ईडी हिरासत में जाने से पहले संजय राउत ने ‘बालासाहेब ठाकरे’ की सौगंध खाई कि “मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है”

पात्रा चॉल भूमि घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर घंटो छापेमारी की उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि उनका कहना है कि मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है। सूत्रों ने बताया कि संजय राउत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए उन्‍हें हिरासत में लेना पड़ा है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई में भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर छापेमारी की और घंटों की तलाशी और पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया। माना जा रहा है कि ईडी जल्‍द उन्‍हें इस मामले में गिरफ्तार भी कर सकती है। इसके बाद में उन्‍हें अदालत में पेश किया जाएगा।

मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं : संजय राउत

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/मुंबई :

ईडी ने श‍िवसेना सांसद संजय राउत को लंबी पूछताछ के बाद ह‍िरासत में ले लिया है। इससे पहले ईडी ने उनके ख‍िलाफ कई समन जारी किए थे और 27 जुलाई को भी तलब किया था। ईडी के अधिकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के साथ संजय राउत के घर रविवार सुबह सात बजे पहुंच गए थे। इस पूरे मामले को लेकर राउत ने आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच श‍िंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा क‍ि संजय राउत पर कार्रवाई एजेंसी ने की है। हमने किसी से नहीं कहा है। अगर वे बेगुनह होंगे तो छूट जाएंगे। उनसे हमारी कोई दुश्‍मनी नहीं है।

उनके घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। ईडी के अधिकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों के साथ आज सुबह सात बजे संजय राउत के भांडुप उपनगर स्थित आवास ‘मैत्री’ पहुंचे और छापेमारी शुरू की। इस बीच, राज्यसभा सदस्य राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने ईडी की कार्रवाई के कुछ ही देर बाद ट्वीट किया कि मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने लिखा कि मैं मर जाऊंगा, लेकिन शिवसेना का साथ नहीं छोडूंगा।

गौर हो कि ईडी ने मनी लॉन्डिंग के एक मामले में शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर रविवार को छापा मारा। ईडी की छापेमारी के दौरान राउत के आवास के बाहर बड़ी संख्या में शिवसेना के समर्थक एकत्र हो गये और एजेंसी की कार्रवाई का विरोध किया। समर्थकों ने हाथों में भगवा रंग के झंडे और बैनर लेकर एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की। राउत ने घर की खिड़की से समर्थकों की ओर हाथ हिलाया। एक अधिकारी ने बताया कि बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ईडी कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है और अवरोधक लगाए गए हैं।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप demokreticfront.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं। ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 17 के गौरी शंकर मंदिर में आयोजित रामकथा का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

  • गुप्ता ने मंदिर परिसर में में एयर कंडीशनर सुविधा का किया शुभारंभ
  • विधानसभा अध्यक्ष ने अपने स्वैच्छिक कोष से मंदिर में निर्माण कार्यों के लिए 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि देने की करी घोषणा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 30 जुलाई-

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 17 के गौरी शंकर मंदिर में माथा टेक कर आर्शीवाद लिया व मंदिर में आयोजित रामकथा का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

गुप्ता ने इससे पूर्व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पूजा स्थल पर विधिवत रूप से एयर कंडीशनर सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर में निर्माण कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा भी की।

गुप्ता ने वृदावन से आए आचार्य राजन दीक्षित जी महाराज व उनकी मंडली का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि राम भक्तों के लिए स्वामी जी के प्रवचन पुष्प वर्षा के समान हैं। उन्होंने पंचकूलावासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रामकथा में भाग लेने की अपील की, रामकथा सेक्टर 17 के निवासियों के लिए ही नहीं अपितु सभी पंचकूलावासियों के लिए है। उन्होंने कहा कि पंचकूलावासी रामकथा की एक-एक बात ध्यान से सुनने के साथ-साथ अपने जीवन में श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि काफी समय के बाद गौरी शंकर मंदिर में रामकथा का प्रवचन हो रहा है। कोविड काल में पूरा विश्व रूक सा गया था और कोविड महामारी के डर से अपने ही अपनों से मिल नहीं पा रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोविड जैसी भयंकर बीमारी पर नियंत्रण पा लिया और पूरे विश्व ने भारत का लोहा माना। श्री गुप्ता ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उन्हें मंदिर में आकर अपनापन महसूस हो रहा है। दो साल से चण्डीगढ़ में रहने से उनका मंदिर में आना-जाना थोड़ा कम हो गया है परंतु भगवान गौरी शंकर और इस मंदिर के प्रति उनकी आस्था में कोई कमी नहीं आई है। 

इस अवसर पर वार्ड की पार्षद रितु गोयल, गौरी शंकर मंदिर कमेटी के प्रधान सोमप्रकाश गोयल, मंदिर के चीफ पैटर्न बाल कृष्ण सिंगला, सचिव आरपी तिवारी, खजांची मदन लाल शर्मा, वीके नैयर, प्रवेश बंसल, राजेश शर्मा, नरेश गोयल, डीपी सोनी, डीपी सिंघल तथा मंदिर कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरीयाली तीज उत्सव का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

  • रेड बिशप कंवेशन हॉल में हरियाली तीज उत्सव का हुआ आयोजन
  • भारत विस्तृत संस्कृति का देश  -गुप्ता
  • -सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे विशेष आकर्षण का केंद्र

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 30 जुलाई :

आजादी का अमृत महोत्सव तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अंतर्गत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में  पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप कन्वेंशन हॉल में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति बहुत विस्तृत है। सभी प्रदेशों के विभिन्न त्योहार हैं, जिन्हें वे अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश से आए कलाकारों को हमारे प्रदेश की संस्कृति जानने का अवसर मिलेगा। इसी प्रकार हरियाणावासियों की भी तेलंगाना व आंध्र प्रदेश की संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि त्यौहार संस्कृति को जोड़ते हैं। गुप्ता ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से हमें दूसरे प्रदेशों की संस्कृति जानने का अवसर मिलता है। 

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश की माताओं, बहनों व बेटियों को हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा कि तीज का यह त्योहार हमारी बहन-बेटियों का त्योहार है, जिसे उत्तर भारत में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है तथा मीठे व्यंजन बनाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि तीज के अवसर पर हर गली-मोहल्ले में झूले डाले जाते हैं और माताएं-बहने झूला झूलती हैं।
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव श्री डी. सुरेश ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की संस्कृति को यदि महान रूप देना है तो संस्कृति का मिश्रण होना बहुत ज़रुरी है। इसके लिए समय-समय पर संस्कृति को मिश्रित करते रहना चाहिए। इसी पहलु को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को अपनी संस्कृति को सांझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रतिभाओं को उभारने के लिए जल्द ही और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा विजेताओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान किये जायेंगे।

कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों के कलाकारों द्वारा कुचिपुड़ी नृत्य, हरियाणवी लोकगीत, रागनी, हरियाणवी लोक नृत्य, पंजाबी लोक नृत्य (जिंदवा), राजस्थानी लोक नृत्य (कालबेलिया) इत्यादि प्रस्तुत किये। 

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रागनी के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति की एक झलक की प्रस्तुत

इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रागनी- ”ऊंचा ढाला पीपल पै करे झूल घला करती, बावन गज के दामण की कदे झोल पड़ा करती” के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति की एक झलक प्रस्तुत की जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा हरियाणवी लोक संगीत में मंजू अरोड़ा एण्ड पार्टी द्वारा ‘बादल उठया री सखी मेरे सासरे की ओर’ प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार तेलंगाना के कलाकारों द्वारा तेलंगाना के लोक नृत्य का फ्यूज़न पस्तृत किया गया। बुद्धराम एंड पार्टी ने हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा देश व विदेश के लोक नृत्यों को मिलाकर एक शानदार फ्यूजन प्रस्तुत किया गया जिसने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोक नृत्य कालबेलिया भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा सैक्टर 15 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा हरियाणवी नृत्य तथा पंजाबी कलाकारों द्वारा पंजाबी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। 
इसके अलावा कार्यक्रम में मेहंदी व चूड़ी स्टाल भी लगाए गए।

इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी तथा भारी संख्या में जिलावासी उपस्थित थे।

गृह मंत्री जी चंडीगढ़ के इन गरीब बच्चो पर भी ध्यान दे, ग़रीबी के कारण चाह कर भी नहीं पढ़ पा रहे है


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 30. जुलाई.2022 :

शशि शंकर तिवारी अध्यक्ष पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ ने भारत देश के प्रधामंत्री एवं चंडीगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से निवेदन किया की चंडीगढ़ के झुग्गी झोपड़ियो में रहने वाले हज़ारो की तादाद में बच्चे आर्थिक स्तिथि से कमज़ोर होने के कारण उनके माँ बाप नहीं पढ़ा पा रहे है।

जो बच्चों ने खुद प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से निवेदन किया की हम लोग भी पढ़ना चाहते है परन्तु आर्थिक स्तिथि मज़बूत ना होने के कारण पढ़ नहीं पा रहे है।

हमारी भी प्रबल इच्छा है की, हमारे को भी स्कूल में दाखिला दिलवाया जाए, ताकि पढ़ लिख कर हम भी अपने माँ बाप, देश, व शहर का नाम रोशन करें।शशि शंकर तिवारी ने बताया की चंडीगढ़ प्रशासन को भी इन कॉलोनी में रहने वाले बच्चो को पढ़ाने पर जोर देना चाहिए।ताकि यह बच्चे पढ़ लिख कर देश व समाज के मुख्य धाराओं के साथ जुड़े।तिवारी ने आगे कहाँ की यह बच्चे बेशक गरीब है लेकिन इनकी जज़बा एवं लक्ष्य बहुत ही मज़बूत है।इनसे बात करने पर इनकी देशभक्ति झलकता है। इन बच्चो को सही मार्गदर्शन की जरूरत है।इन बच्चो के लिए देश के प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी एवं चंडीगढ़ प्रशासन को प्रयास जरूर करना चाहिए।ताकि यह भी देश की मुख्य धाराओं के साथ जुड़ सके।

पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश, ईओ विजयप्रताप सिंह पर मुकदमा : डेढ करोड़ घोटाले का आरोप

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ :

गंगाजल मील के विधायक काल में खास रहे पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारी ने मील के वर्तमान सत्ता विहीन काल में खास पालिकाध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा पर सीवरेज घोटाले का मुकदमा कर दिया। मामला है सीवरेज कं को 1 करोड़ 48 लाख रूपये भुगतान करने का। इसमें फर्जी दस्तावेज बनाने और गलत भुगतान कर पालिका को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। यह मामला लगातार चर्चा में रहा। परसराम भाटिया और बनवारीलाल ने भुगतान से संबंधित दस्तावेजों और माप पुस्तिका की प्रमाणित नकलें मांगी जो धरने प्रदर्शन करने के बाद में दी गई। ओमप्रकाश कालवा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस भी की जिसमें यह भी कह दिया था कि परसराम भाटिया ब्लॉक अध्यक्ष का पद इस्तेमाल कर रहा है, इसे तो हटाया जा चुका है। 

यह कागजी युद्ध काफी समय तक चलते हुए मुकदमा होने की स्टेज तक पहुंच गया। इस मुकदमें  में अधिशासी अधिकारी विजयप्रताप सिंह और एकाउंटेंट भी लपेटे गए हैं। अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा सीवरेज कं को यह भुगतान दिलाने में इंटरेस्टेड रहा हो तो भी सरकार के प्रतिनिधि अधिशासी अधिकारी विजयप्रताप सिंह को तो रोकना था। 

इस मुकदमें की पुलिस जांच कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। कानून के जानकार मानते हैं कि पुलिस अनुसंधान को कभी भी कमतर नहीं मानना चाहिए। यह एक पंक्ति मुसीबतों का पहाड़ है। 

ओमप्रकाश कालवा और बनवारीलाल मेघवाल में काफी समय से नाराजगी चल रही थी। ओमप्रकाश कालवा के नाराजगी की तरफ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम भाटिया भी खड़े हैं। मील ने भाटिया को भी नहीं रोका।

कागजी युद्ध  चलते के बीच में ही कुछ महीने पहले बनवारीलाल मेघवाल को कांग्रेस में पुनः प्रवेश गंगाजल मील ने कराया था। लेकिन बनवारी लाल को ओमप्रकाश कालवा के विरुद्ध शिकायतें करने से नहीं रोका। बनवारीलाल को मुकदमा करने से भी नहीं रोका। यह बहुत विचारणीय बिंदु है। 

 मील रोकते तो ओमप्रकाश कालवा पर मुसीबत नहीं आती। वर्तमान में ओमप्रकाश कालवा मील के खासमखास हैं और नगरपालिका के हर काम में उनको बुलाते रहे हैं। अभी अभियान में पट्टे उनके हाथों से बंटवाने का कार्य भी कराया। मील नगरपालिका सदन के सदस्य और जनप्रतिनिधि भी नहीं। 

ऐसा तो नहीं है कि कांग्रेस में बाहर जो चलता दीख रहा है वह अंदर नहीं हो अंदर कुछ और चल रहा है। ओमप्रकाश कालवा ने ठेकों के भुगतान में पट्टे आदि देने में भी खास समझे जा रहे लोगों को चक्कर कटवाए वे राजी नहीं हैं।

ओमप्रकाश कालवा की स्थिति मुकदमेंं से कमजोर और अध्यक्ष वाली कुर्सी डगमग होने के संकेत हैं।०0०

तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व डीजीपी की जमानत अर्जी गुजरात कोर्ट ने खारिज की 

सीतलवाड़, श्रीकुमार और पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट पर 2002 में गुजरात दंगों के संबंध में मौत की सजा देने वाले अपराध के निर्दोष व्यक्तियों पर झूठा आरोप लगाने के प्रयास में सबूत बनाने की योजना बनाकर कानूनी व्यवस्था का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। तीनों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 468, 471 (जालसाजी), 120 (बी) (आपराधिक साजिश), 194, 211 और 218 के तहत आरोप लगाए गए हैं।

2002 Gujarat Riots: कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार को जमानत  देने से किया इनकार - Republic Bharat
तीस्ता सीतलवाड़

सारिका तिवारी। डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/अहमदाबाद :

अहमदाबाद की एक अदालत ने शनिवार को गुजरात में 2002 के दंगों के सिलसिले में बेगुनाह लोगों को फंसाने के लिए दस्तावेज़ों में जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरबी श्रीकुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी।

दोनों ने मामले की तफ्तीश करने के लिए गठित किए गए विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। अदालत ने मंगलवार को सीतलवाड़ और श्रीकुमार की ज़मानत याचिकाओं पर अपना आदेश पहले बृहस्पतिवार और फिर शनिवार तक के लिए टाल दिया था। सीतलवाड़, श्रीकुमार और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी संजीव भट्ट को अहमदाबाद अपराध शाखा ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था।

कार्यवाही के दौरान गुजरात एसआईटी ने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए एक हलफनामा पेश किया था जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए थे। हलफनामे में सीतलवाड़ पर एसआईटी ने गुजरात और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बदनाम’ करने का आरोप लगाया था। एसआईटी ने यह भी आरोप लगाया था कि दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने तीस्ता सीतलवाड़ को चरणों में 30 लाख रुपये दिए। कोर्ट ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए दोनों की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

अहमदाबाद की एक अदालत के समक्ष दायर एक जवाब में, गुजरात एसआईटी ने प्रस्तुत किया था कि गुजरात राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरबी श्रीकुमार शुरू से ही एक ‘बड़े गठजोड़’ का हिस्सा थे। बयान में कहा गया है, ”यह बड़ा षडयंत्र आरोपी व्यक्तियों द्वारा राजनीतिक उद्देश्यों से रचा गया था जैसा कि गवाहों के बयानों में स्पष्ट रूप से बताया गया है। आवेदक को असंतुष्ट सरकारी अधिकारी भी माना जाता है।” एक अन्य बड़े पैमाने पर, एसआईटी ने प्रस्तुत किया कि ‘साजिश’ दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के इशारे पर रची गई थी।

इसके अलावा, इसने दावा किया कि गोधरा ट्रेन की घटना के बाद, श्रीकुमार ने सीतलवाड़ और अन्य लोगों के साथ बैठकें कीं। गुजरात एसआईटी के अनुसार, “आवेदक ने शुरू से ही इस साजिश के हिस्से के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया था, क्योंकि गोधरा ट्रेन की घटना के कुछ ही दिनों बाद आवेदक ने सह-आरोपी तीस्ता सीतलवाड़ के साथ बैठकें की थीं, यहां यह प्रस्तुत करना उचित है कि बस गोधरा ट्रेन की घटना के कुछ दिनों बाद सह-आरोपी तीस्ता सीतलवाड़ को साजिश को अंजाम देने के लिए स्वर्गीय अहमद पटेल से 5 लाख रुपये और 25 लाख रुपये मिले थे।”

जयवीर कुंडू को जिला प्रधान, कृष्ण लाल हुड्‌डा ट्रस्टी नियुक्त

  • अशोक बल्हारा के तीनों प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
  • अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति का जिला सम्मेलन सम्पन

मुकेश, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/रोहतक, 30 जुलाई, 2022 :

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति का जिला सम्मेलन आज यहां चौधरी छोटूराम धर्मशाला, रोहतक में ओम प्रकाश हुड्डा (प्रधान, हुड्डा खाप) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से जयवीर कुंडू (टिटोली) को जिला प्रधान और कृष्ण लाल हुड्डा को जाट सेवा संघ जसियां का ट्रस्टी नियुक्त किया गया। 

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक, अशोक बल्हारा द्वारा सम्मेलन में रखे गए गए तीन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गए। इनमें, जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे तुरंत वापस लेने की मांग, यशपाल मलिक पर लगा देशद्रोह का मुकदमा ही क्यों वापस लिया गया ? – यह सवाल, अग्निपथ योजना को रद्द कर पुरानी भर्ती प्रणाली लागू करने की मांग, और मौजूदा संसद सत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी विधेयक पेश किए जाने जैसी मांगें शामिल हैं। 

जिला स्तरीय सम्मेलन में रामफल राठी (प्रधान, चौबीसी खाप), ओमप्रकाश नांदल (प्रधान, नांदल खाप), एड-हॉक कमेटी सदस्य धर्मपाल बडाला, वेद प्रकाश और राजकुमार दादरी ने अपने विचार प्रकट किए। जिला रोहतक की खापों ने एक स्वर में कहा कि यशपाल मलिक जाट समाज का विश्वास खो चुके हैं, इसलिए वह बंद कमरों में बैठकर जाट समाज को तोड़ने वाली साजिश न रचें, जिनको समाज अच्छी तरह समझ चुका है। 

सम्मेलन में, उमेद हंसराज, धीर कालू, शमशेर, राजकली, मुकेश, राजकुमार, वल्लू, ओम इंद्र विक्रम, देवेंद्र, अशोक, डॉ. जयपाल दयानंद, वेदपाल, सतीश, वेदपाल, वजीर, सतवीर, राज सिंह हरज्ञान सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

तीज महोत्सव पर लगाया लंगर 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

तीज का त्योहार देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यह त्योहार जहां सुहागिनों के शुभ का प्रतीक माना गया हैं, वही इस व्रत को करने से कुंवारी कन्या को मनचाहा वर प्राप्त होता है। इस महा को खुशियों का महीना भी कहते हैं। जन कल्याण हेतु   मेडिटच वेलनेस कंपनी  की तरफ से  18 वा  भंडारा लगाया गया। भंडारे का  वितरण पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में किया गया। मेडिटच वेलनेस कंपनी  के अमिताभ रुंगटा ने तीज पर्व पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी।

 उन्होंने कहा कि हर इंसान का जीवन  खुशियों से भरा रहे। आपको बता दें कि हमारे शास्त्रों में उल्लेखनीय है कि  भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने 107 जन्म लिए थे। मां पार्वती के कठोर तप और उनके 108वें जन्म में भगवान शिव ने देवी पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। तभी से इस व्रत की शुरुआत हुई। इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा,  सुखपाल सिंह , सत्यनारायण गुप्ता, निधि संधु ,नरेश शर्मा ,वरुण सिंगला ने भी भंडारे में सेवा की।

जजपा से सम्बंधित दोनों पार्षदों की जिला शहरी अध्यक्ष के साथ मुलाक़ात हुई

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 30 जुलाई :

आज जननायक जनता पार्टी से सम्बंधित दोनों पार्षदों  सुशील गर्ग व राजेश निषाद ने आज जजपा जिला शहरी अध्यक्ष ओपी सिहाग के साथ नगरनिगम पंचकूला में वरिष्ठ उपमहापौर व उपमहापौर के चुनाव जल्दी करवाने को लेकर उनके कार्यलय में   गम्भीरता से चर्चा की। 

उल्लेखनीय है कि 3 जनवरी 2021 को पंचकूला नगरनिगम के मेयर व चुने हुए पार्षदों  की  हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी थी। हरियाणा म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट एवं हरियाणा म्युनिसिपल  कारपोरेशन इलेक्शन रूल्स की विभिन्न धाराओं में दिए गए प्रवाधानो के मुताबिक हरियाणा राज्य  चुनाव आयोग द्वारा  नवनिर्वाचित महापौरों व वार्ड सदस्यो के नामो का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 60 दिनो के अंदर  वरिष्ठ उपमहापौर व उपमहापौर के चुनाव  करवाने  नियमानुसार जरूरी होते हैं। इसके अतिरिक्त इन दोनोँ महत्वपूर्ण पदों का कार्यकाल भी मेयर की तरह पूरे 5 साल का होता है। 

आज की बैठक में  इस बात पर गहरी चिंता जताई गई कि  हरियाणा सरकार के अधिकारी जिसमे नगरनिगम पंचकूला के आयुक्त,अम्बाला मण्डल आयुक्त तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी  नियमों व कानूनो के प्रावधानों की  प्रवाह  न करते हुए इन दोनों पदों के चुनाव करवाने बारे बिलकुल भी गम्भीर नही लगते।

जजपा जिला शहरी अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि मैंने तथा हमारे पार्षद सुशील गर्ग व राजेश निषाद ने  इस बाबत सभी अधिकारियों व मेयर नगरनिगम कुलभूषण गोयल से कई दफा बात की है  तथा उनको लिखित में मेमोरेंडम भी दिया है परन्तु उनकी ओर  से कोई संतोषजनक जवाब  नहीं मिला ।  सिहाग ने कहा कि लगता है अधिकारी किसी  बाहरी शक्ति के प्रभाव में आकर अपने दायित्व को भूल रहे हैं जबकि इन दोनों अति महत्वपूर्ण पदों के चुनाव करवाने नियमानुसार व जनहित में भी बहुत जरूरी हैं।अगर ये दोनों पद नगरनिगम में भरे होंगे तो आमजन के पास नगरनिगम से सम्बंधित अपनी समस्या को हल करवाने के ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे, नगर निगम के  विकास कार्यो की बेहतर ढंग से निगरानी होगी तथा तेजी भी आएगी। अगर किसी कारणवश मेयर निगम में उपलब्ध नहीं होंगे या कही उनको कुछ दिनों के लिए बाहर भी जाना पड़े तो उस हालत में वरिष्ठ उपमहापौर या उपमहापौर उनके कार्य को अच्छी तरह संभाल सकेंगे।

जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि  आज की बैठक में फैसला लिया गया कि नगरनिगम में उपरोक्त दोनो सवैधानिक पदों को भरने के लिए अब केवल  मात्र न्यायालय का रुख करना ही आखिरी रास्ता बचा है। इस बाबत जल्दी ही किसी अच्छे वकील के माध्यम से माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में केस दायर किया जाएगा ।

श्री राम का चरित्र और जीवन संघर्ष हमें धीरज साहस और संयम सिखाता है  : स्वरूप दास महाराज

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :

श्री अखंड ज्योति संकट मोचन हनुमान मंदिर ओढ़ा में दुर्लभ सत्संग एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन शनिवार को प्रारम्भ हुआ। जिसमें ऋषिकेश से पधारे स्वरूप दास जी महाराज ने  अपनी मधुर वाणी से श्री राम कथा करते हुए कहा कि भगवान श्री राम का जन्म एक्स त्रेता युग में चैत की नवमी को अयोध्या में हुआ। इसलिए सभी लोग को बड़े हर्षोउल्लास से मनाते है। उन्होनें कहा कि राम केवल एक नाम भर नहीं बल्कि वो जन जन के कंठहार है। वे मन प्राण एवं  जीवन का आधार है। श्री राम का चरित्र और जीवन संघर्ष हमें धीरज, साहस और संयम सिखाता है। महाराज जी ने आगे कहा कि मनुष्य का सुधार तब होगा जब वह अपनी अहंता को बदलेगा और अहंता में यह बात बैठ जाए कि मैं साधक हूं। साधक उसे कहते है जहां अपनी गलती अथवा भूल दिखाई दे उसका सुधार करे। इस अवसर वृंदावन से पधारी बहन साध्वी सुजाता कृष्ण चंद्रदेव ने भजन

गोविन्द चले आओ, गोपाल चले आओ।

आंखों में बसे हो तुम गोविन्द चले आओ। इस अवसर पर प्रधान पवन बेनीवाल, पूर्व प्रधान जोत राम शर्मा, रामप्रताप गोदारा, दलीप सोनी, नाजर सिंह कुंडर, नूहियांवाली, सुरजभान कालांवाली, देश राज शर्मा, साधु राम सिरसा, पुजारी महिंदर शर्मा सहित अनेक महिला पुरुष उपस्थित रहें।