स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों पर माता कौशल्या अस्पताल में टोकन सिस्टम हुआ शुरू

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार ने राज्य के आम लोगों को ई-गवर्नेंस के द्वारा सुखद और बेहतर स्वास्थ्य सहूलतें मुहैया करवाने के लिए मरीज़ों की सुविधा के लिए माता कौशल्या सरकारी अस्पताल, पटियाला में टोकन सिस्टम शुरू किया है, जिससे मरीज़ बिना लाईनों में लगे सुखद ढंग से इलाज करवा सकें।


            मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, यह कम्प्यूटराईजड तकनीक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने माता कौशल्या अस्पताल के हाल ही में किये दौरे के दौरान यह पाया था कि बुज़ुर्गों और अन्य मरीज़ों को पर्ची लेने के लिए अधिक समय लाइनों में खड़ा होना पड़ता है।


            उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि अस्पताल में टोकन सिस्टम शुरू किया जाये जिससे मरीजों को लाइनों में न खड़ा होना पड़े और वह अपनी बारी अनुसार आसानी से दवाएँ लेने सकें।


            ज़िक्रयोग्य है कि माता कौशल्या सरकारी अस्पताल के ब्लाक-ए में ओ. पी. डी. में  गर्भवती औरतें, बुज़ुर्गों, आयुषमान स्कीम के मरीजों के लिए कम्प्यूटराईजड फाइलें पहले ही बनाईं जा रही हैं।

मुख्य सचिव द्वारा पराली जलाने की घटनाएं रोकने के लिए सभी डिप्टी कमीशनरों को हिदायतें जारी

  • पराली प्रबंधन संबंधी राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने सभी डिप्टी कमीशनरों को ज़ोर देकर कहा है कि पराली जलाने की घटनाओं को हर हाल में रोकने के लिए वह अपने- अपने जिलों में योग्य प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष यत्न किये जा रहे हैं। पराली और अवशेष जलाने की दर को और कम करने और पराली प्रबंधन के लिए हैपी सिडर और ऐसे अन्य यंत्रों/मशीनों की खरीद के लिए किसानों की वित्तीय मदद की जा रही है। 

            पंजाब के सभी डिप्टी कमीशनरों और उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि वातावरण दूषित होने से बचाने के लिए राज्य सरकार पराली को जलाने की जगह इसके प्रबंधन की तरफ विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को समझाया जाये कि यदि पराली जलाने वाले किसी किसान के राजस्व रिकार्ड में रैड्ड एंट्री हो जाती है तो इससे वह बहुत सी सरकारी स्कीमों और योजनाएं प्राप्त करने से वंचित हो सकता है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से उत्तरी भारत में जो प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, उससे पंजाब को राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी झेलनी पड़ती है, इसलिए किसानों को हर हाल में पराली जलाने की जगह उसके प्रबंधन के लिए समझाया जाना चाहिए। 

            उन्होंने कहा कि हालाँकि पराली न जलाने सम्बन्धी कानून भी बना हुआ है परन्तु इसके बावजूद कई स्थानों से पराली जलाने की घटनाएँ रिपोर्ट हो रही हैं। एक- एक जि़ले के पराली प्रबंधन और मशीनों की वितरण सम्बन्धी समीक्षा करते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि जि़ला प्रशासन वातावरण संभाल के लिए किसानों को अलग-अलग माध्यमों के द्वारा जागरूक करे और उनको समझाए कि पराली और अवशेष जलाने का कितना ज़्यादा नुक्सान है। 

            मुख्य सचिव ने कहा कि जिन गाँवों में पहले भी फसलों के अवशेष को आग लगाने के मामले सामने आए हैं, वहाँ प्रशासन ज़्यादा चौकसी इस्तेमाल करे। उन्होंने कहा कि किसानों को स्कूलों में पढ़ते बच्चों के द्वारा भी समझाया जाये कि पराली को आग लाने से बच्चों को ‘ गंदा और प्रदूषित’ भविष्य मिलेगा। डिप्टी कमीशनरों को निर्देश देते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि इस साल पराली जलाने के मामले हर हालत में रोके जाएँ और इस संबंधी कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

            मीटिंग में सभी डिप्टी कमीशनरों के इलावा कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग और प्रदूषण बोर्ड के उच्च अधिकारी उपस्थित थे। 

पंचायती फंडों में गबन के दोषों के तहत विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने ग्राम पंचायत सठ्यिली, ज़िला गुरदासपुर के फंडों में गबन करने के दोषों के अंतर्गत पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव, ब्लाक काहनूवान के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज करके सतनाम सिंह पूर्व सरपंच को गिरफ़्तार कर लिया है। इसी दौरान एक अलग केस में विजीलैस की तरफ से बलजिन्दर कुमार कानूनगो तहसील खमानो और उसके मध्यस्थ एक प्रायवेट व्यक्ति सतपाल सिंह सत्ता निवासी भैणीकलां, ज़िला फतेहगढ़ साहिब को रिश्वत लेने के दोष अधीन गिरफ़्तार कर लिया है।


            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की तरफ से पड़ताल के दौरान जांच में पाया गया कि साल 2013 से साल 2018 तक सरकार की तरफ से ग्राम पंचायत सठ्यिली के विकास कामों के लिए प्राप्त हुई ग्रांट और पंचायत के फंडों की रकम में से 20,08,602 रुपए का गबन किया गया। जिस कारण उक्त मामले में विजीलैंस ब्यूरो ने दोषि सतनाम सिंह पूर्व सरपंच, गाँव सठ्यिली और सुखदेव सिंह पंचायत सचिव, ब्लाक काहनूवान, ज़िला गुरदासपुर के खि़लाफ़ मुकदमा नंबर 18, तारीख़ 21. 09. 2022, जुर्म अधीन धारा 409, 120-बी आई. पी. सी और धारा 13( 1) ( ए) और 13( 2) के अंतर्गत भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत थाना विजीलैंस ब्यूरो, अमृतसर में केस दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरू कर दी है। उक्त मुकदमे की और जाँच जारी है।


            प्रवक्ता ने बताया कि एक अलग केस में शिकायतकर्ता जरनैल सिंह ने विजीलैंस के टोल फ्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त बलजिन्दर कुमार कानूनगो की तरफ से अपने साथ रखे गए प्राईवेट व्यक्ति सतपाल सिंह सत्ता के द्वारा गाँव बिलासपुर में खरीदी गई ज़मीन की तक्सीम कराने और माप कराने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की गई है। उसने अपनी शिकायत में यह भी दोष लगाया कि उक्त कानूनगो पहले ही उससे 3000 रुपए बतौर रिश्वत ले चुका है और अब अपने व्यक्ति के द्वारा 10,000 रुपए और रिश्वत की माँग कर रहा है।


            उन्होंने बताया कि विजीलैंस की तरफ से उक्त शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोनों दोषियों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 और 7ए के अंतर्गत थाना विजीलैंस ब्यूरो पटियाला में में मुकदमा दर्ज करके दोनों दोषियों को गिरफ़्तार कर लिया है और इस सम्बन्धी और जाँच जारी है।

बुज़ुर्गों की तरफ से प्राप्त शिकायतों का तेज़ी से किया गया निपटारा  –  डॉ. बलजीत कौर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            सरकार बुज़ुर्गों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 के द्वारा बुज़ुर्गों की शिकायतों के निपटारे तेज़ी से किये जा रहे हैं। इन विचारों का प्रगटावा कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने किया।


            इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के बुज़ुर्गों की हमदर्दी से सेवा करके खुशहाल और सेहतमंद सहूलतें देने के लिए वचनबद्ध है। यह हेल्पलाइन पंजाब के बुज़ुर्गों की शिकायतों के निपटारे के लिए एक प्लेटफार्म के तौर पर काम करती है, जिस कारण बुज़ुर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं।


            डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि बुज़ुर्गों को ज़िंदगी में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पंजाब के बुज़ुर्ग अपनी समस्याओं के हल के लिए टोल फ्री नंबर 14567 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि अब तक इस खोज फ्री नंबर पर 61413 कॉल ( सेवायोग और ग़ैर-सेवायोग) अलग-अलग जिलों में से प्राप्त हुयीं हैं, जिनमें 17235 कॉलों (सेवायोग) पर कार्यवाही की गई।


            इसके इलावा इस नंबर पर 27893 ग़ैर-कार्यवाही योग्य कॉल प्राप्त हुयीं और 16285 कॉलों और मामलों की पैरवी की जा रही है। सेवायोग कॉल जिनमें से जांच सम्बन्धी 9413, पैंशन से सम्बन्धित 4587, कानूनी 988, दुर्व्यवहार 535, कोविड सहायता 548 कॉल, अन्स 389, स्वास्थ्य संबंधी 294, भावनात्मक सहायता सम्बन्धी 210, ओ. ए. एच सम्बन्धी 165, देखभाल करने वाले 52, बचाव 42, गतिविधि केंद्र 10, वालंटियरिंग 02 प्राप्त हुयीं हैं।

            कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बुज़ुर्गों से अपील की कि हेल्पलाइन नंबर 14567 का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाये, जिससे बुज़ुर्ग अपनी मुश्किलों का सुखद हल कर सकें।

यमुना नगर में दिव्य गीता सत्संग भव्य आयोजन 23 सितंबर 2022 से

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  20 सितंबर  : 

            गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण कृपा  सेवा समिति जगाधरी यमुना नगर के सेवादारों एवं धर्म प्रेमियों द्वारा दिव्य गीता सत्संग का भव्य आयोजन 23 से 26 सितंबर तक ज्योति पैलेस, वर्कशॉप रोड, यमुना नगर में परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज जी की सरल ओजस्वी वाणी से होने जा रहा है। जिसके संदर्भ में समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति प्रधान जितेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय स्पाइसी 17 हुडा सेक्टर 17 में हुई।

             उन्होंने नगर के धर्मपरायण श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि आज की तनावपूर्ण ज़िन्दगी में वास्तविक शांति प्राप्त करने के लिए महाराज श्री द्वारा 23 सितंबर से 26 सितंबर तक साय 3 .30 बजे से 6.30 बजे तक ज्योति पैलेस में श्री गीता जी की शिक्षा द्वारा जहा जीने की कला सिखाते हुए वहीं श्री गीता जी को व्यवहारिक प्रेरणा बनाने हेतू बुद्धिजीवियों की विचार गोष्ठी गीता प्रेरणा द्वारा जीवन में सात्विकता लाने का प्रयास रहेगा।

            समिति के संरक्षक भारत भूषण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी जी द्वारा 24 सितंबर से 26 सितंबर तक नित्यप्रति प्रातः 6.30 से 7.30 तक ध्यान साधना के माध्यम से ध्यान लगाने की विधि भी बताई जायेगी व साथ ही साथ सेवा कार्यों के तहत 25 सितंबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक निशुल्क हर्दय, घुटने, हड्डियों एवं बवासीर रोग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें डॉक्टर लोकेश गर्ग अपनी कुशल टीम द्वारा ई सी जी, ब्लड प्रेशर और शगर की जांच निशुल्क करेगे वहीं एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा  निशुल्क हृदय  रोग की जांच डॉक्टर ईश कालरा द्वारा,हड्डी रोग,घुटना  बारे डॉक्टर गगनदीप गुप्ता व बवासीर रोग से पीड़ित रोगी यो को डॉक्टर हर्ष कुमार निशुल्क परामर्श प्रदान करेगे वहीं आज की युवा पीढ़ी को सतमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने का प्रयास महाराज श्री अपनी सरल ओजस्वी वाणी से करेगे।

            इस अवसर पर संदीप बंसल, राकेश अरोड़ा, योगेश ढल, विनीत पुनैनी, जितेंद्र गांधी, गौतम छाबड़ा, नीरू चौहान, केवल कृष्ण सैनी, अशोक राजन कपूर, संजीव बग्गा, अनिल छाबड़ा, नीरज कालरा, बंटी व श्री कृष्ण कृपा संकीर्तन मंडल एवं श्री कृष्ण कृपा  युवा चेतना मंच के सदस्यों ने मुख्य रूप से सेवा कार्यों में सहयोग किया।

भाजपा वरिष्ठ नेता चौधरी अशोक गुर्जर को प्रयास सेवा सगंठन ने किया सम्मानित 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  20 सितंबर  : 

            प्रयास सेवा सगंठन जगाधरी  द्वारा शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर  के भाई भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक गु़र्जर को प्रयास सेवा सगंठन जगाधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र व मैडिकल कैम्प समारोह का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

            इस सेवा कार्य में युवा भाजपा नेता निशचल चौधरी सहित समस्त जिला यमुनानगर भाजपा की टीम  व चौ.अशोक गुर्जर सभी साथियों सहित पहुंचे थे। आज समाजसेवी पवन गोयल की अगुवाई में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग व समाजसेवी नेता मुदित बसंल सहित प्रयास सेवा सगंठन जगाधरी की टीम सदस्य चौधरी अशोक गुर्जर  से मिले उन्होंने प्रयास के सराहनीय प्रयासो की प्रशसा की व आगामी समय में भी प्रयास की समाज हित योजनाओं को सुना।

            भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को सदा ऐसे ही आगे आकर सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए व जरूरत मंद लोगों की सहायता करनी चाहिए।

पुरस्कार विजेता मास्टर एथलीट ने पंचकूला में खोला सोल ट्रेन जिम एंड स्पा 

  • द सोल ट्रेन जिम एंड स्पा – ट्राइसिटी का पहला जिम जिसमें है खुली छत पर क्रॉसफिट 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  20 सितंबर  :

            द सोल ट्रेन जिम एंड स्पा – खुली छत पर क्रॉसफिट वाला ट्राइसिटी का पहला जिम, जिसे पुरस्कार विजेता एथलीट राखी शर्मा ने यहां एससीओ 1-4, सेक्टर 20, एग्रो मॉल के पास शुरू किया है। उन्होंने समूहों, छात्रों और गृहिणियों के लिए क्रमशः 15%, 20% और 25% छूट के साथ एक विशेष नवरात्रि ऑफ़र की घोषणा की है। दो-दिवसीय ट्रायल सभी के लिए निःशुल्क है।

            द सोल ट्रेन जिम एंड स्पा की संचालक, राखी शर्मा एक मास्टर एथलीट हैं, जिन्होंने स्वर्णिम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वडोदरा, गुजरात में 16 से 19 जून 2022 को आयोजित प्रथम एएफआई मास्टर नेशनल चैंपियनशिप में 40 साल आयु वर्ग में 400 मीटर और 800 मीटर में दो कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने 27 अप्रैल से 2 मई 2022 तक चेन्नई के जेएन स्टेडियम में आयोजित 42वीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5 किमी दौड़ में कांस्य पदक भी जीता था।

            मास्टर एथलीट राखी राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक एथलेटिक चैंपियनशिपों में भाग ले चुकी हैं। उन्होंने 2017 में कुचिंग सरावाक ओपन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में 2 स्वर्ण पदक जीते थे और मलेशिया में आयोजित एशियाई चैम्पियनशिप 2019 में भी भाग लिया था।

            जिम के उद्घाटन पर, राखी शर्मा ने कहा, “मैं यहां एक अत्याधुनिक जिम और स्पा लाकर खुश हूं, जिसमें परिवारों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, जहां मां और बेटियां, तथा पिता और पुत्र एक साथ जिम कर सकते हैं। मेरा मानना है कि मेरी कड़ी मेहनत ने ही मुझे वडोदरा चैंपियनशिप में सफलता दिलाई। मैंने ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में रोजाना 4 से 5 घंटे अभ्यास किया था। हमारा जिम महिलाओं के लिए एक बेहद सुरक्षित स्थान है और हम बच्चों एवं किशोरों के लिए विशेष क्रॉसफिट सेशन आयोजित करते हैं। ट्राईसिटी को फिट रखना हमारा उद्देश्य है, क्योंकि फिटनेस ही सफलता की कुंजी है।”

            राखी पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने अच्छी क्वालिटी वाले उपकरणों, डबल स्टेशन और आउटडोर गतिविधियों वाला आधुनिक जिम खोला है। करीब 12,300 वर्ग गज फ्लोर एरिया वाले इस जिम में नृत्य प्रेमियों के लिए शाम 4 बजे जुम्बा और एरोबिक्स सहित एक घंटे की विशेष डांस क्लास होती है। कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस समेत यहां कई सारी खेल गतिविधियां उपलब्ध हैं। जिम में आहार परामर्श और फिटनेस के लिए अनुभवी प्रशिक्षक नियुक्त हैं। टीम वर्कआउट के अलावा पर्सनल ट्रेनर भी यहां उपलब्ध हैं। जिम रोजाना सुबह 5 बजे से रात 10.30 बजे तक खुला रहता है। अधिक जानकारी के लिए 97799-72899 या 97799-82999 पर कॉल करें। वेबसाइट www.thesoultrain.com

ब्रश करने की तरीका तय करता है दांतों की उम्र : विमल कालिया

  • प्रयोग फाउंडेशन ने प्रोजैक्ट स्माईल से किया दंत जांच शिविर का आयोजन
  • पंचकूला की कालोनियों के सौ से अधिक बच्चों की जांच


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  20 सितंबर  :

            हमारे ब्रश करने का तरीका ही दांतों की उम्र तय करता है। ज्यादातर लोग ब्रश करने को महज एक नित्य कार्य मानते हैं, जबकि यह पूरे शरीर को स्वस्थ रखने का आधार है। उक्त विचार पंचकूला डेंटल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर विमल कालिया ने स्थानीय सैक्टर-15 स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक पाठशाला परिसर में प्रयोग फाउंडेशन द्वारा आयोजित दंत जांच शिविर के दौरान आनंद शिक्षा के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। शिविर के दौरान 120 बच्चों की जांच करके उन्हें परामर्श दिया गया और समाज सेविका नीलू अग्रवाल की तरफ से बच्चों को ब्रश व पेस्ट वितरित किए गए।


            उन्होंने कहा कि दांत हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसके बावजूद बच्चे तथा उनके अभिभावक इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। बच्चों को दिन में दो से तीन बार ब्रश करने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को जंक फूड, चॉकलेट व टॉफी आदि से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि दांतों की स्वास्थ्यता और सुंदरता पर पूरे शरीर की सेहत निर्भर करती है।


            इस अवसर बोलते हुए प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा बच्चों के दांतों की संभाल के लिए प्रोजैक्ट स्माईल शुरू किया गया है। जिसके तहत अब तक करीब एक हजार बच्चों के दांतों की जांच करवाई जा चुकी है।


            इस अवसर पर स्कूल मुख्य अध्यापक कैलाश चंद्र ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों को अपनी सेवाओं के दायरे का विस्तार करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके। शिविर के दौरान पंचकूला की इंदिरा कालोनी, राजीव कालोनी से आए हुए बच्चों की डॉ.विकास शर्मा, रजत कपूर, दीपक, सैकट चक्रबर्ती तथा सलिल वांगू की टीम ने बच्चों के दांतों की जांच करते हुए ब्रश करने के तरीके बताए। 

            समाज सेविका नीलू अग्रवाल ने बच्चों से रूबरू होते हुए उन्हें स्वस्थ रहने व दांतों की संभाल के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर आनंद शिक्षा के संचालक अरूण अग्रवाल, राज बंसल, कार्यक्रम की संयोजिका सीमा गुप्ता, नवनीत शर्मा, शिवांगी बंसल, तान्या रोहिला, संयोजक ब्लैसी समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

डांस में गगनदीप कौर तो संगीत वाद्ययंत्र में मंजू रही प्रथम

  • जीएनजी कॉलेज में टैलेंट शॉ का हुआ आयोजन

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  22 सितंबर  :

            गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में एक टेलेंट शॉ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका बबिला चौहान, डॉ अंबिका कश्यप और सुखमण गांधी ने बताया कि कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम करवाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

            इस प्रकार रहे परिणामः टेलेंट शॉ के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसका परिणाम इस प्रकार रहा।


            भाषण प्रतियोगिता में बीए इंग्लिश ऑनर्स की प्रिया प्रथम, बीए की रीया द्वितीय और बीए पंजाबी ऑनर्स की सिमरन तृतीय स्थान पर रही।


            कविता गायन में बीए इक्नोमिक्स ऑनर्स की समीक्षा प्रथम, बीए पंजाबी ऑनर्स की गुरप्रीत कौर द्वितीय और बीए की ओजस्वी तृतीय स्थान पर रही।


            पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए इक्नोमिक्स ऑनर्स की अकांक्षा प्रथम, बीए की रीतिका, बीएससी एफडी की मनबीर तृतीय और बीए की अंजलि ने सांत्वना पुरस्कार जीता।


            क्विज प्रतियोगिता में आस्था, मुस्कान, नेहा, जिनत और सादिया की टीम बी प्रथम, समीक्षा, रिया, नेहा, उमंग और नेहा की टीम जी द्वितीय और रमीशा, प्रियांशी, निरजा, दीपा, सलौनी की टीम ए और बरखा, खुशी, मनीषा, खुशमीत और अमीशा की टीम सी ने तृतीय स्थान जीता।


            स्वरांजलि गायन प्रतियोगिता में एमए संगीत वोकल की तान्या प्रथम, बीए की वंदना और बीएससी बीएड की कोमल द्वितीय, एमए म्यूजिक वोकल की कुलदीप और बीए इंग्लिश ऑनर्स की तान्या तृतीय स्थान पर रही।


            स्वरंजलि शास्त्रीय गायन प्रतिभा एमए संगीत वोकल की ज्योति प्रथम, बीए इक्नोमिक्स ऑनर्स की पलविन्द द्वितीय, बीए इंग्लिश ऑनर्स की जैसिका तृतीय स्थान पर रही।


            संगीत वाद्ययंत्र प्रतिभा एमए की मंजू और मेघा प्रथम, रीतिका और शीतल द्वितीय और कोमल तृतीय स्थान पर रही।
फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में ओजस्वी शर्मा प्रथम, प्रीति, मीनाक्षी, दिपांशी और महक द्वितीय, अंशिका, भाविका, रीतिका और सोनम तृतीय स्थान पर रही।
माइम में बीए पंजाबी ऑनर्स की हरप्रित प्रथम स्थान पर रही।
फैशन में सोनल प्रथम, सिमरनप्रीत द्वितीय और गगनदीप तृतीय स्थान पर रही।

            डांस प्रतियोगिता मेें गगनदीप कौर प्रथम, कुलदीप कौर और प्रेरणा द्वितीय, इशिका और कविता को तृतीय स्थान और दिक्षा को सांत्वना पुरस्कार मिला।

आम आदमी पार्टी  कार्यकर्ताओं ने ज़िला सचिवालय में जलाया मुख्यमंत्री का पुतला

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  22 सितंबर  :

            जिला सचिवालय में आम आदमी पार्टी(आआपा) युवा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा व समस्त आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बुजुर्गों विकलांग और विधवा पेंशन ना मिलने का विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला जलाया गया।

             सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मांग रखी गई कि प्रदेश मे लंबे समय से रूकी हुई सभी बुजुर्गों विकलांगों व विधवा पेंशन जल्द से जल्द दी जाए। जिन पेंशनधारकों के पोर्टल से नाम कट गए हैं उनके नामों को दोबारा पोर्टल पर चढ़ाया जाए। ताकि सभी को दोबारा पेंशन मिल सकें।

            सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए आआपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सरकार द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी जिला स्तर पर बड़ विरोध प्रदर्शन करेगी।

            इस मौके पर सरदार प्रीतम सिंह जॉन अध्यक्ष किसान सेल, नरेश लाल कंबोज सदस्य राष्ट्रीय परिषद, सुदेश सभापुर जिला अध्यक्ष एस सी सेल, अनिल प्रजापति मीडिया प्रभारी, रायसिंह जिला अध्यक्ष पंचायती राज, चौधरी वीर लाल, अरुण जैन, दिलीप दड़वा, विकास गाबा, शैलेंद्र जुब्बल, इंदरजीत सिंह, सुमित राणा आदि उपस्थित रहे।