बेनी प्रसाद वर्मा नहीं रहे, वह 79 वर्ष के थे

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार शाम लखनऊ में निधन हो गया. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और UPA सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे चुके बेनी प्रसाद वर्मा का लंबे वक्त से स्वास्थ्य खराब चल रहा था. कुर्मी समाज के सर्वमान्य नेता माने जाने वाले बेनी प्रसाद के निधन से उत्तर प्रदेश में शोक की लहर है. समाजवादी पार्टी ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

बाराबंकी. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा का लखनऊ में निधन हो गया है. वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे.बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के दिग्गज नेताओं में शुमार किये जाते थे. बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे. बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के सर्वमान्य नेता माने जाते थे. यूपीए 2 सरकार में बेनी प्रसाद वर्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे. उनके देहावसान की खबर से बाराबंकी जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है.  उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा जी और हम सबके प्रिय ‘बाबू जी’ जी का निधन अपूरणीय क्षति है. शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना. शत-शत नमन एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.

बेनी प्रसाद वर्मा का जन्म 11 फरवरी 1941 को उत्‍तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के सिरौली में हुआ था. पिता का नाम मोहनलाल वर्मा और माता रामकली वर्मा था. बेनी का विवाह 1956 में मालती देवी से हुआ. उनके 3 बेटे और 2 बेटियां हैं. शुरुआती पढ़ाई बेनी की बाराबंकी से ही हुई इसके बाद उन्होंने लखनऊ विश्‍वविद्यालय से बीए और एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के बाद वह सीधे राजनीति में आ गए. लंबे समय तक उत्‍तरप्रदेश राज्‍य में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट मंत्री के रूप में कार्य करते रहे. पहली बार 1992 में उत्‍तरप्रदेश के कैसरगंज से लोकसभा का चुनाव जीतकर कैबिनेट मंत्री बने.

ह्रितिक रौशन, कपिल रजनी और अन्यों ने कोरोना के चलते किए करोड़ों दान

“The History Of India has to be reckoned not in decades or in centuries but in thousands of years. It is only under british rule that India for the first time in her history has begun to feel that she has been conquered.” …Subhash Chandra Bose.

उपरोक्त पंक्तियाँ आज किस संदर्भ में सटीक बैठती हैं जब टुकड़े टुकड़े गैंग, अवार्ड वापिसी गैंग, मोदी हटाओ शरिया लाओ वाले गैंग वामपंथी और हमेशा से युवा पीढ़ी के पुरोधा रहे फिल्म स्टार गैंग, जावेद-शबाना-फरहान, नसीर, आमिर – किरन, ‘शाहीन बाग’ प्रेमी स्वरा शाहरुख, सलमान और सैफ जिन्हे भारत में डर लगता है, जिन्हें यहाँ के हुक्मरानों से घिन आती है वह खामोश हैं। आज यदि हम नाम लें तो एक धर्म विशेष के कलाकार ही अपने देश के दुख में शरीक हैं बाकी सिर्फ कमाई करने के लिए बैठे हैं।

नई दिल्ली: 

वैश्विक महामारी कोविड -19 (Covid-19) के प्रकोप के बीच संकट की इस घड़ी में कई परोपकारी उद्योगपति और फिल्म जगत के सितारे कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है. चीन, इटली और अमेरिका जैसे देश इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं. ऐसे में भारत ने कोरोना से लड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद (लोकसभा) और गायक हंस राज हंस ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये दान करने की घोषणा की. नार्थ दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी को लिखे एक पत्र में हंस राज ने 50 लाख रुपये की राशि का योगदान देने की इच्छा जताई. पत्र में लिखा गया है “उत्तर पश्चिम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में एनडीएमसी द्वारा चलाए जा रहे डिस्पेंसरियों, एरिया सैनिटाइजेशन और अस्पतालों में मरीजों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के प्रावधान, चिकित्सा उपकरण, दवाओं और उपचार के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर पर जानकारी शेयर की कि वह प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 50 लाख की मदद कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कर रहे हैं. कपिल ने इस मदद के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- यह वक्त है उन लोगों के साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है. कोरोना से चल रही इस जंग के लिए पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का सहयोग कर रहा हूं. साथ ही हर किसी से प्रार्थना करता हूं कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें.

कपिल शर्मा के अलावा ऋतिक रोशन ऐसे दूसरे सितारे हैं जिन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में मुंबई नगरपालिका कर्मचारियों के लिए मास्क खरीदकर दिए हैं. सोशल मीडिया के अनुसार इन मास्क की कुल कीमत 20 लाख रुपए है. ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा- इस वक्त हमारे शहर और सोसायटी के केयरटेकर्स के लिए हमसे जो बन पड़े हमें वो करना चाहिए. मैंने हमारे बीएमसी कार्यकर्ताओं और अन्य के लिए N95 और FFP3 मास्क खरीदे हैं. बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का अवसर देने के लिए आदित्य ठाकरे का आभार. यह हमारा कर्तव्य है कि हमारी जो भी क्षमता हो उसके अनुसार मदद करें.

इस मौके पर रजनीकांत, प्रभास, रामचरण और पवन कल्याण ने भी करोड़ों रुपए का दान किया है. इतना ही नहीं सुपरस्टार कमल हासन ने तो अपने घर को ही अस्पताल में बदलने के लिए प्रस्ताव सरकार को दिया है.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 27.03.2020

Proclaimed Offender

A case FIR No. 67, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Jarnail Singh Bajwa R/o # 2525, Sunny Enclave, Kharar, Distt. Mohali, who was declared Proclaimed Offender and did not appear before the Hon’ble Court in pursuance of issuance of the proclamation.  Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 68, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Jarnail Singh Bajwa R/o # 2525, Sunny Enclave, Kharar, Distt. Mohali, who was declared Proclaimed Offender and did not appear before the Hon’ble Court in pursuance of issuance of the proclamation.  Investigation of case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 53, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Hemraj Sharma R/o # 3722, Sector-46-D, Chandigarh against unknown person who cheated complainant and his wife by causing wrongful loss by Rs. 4.24 lakh on promise of doing policy of PNB MetLife. Investigation of case is in progress.

आज का राशीफल

Aries

27 मार्च 2020: पैसा निवेश करने के लिए कोई शानदार योजना सामने आ सकती है. कुछ सौदे आपके फेवर में हो सकते हैं. दिनभर आप काफी व्यस्त रहेंगे. किसी नजदीकी व्यक्ति के बारे में अचानक कोई खबर मिल सकती है. आप कार्यक्षेत्र में जरूरी सुधार करने के बारे में विचार कर लें.आपके ज्यादातर काम पूरे हो जाएंगे. नौकरी धंधा भी अच्छा चलेगा. कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है.

Taurus

27 मार्च 2020: पैसों के मामलों में समझदारी वाला फैसला कर सकते हैं. पैसे कमाने की कोशिश करेंगे. अच्छे लोगों का साथ मिलेगा. पार्टनर के साथ रहें. कुछ भी नया करने से पहले पार्टनर से सलाह लें. पुराने अधूरे काम निपटने के योग हैं. कुछ लोगों से सहयोग मिलेगा. आप व्यस्त रहेंगे लेकिन इसका फायदा भी आपको ही मिलेगा.

Gemini

27 मार्च 2020: आज आप एक साथ कई योजनाएं बना सकते हैं. खुद पर कंट्रोल करने की की कोशिश करेंगे तो सफल हो जाएंगे. पैसों के क्षेत्र में नए और अच्छे मौके मिल सकते हैं. कुछ मामलों में नई शुरुआत करने जैसी स्थिति बनेगी. कई फैसले बिना किसी से सलाह किए आप अपने मन से ले सकते हैं. उनमें आपको सफलता मिल सकती है. पार्टनर के साथ अच्छा समय बितेगा.

Cancer

27 मार्च 2020: आज आप अपनी उम्मीदों पर भरोसा रखें. बिजनेस, पैसों और कानून से जुड़े मामलों में अच्छी पहल और सौदे हो सकते हैं. गुप्त रूप से आप बहुत सक्रिय और सफल रहेंगे. कॉन्फिडेंस के साथ जो भी करेंगे, उसमें सफल हो जाएंगे. जो बात आपने बहुत पहले कभी सीखी या सुनी थी, वही आपके बहुत काम आ जाएगी. रोजमर्रा के काम आज निपटा लें. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.

Leo

27 मार्च 2020: आज जो करना चाहते हैं उसे दिमाग में रखें. मौके की तलाश करते रहें. समय को भुनाने के लिए तैयार रहें. आपकी योजनाएं पूरी हो सकती हैं. आपका दिमाग भी तेज चलेगा. लोगों से बातचीत या लेखन के कामों में आप सफल रहेंगे. सफलता और पद की इच्छा रहेगी.आपकी कोशिश होगी कि अपने दायरे में अपनी छाप छोड़ी जाए. आज आपके सोचे हुए कुछ काम भी पूरे हो जाएंगे. लंबे समय से चल रही रुकावटें खत्म हो सकती हैं.

Virgo

27 मार्च 2020: उदासी और सुस्ती के दौर से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे और सफल हो जाएंगे. नए दोस्त बनाने का मौका मिल सकता है. आगे बढ़ने के नए मौके मिल सकते हैं. आपकी अपेक्षाएं जल्दी ही पूरी होंगी. किसी भी समस्या पर घबराएं नहीं और ज्यादा परेशानी हो तो किसी से सलाह लें. शांति से विचार करके ही कोई बड़ा फैसला लें, सफलता जरूर मिलेगी. सोचे हुए काम पूरे करवाने में साथ के कुछ लोगों की मदद मिलेगी.

Libra

27 मार्च 2020: बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. मेहनत से सफलता मिलेगी और आप दूसरों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं. आप अपने जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश भी करेंगे. कुछ ऐसे व्यक्तियों से मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए करियर में मददगार रहेंगे. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आपको कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. इनकम बढ़ेगी और कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटें भी खत्म हो सकती हैं.

Scorpio

27 मार्च 2020: ज्यादातर काम अपने आप पूरे होते जाएंगे. योजना बनाकर काम करेंगे तो सफलता मिलेगी. आप प्रसन्न रहेंगे. जिस खास मौके का इंतजार आप कर रहे हैं वो आपको मिल सकता है. पैसों की स्थिति में सुधार के कुछ मौके मिल सकते हैं. भावनात्मक तौर पर आप लगभग पूरी तरह संतुलित रहेंगे. समस्याओं का समाधान भी आज आपको मिल सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. धन लाभ के योग बन रहे हैं.

Scorpio

27 मार्च 2020: किसी दोस्त के साथ पार्टनरशिप में पैसा कमाने का मौका मिल सकता है. दूसरों के प्रति सहयोग की भावना से सफलता मिलेगी. पार्टनरशिप या रिश्तों को लेकर आपके मन में किसी तरह की चिंता है तो उसका समाधान मिल सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ एक सकारात्मक और नई पहल करने का भी मौका मिल सकता है. चलते कामों में सफलता मिल सकती है और पुराने कामों के अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.

Capricorn

27 मार्च 2020: कोई नई योजना मन में चल रही है तो उसमें थोड़ा-बहुत बदलाव भी करना पड़ सकता है. आपसे जो कुछ कहा जाए उसे ध्यान से सुनें. जो सूचना मिले उसका लेखा-जोखा रखें. आपको बिल्कुल शांति से और संयम से अपनी बात समझानी होगी. विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं. नए लोगों से भी मुलाकात हो सकती है. पुराना काम जो फैला रखा है उसे निपटा लें.

Aquarius

27 मार्च 2020: आपके लिए दिन रचनात्मक है. आप जो भी करना चाहेंगे उसमें कुछ लोग आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. नए लोग, नए विचार और नई बातें आपके सामने आ सकती हैं. कोई पुरानी समस्या भी सुलझने की संभावना बन रही है. दोस्तों के साथ संबंध अच्छे हो सकते हैं. अधिकारियों के सामने अच्छी इमेज बनाने की कोशिश करेंगे और इसमें आप सफल हो सकते हैं.

Pisces

27 मार्च 2020: मेहनत का पूरा नतीजा आज आपको मिल सकता है. धैर्य से काम करें और समय का भी ध्यान रखें. घर-परिवार में कुछ मामले पूरी तरह अचानक आपके सामने आ सकते हैं. आपके दिमाग में एक समय में बहुत सी बातें या बहुत से प्लान रहेंगे. कोई हावी होने की कोशिश करे तो शांत रहें. सितारे आपको धन लाभ करवा सकते हैं. जमीन या मकान संबंधी कामकाज पूरे हो सकते हैं. स्थायी संपत्ति मिल सकती है. हर तरफ से मदद भी मिलेगी.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया रात्रिः 10.13 तक है), 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः अश्विनी प्रातः 10.09 तक, 

योगः वैधृति सांय 05.15 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.20, 

सूर्यास्तः 06.32 बजे।

नोटः आज गणगौरी तृतीया व्रत पूजन और श्रीमत्स्य जयंती है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।