36 वर्ष बाद मठ मंदिर के गौरंग देव राधा माधव जी मंदिर से बाहर आए

चण्डीगढ़ :

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ ने भव्य समारोह का का आयोजन अखिल भारतीय आचार्य एवं अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।  गौड़ीय मठ मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज श्री गौरंग देव श्री राधा माधव जी 36 वर्ष के बाद पहली बार स्थापित मंदिर के सिंहासन से बाहर आए। गौरतलब है कि भगवान श्री गौरांग देव राधा माधव जीके अति गौरवशाली भव्य नवनिर्मित हो रहे सिंहासन के निर्माण कार्य के कारण भगवान श्री राधा माधव जी एवं गोरांग देव को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया गया है। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने अपने आराध्य भगवान को बरसों के बाद नजदीक से देख कर आनंद से प्रफुल्लित होकर   महा संकीर्तन एवं नृत्य गान कर  झूम उठे अपने आराध्य देव को इतना नजदीक से देख कर फूलों की वर्षा की जिससे वातावरण अत्यंत मनमोहक हो गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भक्तों पर कृपा करने के लिए इतने नजदीक से भगवान श्री चैतन्य देव एवं राधा माधव जी ने दर्शन दिए यह भक्तों के लिए सौभाग्य की बात है। ऐसे आयोजनों से भक्तों में उत्साह उमंग एवं भाईचारा उत्पन्न होता है और भगवान की कृपा प्राप्त होती है। कार्यक्रम के पश्चात सैकड़ों लोगों ने भगवान को अर्पित स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का आनंद प्राप्त किया।

चण्डीगढ़ समेत देश भर में बसे हुए प्रवासी हिमाचलियों के लिए प्रदेश में

मेडिकल कॉलेजों में कोटा बहाल किया जाए : प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा

चण्डीगढ़ :

लाखों प्रवासी हिमाचली बच्चे, जिनके माता-पिता दूसरे राज्यों में निजी क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें वर्ष 2018 से हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश लेने से प्रतिबंधित किया गया हुआ है जिसके खिलाफ अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा लगातार संघर्षरत है। हालाँकि ये प्रतिबंध सरकारी क्षेत्र के कर्मियों पर लागू नहीं होता। अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा के चेयरमैन राजेश ठाकुर ने आज यहाँ चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में, हिमाचल सरकार ने उन छात्रों को 85% हिमाचली कोटे से बाहर कर दिया है जिनके माता-पिता निजी क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उन्होंने राज्य के बाहर से अपनी 10+2 बोर्ड की स्कूली शिक्षा पूरी की है जबकि सरकार ने राज्य से बाहर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को प्रतिबंधित श्रेणी से बाहर रखा है। सरकार के इस अनैतिक और भेदभावपूर्ण फैसले के खिलाफ चण्डीगढ़, दिल्ली एनसीआर और देश के सभी हिमाचली सामाजिक संगठन एक मत और पूरी-पूरी एकजुटता के साथ हिमाचलियों के प्रति दोहरे मापदंड और दो श्रेणियों में विभाजित करने के सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं।

राजेश ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार से इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक पुनर्विचार करने और इस भेदभावपूर्ण नीति को वापस लेने का अनुरोध किया परन्तु कोई कार्यवाई नहीं हुई। संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात कर अपना मांग पत्र दिया, और उनसे प्रवासी हिमाचलियों के लिए चिकित्सा शिक्षा में हिमाचली राज्य कोटा की बहाली के लिए अनुरोध किया।सभी हिमाचलियों को शिक्षा के समान अधिकार के संबंध में इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार के साथ-साथ हिमाचल के सभी मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ पत्राचार के माध्यम से हमारी मांग का समर्थन करते हुए अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया हुआ है। शांता कुमार ने उनके मांगपत्र पर संज्ञान लेते हुए सरकार से सहानुभूतिपूर्वक उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।

ठाकुर ने कहा कि मजबूरी में लोगों को रोटी रोजगार के लिए काम की तलाश में अपनी जन्मभूमि छोड़कर  बाहर जाना पड़ता है जबकि हमारे खेत खलिहान, गांव बिरादरी, रिश्तेदार सभी यहां हैं, यहां तक कि हिमाचल में पुश्तैनी गांव में भी अक्सर क्षेत्रीय और राज्य चुनावों में वोट देने के लिए पवसि हिमाचली गांव आते हैं और अपना बहुमूल्य मत देकर सरकार को सहयोग प्रदान करते हैं,ऐसे में हम बाहरी कैसे हो गए? उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूरन संघर्ष छेड़ने पर मजबूर किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजेश ठाकुर के साथ-साथ कोर्डिनेटर्स जगदेव पटियाल, पृथ्वी सिंह, नरेश धीमान, ओपी जम्वाल व विजय शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 29 December

पंचकूला,  29 दिसम्बर 2021 :

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें भैंस चोरी के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस 4 दिन रिमाण्ड पर

  • आरोपी को लिया 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के दिशानिर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें भैस चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सलमान पुत्र ताशिन वासी मुजरसन मौहल्ला गाँव चिकलाना जिला सहारपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

उपरोक्त आरोपी नें गांव खगेसरा में दिनाक 21.12.2021 को भैसें चोरी की वारदात को दिया था अन्जाम :- जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मनीष कुमार पुत्र खुशीराम वासी गाँव खगेसरा जिला पंचकूला नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 21.12.2021 की रात को  शिकायतकर्ता के घर से किसी अन्जान व्यकित के द्वारा भैस चोरी कर ली गई है जिसकी शिकायत पर धारा 457,380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है जिस मामलें में भैस चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को कल दिनांक 29 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ताकि पुछताछ के दौरान अन्य किसी चोरी की वारदातो का खुलासा किया जा सकें और उपरोक्त मामलें में चोरी की हुई भैंस को बरामद करकें कार्यवाही की जा चुकी है ।

पंचकूला,  29 दिसम्बर 2021 :

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटनें के लिए किये प्रबन्ध

  • –इन्सपैक्टर ट्रैफिक नें गाँव महेशपुर हाईवे पर स्थिति दुकानदारो के साथ की मीटिंग और अपील  

                                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्सपैक्टर ट्रैफिक पंचकूला यशदीप सिंह द्वारा आज दिनांक 29 दिसम्बर को गाँव महेशपुर पंचकूला में हाईवे से लगती दुकानदारो, प्रधानों व अन्य मोजिज व्यक्तियो के साथ ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटनें के लिए मीटिंग की गई । मीटिंग के दौरान इन्सपैक्टर नें कहा कि नेशलन हाईवे से लगती दुकानो पर ग्राहक अपनी गाडियो को हाईवे (आन रोड) पर खडा कर देते है जिस वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है और आमजन को समस्या का सामना करना पडता है । 

जो इस सम्बन्ध में दुकानदारो नें मीटिग के दौरान कहा कि वे इस जाम की स्थिति सें निपटनें के लिए वें खुद अपनी गाडियो को महेशपुर के पीछे की तरफ स्थित जगह पर पार्क करेंगें और अपनी दुकानों के सामनें खाली जगह रखेगें ताकि ग्राहको की गाडिया दुकान के सामनें खडी हो सकें ताकि हाईवे पर किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हों । 

इस मीटिंग के दौरान इन्सपैक्टर ट्रैफिक नें दुकानदारो के मालिको के साथ पुलिस के साथ सहयोग के रुप में कार्य करनें की अपील की है कि हाईवें पर या किसी सार्वजनिक स्थान पर गाडी खडा नें करें ना ही करवायें क्योकि इससे ट्रैफिक जाम के स्थिति सें आमजन को परेशानी का सामना करना पडता है ।

पंचकूला,  29 दिसम्बर 2021 :

पुलिस नें घर पर हमलें के दो मामलों में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

                                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनांक 28 दिसम्बर 2021 को जान से मारनें की नीयत सें घर पर हमला करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अभयास उर्फ अविनाश पुत्र श्रवण यादव वासी गुरुनानक कालौनी दफरपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक दिनाक 12 अगस्त 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में महिला पीडिता शिकायतकर्ता नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12 अगस्त 2021 को शिकायतकर्ता व उसके घर में सुमेक नें अपनें साथियो के साथ मिलकर घर पर हमला किया है हमलावरो नें घर पर पत्थर व पीडिता के घर वालों के साथ डडों/तलवार के साथ मारपीट की है और पीडिता व उसके परिवार को जान सें मारनें की कोशिश की है जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में  धारा 148,149,323,506,307,354,509 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 28 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।इसके अलावा उपरोक्त आरोपी अभयास उर्फ अविनाश पुत्र श्रवण यादव वासी गुरुनानक कालौनी दफरपुर जिला मौहाली पंजाब नें अन्य साथियो के साथ रोंकी पुत्र बागेश्वर शर्मा वासी गांव बुढनपुर सैक्टर- 16 पचंकुला दिनांक 28 सितम्बर 2021 को रात्रि के समय उसके घर में घुस कर गंडासा, राड व तलवार के साथ मारपिटाई लडाई –झगडा किया है और जान से मारनें की धमकी भी दी गई । जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 323/452/506/34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में सलिफ्त आरोपी अभयास उर्फ अविनाश पुत्र श्रवण यादव को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

पंचकूला,  29 दिसम्बर 2021 :

ओमिक्रॉन कोविड -19 कोरोनावायरस वेरिएंट के खिलाफ आवश्यक हैं :- फेस मास्क

  • ओमिक्रॉन वैरिएंट कोविड-19 के सक्रमंण का प्राथमिक बचाव है फेस मास्क, जो कोरोनावायरस के कणो से काफी हद तक बचानें में मदद करता है :- डीसीपी पंचकूला  –कोविड-19 के तहत जारी निर्देशो की उल्लघंना करनें वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही ।

                                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रभाव को नियंत्रण पानें के लिए राज्य सरकार द्वारा नाईट कर्फयु लागू किया गया है जिसके मध्यनजर कोविड के नए वेरियंट  ओमिक्रॉन से खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है और राज्य सरकारों द्वारा जारी आवश्यक सावधानियों और दिशा-निर्देशों की पालना करना ।कोविड के नए वेरियंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए भी लोगों को टीकाकरण करवाना होगा अगर आपने अभी तक टीका नहीं लगवाया है तो अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवायें, इसके साथ ही मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम को भी फॉलो जरूर करें ।डीसीपी पंचकूला ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों, यातायात प्रबंधक व सभी पीसीआर इंचार्ज व सभी पुलिस कर्मचारियो को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रशासन के अधिकारियों के साथ तालमेल कर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अभियान चलाकर लोगों को फेस मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनवाकर कोविड-19 के निर्देशों की पालना करवाएं । साथ ही स्कूलों में जाकर भी कोविड-19 के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे । इस अभियान के दौरान बाजारों, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, पार्क इत्यादि भीड़भाड़ व उच्च जोखिम वाले सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव के चलते सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करें ।पंचकूला पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रोन के हो रहे प्रसार के मद्देनजर फेस मास्क की अनिवार्यता के लिए महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत पंचकूला पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया । अभियान के तहत पुलिस की ओर से आमजन को मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों की पालना करवाई जा रही है पुलिस द्वारा फेस मास्क ना पहननें वालों के खिलाफ लापरवाही करनें वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है जो पुलिस की अलग अलग टीमो द्वारा बिना मास्क के लापरवाही करनें के मामलें में आखरी सप्ताह में करीब 556 लोगो के बिना मास्क के चालान किए गयें और लोगो को जागरुक करतें हुए कहा कि इस महामारी का प्राथमिक सुरक्षाकवच मास्क का प्रोयग करना है जिसके प्रयोग से काफी हद तक कोविड-19 के सक्रमंण से बचा जा सकता है इस नियम की पालना करकें खुद और दुसरो को भी सुरक्षित रखें ।

पंचकूला,  29 दिसम्बर 2021 :

 पुलिस नें जुआ खेलनें वालें 6 जुआरियो को किया काबू

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम नें कल दिनांक 28 दिसम्बर को जुआ खेलनें के मामलें में 5 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान जितेन्द्र कुमार सोनी पुत्र सुभाष चन्द्र सोनी वासी सैक्टर 07 पंचकूला, लक्खन पुत्र सुभाष वासी सैक्टर 18 पंचकूला, दीपु पुत्र श्रीपाल वासी सैक्टर 12 पंचकूला, ब्रिजेश कुमार उर्फ काका पुत्र तालूराम वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 तथा कुलदीप पुत्र राजू वासी गाँव रैला सैक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करतें हुए लेबर चौंक सैक्टर 16 पंचकूला के पास मौजूद थी तभी पुलिस को मुखबर नें सूचना दी कि सैक्टर 16 पंचकुला में पेट्रोल पंप के पास खाली जगह में सार्वजनिक स्थान पर उपरोक्त व्यकित जुआ खेल रहें है जो पुलिस नें मौका सें 5 आरोपियो को जुआ खेलनें के मामले 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया और आरोपियो के पास सें कुल 5170/- रूपयेव , जुआ में ताश पते 52 बरामद किया गया और आरोपियो कें खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । • क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी जितेन्द्र उर्फ जोनी पुत्र रघुनन्दन वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला को मन्सा देवी पंचकूला क्षेत्र में जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास सें 3760/- रुपयें जुआ राशि बरामद करकें थाना मन्सा देवी पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई ।

36 वर्ष बाद मठ मंदिर के गौरंग देव राधा माधव जी मंदिर से बाहर आए

चण्डीगढ़ :

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ ने भव्य समारोह का का आयोजन अखिल भारतीय आचार्य एवं अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। goudeey मठ मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज श्री गौरंग देव श्री राधा माधव जी 36 वर्ष के बाद पहली बार स्थापित मंदिर के सिंहासन से बाहर आए। गौरतलब है कि भगवान श्री गौरांग देव राधा माधव जीके अति गौरवशाली भव्य नवनिर्मित हो रहे सिंहासन के निर्माण कार्य के कारण भगवान श्री राधा माधव जी एवं गोरांग देव को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया गया है। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने अपने आराध्य भगवान को बरसों के बाद नजदीक से देख कर आनंद से प्रफुल्लित होकर   महा संकीर्तन एवं नृत्य गान कर  झूम उठे अपने आराध्य देव को इतना नजदीक से देख कर फूलों की वर्षा की जिससे वातावरण अत्यंत मनमोहक हो गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भक्तों पर कृपा करने के लिए इतने नजदीक से भगवान श्री चैतन्य देव एवं राधा माधव जी ने दर्शन दिए यह भक्तों के लिए सौभाग्य की बात है। ऐसे आयोजनों से भक्तों में उत्साह उमंग एवं भाईचारा उत्पन्न होता है और भगवान की कृपा प्राप्त होती है। कार्यक्रम के पश्चात सैकड़ों लोगों ने भगवान को अर्पित स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का आनंद प्राप्त किया।

चण्डीगढ़ समेत देश भर में बेस हुए प्रवासी हिमाचलियों के लिए प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा में कोटा बहाल किया जाए : प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा

चण्डीगढ़ :

लाखों प्रवासी हिमाचली बच्चे, जिनके माता-पिता दूसरे राज्यों में निजी क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें वर्ष 2018 से हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश लेने से प्रतिबंधित किया गया हुआ है जिसके खिलाफ अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा लगातार संघर्षरत है। हालाँकि ये प्रतिबंध सरकारी क्षेत्र के कर्मियों पर लागू नहीं होता। अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा के चेयरमैन राजेश ठाकुर ने आज यहाँ चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में, हिमाचल सरकार ने उन छात्रों को 85% हिमाचली कोटे से बाहर कर दिया है जिनके माता-पिता निजी क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उन्होंने राज्य के बाहर से अपनी 10+2 बोर्ड की स्कूली शिक्षा पूरी की है जबकि सरकार ने राज्य से बाहर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को प्रतिबंधित श्रेणी से बाहर रखा है। सरकार के इस अनैतिक और भेदभावपूर्ण फैसले के खिलाफ चण्डीगढ़, दिल्ली एनसीआर और देश के सभी हिमाचली सामाजिक संगठन एक मत और पूरी-पूरी एकजुटता के साथ हिमाचलियों के प्रति दोहरे मापदंड और दो श्रेणियों में विभाजित करने के सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं।

राजेश ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार से इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक पुनर्विचार करने और इस भेदभावपूर्ण नीति को वापस लेने का अनुरोध किया परन्तु कोई कार्यवाई नहीं हुई। संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात कर अपना मांग पत्र दिया, और उनसे प्रवासी हिमाचलियों के लिए चिकित्सा शिक्षा में हिमाचली राज्य कोटा की बहाली के लिए अनुरोध किया।सभी हिमाचलियों को शिक्षा के समान अधिकार के संबंध में इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार के साथ-साथ हिमाचल के सभी मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ पत्राचार के माध्यम से हमारी मांग का समर्थन करते हुए अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया हुआ है। शांता कुमार ने उनके मांगपत्र पर संज्ञान लेते हुए सरकार से सहानुभूतिपूर्वक उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।

ठाकुर ने कहा कि मजबूरी में लोगों को रोटी रोजगार के लिए काम की तलाश में अपनी जन्मभूमि छोड़कर  बाहर जाना पड़ता है जबकि हमारे खेत खलिहान, गांव बिरादरी, रिश्तेदार सभी यहां हैं, यहां तक कि हिमाचल में पुश्तैनी गांव में भी अक्सर क्षेत्रीय और राज्य चुनावों में वोट देने के लिए पवसि हिमाचली गांव आते हैं और अपना बहुमूल्य मत देकर सरकार को सहयोग प्रदान करते हैं,ऐसे में हम बाहरी कैसे हो गए? उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूरन संघर्ष छेड़ने पर मजबूर किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजेश ठाकुर के साथ-साथ कोर्डिनेटर्स जगदेव पटियाल, पृथ्वी सिंह, नरेश धीमान, ओपी जम्वाल व विजय शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

पूर्व टेरिटोरियल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व संगठन मंत्री ने सुभाष चावला का इस्तीफा मांगा

चण्डीगढ़ –

चण्डीगढ़ से पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी एवं युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व चेयरमैन हाउसफैड चण्डीगढ़ सुरजीत चौधरी एवं चण्डीगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव नवीन गुप्ता ने नगर निगम चुनाव में हुई कांग्रेस की शर्मनाक हार के लिए चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रधान सुभाष चावला का त्यागपत्र मांगा है। चौधरी ने मांग की कि चावला को इस हार की जिम्मेवारी लेते हुए तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होंने दोष लगाया कि चण्डीगढ़ में कांग्रेस बेहद मजबूत स्थिति में थी। लोग भाजपा के कुशासन से ग्रस्त थे और बदलाव चाहते थे लेकिन चावला के गलत निर्णयों के कारण कांग्रेस की यह दुर्दशा हुई। सीटों का गलत वितरण भी एक मुख्य कारण रहा। यहां तक कि चावला अपने बेटे की सीट भी नहीं बचा पाये। इन परिणामों का आने वाले लोकसभा चुनावों में भी असर दिखेगा। नवीन गुप्ता ने कहा कि वार्ड नं.11 से उनकी मजबूत दावेदारी को नज़रअंदाज़ करना पार्टी को भारी पड़ गया। पवन बंसल-सुभाष चावला के ही गलत निर्णयों के कारण कई-कई साल पुराने कांग्रेसियों को पार्टी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा व अंतत: इसके फलस्वरूप निगम चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने भी तुरंत प्रभाव से चावला से इस्तीफ़ा देने की मांग की है।  

PU declares Results (Golden Chance)

This is to inform you that the result of the examination May, 2021/September 2021 (Golden Chance) of the following courses have been declared/made public today.

1.      Master of Commerce ( 2nd Semester Examination ) – May 2021

2.      B.A LLB. (Honours) (5Year Integrated Course) 6th Semester (Golden Chance) Examination September 2021

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

PU gets first national rank in Innovation, Start-up and Entrepreneurship Development

Panjab University (PU) has bagged the first national rank in Innovation, Start-up and Entrepreneurship Development among the government and aided (state-run and deemed) universities in the Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements (ARIIA). The announcement was made in Delhi today.

ARIIA is the official ranking of the Government of India to rank all the major higher educational institutions in India on indicators related to Innovation, Start-up and Entrepreneurship Development amongst the students and faculties. ARIIA critically evaluate institutions on parameters like patent filing and granted, number of registered students and faculty start-ups, fund generation by incubated start-ups, specialised infrastructure created by institutions to promote innovation and entrepreneurship, etc. As many as 1,438 Institutes from all states participated in various categories of the ranking.

PU Vice Chancellor Prof. Raj Kumar has expressed his happiness and congratulated the faculty and staff of PU. “I am glad to know that despite the record number of entries for Atal ranking this year, PU not only improved on its rank from last year but in fact has topped the list among the state universities. This speaks about the efforts put in by the faculty and staff of the University towards the campaign of innovation which we had started three years back. I congratulate all the stakeholders and at the same time appeal to them to not be complacent and maintain the streak in the coming years too”, he added.

PU Director (IQAC) Prof. Ashish Jain, said, “We at IQAC are very happy with the outcome of Atal ranking this year. Panjab University is a unique university that carries its heritage and futuristic innovation on its shoulders with equal ease and responsibilities. It’s a moment of rejoice for all of us here at PU.”

PU adopts all initiatives for Innovation and Entrepreneurship as per norms of the Ministry of Education. The university has well established Institution’s Innovation Council (IIC) at  University Institute of Engineering and Technology and University Institute of Pharmaceutical Sciences. BioNest, Cluster Innovation Centre, Entrepreneurship Development Centre, Design Innovation Centre, Technology Enabling Centres, Centre for Skill Development & Entrepreneurship, Centre for Industry Institute Partnership Programme, DST – Centre for Policy Research and Centre for Advanced Studies in Zoology have remained its strongest pillars for innovation, incubation, startup and entrepreneurship.

सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने दिव्यांगजनों के चार दिवसीय टी-20 हैप कप-2021 टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

पंचकूला, 29 दिसंबर- हरियाणा सरकार में सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने दिव्यांगजन क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ। इस अवसर पर उन्होंने फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया और डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया व आईसीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में करवाई जा रही प्रतियोगिता के आॅर्गेनाईजर को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वप्रथम वे दिव्यांगजन प्रतियोगिता आॅर्गेनाईजर को ये राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाने के लिये बधाई देते है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों और दिव्यांगों की मदद के लिये लगातार  प्रयासरत है। इस तरह की प्रतियोगिता से दिव्यांगों की प्रतिभा को और निखरने का मौका मिलता है। ऐसे खेलों में दिव्यांगों का जज्बा और मेहनत प्रत्यक्ष देखने को मिलता है। पैरा ओलंपिक में दिव्यांगों ने देश के लिये मैडल लाकर यह साबित कर दिया कि उनमें खेल के प्रति कितनी क्षमता है। हरियाणा सरकार ने दिव्यांगों को पैरा ओलंपिक में मैडल लाने के लिये करोड़ो रुपये के इनाम और अच्छी नौकरियां देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे भारत में प्रसिद्ध है। दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी हरियाणा राज्य की ओर से खेल कर करोड़ो रुपये के बड़े इनाम और नौकरियां लेने को ललायित रहते है क्योंकि उनके राज्यो ंमें इनाम की राशि बहुत कम है।
उन्होंने कहा कि जीवन में व्यक्ति को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिये। उन्होंने कहा कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। यदि किसी दिव्यंाग व्यक्ति का हौंसल बुलंद है तो वह जीवन में किसी भी उंचाई तक जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि टोकियो ओलंपिक में जहां हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश में सबसे अधिक मैडल हासिल किये वहीं पैरा ओलंपिक में भी एक तिहाई मैडल हासिल कर देश में हरियाणा का नाम रोशन किया है।
उन्होंने आज की विजेता टीम के रवि-11 एक हाथ से खेलने वाले बाये हाथ के खिलाड़ी शिव शंकर शिवा, जिसने मैच में 50 रन बनाये, उसको मिठाई खिलाकर और पीठ थपथपाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बाल योगी महंत चरणदास महाराज ने सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव को सम्मानित किया।
इस अवसर पर फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संगीत सिलवेरी और राज्य उपाध्यक्ष श्री रमेश सैनी, महासचिव श्री रवि चैहान, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया से श्री सुमित जैन, व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के फाउंडर श्री अभय प्रताप, धानू ग्रुप के निदेशक श्री सचिन लुनार, आईसीसीएल से श्री सीआर स्वामी, जिला रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल, श्रम एक्सेसिबलिटी पार्टनर सिमनू जिंदल ट्रस्ट के प्रतिनिधि विपिन सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करी अध्यक्षता
-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता रहे विशेष रूप से उपस्थित
-बैठक में कुल 24 शिकायतों को लिया गया, जिसमें से अधिकतम का मौके पर ही किया गया निपटान

पंचकूला, 29 दिसंबर- हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की आयोजित बैठक में कुल 24 शिकायतों को लिया गया, जिसमें से अधिकतम का मौके पर निपटारा किया गया।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित रहे।
श्री संदीप सिंह ने ब्लाॅक रायपुररानी में ढेंचा बीज वितरण में अनियमितायें बरतने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुये मामले में दोषी पाये गये पांच अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिये। श्री संदीप सिंह ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जानी चाहिये। गांव महेशपुर सेक्टर-21 पंचकूला में फिरनी पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने नगर निगम को 7 जनवरी तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। यह मामला 2010-11 से लंबित था।
बैठक में गांव टिब्बी माजरा के सरपंच की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को स्क्रीनिंग प्लांट को बंद करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव की भूमि को डांगरी नदी लगती है तथा गांव की कुछ भूमि दूसरी तरफ है। स्क्रीनिंग प्लांट से कीचड़ के पानी की निकासी नदी में होने से गांववासियों को नदी पार करना मुश्किल हो रहा है और नदी के उस पार जाने के लिये 8 से 10 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। बरवाला क्षेत्र में राशनकार्ड जारी करने में अनियिमितायें बरतने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुये श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक और पुलिस विभाग की टीम ऐसे सभी 26 राशन कार्डों की पूर्ण जांच कर आगामी 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
बरवाला ब्लाॅक के गांव बतौड़ में 480 एकड़ श्यामलात भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा नाजायज कब्जे करने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि न्यायालय में विचाराधीन इस मामले में पैरवी कर जल्द निपटान सुनिश्चित करवाया जाये और उसके उपरांत श्यामलात भूमि पर अवैध कब्जे को खाली करवाया जाये। इसी प्रकार श्री संदीप सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिये कि गांव दबकौरी वार्ड नंबर 20 में अवैध कब्जे में बनाये गये मकान की एक सप्ताह में निशानदेही करवाकर अवैध कब्जे को हटाया जाये।
बैठक में बताया गया कि गांव मौली के सुभाष की शिकायत का निवारण करते हुये खेतों के पानी का फैक्टरी मालिक द्वारा अपनी जगह में पाईप डालकर पानी की निकासी का स्थाई समाधान कर दिया गया है। इसी प्रकार गांव खडक मंगौली की निर्माला देवी की शिकायत का निदान करते हुये जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा ट्यूब्वैल लगाने का कार्य पूरा कर दिया गया है और पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। इस ट्यूब्वैल के लगने से गांव में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मौके पर ही किया राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी में बिजली की तारो की समस्या का समाधान
बैठक में जैसे ही श्री गुप्ता के समक्ष राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी द्वारा नये महाविद्यालय परिसर के खेल के मैदान के उपर से हाई टेेंशन वायर गुजरने का मामला संज्ञान में लाया गया, श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों और खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़े इस अहम मुद्दे को गंभीरता से लेते हुये स्वयं बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह से इस मामले में तवरित कार्रवाही के लिये फोन पर बात की। जिला के रायपुररानी व बरवाला क्षेत्र में मक्खियों की समस्या से संबंधित शिकायत पर श्री गुप्ता ने पशु पालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मक्खियों की समस्या के समाधान के लिये निरंतर दवाई का छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि उपायुक्त शीघ्र ही सभी पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या के स्थाई समाधान के लिये एक प्रभावी योजना तैयार करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, कालका की पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी, एसडीएम कालका श्रीमती ममता शर्मा, नगराधीश श्रीमती सिमरनजीत कौर, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी श्री राकेश संधु, जेजेपी के जिला प्रधान ओपी सिहाग, जेजेपी के जिला प्रधान ( ग्रामीण ) भाग सिंह दमदमा,  विभागों के संबंधित अधिकारी व जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन- 4 से 6 हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये। साथ है विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक।

हरियाणा सरकार ने गो कल्याण हेतु जारी किए 12 करोड़ रुपए – श्रवण कुमार गर्ग

हरियाणा गौ सेवा आयोग के अनुमोदन से गौशालाओं को दी चारे की ग्रांट

पंचकूला दिसंबर 29,: हरियाणा सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग के अनुमोदन से पशुपालन विभाग ने प्रदेश की गौशालाओं में लगभग 12 करोड रुपए की राशि गोवंश के चारे हेतु प्रदान की है। यह जानकारी आज यहां हरियाणा गौ सेवा आयोग के कार्यालय में चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने पत्रकारों को प्रदान की।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने गो कल्याण हेतु राशि प्रदान किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि, किसान कल्याण एवम पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक सच्चे गौ भक्त हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश की विधानसभा में देश का सबसे सख्त हरियाणा गोवंश संरक्षण तथा संवर्धन कानून पारित किया। इस वर्ष की गो कल्याण की राशि को 30 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए कर दिया है। जिसमें से पहली किस्त के रूप में लगभग 12 करोड रुपए की राशि गोवंश के चारे हेतु गौशालाओं के खाते में सीधी भेजी गई है।
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि प्रदेश की गौ सेवा आयोग से पंजीकृत लगभग 500 गौशलाओं में 11 करोड़ 84 लाख 98 हजार 2 सौ रुपए की राशि चारे हेतु गौशालाओं के खाते में जारी की गई है। शीघ्र ही बाकी बची पंजीकृत गौशालाओं में भी गौवंश के चारे की राशि भेजी जा रही है।
उन्होंने बताया कि अंबाला जिले की हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत 10 गौशालाओं में 16 लाख 81 हजार 5 सौ रुपये, भिवानी जिले की 28 गौशालाओं में 62 लाख 99 हजार 4 सौ रुपये, चरखी दादरी जिले में 11 गौशालाओं को 13 लाख 74 हजार 3 सौ रुपये, फरीदाबाद जिले की 9 पंजीकृत गौशालाओं को 13 लाख 67 हजार 8 सौ रुपए, जिला फतेहाबाद की 59 पंजीकृत गौशालाओं को एक करोड़ 18 लाख 67 हजार 9 सौ रुपए की राशि प्रदान की है।
जबकि जिला गुरुग्राम की हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत 11 गौशालाओं में 51लाख 61हजार 3 सौ रुपए, हिसार जिले की 50 गौशालाओं को एक करोड़ 48 लाख 8 हजार 9 सौ रुपए, झज्जर जिले में 8 गौशालाओं को 43 लाख 65 हजार 3 सौ रुपये, जींद जिले की 35 गौशालाओं को 83 लाख 43 हजार एक सौ रुपया, जिला कैथल की 18 पंजीकृत गौशालाओं में 70 लाख 22 हजार 6 सौ रुपये, करनाल जिले की 23 पंजीकृत गौशालाओं में 59 लाख 7 हजार 5 सौ रुपए, कुरुक्षेत्र जिले की 13 पंजीकृत गौशालाओं में 19 लाख 18 हजार आठ सौ रुपए गो कल्याण हेतु वितरित किए गए हैं।
इसी तरह जिला नारनौल की हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत 14 गौशालाओं को 46 लाख 45 हजार रुपए, मेवात जिले की नो गौशालाओं में 20 लाख 75 हजार 7 सौ रुपए, पलवल जिले की 10 गौशालाओं में 16 लाख 79 हजार 7 सौ रुपए, जिला पंचकूला की 12 गौशालाओं में 14 लाख 62 हजार 5 सौ रुपए, पानीपत की 19 गौशालाओं में 51लाख 1हजार 8 सौ रुपए, रेवाड़ी जिले की सात गौशालाओं में 11 लाख 43 हजार 6 सौ रुपए, रोहतक की 8 पंजीकृत गौशालाओं को 39 लाख 61 हजार 5 सौ रुपये, जबकि हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत जिला सिरसा की 121 गौशालाओं को एक करोड़ 53 लाख 52 हजार 4 सौ रुपये, सोनीपत जिले की 22 गौशालाओं में एक करोड़ 21 लाख 6 हजार दो सौ रुपए और यमुनानगर जिले की छह गौशालाओं में 8 लाख 51 हजार 4 सौ रुपए की राशि गोवंश के चारे के रूप में गौशालाऔ के सीधे खातों में भेजी जा चुकी है।

उद्यमियों एवं व्यापारियों को उद्यम रजिस्ट्रेशन व हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एच.यू.एम) करवाना होगा अनिवार्य

-रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अनेक प्रकार के अनुदान व सब्सिडी का लें सकगें लाभ

पंचकूला, 29 दिसंबर- एमएसएमई केंद्र पंचकूला के सहायक निदेशक दीपक नरवाल ने बताया कि उद्यमियों एवं व्यापारियों को अब उद्यम रजिस्ट्रेशन व हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एच.यू.एम) करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिला एमएसएमई केंद्र में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। हेल्प डेस्क के माध्यम से नए उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाने के अलावा पुराने उद्योग आधार मेमोरेंडम को उद्यम रजिस्ट्रेशन में स्थानान्तरण का कार्य भी किया जा रहा है। स्थानान्तरण करवाने की अतिम तिथि 31 दिसंबर है। उन्होंने बताया कि उद्यमी द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अनेक प्रकार के अनुदान व सब्सिडी का लाभ ले सकंगें। इसके अलावा भविष्य में लाॅकडाउन की स्थिति उत्पन्न होने उपरान्त, युनिट या इकाई के कार्य को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति लेने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन उपयोगी होगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी व व्यापारी अपना आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर एवं उद्योग इकाई का संपूर्ण विवरण पूरे दस्तावेजों के साथ कार्यालय में अपने उद्योग या व्यवसाय का उद्यम रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उद्यम रजिस्ट्रेशन निःशुल्क किए जा रहें हैं। हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एच.यू.एम) की रजिस्ट्रेशन http://harudhyam.edisha.gov.in/  वेबसाइट पर की जा सकती है और उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए https://udyamregistration.gov.in/ वेबसाइट पर रजिस्ट्रर करना होगा। उद्यमी को रजिस्ट्रेशन कराने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो वह विभाग के कार्यालय खादी भवन, बेज नं0 63-66, सैक्टर-2, पंचकूला में भी संपर्क कर सकते हैं।

panchang

पंचांग, 29 दिसम्बर 2021

29 दिसंबर 2021 को पंचांग के अनुसार पौष मास की कृष्ण पक्ष की दशमी की तिथि है। जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहु काल। आज बुधवार का दिन है। पंचांग के अनुसार चंद्रमा आज तुला राशि में विराजमान रहेगा।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः पौष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी सांय 04.13, तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः स्वाती रात्रि 02.28 तक है, 

योगः सुकृत 

रात्रि काल 01.17 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः धनु चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17  सूर्यास्तः 05.29 बजे।