सिद्धू ने केजरीवाल को झूठा बताया

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ दिनों पहले भी दिल्ली के सीएम पर निशाना साधा था। तब उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ” जो शीशे के घरों में रहते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। आप महिला सशक्तिकरण, रोजगार और टीचर की बात करते हो लेकिन आपकी सरकार में एक भी महिला मंत्री नहीं है।” सिद्धू ने सवाल उठाए थे कि दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के सरप्लस रेवेन्यू छोड़ने के बावजूद अरविंद केजरीवाल कितनी महिलाओं को एक हजार रुपए दिए?

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़/अमृतसर :

अमृतसर, 06 दिसंबर:

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आआआपा (दमी पार्टी) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। सिद्धू ने केजरीवाल पर झूठे होने का आरोप लगाया है और कहा है कि सीएम केजरीवाल अमीर लोगों पर टैक्स लगाते हैं और उन्ही पैसों से झुग्गी-झोपड़ियों में फ्री बिजली देते हैं।

नवजोत सिद्धू ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठे हैं। वह अमीर लोगों पर टैक्स लगाते हैं और उसी पैसे से झुग्गी-झोपड़ियों में फ्री बिजली मुहैया कराते हैं। कब तक आप लोगों को यह “लॉलीपॉप” देते रहेंगे? यह पंजाब में काम नहीं करेगा।’ वहीं, सिद्धू के बयान पर केजरीवाल ने पलटवार किया है।

अमृतसर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर निशान साधते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल झूठे हैं, वह अमीर लोगों पर टैक्स लगाते हैं और उस पैसे से झुग्गी-झोपड़ियों में मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। कब तक आप लोगों को यह ‘लॉलीपॉप’ देता रहेगा? पंजाब में यह नहीं चलेगा।

वहीं इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में केजरीवाल के घर के बाहर धरना भी दिया था। उन्होंने रविवार को केजरीवाल के घर के बाहर गेस्ट टीचरों के साथ धरना दिया था। आपको बता दें कि धरना देने वाले शिक्षक केजरीवाल सरकार से अपनी नौकरी परमानेंट करने की मांग कर रहे हैं।

धरने में शामिल होकर सिद्धू ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों भी लिया। कांग्रेस नेता ने निशाना साधते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल पहले दिल्ली के गेस्ट टीचरों को परमानेंट करें, फिर उसके बाद पंजाब में बड़े-बड़े वादा करें। इसी के साथ सिद्धू ने पंजाब चुनाव में किए जा रहे दावों को झूठा करार भी दिया।

भाजपा के पार्षद दलीप शर्मा ने पूरी कालोनी को नर्क बनाकर रख दिया है : कालिया

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कमल कुमार उर्फ येंकी कालिया को मिल रहा भारी जनसमर्थन 
चंडीगढ़:

वार्ड नंबर-3 स्थित बापूधाम कालोनी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कमल कुमार उर्फ येंकी कालिया को लोगों का काफी जन समर्थन मिल रहा है। कालिया इन दिनों प्रचार में जुटे हैं और घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। कालिया ने कहा कि अगर बापूधाम की जनता उन्हें मौका देगी तो वे इस कालोनी को मॉडल कालोनी का रूप दे देंगे। कालिया ने कहा कि इस समय पूरे बापूधाम में गंदगी फैली और समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। भाजपा के पार्षद दलीप शर्मा ने पूरी कालोनी को नर्क बनाकर रख दिया है। लोगों के लिए जीना मुश्किल हो रखा है। कालिया ने कहा कि लॉकडाउन के वक्त भी पार्षद ने जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में भी केजरीवाल को लाना जरूरी है तभी यहां का विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह चंडीगढ़ में भी बेहतर सुविधाएं देंगी। कालिया ने कहा कि अगर वे पार्षद बनते हैं तो सबसे पहले कालोनी में पार्किंग की समस्या का हल करेंगे।

Panchkula Police

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें लूट की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू

पंचकुला:

                  पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें लूट की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान लखन पुत्र राकेश कुमार तथा बसन्त लाल पुत्र श्री पाल वासीयान रैली सैक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के शिकायतकर्ता सुमन कारकी गांव तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जिला दांग (नेपाल) हाल किरायेदार मनीमाजरा चन्डीगढ नें पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह रैस्टोरेन्ट सैक्टर 16 पचकुला मे पिछले 7-8 दिन से बतौर वेटर की नौकरी करता है जो कि दिनांक 16.11.2021 को शाम को अपनें काम खत्म करकें अपनें घर मनीमाजरा चण्डीगढ की तरफ जा रहें थें । जो अपनें साथी के साथ सैक्टर 17/18 चौंक से पैदल जा रहें थें तभी रास्तें में 3 नौजवान लडके सैक्टर 8 पचकुला की तरफ मोटरसाईकिल पर सवार होकर आयें और जिनमें सें दो लडको नें चाकू की नोक पर शिकायतकर्ता व उसके साथी जो कुछ तुम्हारे पास है वह निकाल दो जो हम दोनों ने मना किया तो उनमे से एक लडके ने अपने हाथ मे लिया हुआ चाकू शिकायतकर्ता के पेट में मारा और दुसरें व्यक्ति नें जेब मे से पर्स वा मोबाईल मार्का अपो लूट लिया जिस बारें थाना सैक्टर 14 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 392,394 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । दौरानें तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा लूट की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में दो आरोपियो को कल दिनांक 05 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

हिन्दुत्व के नाम पर देश को बांटने वाली भाजपा का झूठा मुखौटा आज बेनकाब हो गया है। : चन्द्र मोहन

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् से माँग की है के गउशाला, मंदिर व अन्य धार्मिक संस्थाओं पर जो चंदा 2000 रुपये से उपर नगद राशीनहीं ले सकते उसके लिये केन्द्र सरकार की निंदा की है।चंद्रमोहन ने कहा कि जब आम नागरिक 10000 रुपये नगद कोई भी किसी से लेन देन कर सकता है तो धार्मिक संस्थाओं पर 2000 की पाबंदी क्यों लगाई गई है।हिन्दुत्व के नाम पर देश को बांटने वाली भाजपा का झूठा मुखौटा आज बेनकाब हो गया है।

हिन्दू धर्म में गाय को देवी माँ का दर्ज़ा दिया जाता है ऐसी मान्यता है की गाय मे 33 करोड़ देवी देवताओं का निवास है।गाय के पूरे शरीर को ही पवित्र माना गया है

धर्म, दान व दया की महिमा अनंत है। प्राणी मात्र पर दया करना मंदिर निर्माण में दान देना सात पीढ़ियाें को तारने का काम करता है।पुण्य पवित्र धार्मिक अनुष्ठान में यदि व्यक्ति क्षमता से बढ़कर भगवान के लिए दान करता है तो उसका फल उसको मिलता है। वह मिट्टी में हाथ डालता है तो वहां भी सोना निकलता है।

हिन्दू धर्म में गुप्त दान को सर्वश्रेष्ठ माना गया है पर केन्द्र वित मन्त्री ने तो दान पर भी बन्दिशें लगा दि है
गुप्त दान (जिसका जिक्र न किया जाए) को सर्वश्रेष्ठ दानमाना गया है। जो दान बिना स्वार्थ के गुप्त रूप से किया जाता है वह बहुत ही पुण्य कारी माना जाता है। इससे व्यक्ति को पापकर्मों का नाश होता है और पुण्य कर्मों में बढ़ोत्तरी होती है।

Government PG College organises Orientation Program ‘Diksha’

Our motto is to create good citizens: Dr. Archana Mishra

Panchkula, December 6:

The college administration is dedicated to the success of all of the students. We develop the sense of responsibility to make students better citizens.Principal Dr. Archana Mishra expressed these words while bestowing wishes for the new students during orientation programme, Diksha for newly admitted students in Govt PG College, Sector-1, Panchkula.

Dr. Surupinder Kaur Mahal, over all incharge and anchor of the program, informed all the students about the college’s customs and policies. Dr. Jainarayan, Incharge Discipline from provided information on the Anti-Ragging Act, he also told about Dos and don’ts of the college campus.
Prof. Vandita Sharma,Dr. Renu Rishi,Dr. Sajjan Singh, Dr.Vineeta Gupta,Prof. Advitya Khurana,Prof. BG Kapur,Prof. Naveen Jangra,Dr. Jitender Arya, Dr. Chitra Singh,Dr. Rakesh Pathak, Dr. Parvesh, Dr. Yamini discussed the college’s various cultural – sports activities, tutorials, NCC, NSS, Youth Red Cross, scholarship schemes, career guidance,bus pass, legal literacy, and women cell etc. All the incharges of various Cells had a thorough discussion with the students.

DIKSHA was formed in the college with the goal of familiarising newly admitted students with the college’s various activities and making them aware of the disciplinary guidelines in Keeping COVID precautions in mind, this year Diksha was organised online for the students . All the staff members were present during the program.

अभूतपूर्व होगा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

चंडीगढ़ – 06 दिसम्बर

पंचकूला में कल 7 दिसंबर को होने वाला धरना प्रदर्शन अभूतपूर्व होगा जिसमें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का घेराव भी किया जाएगा यह शब्द आज पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा के राजनीतिक सलाहकार चौधरी रामकिशन गुज्जर ने कहे। आज वह कांग्रेस के नेताओं विधायक श्री प्रदीप चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन, कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज श्री निलय सैनी, कांग्रेस प्रवक्ता श्री संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रविंद्र रावल, श्री शशि शर्मा और एस पी शर्मा के साथ धरना स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम कल सुबह 10:00 बजे हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ऑफिस के सामने फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास सेक्टर 5 में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बन कर रह गया है। हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है। कांग्रेस इन्हीं मुद्दों को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी श्री विवेक बंसल जी के नेतृत्व में एवं कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा जी की अध्यक्षता में विशाल धरना प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन की तैयारियों के विषय में पूछने पर उन्होंने बताया कि सभी विधायकों, पूर्व मंत्रियों, पूर्व सांसदों व पूर्व विधायकों के साथ साथ प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को सूचना एवं आमंत्रण भेज दिया गया है। इसके साथ साथ कांग्रेस सेवा दल, प्रदेश महिला कांग्रेस, प्रदेश युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, लीगल सेल, इंटेक् व सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भी सूचना दी गई है। कार्यकर्ताओं में भारी जोश है इसी के बूते वह कह सकते हैं की भारी संख्या में हरियाणा भर से कांग्रेस कार्यकर्ता इस धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे और यह एक अभूतपूर्व धरना प्रदर्शन होगा।

लोक सभा में नागालैंड में हुई हत्याओं पर गृह मंत्री का ब्यान

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मामले को उठाते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जवाब देने की मांग की और संबंधित घटना की पूरी जानकारी मांगी।  विपक्ष के नेता खड़गे ने कहा- हम मांग करते हैं कि संसद के दोनों सदनों में केन्द्रीय गृह मंत्री घटना में बारे में विस्तृत जानकारी दें। ऐसी हम उम्मीद करते हैं। यह एक बेहद ही संवेदनशील मुद्दा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्हें अवश्य यह जवाब देना चाहिए कि क्यों ऐसा हुआ है।  सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर बयान देंगे। उन्होंने इसे काफी गंभीर मुद्दा बताया। राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

नयी दिल्ली(ब्यूरो), 06 दिसंबर :

गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को संसद के दोनों सदनों में नगालैंड की घटना पर बयान दे रहे हैं। उक्त घटना में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 आम नागरिक मारे गए थे। संसदीय सूत्रों ने बताया कि शाह पहले लोकसभा में और फिर राज्यसभा में बयान दे सकते हैं।

नागालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 13 नागरिकों की मौत और उसके बाद हुई हिंसा में एक सैनिक की मौत के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (6 दिसंबर, 2021) को संसद में बयान दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना को नागालैंड के मोन जिले के तिजीत क्षेत्र में तिरुगाँव के पास उग्रवादियों की आवाजाही की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सेना के 21 पैराकमांडो के एक दस्ते ने 4 दिसंबर, 2021 की शाम को संदिग्ध क्षेत्र में घात लगाया।

केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि जहाँ भारतीय सेना मौजूद थी, उसी स्थान पर एक वाहन गुजरा। वाहन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वो गाड़ी उस जगह से तेजी से निकलने का प्रयास करने लगी। अमित शाह ने बताया कि इस आशंका पर कि वाहन में संदिग्ध विद्रोही जा रहे थे, उस पर गोली चलाई गई और उसमें सवार 8 व्यक्तियों में से 6 की मौत हो गई। अमित शाह ने माना कि बाद में ये ‘गलत पहचान’ का मामला पाया गया और जो दो लोग घायल हुए थे, उन्हें सेना द्वारा ही इलाज हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।

अमित शाह ने संसद को बताया, “इस घटना का समाचार मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सेना की टुकड़ी को घेर लिया, दो वाहनों को जला दिया और उन पर हमला किया। इसके परिणामस्वरूप सुरक्षा बल के एक जवान की मृत्यु हो गई। कई अन्य जवान घायल हो गए। अपनी सुरक्षा में एवं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जवानों को गोली चलानी पड़ी, जिसमें 7 अन्य नागरिकों की मौत हो गई कुछ कुछ अन्य घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए हैं।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने जानकारी दी थी स्थिति अभी भी तनावपूर्ण ही है, लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है। उन्होंने बताया कि नागालैंड के पुलिस महानिदेशक और वहाँ के आयुक्त ने घटना के अगले घटनास्थल का दौरा किया। अमित शाह ने तिजीत पुलिस थाने में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इसे ‘राज्य अपराध पुलिस स्टेशन’ को जाँच के लिए सौंप दिया गया है। साथ ही एक विशेष SIT का भी गठन किया गया है, जिसे निर्देश दिया गया है कि वो एक महीने के भीतर जाँच पूरी करे।

उन्होंने बताया, “उपरोक्त घटना के अगले दिन शाम को लगभग 250 लोगों की उद्वेलित भीड़ ने मोन शहर में ‘असम राइफल्स’ की कंपनी ऑपेरेटिंग बेस ने तोड़फोड़ की और दफ्तर में आग लगा दी, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ‘असम राइफल्स’ को गोली चलानी पड़ी। इस कारण एक और नागरिक की मृत्यु हो गई और एक घायल हो गए। प्रभावित क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। सेना के 3 कोर मुख्यालय द्वारा एक प्रेस व्यक्तव्य जारी किया गया है।”

बता दें कि इस प्रेस वक्तव्य में भारतीय सेना ने निर्दोष नागरिकों की मौत को लेकर अत्यधिक दुःख व्यक्त किया था। अमित शाह ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि सेना इसके कारणों की जाँच उच्च-स्तर पर की जा रही है और कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी। अमित शाह ने बताया कि वो लगातार नागालैंड की सरकार से संपर्क में हैं और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तुरंत पूर्वोत्तर के सचिव को कोहिमा भेजा, जहाँ उन्होंने वहाँ के नेताओं-अधिकारियों के साथ बैठक की।

Mahaprinirvan Diwas at PU

Chandigarh December 6, 2021

 A One day Webinar was organized by Centre for the Study of Social Exclusion and Inclusive Policy (CSSEIP) Panjab University, Chandigarh to commemorate  the Mahaprinirvan Diwas of Baba Saheb Dr.B.R.Ambedkar, today by Ms.Kenu Agarwal Vice President, Community in Transition USA. 

Prof. Ashok Kumar, Director, CSSEIP and Professor in Hindi talked about importance of changing mindset of people to change the society and shared the significance of this day very elaborately by paying homage to father of our Constitution and remembering works of Baba Saheb Dr.B.R.Ambedkar.  

The session was moderated by Dr.Kanchan Chandan, teaching faculty, CSSEIP.  She stressed on following the ideology of Dr.B.R. Ambedkar, to bring the necessary change, for an unbiased and egalitarian society, and upliftment of the oppressed. 

Ms.Kenu Agrawal in her lecture discussed how Babasaheb Dr. B.R.Ambedkar championed the cause of women as well as the miserable plight of Schedule Castes and Scheduled Tribes throughout his career and discussed a number of problems of Indian women and sought for their solution. She insisted on the way baba sahib looked upon law as the instrument of creating a sane social order in which the development of individual should be in harmony with the growth of society. As issue related to women inequality are global they are not only confined to Indian society. She further added that only Government Machineries or policies can’t be enough, people have to come forward individually with changed mindset to achieve the goal of gender equality and women empowerment. 

Prof. Ashok Kumar, Director CSSEIP extended vote of thanks and concluded by emphasizing, that women should themselves come forward to grab their rights and get hold of representative positions in all walks of life for a new and progressive India. It will lead to intellectual empowerment of masses.  

वसीम रिजवी इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने जा रहे हैं

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी आज इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने जा रहे हैं। कुरान की आयतों को हटाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी देने वाले वसीम रिजवी आज हिंदू धर्म स्वीकार कर लेंगे। कुछ समय पहले वसीम रिजवी ने अपनी वसीयत में भी लिख दिया था कि मरने के बाद उन्हें दफनाने की बजाय हिंदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाए। हालांकि मुस्लिम समुदाय का कहना है कि इस्लाम और शियाओं से इसका कुछ लेना-देना नहीं है।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़/नयी दिल्ली:

मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आए शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी आज इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने जा रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि महाराज उन्हें सनातन धर्म धर्म ग्रहण कराएंगे। असल में पिछले दिनों ही वसीम रिजवी ने अपनी वसीयत लिखी थी और उसमें ऐलान किया था कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाजों से किया जाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिजवी को आज सुबह साढ़े दस बजे यति नरसिंहानंद गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में हिंदू धर्म ग्रहण कराएंगे और इस दौरान वहां पर अनुष्ठान किए जाएंगे और उसके बाद वसीम रिजवी को हिंदू धर्म ग्रहण कराया जाएगा। वसीम रिजवी कई सालों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। पिछले दिनों ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कुरान के विवादित आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को रिट दाखिल की थी और कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था।

कुछ दिन पहले जारी की थी अपनी वसीयत

वसीम रिजवी ने कुछ दिन पहले ही अपनी इच्छा जारी की थी। इसमें उन्होंने घोषणा की थी कि उन्हें मौत के बाद दफनाया न जाए बल्कि हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाए। उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी चिता को यति नरसिंहानंद मुखाग्नि दें। वहीं आज यति नरसिंहानंद उन्हें हिंदू धर्म ग्रहण कराएंगे।

सिर कलम करने की धमकी

दरअसल पिछले दिनों ही रिजवी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मुझे मारने और सिर कलम करने की साजिश रची जा रही है। मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैंने कुरान की 26 आयतों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। क्योंकि ये गलत हैं और समाज में इनका गलत असर हो रहा है। तभी उन्होंने कहा था कि अगर मुसलमान उन्हें मारना चाहते हैं और वह मेरे मरने के बाद किसी भी कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे, इसलिए मेरे मरने के बाद मेरा अंतिम संस्कार कर देना चाहिए और उनके शव को यति नरसिंहानंद मुखाग्नि दें।

कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं रिजवी

वसीम रिजवी अक्सर कट्टरपंथी मुसलमानों के निशाने पर रहते हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कुरान से 26 श्लोक आयतों को हटाने की मांग की थी। इसके बाद रिजवी मुस्लिम संगठनों के निशाने पर आ गए हैं और मुस्लिम संगठनों का यह भी कहना है कि रिजवी का इस्लाम और शिया समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है। मुस्लिम संगठनों ने रिजवी को मुस्लिम विरोधी संगठनों का एजेंट बताया है।

राम के वंशज देवबंद क्षेत्र के मुसलमान

देवबंद क्षेत्र के मुस्लिम युवक एवं भाजपा कार्यकर्ता अहसान राव ने बड़े जोशो खरोश के साथ जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए थे। इंटरनेट मीडिया पर इस मुस्लिम युवक की नारे लगाने का वीडियो जारी होने पर मौलाना ने सख्त एतराज जताया था। उलेमा की प्रतिक्रिया के बाद रविवार को अहसान राव ने मीडिया के सामने आते हुए कहा कि श्री राम हमारे पूर्वज है और हम श्रीराम के वंशज है। मुझे यह सब बोलने में कोई आपत्ति नही है। जिस मुल्क में हम रह रहें है हमे वहां की जय जयकार करनी चाहिए। मेरे नारे लगाने पर कौन क्या कह रहा है मुझे इससे कोई मतलब नही है। किसी मौलाना को हमको इस्लाम से खारिज करने का अधिकार नहीं है।  

सारिका तिवारी, चंडीगढ़/लखनऊ:

देवबंद के मौलाना मुफ़्ती असद कासमी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया और इस गलती के लिए अल्लाह से माफी मांगने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अपने दुनियाबी आकाओं को खुश करने के लिए इस तरह के नारे नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि इस तरह के नारे लगाने से इंसान इस्लाम से जाया हो जाता है। वहीं अहसान राव का कहना है कि उलेमाओं के कुछ कहने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। भगवान राम हमारे पूर्वज हैं और हम सभी श्रीराम के वंशज हैं।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित भाजपा की रैली में एक मुस्लिम युवक के ‘जय श्रीराम’ व ‘भारत माता की जय’ कहने पर देवबंद के उलेमा नाराज हो गए हैं। देवबंद के उलेमा मुफ़्ती असद कासमी का कहना है कि इस शख्स को मौलानाओं से मिलकर रुजू और अल्लाह से तौबा करना चाहिए। इस कट्टरपंथी सलाह से बेफिक्र युवक अहसान राव ने कहा कि श्रीराम उनके पूर्वज हैं और उन्हें ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ बोलने से कोई गुरेज नहीं है।

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार (4 दिसंबर) को सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक मुस्लिम युवक जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाने लगा। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद अहसान राव की खूब वाह-वाही हो रही है। दूसरी तरफ, देवबंद के उलेमा मुफ़्ती असद कासमी का कहना है कि इस्लाम के अंदर इस तरह के नारे लगाने की कोई गुंजाइश नहीं है। इस शख्स को मौलानाओं से मिलकर रुजू करना चाहिए और अल्लाह से तौबा करना चाहिए, क्योंकि इस तरह के नारे लगाने से इस्लाम से जाया हो जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने दुनियावी आकाओं को खुश करने के लिए इस तरह के नारे नहीं लगाने चाहिए। उन्होंने अहसान को इस्लाम से खारिज करने की भी धमकी दी।

इस प्रतिक्रिया देते हुए राव का कहना है, “हम राम के वंशज हैं। राम हमारे पूर्वज हैं। जय श्रीराम बोलने में या भारत माता की जय बोलने में मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। जिस मुल्क में हम रह रहे हैं, उसकी जय-जयकार करनी चाहिए।”

वहीं, उलेमा द्वारा इस्लाम से खारिज किए जाने की बात पर उन्होंने कहा, “उनका अपना काम है, लेकिन मैं अपने काम को अंजाम दे रहा हूँ। मेरे अल्लाह भी जानते हैं और कौन क्या बोल रहा है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरी जानकारी के अनुसार अभी तक दारुल से इस तरह की बात सामने नहीं आई है। जब कोई आएगी, मैं बात करूँगा।”

सहारनपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्होंने स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया था और जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार की तारीफ की थी। गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में ही उत्तर प्रदेश में विधनसभा के चुनाव होने हैं। भाजपा सत्ता में दोबारा लौटने के लिए ताबड़तोड़ रैलियाँ कर रही है। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी भी जनता के बीच पहुँच रहे हैं और जनता को लुभाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।