काॅमन सर्विस सेंटर बरवाला में तय से अधिक राशि वसूलने की शिकायत का लिया कड़ा संज्ञानसर्विस सेंटर के लाईसेंस को…
Day: December 15, 2021
गांव बूंगा में एक बड़ा खेल का मैदान और सामुदायिक केन्द्र बनवाने की की घोषणा पिछली सरकार के कार्यकाल में…
पंचकुला: पंचकूला पुलिस नें दुष्कर्म के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए…
पचंकूला पुलिस की ओर से पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन श्री सौरभ सिह…
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा कें आदेशानुसार जिला पंचकूला में नशीली…
चंडीगढ़ सेक्टर 7 ढाबा में पत्रकारों से रूबरू हुईं राखी हुंदल व उन्होंने बताया कि बब्बू मान तो बब्बू मान,…
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल की वार्ड नंबर-22 से उम्मीदवार रीमा महाजन ने स्टेट इलेक्शन कमीशन की कार्रवाई पर सवाल उठाए…
बॉलीवुड से भी बेहतर टेक्नोलॉजी से बनेगी ‘प्रोफेसर’ , पोस्टर रिलीज Chandigarh 15 Dec : प्रोफेसर पंजाबी फिल्म के पोस्टर रिलीज…
Chandigarh December 15, 2021 The Department of Sociology in collaboration with Population Research Center, Panjab University, Chandigarh organized an…
हरियाणा वोकेशनल टीचर्स का प्रतिनिधिमंडल सरकार की वादाखिलाफी को लेकर दीपेंद्र हुड्डा से मिला वोकेशनल टीचर्स ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को अपनी मांगों के समर्थन में खून से लिखी चिट्ठी सौंपी लम्बी बातचीत के बाद जब सरकार ने मांगों को स्वीकार कर लिया तो फिर उसे लागू क्यों नहीं कर रही -दीपेंद्र हुड्डा अगर सरकार ऐसा ही करती रही तो आम जनता का बचा-खुचा विश्वास भी सरकार से पूरी तरह खत्म हो जायेगा-दीपेंद्र हुड्डा चंडीगढ़, 15 दिसंबर। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा वोकेशनल टीचर्स की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि वोकेशनल टीचर्स से लम्बी बातचीत के बाद जब सरकार ने मांगों को स्वीकार कर लिया तो फिर उसे लागू क्यों नहीं कर रही है। यदि प्रदेश सरकार ऐसा ही करती रही तो आम जनता का बचा-खुचा विश्वास भी पूरी तरह खत्म हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अविलम्ब वोकेशनल टीचर्स की सभी मांगों को पूरा करे। आज दिल्ली आवास पर हरियाणा वोकेशनल टीचर्स का एक प्रतिनिधिमंडल सरकार की वादाखिलाफी को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मिला और अपने साथ हो रहे अन्याय के बारे में बताया। इस दौरान वोकेशनल टीचर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में खून से लिखी भावनात्मक चिट्ठी भी उन्हें सौंपी। जिस पर सांसद ने पूर्ण सहानुभूति व्यक्त करते हुए उनकी सभी मांगों को विस्तार से सुना और उन्हें जायज बताते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग से वादाखिलाफी कर रही है। हरियाणा वोकेशनल टीचर्स के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले करीब 50 दिनों से पंचकुला में वे अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। उनकी प्रमुख मांग यह है कि समझौते के मुताबित सरकार उन्हें हरियाणा रोजगार निगम के माध्यम से रखने की बजाय सभी 2278 वोकेशनल टीचर्स को विभाग के पदों पर मर्ज करे। क्योंकि वे स्कूलों में ग्रुप-बी के समानांतर कार्यरत हैं न कि ग्रुप सी या डी के समानांतर। इसके अलावा, सभी 2278 वोकेशनल टीचर्स के लिये समान कार्य, समान वेतन लागू किया जाए। साथ ही, सेवा नियमावली 2013 लागू कर सभी वोकेशनल टीचर्स को 58 वर्ष आयु तक जॉब सिक्योरिटी दी जाए। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बताया कि इस संबंध में विभागीय मंत्री से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों तक से सहमति बन गयी थी। विभाग में मर्जिंग को लेकर कंप्यूटर टीचर्स की तर्ज पर एनएसक्यूएफ प्रोजेक्ट में सीएसएसवीएचएसई स्कीम के तहत रखने की बात पर 13 जुलाई 2019 को मुहर लग चुकी थी। जिसके बाद हरियाणा सरकार के आश्वासन पर पंचकूला के हैफैड ग्राउंड में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना खत्म कर दिया गया था। सरकार के प्रतिनिधियों ने यह भी घोषणा की थी कि अप्रैल 2020 स्कूल के नये सत्र से वोकेशनल टीचर्स की नियुक्ति विभाग के माध्यम से होगी। मगर 2 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया। 22 जिलों के वोकेशनल टीचर्स ने इन 2 वर्षों में जिले से लेकर चंडीगढ़ तक गुहार लगाई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे मजबूर होकर वोकेशनल टीचर्स को 28 अक्टूबर 2020 से पुनः सड़कों पर उतरना पड़ा। वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से महेन्द्रगढ़ जिलाध्यक्ष कमलेश, कोषाध्यक्ष सेवा सिंह, डॉ. हनुमान सेन, बिजेन्दर, सत्यवीर, महेश कुमार, जयप्रकाश सैनी, राजकुमार, श्रवण शर्मा, गरिमा चौधरी, मंजू आदि शामिल रहे।