तीज महोत्सव पर लगाया लंगर 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

तीज का त्योहार देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यह त्योहार जहां सुहागिनों के शुभ का प्रतीक माना गया हैं, वही इस व्रत को करने से कुंवारी कन्या को मनचाहा वर प्राप्त होता है। इस महा को खुशियों का महीना भी कहते हैं। जन कल्याण हेतु   मेडिटच वेलनेस कंपनी  की तरफ से  18 वा  भंडारा लगाया गया। भंडारे का  वितरण पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में किया गया। मेडिटच वेलनेस कंपनी  के अमिताभ रुंगटा ने तीज पर्व पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी।

 उन्होंने कहा कि हर इंसान का जीवन  खुशियों से भरा रहे। आपको बता दें कि हमारे शास्त्रों में उल्लेखनीय है कि  भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने 107 जन्म लिए थे। मां पार्वती के कठोर तप और उनके 108वें जन्म में भगवान शिव ने देवी पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। तभी से इस व्रत की शुरुआत हुई। इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा,  सुखपाल सिंह , सत्यनारायण गुप्ता, निधि संधु ,नरेश शर्मा ,वरुण सिंगला ने भी भंडारे में सेवा की।