सिर्फ छोटी मछलियों पर छोटी-मोटी कार्रवाई कर घोटालेबाज मगरमच्छों को बचा रही है सरकार- हुड्डा

घोटालों को छिपाने के लिए एसआईटी के नाम पर खेल करती है बीजेपी-जेजेपी सरकार- हुड्डा

एसआईटी यानी सीटिंग इनवेस्टिगेशन ऑन टेबल- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज विधानसभा में अवैध खनन समेत तमाम घोटालों पर गठबंधन सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि ये सरकार एसआईटी के नाम पर खेल कर रही है। ना किसी पर कार्रवाई होती और ना ही किसी को सजा दिलवाई जाती। बड़े-बड़े घोटालों में छोटी मोटी मछलियों पर महज दिखावे की कार्रवाई करके बड़े-बड़े घोटालेबाज मगरमच्छों को बचा लिया जाता है। अब तक सरकार ने अवैध खनन से लेकर रजिस्ट्री, शराब समेत कई मामलों में जांच की बात तो कही। लेकिन, आज तक जांच की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई। इसलिए इस सरकार में एसआईटी का मतलब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम नहीं, बल्कि सीटिंग इन्वेस्टिगेशन ऑन टेबल हो गया है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अवैध खनन पर जारी चर्चा के दौरान बोलते हुए कहा कि 1 जनवरी को डाडम में हुए हादसे के बाद उन्होंने खुद मौके का दौरा किया था। यहां स्पष्ट देखने को मिला कि माफिया ने पूरी तरह बेखौफ होकर अवैध खनन को अंजाम दिया है। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई थी। सरकार ने एसआईटी द्वारा जांच करवाने का भरोसा दिलाया था। लेकिन, इतने महीने बाद भी आज तक उसकी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई। इससे सरकार की मंशा स्पष्ट पता चलती है।

हुड्डा ने बयान जारी करके कहा कि मौजूदा सरकार के दौरान प्रदेश में ताबड़तोड़ घोटाले हो रहे हैं। अमृत योजना घोटाला से लेकर सफाई, नौकरियों की खरीद-फरोख्त, पेपर लीक, बिजली मीटर खरीद, धान खरीद, बाजरा खरीद, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, रजिस्ट्री, शराब, यमुना के रेत और अरावली की पहाड़ियों का अवैध खनन समेत अनगिनत घोटाले हो चुके हैं। लेकिन किसी भी मामले में सरकारी की जांच अंजाम तक नहीं पहुंची।