ललित संगर सहकार भारती, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष चुने गए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 08     मई  :

सहकार भारती, चण्डीगढ़ की एक बैठक सेवा धाम परिसर सेक्टर 29 ए में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय मंत्री शंकर तिवारी ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री उदय जोशी उपस्थित रहे। जोशी ने उपस्थित सदस्यों को सहकार भारती की कार्य पद्धति एवं उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि हमारा समाज प्रारंभ से ही सहकारिता के भाव से कार्य करता आ रहा है। चंडीगढ़ में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना सहकार भारती का उद्देश्य है। इस मौके पर उन्होंने चण्डीगढ़ इकाई के अध्यक्ष के रूप में समाजसेवी ललित संगर तथा संजय शर्मा को महामंत्री मनोनीत किया।

 ललित संगर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चण्डीगढ़ के हर क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह का संचालन किया जाएगा और इसके माध्यम से लोगों को रोजगार का भी अवसर मिलेगा। समाज के पिछड़े वर्ग को आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनाने का प्रयास अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से करेंगे तथा संगठन द्वारा दिए गए दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।