इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एण्ड इम्यूनोहेमेटोलॉजी की 47वी वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन ट्रांसकोन-2022 बी का कार्यकम होटल रेडिसन ब्लू जम्मू में रखा गया। इसी कार्यक्रम में विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी को आईएसबीटीआई इन्स्टिच्यूशनल अवॉर्ड का स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर नवाज़ा गया। अवॉर्ड विश्वास फाउंडेशन की और से संस्था के पदाधिकारी साध्वी नीलिमा विश्वास, ऋषि सरल विश्वास, यशपाल अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, राजेन्द्र गुलाटी व मंजुला गुलाटी ने प्राप्त किया।
ये अवॉर्ड आईएसबीटीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर युधबीर सिंह, महासचिव डॉक्टर संगीता पाठक, उपाध्यक्ष (प्रेरक) टी.आर रैना व उपाध्यक्ष एम सतीश कुमार (तकनीकी) ने मिलकर दिया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में पीजीआई ब्लड बैंक के प्रोफेसर एण्ड हेड डॉक्टर आर.आर.शर्मा, असोशीएट प्रोफेसर डॉक्टर सुचेत सचदेव व जीएमसीएच सेक्टर 32 की प्रोफेसर एण्ड हेड डॉक्टर रवनीत कौर भी मौजूद रहीं।
विश्वास फाउंडेशन को यह अवॉर्ड लगातार रक्तदान शिविर लगाने की एवज में दिया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.png00Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-15 12:52:342022-11-15 12:52:59विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष आईएसबीटीआई इन्स्टिच्यूशनल अवॉर्ड से सम्मानित
यूनाइटेड सिख्स के एक दल ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी में यूक्रेन के संसद सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने यूक्रेन में रूसी हमलों में वृद्धि के मद्देनजर वहां जन-जीवन की स्थिति और आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।
यूनाइटेड सिख्स नौ महीने पहले रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से ही यूक्रेन की सीमाओं और उसके अंदरूनी इलाकों में मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है। एनजीओ की टीम ने मानवीय नजरिए से आगामी महीनों में कठोर सर्दी की स्थिति हेतु तैयार रहने की जरूरत पर भी ध्यान दिया। उन्हें डर है कि इस साल सर्दियां और मुश्किल होंगी।
रूसी हमलों के दौरान बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे बिजली की कमी हो सकती है और घरों को गर्म रखने में मुश्किलें आ सकती हैं। इसके बारे में बताते हुए, यूनाइटेड सिख के ट्रस्टी सरनदीप सिंह ने कहा, “हमारे स्वयंसेवक मौके पर तत्काल मानवीय राहत की जरूरतों से अवगत हैं और उन्होंने सेवाएं जारी रखी हैं। बैठक का उद्देश्य यूक्रेन के सबसे कमजोर क्षेत्रों में मानवीय सहायता की पहुंच बढ़ाने के लिए यूक्रेनी सरकार के साथ आगे काम करने की संभावनाओं का पता लगाना था। युनाइटेड सिख्स के काम की सराहना करते हुए यूक्रेन की सांसद येवेनिया क्रावचुक्स ने कहा, “यूक्रेन इस अभूतपूर्व समय में जीत की ओर बढ़ रहा है। हम यूनाईटेड सिख्स द्वारा यूक्रेन में किए जा रहे मानवीय कार्यों को महत्व देते हैं।
मानवता के लिए खड़े होने हेतु यूनाइटेड सिख्स जैसे संगठनों के योगदान को विश्व स्तर पर पहचान और सराहना मिलनी चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/United-Sikhs-2.png288512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-15 12:48:392022-11-15 12:48:54युनाइटेड सिख्स दल की यूक्रेन के सांसदों से भेंट
यूरो पब्लिक स्कूल के प्रेजिडेंट प्रो. मनदीप मलिक ने बच्चों के साथ टाऊन पार्क में किया इंज्वॉय
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
डाबड़ा चौक निरंकारी भवन रोड स्थित यूरो पब्लिक स्कूल में बाल दिवस ( नेहरू जयंती) धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में बच्चों ने भाषण, कविता व नाटक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन के बाद बच्चों को घुमाने के लिए टाऊन पार्क ले जाया गया। जहाँ बच्चों ने स्कूल प्रेजिडेंट प्रो. मनदीप मलिक के साथ खूब आनंद किया।
इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्या अनीता मलिक ने विद्यार्थियों से चाचा नेहरू के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा कहकर बुलाते थे। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। उन्हें सही दिशा दिखाना हमारा कर्तव्य है, ताकि एक उज्जवल व सशक्त भारत का निर्माण हो सके।
स्कूल प्रेजिडेंट प्रो. मनदीप मलिक ने कहा कि पढाई के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास स्कूल का उद्देश्य है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221115-WA0016.jpg507917Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-15 12:16:552022-11-15 12:17:26बच्चों का सर्वांगीण विकास यूरो पब्लिक स्कूल का उद्देश्य : प्रो. मनदीप मलिक
गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के रजिस्ट्रार डॉ. अवनीश वर्मा थे मुख्य अतिथि
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18वीं ऑल इंडिया वाइस चांसलर क्रिकेट कप टी-20 टूर्नामेंट में रोचक मुकाबले जारी हैं। मेजबान टीम (एचएयू) का सेमीफाइनल मुकाबला पीएयू लुधियाना के साथ हुआ। टूर्नामेंट के आज के मुकाबलों में गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के रजिस्ट्रार डॉ. अवनीश वर्मा मुख्यातिथि रहे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के खेल में कई सारे नियम है जिन्हें बिना जाने कोई भी इसे सही तरीके से नहीं खेल सकता।
जब भी मैच शुरु होता है हर एक का उत्साह बढ़ जाता है और पूरे स्टेडियम में लोगों की तेज आवाज फैल जाती है, खासतौर से जब उनका कोई खिलाड़ी चौका या छक्का मारता है। उन्होंने कहा आजकल खेल के प्रति लोग अधिक जागरूक हुए हैं। उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी संजय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। विश्वविद्यालय के गिरि सैंटर में खेले गए इस मुकाबले को देखने भारी संख्या में दर्शक पहुंचे। बड़े उत्साह और जोश से शुरू हुए इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलने उतरी एचएयू की टीम ने शुरूआत से ही आक्रमक रवैया रखा। खिलाडिय़ों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शॉट लगाए और 20 ओवर के अंत तक 160 रन बनाकर टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया।
शुरूआत से ही मैच में मेजबान की टीम ने अपनी पकड़ बनाकर रखी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएयू लुधियाना की शुरूआत अच्छी नहीं रही। मेजबान टीम के कप्तान दिनेश राड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज 11 रन देकर तीन विकेट झटके। पीएयू की टीम शुरूआती झटकों से उभर नहीं सकी और 20 ओवर में मात्र 67 रन ही बना सकी। इस तरह एचएयू ब्लू ने यह मुकाबला 93 रन से मैच जीतकर अपना फाइनल का टिकट पक्का किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Photo6.jpg13152362Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-15 12:10:532022-11-15 12:11:52मेजबान एचएयू टीम ने पीएयू लुधियाना को 93 रन से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक
चुनाव में शांति भंग करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा : एसपी लोकेन्द्र सिंह
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
पंचायती राज चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव के संबंध में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने मंगलवार अपने कार्यालय में सभी पुलिस उप अधीक्षक, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी ने चुनाव के सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दौरान शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए। साथ ही एसपी ने जिले के नागरिकों से पंचायत के चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान की अपील भी की है। पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए मतदान 22 नवंबर और सरपंच व पंच पद 25 नवंबर को चुनाव के लिए मतदान होना है। पुलिस जिला हिसार में 6 खंड बनाए गए है। जिनमे हिसार- प्रथम, हिसार-द्वितीय, बरवाला, उकलाना, अग्रोहा व आदमपुर है। इन खंडों में 199 गांव है जहा 659 मतदान केंद्र बनाए गए है। साथ ही पुलिस ने चुनाव े लिए हिसार में 9 जगह नाके बनाए हैं।
यहां बनेंगे नाके
स्याहड़वा बस स्टैंड
गांव नलवा चौक
नजदीक टोल प्लाजा मय्यड़
चौधरीवास बस स्टैंड
बालसमंद-भादरा रोड
मोडाखेड़ा- भादरा रोड
फतेहाबाद सीमा नाका
सुरेवाला चौक
बालक चौक पर नाकाबंदी की जाएगी
पुलिस की 70 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि शांतिपूर्वक मतदान के लिए चुनाव के दौरान पुलिस की 70 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई है जो किसी भी घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचेगी। पुलिस जिले में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को पहचान की जा रही है जहा पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस उप अधीक्षकों और थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी, दबंगई, शांति व्यवस्था को भंग करने, लड़ाई-झगड़ा, दंगा-फसाद करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की होगी कड़ी नजर
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले के गावों में असमाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों और हिस्ट्रीशीटरों को कानूनन पाबंद कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखे। यदि कोई भी किसी प्रकार से चुनाव प्रभावित करने का प्रयास करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे। पीओ, बेल जंपर की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत उन्हें गिरफ्तार करें। अपने अपने क्षेत्र ने लगाए नाकों पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात कर जाने वाले प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच करने के बारे में उन्हें ब्रीफ करे। नाकों पर लगाए गए बेरीगेट्स पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं। जिले में अवैध हथियार, अवैध शराब, नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। एसपी ने कहा कि साइबर सेल इंचार्ज को सोशल मीडिया पर बारीकी से निगरानी के आदेश दिए है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Photo4-4.jpg12142362Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-15 12:07:132022-11-15 12:07:15Police Files, Hisar – 15 November, 2022
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार : आजाद हिंद युवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को गांव किरतान के चन्द्रशेखर पार्क में एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से महारानी लक्ष्मीबाई युवती मंडल की स्थापना की गई। जिसमें मुस्कान को प्रधान मनोनीत किया गया। वहीं पिंकी को उप प्रधान, सुमन को सचिव, दीपिका को सयुंक्त सचिव, प्रियंका को कोषाध्यक्ष, विशाखा को खेलकूद सचिव और आरजू को सांस्कृति सचिव नियुक्त किया गया।
महिला मंडल कि पूर्व प्रधान कृपा देवी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई कि समाज के लिए अच्छे कार्य करे। उन्होंने पौधे लगाओ- पर्यावरण बचाओ के बारे में जागरूक किया। नवनियुक्त प्रधान मुस्कान ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करने और समाज में हो रहे बुरे कार्यो को रोकने के लिए यह संगठन पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेगा और युवाओं में नशे की लत को जड़ से खत्म करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर प्रोमिल आर्य, मनीषा, अनामिका, सचिन, मुकेश, पूजा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Photo3-4.jpg19772362Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-15 11:58:192022-11-15 11:58:41मुस्कान बनी महारानी लक्ष्मीबाई युवती मंडल की प्रधान
उकलाना के आर्य कन्या महाविद्यालय तथा आर्य कन्या सीनियर सैंकेडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन को इसके नाम के को बच्चों को समर्पित रखा गया और उन्हीं की इच्छानुसार इसका आयोजन भी किया गया।
छात्राओं की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। संस्था के प्रधान सुगन चंद गोयल ने तथा सचिव रामकुमार गोयल ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। छात्राओं के लिए लैमन रेस, थ्री लैग रेस, खो-खो, रस्साकसी, रुमाल चक तथा म्यूजिकल चेयर आदि खेलों का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा मैडल देकर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Photo2.jpg12752362Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-15 11:52:382022-11-15 11:53:50आर्य कन्या शिक्षण संस्थान में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ, ग्रह विज्ञान विभाग एवं ईडीसी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय बेकिंग कार्यशाला का समापन हुआ । इस कार्यशाला में कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजनी गोयल ने छात्राओं को स्पंज केक, टूटी फ्रूटी केक, रसमलाई केक, ड्राई फ्रूट चोकलेट, आइसिंग केक, कप केक, नान खटाई आदि बनाना सिखाया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आशा सहारण ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की आज के समय में हैंड मेड चीजों का प्रचलन बहुत बढ़ा है। ईडीसी अध्यक्ष हीना पहुजा ने कहा की इस कार्यशाला से छात्राओं को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने में बहुत लाभ मिलेगा जिससे उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। छात्राओं ने डॉ. गोयल से सीखकर, उनकी देखरेख में खुद भी लज़ीज़ केक व चोकलेट बनाई।
कार्यक्रम में ग्रह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शशि कला यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हीना पहुजा, वसुंधरा, कीर्ति आदि उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Photo1-5.jpg17872362Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-15 11:48:132022-11-15 11:48:38राजकीय महिला कॉलेज में बैंकिंग कार्यशाला संपन्न
भारत देश में बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है। साल 1964 से देश में 14 नवंबर का दिन चिल्ड्रेंस डे के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस भी होता है। पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था, बच्चे प्यार से उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। पंडित नेहरू कहा करते थे कि, “आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे। जिस तरह से हम उन्हें लाएंगे, उससे देश का भविष्य निर्धारित होगा।”
प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने भी चाचा नेहरू के आदर्शों का अनुसरण करते हुए गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, फ़तेहपुर, सेक्टर -20, पंचकुला के बच्चों के साथ मिलकर बाल दिवस मनाया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और छोटे छोटे बच्चों की रैंप वॉक ने सभी उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि डॉक्टर विवेक गुप्ता को स्कूल की प्रिंसिपल ने सम्मानित किया।
प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर शालू गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। शालू ने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों के हित और कल्याण के लिए काम करना व उनके बीच जागरुकता पैदा करना है।
मुख्य अतिथि डॉक्टर विवेक गुप्ता जो की ट्राइसिटी में जाने माने डेंटल सर्जन है ने सभी बच्चों को अपने क्लिनिक में मुफ़्त में सलाह का आश्वासन दिया और कहा की देश के लिए सुनहरें भविष्य के निर्माणकर्ता ये बच्चे व युवा ही हैं। किसी भी बच्चे की जाति व आर्थिक हालात देखे बगैर सबको समान अधिकार प्राप्त हों और उनका शोषण न हो पाए। इस मौक़े राजेश, एडवोकेट राकेश गुप्ता और प्रशादम रेस्टोरेंट की फाउंडर रिनीशा भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221115-WA0048.jpg5761024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-15 11:39:302022-11-15 11:41:13प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर मनाया बाल दिवस
यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का स्वर्ण जयंती समारोह बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में शेपिंग यंग माइंड विषय पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सरस्वती शुगर मिल्स लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एस के सचदेवा, ओरिएंटल इंजीनियरिंग वर्कस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रमन सलूजा, ईरोल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर निधि व प्रधान डॉक्टर एम॰के॰ सहगल वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और भगवान गणेश के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
एस के सचदेवा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि व्यक्ति को खुद पर पूरा भरोसा होना चाहिए । जीवन में कई बार असफलताओं के आने या दूसरे कारणों से आत्मविश्वास कम होने लगता है। ऐसे हालात में अपने मन को सकारात्मक रखना बहुत जरूरी है। उस समय हमेशा जीतने की तरफ ध्यान केंद्रित करना चाहिए। साथ ही आपने जो भी चीजें अपनी मेहनत से हासिल की हैं उनके बारे में सोचिए। ऐसा करने से आपको अच्छा लगेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी काम को करने के लिए प्लान ए के साथ प्लान बी होना बहुत जरुरी है इससे दिल में एक उम्मीद जिंदा रहती है। प्लान बी होने की वजह से प्लान ए पर रहते हुए हर समय सुरक्षित महसूस होता है। उन्होंने मल्टीटास्किंग और मल्टीस्किलिंग बारे भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मल्टीटास्किंग आनी चाहिए । मल्टीटास्किंग से तात्पर्य एक कार्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए दूसरों पर नज़र रखते हुए एक साथ कई जिम्मेदारियों को प्रबंधित करने की क्षमता से है। कार्यस्थल में, मल्टीटास्किंग में अक्सर उनके महत्व और तात्कालिकता के आधार पर कार्यों के बीच आगे और पीछे स्विच करना शामिल होता है।इससे समय और पैसा बचता है और उत्पादकता बढ़ती है।
रमन सलूजा ने बताया कि तकनीक ने विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज के समय कोई भी जानकारी मोबाइल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है । संचार के माध्यम से हम किसी दूर के स्थान पर किसी को भी देख व समझ सकते है । उन्होंने कहा कि सभी को खुले विचारो वाला होना चाहिए इससे व्यक्तिगत विकास होता है और हम गलत मान्यताओ धारणाओ से उपर उठकर दुनिया के लिए खुला और व्यापक नजरिया रखते है। उन्होंने सभी को सब को साथ लें जाने वाली नेचर अपनाने बारे कहा क्यूंकि ऐसा व्यक्ति प्रतिकूल परिस्थितयो में पहले समस्या को परिभाषित करने में मदद करता है और फिर अपने सहकर्मियों को संभावित उत्तरों के साथआने के लिए प्रेरित करता है। निधी ने टीमवर्क करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे रचनात्मकता बढ़ती है। साथ ही व्यक्तिगत कार्य करने से कार्यभार और जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं जिससे तनाव में वृद्धि होती है। टीम वर्क कार्यों और जिम्मेदारियों को साझा करने की अनुमति देता है जिससे तनाव कम हो जाता है। उन्होंने अपनी कम्पनी के भी कई उदाहरण दिए।
विख्यात शिक्षाविद् व चेंबर के प्रधान डॉक्टर एम॰के॰ सहगल ने कहा कि व्यक्ति को अपनी ताकत को पहचान कर शुरुआत करनी चाहिए। जो व्यक्ति अपनी ताकत को पहचान कर काम करता है वह उन्नति के पथ पर सदैव अग्रसर होता है और साथ ही उसमे अपनी कमजोरियों को ठीक करने की ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है। व्यक्ति को जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं जिसमे कभी जीतते या कभी हारते हैं। जीतने पर आनंद लेना चाहिए परन्तु इसे सिर पर मत चढ़ने देना चाहिए । जिस क्षण यह होता है तो समझ लेना चाहिए के आप असफलता के रास्ते पर हैं। हारने पर किसी को भी दोषी न ठहराए। हार को स्वीकार कर सबक लेकर आगे बढ़ना चाहिए ।हमें सदेव कृतज्ञा होना चाहिए। बहुत से लोग दूसरों की कमियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, क्योंकि जाहिर है कि कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं हो सकता है। लेकिन हमें जो मिला है, उसे पहले स्वीकार करना महत्वपूर्ण है।व्यक्ति को हमेशा उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना चाहिए। उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए बेहतर लोगों को देखना चाहिए।उत्कृष्टता कोई कार्य नहीं बल्कि एक आदत है, व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों में कभी हार नहीं माननी चाहिए। उन्हें साहस और गरिमा के साथ स्थिति से निपटने का प्रयास करना चाहिए। व्यक्ति को बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए परन्तु अपने मूल्यों से समझौता नहीं करना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुशील अग्रवाल, पूर्व सचिव वीरेंदर मेहंदीरत्ता, सेक्रेटरी जनरल समीरा सलूजा, सचिव शिवम् सलूजा व निदेशक नरेंदर राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221115-WA0042.jpg11441600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-15 11:34:152022-11-15 11:35:50चेम्बर ने शेपिंग यंग माइंड्ज़ प्रबंधन विकास कार्यक्रम का किया आयोजन : निधि सलूजा
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.