हमने विकास करवाया भाजपा ने रुकवाया :उपिंदर अहलूवालिया

आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेयर पद के लिए प्रयाशी कुलभूषण गोयल ने विधान सभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की मौजूदगी में अपना शपथ पत्र जारी किया दूसरी ओर काँग्रेस प्रत्याशी उपेन्द्र आहलूवालिया ने इन दावों को खोखला बताया। कांग्रेस ने इस बार उन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जिन्हें जनता या तो पसंद नहीं करती या फिर वह है जिनकी जमीनी स्तर पर कोई पहचान नहीं है, और ना ही उन्होंने कोई कार्य जनता के बेहतरी के लिए किया है। यही कारण है कि कई मेहनत करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता अब पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। इन्हीं कारणों से पंचकूला में कांग्रेस पार्टी की जड़े खोखली हो चुकी है। पंचकूला में सक्रिय रहने वाले कई कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव प्रचार से मुंह मोड़ लिया है जो कि मेयर पद की उम्मीदवार वह पार्टी के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी है

भाजपा ने ज़ारी किया पंचकुला नगर निगम चुनाव के लिए घोषणा पत्र

पंचकूला, 19 दिसंबर :

पंचकूला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी उपिंदर अहलूवालिया ने शनिवार को कहा कि अपनी हार को देखते हुए भाजपा अब आधारहीन दावे कर रही है। वास्तविकता में, यह भाजपा है जिसने समर्थन के बजाय विकास की राह में अड़चनें डालीं।

उन्होंने कहा कि पंचकुला के लोगों ने मेरा काम देखा है। नगर निगम में हमारे पिछले कार्यकाल के दौरान हमारे द्वारा किए गए विकास कार्यों को कोई नहीं नकार सकता।

मेयर के रूप में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि अधिकांश गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाए गए, जबकि अधिकांश सडक़ों पर एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं। कई सडक़ों का निर्माण व मरम्मत का काम हुआ और सफाई के काम को नियमित किया गया। आवासीय क्षेत्र से दूर कचरा डंपिंग साइट को स्थानांतरित करने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि हमने एक प्रस्ताव पारित किया, पर इस पर आगे कार्रवाई नहीं हुई ।

उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की समस्याओं के लिए हमने एक मवेशी शेड की योजना बनाई है जो अब अधूरा पड़ा हुआ है। वास्तविकता यह है कि जून 2018 मे नगर निगम में हमारा कार्यकाल समाप्त होने के बाद सभी विकास कार्य रुक गए हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस की गुटबाजी पढ़ सकती है भारी, कॉंग्रेस के भीतर ही से कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी का जगह-जगह हो रहा है विरोध, पहले मेयर पद पर रहते हुए काम ना करने के मामले तूल पकड़ रहे हैं। अगर बात मेयर पद की जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी उपिंदर कौर आहलूवालिया के लिए इस बार उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

कांग्रेस में गुटबाजी हमेशा से ही परेशानी का सबब रहा है इस बार विधानसभा में भी कांग्रेसी गुटबाजी उभरकर सामने आई थी, मेयर पद के लिए दावेदारी करने वाले कांग्रेस के नेताओं ने टिकट ना मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रचार से मुंह मोड़ लिया हैऔर अपने अपने घरों में बैठ गए हैं कुछ कांग्रेसी प्रत्याशियों ने तो साफ कर दिया कि वह अपने वार्ड तक ही सीमित रहेंगे। पर उन्हें मेरे पास से कोई लेना देना नहीं है।

कई बड़े चेहरे जो काफी समय तक पंचकूला में सक्रिय नजर आ रहे थे आज वह उपेंद्र को आहलूवालिया के प्रचार में नजर नहीं आ रहे इसे साफ होता है कि कांग्रेश के मेयर पद के प्रत्याशी को अंदरूनी गुटबाजी का सामना करना पड़ सकता है जो कि उनके वह कांग्रेस पार्टी के लिए घातक सिद्ध हो सकती है, वहीं दूसरी तरफ अगर लोगों की बात की जाए तो लोग भी खुलकर कांग्रेस के पक्ष में नजर नहीं आ रहे लोगों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की मेयर रहते रहते हुए पहले भी रह चुकी है और उस दौरान उन्होंने कई ऐसे कार्य जो आसानी से हो सकते थे उन्हें नहीं किया गया।

लोगों ने कहा कि मेयर पद पर होते हुए भी उपेंद्र पर आहलूवालिया पहले कार्य नहीं कर सकी। जबकि अब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार है और विधायक व सांसद भी भाजपा का है तो मेयर पद के लिए कांग्रेस को वोट देना उचित नहीं होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक इस बार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी हावी रहेगी। जिसका सीधा तोर में फायदा भाजपा को मिल सकता है
इस बार टिकट को लेकर भी कांग्रेस में काफी खींचातानी नजर आई। कांग्रेस हाईकमान ने इस बार उन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जिन्हें जनता या तो पसंद नहीं करती या फिर वह नहीं है जिनका जमीनी स्तर पर कोई पहचान नहीं है, और ना ही उन्होंने कोई कार्य जनता के बेहतरी के लिए किया है। यही कारण है कि कई मेहनत करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता अब पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। इन्हीं कारणों से पंचकूला में कांग्रेस पार्टी की जड़े खोखली हो चुकी है। पंचकूला में सक्रिय रहने वाले कई कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव प्रचार से मुंह मोड़ लिया है जो कि मेयर पद की उम्मीदवार वह पार्टी के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी है

“एबीएपी की चतुर्थ लेक्चर सीरीज का आयोजन रविवार को”

उदयपुर:

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् की ओर से देवी अहिल्या बाई होल्कर लेक्चर सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जिसका चतुर्थ लेक्चर दिनांक 20 दिसंबर 2020 को सायं 5.30 बजे विभिन्न सोशल माध्यम द्वारा आयोजित किया जायेगा।

अधिवक्ता परिषद् -राजस्थान से उदयपुर इकाई की महिला प्रमुख एवं स्वाध्याय प्रभारी एडवोकेट भूमिका चौबीसा ने इस लेक्चर सीरीज पर जानकारी देकर बताया कि “सायबर जगत मे महिलाओ का उत्पीडन एवं उपचारात्मक उपाय” विषय पर उक्त वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विषय पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी का प्रारंभिक पाथेय एवं बॉम्बे उच्च न्यायालय की अधिवक्ता जय वैद्य वक्तव्य प्राप्त होगा।

यह पूरा कार्यक्रम अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के अधिकारिक यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर लाइव संचालित किया जायेगा। इस सीरीज की विशेषता बताते हुये अधिवक्ता भूमिका चौबीसा बताती है कि इसके आयोजन की अभिरूचि केवल विधि क्षेत्र से सम्बंधित लोगो मे ही नही अपितु इसके सामाजिक विषय जो सीधे आमजन को जोडते है, के कारण समाज का हर वर्ग मे उत्साहपूर्वक होती है। और सामाजिक विषयो पर होने के कारण समाज मे अपराध एवं विधि के प्रति जागरुकता भी कायम होती है।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 19 दिसंबर

पंचकुला – 19 दिसंबर :

पिस्तौल से गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश करने के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया गिरप्तार

                              पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 01.12.2020 को शिकायतकर्ता ने मोहन लाल वासी पपलोहा कालका पचंकुला नें जब वह अपने घर पर जा रहा था । आरोपी अमित व उसके साथियो ने मिलकर गोली चलाकर जान से मारने की नीयत से वार किया व लोहे की राड से व डण्डो से मार पिटाई करने के मामलें में आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना कालका में प्राप्त शिकायत पर धारा 147, 148, 149, 323, 341, 307, 452, 506 IPC & 25-54-59 ARMS ACT  के तहत दर्ज किया जाकर अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम ने सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  भाग सिह उर्फ भागा पुत्र राम कुमार वासी गोरखनाथ पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई । जो शिकायतकर्ता ने बतलाया की हमला करने वालो ने शिकायतकर्ता की स्कूटी के आगे कार लगाकर रोक लडाई-झगडा मारपिटाई की है तथा यह भी बतलाया कि आरोपीयान पहले भी शिकायतकर्ता से रन्जिश रखते थे । जो पहले शिकायतनामा भी हुआ जो पहले शिकायत के माध्यम से फैसला हो गया था । जो उपरोक्त आरोपियो ने फिर से लडाई झगडा मारपिटाई व जान से मारने की कोशिश की है ।

पचंकूला पुलिस ने कृषि विभाग से सब्सिडी हेतु फर्जी बिल बनाकर धोखाधडी के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि फर्म के फर्जी बिल बनाकर कृषि विभाग से सब्सिडी लेने हेतु मामलें में पुलिस थाना रायपुररानी के टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान गुलशन पुत्र रज्जाक वासी जयन्तीपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.03.2019 को शिकायतकर्ता जीत राम वासी जौली नें शिकायत दर्ज करवाई जो इस प्रकार है  विषयः- फर्म के फर्जी बिल बनाकर कृषि विभाग से सब्सिडी हेतू फर्जी बिल कार्यालय में देने की बाबत धोखाधड़ी व फर्जी कागजात तैयार करने की बाबत मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही करने बारे । शिकायतकर्ता की अशोका बीज भंण्डार नजदीक बस स्टैंण्ड रायेपुर रानी जिला पंचकूला के नाम से दुकान है और मैं वर्ष 1999 से अशोका बीज भंडार फर्म के नाम से काम कर रहा हूँ यह कि कृषि विभाग पंचकूला, से मेरे पास फोन आया कि आपने अपनी दुकान पर कृषि यंत्र यानी स्प्रे पंप बेचा है तो मैंने कहा कि मैंने कोई पंप अपनी दुकान से नहीं बेचा तो कृषि विभाग से फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि फिर आपकी फर्म से 7 बिल स्प्रे पंप खरीद करने हेतु सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कार्यालय में आए है मैंने उनको इन बिलों की कांपी देने के लिए कहा तो उन्होने व्हाट्सअप पर यह बिल भेजे हैं जिनको देखकर मैं भी आश्चर्यचकित हो गया हूँ क्योंकि मेरी फर्म की फर्जी बिल बुक तैयार करके उस पर यह बिल काटे गए  हैं । यह कि स्प्रे पंम्प की सब्सिडी कृषि विभाग से प्राप्त करने के लिए मेरी फर्म की फर्जी बिल बुक तैयार करके तथा फर्जी बिल काटकर जिस पर हस्ताक्षर भी मेरे नाम से ही किसी ने किए हुए हैं । जो कि मेरे साथ तो धोखाधड़ी है ही, कृषि विभाग के साथ भी धोखाधड़ी है क्योंकि इन फर्जी बिलों के आधार पर सब्सिडी प्राप्त करके कृषि विभाग को भी चूना लगाने का प्रयास किया है । जिस मामलें में पुलिस थाना रायपुरानी में धारा 420,467,468,471  IPC के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस मामलें में पुलिस थाना रायपुररानी की टीम ने अभियोग में गहनता से जांच करते हुए आरोपी को गिरप्तार करके आगमी कार्यवाही की गई ।

पचंकूला नगर निगम के चुनाव को लेकर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

                पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला में एम.सी.चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने नाकाबन्दी गस्त पडताल को लेकर अभियान की शुरुआत की है शराब तस्करी को लेकर पचंकूला पुलिस काफी सख्ती बरत रही है । कार, बाइक सहित प्रत्येक आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है । तथा इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान किसी प्रकार के नियमो की उल्लघना करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । जैसे कि मास्क ना पहना व सोशल डिस्टैन्सिंग की पालना ना करने इत्यादि ।

                पचंकूला क्षेत्र से जुडे पडौसी राज्यो के बार्डर पर नाकाबन्दी चैकिंग कर दी गई है । ताकि किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि व शराब की तस्करी में ना हो सके । इसके अलावा पचंकूला पुलिस ने गश्त के लिए विशेष टीम बनाई गई है जो गस्त पडताल पचंकूला क्षेत्र में मौजूद रहेंगी , तथा पुल के इस तरफ भी पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है। हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है । हालांकि जांच के क्रम में के दौरान अवैध देस्सी शराब के मामलें में डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की पुलिस ने अवैध शराब के मामलें में एक आरोपी को गिरप्तार किया है । जिस आऱोपी से 10 अवैध देस्सी शराब की बोतल बरामद की है तथा आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया ।

        पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने कहा कि पचंकूला शहर से लगने वाले दुसरे राज्यो के बॉर्डर नाके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी तरह से कोई बाहरी सामान ना आ सके जैसे शराब, पैसे जिसको लेकर कड़ी सख्ती बरती जा रही है ऐसा करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला ने अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया की कल दिनांक 18.12.2020 को डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला की टीम ने चुनाव के दिनो में गस्त पडताल नाकाबन्दी करते हुए एक आऱोपी को अवैध देस्सी शराब की 10 बोतल सहित गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करणजीत पुत्र श्री राम वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 18.12.2020 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने चुनाव के दिनों में नाकाबन्दी गस्त पडताल पर करते हुए सैक्टर 17 पचंकूला ढाबा के पास मौजूद थे । तभी राजीव कालौनी की तरफ से एक नौजवान लडका हाथ में प्लास्टिक कट्टा उठाये हुये आता दिखाई दिया । जो आगे खडी पुलिस की गाडी व पुलिस पार्टी को देखकर एक दम से पिछे मुडकर तेज कदमो से वापिस राजीव कलौनी की गली की तरफ जाने लगा । जिसको पुलिस की टीम को शक की बुनाह पर करीब 20-25 कदमो की दुरी पर जाकर लडके को प्लास्टिक कट्टा बा रगं सफेद सहित काबू किया और जिसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम करनजीत पुत्र श्री राम वासी राजीव कलौनी सैक्टर 17 पंचकुला जो प्लास्टिक कट्टा को खोल कर चैक किया गया तो पलास्टिक कट्टा बा रंग सफेद के अन्दर से 10 बोतल देशी शराब मार्का सतरंगी संतरा बरामद हुई । जिसको अवैध शराब अपने कब्जे मे रखने बारे लाईसैंस व परमिट पेश करने बारे कहा गया । जो आरोपी करनजीत उपरोक्त बरामदा शराब बारे कोई लाईसैंस व परमिट पेश नही कर सका । जिसके खिलाफ धारा 61(1)A-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम थाना सैक्टर 14 पंचकुला में अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

शूभेन्दु अधिकारी ने थामा कमल

कोलकत्ता/चंडीगढ़:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं. बंगाल में सियासी उठापटक के बीच अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरे से अमित शाह जहां जनता से संवाद करेंगे वहीं टीएमसी के असंतुष्ट कई नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की भी खबर है. इनमें पूर्व मंत्री व विधायक शुभेंदु अधिकारी का नाम भी शामिल है.

अमित शाह की मिदनापुर रैली में मंच पर कैलाश विजयवर्गीय, तपन घोष जैसे बड़े अधिकारियों के बीच अमित शाह के दायीं ओर बैठे दिखे शुभेन्दु अधिकारी। अमित शाह ने उन्हे भाजपा का झण्डा थमाया वहीं शुभेन्द अधिकारी ने शाह का आशीर्वाद लेते हुए भाजपा के कमल को थाम भाजपा की सदस्यत ग्रहण की।

किसान सनातन सिंह के घर भोजन करने के बाद अमित शाह ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की. अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने सोनार बंगला का सपना तो दिखा दिया, लेकिन इसे पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस सपने को पूरा करेगी. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी इस बार 200 सीटें जीतेगी और ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल का बीजेपी का कार्यकर्ता ही उनके खिलाफ चुनाव लड़ेगा और उन्हें हराएगा. अमित शाह ने कहा कि ऐसा कहीं  नहीं हुआ कि 18 महीने में किसी पार्टी के 300 कार्यकर्ता मारे गए. लेकिन पश्चिम बंगाल में ऐसा हुआ है. फिर भी हम डटे रहे, डरे नहीं. अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार से लोग नाराज और नाखुश है इसलिए वो बीजेपी में आ रहे हैं.  

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पीएम आवास तो बने दिख रहे हैं, लेकिन पीएम के द्वारा किसानों को भेजा गया पैसा नहीं मिल रहा है. गृह मंत्री ने कहा कि अगर किसी पार्टी के अध्यक्ष पर हमला होता है तो केंद्र को कार्रवाई पड़नी पड़ती है. अमित शाह ने संघीय ढांचे के उल्लंघन के आरोपों को इनकार किया. अमित शाह ने कहा कि अगर किसी दूसरे राज्य में किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला हुआ होता तो क्या किया जाता. उन्होंने कहा कि केंद्र अपने दायरे में रहकर ही काम कर रहा है.

शुभेंदु अधिकारी के भाई भी बीजेपी में शामिल होंगे

मिदनापुर में न सिर्फ टीएमसी सांसद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल होंगे, बल्कि कोंटाई निगम के चेयरमैन और शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सुमेंदु अधिकारी भी बीजेपी में शामिल होंगे.  

इनके अलावा 10 और विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. दक्षिण कोंटाई के विधायक बनसारी मैती भी बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं. 

अगर सीपीएम की बात करें तो हल्दिया से CPM विधायक तापसी मंडल और ताल्मुक के CPI विधायक अशोक डिंडा भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.  हल्दिया नगर निगम के कुछ पार्षद भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. यही नहीं कई ग्राम पंतायत के सदस्य और ग्राम प्रधान भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.  

आज मिदनापुर में टीएमसी, सीपीएम, कांग्रेस के ये नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. 

1.    Sunil Mondal / MP / TMC 
2.    Banasree Maity / MLA / TMC
3.    Biswajit Kundu / MLA / TMC
4.    Saikat Panja / MLA / TMC
5.    Shilbhadra Datta / MLA / TMC
6.    Sukra Munda / MLA / TMC
7.    Sudip Mukherjee / MLA / INC
8.    Tapasi Mondal / MLA / CPIM
9.    Ashok Dinda / MLA / CPI
10.    Dipali Biswas / MLA / won as CPIM, joined TMC later

मिदनापुर में न सिर्फ टीएमसी सांसद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल होंगे, बल्कि कोंटाई निगम के चेयरमैन और शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सुमेंदु अधिकारी भी बीजेपी में शामिल होंगे.  

इनके अलावा 10 और विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. दक्षिण कोंटाई के विधायक बनसारी मैती भी बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं. 

अगर सीपीएम की बात करें तो हल्दिया से CPM विधायक तापसी मंडल और ताल्मुक के CPI विधायक अशोक डिंडा भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.  हल्दिया नगर निगम के कुछ पार्षद भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. यही नहीं कई ग्राम पंतायत के सदस्य और ग्राम प्रधान भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.  कांग्रेस के पुरुलिया से विधायक सुदीप मुखर्जी के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. बैरकपुर से टीएमसी विधायक शीलभद्र दत्ता के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. 

बर्दवान पूर्व से टीएमसी सांसद सुनील मंडल के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना 

स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को नमन

गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर में स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की.इससे पहले अमित शाह ने खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अमित शाह ने कहा कि उन्हें शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान की मिट्टी को कपाल पर लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. 

अमित शाह ने कहा कि  बंगाल के अंदर जो ओछी राजनीति करते हैं उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि खुदीराम बोस जितने बंगाल के थे वे उतने ही पूरे भारत के थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जितने यूपी के थे उतने ही वे बंगाल के लिए थे. अमित शाह ने कहा कि आज पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां को अंग्रेजी ने फांसी दी थी. आज के दिन उन्हें कम से कम देश के शहीदों के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. 

Police Files, Chandigarh – 19 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 19.12.2020

Action against gambling/satta 

Chandigarh Police arrested Sita Ram resident of Chandigarh, while playing satta near Bank of Broda, Sector-26, Chandigarh and recovered cash Rs. 1100/- from his possession on 18.12.2020. A case FIR No. 188, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rakesh Kumar resident of Chandigarh, while playing satta near community Center, Manimajra, Chandigarh and recovered cash Rs. 8021/- from his possession on 18.12.2020. A case FIR No. 185, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Mohit resident of Chandigarh, while playing satta near Balmiki Mandir, Ram Darbar, Chandigarh and recovered cash Rs. 4350/- from his possession on 18.12.2020. A case FIR No. 231, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor

Chandigarh Police arrested Vivek Sharma R/o # 1720/1, Sector-43, Chandigarh, while consuming liquor at a public place near small chowk, Sector 42/43 Chandigarh on 18-12-2020. A case FIR No. 232, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under Arms act

Chandigarh Police arrested Sunny @ Galiya R/o # 3588, Sector-25, Chandigarh (age 29 years) and recovered 1 desi Katta and 1 live cartridge from his possession at Govt. Toilet, Sector-25, near light point Sector25/38 light point on 18.12.2020. A case FIR No. 146, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against obstruction in public way

A case FIR No. 206, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Mohammad Abib R/o # 68/5, Adarsh Nagar, Naya Gaon, Mohali, while he was obstructing public way with rehri/fari near SCO No.9, Sector 22 on 18.12.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested Deepak Kumar R/o # 50, Raipur Khurd, Chandigarh and recovered 30 quarters of country made liquor from his possession near EWS Colony, Maulijagran on 18.12.2020. A case FIR No. 212, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Pankaj Kumar R/o # 1094, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh and recovered 58 bottles of Naina XXX rum from his possession near Dispensary, Hallomajra on 18.12.2020. A case FIR No. 232, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 189, U/S 188, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Ankit Grover resident of Chandigarh, Ankur Babu resident of Chandigarh and Devinder resident of Punjab, who were serving hukka to customers at Reef Club, SCO No. 40, Sector-7, Chandigarh and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Prevention of Damage to Public property

          A case FIR No. 145, U/S 279 IPC & 3 Prevention of Damage to public property 1984 has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Sh. Gurjit Singh R/o Kharar (PB), against Parminder Singh R/o Village Abhipur SAS nagar, Mohali, driver of tipper No. PB10DZ1158, who tried to hit complainant near Gujrat bhawan, Sector 24, Chandigarh on 18.12.2020. Accused arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

एसएसपी सहारनपुर अचानक पहुंचे थाना नकुड तथा सरसावाखंगाले अपराध रजिस्टर, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस चन्नप्पा के अचानक थाना नकुड मे निरीक्षण के दोरान यहां उपस्थित लगभग सभी थाना स्टाफ अलर्ट हो गया तथा कप्तान साहब को सलामी दी। एसएसपी डा.एस चन्नपा द्वारा सबसे पहले उप-निरीक्षको का अर्दली रूम चेक किया,उसके बाद थाना प्रभारी किरणपाल सिह सहित समस्त उप-निरीक्षको को लम्बित पड़ी समस्त विवेचनाओ के शिघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए वांछित अभियुक्तों की भी अति शिघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिये तथा यह भी कहा,कि विवेचनाओ में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।अपराध रजिस्टर खंगालते हुए कप्तान साहब ने थाना प्रभारी किरण पाल सिह को भी आदेशित करते हुए कहा,कि अपराधियों की गिरफ्तारी में जरा भी लापरवाही ना करे,ओर अपराधियों पर अपना शिकंजा कसे।इसके बाद वे मेस में भी गये,जहाँ की साफ-सफाई को देखते हुए वे थाना परिसर का निरीक्षण करने लगे वहां पर भी उन्हें सफाई व्यवस्था चाक चौबन्द मिली।लगभग दो घण्टे थाना नकुड के निरीक्षण के बाद वे कल देर शाम थाना सरसावा पहुंचे वहां पर भी कप्तान साहब ने अर्दली रूम किया तथा थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।उन्होंने लम्बित पड़े मामलों के शीघ्र निस्तारण की बात कही ओर मेस तथा थाना परिसर के निरीक्षण के बाद वे वहां से चले गये।आपको हम यह भी बता दे,कि उन्होंने कोविड-19 का सख्ती से पालन करने की भी बात कही।

आपको बता दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा थाना नकुड एवं सरसावा का मासिक निरीक्षण/अर्दली रूम किया गया। इस दौरान वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं/मालो का निस्तारण करने के निर्देश समस्त उपनिरीक्षको को दिये गये। तथा थाने के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया गया एवं कोविड-19 हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर बैरक, मेस एवं थाना परिसर की साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके पश्चात थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं  कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया गया।कल देर शाम कप्तान साहब कस्बा नकुड एवम सरसावा के बाजारों में पेदल मार्च करते रहे तथा बिना मास्क के बेठे दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।

जिलाधिकारी एवम एस,एस,पी ने देर रात सडको पर सो रहे,गरीब बेसहाराओ को किये कम्बल वितरित।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

इस कडाके की ठण्ड में जहाँ कई सामाजिक संस्थाये सडको पर ठिठुर रहे गरीबों को कम्बल तथा गर्म कपड़े वितरित कर पुण्य का काम करने में लगे है,वही जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा ने भी कल देर रात्रि तक सहारनपुर का भ्रमण कर सडको पर सो रहे गरीब-बेसहाराओ को कम्बल वितरित कर एक सराहनीय योग्य कार्य किया।कम्बल वितरण के दोरान इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारी भी मोजूद रहे।आपको बता दे,कि देर रात तक शहर में भ्रमण के दोरान जो सराहनीय कार्य इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है,शायद ही किसी अन्य जनपद में किया जा रहा हो।जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा का कहना है,कि ऐसे वक्त में गरीब-बेसहाराओ की मदद जरूर होनी चाहिये।कल देर रात दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फुटपाथ पर सोये गरीब-बेसहाराओ को, जो जाग रहे उन्हें कम्बल वितरित किये ओर जो सो रहे थे,उन्हें अपने हाथों से कम्बल ओढाये।

जिलाधिकारी एवम एस,एस,पी,के इस सराहनीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है।हम आपको यह भी बता देते हे,कि ओर जनपदो के मुकाबले सहारनपुर ही शायद ऐसा पहला जनपद होगा जहाँ पर जिलाधिकारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आधी रात को सर्दी से ठिठुर रहे गरीब-बेसहाराओ को अपने हाथों से कम्बल ओढाये गये हो।आपको बता दे,कि जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर एवं अन्य जनपदीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में भ्रमण कर कड़ी सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए।इस अच्छे कार्य में इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को अन्य अधीनस्थ का भी पूरा सहयोग रहा।

एक साल बाद नया शहर लोगों को देंगे: मेयर

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • एक साल बाद नया शहर लोगों को देंगे। मेयर
  • नगर निगम बोर्ड के तीन साल पूरे होने पर मेयर ने उपलब्धियां गिनाई

मेयर संजीव वालिया ने शहर के लोगों को भरोसा दिलाया है कि एक साल बाद वे आज से और बेहतर नया शहर लोगों को देंगे, जो सुंदर होने के साथ साथ ज्यादा सुविधायुक्त भी होगा। मेयर वालिया नगर निगम बोर्ड की तीन साल की उपलब्धियों का लेखा जोखा शहर के गणमान्य लोगों और पार्षदों के सामने पेश कर रहे थे। इस अवसर पर निगम के द्विमासिक बुलेटिन ‘स्वच्छ धरा’ का भी लोकार्पण किया गया।

जनमंच में आयोजित कार्यक्रम में मेयर संजीव वालिया ने निगम की तीन साल की उपलब्धियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि गौवंश के संरक्षण और पालन पोषण के लिए निगम द्वारा सांवलपुर नवादा में एक कान्हा गौशाला का निर्माण किया गया है जहां डेढ़ सो से अधिक गायों का पालन पोषण किया जा रहा है। इसके अलावा एक गौ अंत्येष्टि स्थल भी दिल्ली रोड़ पर बनवाया जा रहा है, जो प्रदेश का पहला गौ अंत्येष्टि स्थल होगा। उन्होंने बताया कि महानगर को जाम से मुक्त कराने के लिए पुल खुमरान का चैड़ीकरण कराया गया है और चतरापुल व पुल दालमंडी तथा सब्जीमंडी पुलों केे चैड़ीकरण का काम शुरु कर दिया गया है। महानगर में करीब 35 हजार एलईडी लाईटे लगाने के अलावा पुलों व डिवाईडरों पर लाइटे लगाकर शहर को जगमगाया गया है।

मेयर ने बताया कि शहर में जहां 1081 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है वहीं शहर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए 81 नालों का निर्माण पूरा करा दिया गया है और 76 नालों के निर्माण का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि अमृत योजना में 20 पार्को के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है इसके अलावा अन्य पार्को के सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शहर को कूड़ा मुक्त करने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने के अलावा कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए बेहट रोड पर 51 बीघा भूमि खरीदी गयी है। सफाई में निगम ने काफी काम किया है लेकिन अभी लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है। स्वच्छता रैंकिंग में हमने तीन साल में 392 वें स्थान से छलांग लगाकर 2020 में 42वीं रैंक प्राप्त की है और 2021 में हमारा लक्ष्य सहारनपुर को नंबर वन लाने का है। इसके अलावा मेयर ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए छह ओवर हैड टैंक बनवाने, दस हजार वैंडरों का रजिस्ट्रेशन, निगम में ई-टेंडरिंग व महिला डेस्क व्यवस्था आदि कार्य गिनवाते हुए बताया कि लाॅक डाउन में सहारनपुर नगर निगम ने समाजसेवी संस्थाओं व पार्षदों के सहयोग से गरीबों को करीब आठ लाख भोजन पैकेट निशुल्क वितरण करने तथा आईएमए के सहयोग से टेलीमेडिसिन सेंटर के माध्यम से करीब तीन हजार मरीजों को निशुल्क मेडिकल परामर्श दिलाने आदि की भी जानकारी दी।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर निगम बोर्ड के साथ ढाई साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने मेयर संजीव वालिया और सभी पार्षदों से मिले सहयोग से ही शहर की सूरत और लोगों की सोच बदलने का काम शुरु किया,उसी का परिणाम है कि आज का सहारनपुर वह सहारनपुर नहीं है जो तीन साल पहले हुआ करता था। उन्होंने कहा कि यदि पार्षदों का सहयोग भविष्य में भी मिला तो वे जल्दी ही शहर को कूड़ा मुक्त कर सहारनपुर को स्वच्छता में ना केवल नंबर वन पर ले आयेंगे बल्कि उस मुकाम पर ले आयेंगे जहां पूरा विश्व सहारनपुर को देखेगा। उन्होंने कहा कि सहारनपुर का सुंदर भविष्य है, जिसे हम सबको बनाना और संवारना है। उन्होंने पार्षद अनिल, अभिषेक अरोड़ा टिंकू, अशोक राजपूत, रेखा रोहिला, उपसभापति रमेश छाबड़ा, मंसूर बदर, भाजपा नेता तेज क्वात्रा,पूर्व सभासद दीनानाथ शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, व पूर्व विधायक राजीव गुंबर ने तीन वर्ष के निगम के कार्यकाल को मधुर संबंधों के बीच सुखद बताते हुए सहारनपुर की गंगा यमुनी तहजीब की हिफ़ाजत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर समाजसेवी त्रिलोकचंद गुप्ता व दीनानाथ शर्मा का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी डारेक्टर सुशील पुंडीर, बड़ी संख्या में पार्षद और निगम के अधिकारी तथा आईएमए अध्यक्ष डाॅ मनदीप सिंह, उद्यमी शिवकुमार गौड व दिनेश सेठी, विजय महेश्वरी, शैलेंद्र भूषण गुप्ता, राकेश शर्मा, किशोर शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन डाॅ.वीरेन्द्र आज़म व संदीप शर्मा ने किया।

राशिफल, 19 दिसंबर

aries
aries

19 दिसम्बर 2020:  अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

19 दिसम्बर 2020:  तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। जिंदगी आपको अच्छे अहसास भी जरुर कराती है बस आपको इन अहसासों को समझने की जरुरत है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini
Gemini

19 दिसम्बर 2020:  अकेलेपन और तन्हाई की भावना से बाहर आएँ और परिवार के साथ कुछ पल बिताएँ। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। किसी भी काम को करने से पहले यह जान लें कि इसका परिणाम आपके ऊपर कैसा पड़ेगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

19 दिसम्बर 2020:  घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। आज किसी ज्ञानी पुरुष से मिलकर आपको अपनी कई समस्याओं का हल मिल जाएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

19 दिसम्बर 2020:  दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

19 दिसम्बर 2020:  सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा। आज अचानक तबीयत खराब हो सकती है जिससे आप सारे दिन भर परेशान रह सकते हैं।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

19 दिसम्बर 2020:  सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है। किसी अच्छे स्पा में जाकर आप तरोताज़ा महसूस कर सकते हैं।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

19 दिसम्बर 2020:  धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। आज आप सबसे दूर जाने के बारे में सोच सकते हैं। आपके मन में संन्यास लेने की भावना आज प्रबल रहेगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius
Sagittarius

19 दिसम्बर 2020: आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn
Capricorn

19 दिसम्बर 2020:  धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े। दोस्तों से गपशप करना एक अच्छा टाइमपास हो सकता है, परन्तु लगातार फ़ोन पर बात करने से सिरदर्द भी संभव है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius
Aquarius

19 दिसम्बर 2020:  आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई बुरी खबर मिल सकती है जिससे आपका पूरा दिन खराब हो सकता है। आज अपने मन को काबू में रखने की कोशिश करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces
Pisces

19 दिसम्बर 2020:  आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है। आपकी चिंताएं आज आपको जीवन का आनंद लेने से आपको रोक सकती हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang-2-3

पंचांग 19 दिसम्बर 2020

आज 19 दिसंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव का खास तरह से पूजा करने पर व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. वहीं जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है वह भी खत्म हो जाती है. माना जाता है कि शनिदोष से मुक्ति के लिए मूल नक्षत्रयुक्त शनिवार से आरंभ करके सात शनिवार तक शनिदेव की पूजा करने के साथ साथ व्रत रखना चाहिए.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी दोपहर 02.15 तक है

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा सांय 07.40 तक है, 

योगः हर्ष दोपहर 12.46 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.12, 

सूर्यास्तः 05.23 बजे।

नोटः आज श्रीपंचमी, श्रीरामचन्द्र विवाहोत्सव, नाग पंचमी स्कन्द एवं (गुह) षष्ठी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।