हिसार रेंज पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत 8716 वाहनों को जाचा                       

हिसार/पवन सैनी

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के  निर्देशन में पूरे हिसार मंडल में पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर वाहनों व संदिग्ध लोगों की चेकिंग की । सीलिंग प्लान आज सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक संपूर्ण हिसार मंडल में लगा कर सभी प्वाइंटों पर पुलिस ने मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों को चैक किया । एडीजीपी श्रीकांत जाधव के कुशल नेतृत्व में चलाए गए सीलिंग प्लान के तहत कार्रवाई करते हुए मंडल पुलिस ने चार घंटों के दौरान अपने अपने प्वाईटो व नाको पर आने-जाने वाले 8716 वाहनों को चैक किया । सीलिंग प्लान के दौरान  सडको पर लापरवाही कर सड़क नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए मंडल के पांचों जिलों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 1139 चालान भी किए जिनमें मुख्यतः बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीड, नो पार्किंग जोन मे व्हीकल पार्क करने वालों के चालान शामिल है जो सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है ।  सीलिंग प्लान अभियान के दौरान जिला पुलिस हिसार द्वारा 171 चालान, पुलिस जिला हांसी द्वारा 114 चालान, जिला पुलिस जींद द्वारा 316 चालान, जिला पुलिस  सिरसा द्वारा 248 चालान व जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा 290 चालान किए गए है  ।

राहुल लेघा:भाजपा में नया चेहरा, जोश भरपूर, खरा चेहरा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 08   मई  :

सूरतगढ़ सीट पर बुजुर्गों की कई साल की राजनीति के चलते पिछले दो-तीन साल से लगातार मांग उठ रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में नया चेहरा हो युवा चेहरा हो।

इस मांग को पूरा करने के लिए पारिवारिक राजनैतिक पृष्ठभूमि और इलाके की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले लेघा परिवार से भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट मांगेंगे राहुल लेघा सुपुत्र महावीर लेघा। 26 वर्षीय राहुल लेघा इस समय पंचायत समिति सूरतगढ़ के रघुनाथपुरा गुडली इलाके से डायरेक्टर हैं।

राहुल लेघा के दादा चंदू राम लेघा पंचायत समिति सूरतगढ़ में योग्य और प्रसिद्ध प्रधान रह चुके हैं।

*भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार युवा चेहरे राहुल लेघा के बारे में पहले बात करें। जो सूरतगढ की राजनीति में हर कदम पर जोश के साथ आगे हैं। मौका मिला तो विकास से सूरतगढ की तस्वीर बदल देने की ललक है जोश है।

 राहुल लेघा भारतीय जनता पार्टी के अग्रिम संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहते महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर से 2014-15 में छात्र संघ अध्यक्ष रहे।

उच्च शिक्षित राहुल लेघा माइनिंग में बीटेक करने के बाद हिंदुस्तान जिंक में जिंक में  2015 से 2019 तक सर्विस में रहे। क्षेत्रीय राजनीति में प्रवेश करने के लिए 2019 में नौकरी छोड़ कर इलाके में युवाओं की टीम के संग राजनीति और सामाजिक कार्यों में उत्तरे। पंचायत समिति सूरतगढ़ के 2022 के चुनाव में एक महत्वपूर्ण इच्छा को लेकर चुनाव लड़ा और डायरेक्टर चुने गए। राहुल लेघा इलाके के विकास को लेकर बहुत बड़े सपने संजोए हुए हैं और वे सपने विधानसभा क्षेत्र तक पूरे करने के इरादे हैं।

हम आते हैं परिवार की राजनीति और वर्तमान स्थिति पर

चंदू राम लेघा इस समय करीब 73 साल की उम्र में भी राजनीतिक लोकप्रियता प्राप्त किए हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। यह पहचान उनके विगत पदों और कार्यों के कारण स्थाई बनी हुई है। इनके पौत्र राहुल लेघा सूरतगढ़ पंचायत समिति के डायरेक्टर चुने गए। इन्हीं के 1 पुत्र राजेंद्र लेघा नगर पालिका श्रीबिजयनगर के अध्यक्ष हैं। 

 एक पुत्र धनराज लेघा जोधपुर हाईकोर्ट में वकालत करते हुए वापस ग्रामीण क्षेत्र में लौटे और रघुनाथपुरा गांव में श्री कृष्ण गौशाला में अध्यक्ष के रूप में गौ सेवा में लगे हैं। चंदूराम लेघा की एक खासियत रही है। उन्होंने गौ सेवा के लिए भी दान देने में कमी नहीं रखी। गौशाला निर्माण के वक्त 21 लाख रुपए दान दिए। अब 6 फरवरी 2022 को 11लाख रुपए फिर दान दिए। इलाके में गोवंश रक्षक के रूप में भी एक ख्याति बनी हुई है।

राहुल की भाजपा टिकट की दावेदारी में दादा की राजनीति और इलाके की सेवा

राहुल लेघा भाजपा की टिकट के लिए जो प्रबल दावेदारी कर रहे हैं,उसमें पारिवारिक जनसेवा और राजनीतिक पहचान बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है। 

दादा चंदू राम जी लेघा (सुपुत्र भारूराम जी लेघा) का जन्म 4 अप्रैल 1949 को हुआ। हायर सेकेंडरी करने के साथ ही वे अपने ग्रामीण क्षेत्र में में कार्य में आगे निकले। 1973 से 1982 तक रघुनाथपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर रहे। 1989 में तिलहन उत्पादक सहकारी समिति रघुनाथपुरा के अध्यक्ष रहे और 1992 में तिलम संघ बीकानेर के अध्यक्ष रहे। 

1982 से 1988 तक गोविंद सर ग्राम पंचायत के उपसरपंच रहे और 1981 से 92 तक यहां सरपंच रहे। 

1989 से 3 वर्ष तक कृषि उपज मंडी समिति सूरतगढ़ के अध्यक्ष भी रहे। 

  • 1995 से 2000 तक पंचायत समिति सूरतगढ़ के प्रधान रहे। यह प्रधानगी इलाके में सादगी के रूप में कार्य के रूप में प्रसिद्ध रही। आज तक लोग चंदू राम लेघा के प्रधान कार्य काल का गौरवपूर्ण वर्णन करते हैं। 

चंदू राम लेघा 20 सूत्री समिति,जिला अंधता निवारण समिति,जिला साक्षरता समिति के सदस्य रहे। सिंचित क्षेत्र विकास समिति बीकानेर के सदस्य रहे।

  • इन सेवाओं के साथ में भारतीय जनता पार्टी के एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता और नेता के रूप में भी हर समय आगे रहे। 2002 से 2004 तक भारतीय जनता पार्टी सूरतगढ़ के देहात मंडल के अध्यक्ष रहे। 2006 से 2008 तक कृषि उपज मंडी समिति के सदस्य रहे।2000 से पिछले कई सालों तक भाजपा श्रीगंगानगर जिला कार्यसमिति के सदस्य भी रहे। 

सूरतगढ़ क्षेत्र में राजनैतिक व  सामाजिक सेवा में इस परिवार की अग्रणी पहचान है। यह पहचान सेवा जानकारी और प्रसिद्धि सभी मिलाकर नये चेहरे युवा चेहरे राहुल लेघा की दावेदारी को मजबूत करते हैं। भाजपा में  और इलाके में नया चेहरा और युवा चेहरा की मांग को भी पूरा करते हैं।०0०

अखिल भारतीय सेवा संघ ने पक्षियों के लिए वितरित किए सकोरे

-प्रदेश अध्यक्ष इंदर गोयल के जन्मदिवस पर चलाया सेवा कार्य-

हिसार/पवन सैनी

 अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंदर गोयल के जन्म दिवस के अवसर पर यहां के टाऊन पार्क में अखिल भारतीय सेवा संघ की शाखा की ओर से सेवा प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। इसके तहत गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए सकोरे बांटे गए एवं टाउन पार्क में सकोरे लगाए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पंजाब नेशनल बैंक सर्कल हेड सिरसा भूपेन्द्र चौधरी ने अखिल भारतीय सेवा संघ की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए इस तरह सेवा कार्य चलाना मानवता का उदाहरण है। कार्यक्रम में पीएनबी के उप सर्कल हेड रजत शर्मा एवं पीएनबी हिसार के मुख्य प्रबंधक जवाहर लाल इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने अन्य पदाधिकारियों के साथ सकोरे वितरण में सहयोग दिया।
मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा प्रांतीय महासचिव विनोद धवन, प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेंद्र सपड़ा, हिसार शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव संजीव राजपाल, कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, महिला शाखा अध्यक्ष सुरुचि असीजा, कोषाध्यक्ष सुनैना वधवा, उर्मिल त्रिखा, सरिता जैन, सुरभि अरोड़ा, मोहित गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, एडवोकेट दीपक गर्ग, रंजीव राजपाल, सुरेश, कृष्ण लाल, यशपाल, श्यामलाल, मुकेश अरोड़ा, इनरव्हील क्लब प्रधान नेहा चेतल के इलावा टाऊन पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आए काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। सभी ने अखिल भारतीय सेवा संघ के कार्यों की सराहना की।

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में निकाली नशा मुक्त रैली

नशे जैसी बुराई के खात्मे के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा : सज्जन कुमार
हिसार/पवन सैनी

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, चिडौद  में  न्यू जनरेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा क्लब व ग्राम पंचायत चिडौद और समस्त ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एडीजीपी श्रीकांत जाधव हिसार टीम से संबंधित थाना इंचार्ज आजाद नगर  से एस एच ओ रमेश कुमार व  कार्यालय प्रवक्ता सज्जन कुमार, ए एसआई सीमा रानी,  एसआई हवा सिंह ,  एचएससी सुमन रानी, एचएससी विजय कुमार ने शिरकत की।  कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार  ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा, तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं। नशा शरीर के लिए खतरनाक है, वहीं अपराध का मुख्य कारण भी है नशा है। नशा मुक्त,  अपराध मुक्त समाज की स्थापना करने के लिए हमें एक दूसरे को सहयोग देना होगा। न्यू जनरेशन सोशल वेलफेयर की चेयरपर्सन अनीता क्रांति ने बताया कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के  लिए हम सभी को आगे आना होगा। नशा परिवार को तोड़ता है। नशा समाज को भी दूषित करता है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए हम सभी  अपने -अपने स्तर पर काम करें  क्लब प्रधान संदीप भारती  व सचिव सुनील नामदेव  ने युवाओं को नशे से दूर रहने  की अपील की  और  जिला परिषद प्रतिनिधि नरेश  चिडौद व युवा क्रांति क्लब के सदस्यों ने गांव  के सभी वर्गों से अपील की कि नशे जैसी बुराई को अपने गांव में ना आने दें। इस मौके पर सुरेश गेट, नरेश राजपूत, ईश्वर, सुमेर पूर्व सरपंच, सुरेश बिश्नोई, राहुल, सूरज, बीनू, सचिन, विकास, सत्यवान, सुनील  मेहरा, तेजभान, बलवीर गोदारा, बलवान,  वजीर,  हंसराज,  प्रदीप, प्रवीण, रवि, विनोद भिवानी व हरियाणा राज्य  जैव विविधता बोर्ड की तरफ सुरेश लाखलान, भारती अरोड़ा,  बबीता  श्योराण, विष्णु बागड़ी, स्कूल प्राचार्य राजविंद्र ढिल्लो व उनका पूरा स्टाफ व गांव चिडौद के सभी ग्राम वासियों ने इस कार्यक्रम में गांव को नशा मुक्त करने के लिए प्रतिज्ञा ली।

 मिल गेट रोड निर्माण: अस्पताल में भी जारी रहा जितेंद्र श्योराण का आमरण अनशन

हिसार/पवन सैनी
मिलगेट रोड निर्माण की मांग को लेकर हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण का अनशन सोमवार को लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। हालांकि गत दिवस तबीयत खराब होने के कारण उन्हें सामान्य अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा, जहां पर उपचाराधीन होते हुए भी उन्होंने अपना अनशन जारी रखा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने अस्पताल में पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना।
दूसरी तरफ मिलगेट स्थित जिंदल पार्क के बाहर जारी धरने पर आठवें दिन अनिल कुंडू क्रमिक अनशन पर बैठे धरने की विधिवत शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इस दौरान मिलगेट रोड निर्माण की मांग को लेकर ही जारी दूसरे धरने से भी विभिन्न सहयोगियों ने धरने पर शिरकत करते हुए आपसी एकजुटता का परिचय दिया। जितेंद्र श्योराण ने कहा कि दूसरा धरना भी मिलगेट रोड के निर्माण को लेकर ही है। इसलिए शासन प्रशासन दोनों धरनों को कमजोर करने की कोशिश न करे। दोनों का मकसद एक ही है और एकजुटता के साथ वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। धरने पर कांग्रेसी नेता बजरंगदास गर्ग, वार्ड नंबर सात से पार्षद मनोहरलाल, वार्ड नंबर नौं से पार्षद जयप्रकाश, संजना सातरोड़ मनिंदर सरददार, पंकज पंडित, जयभगवान ग्रेवाल, अशोक शर्मा, संजीव अरोड़ा, अनिल कसाना, डॉ रमेश भट्टी, सतपाल सैनी, हिमांशु कक्कड़ सहित विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के साथ साथ भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

 भारत से शुरू होगा पायथन खेलों का विकास

  • चंडीगढ़ के आईएसएस राजेश जोगपाल और ओशिम खेत्रपाल शुरू करेंगे इसके लिए काम

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   08     मई  :

ओलिंपिक खेलों की तरह ग्रीस से शुरू होने वाले पायथन खेलों के विकास के लिए किसी ने काम नहीं किया और लंबे समय ये बंद पड़ी हैं। अब भारत ने इसके लिए विकास का काम शुरू किया है। पायथन खेलों के जनरल सेक्रेटरी राजेश जोगपाल(अाईएएस) हैं और ओशिम खेत्रपाल को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है। 

जोगपाल ने कहा कि हमने इस बारे में ग्रीस की सरकार को लिखा था और वे भी इसके विकास में काम करना चाहते हैं। वे हमें समर्थन दे रहे हैं, हमने भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। हालही में इसके लिए एक इंटरनेशनल कॉन्फेंस आयोजित हुई थी, जिसमें 94 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया। वे सभी चाहते हैं कि इसके लिए एकजुट हों। हमने 16 देशों में इसकी बॉडी बना दी है, जबकि 8 देश अपनी बॉडी जल्द ही तय कर लेंगे। अन्य देश भी इस दिशा में अपना काम कर रहे हैं। भारत के लिए ये खास बात है कि इसके विकास की शुरुआत भारत से हो रही है। 

वहीं ओशिम खेत्रपाल ने कहा कि पायथन में सिर्फ खेल ही नहीं है बल्कि कला और संस्कृति भी शामिल है। जब हम इससे जुड़ते हैं तो हर तरफ से विकास लाने की कोशिश करते हैं। हम पूरे विश्व में इसे लेकर जाने का प्रयास कर रहे हैं। मई में इसकी एनुअल जनरल मीटिंग आयोजित होगी और वहां तय होगा कि इसका पहला इवेंट कब किया जाएगा। इसी साल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में हम इसका पहला बड़ा खेल आयोजन करेंगे। गेम्स के उत्थान की शुरुआत में फाउंडर प्रेसिडेंट बजिंदर गोयल का भी बड़ा योगदान है।

हरियाणा सहित पूरा भारत जल्दी ही कांग्रेस मुक्त भारत हो जाएगा  : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  08     मई  :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर के केसर नगर, अमर विहार,शक्ति केंद्र श्रीनगर कॉलोनी आयोजक श्रीमती शिवानी ,शक्ति केंद्र जड़ौदा आयोजक राजीव जड़ौदा, शक्ति केन्द्र जड़ौदी आयोजक नरेंद्र सरपंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे,

 शक्ति केन्द्र जड़ौदा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व निगम पार्षद महेंद्र सिंह, दर्शन सिंह, मुनीलाल, रंजीत ,नरेंद्र पाल, गुरनाम ,धर्मवीर ,करण, विक्रम, विजय, जॉनी ,जसवंत, अरुण, नवीन ,कार्तिक ,कृष्ण, टोनी ,सागर ,सोनू, रवि ,अंकित, दीपांशु , जयसिंह राम, प्रीतम सिंह ,अशोक कुमार ,मोहन लाल, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, रामलाल ,श्यामलाल ,नरेंद्र ,विवेक, हिम्मत, राम सिंह ,कुलवंत, बलवंत, बिल्लू,राजेश, मोहित,सुनील,संजय,अनिल कुमार,नीलू, सुरेश,हरबंस,सरदा राम आदि लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर व फूलों की माला पहना कर उनको भाजपा में स्वागत किया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि ने बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ काम करते हुए प्रदेश में अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है।

इसी श्रृंखला में हरियाणा सरकार ने एक सराहनीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत एक लाख अस्सी हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों को हर-हित योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है, जगाधरी शहर में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं जिनसे प्रभावित होकर विपक्षी पार्टियों के लोग भी लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं,सभी लोगों को अब पता लग गया है कि कांग्रेस पार्टी तो डूबता जहाज है, जल्दी ही हरियाणा सहित पूरा भारत कांग्रेस मुक्त हो जाएगा , भाजपा सरकार अनूसूचित जाति वर्ग के जनकल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें तरक्की पथ पर अग्रसर कर रही है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जड़ौदा,जड़ौदी, केसरनगर,अमर विहार में लाखों रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहाकि क्षेत्र की सभी गलियों व नालियों पर कार्य लगा दिया जाएगा, चौपाल ,धर्मशाला, कम्युनिटी सेंटर जिस भी विकास कार्य की मांग की जाएगी वह विकास कार्य प्राथमिकता पर करवाया जाएगा , भाजपा ही सही मायने में विकास कार्य करवा सकती है,

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा ,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग , एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू,मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, मंडल महामंत्री सीमा गुलाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमपाल, शक्ति केन्द्र प्रमुख राजीव गुप्ता, नरेंद्र सरपंच , भाजपा नेत्री श्रीमती शिवानी , एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील तेलीपुरा, भाजपा नेता पंकज मंगला, शक्ति केन्द्र प्रमुख पी डी स्वामी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

भारत विकास परिषद् चण्डीगढ़ द्वारा साक्षरता-2023 कार्यक्रम का आयोजन

भारत विकास परिषद् चण्डीगढ़ द्वारा साक्षरता-2023 कार्यक्रम का आयोजन टैगोर थियेटर, सैक्टर 18, चण्डीगढ़ में बुधवार,10 मई, 2023 समय प्रातः 9.45 बजे से शुरू होगा इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय बनवारी लाल पुरोहित, महामहिम राज्यपाल पंजाब एवं प्रशासक चण्डीगढ़ होंगे और विशिष्ट अतिथि सुश्री पूर्वा गर्ग (IAS) शिक्षा सचिव, चण्डीगढ़, अनूप गुप्ता, महापौर, नगर निगम, चण्डीगढ़ , सुरेश शर्मा सी एम डी होंगेकार्यक्रम के अवसर पर परिषद् के प्रांतीय महामंत्री भूपिंदर कुमार ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम अजय दत्ता, राष्ट्रीय चेयरमैन सेवा, भारत विकास परिषद् की गरिमामयी उपस्थिति में होगा और कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरुरतमंद और योग्य छात्र छात्राओं को शिक्षा सामग्री का वितरण करना

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता  सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री, भारत विकास परिषद् और कार्यक्रम अध्यक्ष प्रहलाद कुमार शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष, भारत विकास परिषद् चण्डीगढ़ होंगे  इस अवसर पर यह कार्यक्रम अशोक कुमार गोयल प्रकल्प निर्देशक साक्षरता और रमण शर्मा  प्रकल्प सह निर्देशक साक्षरता के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न होगा प्रांतिया महामंत्री भूपिंदर कुमार ने भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है की महामहिम राज्यपाल जी कार्यक्रम का शुभारंभ समय से करेंगे इस लिए सभी सदस्यों से निवेदन है की कार्यक्रम  शुरू होने से पहले ही सुबह  9 बजे अपना स्थान ग्रहण करने की कृपा करें

Birla Fertility & IVF, India’s most trusted and fastest-growing IVF chain expands its geographical footprint to Punjab by foraying into Chandigarh

The CK Birla group plans to expand its national and international fertility footprint with over 100 centres in the next 4 years, with an investment of over Rs 500 crores

Demokratic Front, Chandigarh – May 08     :

CK Birla Healthcare launched itscomprehensive fertility centre, Birla Fertility & IVF, in the state at Sector 8C, Chandigarh. The facility at Chandigarh is Birla Fertility & IVF’s 17th centrein the country, adding to its existing presence across multiple locations in Delhi, Gurugram, Kolkata, Patna, Lucknow, Varanasi, Bhubaneswar, Guwahati and Rewari. Birla Fertility & IVF plans to expand to other major cities and towns including Indore, Raipur, Hisar, Vadodara, and Nashik.

Birla Fertility & IVF aims to be a global leader in fertility care with a vision to transform the future of fertility through outstanding clinical outcomes, research, and innovation. In a short span of time, the venture has produced industry-leading outcomes, with pregnancy rates as high as 75% and over 95% positive patient satisfaction score.

Dr. Prof. (Col) Pankaj Talwar, VSM, Director, Medical Services said “’While India is home to 28 million couples with fertility-related problems, less than 1% seek medical evaluation for their issues, primarily due to a lack of awareness. At Birla Fertility & IVF, our endeavour is to build awareness and access to reliable and affordable fertility treatment. Contrary to popular belief, fertility is an issue which affects both men and women, and we will focus on creating awareness around this. We offer advanced fertility preservation techniques for personal or medical reasons.  The team that pioneered Ovarian cortex tissue freezing in Southeast Asia now works at Birla Fertility & IVF to provide advanced methods of fertility preservation for cancer patients.

Dr. Rakhi Goyal, Consultant, Birla Fertility & IVF Chandigarh said, “Our clinical approach is unique in its emphasis on improving the overall fertility health of couples by providing multi-disciplinary care under one roof.With our advanced and comprehensive range of treatments, modern facilities, and experienced medical team, Birla Fertility & IVF is a one-stop destination for IVF and fertility services for male and female. Our team of Nutritionists, Counsellors, Endocrinologists, and Andrologists works seamlessly alongside our Fertility experts.The introduction of our latest centre in Chandigarh opens a world of possibilities for couples by making quality care accessible locally. Our price promise ensures accessibility for all. The centre will not only cater to patients from Chandigarh but also to nearby areas Shimla, Ambala, Patiala, Solan, Baddi, Kapurthala, Fatehgarh – bringing world-class fertility treatment within the reach of all.”

ललित संगर सहकार भारती, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष चुने गए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 08     मई  :

सहकार भारती, चण्डीगढ़ की एक बैठक सेवा धाम परिसर सेक्टर 29 ए में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय मंत्री शंकर तिवारी ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री उदय जोशी उपस्थित रहे। जोशी ने उपस्थित सदस्यों को सहकार भारती की कार्य पद्धति एवं उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि हमारा समाज प्रारंभ से ही सहकारिता के भाव से कार्य करता आ रहा है। चंडीगढ़ में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना सहकार भारती का उद्देश्य है। इस मौके पर उन्होंने चण्डीगढ़ इकाई के अध्यक्ष के रूप में समाजसेवी ललित संगर तथा संजय शर्मा को महामंत्री मनोनीत किया।

 ललित संगर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चण्डीगढ़ के हर क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह का संचालन किया जाएगा और इसके माध्यम से लोगों को रोजगार का भी अवसर मिलेगा। समाज के पिछड़े वर्ग को आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनाने का प्रयास अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से करेंगे तथा संगठन द्वारा दिए गए दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।