शुभेन्दु अधिकारी ने विधायक के पद से दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल की 65 विधानसभा सीटों पर अधिकारी परिवार की मजबूत पकड़ है। ये सीटें राज्य के छह जिलों में फैली हैं। शुभेंदु के प्रभाव वाली सीटों की संख्या राज्य की कुल 294 सीटों के पांचवें हिस्से से ज्यादा है। शुभेंदु अधिकारी पूर्वी मिदनापुर जिले के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता शिशिर अधिकारी 1982 में कांथी दक्षिण से कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन बाद में वे तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक बन गए। शुभेंदु अधिकारी 2009 से ही कांथी सीट से तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। 

कोल्कत्ता/नयी दिल्ली :

TMC के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी ने आज (16 अक्टूबर, 2020) विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। बुधवार शाम को बंगाल विधानसभा पहुँचे शुभेंदु अधिकारी ने स्पीकर के ना होने पर सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंपा दिया। खबरों के अनुसार, अधिकारी जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। शुभेंदु का यह इस्तीफा आने वाले पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ममता सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

बता दें अधिकारी पिछले कुछ समय से ममता सरकार से खफा चल रहे हैं। वह परिवहन मंत्री के पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं अब उन्होंने विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी है। वहीं भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी के इस फैसले का स्वागत किया है।

नंदीग्राम और सिंगूर आंदोलनों का प्रभाव :
नंदीग्राम और सिंगूर आंदोलनों का प्रभाव पूरे राज्य में देखा गया था, लेकिन आसपास के जिलों में कुछ ऐसा हुआ जिसने शुभेंदु को एक बड़े नेता के रूप में स्थापित कर दिया. 
2006 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल का वोट शेयर 27 प्रतिशत था जो कि पांच साल बाद बढ़कर 39 प्रतिशत हो गया. पूर्व मिदनापुर और पश्चिम बर्दवान समेत पूरे जंगल महल में फैली 65 सीटें, जिन पर अधिकारी परिवार का प्रभाव माना जाता है, वहां तृणमूल का वोट शेयर 28 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया. 
2016 में तृणमूल कांग्रेस को इन सीटों पर करीब 48 प्रतिशत वोट मिले,  उसके बाद वाम मोर्चा को 27 प्रतिशत और भाजपा को 10 प्रतिशत वोट मिले. हालांकि, पिछले साल राज्य में 18 संसदीय सीटें हासिल करने के बाद बीजेपी अब बंगाल में मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी है.

शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे पर बीजेपी महासचिव मुकुल रॉय ने आज कहा, “जिस दिन शुभेन्दु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, मैंने कहा था कि अगर वह टीएमसी छोड़ देंगे तो मुझे खुशी होगी और हम उनका स्वागत करेंगे। आज उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूँ।”

भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा, ”तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) ताश के पत्तों की तरह ढह रही है। पार्टी (टीएमसी) से रोज कोई न कोई हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए आता है।”

गौरतलब है कि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे। रिपोर्ट्स का कहना है कि इस सप्ताह वो अपने राजनीतिक भविष्य की अटकलों पर विराम लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे।

एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा था, “शुभेंदु अधिकारी पर फैसला हो गया है। 2 या 4 दिन में पार्टी में शामिल होंगे। सारी बातें लगभग हो चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कितना भी दौरा कर लें, लेकिन वह और टीएमसी जीतेगी नहीं। सीएम कितना भी प्रचार करें, नतीजा जीरो ही रहने वाला है। ये छूटने की कोशिश है, दौरा नहीं है।”

वहीं इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने स्थानीय और बाहरी लोगों के संबंध में चल रही बहस को लेकर तृणमूल कॉन्ग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को बाहरी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि वह पहले भारतीय हैं और फिर बंगाली हैं। उन्होंने तृणमूल कॉन्ग्रेस नेतृत्व की भी आलोचना करते हुए कहा था कि वह लोगों की अपेक्षा पार्टी को अधिक महत्व दे रहा है।

न्याय पालिका को चुनौती देता महाराष्ट्र विधान मण्डल का प्रस्ताव

न्यायपालिका की शक्तियों की सीमाओं पर सवाल उठाते हुए, महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों ने मंगलवार को यह कहते हुए प्रस्ताव पारित किए कि वे गणतंत्र टीवी संपादक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव में उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भेजे गए किसी भी नोटिस का जवाब नहीं देंगे।

मुंबई/नयी दिल्ली :

रिपब्लिक टीवी ग्रुप के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के खिलाफ लाए गए विशेषाधिकार उल्लंघन प्रस्ताव पर विधायिका और न्यायपालिका आमने-सामने आ गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ मंगलवार को विधानसभा और विधान परिषद में एक प्रस्ताव पास हुआ है, जिसमें कहा गया है कि अर्नब मामले में सदन हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के किसी भी नोटिस का न तो संज्ञान लेगा और न ही इसका जवाब देगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में दो दिन का शीतकालीन सत्र चल रहा था, इसके आखिरी दिन दोनों सदनों में यह प्रस्ताव बहुमत से पाश हुआ है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने इसका विरोध किया है। विधानसभा स्पीकर नाना पटोले ने इसके एकमत से पास होने का ऐलान करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किसी नोटिस और समन का स्पीकर और डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल कोई जवाब नहीं देंगे।

‘यह संविधान के आधारभूत ढांचे के खिलाफ’
सदन में पेश प्रस्ताव में कहा गया है कि कोर्ट के किसी नोटिस का जवाब देने का मतलब होगा कि न्यायपालिका आगे विधायिका की निगरानी कर सकती है और यह संविधान के आधारभूत ढांचे के खिलाफ होगा। विधानसभा में स्पीकर नाना पटोले ने कहा कि संविधान ने सरकार के तीनों अंग- न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका के लिए कुछ सीमाएं निर्धारित की हैं। हर अंग को इन सीमाओं का सम्मान करना चाहिए। किसी को भी एक-दूसरे की सीमाओं में हस्तक्षेप की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

नोटिस का जवाब देने का मतलब-न्यायपालिका को विधायिका पर निगरानी रखने का अधिकार देना
विधान परिषद में अध्यक्ष रामराजे नाइक निंबलकर ने भी प्रस्ताव एकमत से पारित होने का ऐलान किया। इसमें भी कहा गया है कि अगर अर्नब गोस्वामी विशेषाधिकार उल्लंघन की कार्यवाही को न्यायपालिका में चुनौती देते हैं, तो सदन हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए किसी नोटिस और समन का जवाब नहीं देगा। निंबलकर ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर विधायिका, सचिवालय और उसके सचिव और अन्य अफसर अगर कोर्ट नोटिस का जवाब देते हैं, तो इसका मतलब होगा कि वे न्यायपालिका को विधायिका पर निगरानी रखने का अधिकार दे रहे हैं और यह संविधान के आधारभूत ढांचे का ही उल्लंघन है।

अर्नब के खिलाफ इसलिए जारी हुआ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के बिना सदन की कार्यवाही की प्रति उच्चतम न्यायालय में जमा करने के मामले में महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ने रिपब्लिक टेलीविजन के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया है। अर्नब को 13 अक्टूबर को नोटिस जारी किया गया था और इसके बाद उन्हें चार बार अपना स्पष्टीकरण दर्ज करवाने का नोटिस भेजा गया, लेकिन वे एक भी बार उपस्थित नहीं हुए।

इससे पहले 16 सितंबर को दो दिवसीय मानसून सत्र के दौरान अर्नब के खिलाफ शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक द्वारा विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया गया था। इस पर विधानसभा सचिवालय ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने को कहा था।

सरनाईक ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में प्रस्तुत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अन्य मंत्रियों को संबोधित करने के तरीके पर आपत्ति जताई थी। इस नोटिस पर पांच अक्टूबर की मियाद पूरी होने तक जवाब नहीं आने पर स्मरण-पत्र भेजकर 20 अक्टूबर तक जवाब तलब किया गया है।

‘गेहूँ का पेड़ नहीं होता: 4 घंटे की मुलाक़ात में 3 घंटे राहुल गाँधी को समझाते रहे किसान’ : अशोक पंडित

अशोक पंडित के इस पोस्ट को देख कर अब लोग तेजी से कमेंट्स करने में लगे हुए हैं। लोग अब इस पोस्ट पर खूब मजे ले रहे हैं। उनकी पोस्ट देखकर एक यूजर ने लिखा है- ‘किसान होशियार हैं ! उन्होंने ये माथापच्ची कांग्रेसी राजमाता को ही सौंप दी ! संभालो अपना बच्चा ! लेकिन उन्हें 75 साल राजमाता के बारे में भी सोचना चाहिए था, इस उम्र में अब इतनी दिमागी कवायद ठीक नहीं !’ वहीं एक अन्य ने बोला- ‘आज की बेस्ट लाइन थी सर।’

नयी दिल्ली (ब्यूरो):

कृषि कानूनों को रद्द करने की जिद पर अड़े किसानों के आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरीके की बयानबाजी हो रही हैं। जहाँ कई ट्विटर यूज़र्स किसानों के समर्थन में टिप्पणी करते दिख रहे, वहीं कई इसे विपक्षियों की घिनौनी राजनीति भी करार दे रहे हैं। इस बीच फिल्म मेकर अशोक पंडित ने एक ट्वीट करते हुए राहुल गाँधी की बुद्धिमता पर तंज कसा है।

एक पोस्ट के जरिए अशोक पंडित ने राहुल गाँधी का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “राहुल गाँधी ने किसानों से 4 घंटे मुलाक़ात की। 3 घंटे तो किसान उन्हें यही समझाते रहे कि गेहूँ का कोई पेड़ नहीं होता! लेकिन वो माने नहीं! आख़िर थक कर किसानों ने पीछा छुड़ाने के लिए उनसे कहा कि गेहूँ के पेड़ इटली में होते होंगे हिंदुस्तान में नहीं!”

वहीं फिर क्या था, फ़िल्म मेकर के ट्वीट करते ही उनके फॉलोवर्स ने भी कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी के जमकर मजे लेने शुरू कर दिए।

‘देसीकाउंटी’ नाम से एक यूजर ने कॉन्ग्रेस आलाकमान के बेटे की खिल्ली उड़ाते हुए लिखा, “अगर गेहूँ के पेड़ नहीं होता तो आलू कहाँ से निकलता है? पप्पू ने पूछा। तो इसपर किसान ने बोला- फैक्ट्री में बनता है। पप्पू बोला- मुझे मालूम नहीं था पहले, मैं नया था राजनीति में, अब पता चला। आलू गेहूँ के पेड़ में ही उगता है। तभी तो लोग आलू की सब्जी और गेहूँ की रोटी खाते हैं।”

वहीं Anitad नाम के यूजर ने तो इस पर सोनिया गाँधी को भी नहीं बख्शा। उन्होंने लिखा, “किसान होशियार हैं! उन्होंने ये माथापच्ची कॉन्ग्रेसी राजमाता को ही सौंप दी ! संभालो अपना बच्चा ! लेकिन उन्हें 75 साल राजमाता के बारे में भी सोचना चाहिए था, इस उम्र में अब इतनी दिमागी कवायद ठीक नहीं!”

एक अन्य यूजर ने तो राहुल गाँधी की तस्वीर एडिट कर हल के साथ पोस्ट की, जिसमें लिखा था, “समस्या और हल, साथ साथ”

एक यूजर ने कहा- ‘रामपुर के नवाब से कम थोड़े हैं पप्पू।’

गौरतलब है कि इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी को एक आम आदमी पार्टी (AAP) नेता/कार्यकर्ता को धिक्कारते और वहाँ से बाहर निकालते हुए देखा गया। दरअसल, AAP कार्यकर्ता ने प्रति व्यक्ति एक केला देकर कहा था कि ये केजरीवाल सरकार ने दिया है। जिसके बाद भड़के प्रदर्शनकारियों ने उसे बाहर निकाल दिया।

वायरल वीडियो में एक प्रदर्शनकारी कहता है, “तुमने मुझे एक केला दिया और कहा कि ये केजरीवाल सरकार ने दिया है। क्या सरकार एक केला देगी?” प्रदर्शनकारियों ने AAP कार्यकर्ता को घेर लिया अपने पार्टी प्रमुख को प्रमोट करने के लिए उसे आड़े हाथों लिया। जिसके बाद उसने डरी हुई आवाज में कहा, “नहीं, सरकार ने एक केला नहीं दिया। यहाँ कई लोग हैं।”

इसने कृषि विरोधी कानून के प्रदर्शनकारी को और अधिक उत्तेजित कर दिया। उन्होंने गुस्से भरे लहजे में पूछा, “क्या तू हमें एक केला देकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहा है? तेरी हिम्मत कैसे हुई यहाँ आने की?” AAP कार्यकर्ता ने स्थिति को शांत करने के प्रयास करते हुए यह समझाने की कोशिश की कि वह वोट नहीं माँग रहा है। इसके बाद प्रदर्शनकारी ने उसे वहाँ से बाहर निकलने के लिए कहा और पास में खड़े कुछ प्रदर्शनकारियों ने उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया।

Sector-1 College exhibits products made by Special children

‘Purnoor’ Korel, Panchkula – December 16,2020:

To encourage the efforts of special children with autism, cerebral palsy and mental retardation, an exhibition was organised in the Government PG College of Sector-1 in association with SOREM (Special school for children with autism, CP and MR Chandigarh).

Director General, Higher Education, Mr. Ajit Bala ji Joshi inaugurated the event as Chief guest.Principal of the college, Dr. Archana Mishra welcomed the Chief guest.

DGHE, Mr. Joshi appreciated the tiny efforts of Special students of SOREM. In his address, he said that special children can flourish in the society if they get appropriate environment and education. The special chilldren have to be given a place in the society among mainstream people, he said.

Products like candles, gift bags wrapping sheets kitchen masala paper bags embroidered pouches etc, made by special children were exhibited this event.

Mrs Sangeeta Jain,Vice Principal, SOREM said that sale of the products made by students instills confidence among them of their value to society. Director, technical education, Krishan Kataria was also present during the event.
Staff of the College purchased the products exhibited by special children to encourage them.

कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार उपिंदर अहलूवालिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकूला, 16 दिसंबर :

पंचकूला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी उपिंदर अहलूवालिया ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चंदर मोहन, पूर्व डिप्टी सीएम भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद थे। 2013-2018 से शहर के मेयर के रूप में किए गए अच्छे कामों के कारण , उपिंदर फिर से अपनी जीत के लिए काफी आश्वस्त है।

उन्होंने कहा, पंचकुला नगर निगम के 20 वार्डों के लगभग 1.90 लाख मतदाता झूठे प्रचार से मूर्ख नहीं बन सकते। लोगों को अच्छी तरह से पता है कि कौन झूठे दावा करता है और कौन वास्तव में पॅब्लिक बेहतरी के लिए काम करता है। हमारे अंतिम कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य हमारे बारे में बोलते हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक विकास का सवाल है, हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है और फिर से चुने जाने के बाद से हम पूरे जी जान के साथ जनता की सेवा में लग जायेंगे
बाद में, सेक्टर 14 में उपिंदर के मतदान कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष, कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा की यह इमेज कंपनी वाला काम अब नहीं चलेगा। आप लंबे समय तक लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते। बीजेपी का दोहरा चेहरा अब सामने आ गया है और लोग उन्हें सबक सिखाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्होंने कहा।

उन्होंने कहा कि पंचकूला नगर निगमचुनाव भाजपा के खिलाफ आम लोगों के मूड को प्रतिबिंबित करेगा। हरियाणा में बड़ौदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के 4 महीने बाद, हमने इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया। हमारे उम्मीदवार कालका से जीते और पंचकुला से पूर्व डिप्टी सीएमए चंदर मोहन संकीर्ण अंतर से हार गए।

उपिंदर ने पंचकूला में कई विकास परियोजनाओं को अंजाम दिया था और शहर की जनता इससे अच्छी तरह वाकिफ है। वह फिर से पंचकूला के लोगों की सेवा करने के लिए मेयर पद पर वापस आएगी और सभी पार्टी उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे ।

इस मौके पर चंदर मोहन, पूर्व डिप्टी सीएम, प्रदीप चौधरी कालका से विधायक राम किशन, पूर्व विधायक, सुधा भारद्वाज, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रताप चौधरी , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य, समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।

मुस्लिम वोटर्स ममता बनर्जी की जागीर नहीं हैं : ओवैसी

ममता बनर्जी ने एक दिन पहले एक रैली में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पैसे खर्च करके हैदराबाद से पश्चिम बंगाल में एक पार्टी को ला रही है, ताकि हिंदू-मुस्लिम मतों का विभाजन किया जा सके. सुश्री बनर्जी के बयान को खारिज करते हुए ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘अब तक आपका पाला आज्ञाकारी मीर जाफरों और सादिकों से पड़ा है. आप उन मुस्लिमों को पसंद नहीं करतीं, जो अपने लिए सोचते और बोलते हैं. आपने बिहार में हमारे मतदाताओं का अपमान किया है.’

चंडीगढ़/ नई दिल्ली :

पश्चिम बंगाल के अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के चुनावी दंगल में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी ने बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने अपने एक बयान में ओवैसी की पार्टी की ओर इशारा करते हुए बयान दिया था कि भाजपा मुस्लिम वोट बाँटने के लिए हैदराबाद से एक पार्टी लाने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है।

अब असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी को जवाब दिया है और कहा, “मुझे पैसों से खरीदने वाला आज तक कोई पैदा नहीं हुआ। ममता बनर्जी के आरोप निराधार हैं, उन्हें अपने घर के बारे में फिक्र होनी चाहिए। उनकी पार्टी के कई लोग बीजेपी में जाना शुरू कर चुके हैं। उन्होंने बिहार के मतदाताओं और हमारे लिए वोट करने वाले लोगों का अपमान किया है।” ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम वोटर्स ममता बनर्जी की जागीर नहीं हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (दिसंबर 15, 2020) AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर गंभीर आरोप लगाए। जलपाईगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के वोटों को बाँटने के लिए उन्होंने (BJP) हैदराबाद की एक पार्टी को चुनावी मैदान में उतारा है। टीएमसी प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें पैसे देती है और वे इस पैसे को बाँटते हैं, यही बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला था।

ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बंगाल में लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाहती है और हिंदू-मुस्लिम वोट आपस में बाँटना चाहती है। 

उल्लेखनीय है कि TMC के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी ने आज (दिसंबर 16, 2020) विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। बुधवार शाम को बंगाल विधानसभा पहुँचे शुभेंदु अधिकारी ने स्पीकर के ना होने पर सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंपा दिया। खबरों के अनुसार, अधिकारी जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। शुभेंदु का यह इस्तीफा आने वाले पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को मद्देनजर ममता सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

वहीं तृणमूल कॉन्ग्रेस के बागी विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी खुलेमाम पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। दुर्गापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पूछा कि आखिर लोग कब तक डर में जीते रहेंगे? आसनसोल नगर निगम के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर के अध्यक्ष तिवारी ने कहा, “एक न एक दिन हमें निर्णय लेना ही होगा कि क्या करना है? मैंने सोच लिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं (पार्टी) छोड़ दूँगा, लेकिन लोगों के साथ बना रहूँगा।”

प्रियंका वाड्रा ने फिर झूठ बोल कर सनसनी फैलाने की कोशिश की

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर फेक न्यूज के जरिए सनसनी फैलाने की कोशिश की। प्रियंका ने ट्वीट कर दावा किया कि सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है। जबकि पीआईबी फैक्ट चेक में पाया गया कि निजी कंपनी का वह प्रतीक चिन्ह सिर्फ एक विज्ञापन है। जिसे रेलवे ने कमाई बढ़ाने के लिए लगाया है। आप इस तरह का विज्ञापन मेट्रो और रेलवे के कोच पर देख सकते हैं, लेकिन कांग्रेस नेता को तो सिर्फ फेक न्यूज फैलाकर लोगों को भरमाना रहता है।

चंडीगढ़/नयी दिल्ली:

किसानों ने कृषि बिल वापसी को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। उनका आरोप है कि सरकार देश के बड़े-बड़े उघोगपतियों, जैसे- अडानी और अंबानी को फायदा पहुँचाने के लिए नए कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था और मंडियाँ खत्म की तैयारी में है, जिससे वे कॉरपोरेट की दया पर निर्भर रह जाएँगे। तो वहीं, दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी कॉन्ग्रेस किसान आंदोलन के बहाने लगातार राजनीति करने में जुटी हुई है।

साथ ही, कॉन्ग्रेस लगातार मोदी सरकार को घेरने के लिए सोशल मीडिया के जरिए किसानों में भ्रम फैलाने की कोशिश भी कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे अडानी ग्रुप को बेच दी गई है। इस वीडियो को कॉन्ग्रेस नेता ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने गुजरात कॉन्ग्रेस के नेता हार्दिक पटेल के ट्वीट को रिट्वीट किया है। जिसमें कॉन्ग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “भारतीय रेल पर अडानी के फ़्रेश आटे का विज्ञापन देखने लायक हैं। अब तो दावे के साथ कह सकते है कि किसानों की लड़ाई सत्य के मार्ग पर है।”

सोशल मीडिया के जरिए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाने की कोशिश में लगी कॉन्ग्रेस पार्टी की खुद ही पोल खुल गई है। ट्विटर पर कॉन्ग्रेस द्वारा फैलाए जा रहा ये वीडियो एकदम गलत साबित हुआ है और केंद्र सरकार द्वारा भारतीय रेलवे को अडानी ग्रुप को बेचने वाली खबर फेक निकली।

प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि यह दावा भ्रामक है। यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है, जिसका उद्देश्य केवल ‘गैर किराया राजस्व’ (NFR) को बेहतर बनाना है। वहीं कॉन्ग्रेस की पोल खुलने के बाद लोगों ने ट्विटर पर प्रियंका गाँधी और हार्दिक पटेल की जमकर खरी खोटी सुनाई।

गौरतलब है कि प्रियंका गाँधी वाड्रा ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में पिछले 5 सालों में केवल 15 किलोमीटर की एक सड़क लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे से वाराणसी शहर के लिए बनी है, उसके अलावा कोई सड़क ही नहीं बनी है। हमने इसका फैक्ट-चेक किया जिसमें कुल 60 सेकेंड के भीतर ही उनके इस दावे की कलई खुल गई।

पुलिस फाइलें, पंचकुला -16 दिसंबर

पंचकुला, 16 दिसंबर :

ताश जुआ खेलने के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू ।

                   प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के अनुसार पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर गैम्बलिंग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने बारे अभियान चलाया हुआ है । जो कल दिनाक 16.12.2020 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिनेश कुमार पुत्र उदयराज वासी नाडा साहिब पचंकूला तथा यामिन पुत्र हस्सु वासी झुग्गी नाडा साहिब पचंकूला के रुप में हुई ।

                  जानकारी के मुताबिक दिनाक 15.12.2020 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम  गस्त पडताल के दौरान T.POINT नाडा साहिब पंचकुला के पास मौजुद थी । जो दौराने गस्त पडलात मुखबर खास ने जानकारी दी की दिनेश कुमार पुत्र श्री उदयराज वासी गाँव उगेंती जिला बदायु हाल जस्सी सर्विश स्टेशन नाडा साहिब पंचकुला  तथा  यामीन पुत्र हस्सु वासी  गाँव  पडरिया जिला बदायु सिरसा खुर्द उत्तर प्रदेश हाल  झुग्गी नाडा साहिब पंचकुला जो सार्वजनिक स्थान पर नाडा साहिब  के पीछे जगह सरेआम पर स्ट्रीट  लाईट की रोशनी मे ताश के पत्तो  पर दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं । जो पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए मौका पर जाकर रेड करके जुआ खेलने के आरोप में दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से 1000 रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ धारा 13-3-67 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया करके कार्यवाही की गई ।

एक्सीडैन्ट करके फरार कार चालक को किया गिरफ्तार

                    प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मढावाला की टीम ने एक्सीडैन्ट करने वाले कार चालक को गिरप्तार किया गया है । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पीयुष वासी सुरजपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

                  जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता  वासी नवानगर पिन्जौर नें दिनाक 24.11.2020 को शिकायत दर्ज करवाई कि जो मजदूरी का काम करता है जो दिनाक 23.11.2020 को अपने बेटे के साथ शाम 8.30 पी0एम0 बजे के करीब पैसे निकलवाने के लिये मढावाला गये थे । जो करीब 9 बजे सड़क के किनारे कच्चे रास्ता मे पैदल-2 जा रहे थे तो  सामने बद्दी की तरफ से आने वाली एक कार चालक तेज रफतारी से ओवर टेक करते हुये आई जिसने मेरे लड़के को सीधी टक्कर मारी जो टक्कर लगने के बाद कार को उसके चालक ने रोका और नीचे उतरा और थोड़ी देर वहाँ रुकने के बाद अपनी कार को लेकर वहाँ  भाग गया । जो इस एक्सीडैण्ट मे शिकायतकर्ता के लड़के को गभींर चोटे आई जिसको लेकर मौका से PCR की सहायता से CHC नानकपुर लेकर गया जहाँ से डा0 साहब ने सरकारी हस्पताल सै06 पचंकुला का रैफर कर दिया जो शिकायतकर्ता के बेटे डा0 साहब ने मृत घोषित कर दिया । जिस प्राप्त शिकायत पर कार चालक के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा धारा 279,337,304 A भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज करके पुलिस चौकी मढावाला की टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 15.12.2020 को कार चालक आरोपी को गिरफ्तार कार्यवाही की गई ।

क्राईम ब्राचं पचंकूला ने हिरोईन की तशकरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 13.12.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने नशे पर रोकथाम लगानें हेतु तथा तशकरो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में खिलाफ धारा 21-61-1985 N.D.P.S. ACT के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला ने इस अभियोग में आगामी छानबीन करते सलिप्त आरोपी को नशीला पदार्थ की तशकरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । जो क्राईम ब्राच ने पुछताछ पर बतलाया कि आरोपी सन्दीप कुमार उर्फ अकिंत जिसको दिनाक 13.12.2020 को गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी से 6 gm 30 mg  हिरोईन बरामद की गई थी ।  जो आरोपी से पुछताछ पर बतलाया कि वह आरोपी तमकीन से नशीला पदार्थ हिरोईन खरीदता था । जिसको क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने कल दिंनाक 15.12.2020 नशीला पदार्थ की तशकरी करने के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तमकीन पुत्र शराफत वासी सलेमपुर जिला हरिद्वार उतराखण्ड के रुप में हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

आईएसबीटी-43 चंडीगढ़ के बाहर लगा रक्तदान शिविर, 55 रक्तदानियों ने किया उत्साह से रक्तदान

चंडीगढ़ 16.12.2020:

चंडीगढ़ 16.12.2020 विश्वास फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ व चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड ने आज बुधवार को मिलकर आईएसबीटी के बाहर सेक्टर-43 चंडीगढ़ में रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में 55 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक पी.जी.आई चंडीगढ़ से डॉक्टर्स की टीम आयी। रक्त डॉक्टर कनिका की मौजूदगी में लिया गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्धघाटन राज कुमार शर्मा चेयरमैन, जसवंत सिंह जस्सा पार्टी प्रेजिडेंट, हरदेव सिंह प्रेजिडेंट, संजय कुमार महासचिव, रविंदर पम्मा सचिव, कुलविंदर चीमा स्टेज सेक्रेटरी, रविंदर सिंह प्रेस सेक्रेटरी, सुरिंदर सिंह, रीना व गगन सिंह के करकमलों द्वारा किया गया । कुलविंदर चीमा ने रक्तदाताओं से आह्वान किया की वे इस नेक कार्य में उत्साह से भाग लें, एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। कोरोना महामारी की वजह से अस्पतालों में रक्त की भारी मात्रा में कमी चल रही है, इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।

इस अवसर पर विश्वास संस्था से साध्वी शक्ति विश्वास, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, विकास कालिया, साध्वी प्रीती विश्वास, रमेश सुमन, राजिंदर गुलाटी  व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

विकास कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें : निगमयुक्त आर के सिंह

पंचकूला 16 दिसंबर:

पंचकूला नगर निगम के आयुक्त आर के सिंह ने समस्त अधिकारियों की अपने कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विशेष तौर पर निर्देश दिए कि वे अपने संबंधित विकास कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें यदि उनकी कोई मांग है या कार्य करने में कोई दिक्कत आ रही है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर संयुक्त आयुक्त को प्रस्तुत करें ,ताकि उनकी मांग को पूरा किया जा सके!

सिंह ने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण 2021 के संबंध में विस्तार से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की! शहर में पेड़ों की कटाई के प्रबंधन, बागवानी वेस्ट प्रबंधन, डंपिंग ग्राउंड, सूखे कूड़े से खाद बनाना व जिले में चल रहे अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य कार्यों में गहन रुचि लेकर समीक्षा की! इसके साथ-साथ उन्होंने उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण, चौराहों व शहर के प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण ,स्ट्रीट लाइट्स के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर निगम के ज्वाइंट आयुक्त संयम गर्ग, डिप्टी आयुक्त दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, एक्सईएन अंकित लोहान, एक्सीयन संजीव गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक साधुराम, एसडीओ राजकुमार, अशोक गुप्ता, हरिंदर सेठी बागवानी एस डी ओ के एस कटारिया, राजवीर दलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे!