surinder, Anand Rawat (Pearl Hotel).

सावन माह का पाँचवा सोमवार: सेक्टर 46 मन्दिर में शिव भक्तों के लिए लगाया खीर मालपुए का लँगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07अगस्त :

पवित्र श्रावण मास, के पांचवें सोमवार को भी सेक्टर 46 के सनातन धर्म मंदिर में भी भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना की और समस्त मानव कल्याण की सुख-समृद्धि की कामना की। 

शिव भक्तों ने शिवालय में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से अपने आराध्य भगवान शिव की पूजा की।     इस अवसर पर  मंदिर में खीर मालपुए का अखंड भंडारा भी प्रभु भक्तों में बांटा गया।मन्दिर के पुजारी पंडित राहुल जी ने बताया कि श्रावण मास को बहुत ही पवित्र माना गया है। सावन माह को देवों के भगवान शिव की भक्ति के लिए बेहद ही खास माना जाता है। 

आज पांचवें सोमवार को भी सुबह से ही मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। अपने आराध्य प्रभु का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लम्बी लाइन लगी रही। सुबह लगभग 4 बजे मन्दिर का पट खुल गया और मन्दिर प्रबंधन द्वारा विधि विधान से आज सावन के पांचवें सोमवार की पूजा अर्चना की गई।   

इस अवसर पर सनातन धर्म सभा के प्रेसिडेंट जतिंदर भाटिया सहित डीडी शर्मा, राकेश जोशी,बी आर साहीवाल, संदीप शर्मा और उपेंद्र तिरखा  अन्य सभी उपस्थित रहे। मंदिर के चारों पुजारी पंडित हरिकिशन , पंडित शैलेंद्र ,पंडित राहुल, पंडित गोपाल जी भी मौजूद रहे।

विश्वास फाउंडेशन द्वारा बांटे गए सिविल अस्पताल पंचकूला में मरीजों को फल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 अगस्त :

विश्वास जगत की महान देवी सती साध्वी बहन कृष्णामूर्ति विश्वास जी की जयंती के उपलक्ष्य पर 3 अगस्त से 9 अगस्त तक मनाये जा रहे सेवा कार्यों की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज सुबह 6:00 बजे विश्वास फाउंडेशन द्वारा सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में मरीजों व उनके साथ आए अभिभावकों को दलिया, दूध, रस, बब्बूगोशा व केला वितरित किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि आज लगभग 400 मरीजों, अभिभावकों व मेडिकल स्टाफ को फल वितरित किए गए। अस्पताल के भू-तल इमरजेंसी से शुरू होकर चौथी मंजिल तक के सभी वार्डों में जाकर मरीजों को फल, दूध वितरित किया गया।    

इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, राजेन्द्र गुलाटी, मंजूला गुलाटी, मुकेश छाबड़ा व रेनू छाबड़ा मौजूद रहे।

स्तनपान से एंटीबॉडीज मिलती है और इम्युनिटी क्षमता बढ़ती है : डॉ. सुनील अग्रवाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 07 अगस्त :

मातृत्व एक परिवर्तनकारी अनुभव है और एक महिला के जीवन में नया अर्थ लाता है। मां के दूध में आवश्यक प्रोटीन, वसा, विटामिन और कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो बच्चे को संक्रमण और बीमारी से बचाते हैं। यह बात फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के नोनटोलॉजिस्ट डॉ. सुनील अग्रवाल ने विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 के अवसर पर जारी एक एडवाइजरी के दौरान कही।

स्तनपान के चलन को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल दुनिया भर में 1-7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 की थीम है लेट्स मेक ब्रेस्टफीड एंड वर्क, वर्क! इस वर्ष का अभियान उन प्रथाओं को बढ़ावा देने पर केंद्रित है जो विभिन्न देशों में कार्यस्थल से संबंधित स्तनपान का समर्थन करने में मदद कर सकते हैं।

डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल ने कहा कि आधे बिलियन से अधिक कामकाजी महिलाओं को राष्ट्रीय कानूनों में आवश्यक मातृत्व सुरक्षा नहीं दी जाती है। इस वर्ष की थीम आवश्यक मातृत्व अधिकारों की वकालत करने के लिए एक रणनीतिक अवसर प्रदान करेगी – न्यूनतम 18 सप्ताह के लिए मातृत्व अवकाश, आदर्श रूप से 6 महीने से अधिक, और इस बिंदु के बाद कार्यस्थल पर आवास। आधे अरब से अधिक कामकाजी महिलाओं को बुनियादी मातृत्व प्रावधान नहीं दिए जाते हैं; जब कई लोग काम पर वापस जाते हैं तो खुद को असमर्थित पाते हैं।

डॉ. अग्रवाल ने एक सलाह में मां के दूध के फायदे और बच्चों को स्तनपान कराने के महत्व के बारे में बताया कि स्तनपान अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे बच्चे के लिए पहला टीका माना जाता है। शिशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और उन्हें संक्रमण होने का खतरा रहता है। माँ के दूध में आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो कई बीमारियों के खिलाफ अवरोधक के रूप में कार्य करते हैं और आदर्श पोषण प्रदान करते हैं। स्तनपान एंटीबॉडीज प्रदान करता है और प्रतिरक्षा को बढ़ाता है, बच्चे के स्वस्थ वजन को बढ़ावा देता है, टाइप 1 और 2 मधुमेह का खतरा कम करता है, कैंसर, लिम्फोमा, एलर्जी, एक्जिमा और अस्थमा की संभावना कम करता है। स्तनपान करने वाले शिशुओं को दस्त, सर्दी और फ्लू से पीड़ित होने की संभावना कम होती है। यह अभ्यास माँ और बच्चे के बीच भावनात्मक जुड़ाव बनाने में भी मदद करता है।

स्तनपान शिशुओं के लिए कितना फायदेमंद है पर जोर देते हुए डॉ अग्रवाल ने बताया कि माँ का दूध आसानी से पचने योग्य होता है, नवजात शिशुओं को पहले महीने के दौरान प्रतिदिन लगभग 8-12 बार माँ का दूध दिया जाना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन का सुझाव है कि जन्म के पहले घंटे के भीतर माँ का दूध शुरू किया जाना चाहिए, और फिर जीवन के पहले छह महीनों तक विशेष रूप से दिया जाना चाहिए। इसके बाद दो साल और उससे अधिक समय तक उचित पूरक आहार के साथ स्तनपान जारी रखा जाता है।

स्तनपान माताओं की किस प्रकार मदद करता है, पर बात करते हुए डाॅ अग्रवाल ने बताया कि शिशुओं को स्तनपान कराने से न केवल स्तनपान कराने वाली माताओं की सेहत में सुधार होता है, बल्कि रूमेटाइड अर्थराइटिस और ल्यूपस के अलावा स्तन कैंसर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, गर्भाशय कैंसर और डिम्बग्रंथि के कैंसर जैसी बीमारियों के विकसित होने का खतरा भी कम हो जाता है।

सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल को स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज द्वारा किया गया सम्मानित

  • पहले भी कई बार देश के राष्ट्रपति व अन्य मंत्रियों ने किया था सम्मानित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 अगस्त :

 सुप्रसिद्ध सर्जन एवं समाजसेवी डॉ अनिल अग्रवाल को उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अंबाला कैंट में आयोजित हरियाणा चिकित्सक सम्मान समारोह में हरियाणा के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा सम्मानित किया गया है इतना ही नहीं गृह मंत्री अनिल विज ने संबोधित करते हुए डॉ अनिल अग्रवाल के कार्यों की सराहना भी की । यमुनानगर जिले से वह अकेले डॉक्टर है जिनको इस राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया है।

यह पांचवां मौका है कि उन्हें हरियाणा के विभिन्न स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है। डॉ अनिल अग्रवाल को 13 बार हरियाणा के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें 12 बार विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । डॉ अनिल अग्रवाल को एसोसिएशन ऑफ सर्जन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉ अनिल अग्रवाल ने 45 फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किए हैं और 20 रक्तदान कैंप आयोजित किए हैं।

डॉ अनिल अग्रवाल ने हजारों मरीजों की मुफ्त सर्जरी भी की है। हाल में उन्हें इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन शिकागो द्वारा मानद फैलोशिप की उपाधि प्रदान की गई है। डॉ अनिल अग्रवाल सामाजिक सेवाओं के लिए भी जाने जाते हैं।