पंजाब को सेहत, शिक्षा और विकास पक्ष से देश का बेहतरीन राज्य बनाना राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य- डॉ. बलजीत कौर

किसी भी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार को बिल्कुल सहन नहीं किया जायेगा – कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री ने ज़िले के अंदर चल रहे विकास कामों और भलाई स्कीमों का लिया जायज़ा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार राज्य के लोगों को मानक सेहत सुविधाएं, शिक्षा और नौजवान पीढ़ी को अधिक से अधिक रोज़गार मुहैया करवाने के साथ-साथ पंजाब के सर्वपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध है। इन विचारों का प्रगटावा सामाजिक न्याय और अधिकारिता, अल्पसंख्यक, सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज स्थानीय बचत भवन में अलग-अलग विभागीय अधिकारियों के साथ ज़िले में चल रहे विकास कार्यों और भलाई स्कीमों की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए रखी मीटिंग के दौरान किया।
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत की कि पंजाब सरकार लोगों को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने समूह विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और तनदेही से अपनी सेवाएं निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से चलाईं जा रही लोक भलाई स्कीमों का लाभ योग्य और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना यकीनी बनाया जाये और लोगों को बिना किसी दिक्कत-परेशानी से प्रशासनिक सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य राज्य को सेहत और शिक्षा जैसे बुनियादी क्षेत्रों में देश का बेहतरीन क्षेत्र बनाना है जिसके लिए स्कूलों और अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने समूह विभागीय अधिकारियों को ज़िले में मुकम्मल होने वाले प्रोजेक्टों और पंजाब सरकार की हिदायतों पर लोक भलाई स्कीमों के लिए लगाए जा रहे कैंपों के बारे सम्बन्धित हलके विधायकों की हिस्सेदारी यकीनी बनाने के आदेश जारी किये। उन्होंने कहा कि हर हलके के विकास कामों के लिए सरकार की तरफ से मिलने वाली ग्रांट को पारदर्शी और योजनाबद्ध तरीके से इस्तेमाल किया जाये। मीटिंग के दौरान विधायक सरदूलढ़ श्री गुरप्रीत सिंह बणांवाली, विधायक बुढलाडा श्री बुद्ध राम, विधायक मानसा डा. विजय सिंगला ने हलके से सम्बन्धित भलाई योजनाओं और विकास कामों के बारे कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया।
इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मानसा शहर के अंदर सिवरेज की समस्या से निपटने का काम प्रक्रिया अधीन है, जिसका बहुत जल्द हल कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद परिवारों को लड़की के विवाह पर मिलने वाली बकाया शगुन स्कीम की राशि जल्द जारी की जायेगी। उन्होंने बताया कि ज़िले के अंदर गलत पाये जाने वाले राशन कार्ड धारकों की कटौती करके योग्य और जरूरतमंद परिवारों को ही सरकार की आटा दाल स्कीम का लाभ मुहैया करवाया जायेगा। कैबिनेट मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुये कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने के लिए वचनबद्ध है और किसी भी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार को बिल्कुल सहन नहीं किया जायेगा।
इस मौके पर डिप्टी कमिशनर बलदीप कौर ने कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर को पंजाब सरकार की लोक भलाई स्कीमों का योग्य और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुँचता करवाने और विकास कामों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से करवाने का भरोसा दिया।
इस मौके पर एस. एस. पी. डा. नानक सिंह, चेयरमैन ज़िला योजना बोर्ड  चरनजीत सिंह अक्कांवाली, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) उपकार सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) टी. बैनिथ, एस. डी. एम. मानसा  प्रमोद सिंगला, सहायक कमिशनर हरजिन्दर सिंह जस्सल के इलावा अन्य अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लगाया गर्म दूध, चना हलवा का लंगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 19 जनवरी :

                        सेक्टर 41 की मार्किट में वीरवार को गायत्री फॉउंडेशन द्वारा जिओ ड्राइव, आयुर्वेदा सैलून,माउंट पैंथर सिक्योरिटी,रेवेल कलव एवम पालिसीवाला.इन के सहयोग से लंगर सेवा का आयोजन किया गया। लंगर सेवा में राहगीरों में गर्म दूध और चना- हलवा प्रसाद बांटा गया। लंगर सेवा में नगर निगम पार्षद जसबीर सिंह बंटी, हरदीप सिंह बूटरेला और गुरबख्श रावत ने भी सेवा निभाई। वहीं इस मौके मार्किट के अन्य दुकानदारों ने भी इस लंगर सेवा में सहयोग दिया।

                        गायत्री फाउंडेशन के संचालक नवीन कुमार और बबिता ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में उनकी फॉउंडेशन और जेओ ड्राइव, ब्यूटी सीक्रेट, माउंट पैंथर सिक्योरिटी एवम पालिसीवाला.ईन, इवेंट विद टेस्ट कैटरर  के आपसी सहयोग से इस लंगर सेवा के तहत राहगीरों में गर्म ढूध ,चना हलवा प्रसाद बांटा गया है।

                        नगर निगम पार्षद जसबीर सिंह बंटी, हरदीप सिंह एवम गुरबख्श रावत ने गायत्री फॉउंडेशन के समाजसेवा के लिए की जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि राहगीरों खासकर दिहाड़ीदार मजदूरों के लिए ऐसे लंगर सेवा बेहद ही सराहनीय कदम है।

आस्था के स्थलों पर श्रद्धालुओं से किसी भी तरह का शुल्क वसूलना उनकी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ : ओ पी सिहाग 

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 जनवरी :

                        आज जननायक जनता पार्टी पंचकुला के पदाधिकारियों द्वारा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग के नेतृत्व में उपायुक्त पंचकूला एवं  मुख्य प्रशासक माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के नाम उपमंडल अधिकारी(नागरिक) पंचकूला ममता शर्मा को ज्ञापन सौंपा,जिस बारे शहरी जिला प्रधान सिहाग ने बताया कि 

पिछले दिनों श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा लिए गए फैसले के  मुताबिक अगर मन्दिर में कोई  श्रद्धालू पूजा के लिए आता है तो पहले अपने वाहन के लिए पार्किंग शुल्क (20रुपये गाड़ी व 10 रुपये बाइक/स्कूटर), फिर महामाई के दर्शन के लिए अगर लिफ्ट से ऊपर जाकर  बाहर से दर्शन करने पर  100 रुपये,अगर मन्दिर के अंदर बैठ कर दर्शन करने हो तो 500 रुपये का शुल्क देना होगा। उन्होंने आगे बताया कि  बोर्ड के  फैसले  अनुसार अगर कोई श्रद्धालू अपने नये खरीदे हुए वाहन बारे मंदिर में आकर पूजा अर्चना करवाता है तो उसको गाड़ी के लिये 1100 रूपये व टू व्हीलर के लिए 500 रुपये की पर्ची कटवानी होगी। सिहाग ने  उपमंडल अधिकारी (नागरिक)को यह भी  बताया कि प्रशासन ने इसी तरह का प्रावधान चंडीमंदिर व श्री काला माता मंदिर कालका में भी कर दिया है। 

                        आज यह ज्ञापन जजपा द्वारा इन्हीं मुद्दों के  खिलाफ सौंपा गया,जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि  पूजा स्थलों पर किसी भी तरह का शुल्क या कर लगाना श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है। जो  लोग इन पूजा स्थलों में पूजा करने आते हैं वो अपनी श्रद्धा से हजारों लाखों का चढावा चढ़ाते है । इन आस्थाओं के स्थानो पर इस प्रकार की कमर्शियल शुल्क  वसूली पर  तुरंत रोक लगाई जाए क्योंकि इन मन्दिरों में धन की कोई कमी नहीं है । सिहाग ने कहा कि जरूरी बात उस पैसे को ठीक ढंग से  खर्च करने की है। उन्होंने कहा  कि इसमें कोई शक नहीं कि बोर्ड द्वारा मन्दिर के प्रांगण में काफी सुधार किया जा रहा है, आसपास लोगों की सुविधा हेतू अच्छे कार्य भी किए गये हैं, पर इन सबके लिए इस तरह के कर लगाने उचित नहीं है। 

                          ज्ञापन में जे जे पी पंचकूला के नेताओं  व मनसा  देवी मार्केट से आये  लोगों ने  प्रशासन से अनुरोध किया  कि  जो नए टैक्स जिले के तीनों मन्दिरों में लगाए गए हैं उनको हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का ध्यान रखते हुए खत्म किए जाए । उन्होंने आगे  कहा  कि इन मंदिरों में धन की कोई कमी नहीं है अगर जरूरत पड़ी तो इस क्षेत्र के दानी लोग उसका इंतजाम भी कर देंगे। 

                         जेजेपी जिला अध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त आज जजपा द्वारा मनसा देवी मार्केट में  काफी सालो से रेहड़ी फड़ी लगाकर अपना पेट पाल रहे गरीब लोगों को न उजाड़ा जाये। इस बारे भी प्रशासन से बात की तथा अनुरोध किया कि इन गरीब लोगों को वही पर कुछ जगह पर वेडींग जोन बनाकर सस्ते दामों पर दे दी जाये ताकि वो भी अपनी आजीविका चला सके ।

                        आज इस अवसर पर जजपा से संबंधित पार्षद सुशील गर्ग,राजेश निषाद, वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज, भीम गौड़,हीरामन वर्मा, शुभम शर्मा, सोनू शास्त्री, सूरज, कृष्ण भारद्वाज, साहिल कुमार, कुलदीप शर्मा,वीरेन्द्र शास्त्री,जोगिंदर शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

देश के खिलाड़ियों द्वारा कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे संगीन आरोपों की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो  –  दीपेंद्र हुड्डा

  •          भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए और आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हो – दीपेंद्र हुड्डा
  •          ये कोई साधारण घटना नहीं है बल्कि खेल जगत् की भयंकर दुर्घटना है- दीपेंद्र हुड्डा
  •          इतनी बड़ी घटना के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार चुप क्यों है – दीपेंद्र हुड्डा
  •          भारत सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर खिलाड़ियों को न्याय दिलाए – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़19 जनवरी 

                   हरियाणा कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज कहा कि देश के खिलाड़ियों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगाये गये आरोपों की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करे और खिलाड़ियों को न्याय दिलाए। उन्होंने मांग करी कि संगीन आरोपों को देखते हुए आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हो और सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में समयबद्ध तरीके से करायी जाए। क्योंकि, ये कोई साधारण घटना नहीं है, खेल जगत् की भयंकर दुर्घटना है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए और किसी भी दोषी को बख्शा न जाए। दीपेंद्र हुड्डा ने आज अपने आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार के आरोप लगाये गये हैं वो किसी एक खिलाड़ी द्वारा व्यक्तिगत रूप से नहीं लगाये गये हैं बल्कि जो खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से देश के लिये मेडल जीतकर ला रहे हैं वो आज अपने मान-सम्मान, करियर को दांव पर लगाकर देश के सामने गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार चुप क्यों है? देश के हर नागरिक के दिल में सरकारों की चुप्पी चुभ रही है। उन्होंने देशवासियों से अपील करी कि वो अपने खिलाड़ियों के मान-सम्मान के लिये आगे आएं। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों के साथ हैं और जब तक खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिलेगा हम सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज़ उठाने का काम करेंगे।

                        सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल का दिन देश के खेल जगत् के इतिहास में एक काले दिन के रूप में याद रखा जायेगा। कल से लेकर आज तक का घटनाक्रम कोई छोटी बात नहीं है। इससे ज्यादा गंभीर संकट खेल जगत पर देश के इतिहास में कभी नहीं आया। इस कांड ने खेल जगत् में देश की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है। देश की धरोहर, देश की शान हमारे खिलाड़ी हमारे पहलवान जिन्होंने लगातार भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है आज उन्हें धरने पर बैठना पड़ रहा है, ये गहरी चिंता का विषय है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं। सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए, जिससे खेल और खिलाड़ियों का सम्मान बरकरार रहे। दीपेंद्र हुड्डा ने इतने गंभीर मामले में अबतक हरियाणा सरकार की चुप्पी पर हैरानी जताते हुए कहा कि ये खिलाड़ी हमारी माटी के लाल हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार इनके साथ इतना घोर अन्याय होता देखकर कैसे चुप रह सकती है? उन्होंन यह भी कहा कि करीब 15 दिन पहले एक अंतर्राष्ट्रीय मेडल विजेता महिला खिलाड़ी द्वारा हरियाणा के खेल मंत्री पर इसी प्रकार के गंभीर आरोप लगाये गये हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ज्यादा शर्मनाक बात हो नहीं सकती।

                        उन्होंने कहा कि आज सारा देश सरकार की तरफ टकटकी लगाकर देख रहा है कि क्या वो कोई कार्रवाई करेगी या बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बसों और ट्रकों के पीछे लिखने तक ही सीमित है? यदि ऐसे ही चलता रहा तो देश का कोई भी माता-पिता अपनी बेटी को खेल के मैदान में उतारने की हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि खिलाड़ी कल से धरने पर बैठे हैं मगर अब तक न तो केंद्र सरकार के किसी मंत्री ने और न ही हरियाणा सरकार से किसी ने जाकर उनकी सुध ली। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगी तो हम सड़क हो या संसद हो या विधान सभा हो हर मंच पर खिलाड़ियों के साथ खड़े रहेंगे।

इम्पेला डिवाइस ने हार्ट ब्लॉकेज वाले 52 वर्षीय मरीज को दी नयी जिंदगी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  – 19 जनवरी :

                    फोर्टिस मोहाली में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड़ और कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर और कैथलैब्स के डायरेक्टर डॉ. आर.के. जसवाल के नेतृत्व में कार्डियोलॉजी टीम ने अचानक कार्डियक अरेस्ट का सामना करने वाले 52 वर्षीय रोगी को नया जीवन दिया। रोगी को सबसे उन्नत तकनीक – इम्पेला डिवाइस इन लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (एलवीएडी) का उपयोग करके बचाया गया। इम्पेला कार्डियोलॉजी और हार्ट फेल्योर के क्षेत्र में सबसे अच्छे और अत्याधुनिक इनोवेशनस में से एक है। इम्पेला – एक छोटा हार्ट पंप का उपयोग प्रक्रियाओं के दौरान हृदय के कार्य को सहायता देने के लिए किया जाता है जब हृदय का कार्य कम हो रहा होता है और मल्टीपल स्टेंटिंग की आवश्यकता होती है।


                        उक्त रोगी को पिछले साल जुलाई में फोर्टिस मोहाली लाया गया था, जब वह अचानक सीने में दर्द के  जमीन पर गिर गए थे। उनकी मेडिकल जांच में पता चला कि उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया था। हालांकि उन्हें अस्पताल में आने से 3-4 घंटे पहले दिल का दौरा भी पड़ चुका था और फोर्टिस मोहाली पहुंचने पर, उनके दिल, दिमाग, लीवर और किडनी का एक बड़ा हिस्सा काम करना बंद कर चुका था। रोगी को बाद में एडवांसड लाइफ स्पोर्ट – वेंटिलेटर और इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप (आईएबीपी) पर रखा गया, लेकिन उसकी चिकित्सा स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई थी। इसके अलावा, हृदय की मांसपेशियों को भारी क्षति (स्टनिंग ऑफ द मायोकार्डियम ) के कारण उनके रक्तचाप में सुधार नहीं हो रहा था।


                        इम्पेला डिवाइस (एलवीएडी) की एडवांसड टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए, डॉ जसवाल, रोगी की दोनों धमनियों में ब्लड सर्कुलेशन को बहाल करने में सक्षम रहे। इस प्रक्रिया ने हृदय की मांसपेशियों, किडनी और लीवर को अगले तीन दिनों में ठीक होने में मदद की। हालात स्थिर के बाद, इम्पेला डिवाइस को हटा दिया गया और सभी महत्वपूर्ण अंगों के कामकाज को बहाल कर दिया गया। जिसके पश्चात मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब रोगी पूरी तरह से ठीक हैं और अपना सामान्य जीवन जी रहे हैं।


                        इस मामले पर चर्चा करते हुए, डॉ. जसवाल ने बताया कि कुछ साल पहले, समान हृदय संबंधी स्थितियों वाले रोगी, ज्यादातर जीवित नहीं रह पाते थे। इम्पेला डिवाइस फोर्टिस मोहाली सहित भारत के चुनिंदा अस्पतालों में उपलब्ध सबसे उन्नत उपचार विकल्प है। दिल का दौरा एक गंभीर आपात स्थिति है जिसमें हर मिनट मायने रखता है। चिकित्सा हस्तक्षेप में कोई भी देरी हृदय और अन्य महत्वपूर्ण अंगों को अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचा सकती है जो कि घातक साबित हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति को सीने में दर्द, ठंडा पसीना, दबाव या सीने में दबाव के साथ-साथ बेचैनी, लगातार एसिडिटी, गर्दन और जबड़े में दर्द का अनुभव होता है, तो उसे एक अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ से तत्काल चिकित्सा लेनी चाहिए।

पंचकूला में खेल विभाग कार्यालय का घेराव करेगी एनसीपी : दूहन

हरियाणा वासी दुविधा में बेटियों को खिलाड़ी बनाएं या भाजपा नेताओं से बचाएं डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  – 19 जनवरी :                           खेल विभाग में महिला खिलाडिय़ों के साथ हो रही यौन शोषण की घटनाओं व फैली अनियमितताओं के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पंचकूला में खेल विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना देने का ऐलान किया है।                         राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहन ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने एक ओलंपियन महिला खिलाड़ी की इज्जत पर हाथ डाला। संदीप सिंह पर कार्रवाई करने की बजाए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुलेआम उन्हें बचाया। आज संदीप सिंह मामला दर्ज होने के बावजूद खुलेआम घूम रहे हैं।                         मनोहर सरकार ने एक अपराधी मंत्री बना रखा है। सोनिया दूहन ने कहा कि अब विनेश फौगाट समेत कई महिला खिलाडिय़ों ने कुश्ती संघ में अनियमितताओं व यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को खेल मंत्री होने के नाते हरियाणा की बेटियों के समर्थन में खड़ा होना चाहिए था लेकिन सत्ता के नशे में चूर मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर भी चुप हैं।                         सोनिया दूहन ने कहा कि हरियाणा खेल विभाग खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने की बजाए महिला खिलाडिय़ों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहा है। इसके विरोध में एनसीपी द्वारा पंचकूला स्थित खेल विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। दूहन ने कहा कि इस बारे में विस्तृत कार्यक्रम का ऐलान हरियाणा की खापों व अन्य संगठनों से बातचीत करके किया जाएगा।

 

22 जनवरी को यमुनानगर में युवा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे आप के युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा : छिंदा          

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 जनवरी :
                 

                        आम आदमी पार्टी युवा जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि आम आदमी पार्टी युवा के प्रदेश अध्यक्ष  अरुण हुड्डा 22 जनवरी को यमुनानगर के कैंप क्षेत्र में स्थित सुरेंद्रा हाई स्कूल में युवा हुंकार सम्मेलन को संबोधित करने आ रहे हैं। इस युवा सम्मेलन में युवाओं को आने वाले समय में अपने अधिकारों के लिए किस प्रकार आवाज उठानी है और अधिकारों के सरंक्षण को लेकर अरुण हुड्डा प्रेरित करेंगे।

                        प्रेसवार्ता के दौरान अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष आदर्श पाल गुर्जर और वरिष्ठ आप नेता चौधरी रणधीर सिंह एवं इंद्राजपाल उपस्थित रहे। रघुबीर सिंह छिंदा ने बताया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा उपस्थित होंगे और सभी के द्वारा युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा का पहली बार यमुनानगर में पहुंचने पर स्वागत व अभिनन्दन किया जाएगा। रघुवीर सिंह ने बताया कि इस दौरान 2023 और 2024 के आने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा शामिल युवा वर्ग को अरुण हुड्डा के मार्गदर्शन में कार्य करने के लिए जिम्मेदार दी जाएगी। इस प्रेसवार्ता में पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी देश में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरी है और देश का उज्ज्वल भविष्य पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते तय हो चुका है।

                        छिंदा ने कहा कि इस सम्मेलन को सफ़ल बनाने के लिए जिला आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहेंगे। 

भाजपा नेताओं से भयभीत हरियाणा की महिला खिलाड़ी:सुधा भारद्वाज

मुख्यमंत्री की चुप्पी से अपराधियों को मिला रहा संरक्षण


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 19 जनवरी :

हरियाणा के खिलाडिय़ों द्वारा दिल्ली में धरना दिए जाने तथा प्रदेश सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा है कि आज हरियाणा की महिला खिलाड़ी भाजपा सरकार से भयभीत होकर घरों में बैठने के लिए मजबूर हो रही हैं।


आज यहां जारी एक बयान में सुधा भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा महिला कोच के साथ छेड़छाड़ किए जाने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। महिला कोच इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है। हरियाणा सरकार और महिला आयोग उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।


सुधा भारद्वाज ने कहा कि विदेशों में देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान विनेश फौगाट, साक्षी मलिक व कई अन्यों ने अब रेसलिंग फैडरेशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हरियाणा की महिला खिलाड़ी कड़ाके की ठंड में दिल्ली में धरने पर बैठ गए हैं। पुरूष खिलाड़ी उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं।


इसके बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री चुप हैं। सुधा भारद्वाज ने कहा कि महिला खिलाडिय़ों के बल पर देश में वाहवाही लूटने वाली मनोहर सरकार की चुप्पी ने साबित कर दिया है कि सरकार महिला खिलाडिय़ों के साथ अभद्रता करने वाले लोगों को संरक्षण दे रही है। सरकार के इस रवैये से हरियाणा की महिला खिलाड़ी घरों में बैठने को मजबूर हो रही हैं।

Rashifal

राशिफल, 19 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

19 जनवरी 2023 :

अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 जनवरी 2023 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

19 : जनवरी 2023

आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 : जनवरी 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 : जनवरी 2023

रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक हैं और जिनके ख़यालात आपसे मिलते हैं। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 : जनवरी 2023

ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 : जनवरी 2023

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 : जनवरी 2023

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 : जनवरी 2023

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

19 : जनवरी 2023

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

19 : जनवरी 2023

अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

19 : जनवरी 2023

झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 19 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 जनवरी 2023 :

til dwadashi 2022 know the importance and pujan vidhi
प्रदोष व्रत है एवं तिल द्वादशी

नोटः आज प्रदोष व्रत है एवं तिल द्वादशी है।

शनिवार, 19 जनवरी को माघ मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी है। इस दिन तिल का सेवन, दान और हवन करने की परंपरा है। पुराणों में द्वादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान बताया गया है। नारद और स्कंद पुराण के मुताबिक माघ महीने की द्वादशी तिथि पर तिल दान करने का भी महत्व बताया गया है। इस बार द्वादशी और प्रदोष व्रत एक ही दिन होने से शनिवार को भगवान विष्णु और शिवजी की पूजा से मिलने वाला पुण्य और बढ़ जाएगा।

शिवजी मंदिर जाकर ऊँ नम: शिवाय मंत्र बोलते हुए शिवलिंग पर जल और दूध से अभिषेक करें। फिर बिल्व पत्र और फूल चढ़ाएं। इसके बाद काले तिल चढ़ाएं। इसके बाद शिव मूर्ति या शिवलिंग के नजदीक तिल के तेल का दीपक लगाएं। शिव पुराण का कहना है कि ऐसा करने से हर तरह की परेशानियां और बीमारियां खत्म होने लगती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी दोहपर 01.19 तक है,

वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः ज्येष्ठा अपराहन् कालः 03.18 तक है, 

योगः धु्रव रात्रि काल 11.04 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, सूर्यास्तः 05.45 बजे।