श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ – 13 अगस्त : 2022: 

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने  घर घर तिरंगा अभियान के  तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में कुलसचिव प्रोफेसर आर एस राठौर  ने राष्टीय ध्वज  से सम्बंधित राजकीय नियमावली से अवगत कराया।  इसके पश्चात हर घर तिरंगा गीत की प्रस्तुति हुई और राष्ट्रीय ध्वज से जुडी कुछ रोचक जानकारी एक डाक्यूमेंट्री के माध्यम से साझा की गयी।  इस दौरान   विश्वविद्यालय के संगीत विभाग से लोक कला बंचारी के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के  गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।  इसके साथ ही राष्ट्रभक्ति की कविता भी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गयी।  

कुलपति श्री राज नेहरू ने इस अवसर पर सबको सम्बोधित करते हुए तिरंगे की संरचना पर प्रकाश डाला एवं  बताया की तिरंगे का हर रंग अपने आप में एक विशेष संकेत लिए हुए है और इसके चक्र में 24  तीलियाँ सनातन संस्कृति के 24  महृषि और उनकी दार्शनिक अवधारणा के प्रतीक हैं।  

कुलपति महोदय ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को सराहा और उन्हें भविष्य में इसी दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित किया।  इसके पश्चात स्लोगन राइटिंग का आयोजन हुआ और विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा के लिए स्लोगन लिखे।  तत्पश्चात विश्विद्यालय से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया इस यात्रा में विश्विद्यालय के  कुलपति , कुलसचिव , डीन , समस्त टीचिंग फैकल्टी और विद्यार्थी शामिल रहे।  कार्यक्रम का समापन विश्विद्यालय परिसर में रिफ्रेशमेंट के वितरण के  साथ हुआ।

भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयकारों से गुंजायमान हो गया एयर प्यूरीफायर टॉवर स्थल  

                     डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ – 13 अगस्त : 2022: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा आह्वान के चलते एयर प्यूरीफायर टॉवर के निर्माताओं द्वारा आज यहां भी चण्डीगढ़ के 26 मीटर के सर्वाधिक ऊँचे तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण और 10 मीटर घेरे की सबसे बड़ी राखी के बंधन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयकारों से गुंजायमान हो गया। ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संचालिका बी के पूनम दीदी व पदाधिकारी संजय कश्यप एवं स्थानीय भाजपा महासचिव रामबीर भट्टी, उपप्रधान देवेंदर बबला के साथ-साथ इस टॉवर के चारों तरफ लगते तीनों वार्डों के पार्षद बिमला अनिल दुबे, हरप्रीत बबला व दलीप शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, वार्ड नं. दो के मंडल प्रधान राकेश शर्मा, दीन दयाल उपाध्याय जिला के प्रधान मनु भसीन व समाज सेवी पंडित बरिंदर भटारा एवं टॉवर की संचालक संस्था पॉयस एयर के निदेशक मनोज जेना व नितिन अहलूवालिया भी मौजूद रहे।


सभी गणमान्य लोगों ने चण्डीगढ़ के प्रशासक, प्रशासक के सलाहकार व अन्य सम्बंधित अधिकारियों से वायदानुसार इस एयर प्यूरीफायर टॉवर को जल्द मंजूरी देने की मांग की। उल्लेखनीय है कि चण्डीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (सीपीसीसी) के सहयोग से स्थापित इस टॉवर का शुभारम्भ पिछले वर्ष सात सितम्बर का मौजूदा प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने किया था। 

पन्नीवाला मोटा में तीन दिवसीय सुंदरकांड कथा का आयोजन

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, हरियाणा : 

गांव पन्नीवाला मोटा मे स्थित गुरु दक्ष कुम्हार धर्मशाला में तीन दिवसीय सुंदरकांड कथा का आयोजन किया गया।सुंदरकांड कथा का शुभारंभ थाना प्रभारी ओढ़ा कर्ण सिंह एवम् समाजसेवी प्रदीप बेनीवाल द्वारा हनुमान प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहल से पधारी साध्वी बहनो जगदीपा भारती, चंडा भारती व प्रियंका भारती द्वारा बड़े सुन्दर और वैचारिक ढंग से सामान्य जीवन से जोड़ते हए हनुमान जी कीn लीलाओं का सुन्दर वर्णन किया गया। साध्वी बहनों ने कहा कि जीवन में जब कभी भी कोई विपदा आएं तो अपने गुरू की शरण में जाएं क्योंकि वहीं हमें सही रास्ता दिखाने वाले हैं। इस अवसर पर ग्राम सुधार युवा मंडल, ओलम्पिक फुटबाल एंड स्पोर्टस युवा क्लब, एकता युवा क्लब ओढ़ा के सदस्य एवं अनेक गांववासी उपस्थित रहें।

दशमेश स्कूल चोरमार के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, हरियाणा : 

दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरमार खेड़ा के विद्यार्थियों को पंजाब के बाबा फरीद ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा व राजस्थान के बहुत सारे बच्चों ने भाग लिया। दशमेश स्कूल के 44 विद्यार्थियों को 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। पंजाब के इस इंस्टीट्यूट में बच्चों ने बहुत सी जानकारियां भी प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक गुरप्रीत कौर को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। महान शख्सियत संत बाबा करम सिंह के आशीर्वाद व संत बाबा गुरपाल सिंह की देखरेख में दशमेश स्कूल निरंतर प्रगतिशील रहा है। प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह  ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई दी और इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

अपनी आजादी के साथ-साथ दूसरों की आजादी का भी करें सम्मान : संजय बतरा

                     डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता पंचकुला – 13 अगस्त :

आज कर्ण पब्लिक स्कूल में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रंगारंग कार्यक्रम एव तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में प्रजापति इश्वरी विश्वविद्यालय की ब्रह्माकुमारी किरन बहनजी, यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा और सतीश चोपड़ा ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने ज्योति प्रज्वलित करके की।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर अधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य सभी नागरिकों को आजादी के महत्व से अवगत कराना है, उन्होंने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि हम सब आजाद हैं और हमारी आजादी दूसरों की आजादी को प्रभावित नहीं करनी चाहिए। हमें अपनी आजादी के साथ-साथ दूसरों की आजादी का भी सम्मान करना चाहिए। यह आजादी हमें बहुत शहादतों और बलिदानों के बाद मिली है।

ब्रह्माकुमारी किरन बहन जी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों बारे बताया और देशभक्त बनने की प्रेरणा दी और कहा कि कर्ण पब्लिक स्कूल और प्रिंसिपल हर्ष सेठी देशभक्ति तथा समाज सेवा के कार्यों मे हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैंl

मुख्य अतिथियों ने अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को मैडल और प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया।

प्रिंसिपल हर्ष सेठी ने सभी विद्यार्थियों को 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने अपने घरों पर तिरंगा लहराने बारे प्रेरित किया और सभी अतिथियों और छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की।

इस कार्यक्रम में सुनीता रानी, प्रणीता गुलाटी, दीक्षा तंवर, नेहा सचदेवा, निशा वर्मा, अंजू, सीमा नरवाल, पूजा, के एन गाबा, मंदीप अध्यापकगण सहित वंशिका, चेष्टा, गुमान, भूमिका, सहज, हितिका, अदिति, पारस, ईशान सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

Police Files, Panchkula – 13 August, 2022

आजादी का अमृत महोत्सवः डीसीपी पंचकूला नें साइकिल रैली के माध्यम से आमजन को दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 13 अगस्त :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत आज दिनांक 13 अगस्त को सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा के संचालन में कार्यालय पुलिस उपायुक्त से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा अभियान“ के तहत साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया । इस साइकिल रैली का शुभांरभ पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें पुलिस कर्मचारियो तथा अन्य आमजन के लोगो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यह साइकिल रैली कार्यालय पुलिस उपायुक्त से वेला विस्टा, स्टेडियम सेक्टर -3, डम्पिंग चौक, आईटीपार्क से माजरी चौंक होते हुए करीब 10 किलोमीटर का सफर करते हुए वापिस कार्यालय पुलिस उपायुक्त पहुंची ।

इस मौके पर पुलिस उपायुक्त नें साइकिल रैली का शुभांरभ करते हुए सन्देश दिया कि हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान देश के कोने कोने में सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है और इस साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक प्रयास करने वालों के योगदान को याद करना है ।

शहर में साईकिल निकाली तिरंगा यात्रा से दिया सन्देश :-  

इस यात्रा के माध्यम से पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें आमजन को जागरुक किया कि हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत घरों पर 13 से 15 अगस्त सभी व्यकित अपनें -2 घरो पर झण्डा लगाएं और अपनें आस-पास के सभी लोगो को झण्डा लगानें हेतु प्रेरित करें ।

  • इसके साथ ही मौजूद एसीपी श्रीमति ममता सौदा ने कहा कि इस अभियान का उदेश्य है कि कि हर एक घर पर आन बान शान से तिरंगा झंडा लहरे और झंडे को सलामी दी जाए । ताकि दुनिया भर में हमारे देश का नाम रोशन हो
  • इसके साथ पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज राजबीर सिहं द्वारा भी रामगढ में पैदल जागरुकता रैली का आयोजन करके आमजन के लोगो को दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करनें हेतु और अपनें – 2 घरो में झण्डा लगानें के लिए प्रेरित किया गया

इस रैली में एसीपी विजय कुमार नैहरा, एसीपी राजकुमार कौशिक, एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव, तथा जिला न्यायवादी मनबीर राठी, बार एसोशियसन सिदार्थ तथा स्कूल के बच्चे , अन्य विभाग के कर्मचारी , पुलिस कर्मचारी तथा अन्य आमजन के लोग मौजूद रहें ।

महिन्द्रा महिंद्रा पिकअप चोरी करनें वालें तीन काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 13 अगस्त :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 19 राममेहर सिंह द्वारा महिन्द्र पिक अप गाडी को चोरी करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गाय ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुनील गौतम पुत्र श्याम लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, प्रदीप मलिक पुत्र गौर मलिक वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा सुनील कुमार पुत्र राजू कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकरी के मुताबिक शिकायतकर्ता सतोंष झा पुत्र रमाकांत झा वासी फेस-2 पंचकूला नें पुलिस चौकी सेक्टर 19 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 10 अगस्त को उसके घर से किसी अन्जान व्यकित द्वारा महिन्द्र पिक अप गाडी को किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी झानबीन करते हुए महिन्द्र पिक अप गाडी को चोरी करनें वालें तीन आरोपियो को कल दिनांक 12 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया । जिस मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत आरोपी सुनील गौतम पुत्र श्याम लाल तथा आरोपी सुनिल कुमार पुत्र राजू कुमार को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ आरोपी प्रदीप मलिक पुत्र गौर मलिक को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, करीब 19 पुलिस नाकें, 400 पुलिस कर्मी तैनात

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 13 अगस्त :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार स्वंतत्रता दिवस को लेकर पुलिस द्वारा कडे सुरक्षा प्रंबध किए गए है । स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में पुलिस की गश्त और मुस्तैदी बढ़ा दी गई है । भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है । जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल भी बढ़ा दी है शरारती तत्वो पर विशेष निगरानी हेतु शहर के सभी होटलों, गेस्ट हाउस, पीजी और भवनों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है । इसके अलावा सभी थाना स्तर पर थाना प्रभारी समेत टीमें गठित कर निगरानी रखी जा रही है  । रात के समय भी बॉर्डर नाकों द्वारा आनें जानें व्यक्तियो तथा वाहनों को जांच किया जा रहा है ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि शहर में स्वंतत्रता दिवस के मध्नजर शहर में कडी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 400 पुलिस कर्मियो को तैनात किया गया है इसके साथ परेड ग्रांऊड के चारो तरफ 10 विशेष नाकें लगाये गये है औऱ शहर के 09 बार्डर स्थाई नाकों को अलर्ट किया गया है जिनको द्वारा आनें जानें वालें व्यक्तियों तथा वाहनों पर निगरानी की जा रही है इसके साथ ही शहर में पुलिस वाहन क्यूआरटी, राईडर तथा पीसीआर भी मौजूद रहेगीं ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि शरारती तत्वो तथा असामाजिक गतिविधियो पर विशेष निगरानी रहेगी किसी प्रकार की किसी व्यकित द्वारा कोई शरारत पाई गई तो उसके खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील की है कि शहर के किसी भी इलाके में कोई लावारिस वस्तु या सामान पड़ा देखें तो उसको हाथ न लगाएं, तुरंत पुलिस को फोन कर सूचित करें ।

जिसमें उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कुछ एरिया को कंटेंट करने का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर स्टेट एजेंसी सुरक्षा की तैयारी कर रही है। सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा चेकिंग की जा रही है ।

इसके साथ पंचकूला पुलिस नें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर परेड ग्रांऊण्ड सेक्टर 05 कार्यक्रम के मध्यनजर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है ।  इस सबंध में आपको अवगत है कि दिनांक 15 अगस्त 2022 को स्वंतत्रता दिवस के मौके पर वीआईपी के आगमन पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर परेड ग्राउण्ड सेक्टर 05 पंचकूला की तरफ सभी आनें जानें वालें रुट बाधित रहेंगें । और परेड ग्रांऊण्ड की तरफ आनें जानें वालें रुट ट्रैफिक लाईट 4/5, ट्रैफिक लाईट सेक्टर 09/10 तथा हैफेड चौंक की तरफ से परेड ग्राउण्ड की तरफ आनें वालें सभी वाहन चालको से अपील है कि वे अपनें वाहनों को इन ट्रैफिक रुट का प्रयोग ना करके, इसके अलावा अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करके पुलिस का सहयोग करें ।

बीओआई द्वारा  स्वतंत्रता दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन

                     डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ – 13 अगस्त : 2022: 

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर, बैंक ऑफ इंडिया नेशनल बैंकिंग ग्रुप-चंडीगढ़ (एनबीजी-सीएचडी) और इसके ऑफिसर्स एसोसिएशन (बीओआईओए-एनडब्ल्यूयू) ने एक साइकिल रैली साइक्लोथॉन 2022 का आयोजन किया।

रैली को श्री अश्विनी गुप्ता, जी.एम. एनबीजी-सीएचडी; श्री प्रशांत सिंह, जोनल मैनेजर, चंडीगढ़ जोनल मैनेजर और श्री हरमीत सिंह, बीओआईओए-एनडब्ल्यूयू (सीएचडी) के महासचिव तथा सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर आजादी के लिए हमारे शहीदों के बलिदान और प्रयासों को याद किया गया। इस साइकिल रैली के माध्यम से हरमीत सिंह ने प्रदूषण से मुक्ति का संदेश दिया और स्वस्थ रहने के फायदे भी बताए।

 एनबीजी के जनरल मैनेजर अश्विनी गुप्ता व जोनल मैनेजर प्रशांत ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सी.आर.बी पब्लिक स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

                     डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ – 13 अगस्त :

सी.आर.बी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस  बड़ी धूम- धाम से मनाया गया।

 विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जैसे कोलाज मेकिंग, गायन , रंगोली , स्लोगन , भाषण प्रतियोगिता आदि ।  इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस वर्ष हम इस स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं । इस वर्ष प्रधानमंत्री जी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह अपने घर पर राष्ट्रीय झंडा फहराएँ। 

इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर श्री नवीन कुमार मित्तल जी और प्रधानाचार्या  श्रीमती संगीता मित्तल जी ने भारत माता की जय के बीच राष्ट्रीय झंडा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया कि हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। 

यह भारत का राष्ट्रीय त्योहार है। प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं।  यह दिन भारत के विभिन्न राज्यों में विभिन्न  समारोह, परेड और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है। इस दिन को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।

आजादी की अमृत महोत्सव पर  लगाया लंगर 

                     डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता पंचकुला – 13 अगस्त :

आजादी के अमृत महोत्सव पर आज देश का प्रत्येक नागरिक, देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। यही कारण है की आज देशवासी अपने अपने विभिन्न तरीके से मनाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।  इसी कड़ी में  मेडिटच वेलनेस कम्पनी ने पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 मे बीसवा भंडारा लगा कर इस पर्व को मनाया। अमिताभ  रूंगटा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा की सभी आयु वर्ग के लोगो को राष्ट्रहित में कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि  आज हम जो खुले आवाम में जो सांस ले रहे हैं,  यह स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का परिणाम है। उन्होंने देश के नागरिकों को अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर की छत पर राष्ट्रीय ध्वज अवश्य लगाएं। यह राष्ट्र को समर्पित,  एक सम्मान होगा।  इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा ,  सुखपाल सिंह  ,नरेश शर्मा , रमन सिंगला ने भी भंडारे में सेवा की।

पंजाब में विधायक को मिलेगी प्रति माह 60 हजार पेंशन और महंगाई भत्ता:एक पेंशन नियम

पंजाब कैबिनेट में पारित एक विधायक एक पेंशन संशोधन प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेजा गया, जिसे मई के अंतिम सप्ताह में राज्यपाल ने यह कहते हुए लौटा दिया था कि अगला विधानसभा सत्र जल्द ही है, इसलिए यह सुनिश्चित सत्र में विधेयक के रूप में लाया जाना चाहिए। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब सरकार के एक विधायक एक पेंशन संबंधी नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ  यह कानून लागू हो गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के टैक्स का पैसा बचेगा। क्या यह दिल्ली में भी लागु हुआ ??

One Mla And One Pension Bill Passed In Punjab Assembly - एक विधायक-एक पेंशन:  भगवंत मान सरकार ने विधानसभा में विधेयक किया पारित, पहले राज्यपाल ने वापस कर  दिया था ...

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 13 अगस्त :

  पंजाब सरकार के एक विधायक, चाहे वह कितनी ही टर्म तक विधायक रहा हो, को एक पेंशन देने संबंधी नोटिफिकेशन को  पंजाब के राज्यपाल ने मंजूरी देदी। यह नोटिफिकेशन 11 अगस्त 2022 को जारी किया गया। राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह अधिनियम बन गया है। 

इस अधिनियम को मंजूरी मिलने के बाद, पंजाब सरकार ने अब एक अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार, दी पंजाब स्टेट लेजिसलेचर मैंबर्स (पेंशन व मेडिकल फैसिलीटीज रेगुलेशन) एक्ट 1977 के सेक्शन 3 की उपधारा (1) के लिए बदली गई उपधारा अब इस प्रकार होगी-

  • सदस्य के तौर पर रहे प्रत्येक व्यक्ति को 60000 रुपये प्रति माह पेंशन और उस पर मंहगाई भत्ता (जो पंजाब सरकार के पेंशनरों पर लागू होता है) का भुगतान किया जाएगा। भले ही वह व्यक्ति कितनी ही बार विधायक रहा हो और भले ही पंजाब विधानसभा के कितने ही कार्यकाल हो, जिसमें उस व्यक्ति ने एक सदस्य के रूप में सेवा निभाई हो।
  • अगर कोई व्यक्ति, जोकि सदस्य के तौर पर सेवा निभाते हुए 65 साल, 75 साल और 80 साल का हो जाता है, तो ऐसी उम्र का होने पर वह आरंभिक पेंशन में क्रमश: 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी का हकदार होगा।

राज्य सरकार ने गत 30 जून 2022  को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान, सूबे के पूर्व विधायकों को दी जाने वाली पेंशन से संबंधित, पंजाब राज्य विधानमंडल सदस्य (पेंशन और चिकित्सा सुविधाएं विनियमन) संशोधन विधेयक 2022 पारित किया था। इसके बाद यह संशोधन विधेयक राज्यपाल की सहमति के लिए भेज दिया गया, जिसे राज्यपाल ने अब मंजूरी दी है।

यह भी गौरतलब है कि राज्य सरकार ने गत 2 मई कैबिनेट की बैठक में, पूर्व विधायकों की पेंशन बारे बदलाव को लागू करने के उद्देश्य से ^ पंजाब राज्य विधानमंडल सदस्य (पेंशन और चिकित्सा सुविधाएं विनियमन) अधिनियम, 1977^ में उपयुक्त संशोधन को मंजूरी दी थी। हालांकि नियमानुसार एक अध्यादेश के रूप में इसे लागू करने के लिए राज्यपाल की मंजूरी आवश्यक थी। तब कैबिनेट में पारित संशोधन प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेजा गया, जिसे मई के अंतिम सप्ताह में राज्यपाल ने यह कहते हुए लौटा दिया कि अगला विधानसभा सत्र जल्द ही है, इसलिए यह सुनिश्चित सत्र में विधेयक के रूप में लाया जाना चाहिए। इसके बाद, राज्य सरकार ने संशोधन विधेयक- ^पंजाब राज्य विधानमंडल सदस्य (पेंशन और चिकित्सा सुविधाएं नियमन) संशोधन विधेयक, 2022^ को 30 जून को विधानसभा में पेश करके उसी दिन पारित कराया और इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेज दिया था।

दूसरी ओर, संशोधन विधेयक राज्यपाल के पास लंबित होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने राज्य के पूर्व विधायकों, जिनमें पिछली 15वीं विधानसभा के सदस्य भी शामिल हैं, को मार्च 2022 से मासिक पेंशन का भुगतान रोक दिया था। इस संबंध में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का दावा है कि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने जनता को गारंटी दी थी कि पूर्व विधायकों को उनके प्रत्येक कार्यकाल की बजाए केवल एक कार्यकाल की पेंशन दी जाएगी। इस तरह सरकारी खजाने में लाखों रुपये बचाए जा सकेंगे।

लोगों के टेक्स का पैसा बचेगा : भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा है कि राज्यपाल द्वारा एक विधायक एक पेंशन वाले गजट नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी गई है। इससे मुझे पंजाबियों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इससे लोगों के टैक्स का बहुत पैसा बचेगा।०0०