कुलदीप बिशनोई के धुर विरोधी ‘प्रोफेसर संपत सिंह’ फिर से कॉंग्रेस में शामिल

32 साल तक देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला और 10 साल तक पूर्व में कांग्रेस के साथ काम कर चुके आज़ के भाजपा नेता प्रोफेसर संपत सिंह ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद विधिवत रूप से कांग्रेस ज्वाइन की। प्रोफेसर संपत सिंह छह बार विधायक रह चुके हैं। पूर्व में वित्त मंत्री, पूर्व बिजली मंत्री और नेता प्रतिपक्ष जैसे अहम पदों पर आसीन रह चुके संपत सिंह को पार्टी आदमपुर में अपना उम्मीदवार बना सकती है। छह बार के विधायक सिंह ने 2019 में कांग्रेस छोड़ दी थी और बाद में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे। हालांकि उन्होंने दावा किया कि वह कभी भी औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल नहीं हुए। शुरू से ही प्रो. संपत सिंह कुलदीप बिश्नोई एक-दूसरे विरोधी रहे हैं। वर्ष 2016 में कुलदीप बिश्नोई के दोबारा से कांग्रेस में आने के बाद 2019 में संपत सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। उस समय संपत सिंह ने नलवा से टिकट कटने पर कुलदीप बिश्नोई पर गंभीर आरोप लगाए थे।

पूर्व मंत्री संपत सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। (फाइल फोटो)
  • हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, एकबार फिर कांग्रेस में बंपर ज्वाइनिंग
  • बीजेपी के 3 कद्दावर नेताओं समेत 5 ने थामा कांग्रेस का दामन
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौ. उदयभान के नेतृत्व में ज्वाइन की पार्टी
  • दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी किया सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत  
  • अपने-अपने क्षेत्र के बड़े नेताओं द्वारा पार्टी ज्वाइन करने से कांग्रेस होगी मजबूत- हुड्डा
  • तय हो चुका है कि 2024 में कांग्रेस की बनेगी सरकार- हुड्डा
  • सभी नेताओं ने सही समय पर लिया सही फैसला- हुड्डा
  • बड़े नेताओं के आने से जनहित के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ लड़ाई होगी मजबूत- चौ. उदयभान
  • बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से उखाड़ फैंकने में कामयाब होगी कांग्रेस- चौ. उदयभान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 8 अगस्त :

हरियाणा में कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग पार्टियों के बड़े नेता लगातार कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में आज 5 बड़े नेताओं ने पार्टी का दामन थामा। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पांचों नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे।

वरिष्ठ नेता और 6 बार विधायक रह चुके प्रोफेसर संपत सिंह ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद आज विधिवत रूप से भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की। प्रोफेसर संपत सिंह पूर्व में वित्त मंत्री और नेता प्रतिपक्ष जैसे पदों पर आसीन रह चुके हैं।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो कभी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस से दूर नहीं हुए थे। लेकिन कांग्रेस के भीतर रहकर कुछ स्वार्थी नेता पार्टी को लगातार कमजोर करने में लगे थे। ऐसे नेताओं की वजह से ही लगातार 2 बार कांग्रेस को सत्ता से बाहर रहना पड़ा। ऐसे लोगों की वजह से ही उन्हें कांग्रेस छोड़ने का फैसला करना पड़ा था। लेकिन अब पार्टी के साथ भीतरघात करने वालों का सच सार्वजनिक हो चुका है और वो कांग्रेस से बाहर जा चुके हैं। इसलिए उन्होंने फिर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौ. उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला लिया है।  

नारनौंद से पूर्व विधायक रामभगत शर्मा और नारनौल से पूर्व विधायक रहे राधेश्याम शर्मा ने भी आज बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट छोड़कर हिम्मत सिंह ने भी घर वापसी करते हुए कांग्रेस के लिए संघर्ष का ऐलान किया। इनके अलावा बैंक एसोसिएशन के बड़े नेता रहे ललित अरोड़ा ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया।

इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सभी नेता अपने-अपने इलाकों की मजबूत आवाज हैं। कद्दावर नेताओं द्वारा पार्टी ज्वाइन करने से प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। लगातार पार्टी की बढ़ती ताकत से स्पष्ट हो चुका है कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। हुड्डा ने पार्टी में शामिल हुए सभी सदस्यों को पूर्ण मान सम्मान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने सही समय पर सही फैसला लिया है।

चौधरी उदयभान ने कांग्रेस का पटका पहनाकर सभी नेताओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज एकबार फिर परिवार के पुराने सदस्य इकट्ठा हो गए हैं। भविष्य में सभी मिलकर भाजपा की जनविरोधी और सांप्रदायिक नफरत वाली नीतियों को हराने का काम करेंगे। इनके आने से अग्निपथ योजना, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूती मिलेगी। आने वाले चुनाव में कांग्रेस बीजेपी-जेजेपी सरकार को उखाड़ फैंकने का काम करेगी।

कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं की सूची-

1. प्रो. संपत सिंह- प्रो. संपत सिह 1980 से राजनीति में सक्रिय हैं। 6 बार विधायक रह चुके हैं। प्रदेश के वित्त मंत्री और नेता प्रतिपक्ष जैसे पदों पर आसीन रह चुके हैं। उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की है।

2. राधेश्याम शर्मा- राधेश्याम शर्मा बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। राधेश्याम शर्मा ने 2005 में नारनौल से निर्दलीय चुनाव लड़ा तथा जीत हासिल की थी। उनके भाई चौटाला सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं।

3. प्रो. रामभगत शर्मा- नारनौंद से निर्दलीय विधायक रहे रामभगत शर्मा ने 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी। वो बीजेपी छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

4.  हिम्मत सिंह- यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हिम्मत सिंह ने 2014 में अंबाला सिटी से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर 35 हजार वोट मिली थीं। वो 2019 में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट में शामिल हुए थे। एचडीएफ छोड़कर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है।

5. ललित अरोड़ा- ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे ललित अरोड़ा ने कांग्रेस के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की है। ललित अरोड़ा मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र करनाल के प्रभावशाली नेता हैं।

6. हिसार और आदमपुर से दर्जनभर पूर्व सरपंचों ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।

‘अदब हरियाणा’ – सुखविंद्र कौर  निस्वार्थ भाव से नि:शुल्क सरकारी स्कूल के बच्चों को शिक्षित कर रही है।

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली :

आज के डिजिटल युग में जहां लोग रूपये पैसे कमाने के लिए प्रत्यनशील है यहां तक की विदेश में भी जाकर काम करके पैसे कमाने में की होड़ सी लगी हुई है अथार्त चाहे आज के जमाने में बिना पैसे के कोई भी काम करने को तैयार नहीं, लेकिन बावजूद समाज में हमें ऐसे शख्स भी देखने को मिल जाते हैं जिन्हें समाज में कुछ नया करने का भी जुनून दिल में रहता है। इसके विपरीत कालांवाली की एक महिला  निस्वार्थ भाव से नि:शुल्क सरकारी स्कूल के बच्चों को शिक्षित कर रही है। ‘अदब हरियाणा’ इस संबंध में जानकारी लेने के लिए क्षेत्र के गांव धर्मपुरा स्थित राजकीय मिडि

ल स्कूल में पहुंचा तो सुखविंद्र कौर   बच्चों को पढ़ा रही थी। अध्यापक भिंदर सिंह के साथ कक्षा में गए तो आगे कक्षा छठी से आठवीं तक हिन्दी और पंजाबी विषय में विद्यार्थियों को निशुल्क एवं निस्वार्थ सेवा भाव से पढ़ा रही सुखविंद्र कौर के इस प्रयास को देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा  और सोचा कि क्यों न इसे समाचार पत्र में प्रकाशित कर समाज में एक प्रेरणादायी बनाए जाए ताकि अन्य पढ़े लिखे युवाओं और युवतियों में भी इस प्रकार से सरकरी स्कूलों में में अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों के चलते बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है, उन बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से करवाने केलिए अपने अपने गांवों के राजकीय विद्यालयों में निशुल्क और निस्वार्थ सेवा भाव से बच्चों को पढ़ाई करवाने की इच्छा प्रबल हो जाए जिससे हमारे ग्रामीण आंचल में राजकीय विद्यालयों में बिना अध्यापकों के  बच्चों की पढ़ाई में रही कमी को पूरा किया जा सके।  

हमने समाज सेवी सुखविंद्र कौर जिसकी ग्रामीणों एवं स्कूल स्टाफ की ओर से भी भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है। इस सबंध में जब सुखविंद्र कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में खासकर हमारे ग्रामीण आंचल में राजकीय विद्यालयों में स्टाफ की कमी के चलते विद्यार्थी ऐसे विषयों में ज्ञान प्राप्त न होने के चलते कमजोर रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि  इसी विद्यालय में उनके पति मुख्य अध्यापक भिंदर सिंह कार्यरत हैं, ने एक बार जब उन्होंने स्टाफ की कमी और बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यदि आप भी हमारे विद्यालय में बच्चों को पढाई करवाने में सहयोग करे तो निशुल्क, निस्वार्थ सेवा भाव से बच्चों को पढ़ाकर वह एक पुण्य की भागी बन सकती है जिस पर सुखविंद्र कौर ने इस नेक कार्य करने के लिए राजी हो गई । इजसके बाद अगले दिन जब सुखविंद्र कौर ने व

अध्यापक भिन्दर सिंह ने विद्यालय में पहुंच कर इस सबंध में स्टाफ से बात की तो स्टाफ सदस्यों ने  खुशी जताते हुए उन्हें यह सेवा करने का अवसर प्रदान किया गया।
जनवरी 2022 से वह विद्यालय में रूटीन में समय पर पहुंच कर  विद्यार्थियों को हिन्दी और पंजाबी विषय में पढ़ाई करवा रही है वहीं अभिभावकों सहित बच्चे भी उनके द्वारा करवाई जा रही पढ़ाई से खुश हैं। सुखविंद्र कौर का कहना है कि वह  पढ़ी लिखी है सरकारी नौकरी करने की भी तमन्ना थी लेकिन कोई सरकारी नौकरी न मिलने के बावजूद भी वह घर पर ही अपने घरेलू काम काज में व्यस्त रहते हुए भी जिंदगी में कुछ नया करने की दिली इच्छा से उसने धर्मपुरा राजकीय मिडिल स्कूल में निशुल्क और निस्वार्थ सेवा भावना से रोजाना बच्चों को पढ़ाई करवा रही है, जिससे मन को सुकून मिलता है। 

गौड़ीय मठ में राधा माधव जी का झूलन यात्रा महोत्सव प्रारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में भगवान श्री राधा माधव जी का झूलन यात्रा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास विधि पूर्वक प्रारंभ हो गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सायंकाल भगवान श्री राधा माधव जी को झूला झुलाने के लिए मंदिर से बाहर लाया गया। अति मनमोहक आकर्षक यमुना जी के तट का निर्माण किया गया है, एवं वृन्दावन का कृत्रिम निर्माण कर भगवान को झूले में मठ वासियों ने विराजमान कर शंख की ध्वनि एवं मृदंग की करताल पर विराजमान कर सुशोभित किया गया। भक्तजनों में भगवान को झूला झुलाने के लिए होड़ लगी हुई थी। सर्वप्रथम गौड़ीय मठ के महाराज वामन जी ने भगवान को झूला झुलाया। तत्पश्चात भक्तजनों ने बहुत ही उत्साह के साथ भगवान को बारी-बारी झूला झूलते रहे। प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से रात्रि काल 10:00 बजे तक भक्तजन 12 अगस्त तक झूला झूला सकते हैं। चंडीगढ़ मठ के प्रबंधक वामन जी  महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान को झूला झुलाने से विपरीत परिस्थितियां अनुकूल बन जाती हैं एवं भगवान श्री राधा माधव जी की भक्ति प्राप्त होती है। 

शिव पुराण के उपदेशों पर चले तो आत्मा का कल्याण हो सकता है

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

शिव पुराण के उपदेशों पर चले तो आत्मा का कल्याण हो सकता है। आत्मा परमात्मा में मिल सकती है। ईश्वर को प्राप्त करना है तो आत्ममंथन करना आवश्यक है। जब तक आत्मा का बोध नहीं होता तब तक परमात्मा का बोध नहीं हो सकता है। आत्मा का परमात्मा से मिलन तभी हो सकता है जब आत्मज्ञान हो। ये प्रवचन श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल, से. 29-ए द्वारा श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में आयोजित की गई महाशिव पुराण कथा में स्वामी बुआ दित्ता ( जम्मू ) ने दिए।

सेवा मंडल के प्रधान विनोद चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव कथा का श्रवण करने हेतु बड़ी संख्या में श्र्धालूगण उमड़े। अंत में अटूट भंडारा बरताया गया।

सभी अस्पतालों को ब्रेस्टफीडिंग फ्रेंडली बनाने की शपथ ली

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

आईएमए ( इंडियन मेडिकल एसोसिएशन), चण्डीगढ़ ने अंतराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के तहत संस्था  के सेक्टर 35 स्थित भवन ऑडिटोरियम में स्टेपअप ब्रेस्टफीडिंग : एजुकेट एन्ड स्पोर्ट विषय पर एक टॉक का आयोजन किया। आईएमए, चण्डीगढ़ की अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ चिकित्सकों ने भाग लिया। इस दौरान संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरएस बेदी ने सभी चिकित्सकों को सभी अस्पतालों को ब्रेस्टफीडिंग फ्रेंडली बनाने की शपथ दिलाई।
इसके अलावा आईएमए, चण्डीगढ़ ने एनजीओ सूर्या फॉउंडेशन के सहयोग से सेक्टर 25 स्थित जनता कॉलोनी में कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम भी आयोजित किया जिसमें आगनबाड़ी वर्कर्स व युवा माताओं आदि ने भाग लिया। डॉ. बहल ने उन्हें स्तनपान के प्रति जागरूक किया व हेल्थ टिप्स भी दिए।  

Panchkula Police

Police Files Panchkula – 08 August 2022

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

ट्रैफिक पुलिस नें 45 वाहन चालको के काटे ई चालान

पंचकूला / 08 अगस्त :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों की पालन करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है और समय -2 पर हैवी ट्रक चालको को लेन ड्रांईविग हेतु भी जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही करनें वालो के खिलाफ ई चालान प्रणाली के द्वारा मशीन के साथ चालान काटे जा रहे है जो ट्रैफिक पुलिस नें शहर में नाकबंदी करते हुए बिना हैल्मेट, सीट बैल्ट तथा गस्त रास्तो को प्रयोग तथा रेड लाइट जम्प करनें पर 45 वाहन चालको पर ई-चालान करते हुए 20500 रुपये का जुर्माना किया गया है । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर विशेष निगरानी करते हुए चालान काटे जा रहे है ।

सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करनें क्योकि ट्रैफिक में साईकिल चलानें हेतु, मोटरसाईकिल चलानें हेतु तथा कार इत्यादि वाहन चलानें हेतु ट्रैफिक नियम बनाएं गये है ताकि वाहन चलाते समय आपके साथ और किसी दूसरे वाहन चालक के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

स्वतंत्रता दिवस के मध्नजर होटलों चलाया चैकिंग सर्च अभियान

पंचकूला / 08 अगस्त :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में स्वतंत्रता दिवस के मध्नजर कडी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम नियुक्त करके अपनें-2 अधीन क्षेत्र में बस स्टैण्ड, होटल, ढाबा तथा धर्मशाला में चैंकिग अभियान चलाया जायेगा । जिस अभियान के तहत सदिंग्ध गतिविधियों तथा शरारती तत्वो पर कडी निगरानी रखी जायेगी । और असामाजिक गतिविधि पायें जानें कडी कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए गये कि सभी होटल, धर्मशाला, रैन बसैरा इत्यादि मालिको को जानकारी दी जाये कि वे अपनें होटल, धर्मशाला इत्यादि में  ठहरनें वालें लोगो को अच्छी प्रकार से सत्यापन करके आईडी के साथ रजिस्ट्रर में इन्द्राज करके ही ठहरनें दे  । सदिंग्ध व्यकित पाया जानें पर सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।

पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में पैदल गस्त पडताल, नाकाबंदी चैकिंग को बढा दिया गया है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई सदिंग्ध व्यकित या लावारिश वस्तु दिखाई देती है तो उसे मत छूंए, ना ही किसी को छुनें दे और इस बारे तुरन्त पुलिस को सूचना दें ।  

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली निकाली

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत चल रही गतिविधियों के तहत पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चण्डीगढ़  के एनएसएस विंग ने  तिरंगा रैली का आयोजन किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने डॉ. सिद्धार्थ कुमार, प्रभारी, एनएसएस और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितु सरसोहा, श्रीमती पूजा गुप्ता और डॉ अरविंदर सिंह के नेतृत्व में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेटों, शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्यों ने समारोह के हिस्से के रूप में झंडे पकड़े हुए 75 का आंकड़ा बनाया।

डाइटीशियन श्रेया एकेडमी में  ब्रेस्टफीडिंग वीक पर  आर्टिकल राइटिंग कॉम्पिटिशन आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक हर साल 1 से 7 अगस्त के बीच मनाया जाता है. ये एक वार्षिक उत्सव के रूप में 120 से अधिक देशों में आयोजित किया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ब्रेस्टफीडिंग को बच्चों के स्वास्थ्य और ब्रेस्टफीडिंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ये सप्ताह मनाया जाता है. इस वर्ष, ब्रेस्टफीडिंग वीक की थीम ‘प्रोटेक्ट ब्रेस्टफीडिंग: एक शेयर्ड जिम्मेदारी’ है.

इसी कड़ी में इस अति महत्वपूर्ण मैसेज को हर घर पहुंचाने के लिए     डायटीशियन श्रेया    एकेडमी के सभी स्टूडेंट्स   व सोशल मीडिया फालोवरस को  ब्रेस्टफीडिंग पर  आर्टिकल लिखकर इसकी महत्ता पर प्रकाश डालने को कहा गया था व समाज के हर वर्ग तक इस मैसेज को पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई ।

कम्पीटिशन के  रिजल्ट्स इस प्रकार रहे

  1. अमतोज कौर सन्धु 
  2. शिवानी
  3. दीपक  स्टूडेंट्स कैटगरी के विनर्स 
  4. सवलीन 
  5. जैमसिना व  बबन्दीप कौर 
  6. मधुलिका

लेख लेखन प्रतियोगिता विजेताओं की श्रेणियां।डायटीशियन अम्तोज कौर संधू (पहली) शिवानी (दूसरा)दीपक (तीसरा)
 श्रेया डायटीशियन  अकादमी के स्टूडेंट्स
1.  सवलीन2.  जमसीना कौर3.  मधुलिका
सोशल मीडिया से विजेता
1. बबनदीप कौर2.  प्रवीण3.  भाग्यश्री

डेमोक्रेटिक फ्रंट अखबार में खबर छपते ही हरकत में आया विभाग

विभाग ने आनन-फानन में बेकार इंटों को बदलवाया

कौशिक खान, डेमोक्राटिक फ्रंट, छछरौली – 08 अगस्त22 :

डेमोक्रेटिक फ्रंट अखबार में खबर छपते ही सढौरा का पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आया है। अखबार में अपनी किरकिरी होती देख पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने तुरंत इंटों को बदलवा दिया है।ज्ञात हो कि काटरवाली से बनकट जाने वाली सड़क निर्माण कार्य के साथ बाउंड्री वाल्व का कार्य भी किया जा रहा है। जिसमें निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार ने बाउंड्री वाल्व में हल्की इंटे लगाना शुरू कर दी थी। जिसका आसपास के ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था। ग्रामीणों का कहना था कि जब सरकार ने अच्छे विकास कार्य के लिए पूरे पैसे दिए हुए हैं तो ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की ईंटें लगाई जा रही है जो कि सरासर गलत है। दीवार निर्माण में लगाई जा रही घटिया ईंटो को लेकर ग्रामीणों द्वारा यह चेतावनी दी गई थी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को शिकायत भेजेंगे। ग्रामीणों के विरोध करने पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने तुरंत इंटों को बदलवा दिया है और उनकी जगह पर दूसरी इंटों को भिजवाया गया है।

Rashifal

राशिफल, 08 अगस्त 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 08 अगस्त 22 :

aries
मेष/aries

08 अगस्त 2022 :

स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

08 अगस्त 2022 :

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। वरिष्ठों का सहयोग और तारीफ़ आपके आत्मविश्वास और उत्साह को दोगुना कर देंगे। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

08 अगस्त 2022 :

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

08 अगस्त 2022 :

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

08 अगस्त 2022 :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

08 अगस्त 2022 :

पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

08 अगस्त 2022 :

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

08 अगस्त 2022 :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

08 अगस्त 2022 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

08 अगस्त 2022 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन दिन है, क्योंकि उन्हें वह शोहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें लम्बे समय से तलाश थी। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

08 अगस्त 2022 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने के लिए अच्छा समय है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक हैं और जिनके ख़यालात आपसे मिलते हैं। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

08 अगस्त 2022 :

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। ज़रूरत के वक़्त तेज़ी और होशियारी से काम करने की आपकी क्षमता आपको लोगों की प्रशंसा की पात्र बना देगी। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932