सेक्टर 10 में अरविंद लक्की के अवैध पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करने के लिए शांडिल्य ने भेजी गृहमंत्री विज समेत उच्च अधिकारियों को शिकायत

  • वीरेश शांडिल्य ने अवैध पेट्रोल पम्प को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग के लिए भेजा पत्र
  • वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज के खुले दरबार में भी पेश होंगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अम्बाला, 28 जनवरी:

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सेक्टर 10 में अरविंद अग्रवाल जो अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल के पार्टनर है, उनकी पत्नी के नाम लगे अवैध पेट्रोल पम्प को लेकर केंद्र व राज्य सरकार सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी है और शिकायत में लिखा कि इस पेट्रोल पम्प को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज किया जाएं। वीरेश शांडिल्य ने देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश, डीजीपी विजीलैंस सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत दी है।

                        शांडिल्य ने कहा यह एचपी का पम्प सेक्टर 1 निवासी अरविंद अग्रवाल की धर्मपत्नी व एक अन्य पार्टनर के  नाम है। इस पेट्रोल पम्प को अवैध ढंग से और मोटी रकम लेकर चलाने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी।

                        अब सेक्टर 10 में इस अवैध एचपी के लगे पेट्रोल पम्प की शिकायत वीरेश शांडिल्य ने देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सहित हाईकोर्ट व उच्चाधिकारियों को लिखित दे दी है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि लोगों का राशन कार्ड बनाने के लिए अगर एक औपचारिकता पूरी न हो तो गरीब आदमी का राशन कार्ड नहीं बनता लेकिन असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल की धर्मपत्नी को जिला के पूर्व डीसी व नगर निगम के पूर्व कमिश्नर ने अवैध ढंग से पेट्रोल पम्प चलाने की अनुमति दे दी। इस पेट्रोल पम्प की अनुमति देने के पीछे बड़ा लेन देन हुआ है तभी जिला के पूर्व डीसी व जिला के पूर्व निगम कमिश्नर ने अवैध लगे पेट्रोल पम्प को चलने की अनुमति दे दी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज के खुले दरबार में भी पेश होंगे।

एचपीवी टीकाकरण और नियमित जांच से सर्वाइकल कैंसर को रोकने में मदद मिल सकती है : डॉ श्वेता तहलान

सर्वाइकल कैंसर का जल्द पता लगाने से कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी की आवश्यकता के बिना अकेले सर्जरी के माध्यम से रोगियों का इलाज करने में मदद मिलती है

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 28 जनवरी:

                   एक 45 वर्षीय महिला को लगातार योनि स्राव और पोस्टकोटल ब्लीडिंग (संभोग के बाद रक्तस्राव) का अनुभव हो रहा था। उसे अन्य डॉक्टरों से लिए गए उपचार से कोई राहत नहीं मिल रही थी। रोगी ने हाल ही में फोर्टिस अस्पताल मोहाली के गाइनी ओन्को-सर्जरी की कंस्लटेंट डॉ श्वेता तहलान से संपर्क किया।

                        सर्वाइकल बायोप्सी सहित मेडिकल जांच से पता चला कि मरीज इनवेसिव स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीडि़त थी। श्रोणि के एमआरआई और छाती और पेट के कंट्रास्ट-एन्हांस्ड कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीईसीटी) से पता चला कि कैंसर स्टेज 1 में था। चूंकि कैंसर का निदान प्रारंभिक चरण में ही हो गया था, इसलिए डॉ तहलन ने रेडिकल हिस्टेरेक्टॉमी (आसपास के टिश्यू और पैल्विक लिम्फ नोड्स के साथ-साथ गर्भाशय को पूरी तरह से सर्जिकल रूप से हटाना) किया। उन्हें किसी सहायक उपचार की आवश्यकता नहीं थी।

                        ऑपरेशन के बाद मरीज की रिकवरी आसान हो गई थी और सर्जरी के पांचवें दिन उन्हें छुट्टी दे दी गई। वह पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और आज सामान्य जीवन जी रही हैं।

                        सर्वाइकल कैंसर का जल्द पता लगाने पर जोर देते हुए, डॉ तहलान ने कहा कि प्रत्येक महिला को अपने शरीर में किसी भी असामान्य परिवर्तन को नोटिस करने के लिए सावधान रहना चाहिए और किसी भी लक्षण के मामले में तुरंत डॉक्टरी परामर्श लेना चाहिए। सर्वाइकल कैंसर के प्रारंभिक चरण में कोई लक्षण उत्पन्न नहीं हो सकता है। हालांकि, लक्षणों में पोस्टकोटल या इंटरमेंस्ट्रुअल वेजाइनल ब्लीडिंग, अनियमित पीरियड्स, पोस्टमेनोपॉज़ल ब्लीडिंग, लगातार या दुर्गंधयुक्त योनि स्राव और पेल्विक दर्द शामिल हो सकते हैं। प्रारंभिक सर्वाइकल कैंसर का इलाज अकेले सर्जरी के माध्यम से किया जा सकता है, और व्यक्ति कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से बच सकता है। इमेजिंग जैसे आवश्यकता के अनुसार सीटी स्कैन, एमआरआई या पीईटी-सीटी, इसके अलावा कैंसर के रोगी का प्रबंधन करते समय टिश्यू बायोप्सी की जाती है।

                        25 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के बीच की सभी महिलाओं के लिए नियमित जांच के लाभों पर, डॉ तहलान ने कहा, सरवाईकल कैंसर के विकसित होने से पहले, एक लंबी पूर्व-कैंसर अवस्था होती है जिसमें शरीर में असामान्य कोशिकाएं मौजूद होती हैं, लेकिन अभी तक कैंसर नहीं बना है। रोगी में आमतौर पर प्रीकैंसर स्टेज में कोई लक्षण नहीं होते हैं और केवल स्क्रीनिंग द्वारा इसका पता लगाया जा सकता है। इस स्तर पर, लूप इलेक्ट्रोसर्जिकल एक्सिशन प्रोसीजर (एलईईपी) और कोन बायोप्सी (सर्विक्स से असामान्य टिश्यू को हटाने के लिए सर्जरी) जैसी सरल सर्जिकल प्रक्रियाएं रोगी को रेडिकल हिस्टेरेक्टॉमी की आवश्यकता के बिना पूरी तरह से इलाज कर सकती हैं और गर्भाशय और अंडाशय को बचाया जा सकता है।

                        डॉ तहलान ने सर्वाइकल कैंसर को मात देने में एचपीवी टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। लड़कियों के टीकाकरण के लिए आदर्श आयु 9-14 वर्ष है, हालांकि कैच-अप टीकाकरण 26 वर्ष की आयु तक किया जा सकता है। बचपन या किशोरावस्था में किया गया टीकाकरण जीवन के बाद के वर्षों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव में मदद करता है।

                        सर्वाइकल कैंसर के लिए विभिन्न स्क्रीनिंग टेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए, डॉ. तहलान ने कहा, टेस्ट में पैप स्मीयर, हाई-रिस्क ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचआरएचपीवी) टेस्ट, एसिटिक एसिड (वीआईए) के साथ सर्विक्स का विजुअल इंस्पेक्शन और वीआईए (वीआईएलआई) के बाद विजुअल एग्जामिनेशन शामिल हैं। कोलपोस्कोपी सर्वाइकल प्री-कैंसर स्टेज का पता लगाने के लिए किया जाता है जो सरल सर्जिकल प्रक्रियाओं के माध्यम से इलाज योग्य है। अन्य गायनी कैंसरों के लिए, कोई                       नियमित जांच परीक्षण उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए किसी भी चेतावनी के संकेत के मामले में जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श करना महत्वपूर्ण है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 28 January, 2023

क्राइम ब्रांच -19 की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन सहित 2 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसके अलावा जिला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत लगाताक कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी को अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन सहित दो आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नवीन कुमार पुत्र मनफूल सिंह वासी गाँव मटौर कलायत जिला कैथल तथा अभिषेक पुत्र सिंकदर वासी गांव मटौर कलायत जिला कैथल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27 जनवरी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 मार्किट में मौजूद थी तभी गुप्त सूचना मिली कि दो व्यकित जो कि कैथल के रहनें वाले है और जिरकपुर में रहते है और अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन की तस्करी करते है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच की टीम नें नाकाबंदी करते हुए सेब मंडी सेक्टर 20 के पास एक्टिवा पर सवार दो व्यक्तियो को काबू किया जिन्होनें अपना नाम पता नवीन कुमार तथा अभिषेक पुत्र उपरोक्त बतलाया । आरोपी नवीन कुमार  के पास से 7.81 ग्राम तथा आरोपी अभिषेक के पास से 6.31 ग्राम हिरोईन अवैध बरामद की गई । दोनो आरोपियान के पास से कुल 14.12 हैरोईन बरामद की गई । दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियो को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से पुछताछ करनें उपरांत अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरप्तार किया जा सके ।

अपराधियों की निगरानी के लिए थाना स्तर पर ईगल्स एप के माध्यम से रहेगी निगरानी, एसीपी राजकुमार कौशिक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एसीपी राजकुमार कौशिक के नेतृत्व में शहर के सभी पुलिसकर्मियों को ईगल ऐप को डाउनलोड करने व इसके इस्तेमाल करनें बारे आधुनिकीकरण ट्रेनिंग दी गई । जिस सबंध में एसीपी राजकुमार कौशिक नें बताया कि इस ईगल ऐप को इतना सक्षम बनाया गया है जिसकी सहायता से अगर कोई अपराधी अपना हुलिया बदल भी लेगा तो ऐप उसके चेहरे को स्कैन करते ही पहचान कर लेगी और उसकी वास्तविक फोटो सामनें ला देगी इसके अलावा उसकी पिछली क्राईम हिस्टरी भी सामनें आ जायेगी ।

मीटिंग के दौरान सीआरओ यशपाल सिंह नें पुलिस कर्मचारियो को ट्रैनिंग देते हुए बताया कि जैसे गिद्ध के सैकड़ों मीटर दूर से ही अपने शिकार को देख लेता है और उस पर पैनी दृष्टि रखता है । उसकी प्रकार इस ईगल ऐप से भी अपराधियो पर पैनी नजर रखी जायेगी । क्योकि इस एप को राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के साथ ही पुलिस के डाटा बेस के साथ जोडकर सक्षम बनाया जायेगा इसमें अपराधियो की फोटो के अलावा, उनका नाम, पहचान, आपराधिक रिकार्ड ऐप में डाटा भरनें हेतु जानकारी दी गई ।

इसके अलावा नोडल अधिकारी राजकुमार कौशिक नें बताया कि जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला में सभी थाना व क्राईम ब्रांच युनिट को 18 मोबाइल सिम डिस्ट्रीब्यूट किए गये है क्योकि जब कोई पुलिस कर्मचारी नाकाबंदी तथा गस्त पडताल करते हुए बाहर मोबाइल में उपलब्ध ईगल के ऐप के माध्यम से सदिंग्ध व्यकित का चेहरा स्कैन कर सकेगा ताकि उस अपराधी और आपराधिक गतिविधि बारे बताया लगाया जा सके । इसके अलावा कर्मची अपनें-अपनें थाना क्षेत्र में अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटर की निगरानी करेंगें । इसके अलावा नोडल अधिकारी नें बताया कि जिला मे सभी मौजूद पुलिस कर्मचारियो को इस एप के बारे बताया जायेगा ताकि इसके उपयोग से यह पता चल जायेगा आरोपी नें जिला के अलावा किसी अन्य राज्य में भी अपराध किया होगा तो उस बारे जानकारी पल भर में भी सामनें आ जायेगी । औऱ जिसके माध्यम से भगौडे अपराधियो को पकडनें में भी काफी मदद मिलेगी । 

एंटी नारकोटिक्स सेल नें अवैध नशीला पदार्थ चरस 338 ग्राम सहित महिला आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसके अलावा जिला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल टीम गठित की हुई है । जिस टीम का नेतृत्व उप.नि. सुरेन्द्र पाल के द्वारा किया जा रहा है जिस टीम द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2023 को अवैध नशीला पदार्थ चरस सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान राजकुमार उम्र 46 साल वासी आशियाना काम्पलेक्श सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

 जानकारी के एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज नें बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम दिनांक 26 जनवरी को अवैध नशीला पदार्थ चरस 110 ग्राम सहित आरोपी मनोज कुमार पुत्र मौलवी वासी गांव अकौली जिला बदायूं उतर प्रदेश हाल झुग्गी गांव नाडा साहब को खडक मगोंली घग्गर नदी के पास से गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस मामलें आरोपी मनोज कुमार से आगे पुछताछ करते हुए एक अन्य महिला को अवैध नशीला पदार्थ चरस की तस्करी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी के पास से करीब 338 ग्राम चरस बरामद की गई । जिस महिला आरोपी को पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ताकि मामलें में अन्य नशा तस्करो को गिरप्तार करके उनकी चेन को तोडा जा सके ।

सडक सुरक्षा अभियान, के तहत डीसीपी नें मोटरसाइकिलरैली को हरी झंडी देकर दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से विशेष सडक सुरक्षा अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रतिदिन अलग -2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु सन्देश दिया जा रहा है और आज इसी अभियान के तहत मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया । जिस मोटरसाईकिल रैली आयोजन में डीसीपी पंचकूला नें कालका माता मन्दिर से रैली को हरि झंडा दिखाकर रवाना करके लोगो को सन्देश दिया कि यातायात नियमो का हमारे जीव को सुरक्षित रखनें बडा योगदान है क्योकि आज के इस युग में हर व्यकित वाहन का प्रयोग करता जैसे मोटरसाईकिल, कार इत्यादि परन्तु हमें उनका उपयोग करते समय यातायात नियमों की पालना करना उतना ही जरुरी है जितना उनका प्रयोग करना क्योकि हर साल लाखो लोग यातायात नियमों को अपनानें में लापरवाही के कारण अपनी जिन्दगी को दाव पर लगा देते है इसलिए ऐसी लापरवाही करके खुद के साथ और अपनें परिवार के साथ धोखा ना करें इसलिए यातायात नियमों की पालना करके खुद को,दुसरो को सुरक्षित औऱ ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

 इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें बताया कि पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार इस रैली का आयोजन किया गया है जो रैली कालका माता मन्दिर से चलकर यवनिका पार्क सेक्टर 05 पंचकूला तक आयोजित किया गया । जिस रैली में मोटरसाईकिल राईडरो नें भाग लेकर लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु सन्देश दिया गया । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें उन सभी सस्थाओं का धन्यवाद किया जो ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लोगो के लिए काम कर रही है और इस रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से प्रैजिडेन्ट श्री अन्कूर कपूर, चेयरपर्सन श्री दीप कृष्ण चौहान तथा उसकी टीम का धन्यवाद किया जिन्होनें ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर हेल्मेट बांटकर, साईकिल रैली औऱ ट्रैफिक रैली का आयोजन करके ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि ट्रैफिक नियमो के प्रति आयोजित कार्यक्रमों को कामयाब बनानें के लिए पारस अस्पताल नें भी काफी सहयोग किया इन्होनें मैडिकल कैंप लगाकर, रैली में सभी राईडर का मैडिकल किया गया क्योकि यातायात में वाहन चालको को मैडिकल फिट होना भी जरुरी है । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें रोटरी क्लब पंचकूला श्री पंकज कपूर को भी धन्यवाद किया जो पुलिस हर जागरुक कार्यक्रम में सहयोग करते है ।

इसके साथ ही रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के प्रैजिडेन्ट अकूंर कपूर तथा नवदीप सिंह नें डीसीपी पंचकूला को स्मृति चिन्ह भेंट किया । इसके अलावा रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से एसीपी ट्रैफिक श्री ममता सौदा, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह, ट्रैफिक इन्चार्ज सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करके लोगो को ट्रैफिक नियम, हेल्मेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करना और ड्राईविग करते समय मोबाइल का प्रयोग करें, नशे इत्यादि का सेवन ना करनें हेतु नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।

पुलिस को मिली कामयाबी, क्राईम ब्रांच नें वाहन चोरी की वारदातों का किया खुलासा,1 आरोपी गिरफ्तार,13 बाइक बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सन्दीप खिरवार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर कडी कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला को कामयाबी हासिल हुई है क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम द्वारा वाहन चोरी की करीब 13 वारदातो का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी सियुडी कालका जिला पंचकूला उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी के कब्जे से करीब चोरी की 13 मोटरसाईकिल बरामद की गई । जिनमें 12 हीरो होण्डा मोटरसाईकिल तथा 1 एक्टिवा बरामद हुई है ।

इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा नें बताया कि 11 जनवरी को आरोपी मनीष कुमार नें मार्किट सेक्टर 10 से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था ।  जिस वारदात पर पीडित/शिकायतकर्ता चन्द्रेश यादव वासी जीरकपुर की शिकायत पर भा.द.स की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी झानबीन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस वारदात में आरोपी मनीष कुमार को दिनांक 24 जनवरी को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिस आरोपी के पास से पंचकूला से चोरी की हुई 13 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । जो पंचकूला से करीब 13 वारदातो का खुलासा किया गया है और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

मौसम की मार से खराब हुई सरसों का जल्द मुआवजा दे सरकार –  हुड्डा

  • कई सीज़न से रुका पड़ा है किसानों का मुआवजा, सरकार ने डकारे सैंकड़ों करोड़ रुपये- हुड्डा
  • सरकार के संरक्षण में किसानों के पैसों पर चांदी कूट रही हैं बीमा कंपनियां- हुड्डा
  • आज तक किसानों को नहीं मिली भावांतर भरपाई और फसल विविधिकरण की राशि- हुड्डा 
  • बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा के किसान को कर्ज में डुबोया, पूरे देश से ढाई गुना ज्यादा कर्ज- हुड्डा
  • कांग्रेस सरकार में हरियाणा कृषि विकास में था अव्वल, आज कर्ज के मामले में अग्रणी- हुड्डा
  • धान और गेहूं घोटाले को दबाकर बैठी सरकार, आजतक नहीं हुई कार्रवाई- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 28 जनवरी:

                        पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरसों के किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि पाले की मार से पूरे प्रदेश में 70-90 प्रतिशत तक फसल खराब हो चुकी है। लेकिन अभी तक बीजेपी-जेजेपी सरकार ने न तो गिरदावरी करवाई और न ही मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार बिना देरी किए किसानों की मदद के लिए आगे आए।

                        हुड्डा ने याद दिलाया कि 2020 की खरीफ फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसान आज तक कई जगह धरनारत हैं। पिछले कई सीजन से या तो किसानों को मुआवजे की नाम मात्र की राशि थमा दी जाती है या मुआवजा बिलकुल ही नहीं मिलता। इस तरह सरकार और बीमा कंपनियां किसानों का सैंकड़ों करोड़ रुपया डकार चुकी है। हर सीजन में बीमा कंपनियों को प्रीमियम देने के बाद भी किसानों के हाथ खाली रहते हैं। जबकि बीमा कंपनियां हरियाणा से 40 हजार करोड़ से ज्यादा का भारी-भरकम मुनाफा कमा चुकी हैं। सरकार के संरक्षण में किसानों के पैसों पर बीमा कंपनियां चांदी कूट रही हैं।

                        नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने बाजरे को भावंतर भरपाई योजना के तहत खरीदने का ऐलान किया था। लेकिन ना तो किसानों को फसल की एमएसपी मिली और ना ही अभी तक भावांतर के तहत उनके नुकसान की भरपाई की गई। उनका सरकार की तरफ 120 करोड़ रुपया आज भी बकाया है।

                        इसी तरह सरकार द्वारा फसल विविधिकरण के तहत धान छोड़कर मक्का उगाने पर किसानों को 7 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया था। वह भी किसानों को आज तक नहीं मिला। धान से लेकर गेहूं घोटाले में आजतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। 4 जिलों में 42 हजार मीट्रिक टन गेंहू सड़ने का मामला आज भी पेंडिग हैं। जांच के लिए बनाई गई कमेटी को 30 दिनों में रिपोर्ट पेश कर कार्रवाई करनी थी। लेकिन आज 80 दिन बीत जाने के बावजूद नतीजा शून्य है।

                        भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की इन्हीं नीतियों व भ्रष्टाचार के चलते प्रदेश का किसान बर्बादी की कगार पर है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट अनुसार आज देश के हर किसान परिवार पर औसतन 74 हजार 121 का कर्ज है। जबकि हरियाणा के किसान पर उससे लगभग ढ़ाई गुणा ज्यादा 1 लाख 82 हजार रुपये कर्ज है। कांग्रेस सरकार के दौरान जो हरियाणा कृषि एवम विकास के मामले में अव्वल था, वह आज कर्ज के मामले में अग्रणी राज्यों में शुमार है।

उप्र के नोएडा में ओमेगा सेकी मोबिलिटी की नई अत्याधुनिक डीलरशिप शुरू

उत्तर प्रदेश में कंपनी की 5 डीलरशिप, वित्त वर्ष 24-25 तक 100 डीलरशिप खोलने की योजना 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, नोएडा –  27 जनवरी

                        एंग्लियन ओमेगा ग्रुप की कंपनी, ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने आज नोएडा में अपनी पहली अत्याधुनिक डीलरशिप का उद्घाटन किया। नोएडा में कदम बढ़ाते हुए कंपनी ने नई डीलरशिप आरएन मोबिलिटी का काम-काज शुरू किया, जो एच 125ए, एच ब्लॉक, सेक्टर 63, नोएडा में है। वर्तमान में ओमेगा सेकी मोबिलिटी की उत्तर प्रदेश में 5 डीलरशिप हैं और वित्त वर्ष 24-25 तक 100 डीलरशिप खोलने की योजना है। आरएन मोबिलिटी के निदेशक श्री मनोज गर्ग, श्री दिवेश जिंदल और श्री संजीव जिंदल इस मौके पर मौजूद थे।

                        नई डीलरशिप ओएसएम के ग्राहकों को अभूतपूर्व अनुभव देगी। यह एक ही जगह बिक्री और सभी ग्राहक सेवाएं प्रदान करेगी। यह नेक्स्ट-जेन डीलरशिप कंपनी का रिटेल नेटवर्क बढ़ाते हुए ओएसएम को नई ऊंचाई देगी। नोएडा डीलरशिप में कंपनी अपने सात इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों का पूरा पोर्टफोलियो पेश करेगी, जिसमें शामिल हैं – रेज$, रेज$ रैपिड, रेज$ रैपिड प्रो, रेज$ फ्रॉस्ट, रेज$ स्वैप, और रेज$ गारबेज टिपर तथा पैसेंजर वाहन स्ट्रीम। 

ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड का परिचय

ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड एंग्लियन ओमेगा व्यवसाय समूह की सदस्य है, जो मुख्य रूप से भारत और विदेशों में भी ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग उद्योगों के लिए स्टील पार्ट्स का निर्माण करता है। इस समूह ने पिछले पांच वर्षों में मोटर वाहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और उच्च प्रौद्योगिकी डिजाइन एवं विकास की कई परियोजनाओं के साथ भारी निवेश करते हुए तेजी से विस्तार किया है। इलेक्ट्रिक वाहन का कारोबार समूह की कम्पनी ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड संभालती है। कम्पनी ने खुद के शोध-विकास केंद्र में अपने तिपहिया वाहनों का स्वदेशी डिजाइन विकसित किया है। ओमेगा सेकी के रेज$ ब्रांड वाहन भारत की कई प्रमुख ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स कम्पनियां इस्तेमाल करती हैं।

                        डीलरशिप के उद्घाटन पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी के चेयरमैन, श्री उदय नारंग ने कहा, ”नोएडा में हमारी सबसे बड़ी डीलरशिप्स में से एक के उद्घाटन पर हम बहुत प्रसन्न हैं। शोरूम आधुनिक है। इसके प्रत्येक एलिमेंट में ब्रांड ओएसएम की विशेषताएं दिखती हैं और यह निरंतर प्रगतिशील होने का अभूतपूर्व अनुभव देगा। नोएडा में ओएसएम की नई डीलरशिप में कदम रखने के साथ ग्राहकों को हर दृष्टि से खुशी देने की हमारी इच्छा है। हम ग्राहकों को बिक्री बाद हर संभव सहायता देने पर पूरा ध्यान देते हैं और इस तरह उत्तर प्रदेश के बाजार में पहुंच बढ़ा रहे हैं।”

                        आरएन मोबिलिटी के डायरेक्टर श्री मनोज गर्ग, श्री दिवेश जिंदल और श्री संजीव जिंदल ने कहा, ”ओमेगा सेकी मोबिलिटी से पार्टनरशिप करने और नोएडा में ओएसएम वाहनों की बड़ी रेंज़ पेश करने पर हमें गर्व है। उत्तर प्रदेश के बाजार में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कमर्शियल और पैसेंजर दोनों सेगमेंट तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन के आकर्षक लाभ के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते इस सेगमेंट में बढ़ोतरी हुई है और ओएसएम वाहनों की हमारी नई डीलरशिप शहर में ईवी की बढ़ती मांग को पूरा करेगी और ईवी वाहन को लेकर उत्साहित लोगों को यह वाहन स्वामी होने का शानदार अनुभव देगी।”

                        ओमेगा सेकी मोबिलिटी भारत में अपनी प्रोडक्ट रेंज़ और उत्पादन केंद्रों का तेजी से विस्तार कर रही है। कंपनी पहला ओईएम है जिसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में दो, तीन और चार पहिया वाहन मौजूद हैं। दिल्ली एनसीआर और पुणे में ओएसम के बड़े उत्पादन केंद्र हैं और अब चेन्नई में विस्तार का लक्ष्य है। कंपनी अपने ब्रांड ऊनोएक्सप्रेस के तहत लास्ट माइल सेवा देती है। ओएसएम अपने 1200 से अधिक वाहनों के साथ भारत की सबसे बड़ी फ्लीट परिचालन कंपनियों में एक है।

                        ओमेगा सेकी मोबिलिटी ऑटोमोबाइल और सोसाइटी को आपस में जोड़ कर रखने का दृष्टिकोण अपनाते हुए, परिवहन का एक टिकाऊ साधन देने में विश्वास रखती है। यह ब्रांड मुख्य रूप से पर्यावरण अनुकूल, सुरक्षित परिवहन का स्वच्छ इकोसिस्टम और भीड़ मुक्त परिवहन व्यवस्था बनाने पर ध्यान देता है। ओएसएम भारत के अग्रणी स्वच्छ ऊर्जा इन्क्यूबेटरों में से एक है और टिकाऊपन के मानक पर भारतीय सफलता की मिसाल है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण कंपनी का लक्ष्य तीव्र भावी परिवहन व्यवस्था बनाने के लिए डेटा आधारित, स्मार्ट इंजीनियरिंग का लाभ लेना है। इस प्रयास के केंद्र में स्वच्छ ऊर्जा होगी।

                        एंग्लियन ओमेगा समूह की वित्तीय सहायक कंपनी को एंग्लियन फिनवेस्ट नाम दिया गया है। यह ओएसएम वाहनों पर ऋण की आकर्षक स्कीम देगी। अन्य प्रमुख फाइनेंस कंपनी के साथ भी ओएसएम का करार है। रेंटल या फाइनेंस ऑफर के लिए ग्राहक नोएडा के डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विधार्थियों के साथ सुना व देखा पीएम मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        हरियाणा हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से बेहद स्नेह करते है ,विधार्थियों के वार्षिक इगजाम होने वाले है उसी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा की यह कार्यक्रम उन्होंने राजकीय वरिष्ठ कन्या उच्च विधालय सब्जी मंडी यमुनानगर में विधालय की छात्राओं व अध्यापकों के साथ देखा व सुना, पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों को बताया की परीक्षा का तनाव अपने ऊपर हावी ना होने दे,मानसिक रूप से मजबूत होकर अपनी तैयारी करे ,अपने आप को बिना मतलब के नम्बरों की भाग दौड में शामिल ना हो,अपना पूरा फोकस अपनी पढ़ाई पर केन्द्रित करे,बहुत सी चीजे आपके पढ़ाई करने मे आगे आएगी ,आप सभी को अपना ध्यान इधर उधर भटकने नही देना है,आप अपना पूरा योगदान अपने आप को सक्षम बनाने में लगाए सफलता आपके कदम चूमेगी, विधार्थियों के परिवार के सदस्य भी बच्चों पर बेमतलब का दबाव ना बनाए ब्लकि उसका हौंसला बढाए।

                        शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विधार्थियों को बेहद लाभ होता है,बच्चे भावनात्मक रुप से मजबूत बनते है व विधार्थियों को लगता है कि उनके मन की बात कोई सुन रहा है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा की गई परीक्षा पर चर्चा एक ऐतिहासिक कदम है,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे बच्चों से बात की है ,यह एक सकारात्मक सोच है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सरकारी विधालयो के परिणाम अच्छे आ रहे है व इस बार ओर अधिक अच्छे आएंगे, सरकारी विधालयो में नवनीतम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

                        इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कोशिक,जिला उप शिक्षा अधिकारी शिवकुमार धीमान, पार्षद सुरेंद्र शर्मा,भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

आभूषणों में हॉलमार्क को लेकर ज्वेलर्स किया गया जागरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        भारतीय मानक ब्यूरो के हरियाणा शाखा कार्यालय चंडीगढ़ ने 27 जनवरी शुक्रवार को यमुनानगर में ज्वैलर्स एसोसिएशन, यमुनानगर के सदस्यों के लिए एक जैवेलर्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनिमेष आनंद, एचएमए, बीआईएस के हरियाणा शाखा कार्यालय ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया।

                        उन्होंने प्रतिभागियों को सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग के बारे में जानकारी दी, जिसे हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा देश के 256 जिलों में अनिवार्य कर दिया गया है और बीआईएस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध हैं www.bis.gov.inwww.manakonline.in और बीआईएस केयर ऐप भी शामिल हैं। प्रतिभागियों को पावर प्वाइंट प्रस्तुतियों के माध्यम से बीआईएस हॉलमार्किंग के तीन घटकों के बारे में विस्तार से बताया गया।

                        प्रतिभागियों को भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 के दायरे में उपलब्ध उपभोक्ता निवारण तंत्र के बारे में भी अवगत कराया गया और हॉलमार्क वाली वस्तुओं / कला – तथ्यों की गुणवत्ता से संबंधित शिकायतों के मामले में शिकायत दर्ज करने के तरीके के बारे में भी अवगत कराया गया।

                        बैठक में ज्वेलर्स एसोसिएशन, यमुनानगर के 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।प्रतिभागियों ने ब्यूरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और इसे लाभकारी बताया। धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक समाप्त हुई।

यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोडा ने गाँवों के सरपंचों की बैठक ली 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए वह पूरी तरह से कृतसंकल्प है, इसी कड़ी के अंतर्गत आज उन्होंने अपने मॉडल टाउन यमुनानगर स्थित कार्यालय पर यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों की बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने उपस्थित सरपंचों से कहा कि भाजपा सरकार  गांवों के विकास करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है,पंचायतों के खातों में हरियाणा सरकार ने फंड भेज दिया है ,आप सभी सरपंच गांव के विकास की योजनाएं बनाएं ताकि वह कार्य जल्द से जल्द  शुरू करके आम जनता को राहत प्रदान की जा सके।

                        भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने ग्राम पंचायतों में सीधी धनराशि भेज दी है ताकि सरपंचों को विकास कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, सरपंच गांव के विकास की योजना बनाने में गांव के सभी लोगों की राय ले और सबकी सहमति से विकास कार्य करवाए।

                        भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि देश की आधी आबादी गांवों में बसती है अगर गांवों में सही विकास कार्य हो तो देश का भी विकास होगा, हरियाणा की भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है।इस दौरान मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, निजी सहायक नितीश दुआ व रोहित हरजाई साथ रहे।

यमुनानगर में गुरु रविदास जी की जयंती समारोह आयोजित होना जिले का सौभाग्य : रोजी मलिक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        3 फरवरी को जगाधरी नई अनाज मंडी में  होने वाली गुरु रविदास जी की जयंती की तैयारियों को लेकर यमुनानगर विश्वकर्मा चौंक रेस्ट हाउस में कैम्प ,जम्मू कॉलोनी , हमिदा के शक्ति प्रमुखों के साथ बैठक हुई यह बैठक मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता की अध्यक्षता हुई इस विशेष बैठक में हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद  उपस्तिथ रही।

                        इस बैठक में मलिक रोज़ी आनंद ने सभी पदाधिकारियों की ज़िम्मेदारी लगाई और उन्होंने कहा कि हमारे यमुनानगर में मनाई जा रही जयंती में पाँच ज़िलों से हज़ारों की संख्या में लोग इकट्ठे होंगे और पाँचों ज़िलों में हम सभी मिलकर इस जयंती का न्योता घर घर जाकर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी यह बैठक संगठनात्मक थी इसमें हमारे वर्कशॉप मंडल के पाँच शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ता व जिला अनुसूचित मोर्चा के प्रभारी जंगशेर जी अपनी टीम के साथ विशेष रूप से उपस्तिथ रहे व सभी ने एक स्वर में गुरु रविदास जी की जयंती को सफल बनाने हेतु पूरी मेहनत करने का और वर्कशॉप मंडल से गुरु रविदास जी की जयंती में सबसे जायदा संख्या में लोगों की उपस्थिति का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा की हमारे शहर की ख़ुशक़िस्मती है कि गुरु जी की जयंती यमुनानगर में मनाई जा रही और इस जयंती में हमारे साधु संतों का भी आना होगा जिससे की हम सभी को सभी संतों का आशीर्वाद पाने व उनके विचार सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

                        उन्होंने कहा की इस जयंती को लेकर लोग बहुत उत्साहित है क्योंकि गुरु रविदास जी के विचार हर वर्ग के लोगों को प्रेरणा देते है और उनके विचारों से सभी बहुत प्रभावित होकर उन विचारों को अपने जीवन की दिनचर्या में लाते है और उन विचारों से अपने जीवन की हर कसौटी को पार करने का काम करते है और अपने जीवनपथ पर आगे बढ़ते है इसीलिए इस जयंती को लेकर सभी में बहुत उत्साह है और इसी उत्साह को देखते हुए हमे विश्वास है कि इस जयंती में लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे और उन्होंने शहर के लोगों को इस जयंती में आने के लिए आमंत्रित भी किया।

                         इस बैठक में बाँके अरोड़ा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, योगेश चौधरी भाजपा मंडल सचिव, प्रवीण धीमान महामंत्री ओबीसी मोर्चा,धर्मपाल मामा, मनोज धीमान मौजूद रहे।

3 फरवरी संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती को पूरे भव्य रूप से मनाया जाएगा  :  कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        पूर्व केन्द्रीय मंत्री भाजपा अम्बाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार सभी संत महापुरुषों का सम्मान करती है  उसी कड़ी के अंतर्गत संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती को जिला यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में भव्य तरीक़े से मनाई जाएगी जिसमें जिला यमुनानगर सहित आस पास के जिलो से हजारों लोग शिरकत करेंगे।

                         सांसद रत्नलाल कटारिया ने बताया कि उन्होंने संत गुरु मनदीप दास जी से मुलाकात करी और जयंती पर भक्तों को आशीर्वाद देने की अपील की।

                         इस दौरान साथ में नगर निगम मेयर मदन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया साथ रहे,भाजपा अम्बाला सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा की मुझे गर्व है की आज ओडिशा की एक आदिवासी बेटी देश के सर्वोच्च संवैधानिक राष्ट्रपति पद पर है और उत्तर प्रदेश का दलित बेटा पूर्व में राष्ट्रपति पद पर भी आसीन था।

                        उन्होंने कहा कि संत महापुरुष सभी के सांझे होते हैं ,उनका आशीर्वाद सभी को प्राप्त होता है,हमें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए और उनके द्वारा प्रदान की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करना चाहिए, भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि 15 फरवरी को जगाधरी में होने वाले सम्मेलन में कई बड़े संत व केन्द्र सरकार के मंत्री व हरियाणा सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद शिरकत करेंगे,सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा की साढ़े आठ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में लगभग 2 करोड़ लोगो को रोजगार प्राप्त हुआ।

                        उन्होंने कहा कि आज रेलवे ने मौजूदा वित्त वर्ष में दिसंबर 2022 तक माल ढुलाई से 1,20,478 करोड़ रूपए की कमाई की ओर यात्रियों के किराए से अर्जित रेलवे की राजस्व आय में 71 प्रतिशत की बढ़ोतरी, आर्थिक वृद्धि दर 2022-23 में सात प्रतिशत वही कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 16 प्रतिशत बढ़कर 17.43 बिलियन डॉलर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं के लिए इतनी बड़ी राशि उपलब्ध कराना तभी संभव हुआ है जब दिसंबर 2022 में जीएसटी राजस्व संग्रह 15 प्रतिशत बढ़कर 1,49,507 करोड़ रूपए रहा।कटारिया ने कहा कि 3 फरवरी के जयंती कार्यक्रम को वो लगातार जिला यमुनानगर के सभी क्षेत्रों का दौरा करके लोगों को निमंत्रण दे रहे है।

                        इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर मदन चौहान, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।