यूपी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं; योगी की मौत निश्चित है, लिखवालों मुझसे: आआपा विधायक सोमनाथ भारती

शनिवार को ‘आआपा’ विधायक सोमनाथ भारती ने  अमेठी  के जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग में  कहा था कि भाजपा सरकार में गुंडों का राज है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं। उनके इस बयान पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी केस में उन्हें सोमवार को रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें फुरसतगंज थाने ले जाया गया। हालांकि, उसके बाद उन्हें कहां ले जाया गया इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है।

अमेठी/नयी दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ‘आआपा’ के विधायक सोमनाथ भारती आज (जनवरी 11, 2021) सुबह से चर्चा में हैं। रायबरेली में उनके चेहरे पर स्याही फेंके जाने की घटना के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दी। पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्रता करने पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस बीच ‘आआपा’ के कई नेता उनके लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने भी उनके पक्ष में पोस्ट किया है। मगर,‘आआपा’ के सभी दिग्गज शायद भुला रहे हैं कि जिस सोमनाथ भारती की बदजुबानी को वह आज योगी सरकार की नाकामयाबी कहकर छिपा रहे हैं, उनसे जुड़े विवादों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। लें साथ ही सोमनाथ भारती की भाषा भी सुनें

हालिया मामलों से हम अच्छे से वाकिफ हैं कि उन्होंने कैसे पुलिस को धमकाया। कैसे योगी आदित्यनाथ की मौत की धमकी दी। कैसे यूपी के अस्पतालों में पैदा हो रहे बच्चों की तुलना कुत्ते के बच्चों से की। लेकिन, थोड़ा फ्लैशबैक में जाएँ तो उनके कई कारनामे हैं जो मीडिया में कई दिन तक चर्चा में रहे।

बीवी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

सोमनाथ भारती पर अपनी बीवी को कुत्ते से कटवाने का आरोप 2015 में सामने आया था। आप विधायक की पत्नी लिपिका ने मीडिया के सामने मदद की गुहार लगाते हुए घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना आदि का आरोप लगाया था। 

लिपिका ने दिल्ली महिला आयोग में दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा था, “भारती ने कुत्ते से मुझे कटवाया। जब कुत्ते ने मुझ पर हमला किया, तब सोमनाथ भारती वहीं खड़े रहे और देखते रहे। कुत्ते ने मुझे पेट में और कई अन्य हिस्सों पर काटा। भारती ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं और मुझे तत्काल कोई प्राथमिक चिकित्सा तक मुहैया नहीं करवाई।”

महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले सोमनाथ भारती के रवैये का खुलासा 2018 में महिला एंकर से बातचीत के दौरान भी हुआ था। सुदर्शन न्यूज की महिला पत्रकार से बात करते हुए उन्होंने ‘ये भड़^*$# करना बंद करो। जाकर धंधे पर बैठ जाओ’ कहा था। इसके बाद आप विधायक ने 2019 के चुनावों का इंतजार करने के लिए महिला एंकर से कहा और बोले, “ये भड़*%गिरि” नहीं चलेगी, 2019 का इंतजार कर लो।

विदेशी महिलाओं को प्रताड़ित किया

दिल्ली के ख़िड़की एक्सटेंशन मामले में भी सोमनाथ भारती पर अपने समर्थकों के साथ खिड़की एक्सटेंशन में युगांडा मूल के 9 लोगों के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने का आरोप है। महिलाओं ने उनके ऊपर छेड़खानी और बदसलूकी के भी आरोप लगाए थे। सोमनाथ भारती ने सफाई में कहा था कि उन्हें शिकायत मिली थी कि युगांडा के नागरिक उस इलाके में ड्रग्स और वेश्यावृत्ति का व्यापार कर रहे हैं। लिहाजा दिल्ली के कानून मंत्री के तौर पर उन्होंने वहाँ पुलिस के साथ मिलकर रेड की।

पुलिस की वर्दी उतारने की धमकी

हालिया मामलों की बात करें तो आज ही सोमनाथ भारती ने पुलिस अधिकारी से नोंकझोंक के दौरान अपना रसूख दिखाते हुए कहा,“आपकी वर्दी उतरवाएँगे हम। हम पहचान रहे हैं आपको। जो-जो आज बद्तमीजी कर रहा है मेरे साथ, सबकी वर्दी उतरवाऊँगा मैं। आप हट जाइए यहाँ से।”

मुख्यमंत्री योगी के लिए पुलिस से भारती ने कहा,“ये सब करने से कुछ नहीं होगा अतुल, योगी की मौत सुनिश्चित है। उसको अरेस्ट करिए। मेरी बात समझ लो। योगी से बोल दो ये सब करने से कुछ नहीं होगा। आप समझ लीजिए। यही सब करवा रहे हैं आप?”

इसी प्रकार यूपी अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों की तुलना सोमनाथ भारती ने कुत्तों से की थी। उन्होंने कहा, “हम उत्तर प्रदेश में आए हैं। हम यहाँ के स्कूलों को देख रहे हैं। यहाँ के अस्पताल को देख रहे हैं। ऐसी बदतर हालत में हैं कि अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।”

कम्बल पाकर खिली चेहरों पर मुस्कराहट

जयपुर – दिनांक- 11.01.2021

निर्धन, धूमंतु व बेधर बच्चों की षिक्षा एवं अधिकारों के लिए कार्यकरने वाली प्रमुख समाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर द्वारा आज जगतपुरा में कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ह्यूमन लाईफ के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि फिटयोग के श्री लक्ष्मीकांत मीणा व अरिवन्द सजवान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में कुल 70 जरूरतमंद महिलाओं की सहायता की गई। इसमें फिटयोग संस्था के सदस्यों के सहयोग से आयोजित इस सहायतार्थ कार्यक्रम में ह्यूमन लाईफ द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम से जुडे गरीब बच्चों की माताओं एवं परिवारजनों को सर्दी से बचाब के लिए कम्बलों का वितरण का किया गया।

कार्यक्रम से लाभान्वित सभी महिलाऐं परिवार सहित झुग्गीबस्तियों में अथवा फुटपाथ पर रहकर अर्धघूमंतु जीवन व्यतीत कर परिवार गुजारा करती हैं। कम्बलों का गिफ्ट पाकर इन सभी महिलाओं के चेहरे खिलखिला उठे और बुजुर्ग माताओं ने प्रसन्न होकर सभी सहयोगियों को अनेक आर्वाशीद दिये। इसके उपरांत अरविन्द सजवान ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को पढाये बिना परिवार में आवश्यक बदलाव संभव नहीं है इसलिए उन्हें फाऊण्डेशन की षिक्षा कार्यक्रमों अथवा सरकारी विद्यालय से जोडें।

फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परोपकार एवं सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया जो ह्यूमन लाईफ से जुड कर समय समय पर किसी न किसी रूप में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आते हैं।

इस अवसर पर श्री सरिता मीणा, रेखा चतुर्वेदी, अनुष्का चौधरी, अनुसा, नमीषा, यश व हीरा सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पड़ोसी निकला SDM की बहन का हत्यारा:घर में अकेली रह रही सरकारी टीचर की हाथ-पैर बांधकर गला घोंटकर हत्या, लूट के इरादे से घर में घुसा था

बदमाशों ने आरएएस अफसर की बहन की बंधक बनाकर हत्या कर दी। वारदात शहर के शिप्रापथ इलाके में थड़ी मार्केट के पास सेक्टर- 23 में सोमवार को हुई। वारदात का पता चलने पर शिप्रापथ थाना पुलिस सहित डीसीपी हरेंद्र महावर मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। वहीं, पुलिस ने शव को साकेत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

  • कुत्ता घुमाने को किया था मना, गुस्से में आकर की वारदात
  • कृष्ण कुमार शर्मा ने हत्या करना कबूल लिया है।
  • मृतका विद्या देवी (55) सेक्टर 23 में अकेली रहती थी, उनके बच्चे भोपाल में रहते हैं
  • मृतका के छोटे भाई युगांतर शर्मा आरएएस हैं, अभी वे जयपुर शहर के एसडीएम हैं

जयपुर(ब्यूरो):

मानसरोवर थड़ी मार्केट स्थित सेक्टर-23 में सोमवार सुबह अध्यापिका विद्या देवी शर्मा की पड़ोसी युवक ने हत्या कर दी। हत्यारे ने अध्यापिका का चुन्नी से गला घोंट दिया और फिर हाथ-पैर सीढिय़ों की रेलिंग के बांध दिए। इसके बाद मुंह, आंख और नाक पर भी चुन्नी लपेट दी। वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। कुत्ता घुमाने के दौरान टोका-टाकी करने से युवक महिला से नाराज था।

पहला लाल रंग का मकान मृतका विद्या देवी का था। वह घर में अकेली रहती थी। उनके पड़ोस के मकान (नीला रंग) में गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार शर्मा रहता है। वह मकान की छत से विद्या देवी के घर में घुसा। वे गाय को चारा डालकर घर पहुंची। तब उनकी गला घोंटकर हत्या की और फिर छत के रास्ते से अपने मकान में चला गया।

पुलिस ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले गिरफ्तार आरोपी और विज्ञा देवी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह आरोपी के कुत्ते ने विज्ञा देवी के घर के सामने गंदगी कर दी। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस बीच आरोपी ने विज्ञा की हत्या की साजिश रची।आरोपी छत के रास्ते महिला के घर में घुसा। महिला ने उसे पहचान लिया। इस पर महिला ने उसके साथ संघर्ष किया। आरोपी ने महिला का चुन्नी से गला घोंट दिया। इसके बाद चुन्नियों से ही हाथ-पैर सीढिय़ों की रेलिंग से बांधकर छत के रास्ते फरार हो गया। इस दौरान आरोपी पर्स, बैग और कीमती सामान भी ले गया।

सुबह स्कूल के एक अध्यापक ने अध्यापिका विज्ञा को फोन किया। अध्यापिका ने फोन रिसीव नहीं किया। इस पर अध्यापक ने फोन कर पड़ोसी महिला से जानकारी ली। पड़ोसी महिला का बेटा अध्यापिका के मकान की छत के खुले पड़े गेट से अंदर पहुंचा तब वारदात का पता चला। सूचना पर पुलिस अधिकारी और अध्यापिका के भाई एसडीएम प्रथम युगांतर शर्मा मौके पर पहुंचे।

मकान के दरवाजे पर हाथ जोड़कर खड़े हुए युगांतर शर्मा। जो सबसे पहले मौके पर पहुंचे। जिसके बाद वे अपनी बहन को लेकर साकेत हॉस्पिटल गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

20 से 25 मकानों की छत जुड़ी हुई

विज्ञा देवी के मकान के दोनों तरफ और पीछे की तरफ करीब 20 से 25 मकानों की छत आपस में जुड़ी हैं। एक-दूसरे के मकान की छत पर आसानी से आ-जा सकते हैं। हत्यारे भी छत के जरिए घर में पहुंचे और सीढिय़ों के जरिए वापस छत पर होते हुए भाग निकले।

डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद और एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी मौके पर जांच करने पहुंचीं।

10 से ज्यादा अधिकारियों समेत 50 लोगों की टीम जांच में जुटी

हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद , डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर, एडीसीपी सुलेश चौधरी, एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार, जिला स्पेशल टीम, कमिश्नरेट की स्पेशल टीम, 4 आरपीएस रैंक के अधिकारी और 6 इंचार्ज समेत 50 लोगों की टीम जांच में जुटी

जिला टास्क फोर्स की लगभग 40 रैपिड एक्शन टीम क्लिंग का काम कर रही

पंचकूला, 11 जनवरी:

जिला टास्क फोर्स की टीम लगातार आज तीसरे दिन बर्ड फ्लू को लेकर भारत सरकार पशुपालन मंत्रालय के निर्देशानुसार युद्धस्तर पर काम कर रही है। अन्य पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू ना फैले इसको लेकर भी पशु पालन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह संबंधित दवाइयों से लैस है और बर्डस को फ्लू से बचाने के लिये दवाइयां पिला रही है। लगभग 40 रैपिड एक्शन  टीम  क्लिंग का  काम कर रही है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू को लेकर स्थिति अब तक कंट्रोल में है,दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है। सिद्दार्थ पोलट्री और नेचर पोल्ट्री का  क्लिंग  काम पूरा हो चूका, बीस हजार बर्ड्स का लगभग क्लिंग  किया गया है  अब दोनों फार्मो  का सफाई का काम 4 टीम कल करेंगी,  नरेंदर पोल्ट्री में आज  क्लिंग शुरू किया गया है और  ये संक्रमण आगे न फैले इसके उचित उपाय किये जा रहे है। इन सभी टीमों को काम करते समय किसी किस्म का इंफैशन न हो और पोल्ट्री  फार्मो में परत्यक्ष और परोक्ष रूप से जो लेबर और रेपिड एक्शन टीम जुडी है  उनको भी टेमीफ्लू दवाई पिलाई जा रही है, 36 रेपिड एक्शन टीम को  क्वारंटाईन किया गया है  पशु पालन व स्वास्थ्य विभाग की टीम रायपुररानी के चार स्कूलों में इन टीमों को  टेमीफ्लू   दवाई देने व उनकी देखरेख कर रही है। अन्य पोल्ट्री फार्म के बर्डस का भी सैंपल ले लिया गया है। रिपोर्ट पाॅजिटीव आने पर रेपिड एक्शन टीम क्लिंग का कार्य करेगी।

सर्वोच्च न्यायालय सख्त, किसान मस्त सरकार पस्त

सीजेआइ ने कहा कि कोर्ट को ऐसा लगता है केंद्र सरकार इस मुद्दे को सही से संभाल नहीं पा रही है। इसलिए हमें इस बारे में कोई कार्रवाई करनी पड़ेगी। यह बेहद गंभीर मामला है।सरकार की ओर से कोर्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार और किसान संगठनों में हाल ही में मुलाकात हुई, जिसमें तय हुआ है कि चर्चा चलती रहेगी और इसके जरिए ही समाधान निकाला जाएगा। मुख्‍य न्‍यायाधीश ने इसपर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार इस मुद्दे को हल करने की कोशिश कर रही है, हम उससे खुश नहीं हैं। हमें नहीं पता कि आपने कानून पास करने से पहले क्या किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम प्रस्ताव करते हैं कि किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए कमिटी बने। हम ये भी प्रस्ताव करते हैं कि कानून के अमल पर रोक लगे। इस पर जिसे दलील पेश करना है कर सकता है। इस पर एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि अदालत तब तक कानून पर रोक नहीं लगा सकती, जब तक कि यह नहीं पता चलता कि कानून विधायी क्षमता के बिना पारित हो गया है और कानून मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा है कि अगर उसने कृषि कानूनों पर रोक नहीं लगाई, तो उसे खुद ये काम करना होगा। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की। इन याचिकाओं पर CJI एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले से निपटने के सरकार के तौर-तरीकों से वह निराश है।

शीर्ष अदालत ने सरकार से पूछा कि बातचीत की आखिर कौन सी प्रक्रिया अपनाई गई कि पूरे के पूरे राज्य बगावत पर उतर गए हैं? जब अटॉर्नी जनरल ने पढ़ कर सुनाया कि इन प्रक्रियाओं को पूर्ववर्ती सरकारों ने ही शुरू किया था तो CJI ने कहा कि इससे कुछ साबित नहीं होता। CJI ने कहा कि वे एक सर्वमान्य निदान की तरफ देख रहे हैं। अटॉर्नी जनरल ने उन्हें बताया कि किसान संगठन जिद पर अड़े हैं कि या तो तीनों कृषि कानूनों को ख़त्म किया जाए, या आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि वो इन कृषि कानूनों पर रोक क्यों नहीं लगा रहे? उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार जिम्मेदारी दिखाते हुए इसे रोकने का आश्वासन देती है तो सुप्रीम कोर्ट एक समिति बना कर इसे देखने को कहेगा। तब तक इसे रोक कर रखा जाए। उन्होंने पूछा कि आखिर इसे क्यों जारी रखा जा रहा है? उन्होंने बताया कि अब तक एक भी ऐसी अर्जी नहीं आई है, जिसमें कहा गया हो कि ये कृषि कानून ठीक है।

CJI बोबडे ने कहा कि अगर कुछ किसान संगठन इसे सही मान रहे हैं तो उन्हें जाँच समिति के समक्ष ये बातें कहने दीजिए, लेकिन केंद्र सरकार बताए कि वो इन कृषि कानूनों पर रोक लगाएगी या ये काम सुप्रीम कोर्ट करे? उन्होंने कहा कि इसे निलंबन की अवस्था में डालिए। उन्होंने कहा कि वो इस पक्ष में नहीं है कि इस कानून को रोका ही जाए, वो बस ये कह रहे हैं कि लागू न किया जाए। CJI ने बार-बार दोहराया कि वो इन कानूनों के कार्यान्वयन को रोक देंगे।

उन्होंने आशंका जताई कि कुछ ऐसी घटनाएँ हो सकती हैं जिससे शांति भंग हो, भले ही ये जान-बूझकर किया गया हो या फिर गैर-इरादतन। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसी दिशा-निर्देशों को नहीं मान रहे हैं, ऐसे में किसी भी नुकसान का भागी सुप्रीम कोर्ट नहीं बनेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने इस बात पर जोर दिया कि प्रदर्शनकारी भी आंदोलन रोक कर समिति के पास जाएँ, पर CJI ने कहा कि कोर्ट किसी को प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकता।

अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को याद दिलाया कि जब तक किसी कानून से संविधान के मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन नहीं होता, वो उस पर रोक नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि एक भी याचिका इस मामले को नहीं छूती है। उन्होंने ध्यान दिलाया कि दक्षिण भारत में एक भी किसान संगठन ने प्रदर्शन नहीं किया। हरियाणा में हुई हिंसा की भी उन्होंने चर्चा की। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे कानून तोड़ने का कभी समर्थन नहीं कर सकते।

बता दें कि कृषि सुधार क़ानूनों का विरोध लगातार दूसरे महीने भी जारी है, जिसमें ज़्यादातर किसान संगठन पंजाब के हैं। जहाँ एक तरफ किसान अपनी माँग पर अड़े हुए हैं कि उन्हें किसी भी तरह का संशोधन स्वीकार नहीं है, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने भी किसान संगठनों के ब्लैकमेलिंग पर समर्पण करने से साफ़ मना कर दिया है। सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि कृषि सुधार क़ानून वापस नहीं लिए जा सकते हैं, बल्कि बेहतर यही होगा कि अब इस मुद्दे पर देश की सबसे बड़ी अदालत फैसला ले।

पुलिस फाइल्स, पंचकूला – 11 जनवरी

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें मन्दिर के गुल्लक से चोरी करनें के मामलें में आरोपीयो लिया रिमाण्ड ।

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 10.01.2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें मन्दिर से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नीतिन कुमार पुत्र हरबन्स लाल वासी पीपलघाटी कालका तथा मोहन लाल पुत्र प्रेम चन्द वासी नगल रुटल थाना कालका के रुप मे हुई

जानकारी के मुताबिक दिनाक 09.01.2021 को थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त हुई कि गाँव खेडावाली लेही मे विजय माता के मन्दिर से दिनाक 09.01.2021 10.30 पर आरोपीयों ने गुल्लक से चोरी की है । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो मामले की तफतीस डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई । जिस मामलें की गहनता से तफतीश करते हुए कल दिनाक 10.01.2021 को उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वाले आरोपी को किया काबू।

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 10.01.2021 को पुलिस थाना मन्शा देवी की टीम नें लडाई-झगडा मारपिटाई करनें कें मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नितेश कुमार उर्फ हीरा पुत्र विजय शन्कर वासी इन्दिरा कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता  सन्जु पुत्र सुन्दर वासी भैसा टिब्बा पंचकुला जो कि झुला का काम करता है । जो दिनाक 09.01.2021 को समय करीब 8.00 P.M पर शिकायतकर्ता अपने झुला के पास बैठा था तभी किसी व्यकित ने सुचना दी कि मामा के झुला के पास लडाई झगडा हो रहा है । जो उसी समय मेरी दुकान पर काम करने वाले लडके प्रताप ने मुझे बतलाया कि तुम्हारे मामा काका को उसके झुला के पास हीरा नाम के एक लडके ने काफी मारपिटाई की है , जो इस मार पिटाई मे लगी चोटो के कारण बेहोश पडा हुआ है । जो इस सुचना पर शिकायतकर्ता नें दौड कर मामा काका के झुला के पास पहुंचा तो देखा कि मेरा मामा काका बेहोश पडा हुआ था और साथ मे एक लडका जिसका नाम हीरा है वह भी खडा था जो मुझे ललकारते हुये कहने लगा कि ये झुल्ला वाला काका आज तो मेरे हाथ से बच गया अगर दोबारा सामने आया तो इसको व तुम्हे जान से मार दुंगा । जो शिकायतकर्ता नें अपने मामा को थ्रीव्हीलर ले जाकर नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां पर डाक्टर साहब ने प्रथम उपचार के बाद शिकायतकर्ता नें मामा काका को PGI चन्डीगढ रैफर कर दिया जिसका PGI / CHD मे इलाज चल रहा है । जिस बारे पुलिस थाना मन्सा देवी में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 323,506,307 IPC के तहत अभियोग दर्ज किया जाकर मामलें में गहनता से जाँच करते हुए मामलें मे उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार  करके कार्यवाही की गई ।

लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में चार आरोपियों को भेजा जेल ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें लडाई-झगडा  मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान  रवि उर्फ लोटा पुत्र भुलन वर्मा, ललीत उर्फ ललवा पुत्र राम किशन, मन्नु उर्फ भान्डा पुत्र मुलखराज वासीयान वासी राजीव राजीव कालौनी सैक्टर-17 पचंकूला तथा दिनेश कुमार पुत्र प्रेम सिह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

                         जानकारी के मुताबिक दिनाक 11.10.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकुला  में आरोपी दिनेश कुमार पुत्र राजबीर ने शिकायत दर्ज कराई की दिनांक 07.10.2020 को रात को जब वह अपने घर जा रहा था तो जैसे ही वह हिमाचली वैष्णो ढाबा के पास पहुँचा तो आरोपी लोटा पुत्र भूल्लन, मुकेश उर्फ साम्भा, ललित पुत्र रामकिशन, मनोज कालिया, चान्दी आरोपियों नें शिकायतकर्ता के ऊपर हमला किया, आरोपी मुकेश उर्फ साम्भा ने शिकायतकर्ता के सिर मे लोहे की राड मारी, व लोटा ने मेरे सिर मे गन्डासी मारी, ललित, मनोज कालिया, चान्दी ने मुझे गददे मुक्के मारे फिर मौका पर मेरी मां वा कुछ लोग आ गये जिनको देखकर सभी लडके मौका से चले गये और मुझे जान से मारने की धमकी दी कि आज तो बच गया आईन्दा जान से मार देंगे फिर इन सभी लडको ने राजीव कालोनी मे घरो के दरवाजो पर पत्थर मारे वा बाहर खडे वाहनो को तोड दिया Activa को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । जिस उपरोक्त के बारे पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में प्राप्त सूचना पर धारा 147/149/323/324/427/506 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यावाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें आरोपीयों को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

Police Files, Chandigarh – 11 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 11.01.2021

A case FIR No. 10, U/S 188, 270, 34 IPC and 58 Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-26, Chandigarh against owner Arvind Singla, Manager Suresh Kumar, worker Sahil Walia & Deepak Sharma for serving hukka to customers at A-State of Dance Club, SCO No. 51, Sector-26, Chandigarh on 10.01.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Chandan R/o # 137, Ph-2, BDC, Sector-26, Chandigarh and Johan R/o # 141, Ph-2, BDC, Sector-26, Chandigarh, while gambling at Park near # 153, BDC, Ph-2, Sector-26, Chandigarh on 10.01.2020. Total cash Rs. 1037/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 07, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later both were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Awnish Kumar R/o # 309, Gali No. 7, Village Daria, Chandigarh while playing satta near # 132, Ph-1, BDC, Sector-26, Chandigarh on 10.01.2020. Total cash Rs. 1250/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 09, U/S 13A-3-67 Gambling Act and 420 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ankit Kumar R/o # 196, Shastri Nagar, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. CH-01TE-2002 from dividing road Sector-19/27, Chandigarh on 28-11-2020. A case FIR No. 08, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Bhola R/o # 174/2, Gali No. 5, Shanti Nagar, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Mahindra pick up No. HR-68-8278 from parking area of RIMIT School, Mani Majra, Chandigarh on night intervening 13/14-12-2020. A case FIR No. 06, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kuldeep R/o # 975, Sector-25/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. CH-54T-0164 from Market, Sector-32/D, Chandigarh on 05.01.2021. A case FIR No. 06, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 08, U/S 420, 511 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Sh. Ravi, invigilator at Examination Center M.S. Technology, Plot No. 124, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh against Pardeep Sharma R/o Khatod Mahenderagarh (HR) who was caught while cheating at examination of Trades Men in ITBP recruitment on 10.01.2021. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 04, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Sh. Gagan Sharma, Representative for offline test at M/S Alaska Online Testing Centre, Raipur Kalan, Chandigarh against Sandeep R/o Village Dhani Jatan, Hissar (HR) who was caught while cheating with mobile phone and Bluetooth device at examination of Trades Men in ITBP recruitment on 10.01.2021. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Attempt to murder

A case FIR No. 07, U/S 307, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Akbar Ali R/o # 489, Mauli Jagran, Chandigarh who alleged that Imran R/o Mauli Jagran, Chandigarh attacked on complainant with iron pipe at Regional Institute of English, Sector-32C, Chandigarh on 10.01.2021. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Assault/Rioting

A case FIR No. 09, U/S 147, 148, 149, 323, 325 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Pawan Kumar R/o # 314/2, Sector-41/A, Chandigarh who alleged that Rubal, Ashu, Naveen assaulted complainant and his friend namely Happy at his Shop No. 54, Sector-41, Chandigarh on 07.01.2021. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए हमें दिव्य गुणों एवं शक्तिओ की आवश्यकता: कांता कर्दम

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

रामपुर मनिहारान (सहारनपुर) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र के तत्वावधान में कस्बे के विभिन्न सामाजिक एवम् संस्थाओं वर्ग के लिए स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य सभा (सांसद) कांता कर्दम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संसार एक सागर हैं जिसमें सुख के शीतल बयार है तो दुःख या परिस्थितियों रूपी तूफान भी। ऐसे मे अपने जीवन रूपी नैया को सफलता पूर्वक लक्ष्य तक पहुॅचाने के लिए हमें दिव्य गुणों और शक्तियों की आवश्यकता है। बीके संतोष बहन ने कहा कि अभ्यास हमें सर्वशक्तिसम्पन्न बनाता है। इस अभ्यास से अष्ट शक्तियो की प्राप्ति होती है।

उन्होंने कहा कि राजयोग में परमपिता परमात्मा को अन्तर्रात्मा की आवाज से याद करना होता है, जिसमें भजन कीर्तन एवं मंत्रा एवं मालाओं का जाप करने की आवश्यकता नहीं होती। राजयोग का ध्येय पुजारी से पूजा और भिखारी से अधिकारी बनना होता है। राजयोग में परमात्मा से कनेक्शन जोडना पडता है। इस कार्य में मन और बुद्धि को माध्यम से बनाना होता है। इससे भक्ति साधनों की आवश्यकता नहीं होती। राजयोगी को परम पिता से कुछ मांगने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि अपने को लायक, योग्य एवं पात्रा बनाना पडता है।

पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी एवं जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक श्रीवाल ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ऋषिपाल, राजकुमार, पत्रकार मनोज शर्मा, ताहिर मलिक, राजन गुप्ता, धर्मेश गुप्ता, तारिक सिद्दकी आदि उपस्थित रहे। बीके सुशील कुमार, कोमल, पूजा, सरिता का विशेष योगदान रहा।

मेयर संजीव वालिया ने किया अशोक विहार में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थय मेले का उद्घाटन

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

  • व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं, मेयर
  • मेयर संजीव वालिया ने किया अशोक विहार में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थय मेले का उद्घाटन।

मेयर संजीव वालिया ने अशोक विहार स्थित प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थय मेले का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।गरीबों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वास्थय विभाग द्वारा अशोक विहार नगरीय प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थय मेलेे का आयोजन किया गया। मेयर संजीव वालिया ने मेले का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री जी द्वारा कोरोना से पहले शुरु की गयी लेकिन बीच में कोरोना के कारण इसमें गतिरोध आ गया था। अब पुनः स्वास्थय मेलों का आयोजन शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि उत्तर प्रदेश के हर गरीब से गरीब व्यक्ति तक स्वास्थय सुविधाएं पहुंचे और वह स्वस्थ रहे। उन्होंने पात्र लोगों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी प्रदेश व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों, वृद्धों, महिलाओं व अन्य वर्गो के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, जिनका लाभ उठाकर लोग स्वस्थ रहते हुए अपना जीवन स्तर ऊँचा उठा सकते हैं।

इससे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी बी एस सोढ़ी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. संजय यादव ने मेयर संजीव वालिया का स्वागत किया और उन्हें मुख्य आरोग्य स्वास्थय मेले के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डाॅ.रेणु वर्मा, मोहित शर्मा, निधि भटनागर, नरेंद्र कुमार फिरदौस और विश्वेंद्र आदि मौजूद रहे।

सोनिया के गढ़ अमेठी में सब कुछ ठीक नहीं, पीसीसी के 35 सदस्यों ने दिया इस्तीफा

“इनमें कई अनुभवहीन हैं, एक साल पहले तक जो पार्टी में सदस्य भी नहीं थे, उन्हें जिम्मेदारी दे दी जा रही है। लगातार निष्काम भाव से 30 सालों से पार्टी में सेवा देते रहे हैं, उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। जिससे पार्टी की नींव कमजोर हो रही है।”, शिव कुमार पाण्डेय।

अमेठी/नई दिल्ली:

कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से बड़ी बगावत सामने आई है। पार्टी के मजबूत नेता के रूप में जाने जाने वाले पूर्व कॉन्ग्रेस के प्रदेश सचिव और मौजूदा प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी (PCC) के सदस्य शिव कुमार पाण्डेय समेत 35 अन्य पदाधिकारियों ने सोनिया गाँधी को अपना इस्तीफा दे दिया है। बता दें कॉन्ग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा नई कार्यकारिणी का हाल ही में गठन किया गया है।

प्रदेश सचिव कॉन्ग्रेस कमेटी सदस्य शिव कुमार पांडेय ने कहा, “हमारे निष्ठावान कॉन्ग्रेसी वर्षों से निरंतर पार्टी की सेवा करते चले आ रहे हैं। पार्टी को कमजोर करने के लिए जिलाध्यक्ष और अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी कार्य कर रहे है। हाल ही में गठित ब्लॉक की नई कार्यकारिणी में पुराने कार्यकर्ताओं को तवज्जो न देकर अन्य पार्टी से आए लोगों को महत्वपूर्ण पद पर बैठा दिया गया है।”

गौरतलब है कि 26 दिसंबर को ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय में मीडिया से कहा था, “2024 में रायबरेली में भी बीजेपी का कमल खिलेगा।” उसके ठीक 13वें दिन कॉन्ग्रेस में इस तरह की बगावत ने राजनैतिक सरगर्मियाँ बढ़ा दी हैं। वहीं ईरानी का बयान भी अब चर्चा का विषय बन गया है।”

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा नई कार्यकारिणी का हाल ही में गठन किया गया है। इसके बाद से विरोध होना शुरू हो गया। शुक्रवार को नगर स्थित कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंत्रणा की। इसके बाद 35 पदाधिकारियों ने सांसद सोनिया गांधी को संबोधित इस्तीफा जिलाध्यक्ष को भेज दिया है। प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी सदस्य शिव कुमार पांडेय ने कहा कि हमारे निष्ठावान कांग्रेसी वर्षों से निरंतर पार्टी की सेवा करते चले आ रहे हैं। जिलाध्यक्ष अपनी मनमानी व कमियों को छिपा रहे हैं। एक साल पहले तक जो पार्टी में सदस्य भी नहीं थे, उन्हें जिम्मेदारी दे दी जा रही है। लगातार निष्काम भाव से 30 सालों से पार्टी में सेवा देते रहे हैं, उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है।

शिव कुमार ने पार्टी के भितरघात का जिक्र करते हुए यह भी कहा, “इनमें कई अनुभवहीन हैं, एक साल पहले तक जो पार्टी में सदस्य भी नहीं थे, उन्हें जिम्मेदारी दे दी जा रही है। लगातार निष्काम भाव से 30 सालों से पार्टी में सेवा देते रहे हैं, उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। जिससे पार्टी की नींव कमजोर हो रही है।”

कॉन्ग्रेस नेता ने कहा, “जैसे अमेठी में सांसद की कुर्सी कॉन्ग्रेस से छिन गई है, वैसी ही दशा इस जिले में होती जा रही है।” इसको लेकर सांसद और कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा शिव कुमार दावा किया कि आलाकमान की ओर से ध्यान नहीं दिया गया तो इस्तीफा देनेवाले कार्यकर्ताओं का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी आलाकमान को इस्तीफा देने वालों में कॉन्ग्रेस पीसीसी सदस्य शिवकुमार पांडेय, ऊँचाहार के किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनुज सिंह, पूर्व जिला महासचिव यूथ कॉन्ग्रेस रायबरेली साधना सिंह, महासचिव ब्लाक रोहनिया रमेश कुमार पाण्डेय, ब्लाक रोहनिया सचिव छैलबिहारी, रोहनिया ब्लाक महिला ब्लाक अध्यक्ष रामश्री पटेल, जिला सचिव महिला रानू देवी, शुभम, रामबहादुर पटेल, तारावती, सजनलाल मौर्य, लवप्रकाश, वेदप्रकाश, निरंजन सिंह, ब्रज बहादुर सिंह, मुकेश, नागेन्द्र बहादुर सिंह, देवतादीन, संदीप पासी, इंन्द्रजीत रैदास, रामखेलावन पासी, शिवकुमारी सिंह, शहीद अहमद, रामपाल सिंह, रामसुख पटेल, दिनेश कुमार नाई आदि हैं।

हालाँकि, अभी तक किसी का भी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। इतने इस्तीफे एक साथ सामने आने के बाद भी जिला के पदाधिकारी इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।