पुलिस फाइलें, पंचकुला – 02 दिसंबर

पंचकुला – 02 दिसम्बर 2020

बीट प्रणाली,नाके,रात्रि पैदल गस्त और पुलिस की मुस्तैदी से कार्य करते हुए वर्ष 2019 की तुलना में चोरी,स्नैचिंग एवं मर्डर के वारदातो मे अपराध दर स्तर में आई गिरावट

                   पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा ने पचंकूला शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बीट प्रणाली व गस्त पडताल तथा आपसी तालमेल बढाकर पचंकूला पुलिस जनता के बीच रहकर चोरी,स्नैचिग,हत्या के मामलों पर अकुंश लगाने के लिए सफल रही ।                  

                     पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें जिला पचंकूला में चोरी की वारदातो पर काबू करने के लिए सभी थाना प्रबधंकों तथा सभी चौकी इन्चार्जो व अपराध शाखाओ को अभियान चलाकर निर्देश दिये गये थे जिस अभियान के तहत पचंकूला पुलिस के टीमो नें अपने अपने क्षेत्रो में मुस्तैदी से अपने अपने अधिन क्षेत्रो में गस्त पडताल तथा पैदल गस्त करते हुए तथा रात को पैदल गस्त का अभियान चलाया गया था ताकि पुलिस उपस्थिति को देखकर चोरी करने वाले किसी असामाजिक गतिविधि ना कर सकें । इस प्रकार से कालका, पिन्जौर तथा रायपुररानी बरवाला क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में ठीकरी पहरा ताकि क्षेत्र में                   घरो मे दिन व रात को होने वाली चोरी तथ वाहन चोरी , मर्डर तथा स्नैंचिग की वारदातो को कम करने मे पचंकूला पुलिस सफल रही ।

                   अपराधो का अपराध दर स्तर कम करने के लिए पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कार्यवाही करने के लिए अल्ग अल्ग अभियानों चलाकर तथा बीट प्रणाली के द्वारा गस्त पडताल व ग्रामीण क्षेत्रो में ठीकरी पहरा लगवाकर पिछले वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 को अपराध स्तर काफी कम करने में पचंकूला पुलिस ने सफल रही है :-

Type of  Case2019 (जनवरी से नवम्बर)2020 (जनवरी से नवम्बर)
457/380 IPC (घरो में रात के समय चोरी की वारदातें)134100
454/380 IPC (दिन के समय चोरी की वारदातें4224
Vehicle theft (वाहनो की चोरी  के मामलें )243171
Murder (302 IPC) हत्या के मामलें1910
379-A,379-B Snatching (छीना छपटी के मामलें5147

             (हत्या के मामलो का हुआ दर स्तर कम पिछले वर्ष की तुलना में) पचंकूला पुलिस नें हत्या के मामलो में कडी कार्यवाही करते हुए पिछले वर्ष 2019 में माह जनवरी से नवम्बर तक 19 अभियोग दर्ज करके अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 39 लोगो को गिरप्तार किया गया था । बल्कि इस वर्ष 2020 में हत्या के मामलें 10 अभियोग दर्ज करके 18 लोगो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

               मोहित हांडा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पचंकूला के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में पचंकूला पुलिस अपनी मेहनत,कुशल कार्यशैली और साईबर तकनीक के चलते चोरी व अन्य वारदातो पर लगाम कस रही है ।

पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वर्ष 2020 में 134 लोगो को गिरफ्तारी कर 469440 रुपये बरामदगी हूई ।

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने बारे सख्ते निर्देश दिये गये है जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने कल दिनाक 01.12.2020 को राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला में सार्वजनिक स्थान पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतीश उर्फ मन्जु पुत्र धर्म सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई । क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम दिनाक 01.12.2020 को सैक्टर 15 पचंकूला में गस्त पडताल करते हुए मौजूद थी जो क्राईम ब्राचं की टीम को मुखबर ने सूचना दी कि उपरोक्त आरोपी सैक्टर 17 पचंकूला राजीव कालौनी में सारे आम सार्वजनिक स्थान पर जुआ सट्टेबाजी का धन्धा करता है जो क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने उपरोक्त आरोपी को मौका पर जाकर नकली ग्राहक तैयार करके रेड की गई । जो आरोपी को मौका से सार्वजनिक स्थान पर जुआ सट्टेबाजी करते हुए आरोपी को 2510 रुपये की बरादमगी करके गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकला में मामला दर्ज किया गया ।

                जो पचंकूला पुलिस सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए माह जनवरी 2020 से माह नवम्बर 2020 तक 100 अभियोग दर्ज किये गया । जिन अभियोग में 134 लोगों को गिरफ्तार किया गया । व गिरफ्तार किये गये लोगो से 469440/- रुपये की राशि बरामद की गई ।

पचंकूला पुलिस ने लडाई-झगडा करने के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु दिये गये दिशा निर्देशो के तहत पुलिस थाना चण्डमन्दिर की टीम ने दिनाक 01.12.2020 को आरोपी को लडाई-झगडा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुहेब खान उर्फ सबी पुत्र नाजर अली वासी जलौली पचंकूला के रुप में हुई ।

                              दिनाक 29.11.2020 को पुलिस चौकी बरवाला पचंकूला में शिकायतकर्ता साहिल पुत्र राजेश कुमार वासी बरवाला, जिला पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई जिनकी बरवाला में दुकान है जो दुकान पर शिकायतकर्ता की माता अमिता रानी अपनी दुकान से श्याम को करीब 06.00 PM बजे घर चली जाती है जो उसके बाद शिकायतकर्ता अपनी दुकान को करीब 09.00 PM पर बन्द कर देता । जो दिनाक 26.11.2020 को समय करीब 08.15 PM पर जब वह अपनी  दुकान बन्द कर रहा था । तभी उसकी  दुकान पर उसका दोस्त रमन पुत्र राम कुमार वासी बरवाला आ गया जो दोनो में शादी मे जाना था जो उसका दोस्त रमन समान लेने के लिए साथ मे की करियाना की दुकान पर चला गया तभी दुकान से करीब 10-15 कदम की दुरी पर बस स्टैण्ड की तरफ सडक पर खडा था तो तभी अमीर खान पुत्र यामीन खान, सोयब उर्फ सोभी वासीयान जलौली वा उसके साथ तीन लडके और थे जो इन सभी के हाथ मे लकडी के बिन्डे थे जो इन्होने एक दम से ललकारा मार कर अपने हाथ मे लिये डण्डो का वार मेरे सिर वा मुंह पर वार किया गया । शिकायतकर्ता नें बचाओ-बचाओ का शोर किया तो तभी उसका दोस्त रमन मौका पर आ गया जो शिकायतकर्ता को ज्यादा चोट लगने के कारण सडक पर गिर गया था । जिसको ईलाज के लिए CHC रायेपुररानी मे ले गये जहा पर डाक्टर साहब ने शिकायतकर्ता को फर्स्ट ऐड देकर सरकारी हस्पताल रैफर कर पचकुला कर दिया और सै0-6 पंचकुला के डाक्टर साहब ने भी मुझे फर्स्ट ऐड देकर PGI चण्डीगढ रैफर कर दिया । जहा पर मेरा ईलाज चला और दिनाक 28.11.2020 को शिकायतकर्ता को PGI चण्डीगढ से छुट्टी मिल गई जिस बारे पुलिस चौकी बरवाला पचंकूला में शिकायत प्राप्त होने पर ततपर्रता से कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में जुर्म धारा 148,149,323,506 भा0द0स0 का पाया जाने पर अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश पुलिस चौकी बरवाला की टीम ने कार्यवाही करते हुए  कल दिनाक 01.12.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।

महिला जागरुकता अभियान

महिला जागरूकता अभियान के अन्तर्गत, मोरनी पुलिस चौकी (पंचकुला) में ACP/PKL नूपुर बिशनोई , ग्रीफ़ काउन्सिलर रेणु माथुर और ASI शिवानी ने DSRAF (दुर्गा शक्ति ) टीम ने लगभग 50 महिलाओं के साथ जानकारी साँझा  की और सुरक्षा, काउन्सलिंग व सामाजिक विषयों पर बात की ! तथा Helpline नम्बर 1091 और 181 के बारे में उनको बताया गया ।  

                       श्रीमति नूपुर बिशनोई ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पचकूला ने साथ ही ग्रीफ़ काउन्सिलर रेणु माथुर तथा दुर्गा शक्ति की टीम पचंकूला ने गाँव मोरनी में जाकर 50 आगनबाँडी वर्करो को बुलाकर उनकी ग्रीफ़ काउन्सिलर रेणु माथुर के द्वारा महिलाओं के साथ उनकी सुरक्षा के लिए सामाजिक विषयों बारे जागरुक किया गया तथा दुर्गा शक्ति एप के इस्तेमाल बारे भी जागरुक किया गया ताकि दुर्गा शक्ति एप को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है । कई महिलाओं के फोन में यह एप डाउनलोड भी किया गया। साथ ही उन्हें प्रेरित किया गया कि जब भी वे किसी मुसीबत में हों तो इस एप का भी सहारा ले सकती हैं।

                    श्रीमति नूपुर बिशनोई ह0पु0से ने महिलाओं को कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। ऐसे में जब भी महिलाओं को कोई परेशान करें या फिर वे खुद को असुरक्षित महसूस करें तो तुरंत इस एप का सहारा लें । दुर्गा शक्ति की टीम ने महिलाओं को इस एप के बारे में पूरी जानकारी दी । वहीं दुर्गा शक्ति टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मियों ने बताया कि पुलिस की ओर से नारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ही यह एप बनाया है। महिलाओं को जागरूक करने के लिए चलाए गए अभियान में दुर्गा शक्ति की टीम शामिल रही।

Police Files, Chandigarh – 02 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 02.12.2020

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 215, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Nikhil, Shubham, Karan, Laddi, Minhas Sidhu all partners of Play Boy Club, plot No. 143A, City Emporium, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh for opening the play boy club beyond the permissible time on 27.11.2020 and violating the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 178, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Parbhat Saini R/o # 84, Harmilap nagar, Phase-2, Zirakpur who served hooka to customers at SCO No. 33, Sector-26, Chandigarh on 30.11.2020 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for applying fake registration number

Chandigarh Police arrested Baljinder Singh @ Happy R/o Village Bhago Majra, Sohana, Distt. Mohali, PB (age 22 years) at naka near Sector 40C/D turn, Chandigarh and recovered stolen Activa Scooter with fake Registration No. CH01BJ-9465 on 01.11.2020. In this regard, a case FIR No. 376, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 194, U/S 419, 420, 120-B has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 23, Chandigarh against unknown person who cheated Rs. 9,93,099/- from complainant’s mother pension account through sending link and OTP on mobile phone on 27.11.2020. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 139, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Paan Singh R/o # 1995, NIC, Manimajra, Chandigarh who reported that driver of Swift car No. PB08DB-4601 namely Kuldeep Singh R/o # 340, Sector-15, Chandigarhh hit to Activa Scooter No. CH04J1906 near 66 KV light point, P.U., Sector-14, Chandigarh on 01.12.2020. Activa Scooter driver Kamal and pillion rider Geeta both R/o # 611, Block-C, Adarsh Nagar, Naya Gaon (PB) got injured and admitted in PGI, Chandigarh, where Geeta was declared brought dead by duty doctors. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Vijay Gupta R/o Plot No. 203, Vee kay Distributer Iron market, Sector 29D, Chandigarh reported that unknown person who stolen away 47 units of LG LEDs, 2 units of vacuum cleaner from complainant’s office after breaking the backside wall on the night intervening 30-11/01-12.2020. A case FIR No. 213, U/S 457, 380 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV theft

Bharat Kumar R/o # 1178, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. CH01TE-3160 parked at backside gate of GMSH-16, Chandigarh on 19.11.2020. A case FIR No. 195, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

विधान परिषद के मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन में स्नातक क्षेत्र के लिए सहारनपुर मे जमकर पड़े वोट

राहुल भारद्वाज सहारनपुर

जिलाधिकारी एवम एस,एस,पी,की सख्ताई के आगे मतदाताओं ने भी मास्क पहनकर, सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे मे ही किया अपने मताधिकार का प्रयोग.

सहारनपुर जहाँ एक ओर सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चनप्पा स्नातक चुनाव के मद्देनजर सम्पूर्ण जनपद के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर चुनाव डियूटी मे तेनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों के माध्यम से सभी मतदाताओं को मास्क पहनकर,सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे मे ही अपने मताधिकार का प्रयोग करवाने में लगे रहे। वही जनपद के समस्त थानों के थाना प्रभारी एवम पुलिस कर्मचारी भी संदिग्धो पर नजर रख अपनी डियूटी को ब-खूबी अंजाम देनै में लगे थे,यही कारण रहा जो कल चुनाव के दिन थाना मिर्जापुर पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन नशा कारोबारियों को गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की।

इतना ही नही थाना गागलहेडी पुलिस ने भी एक कुख्यात चोर को चोरी की एक बाईक सहित देशी तमन्चे तथा कारतूस के साथ पकडा।इसके अलावा थाना चिलकाना पुलिस ने भी एक नशा कारोबारी को स्मैक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।जहाँ तक देखा जाये पुलिस की देखरेख में सम्पूर्ण जनपद में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।

हम आपको बता देते हे,कि एम,एल,सी,चुनाव को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी।प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के तहतउत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 में खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिए 40.97 प्रतिशत तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए 67.68 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद में सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ एस0 चन्नप्पा जनपद के लगभगर सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते रहे।

जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस.चन्नप्पा ने मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विकास खण्ड मुजफ्फराबाद, साढौली कदीम, सरसावा, नानौता, रामपुर मनिहारान तथा नगर निगम क्षेत्र के  गुरू नानक गल्र्स इण्टर कालेज सहारनपुर, महाराज सिंह डिग्री काॅलेज सहारनपुर और एच.ए.वी. इण्टर काॅलेज देवबन्द का निरीक्षण कर सभी मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने जगह-जगह कोविड-19 की गाइडलाईन का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए।

 गौरतलब है कि जनपद में विधान परिषद के मेरठ खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिए 78 एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 14 मतदेय स्थल बनाये गये थे। इस प्रकार जनपद में  कुल 92 मतदेय स्थल बनाये गये थे। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए 14 जोनल मजिस्ट्रेट व 15 सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा 92 मोइक्रो आॅब्र्जवर की तैनाती की गयी थी।

 चुनाव सम्पन्न होने तक जनपद में खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिए 40.97 प्रतिशत तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए 67.68 प्रतिशत मतदान हुआ।वैसे तो देहात क्षेञ के समस्त थाना प्रभारियो सहित थाना मण्डी प्रभारी बी,एस,रावत,नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह,थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार सिह,थाना सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत,थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषे

राशिफल, 02 दिसंबर

Aries
Aries

02 दिसम्बर 2020: आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

02 दिसम्बर 2020: ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

gemini
gemini

02 दिसम्बर 2020: आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

02 दिसम्बर 2020: बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। कोई पौधा लगाएँ। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

02 दिसम्बर 2020: मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

02 दिसम्बर 2020: दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

02 दिसम्बर 2020: मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

02 दिसम्बर 2020: आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

sagittarius
sagittarius

02 दिसम्बर 2020: आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस कर सकते हैं, थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार आपके ऊर्जा-स्तर को उठाए रखने में अहम साबित होगा। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capri
Capri

02 दिसम्बर 2020: आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

aquarious
aquarious

02 दिसम्बर 2020: अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces
Pisces

02 दिसम्बर 2020: दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने करिअर में तरक़्क़ी की ओर बड़ा क़दम लेंगे। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 02 दिसम्बर 2020

विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और दिन बुधवार है. सूर्य वृश्चिक राशि में है जबकि चंद्रमा मिथुन राशि में (पूरा दिन-रात) संचार करेगा.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया, सांय 06.23 तक है

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा प्रातः 10.38 तक है, 

योगः साध्य प्रातः 11.14 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.01, 

सूर्यास्तः 05.20 बजे।

नोटः आज शुक्र विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।