दहेज प्रताड़ना को लेकर पति, सास, ननद व देवर के खिलाफ मामला दर्ज

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :

  बिहार के गांव सिरदिलपुर मे विवाहिता हाल निवासी ओढ़ा की शिकायत पर  पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट व जान से मारने का केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई सरबजीत कौर ने बताया कि बंदना रानी पुत्री रामजी शाह ने अपने पति आदर्श कुमार, सास पार्वती देवी, देवर अनिकेत कुमार व ननद प्रियंका उर्फ सुरुचि निवासी सिरदिलपुर बिहार  पर दहेज मांगने के लिए प्रताडि़त करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। जिसमें कहा है कि उसके साथ मारपीट करने व जान से मारने की कोशिश तक की गई। वन्दना ने बताया कि उसकी शादी 11 नवम्बर 2017 को आदर्श कुमार के साथ हुई। मेरे माता पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया। स्त्रीधन के रुप में आभूषणों के साथ 4 लाख रुपए नगद भी दिए। शादी के बाद पति, सास व देवर अक्सर उसे ताने देते थे कि हम कहीं और शादी करते तो हमे इससे ज्यादा दहेज व कार भी मिलती।  आरोप है कि सुसराल वाले  नगद रुपयों की मांग करके उसे तंग व परेशान करते थे। कई बार पंचायत हुई मगर सुसराल वाले उसे मानसिक व शारीरिक यातनाएं देते रहे और शादी के 6 महीने बाद मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया। फिर पंचायत हुई तो माफी मांगते हुए कहा कि अब तंग नही करने की कसम खाकर अपने साथ ले गए। 

वन्दना ने शिकायत में कहा कि मेरा पति नोएडा में नौकरी करता है और कोई ना कोई बहाना बनाकर मेरे पिता को मजबूरी बताकर दो ढाई लाख रुपए ले लिए। फरवरी 2019 में मेरे ससुर की मौत हो गई और मेरी ननद प्रियंका दिल्ली से आई थी। उसने भी उनके साथ मिलकर दहेज के लिए मेरे साथ मारपीट की और 50 हजार रुपए की डिमांड की जो मेरे माता पिता ने 40 हजार रुपए नगद प्रियंका को दिए। वन्दना के बताया कि 22 नवम्बर 2021 को मेरे भाई की शादी थी जिसमें मेरे पति ने कार लेने की जिद पकड़ ली तो मेरे पिता ने एक सोने का लॉकेट पहना कर आदर्श कुमार को शान्त किया। फिर भी मेरा पति कहने लगा कि कार तो लेकर ही रहुंगा। इसके बाद मार्च 2022 मे मेरे पति ने नोएडा में एक प्लॉट लेना था मेरी सास पार्वती देवी का फोन आया कि प्लॉट के लिए अपने पिता से दो लाख रुपए लेकर आओ। मैने मना किया तो मेरी सास  गालियां निकालने लगी और कहा कि अगर रुपया लेकर नही आई तो हम तुझे  वसाएगे नही। मेरी सास, ननद व देवर अनिकेत कुमार ने मुझे धमकी दी कि अगर कार और 5 लाख रुपए लेकर नही आई तो जान से मार देंगे और आदर्श कुमार की शादी कहीं और कर लेंगे। वन्दना ने आरोप लगाया कि फिर मेरा पति अपने दोस्तों को घर बुलाकर उनके साथ शराब पीने लगा और मेरे को शराब परोसने के लिए दबाव बनाते थे। फिर उसके दोस्त शराब पीकर मेरे साथ अश्लील हरकते करते थे। एक रात मेरा पति शराब के नशे मे मेरे साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। मैने विरोध किया परन्तु फिर भी मेरे पति ने जबरदस्ती अप्राकृतिक यौनाचार किया जिससे मेरी तबीयत बिगड़ गई। कुछ दिन बाद यहीं हरकत 9 मई 2022 को फिर कोशिश की मेरे विरोध करने पर धमकी दी कि मुझे छोड़ कर चली जा नहीं तो जान से मार दूंगा। इस प्रकार उक्त दहेज लोभी मेरा घर नहीं बसने दे रहे व मेरी जान को खतरा है। जांच अधिकारी सर्वजीत कौर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है ।

भगवानपुर में खनन माफिया के हौसले बुलंद, एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाकर दिन-रात कर रहे अवैध खनन

  • खनन विभाग और खनन कंपनी की मिलीभगत से सरकार को लगाया करोड़ों का चूना
  • खनन मंत्री बोले अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होगा बर्दाश्त

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

एनजीटी  द्वारा खनन पर रोक के बावजूद भी बिलासपुर के गांव भगवानपुर में धड़ल्ले से अवैध खनन बदस्तूर जारी है। खनन विभाग व रायलटी कंपनी मिलीभगत कर चांदी कूट रहे हैं। अवैध खनन को स्टॉक से परचेज दिखाकर  सरकार को करोड़ों रूपयों का चूना लगाया जा रहा है।

ज्ञात हो कि एनजीटी ने पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए बरसाती नदियों में एक जुलाई से 15 सितंबर तक खनन करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है। उसके बावजूद भी खनन माफिया दिन ढलते ही रात के अंधेरे में नदियों में धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। खनन माफिया स्क्रीनिंग प्लांट संचालक अवैध खनन सामग्री को रॉयल्टी कंपनी में खनन विभाग के साथ मिलीभगत कर बड़ी आसानी से वैध माल बनाकर बेच रहे हैं। इस समय लगभग सभी घाटों पर खनन पूरी तरह से बंद है। रॉयल्टी कंपनी द्वारा 1 जुलाई से पहले ही सभी स्क्रीनिंग प्लांटों को सिर्फ कागजों में परचेज दे दी गई है। जो सरासर सरकारी नियमों के खिलाफ है। ऐसे में  रॉयल्टी कंपनी स्क्रीनिंग प्लांट संचालक और उनके साथ खनन विभाग मिलीभगत करके सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं। कई स्क्रीनिंग प्लांट तो ऐसे ही लगे हुए हैं जिनके पास किसी भी तरह का स्टॉक नहीं है और खनन विभाग ने मिलीभगत करके सिर्फ कागजों में उनके स्टॉक को वेरीफाई कर देते हैं ताकि वह इधर उधर से अवैध खनन कर  प्लांट चलाकर रेत बजरी भेजकर उनके ई रवाना बड़ी आसानी से काट सकें।

अवैध खनन नहीं होगा बर्दाश्त ….खनन मंत्री

इस बारे में खनन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि यमुनानगर में अवैध खनन को रोकने के लिए चार खनन इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं। विभाग की तरफ से छह खनन घाटों को टर्मिनेट भी किया गया है। इनके अलावा जहां पर भी अवैध खनन होगा तो उन सभी घाटों को भी टर्मिनेट किया जाएगा। जो घाट टर्मिनेट किए गए थे उनकी दोबारा से ऑक्शन कराई जाएगी। कहीं पर भी अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अवैध खनन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

सबसे बड़ा जांच का विषय यह है कि स्क्रीन प्लांटों पर कागजों में स्टॉक दर्शाया हुआ है और वह पिछले 1 महीने से रेत बजरी रोजाना बेच रहे हैं और कागजों में दर्शाया गया स्टॉक वैसे के वैसे ही पड़ा हुआ है। खनन विभाग और खनन कंपनी की मिलीभगत से यह खेल खेला जा रहा है। क्षेत्रवासी अशफाक कामिल विनोद जसवीर रामजतन पालेराम ने बताया कि बरसाती नदियों में एनजीटी द्वारा लगाई गई रोक का कहीं पर भी असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। एनजीटी की रोक के बावजूद भी अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। इससे एक तरफ जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं वही ट्रकों में ओवरलोड वाहन गांव की गलियों व सड़कों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। 

क्षेत्रवासियों की मांग है  कि अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों पर  अंकुश लगना चाहिए।

ठेकेदार ने पुराने इंटों से ही बना डाली दिवार

  • दिवार में लगाई जा रही पुरानी इंटों को लेकर ग्रामीणों में रोष

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली(यमुनानगर) :

काटरवाली गांव से बनकट जाने वाली सड़क के किनारे बरसात में होने वाले कटाव को रोकने के लिए बनाई जा रही दीवार का निर्माण ठेकेदार ने पुरानी इंटे लगाकर ही कर दिया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण में लगाई जा रही पुरानी इंटों को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत भेजेंगे।

रमेश, सतीश, कर्मवीर, राजीव, पहल सिंह, प्रदीप, रोहित व वेदपाल का कहना है कि काटरवाली से बनकट तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नई सड़क का निर्माण किया गया है। जिसमें पूर्व की तरफ लोगों के खेत बहुत नीचे हैं और वहां पर हर वर्ष बरसात में भूमि कटाव होकर सड़क में गहरे गड्ढे हो जाते हैं। नई सड़क निर्माण के साथ भूमि कटाव को रोकने के लिए सड़क के साथ-साथ एक दीवार का निर्माण भी कराया जा रहा है। जिसमें कार्य करने वाले ठेकेदार ने पुरानी व जर्जर इंटे लगाकर दीवार का निर्माण कर दिया है। दीवार के निर्माण कार्यों में लग रही पुरानी इंटो के बारे में मौके पर मौजूद मिस्त्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते और जिस तरह का मेटेरियल ठेकेदार द्वारा दिया गया है उसी तरह का लगाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि इन इंटो को लेकर कई बार विभाग के कर्मचारियों को भी बोला गया। उसके बावजूद भी ठेकेदार ने इंटे नहीं बदली। दीवार निर्माण के कार्य में पूरी तरह से भ्रष्टाचार किया जा रहा है जोकि सारेआम जनता के सामने साफ दिखाई दे रहा है। उसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने घटिया कार्य कर रहे ठेकेदार से इंटे बदलवाने की जहमत तक नहीं उठाई। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सब कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की जानकारी में किया जा रहा है। जिससे सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि इस तरह घटिया कार्य करने वाले ठेकेदार संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और सरकार द्वारा जो फंड विकास कार्यों के लिए दिया जा रहा है। उसमें किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार ना हो ओर पूरा का पूरा पैसा विकास कार्य पर खर्च होना चाहिए।

इस बारे में पीडब्ल्यूडी एसडीओ सुनील का कहना है कि इस बारे में जानकारी मिली थी। जिसको लेकर जेई को ईंटों चेक करने की ड्यूटी लगा दी गई है। अगर इंटों में कमी है तो उनको तुरंत बदल वाया जाएगा।

समाज में फैल रही नशे की बिमारी चिंता का विषय : आंनद वर्धन

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली(यमुनानगर) :

लोहरीवाला गांव मे राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें समाज कल्याण के मुद्दों पर विस्तार से बातचीत कर कमेटी सदस्यों को जनहित व समाजसेवा में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के बारे में कहा।

मीटिंग में कमेटी पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के संस्थापक रिटायर्ड जज माननीय सुप्रीम कोर्ट डा आनंद वर्धन ने कहा कि एनएचआरसी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग जेनेवा स्वीटजरलैंड से जुड़ी हुई कमेटी है। भारत में इस कमेटी से सभी राज्यों से लोग जुड़ रहे हैं। जिसमें रिटायर्ड क्लास वन आफिसर भी शामिल हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी का मुख्य कार्य समाज में फैली बुराईयों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जैसे नवयुवकों में फैल रही नशे की आदत व उसके कारण समाज में हो रहे क्राइम चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि प्रशासन अपनी कारवाई नहीं कर रहा।

प्रशासन अपने स्तर पर लगा हुआ है पर जब तक समाज के लोग इस बुराई को खत्म करने का प्रण नहीं लेंगे तो यह बुराई खत्म नहीं हो सकती। इसलिए हमें प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए समाज से नशे जैसी बुराई को उखाड फेंकने का कार्य करना है। इसके साथ उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी व्यक्ति के साथ कहीं पर भी अन्याय हो रहा है और उसकी कही पर भी सुनवाई नहीं हो रही तो ऐसे लोगों के साथ एनएचआरसी साथ खड़ी है। कमेटी में एडवोकेट भी शामिल हैं। जो ऐसे लोगों के केस निशुल्क लड़ेंगे। इसके साथ ही पीड़ित को हाई कोर्ट में भी कमेटी की तरफ से वकील मुहैया कराया जाएगा। बशर्ते आप सच्चे हो आपके केस में किसी भी तरह का झूठ ना हो। इसके साथ ही समाज में आपके आसपास कोई अवैध कार्य हो रहा हो।

जिससे समाज या पर्यावरण को किसी भी प्रकार का खतरा हो तो उसके खिलाफ कमेटी की तरफ से कारवाई के लिए सरकार कोर्ट के संज्ञान में मामले लाकर उस अवैध कार्य को बंद करवाया जाएगा। एनएचआरसी हर प्रकार से समाज के बेसहारा असहाय लोगों के साथ खड़ी है। इस मौके पर एनएचआरसी जगाधरी इंचार्ज मुकेश आर्य, राकेश कुमार, शिव कुमार, संत राम नंबरदार, धर्म पाल, पाला राम, जय सिंह, सतवीर, सुरेंद्र, अमित छाबड़ा, पवन, उमेश, दीप्ति मैडम, सुनीता आर्य, रुचिका व मेंबर पंचायत कलासो देवी आदि मौजूद रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 30 July, 2022

सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 2 आरोपी काबू

                 पंचकूला / 30 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना तथा शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ राजबीर सिंह के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हुक्कम सिंह पुत्र बिरेन्द्र वासी आशियना काम्पलेक्श सेक्टर 28 तथा बिरेन्द्र पुत्र हेतराम वासी आशियाना काम्पलेक्श सेक्टर 28 के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया ।

चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपी काबू

                 पंचकूला / 30 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज राजेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई जगपाल द्वारा घर से नकद तथा एप्पल मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुरज पुत्र जवाहर वासी गाँव रेशो जिला हरदोई उतर प्रदेश तथा गुडडू पुत्र चंद्रपाल वासी गाँव राजा का माजहोला जिला शम्भल उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 05 में दिनांक 17 जुलाई 2022 को प्रेम सिंह वासी सेक्टर 12 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 08 जून को अपनें किसी काम से रोहडू शिमला किसी काम से गये जब दिनांक 11 जूलाई 2022 को वह वापिस आकर देखा कि उसके मकान की खिडकी टुटी पाई और चेक करनें पर पाया गया कि आई फोन तथा पैसे इत्यादि चोरी कर लिये । जिस बारें थाना में दर्ज शिकायत पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को कल दिनांक 29 जुलाई को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियो को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

बचपन स्कूल जीरकपुर में तीज का त्यौहार मनाया गया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जीरकपुर 30 जुलाई 2022 :
बचपन स्कूल जीरकपुर में तीज पर्व मनाया गया।  बच्चे पारंपरिक पंजाबी पोशाक में आए।  उन्होंने पंजाबी बीट्स पर डांस किया और खूब एन्जॉय किया।
शिक्षक और विद्यार्थी रंग-बिरंगे पंजाबी परिधानों में थे। विद्यार्थियों ने गिधा प्रस्तुत किया और अपने शिक्षकों के हाथों में मेहंदी लगाई।
प्रिंसिपल मुक्ता शर्मा ने बधाई दी और घेवर (मीठा) बांटा।

Haryali Teej Celebration at APS – Sector 20B 

Demokretic Front Correspondent, Chandigarh July 30, 2022

Haryali Teej was celebrated at Adarsh Public Smart School Sector 20B  (APS-20) Chandigarh.

Principal Mrs Sunita Thakur tell them the importance of the festival. Teachers and Students were in colorful Punjabi dresses.

Students presented Gidhha and applied Mehndi on their teacher’s hands. Prizes were distributed to well dressed students.

Rashifal

राशिफल, 30 जुलाई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 30 जुलाई 22 :

aries
मेष/aries

30 जुलाई 2022 :

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30 जुलाई 2022 :

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। योग ध्यान का सहारा लेना आज आपको मानसिक रुप से प्रबल बनाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

30 जुलाई 2022 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। आपके परिजन अपने साथ आपको किसी जगह ले जाएंगे। हालाँकि शुरुआत में आपकी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30 जुलाई 2022 :

अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30 जुलाई 2022 :

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30 जुलाई 2022 :

सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30 जुलाई 2022 :

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे। कारोबारियों को रुकी हुई योजनाओं को फिर से चालू करने के लिए आज सोचना चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30 जुलाई 2022 :

हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें। पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

30 जुलाई 2022 :

ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। लोगों से दूरी बनाना कई बार जरुरी होता है लेकिन उन लोगों से दूरी न बनाएं जो आपके शुभचिंतक हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

30 जुलाई 2022 :

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए आज किसी पार्क या जिम मेें आप जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30 जुलाई 2022 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। बहुत ज्यादा बातें करके आज आपको सिर में दर्द हो सकता है। इसलिए जितनी आवश्यकता हो उतनी ही बातें करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

30 जुलाई 2022 :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। किसी भी काम को करने से पहले यह जान लें कि इसका परिणाम आपके ऊपर कैसा पड़ेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 30 जुलाई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 30 जुलाई 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079,

शक संवत्ः 1944,

मासः श्रावण़,

पक्ष: शुक्ल,

तिथिः द्वितीया रात्रिः 03.01 तक है,

वारः शनिवार,

नक्षत्रः आश्लेषा दोपहर 12.13 तक है,

योगः व्यातिपात सांय 07.01 तक।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

करणः बालव,

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः कर्क,

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 05.45, सूर्यास्तः 07.09 बजे। ,

अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पत्र लिखकर मांगी माफी

कांग्रेस ने दावा किया था कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कई भाजपा नेताओं ने सोनिया गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए। विवाद के तूल पकड़ने के बाद चौधरी ने बृहस्पतिवार को सफाई देते हुए कहा था कि ‘‘चूकवश” उनके मुंह से एक शब्द निकल गया, जिसे भाजपा ‘तिल का ताड़’ बना रही है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर माफी मांगेंगे, लेकिन इन ‘पाखंडियों’ से माफी नहीं मांग सकते। भाजपा ने चौधरी की ‘राष्ट्रपत्नी’ वाली टिप्पणी और कांग्रेस ने सोनिया के साथ लोकसभा में हुए व्यवहार को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा किया, जिस कारण शुक्रवार भी सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नई दिल्ली :

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहा था। अपनी चिट्ठी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिये भूलवश एक गलत शब्द का इस्तेमाल किया। चौधरी ने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने से कारण हुआ। मैं माफी मांगता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि आप इसे स्वीकार करें।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने इसी विषय को लेकर शनिवार को राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है।

चौधरी द्वारा राष्ट्रपति ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर तीखे प्रहार किये और संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही भी बाधित हुई। भाजपा ने कांग्रेस को ‘आदिवासी, महिला और गरीब विरोधी’ करार देते हुए कहा था कि मुख्य विपक्षी दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने दावा किया था कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कई भाजपा नेताओं ने सोनिया गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए।

वहीं, अधीर रंजन ने इसे लेकर भाजपा को निशाने पर लिया। रंजन ने कहा- मैं इंतजार कर रहा हूं कि भाजपा मुझे आतंकवादी घोषित करे और मुझे यूएपीए के तहत गिरफ्तार कराए। वे आदिवासियों के चैंपियन बनना चाहते हैं, लेकिन छुपाते हैं कि हत्याएं कैसे हो रही हैं। सोनिया गांधी के नेतृत्व में लाए गए कानूनों में बदलाव किया जा रहा है। वे आदिवासियों के खिलाफ काम कर रहे हैं। 

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी खत लिखा है। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी राष्ट्रपति के नाम के आगे माननीय राष्ट्रपति या मैडम के बिना बार-बार ‘द्रौपदी मुर्मू’ चिल्ला रही थीं। यह भी राष्ट्रपति पद के अपमान के बराबर है। मैं मांग करता हूं कि जिस तरह से वे राष्ट्रपति को संबोधित कर रही थीं, उन्हे हटाया जाए। स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी के साथ बहुत अनुचित व्यवहार किया और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। सोनिया गांधी को मौखिक हमले और शारीरिक धमकी का शिकार होना पड़ा। सत्ताधारी दल ने सदन में उनके लिए शत्रुतापूर्ण माहौल बना दिया। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि चूंकि सोनिया गांधी का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था, इसलिए उनके नाम का उल्लेख करने वाले पूरे प्रकरण को भी हटा दिया जाए।

बुधवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का विरोध कर रहे थे और धरना दे रहे थे। बुधवार को धरने के दौरान ही अधीर रंजन चौधरी ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया था। उनके बयान पर भारी विवाद हुआ और संसद में खूब हंगामा मचा। गुरुवार को मॉनसून सत्र में कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए इस्तेमाल किए गए गलत शब्द को लेकर भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया। सत्ता पक्ष के सांसदों ने अधीर रंजन से माफी मांगने की मांग की। भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी का नाम घसीटा और उनसे भी माफी मांगने की मांग की। काफी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी थी। 

मामला तूल पकड़ता देख अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘मैं राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। यह सिर्फ एक गलती थी। अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलूंगा और माफी मांगूंगा। वे चाहें तो मुझे फांसी दे सकते हैं। मैं सजा भुगतने को तैयार हूं लेकिन उन्हें (सोनिया गांधी) इसमें क्यों घसीटा जा रहा है? चौधरी के अनुसार, भाजपा के पास कांग्रेस के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह कांग्रेस के खिलाफ मसाला ढूंढ़ रही है। चौधरी ने कहा कि मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। देश की सर्वोच्च कुर्सी को नीचा दिखाने का मेरा कतई इरादा नहीं है।

अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को स्पीकर ओम बिड़ला से आग्रह किया था कि वह उन्हें सदन में स्पष्टीकरण देने का अवसर दें। इस बारे में उन्होंने स्पीकर को पत्र लिखा था। चौधरी उन पर लगे आरोप को लेकर अपना पक्ष रखना चाहते थे।