पुलिस फाइलें, पंचकूला – 11 दिसंबर

11 दिसम्बर 2020

आनलाईन कैमरो के द्वारा किये जा रहे है चालान ,क्योकि पचंकूला क्षेत्र में लगे कैमरो की निगरानी में है आप (अपनाये ट्रैफिक नियम)

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो पर रखी जा रही है नजर । पचंकूला क्षेत्र में ट्रैफिक नाके पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ चालान करके सीधे घर पर भेजे जा रहे है कृपा आप भी सर्तक रहें । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने यातायात के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पचंकूला यातायात को सुचारु रुप से चलाते हुए रोड,सडक व सवेदनशील इलाको में ट्रैफिक के नियमो बार साईन बोर्ड लगाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है ताकि पचंकूला में किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो सकें ।

                  ट्रैफिक के दौरान वाहन चलाते समय अपने जरूरी कागजात साथ रखें तथा दो पहिया वाहन पर हैल्मैट का प्रयोग करे व चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग करें । तथा इस बढती सर्दी में वाहन चलाते समय कम स्पीड में वाहन चलाये । इस बढती धुन्ध में अपने वाहनों के डिप्पर का प्रयोग करें । इसके तहत सी0सी0टी0वी0 पुलिस की टीम ने आज आनलाईन सी0सी0टी0वी कैमरो के द्वारा Without Seatbelt, without helmet, Wrong side driving वालो के चालान किये जा रहे है । आप अपने वाहन  को चलाते समय ट्रैफिक के नियमो की पालना करे । खुद भी बचें व दुसरो का भी बचायें ।

राजीव कालोनी पचंकूला में मर्डर केस में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार  । पचंकूला पुलिस  

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 10.12.2020 को राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला में लडाई-झगडा मे शामिल मन्नू पुत्र मुलखराज व सागर के साथ अरुण,राहुल,मुन्ना के द्वारा बोतल सिर पर वार करने व चाकू से सागर पर वार किया गया । जिस घटना के दौरान सागर की मौत हो गई । जिस पर पुलिस आरोपियो के खिलाफ धारा 323/302/34 भा.द.स. के तहत अभियोग दर्ज किया गया । अभियोग में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम ने आज दिनाकं 11.12.2020 को आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राहूल पुत्र शिवनाथ वासी राजीव कालौनी,अरुण पुत्र मीरचन्द वासी सहारनपुर उतर प्रदेश हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा मुकेश यादव उर्फ मुन्ना पुत्र रमेश यादव वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा ।

कोरोना महामारी से बचने के लिए अपनायें कुछ जरुरी सुझाव, मास्क ही अपनी सुरक्षा है  अधिक सर्तकता ही बचाव है.

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस कोरोना महामारी से बचने के लिए आपको समय समय पर जागरुक कर रही है ताकि आप लोग इस महामारी के सक्रमणँ में आने से बचे । पचंकूला पुलिस ने कहा कि मास्क ही अपनी सुरक्षा है और अधिक सर्तकता ही अपना बचाव है । पचंकूला पुलिस आप से अपील कर रही है कि कृपा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें तथा कुछ जरुरी सुझाव भी आपको इस महामारी के सक्रमण में आने से बचा सकते है क्योकि अभी कोरोना महामारीखतरनाक चरण में है

कोरोना वायरस (COVID19) की रोकथाम के लिए

कोरोना से बचाव के लिए क्या करे

1.   बार-बार हाथ धोएं, अपने हाथों को अल्कोहल-आधारित हैंड वाश या साबुन से हाथो  को साफ करें या हाथो को सैनेटाईज करें ।

2.  घर से बाहर निकलते ही अच्छे तरीके से अपने मास्क का प्रयोग करें ।

4.   लक्षणहीन व्यक्ति छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह ढक कर रखें और  मास्क लगाएं ।

5.   यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें । तथा सामाजिक दुरी बनांये रखें ।

कोरोना से बचाव के लिए क्या ना करे?

1.   निकट संपर्क से बचें । समूहों में इकट्ठा न हों ।

2.   यदि आप खांसी और बुखार का अनुभव कर रहे हैं तो किसी के संपर्क में न आएं

3.   चेहरे को बार-बार छूने से बचें

4.   अपनी आँखें, नाक या मुँह न छुएँ। सार्वजनिक स्थानों पर थूकें नहीं ।

5.   दूषित वस्तुओं के संपर्क से बचें । भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें ।

6.   हाथ न मिलाएं (नमस्ते का उपयोग करें)  

                   पचंकूला पुलिस जागरुक व फ्री मास्क विस्तरित करके कोरोना महामारी से बचने के लिये जागरुकर करने के साथ साथ सरकार के द्वारा दिये नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही अभी जारी है जो पंचकूला पुलिस मास्क पहनने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला किया जा रहा है जो पचंकूला पुलिस मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर रही है जो पचंकूला पुलिस अब तक 17032 लोगो  पर मास्क ना पहनने पर जुर्माना कर चुकी है । जो जुर्माना राशि अब तक 8516000/- रुपये हुई है ।

थाना सदर प्रभारी पंकज पंत को मिली बडी कामयाबी, लूट-चोरी गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

एक मारूती कार सहित टावर का हजारो का सामान बरामद कर, सभी को भेजा जेल

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

थाना सदर प्रभारी पंकज पंत ने अपनी पुलिस टीम के साथ आज जबरदस्त छामेमारी कर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।

आपको बता दे,कि यहां लकड़ी के पुल के पास थाना सदर प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे,कि अचानक यहां एक खण्डर मकान में यह गैंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था,कि अचानक पुलिस को देखते ही जेसे ही इस गैंग के सदस्यों ने भागने का प्रयास किया,तो पुलिस दल ने अपनी दबंगता का परिचय देते हुए इन सभी को पकड़ लिया।पुलिस द्वारा पकड़े गये इन सभी पांचो अभियुक्तों मान सिंह पुत्र हरिप्रशाद निवासी क्लेमन टाउन देहरादून,विनय कश्यप पुत्र सर्वेश कश्यप फरूर्खाबाद,ब्रजमोहन उर्फ भूरा पुत्र रामनारायण सिह निवासी मेनपुरी,तथा जीतेन्द्र उर्फ पप्पी पुत्र श्रीकृष्ण गेरवा ठाकुर  निवासी कन्नौज के कब्जे से एक अदद पिलास,एक वायर कटर,दो पेंचकस,एक नुकिली रापी,एक रिंच,एक पाना,एक आरी,एक छेनी, एक बलेट,चार ब्लेड आरी,एक हथोडी,एक हथोडा,एक पाईप रिंच,एक नुकिली लोहे की राँड,चार मंकी केप,तीन जोड़ी ग्लवज,एक बंडल टेप,चार जोड़ी जूते के फित्ते,एक मारूती-800 जिसका नम्बर यू,के,-7 डी,एच,0920,6 मोबाइल फोन,दो आधार कार्ड,दो डी,एल,,एक पेन कार्ड,तीन एटीएम तथा एक वोटर आई,डी, बरामद की।थाना सदर प्रभारी पंकज पंत ने बताया,कि यह गैंग पहले रात मे रेकी करता है,उसके बाद टावर पर तेनात गार्ड को बन्धक बनाकर  घटना को अंजाम देता है।सभी का चालान काट दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थाना प्रभारी सहित उप-निरीक्षक अशोक कुमार,हरिओम सिह सहित कांस्टेबल शाहनवाज,राजवीर,मुकेश,दीपक,सुनील,अरविंद,अय्यूब अली तथा अजीत कुमार मोजूद रहे।

समय से निर्माण कार्य पूरा न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को काली सूची में डाला जायेंगा- जिलाधिकारी

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं – अखिलेश सिंह

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य को समय से पूरा न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को काली सूची में डाला जायेंगा। उनहोंने का कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं है। उन्होंने धीमी गति से कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को चिन्हित कर चेतवानी दिये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पैक्सफेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय सढ़ौली कदीम में तत्काल छात्रों के पेयजल की व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल पम्प लगा कर शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।

   जिलाधिकारी अखिलेश सिंह आज यहां सर्किट हाउस सभागार में निर्माण कार्य में लगी कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं वाले कार्यों को समय रहते पूरा कर लिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए सम्पूर्ण धनराशि उपलब्ध हो गई है, ऐसे कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सम्बधिंत विभाग निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निरतंर निगरानी करते रहे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि जिला योजना से सम्बधिंत कार्यो को कराये जाने के लिए शीध्र शासन को प्रस्ताव भेजा जाना सुनिश्चित करें।

   जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना में नये कार्यों को लिए जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करे तथा कार्य की प्रगति से भी अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की कार्य प्रगति धीमी है वो कार्यों में तेजी लाए और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूरा कराए। समीक्षा बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा 9 नई सड़कों पर काम चल रहा है। निर्धारित धनराशि के सापेक्ष 60 प्रतिशत धनराशि ही प्राप्त होने के सापेक्ष 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिये गये है। इसी प्रकार जिला पंचायत के द्वारा 34 सड़क के कार्य में से 25 कार्य पूर्ण करा लिये गये है, शेष मार्च 2021 तक पूर्ण हो जायेंगे। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि 451 नाली, खड़जों के कार्य इस वर्ष कराए जा रहे है, जिसमें से 393 पग्रति पर है। उन्होंने कहा कि शेष कार्य को करने में ठेकेदारों ने रूचि नहीं दिखाई है, ऐेसे ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाही प्रचलित कर दी गयी है। इसी प्रकार ओडीआर और एमडीआर के तहत 43 कार्य पूर्ण कर लिये गये है।

    जिलाधिकारी ने 50 लाख रूपए से अधिक लागत वाले कार्याें को समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग की बैरक बनने में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यो में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में चलने वाली सरकारी परियाजनाओं की गुणवत्ता की भी समय-समय पर जांच कर आख्या उन्हें उपलब्ध कराए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, अर्थ एवं सांख्यिक अधिकारी अमित कुमार सहित  लोक निर्माण,सिंचाई, माध्यमिक शिक्षा, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम, जल निगम के अधिकारियों सहित यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड, यूपी प्रोजक्ट कारपोरेश लिमिटेड, पैक्सफेड सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजदू थे।

जो देश को ही ‘खाना’ चाहे वह ‘अन्नदाता’ नहीं हो सकता

‘अन्नदाता आंदोलन’ में शरजील इमाम की आमद के बाद आंदोलन की नियत स्पष्ट होती नज़र आ रही है। आंदोलनकारी युवा किसान हों या समझदार किसान नेता टिकैत सभी इस टुकड़े – टुकड़े गिरोह के नए झंडाबरदार हैं जो देश के टुकड़े चाहने वाले लोगों को न केवल अपना आदर्श मानते हैं अपितु उनके लिए पीड़ित भी हैं। उन्हे जेल में देख इनका दिल भर आता है, और ‘आंदोलनकारी अन्नदाता’ इन देश द्रोह के आरोपियों की न केवल रिहाई की मांग करता है अपितु उन पर दर्ज़ हुए मुकद्दमों को भी खारिज करने की बात करता है। ‘आंदोलनकारी अन्नदाता’ को क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के बयान से भी कोई आपत्ति नहीं है चाहे इस आंदोलन में लगभग 65% हिन्दू किसान ही हैं। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी के हत्यारे होने का दंभ पाले हुए अन्नदाता अब वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ठोक देने की बात करते हुए तनिक भी नहीं घबराता है। क्या यह वाकयी किसान आंदोलन है, क्या यह वाकयी अन्नदाता हैं?

नयी दिल्ली:

एक तरफ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों से केंद्र सरकार लगातार संवाद कर रही है, दूसरी ओर इस ‘आंदोलन’ से लगातार ऐसी तस्वीर सामने आ रही हैं जो इसके असल मंशा पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। चाहे वह खालिस्तानी ताकतों की घुसपैठ हो या फिर उमर खालिद और शरजील इमाम के लिए ताजा-ताजा दिखा समर्थन।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों के नाम पर क्या हो रहा है? ये किसी से नहीं छिपा है। कुछ ऐसा ही ठीक एक साल पहले हुआ था। पिछले साल शाहीन बाग में सीएए विरोध के नाम पर इसी तरह समुदाय विशेष के लोगों का जमावड़ा हुआ था। तब भी दिल्ली की सड़कों को लोकतंत्र के नाम पर ब्लॉक किया गया था और इस बार भी हाल कुछ यही है।

अंतर यदि है तो बस ये कि पिछले साल दिल्ली में हुए प्रदर्शन कट्टरपंथ की जमीन पर भड़के थे। मगर, इस बार सारा खेल राजनैतिक पार्टियों का है। ‘मासूम’ किसानों को ऐसे कानून के ऊपर विपक्षी पार्टियों द्वारा बरगलाया जा रहा है जिसमें निहित प्रावधानों को लागू करने की घोषणाएँ वह एक समय में खुद कर चुके हैं। स्थिति ये है कि धरने पर बैठा कोई शख्स सरकार की सुनने को बिलकुल राजी नहीं है, वह सिर्फ एक माँग पर अड़े हैं कि कानून को निरस्त किया जाए। 

मगर अब धीरे-धीरे यह प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित लगने से ज्यादा खतरे की घंटी नजर आने लगा है। वही खतरे की घंटे जिसे शाहीन बाग के दौरान हम नजरअंदाज करते रहे और अंत में उसका भीषण रूप हमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंदू विरोधी दंगों के रूप में देखने को मिला।

आज किसानों के प्रोटेस्ट में प्रदर्शनकारियों के हाथ में शरजील इमाम और उमर खालिद जैसे तमाम आरोपितों की तस्वीर थी। जाहिर है किसानों के इस प्रदर्शन से इनका कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन तब भी इन पोस्टरों के साथ आई प्रदर्शन की तस्वीर इस ओर इशारा करती है कि शाहीन बाग का वामपंथी-कट्टरपंथी गिरोह सक्रिय है।

प्रश्न उठता है कि बिना वजह आखिर कोई किसान महिला अपने प्रदर्शन में उस शरजील इमाम को रिहा क्यों करवाना चाहेगी जो अपने भाषण में असम को भारत से काटने की बात कह रहा था? इन महिलाओं को क्या मतलब है उस उमर खालिद से जो ट्रंप के आने पर दिल्ली में दंगे करवाना चाहता था और उसके लिए पहले से गुपचुप ढंग से बैठकें कर रहा था?  जाकिर नाइक से मिलने वाले खालिद सैफी से आखिर किसान प्रदर्शन का क्या लेना-देना? अर्बन नक्सलियों से कृषि कानून का क्या संबंध?

आज सामने आई तस्वीर ने साफ कर दिया कि पिछले दिनों इस प्रदर्शन की मंशा पर उठे सवाल निराधार नहीं थे। खालिस्तानियों का समर्थन पाकर भी इस पर कोई स्पष्टीकरण न देने वाले किसान नेता अब रेलवे ट्रैक्स को ब्लॉक करने की धमकियाँ तक दे चुके हैं। पिछले दिनों इसी प्रोटेस्ट के मंच से युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हिंदुओं के ख़िलाफ़ जहर उगला था।

योगराज ने खुलेआम कहा था, “जिस सरकार की आप बात कर रहे हैं केंद्र की, आपको पता है कि ये कौन हैं? ये वही हैं, जो अपनी बेटियों की डोली हाथ जोड़ कर मुगलों के हवाले कर देते थे।” योगराज के शब्द थे:

इसके अलावा हमारे तथाकथित अन्नदाताओं ने अपनी माँगे मनवाने के लिए खुलेआम पिछले दिनों मीडिया के सामने ये तक कह दिया था कि इंदिरा को ठोका, मोदी को भी ठोक देंगे

क्या संवैधानिक ढंग से हो रहे किसी प्रदर्शन में ऐसी बातें निकल कर सामने आती हैं? योगराज के हिंदू घृणा से भरे बयान पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया इंदिरा ठोक दी वाले बयान पर किसी ने मलाल नहीं किया। इसके बदले सरकार को अलग से धमकाया जा रहा है कि ट्रैक ब्लॉक होंगे

आजादी संग्राम में सिखों के बलिदान को आज कोई नहीं भुला रहा, कोई इस बात से इंकार नहीं कर रहा कि हिंदुओं के परेशानी के समय में सिख हमेशा उनके साथ रहे, कोई उनकी बहादुरी को नहीं ललकार रहा, लेकिन आप अपने विवेक पर फैसला कीजिए कि आखिर आज प्रदर्शन में शामिल किसान यूनियन के लोग सरकार की बातें सुनने को तैयार नहीं है। क्यों जिद पर अड़े हैं। क्यों बताया जा रहा है कि पहले से वह लोग 4 महीने का राशन लेकर आए हैं?

किसान आंदोलन में उमर खालिद और शरजील इमाम के पोस्टर का पहुँचना बताता है कि मुद्दों के नाम दिल्ली वालों को एक बार फिर भटकाया जा रहा है। शाहीन बाग के छद्म एजेंडे के बेनकाब होने के बाद अब वही ताकतें कृषि कानून के विरोध नाम रोटी सेंकने की कोशिश में हैं। प्रदर्शनों पर, गुरुद्वारों पर नमाज पढ़ने के लिए समुदाय विशेष को जगह देख कर नया प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है।

साभार : जयन्ती मिश्रा

राशिफल, 11 दिसम्बर

Aries
Aries

11 दिसम्बर 2020: कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

11 दिसम्बर 2020:  तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

gemini
gemini

11 दिसम्बर 2020:  दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

11 दिसम्बर 2020:  आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

11 दिसम्बर 2020:  अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

11 दिसम्बर 2020:  ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra

11 दिसम्बर 2020:  जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

11 दिसम्बर 2020:  कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

sagittarius
sagittarius

11 दिसम्बर 2020:  आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

11 दिसम्बर 2020:  कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

11 दिसम्बर 2020:  बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात दिन को ख़ूबसूरत बना देगी। आप अपने सुनहरे दिनों को याद करके पुरानी यादों में डूब जाएंगे। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

11 दिसम्बर 2020:  आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 11 दिसम्बर 2020

आज 11 दिसंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी प्रातः 10.05 तक है

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः चित्रा प्रातः 08.48 तक है, 

योगः शोभन अपराहन् 03.50 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.07, 

सूर्यास्तः 05.21 बजे।

नोटः द्वादशी तिथि का क्षय है। एवं आज उत्पना एकादशी व्रत है। (वैष्णव)

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।