सूरतगढ़ : डुंगरराम गेदर और भाजपा की बड़ी चुनौती वाली टक्कर होगी.

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 28 जनवरी :

डूंगरराम गेदर और भाजपा के प्रत्याशी के बीच आगामी चुनाव 2023 में कड़ा मुकाबला होगा। जयपुर सूत्र की यह खबर राजनीति में हलचल मचाने वाली होगी। इंडियन नेशनल कांग्रेस की टिकट बहुत बड़ा वोट बैंक रखने वाले गेदर को प्राथमिकता में माना जा रहा है। 

डूंगरराम गेदर अभी राजस्थान सरकार में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं जिन्हें राज्यमंत्री का स्तर व सुविधाएं प्राप्त हैं। अपनी कार्यप्रणाली और लोकप्रियता से इस ऊंचाई पर पहुचने वाले पहले नेता हैं। बसपा से उनको कांग्रेस में शामिल किये जाने राज्य मंत्री स्तर किया जाना ही भविष्य की कार्यवाही दर्शाता है।

विधानसभा चुनाव नवम्बर 2023 में होंगे जिसमें केवल 10 माह शेष हैं। 

भाजपा वाले इस सीट पर अपनी जीत पक्की मानते हुए बड़प्पन में दावा करते रहते हैं “सीट तो जित्योड़ी पड़ी है।” भाजपा 2013 और 2018 में जीतने के बाद तीसरी बार भी जीत का दावा कर रही है। डूंगरराम गेदर के सामने भाजपा को पसीने छूटेंगे वहीं मुकाबला कड़ा होगा।

विधानसभा की सूरतगढ़ सीट हर चुनाव में बेहद चर्चा में रहती है। कांग्रेस की टिकट मांगने वालों में डूंगरराम गेदर शिखर पर है। आज  शाम 7-44 पर जयपुर सूत्र से हुई बात में यह नवीनतम डवलपमेंट है। ०0०

चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी का संगठन हुआ भंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        नगर निगम चुनाव में पहली बार सबसे ज्यादा 14 पार्षद जीतकर इतिहास रचने वाली आम आदमी पार्टी (आ.आ.पा.)  की चंडीगढ़ इकाई के पूरे ढांचे को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। निगम चुनाव के बाद से लगातार दो बार मेयर पद के चुनाव हारने वाली आप में पिछले डेढ़ से दो वर्षो के भीतर गुटबाजी चरम पर पहुंच गई थी। इससे पहले कि पार्टी और उसके पार्षद टूटने की कगार पर पहुंचते आला कमान ने चंडीगढ़ यूनिट को भंग करने में जरा भी देर नहीं लगाई। ट्वीट के जरिए पार्टी के पंजाब-चंडीगढ़ मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह ने बकाया चंडीगढ़ इकाई को भंग किए जाने का मैसेज चला दिया। मैसेज जारी होते ही शहर की सियासत  गरमा गई। पार्टी के पार्षद-कार्यकर्ता स्थानीय नेताओं के खेमों में विभाजित बताए गए हैं। प्रभारी ने ट्वीट किया कि चंडीगढ़ इकाई को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया है, नई इकाई की घोषणा जल्द की जाएगी।

हालिया मेयर चुनाव में पार्षदों ने दिखाई थी एकजुटता, वर्तमान विवाद से हुई किरकिरी, अब विपक्षी दल लाभ लेने की रहेंगे फिराक में   


                        वहीं, हालिया मेयर चुनाव में आप के सभी 14 पार्षद एकजुट रहे। पार्टी भले ही चुनाव हार गई थी, इस एकजुटता का संदेश और प्रभाव काफी था।  विपक्षी दलों के बीच भी एक छाप पड़ी थी। ताजा घटनाक्रम से पार्टी की खासी किरकिरी हो गई है अब विपक्षी दल भाजपा से लेकर कांग्रेस तक इसका लाभ लेने की फिराक में रहेंगे।


                        विपक्षी इस कोशिश में रहेगा कि कैसे आप पार्षदों को तोड़कर निगम सदन में अपनी संख्या बढ़ाई जाएं। इसमें बीजेपी की भूमिका अधिक रह सकती है। जिसे मेयर चुनाव में 14-14 की बराबरी की लड़ाई में सांसद की महज एक वोट का लाभ मिल जाता है। हालांकि इतना कम अंतर किसी एक वोट के इधर-उधर होने की स्थिति में मेयर चुनाव में हार का कारण भी बन सकता है। बीजेपी इस स्थिति से निकलने की पूरी कोशिश में है।


नेता प्रतिपक्ष-पार्षद के चयन से बिगड़ी बात, बैठक में हुई बहस-बाजी 


                        वहीं, कहा जाता है कि इस वर्ष नेता प्रतिपक्ष पार्षद के चयन से बात ज्यादा बिगड़ गई। कहा जाता है कि इससे नाराज आठ पार्षदों ने दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री सहित प्रभारी तक पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी। कहा जाता है कि मामलों को सुलझाने के लिए शनिवार को पार्षदों और नेताओं की बंद कमरे में आपस में बैठक भी हुई। एक पार्षदों का दल अपने पंसदीदा पार्षद को नेता प्रतिपक्ष बनने पर अड़ा हुआ था तो शेष आठ अन्य पार्षद अपने उम्मीदवार की पैरवी कर रहे थे। कहा जाता है कि इसे लेकर बहस भी हुई। स्थिति पर नजर रखते हुए हाईकमान ने मामला और बिगड़ने से पहले ही सम्भवतः डेमेज कंट्रोल का रास्ता निकालते हुए चंडीगढ़ यूनिट को भंग करना ही बेहतर समझा।


                        नेता प्रतिपक्ष को लेकर एक पार्षद का मैसेज सोशल साइट पर भी चल गया था, इसे लेकर भी पार्षदों में नाराजगी बढ़ गई थी। जिनका पत्र में कहना था कि सभी 14 पार्षदों को बिना विश्वास में लिए निर्णय लिया गया।


पिछले वर्ष मेयर चुनाव में सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर हुई थी एक वोट क्रास 


                        आ.आ.पा. में गुटबाजी की पहली फूट तक दिखाई पड़ी थी जब पिछले वर्ष निगम में मेयर चुनाव के बाद सीनियर डिप्टी मेयर पद के चुनाव में एक वोट क्रास हुई थी। इसके बाद कई मौकों पर आप पार्षद ही एकजुट नहीं दिखे। सदन में शहर के दक्षिण सैक्टरों की सफाई का ठेका को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कुछ आप पार्षद भाजपा पार्षदों का ही हाथ उठकर समर्थन करते दिखे। इस पर तब पार्टी की भंग हो चुकी इकाई के संयोजक ने उन सभी पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। हालांकि बाद में इसे पार्षदों ने गलती करार दिया था। जिसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।


सदन में किस माइंडसेट से जाएंगे आप पार्षद ? 


                        सबसे बड़ा सवाल यह है कि निगम सदन में अब आ.आ.पा.पार्षद किस माइंड सेट के साथ जाएंगे। ताजा घटनाक्रम अगले वर्ष 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारी की दिशा में शुभ संकेत नहीं माना जा सकता है। जनता के बीच विश्वास बनाकर ही आप पहली बार निगम सदन में पहुंची थी। अब वहीं दल टूट की कगार पर है। देखने वाली बात यह होगी कि नई इकाई का गठन कब तक होता है। स्थानीय स्तर के बड़े नेता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।


मेयर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस – भाजपा के पार्षद हाथ से फिसल गए


                        मेयर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और भाजपा के एक-एक पार्षद आते आते हाथ से फिसल गए। इस रणनीतिक और सियासी चूक को लेकर भी असंतोष फैला हुआ है। दावा यह भी किया जा रहा है कि यह चूक नहीं होती तो निगम इतिहास में पहली बार आप का मेयर बनता। पिछले वर्ष मेयर चुनाव में भी पार्टी एक अयोग्य वोट से चूक गई थी। पार्टी अदालत की कानूनी लड़ाई भी हार गई।


चंडीगढ़ यूनिट भंग होने के बाद भी नेताओं के पद पर बने रहने के दावे 


                        वहीं, चंडीगढ़ यूनिट भंग होने के साथ दावा किया जा रहा है कि आप चंडीगढ़ इकाई के नए ढांचे की घोषणा होने तक स्थानीय स्तर के नेता  पहले की तरह अपने पद पर बने रहेंगे। हालांकि इसे लेकर अस्पष्ट स्थिति है।  वहीं, दावा किया गया कि पार्टी के सांगठनिक ढांचे को बूथ से लेकर शीर्ष स्तर तक मजबूत और कारगर बनाने की से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही नई संरचना की घोषणा भी की जाएगी। इसमें सक्षम और मेहनती कार्यकतार्ओं और नेताओं की जिम्मेदारियों को बढ़ाया जाएगा और उनकी जिम्मेदारियों को भी आपस में बांटा जाएगा ताकि आम आदमी पार्टी एक मजबूत और संगठित टीम के रूप में उभार सके।

नगर निगम में मेयर  सीनियर डिप्टी मेयर व  डिप्टी मेयर पदों पर भाजपा की जीत

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अरुण सूद की पीठ थपथपाई

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी द्वारा नगर निगम में  मेयर,  सीनियर डिप्टी मेयर व  डिप्टी मेयर के पद पर जीत हासिल करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की पीठ थपथपाई व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों  को शुभकामनाएं दी ।


                        उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने नवनिर्वाचित महापौर अनूप गुप्ता,  वरिष्ठ उपमहापौर कनवर जीत सिंह राणा  और उप महापौर हरजीत सिंह के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की तथा इन चुनावों में हुई जीत से अवगत कराया , जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुशी जाहिर की तथा नवनिर्वाचित मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर को
बधाई  दी व शहर के विकास को गति देने के लिए शुभकामनाएं दी।

                        उन्होंने इसके अलावा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी  बधाई देते हुए इस जीत के लिए प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की पीठ थपथपाई । उन्होंने सभी पदों पर युवा चेहरों को मौका देने व जीत दर्ज करवाने पर भी  खुशी जताई तथा आशा व्यक्त की कि इस  युवा नेतृत्व से शहर में तरक्की करेगा।

राष्ट्र निर्माण के कार्र्यों में सक्रिय योगदान दें : नांगरू


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 जनवरी :

                         आयकर विभाग, सिरसा द्वारा आयकर भवन सिरसा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में आयकर अधिकारी सुरेश नांगरू द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय गान की ससम्मान प्रस्तुति की गई।

                        इस अवसर पर आयकर अधिकारी सुभाष चंद्र, देवेन्द्र गोदारा, अन्य कर्मचारी राकेश कुमार, बलराम, रोहित कुमार, बृजेश, सुधीर, सर्वमित्र,  शुभम सहित सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी विपिन सेठी,  एम.एल. लूना एवं निरीक्षक सरोज गाबा उपस्थित रहे। अपने संबोधन में नांगरू ने उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए उन्हें राष्ट्र  निर्माण के कार्यो में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।

                         समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में  विभाग के कर्मचारियो एवं बच्चों ने देश भक्ति गीत, भाषण एवं कविताओं को प्रस्तुत करके अमर शहीदों की बलिदानी पर प्रकाश डाला। समारोह में आजादी में शहीदो की बलिदानी पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण उपरांत समारोह को भारत माता के जयघोष के साथ सम्पन्न किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल शॉप संचालकों को दिए कड़े निर्देश

  • पूरी वेरीफिकेशन के बाद ही बेचें सिम व मोबाइल फोन’
  • थोड़ी सी लापरवाही बन सकती है परेशानी का सबब: डॉ. अर्पित जैन

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा – 28 जनवरी :

                   मोबाइल शॉप संचालक विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें तथा पूरी पहचान के बाद ही सही आईडी पर मोबाइल फोन व सिम बेचे। आपकी थोड़ी सी लापरवाही भी आपके लिए परेशानी का सबब यहां तक की गले की फांस बन सकती है। इसलिए दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक के बारे में सही जानकारी हासिल करने के बाद ही उसे सिम जारी करें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान मोबाइल शॉप संचालकों को संबोधित करते हुए दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई बार मोबाइल शॉप संचालक बिना किसी वेरीफिकेशन के ऐसे लोगों को सिम जारी कर देते हैं, जो किसी अपराधिक वारदात को अंजाम दे देते हैं, और फिर वह मोबाइल शॉप संचालक के लिए भी परेशानी बन जाती है।

                        उन्होंने कहा कि कोई भी मोबाइल शॉप संचालक फर्जी बिल ना काटे तथा पूरे दस्तावेज प्राप्त होने के बाद ही सिम जारी करें। सभी मोबाइल शॉप संचालकों से कहा कि आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला पुलिस के साइबर सेल के इंचार्ज के साथ एक व्हाट्सएप बनाएं। इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी रणजीत सिंह व उसकी टीम ने सभी मोबाइल शॉप संचालकों को इस दिशा में विस्तार से जानकारी दी तथा महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

हिसार के विकास के सूत्रधार रहे लाला लाजपत राय : गोदारा

हिसार बार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
हिसार/पवन सैनी
जिला बार एसोसिएशन हिसार में लाला लाजपत राय की जयंती पर हिसार बार के अधिवक्ताओ द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। बार के प्रधान बंसी लाल गोदारा ने बताया कि लाला लाजपत राय हिसार बार के 1886 से 1892 तक 6 साल सदस्य रहे, 1889 में नगरपालिका के पहले सचिव बने थे, हिसार से ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा, महान स्वाधीनता सेनानी लाला लाजपत राय आधुनिक हिसार के विकास के सूत्रधार रहे हैं, उनके नाम से हिसार बार को लाल लाजपत राय की बार कहा जाता है। बार के सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि जंगे आजादी में लाला जी के अदम्य साहस भरे योगदान के कारण उन्हें पंजाब केसरी कहकर संबोधित किया जाता है, उन्हें हिसार के शिल्पी होने का गौरव प्राप्त है, उन्होंने देश भक्ति में वो आदर्श स्थापित किये जिसके लिए सम्पूर्ण देश उनका सदैव ऋणी रहेगा, मातृभूमि के लिए उनका बलिदान आज भी देश के नागरिकों में देश भक्ति की भावना का संचार करता है। इस मौके पर हिसार बार के उपप्रधान राज कृष्ण वशिष्ठ, सह सचिव गीतांजलि शर्मा व कोषाध्यक्ष रिंकू सिंह खटाणा सहित अधिवक्ता रोहताश रेपस्वाल, धर्मपाल बांगड़, नीलम शर्मा, ईश्वर कड़वासरा, यशवंत सिंह, अशोक बिश्नोई, हरदीप मौन, अश्वनी आर्यन, अमृत सागर, सुरेंदर बेरवाल, युद्धवीर सिहाग, भंवर सिंह, शिव कुमार सैनी, राजेश परमार, संजीव ग्रेवाल, राजेश महरा, रमेश डांगरा, अमित पुनिया लाडवा आदि अधिवक्तागण मौजूद थे

अमन अरोड़ा द्वारा लाला लाजपत राय की 158वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गाँव ढुडिके में श्रद्धांजलि भेंट  

पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी का जीवन नौजवान पीढ़ी में देशभक्ति का जज़्बा भरने वाला: अमन अरोड़ा  
 पंजाब सरकार ने ग़ैर-कानूनी कॉलोनियों के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरैंस नीति अपनाई  

गाँव-वासियों की माँग पर 12 लाख रुपए देने का किया ऐलान  

  राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब केसरी के नाम से जाने जाते महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी का 158वां जन्म दिवस आज उनके जन्म-स्थान गाँव ढुडिके में पूरी श्रद्धा और सत्कार से मनाया गया।  
 पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास, सूचना एवं लोक संपर्क, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और प्रिटिंग एंड स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा ने मोगा के गाँव ढुडिके में स्थापित स्मारक पर लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर उनके साथ निहाल सिंह वाला के विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर और हलका धर्मकोट के विधायक दविन्दरजीत सिंह लाडी ढोंस भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने गाँव-वासियों की माँग पर 12 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया।  
 इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि आज़ादी का संघर्ष शुरु करने में पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी का विशेष योगदान रहा। उनका दिलेरी और बलिदान भरा जीवन आने वाली पीढिय़ों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।  
 उन्होंने कहा कि यह जश्न न केवल महान स्वतंत्रता सेनानी की समृद्ध विरासत को जीवित रखेंगे, बल्कि नौजवानों में राष्ट्रवाद और देशभक्ति को कायम रखने में भी अहम साबित होंगे। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय जी का जीवन आज की नौजवान पीढ़ी में देशभक्ति का जज़्बा भरता है।  
 उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय जी जहाँ महान स्वतंत्रता सेनानी थे, वहीं उनको स्वदेशी लहर के रहनुमा के तौर पर भी जाना जाता है।  
 उन्होंने कहा कि गाँव ढुडिके की धरती भाग्यशाली है, जहाँ लाला जी और अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों ने जन्म लिया। स्वतंत्रता संग्राम में उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।  
 राज्य में ग़ैर-कानूनी कॉलोनियों से सम्बन्धित पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार ने ग़ैर-कानूनी कॉलोनियों और निर्माण के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरैंस नीति अपनाई है और कॉलोनियों के निर्माण की प्रक्रिया में किसी को इस सम्बन्धी कानून का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।  
 सभी के लिए छत सुनिश्चित बनाने के लिए मान सरकार ने राज्य भर में आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों (ई.डब्ल्यू.एस.) के लिए 25000 फ्लैट बनाने का प्रस्ताव रखा है, और गमाडा द्वारा ई.डब्ल्यू.एस. हाउसिंग नीति के अंतर्गत मोहाली में 5000 फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा। पंजाब सरकार ने प्लॉटों और इमारतों को रेगुलर करने के लिए एन.ओ.सी प्राप्त करने की प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है और सभी आवेदन ऑनलाइन जमा हो रहे हैं और इनका निर्णय किया जा रहा है। एन.ओ.सी जारी करने के लिए 15 दिनों की समय-सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की।  
 अमन अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में किसी भी तरह की ग़ैर-कानूनी गतिविधि और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी।  
 इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने गाँव में शहीदों की याद में स्थापित पुस्तकालय और अन्य ऐतिहासिक स्थानों का दौरा भी किया।  
 इस मौके पर लाला लाजपत राय जन्म-स्थान स्मारक समिति द्वारा प्रमुख शख्सियतों को सम्मानित भी किया गया। इससे पहले अमन अरोड़ा को जि़ला पुलिस मोगा द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।  
 इसके बाद उन्होंने गाँव में चल रहे खेल टूर्नामैंट में शिरकत की और खिलाडिय़ों के साथ मुलाकात की।  
 इस मौके पर अन्यों के अलावा डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह, एस.एस.पी.  गुलनीत सिंह खुराना और जि़ला योजना बोर्ड के चेयरमैन हरमनदीप सिंह बराड़ और लाला लाजपत राय जन्म-स्थान स्मारक समिति के जनरल सचिव रणजीत सिंह धन्ना उपस्थित थे।

महामहिम राज्यपाल ने किया लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण

475 को डिग्रियां तथा 24 विद्यार्थियों को दिया गोल्ड मैडल
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह
हिसार/पवन सैनी
स्वतंत्रता सेनानी लाजपतराय की जयंती पर लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। एचएयू के इंदिरा गांधी ऑडिटॉरियम में आयोजित इस समारोह में महामहिम राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बाल्यान ने की।  विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा के कृषि मंंत्री जे.पी. दलाल व शहरी विकास एवं निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता शामिल रहे। दीक्षांत समारोह से पहले महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति लुवास तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा लुवास कुलपति परिसर में लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया।  दीक्षान्त समारोह के आरम्भ में लुवास के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने राज्यपाल एवं लुवास विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मुख्य अतिथि महामहिम बंडारू दत्तात्रेय व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
दीक्षांत समारोह में 475 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई तथा 24 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अलग-अलग गोल्ड मेडल भी दिए गए है। गोल्ड मैडल प्राप्त करने वालों में बीवीएससी गोल्ड मैडल में डॉ. ज्योत्सना, डॉ. अमरजीत, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुनील पूनिया, डॉ. तन्विका, डॉ. श्रेया पराशर, डॉ. डी.पी. बैनर्जी गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले डॉ. नीलम रानी, डॉ. अमरजीत, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अरुण बंसल, डॉ. तन्विका, डॉ. श्रेया पराशर, डॉ. पीके द्वारका नाथ मेमोरियल गोल्ड मैडल प्राप्त करने वालों में डॉ. ज्योत्स्ना, डॉ. अमरजीत, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुनील पूनिया, डॉ. तन्विका, डॉ. श्रेया पराशर शामिल थी।  डॉ. वीपी दीक्षित गोल्ड मैडल डॉ. प्रीती,  डॉ. आरएन श्रीवास्तव गोल्ड मैडल डॉ. कनिष्ट बत्रा, डॉ. सोमेश बनर्जी, डॉ. विकास यादव, डॉ. विकास वर्मा, डॉ. जसलीन कौर साथ ही केन्द्रीय मंत्री द्वारा टीचिंग एवं नॉन टीचिंग कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अवार्ड दिए गये जिसमें बेस्ट टीचर अवार्ड डॉ. सोनिया सिन्धु, डॉ. डी.एस. दलाल को दिया गया। बेस्ट रिसर्चर अवार्ड डॉ. नरेश जिंदल को दिया गया साथ ही नॉन टीचिंग कर्मचारियों में आशा रानी, संत लाल, गौरव रेवड़ी और  सुलतान सिंह को बेस्ट वर्कर अवार्ड दिया गया।

बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना 31 जनवरी तक बढ़ाई : अमित खत्री

रविवार भी खुलेंगे बिजली निगम के कार्यालय

हिसार/पवन सैनी
 दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने बताया कि बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। यह योजना 31 दिसंबर 2022 तक थी जिसे बढ़ाया गया है। बकायादार उपभोक्ता 31 जनवरी से पहले इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी ऑपरेशन कार्यालय रविवार अवकाश के दिन भी खुलेंगे। बिजली बिलों की सरचार्ज माफी योजना और बकाया राशि की वसूली के सभी लंबित कार्यों के अनुपालन के लिए 29 जनवरी को कार्यालय खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ सभी कनेक्टेड और डिस्कनेक्टेड, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के निजी, कृषि और सरकारी, नगर पालिका, ग्राम पंचायत आदि के उपभोक्ताओं को मिलेगा। जिनका बिल 31 दिसंबर 2021 तक बकाया था तथा अब तक भी बिल बकाया है। उनके बकाया बिल राशि के एकमुश्त भुगतान पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।  जिन उपभोक्ताओं के बिल विवाद के मामले किसी भी न्यायिक फोरम में चल रहे हैं, वे इसी समय अपना मामला वापिस लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। केस वापिस लेने की स्थिति में उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकता है। यह सुनहरी अवसर है और ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इसका लाभ उठायें।

संवैधानिक कर्तव्यों को निष्ठापूर्ण निभाना चाहिए : डॉ. रमेश आर्य

बोले, भारत को दुनिया में अग्रणी बनाना चाहते हैं तो स्वदेशी अभियान को अपनाना होगा
हिसार/पवन सैनी
अंतरराष्ट्रीय संस्था हॉप फॉर चिल्ड्रन ने महावीर कॉलोनी स्थित शिव शक्ति धर्मशाला में एक समारोह का आयोजन किया जिसमें राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश आर्य मुख्य अथिति थे जबकि डॉ. सतीश वर्मा राजकीय महाविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर  डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखने के साथ-साथ संवैधानिक कर्तव्यों को निष्ठापूर्ण निभाना चाहिए। भारत  को विकसित देशों की श्रेणी में शामिल करने के लिए प्रत्येक नागरिक के लिए 5 बातों का का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने देश भारत को दुनिया में अग्रणी बनाना चाहते हैं तो स्वदेशी अभियान को मान्यता प्रदान करनी पड़ेगी और प्रत्येक जरूरत की वस्तु को खरीदते समय यह ध्यान रखना पड़ेगा कि वस्तु का निर्माण कहां पर हुआ है। प्रत्येक नागरिक को अपनी व्यवस्था तथा नियोजित दिनचर्या में स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा।  उन्होंने कहा कि हमें भाईचारा, प्यार, प्रेम और स्नेह को बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और उन्हें बढ़ाने के उपाय ढूंढते रहे तथा उपलब्ध अच्छे उपायों को लागू करते रहें। हम आस-पड़ोस के किसी व्यक्ति से, किसी रिश्तेदार से ज्यादा उम्मीद न लगाएं बल्कि उन्हें सहयोग करने के बारे में सोचें। यही जीवन का सार है।   विशिष्ट अतिथि डॉ. सतीश वर्मा ने कहा कि आपस में सहयोग देने के लिए और अपने कर्तव्यों को निभाने के प्रति संकल्प लेना चाहिए।  इस अवसर पर केंद्र की संचालिका सुनीता, अध्यापक राहुल मसीह, संजय वर्मा सिसाय, अध्यापिका दीपा भटनागर, राजबाला रानी, रितु रानी, प्रिया, कविता, गुरजीत कौर, रविंद्र, सरोज रानी और संजय भी मौजूद थे।