‘काम नहीं करोगे और विदेश में रहोगे तो BJP को कैसे हराओगे?’: ममता का राहुल गाँधी पर निशाना

ममता बनर्जी से जब यह पूछा गया कि आखिर आप कांग्रेस से क्यों लड़ रही हैं? तब उन्होंने जवाब दिया कि अगर कांग्रेस और लेफ्ट हमारे खिलाफ बंगाल में चुनाव लड़ सकते हैं तो हम भी उनके खिलाफ जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हमें यह लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी। ममता ने कहा कि बंगाल बहुत ही शांतिप्रिय राज्य है लेकिन यहां रोज एक वीडियो सर्कुलेट किए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं ग्रास रूट लेवल से आती हूं। जबतक जिंदा हैं तबतक लड़ते रहेंगे।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़/ महाराष्ट्र :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कुछ काम ही न करे और विदेश में ही रहे तो फिर कैसे काम चलेगा? उन्होंने इशारों ही इशारों में राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप फील्ड में ही नहीं रहोगे तो भारतीय जनता पार्टी आपको क्लीन बोल्ड कर देगी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप मैदान में रहेंगे तो भाजपा हार जाएगी। असल में TMC सुप्रीमो से सवाल पूछा गया था कि वो कॉन्ग्रेस से क्यों लड़ रही हैं?

इस पर उन्होंने जवाब दिया कि जब लेफ्ट और कॉन्ग्रेस पश्चिम बंगाल में उनके खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं तो क्या वो उनके खिलाफ नहीं लड़ सकतीं? मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए हमें इस लड़ाई को लड़ना ही पड़ेगा। पश्चिम बंगाल को उन्होंने एक शांतिपूर्ण राज्य बताते हुए यहाँ रोज वीडियोज सर्कुलेट किए जा रहे हैं। उन्होंने खुद को जमीनी नेता बताते हुए कहा कि वो ग्रासरूट स्तर से आती हैं और जब तक जीवित हैं, अपनी लड़ाई लड़ती रहेंगी।

ममता बनर्जी ने कहा, “हम महाराष्ट्र में नहीं आ रहे हैं। जहाँ पर भी क्षेत्रीय पार्टियां अच्छा काम कर रही हैं, वहाँ हम नहीं जाएँगे। इसकी जगह हम अपने क्षेत्रीय साथियों का हौसला बढ़ाएँगे और उनके साथ रहेंगे। ममता ने कहा कि हमारे बंगाल में सब कुछ ठीक है लेकिन हमें बंगाल से बाहर निकलना पड़ेगा हमारे आने से प्रतियोगिता भी बढ़ेगी। हमने कॉन्ग्रेस से यह माँग की थी कि एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाए, जो हमारा मार्गदर्शन करे और यह बताए कि क्या करना है।”

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस ने हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया। ममता बनर्जी ने पूरे देश में एक सिविल सोसाइटी के गठन पर जोर देते हुए दावा किया कि अगर सारी क्षेत्रीय पार्टियाँ एक साथ आ जाएँ तो भाजपा को जाना ही पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जाते-जाते भाजपा सब कुछ बेच कर जाएगी। बता दें कि ममता बनर्जी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए अन्य दलों के कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया है और अब उनकी नजर गोवा और बिहार पर है। उन्होंने आज शरद पवार से भी मुलाकात की।

पत्नी को टिकट न मिलने से नाराज़ भाजपा किसान मोर्चा महासचिव का पद छोड़ा

चण्डीगढ़ :

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अब थोड़ी ही देर में नगर निगम चुनावों के मद्देनज़र भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी होने वाली है।

इसी बीच वार्ड नं 9 से अपनी पत्नी कमलजीत कौर की टिकट कटते देख भाजपा किसान मोर्चा के महासचिव धरमिंदर सैनी ने पद से अपना इस्तीफ़ा पार्टी के स्थानीय प्रधान अरुण सूद को प्रेषित कर दिया है। उनके मुताबिक उनकी पत्नी दो बार गाँव दड़वा से जिला परिषद् व ब्लॉक समिति के चुनाव जीत चुकीं है व क्षेत्र में उन्होंने काफी काम भी किया है। इसलिए उनकी दावेदारी को नज़रअंदाज करना गलत है। जैन गुट के एक बड़े नेता का भी टिकट कटने की चर्चा है। 

Panchkula Police

पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब की 48 बोतलो सहित आरोपी को किया काबू

पंचकुला :

                        पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि दिनांक 30.11.2021 को 4 पेटी कुल 48 बोतल सहित आरोपी को थाना रायपुररानी की टीम ने किया गिरफ्तार ,गिफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अर्जुन पुत्र जगदीश वासी गांव पंडितो का वास मांधना थाना चंडीमंदिर जिला पंचकूला के रुप मे हुई ।

    जानकारी के मुताबीक थाना रायपुररानी की टीम गस्त के दौरान गांव शाहपुर मोड रायपुरारनी से आगे नजदीक गांव शाहपुर मेन सडक पर नाका बंदी की हुई थी । जो कि एक गाडी गांव शाहपुर मोड की तरफ से आती दिखाई दी जिसको शक के बिनाह पर रूकने का इशारा किया जो बडी मुश्किल से गाडी को रुकवाया गया । गाडी को चैक करने पर गाडी की डिग्गी मे शराब की पेटियां भरी मिली । शराब की पेटियों को गाडी से नीचे उतारकर खोलकर चैक किया गया ।जो कुल शराब की 4 पेटी कुल 48 बोतल मार्का STERLING RESERVE WHISKEY B 7 पाई गई । उपरोक्त आरोपी  से गाडी मे शराब रखने बारे लाईसेंस व प्रमिट पेश करने को कहा लेकिन आरोपी  शराब रखने के बारे कोई भी प्रमिट व लाईसेंस पेश नही कर सका । जिस पर थाना रायपुररानी की टीम ने कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को गिरफतार कर आगामी कार्यवाही की गई ।

सरकार जब कहे, जहां कहे आन्दोलन में जान कुर्बान करने वाले सभी 681 किसानों की लिस्ट देने को तैयार हूँ – दीपेन्द्र हुड्डा

  • किसानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी, न देश इसको भूलेगा – दीपेंद्र हुड्डा
  • समस्या ये नहीं है कि सरकार के पास लिस्ट नहीं है, बल्कि समस्या ये है कि सरकार की नीयत मदद करने की नहीं है – दीपेंद्र हुड्डा
  • सरकार न तो इस कटु सत्य को स्वीकारना चाहती है कि किसान आंदोलन में करीब 700 किसानों की जान गयी, न ही उनको मान्यता देना चाहती है – दीपेंद्र हुड्डा
  • सरकार सभी दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि दे और किसान परिवारों को मुआवजा व नौकरी दे – दीपेंद्र हुड्डा
  • किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस हों, एमएसपी की क़ानूनी गारंटी समेत किसानों की सभी लंबित मांगें पूरी हों- दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़़, 1 दिसंबर:

 सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि किसान आन्दोलन के दौरान किसानों की मृत्यु के मामले का कोई रिकॉर्ड सरकार के पास नहीं है। दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल किया कि क्या ये बात सरकार सच्चे और शुद्ध मन से कह रही है? उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण जवाब नहीं हो सकता। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार जब कहे, जहां कहे वो स्वयं आन्दोलन में जान कुर्बान करने वाले सभी 681 किसानों की लिस्ट देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी, देश इनको कभी नहीं भूलेगा। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि समस्या ये नहीं है कि सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि समस्या ये है कि सरकार की नीयत मदद करने की नहीं है। न तो सरकार ये कटु सत्य स्वीकारना चाहती है कि इस आंदोलन में इतने किसानों की जान गयी है। न ही उनको मान्यता देना चाहती है।

उन्होंने यह भी कहा कि ये बड़ी आश्चर्यजनक बात है कि किसान आन्दोलन के दौरान किसानों पर कितने केस दर्ज हुए हैं इनका रिकार्ड भी सरकार के पास नहीं है। केस तो थाने में दर्ज होते हैं, किसी प्राईवेट संस्था के पास नहीं। ऐसे में कोई भी जिम्मेदार सरकार ये कैसे कह सकती है कि उसे नहीं पता कितने केस दर्ज हुए हैं।

दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि वो लगातार 2 दिनों से राज्य सभा में नियम 267 के तहत कामरोको प्रस्ताव दे रहे हैं ताकि किसानों के मुद्दे पर चर्चा करायी जाए, लेकिन उनकी मांग अनसुनी की जा रही है। उन्होंने मांग करी कि सरकार सभी दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि दे और किसान परिवारों को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे। इसके अलावा, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस हों और एमएसपी की क़ानूनी गारंटी समेत किसानों की सभी लंबित मांगें पूरी हों।

जिला उपायुक्तों को एक मिशन मोड में काम करने के दिये निर्देश

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ की बैठक की अध्यक्षता
  • 1 लाख से कम सालाना आय वाले गरीब परिवारों की आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार तक बढाने का रखा गया लक्षय-मुख्यमंत्री
  • परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन के आधार पर जिला में 2400 पात्र परिवारों को किया गया चिन्हित-उपायुक्त

पंचकूला, 1 दिसंबर:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आज वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। श्री मनोहर लाल ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्तों को दिशा-निर्देश दिये और  साथ ही उनसे सुझाव भी आमंत्रित किए।

मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 1 लाख से कम सालाना आय वाले गरीब परिवारों को चिन्हित करके विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनकी आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार तक बढाने का लक्षय रखा गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश भर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार का इस तरह का पहला प्रयोग है और सभी जिला उपायुक्त इसे एक मिशन मोड में काम करते हुए सफल बनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक प्रदेश भर में आयोजित किए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में लाभार्थी परिवारों की ओर से काफी उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि उनके जिले में किसी भी पात्र परिवार की सालाना आय  1 लाख 80 हजार से कम न रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करके सशक्त बनाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अब तक आयोजित किए गए मेलों के संबंध में उपायुक्तों से उनकी शंकाएं और सुझाव पूछे।

 मेले से पूर्व घर-घर जाकर करें काउंसलिंग

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मेलों में अधिक से अधिक लाभार्थियों की संख्या सुनिश्चित करने के लिए मेले से पूर्व काउंसलिंग टीम घर-घर जाकर पात्र परिवारों को मेलों में आने के लिए प्रेरित करें ताकि वे मेलों में पहुंच कर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इन परामर्श टीमों को पर्याप्त प्रशिक्षण भी दिया जाये।

 परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन के आधार पर जिला में 2400 पात्र परिवारों को किया गया चिन्हित-उपायुक्त महावीर कौशिक

इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन के आधार पर जिला में कुल 2400 पात्र परिवार चिन्हित किए गए हैं। इनमें से कालका और पिंजौर के 416 परिवारों को कल कालका के  बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में 18 विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित स्टाॅल लगाए गए थे जहां पात्र परिवारों को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 7 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले लगाए जाने हैं जिसके लिए 7 जोनल कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 4 मेले खण्ड स्तर पर आयोजित किए जायेंगे जबकि नगर निगम व नगर परिषद स्तर पर 3 मेलों का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन, डीआईओ सतपाल शर्मा, सीएमजीजीए सृष्टि शर्मा भी उपस्थित थी।

Special Lecture on Commissionerate System of Policing in Punjab


            The Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Department of Alumni Relations, PU, Chandigarh organized a special lecture on “Commissionerate System of Policing in Punjab”, to celebrate and commemorate 75 years of Independence of India, by Sh. Naunihal Singh, IPS, Commissioner of Police, Jalandhar, Punjab.  

Sh. Naunihal Singh, IPS, Commissioner of Police, Jalandhar, Punjab spoke at length on the working of Commissionerate system of Policing in Punjab. According to him Commissionerate system has been introduced to meet the emerging challenges confronted by the police force specially in urban areas having a population of above 10 lakhs. At present, in Punjab the system is functioning successfully in Ludhiana, Jalandhar and Amritsar. While differentiating police working under traditional police system and commissionerate system the speaker stated that under commissionerate system the police gets power and authority of regulation, enforcement and licencing. It helps in taking quick decisions and making the police system effective and responsive to the needs of the citizens. He also highlighted the challenges faced by the police officers specially lack of physical infrastructure and inadequate modernization of the police force which is seriously affecting the functioning of police force. The speaker shared with the students some of his experiences while serving the police like ‘Battle of the bulge’, ‘Chandigarh Police Gully Cricket League (CPGCL)’ and Crowd Management at celebrations of the 550th birth anniversary of Shri Guru Nanak Dev Ji at Sultanpur Lodhi.

The special lecture was presided over by Prof. Devinder Singh, Chairperson Department of Laws, and Secretary to the Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh. He appreciated the role being played by the police in checking the crime in the society. He opined that the complex nature of the police work requires quick actions from the police and in India police officers have done a good job barring few exceptions.

Prof. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration while introducing the speaker shared with the participants that Sh.Naunihal Singh is an alumni of Panjab University who is known as a Police Officer for his ‘out of box thinking’ and for dealing with policing issues by introducing ‘innovative strategies’. He appreciated the excellent work done by the speaker as a police officer while serving in various capacities in Punjab Police.

The lecture was attended by the Faculty from various departments, Research Scholars, students and Alumni of Panjab University and was highly appreciated.

The session ended by proposing vote of thanks and honouring of the speaker by Prof. Anupama SharmaDean Alumni Relations, Panjab University, Chandigarh.

AIDS AWARENESS RALLY at Panjab University

Department of NSS in association with the Centre for Medical Physics, Panjab University, Chandigarh organized an awareness rally on theme ‘End Inequality-End AIDS’. The objective of the campaign was to raise awareness about the importance of engaging youth in the prevention and treatment of HIV.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University flagged off the rally from Gandhi Bhawan in the presence of Prof. V.R. Sinha, Dean of University Instructions, Prof. Ashok Kumar, Associate Dean Student Welfare, Prof. Anju Suri, Dean College Development Council, Prof Deepti Gupta, Dean International Students, Dr. Nidhi Gautam, Warden, GH-5 and Dr. Arun Singh Thakur, Warden, BH-7. The rally concluded at Centre for Medical Physics, Sector 25, PU.

Prof. Ashwani Koul, Programme Coordinator, NSS, PU welcomed all the dignitaries and participants.

More than 70 NSS volunteers including some foreign national students and faculty including Dr. Rajesh Kumar, Department of Physics, Dr. Bhavneet Bhatti, School of Communication Studies participated enthusiastically and distributed pamphlets containing useful information on AIDS.

The event was organized by Dr. Vivek Kumar, Chairperson, Centre for Medical Physics, Dr. Simran Preet, Bio-Physics and Dr. Naveen Kumar, University Institute of Applied and Management Science.

‘न्यू कॉंग्रेस पार्टी’ की बागडोर विवेक हंस ने संभाली

चंडीगढ़ :

17 अगस्त 1998 में प्रिंसिपल राम पाल हंस द्वारा गठित की गई  न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बागडोर हंस के उत्तर अधिकारी विवेक हंस गरचा ने संभाली और पार्टी कार्यकारिणी का गठन किया। सैक्टर -35, क्लासिक होटल में प्रैस कांफ्रेंस में श्री विवेक हंस गरचा द्वारा विभिन्न निम्नलिखित पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

  1. याकूब मसीह (उपाध्यक्ष)
  2. रवि हंस (महासचिव)
  3. करमवीर ढींगरा (संयुक्त सचिव)
  4. मनोज झा (प्रचार सचिव)
  5. सरदार सुखदेव सिंह (सचिव)
  6. एडवोकेट जतिन खुल्लर (कानूनी सलाहकार)
  7. विकास नारंग (चंडीगढ़ इलेक्शन कोर्डिनेटर)
  8. जगदीश कुमार (अध्यक्ष चंडीगढ़ यूथ विंग)


बैठक में बोलते हुए विवेक हंस गरचा ने कहा कि पुराने राजनीतिक दल सांप्रदायिकता वाले संगठन बनते जा रहे हैं। न्यू कांग्रेस पार्टी ने सभी जातियों और समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पदाधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे चंडीगढ़ शहर के स्थानीय मुद्दों के लिए संघर्ष करेंगे और देश के लोगों की सेवा करेंगे।

विवेक हंस गरचा ने अन्य राजनितिक दलों की नीतियों की कड़ी आलोचना की क्योंकि सत्ता के लालच में उन्होंने देश और जनता को बर्बाद किया है। विवेक हंस गरचा ने शहर की जनता को अन्य राजनितिक दलों की दोहरी राजनीती से सावधान रहने की अपील की उन्होंने कहा कि अन्य राजनितिक दलों के नेता काले अंग्रेज हैं गोरे अंग्रेजों को हमने देश से भगा दिया था अब बारी काले अंग्रेजों से छुटकारा पाने की है क्योंकि जब तक काले अंग्रेजों का पतन नहीं होगा तब तक छूया – छूत, जातीवाद, अमीर – ग़रीब, ऊच – नीच ख़तम ना होगी क्योंकि उसको बढ़ावा देने वाले सत्ताधारी पार्टियों के नेता ही हैं जो की एक सीके के दो पहलु हैं

इनकी रणनीति अंग्रेजों के जमाने से फुट डालो राज करो की रही है सत्ता के लालची नेता ये किसी भी हद तक गुजर जाते हैं तो दूसरी ओर सत्ताधारी नेताओं को शर्म आनी चाहिए शहर की जनता को अपना परिवार समझने की बजाये वोटरों की भांति गुमराह करके अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं। शहर की सांसद पहले से ही जनता के बीच ना आकर जनता को ठगे हुए महसूस करवा रही हैं लीडरों को किसी भी वर्ग, समाज या किसी विशेष समुदाय से कोई मतलब नहीं ये केवल सत्ता प्राप्ति के लिए शहर के युवाओं को दिशाहीन करने के लिए उच्च स्तरिया लीडर बनाने का बड़ा सपना दिखाकर चुनावों में उनसे अपनी पार्टी का झंडा उठवाकर ज़िंदाबाद – मुर्दाबाद करवाते हैं !

युवाओं का शोषण कर सत्ता प्राप्ति के बाद उनसे गुंडागर्दी करवाते हैं देश में क्या माहौल है इन सत्ताधारी नेताओं को नहीं मालूम इन लीडरों को अपनी आयाशी के लिए सत्ता चाहिए ये वे लोग हैं जो अपनी सत्ता प्राप्ति के लिए अपने रिश्तेदारों, दोस्तों व जानने वालों / किसी भी वर्ग की अहुति देने से नहीं चूकते | विवेक हंस गरचा ने कहा कि पार्टी की अन्य इकाइयों का गठन भी जल्द ही किया जायेगा।

शीतल कालीन के चलते संसद भवन में आग लगी

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है और इसके 23 दिसंबर को खत्म होने की संभावना है। संसद भवन के एक कमरे में बुधवार को आग लग गई, जिसपर दमकलकर्मियों ने कुछ ही समय में काबू पा लिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कमरे रखा कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो गए। जानकारी के मुताबिक, आग कमरा नंबर 59 में लगी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग मामूली थी और सुबह 8.10 बजे तक इस पर काबू पा लिया गया था।घटना में कुछ मेज, कुर्सियां और कंप्यूटर जल गए। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 

नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

संसद परिसर में बुधवार सुबह आग लग गई। दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, संसद के कमरा नंबर 59 में आज सुबह करीब आठ बजे आग लग गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है और इसके 23 दिसंबर को खत्म होने की संभावना है। एक अधिकारी के मुताबिक आग सुबह आठ बजे संसद भवन के 59 कमरा नंबर में लगी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘आग मामूली थी और सुबह 8.10 बजे तक इस पर काबू पा लिया गया. घटना में कुछ मेज, कुर्सियां और कंप्यूटर जल गए।

समाचार एजेंसी IANS के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।’ गौरतलब है कि इस समय संसद का शीतकालीन सत्र तक चल रहा है. इस सत्र में देश के सभी शीर्ष नेता सदन में होते हैं।

यह भी पढ़ें: