कोरोना वायरस : ‘जनता कर्फ्यू’ को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार

 “मैं रूका काम पर आपके लिए, आप रूको घर पर हम सब के लिए”।

 कोरोना वायरस से सम्बंधित अगर कोई भी सूचना मिलती है तो सैण्ट्रल हैल्पलाईन नम्बर 108 पर कॉल करें । जन स्वास्थ्य के हित मे अपनी शिकायत फोन, व्हाट्सअप तथा ई-मेल इत्यादि के माध्यम से कर सकते है । इन माध्यमों से की गई शिकायतों को भी उतनी ही गम्भीरता व वरीयता से लिया जायेगा । पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो से अपील की गई है कि “मैं रूका काम पर आपके लिए, आप रूको घर पर हम सब के लिए”।

पंचकूला 20 मार्च :-

           कोरोना वायरस को लेकर देशभर में किये अलर्ट को लेकर पंचकुला पुलिस द्वारा भी कमर कस ली गई है । 22 मार्च को पूरे देश में ‘जनता कर्फ्यू’ को लेकर श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला की अध्यक्षता मे एक गोष्टी का आयोजन किया गया । गोष्टी के दौरान सभी पुलिस अधिकारियो को कानून व व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये गए । सभी पुलिस अधिकारियो को अपने अपने स्तर पर तैयारी करने तथा साथ ही जरूरी एहतियात भी बरतने को कहा गया । पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए सभी दफ्तरों तथा थानो चौकियों को सैनेटाईज करवाया गया है तथा हैंड-सैनेटाईजर भी रखवाये गए है । 

पुलिस उपायुक्त महोदय ने जन स्वास्थ्य के हित मे लोगो से अपील की है कि जितना हो सके घर पर ही रहे तथा अपने घरों से कम से कम बाहर निकले । कोरोना वायरस से सम्बंधित अगर कोई भी सूचना मिलती है तो सैण्ट्रल हैल्पलाईन नम्बर 108 पर कॉल करें । जन स्वास्थ्य के हित मे अपनी शिकायत फोन, व्हाट्सअप तथा ई-मेल इत्यादि के माध्यम से कर सकते है । इन माध्यमों से की गई शिकायतों को भी उतनी ही गम्भीरता व वरीयता से लिया जायेगा । पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो से अपील की गई है कि “मैं रूका काम पर आपके लिए, आप रूको घर पर हम सब के लिए”।

22 मार्च को जनता कर्फ्यू मुहिम में सभी शामिल हो, करेंगे अपील: दीपक शर्मा

पंचकुला भाजपा कोरोना वायरस से बचाव के लिए करेगी लोगों को जागरूक

पंचकुला 20 मार्च:

पंचकुला में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम अब भाजपा पंचकुला भी करेगी। इस मुहिम के लिए पार्टी ने पूरे प्रदेश में लोगों को जागरुक करने को अभियान चलाने का निर्णय लिया है।भाजपा ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने आज सभी मंडल अध्यक्षों के साथ विशेष बैठक की।बैठक में जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा व ज़िला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।दीपक शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा काफी अच्छे प्रयास किए जा रहे है और अब पार्टी ने भी अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा पार्टी के पदाधिकारी,शक्ति केंद्र प्रमुख एवं बूथ अध्यक्ष तक के कार्यकर्ता इस मुहिम में अपनी भूमिका निभायेंगे।कार्यकर्ता पार्टी द्वारा छपवाए गए नोवेल क्रोना वायरस (कोविड 19) के पंपलेट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। कार्यकर्ता लोगों से आग्रह करें की आने वाले कुछ सप्ताह तक जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले।अपने आसपास के क्षेत्रों में निवास करने वाले 60-65 आयु से ऊपर तक के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए उन्हें घर के अंदर रहने को कहें।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए जो आग्रह किया है। उसके लिए भी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेंगे। जिसमें अपने घर के बाहर खड़े होकर बालकनी में खिड़की में से रविवार सायं 5:00 बजे 5 मिनट के लिए ताली मारेंगे या प्लेट चम्मच आदि खड़काएंगे । इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों से कहा कि आगामी कुछ सप्ताह तक पार्टी की कोई भी बड़ी बैठक किया सभा ना की जाए।

पंचकुला में सेनेटाइज़िंग का काम जोरों पर

सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड आदि पर स्थापित शौचालयों की सफाई पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलो ंपर सफाई व्यव्स्था बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 900 मिलिलीटर पानी में 100 मिलीलीटर हाईपोकोलोराईड सोलुशन का प्रयोग किया जा रहा है। बाजार में 5 से 10 प्रतिशत हाईपोकोलोराईड सोलुशन आसानी से उपलब्ध हो रहा है।

पंचकूला, 20 मार्च:

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर सेनिटाईज करने का कार्य किया जा रहा है। विशेषकर सामान्य अस्पताल, पार्क एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाईज करने के लिये टीमों का गठन कर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला सचिवालय के अलावा सभी कार्यालयों में सेनिटाईज करने के निर्देश दिये गये है। सभी विभागाध्यक्ष संबंधित कार्यालय परिसरों के नोडल अधिकारी बनाकर उन्हें आवश्यक कदम उठाने के लिये निर्देश दिये गये है। विशेषकर सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 व अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेनिटाईज का कार्य बडी गंभीरता से किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क के अलावा सेनिटाईजर से हाथ धोने के साथ साथ परिसरों के प्रत्येक कक्ष को भलीभांति सेनिटाईज किया जा रहा हैं।

उपायुक्त ने कहा कि यह समय थोड़ा सा गंभीर है। लोगों को कोरोना के प्रति पूर्ण सजग रहने की आवश्यकता है। यदि 31 मार्च तक लोग इस महामारी के प्रति जागरूक एवं सचेत रहेंगे तो काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लोगों को पूर्ण रूप से सावधानियां बरतने के लिये सचेत एवं जागरूक किया जा रहा है तथा नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को घर पर बैठे रहने तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से जाने से वर्जित किया जा रहा है।

जिला के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करवाने के लिये सचेत किया गया है। अलग से आईसोलेशन वार्ड बढाने के निर्देश दिये गये हैं। आॅनलाईन डिलीवरी का कार्य करने वालों को उचित दूरी बनाये रखने तथा आवश्यक सेवायें ही जारी रखने के निर्देश दिये गये है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के लिए जिला स्तर पर हैल्प डेस्क भी बनाई गई है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 9779494643 एवं 8054007102 तथा 0172-2573907 पर भी जानकारी ली जा सकती है।

उपायुक्त ने कहा कि लोगों को दिन में कई बार लगातार 20 सैंकेड़ तक हाथों को साबुन से धोने तथा ज्यादा से ज्यादा तरल पर्दाथों का सेवन करने और पूर्ण रूप  से सेनेटाईज करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा परिवहन विभाग की बसों को सेनेटाईज करने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। जो नियमित रूप से सुबह शाम को बसों को सेनेटाईज करने का कार्य कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड आदि पर स्थापित शौचालयों की सफाई पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलो ंपर सफाई व्यव्स्था बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 900 मिलिलीटर पानी में 100 मिलीलीटर हाईपोकोलोराईड सोलुशन का प्रयोग किया जा रहा है। बाजार में 5 से 10 प्रतिशत हाईपोकोलोराईड सोलुशन आसानी से उपलब्ध हो रहा है।

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सचेत है: उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा

पंचकूला, 20 मार्च:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सचेत है। लोगों को भी सचेत रहना चाहिए ओर इस महामारी को बढ़ने से रोकने के लिये प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है। इसके अलावा सभी विभागाध्यक्षों को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिये अपने मोबाईल आॅन मोड पर रखने और अपने अधीनस्थ स्टाफ कर्मचारियों की सूची व मोबाईल नंबर भेजने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने व स्टाफ के मोबाईल नंबर सूची सहित mabranchpkl@gmail.com  पर भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा सके।  उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसके अलावा जिला के सभी खाद्य आपूर्ति दुकानों पर मिलने वाले राशन के लिये बायोमिट्रिक बंद करने का निेर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार रविवार 22 मार्च को जनता र्कफ्यू के दौरान प्रातः 7 बजे से सायं 9 बजे तक सभी नागरिकों को अपने घरों में रहने के निर्देश दिये गये है। इसलिये सभी व्यक्ति इस दौरान घरों से बाहर न निकले और इस महामारी से निपटने के लिये सचेत एवं जागरूक रहे। 

उपायुक्त ने कहा कि 31 मार्च तक लोगों की भीड़ का हिस्सा न बनकर इस महामारी को रोकने में मद्दगार बने। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायातों की दृढ़ता से पालना करें।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 20.03.2020

One arrested for consuming liquor at public place

          One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public place  near Kerosene Pump, Mauli Jagran, Chandigarh on 19.03.2020. Later he was released on bail.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Vipin Kumar R/o # 306, Pipli Wala Town, Mani Majra, Chandigarh while he was playing satta near Kala Dhabha, TPT Area, Sector-26, Chandigarh on 19-03-2020. Total cash Rs. 1980/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 52, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Robbery

A case FIR No. 29, U/S 392, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Kishanveer Yadav R/o Bansal Marble Shop, near Community Center, Dhanas, Chandigarh who reported that four unknown persons robbed away mobile phone and purse containing 16,900/- from complainant at road near his shop on 19.03.2020. Three boys ran away but one boy namely Lalit R/o # 715/A, EWS Colony, Dhanas, age about 19 years apprehended on the spot. Investigation of case is in progress.

Cheating

Ram Pal R/o Haryana Roadways Office, ISBT, Sector-17, Chandigarh reported that unknown person called on his mobile phone regarding increasing credit limit of his SBI credit card on 18.01.2019. He asked for OTP number sent on complainant’s mobile phone and withdrawn Rs. 9999/- from his SBI card. A case FIR No. 48, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-42, Chandigarh alleged that unknown person called on complainant’s mobile phone and cheated Rs 667000/- regarding providing/sending gift via parcel. A case FIR No. 57, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Criminal Breach of Trust

Ashok Kumar R/o # 345, Kirti Nagar, Ferozepur (PB) alleged that parking contractor Surender Kumar R/o # 34/B, Hari Nagar, Mundian Kalan, Ludhiana (PB) and his worker Rinku, Durgesh Chand Shukla and Goldy had taken keys of complainant’s Mahindra Scorpio No. PB-30P-8617 to park the vehicle at paid parking, B-Block, PGI, Chandigarh on 16.03.2020. After some time when complainant returned, the said vehicle was not there and stolen by someone from parking area. Complainant alleged that the vehicle was stolen due to intention of alleged person. A case FIR No. 48, U/S 406, 120-B IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Burglary

Gajender Kumar R/o # 275, Gurdev Nagar, Zirakpur (PB) reported that unknown person stole away electricity material, wires copper strip, MCCB , MCB etc from complainant’s factory at Plot No. 939-941, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh on night intervening 18/19-03-2020. A case FIR No. 42, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

A girl resident of Ph-10, Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. HR-02AC-6350 parked near Library, Sector-34, Chandigarh on 13-03-2020. A case FIR No. 45, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

कमल से गिला कमल ही खिला

“5 साल के जनादेश को 15 महीनों ही में ही समेट दिया गया मध्य प्रदेश की जनता कभी भी भाजपा को माफ नहीं करेगी,” कमल नाथ।आज कमलनाथ को अपना इस्तीफा पढ़ते देख मायावती की याद हो आई। कमल नाथ भी मायावती ही की भांति अपने भावों को पढ़ कर व्यक्त कर रहे थे, जहां उन्होने भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप लगते हुए नैतिकता के आधार पर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने की बात कही वहीं वह ज्योतिरादित्य सिंधिया को भूल गए, वह अपनी सरकार की खामियां तो बिलकुल ही भूल गए।

भोपाल:

फ्लोर टेस्‍ट से पहले कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 11 दिसंबर 2018 को विधानसभा का परिणाम आया था. कांग्रेस को सबसे ज्‍यादा सीटें मिलीं. 17 दिसंबर को मैंने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. मैंने 15 महीने राज्‍य की सेवा की. मेरा क्‍या कसूर था जो मेरे खिलाफ लगातार षड़यंत्र किया गया? उन्‍होंने कहा कि 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाकर रखा गया है. एक महाराज और उसके शागिर्दों ने साजिश रची. बीजेपी मेरे खिलाफ लगातार साजिश रचती रही. बीजेपी को 15 साल और मुझे 15 महीने मिले. मेरे खिलाफ बीजेपी लगातार साजिश रचती रही. बीजेपी ने मध्‍य प्रदेश की जनता के साथ विश्‍वासघात किया. बीजेपी माफिया के खिलाफ अभियान नहीं चलने दे रही थी. धोखा देने वालों को जनता माफ नहीं करेगी.

इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने राज्‍यपाल से दोपहर एक बजे मिलने का वक्‍त मांगा.

इससे पहले गुरुवार की रात को मप्र विधानसभा के स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे भी मंजूर कर लिए. स्पीकर ने 6 मंत्रियों के इस्तीफे पहले ही मंजूर कर लिए थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से बगावत करने और भाजपा में शामिल होने के बाद 22 विधायकों ने कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ दिया था. इनमें से 19 विधायक बेंगलुरु में ठहरे हैं. स्‍पीकर ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मेरे पास इस्तीफे स्वीकार करने का अधिकार है. मैंने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत कांग्रेस के 16 बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं कितने इस्तीफे स्वीकार करूं ये पूछने का अधिकार आपको नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं निष्पक्ष हूं, मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आज फ्लोर टेस्ट होगा. उन्होंने कहा 2 बजे विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही शुरू होगी.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार को मध्य प्रदेश विधानसभा में आज यानी 20 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज शाम पांच बजे तक मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट होना है. इस कड़ी में दोपहर दो बजे से विधानसभा का कामकाज शुरू होगा. कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है.

बहुमत का आंकड़ा

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने कांग्रेस से बागी होकर अपने त्यागपत्र दे दिए थे. इसके बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आ गई थी. मप्र असेंबली में 230 विधायकों की कुल संख्या में 2 विधायकों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है और इनकी सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

इस तरह मध्य प्रदेश विधानसभा में अब 206 विधायक ही बचे हैं. यानी बहुतम का आकंड़ा 104 है. भाजपा के पास 107 विधायक हैं, यानी बहुमत के आंकड़े से 3 ज्यादा. कांग्रेस के पास अपने 92 विधायक हैं. अगर 4 निर्दलीय, सपा के 2 और बसपा का 1 विधायक कमलनाथ सरकार को अपना समर्थन दे भी दें तो संख्या 99 ही पहुंचेगी, यानी बहुमत से 5 कम. ऐसी स्थिति में कमलनाथ की सरकार गिरनी लगभग तय है.

असेंबली की स्थिति

मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या है- 230
इनमें से 2 विधायकों के आकस्मिक निधन से संख्या है- 228
कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद संख्या है- 206
इस तरह विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा बैठता है- 104

मौजूदा आंकड़े

भाजपा – 107 विधायक, बहुमत के आंकड़े से 3 ज्यादा.
कांग्रेस – 92  विधायक, 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद.
सपा, बसपा, निर्दलीय-  07 विधायक (सपा- 2, बसपा-1, निर्दलीय- 4).
यानी अगर कांग्रेस+ भी मानें तो आंकड़ा पहुंचता है 99, बहुमत के आंकड़े से 5 कम.

बीते 2 मार्च को शुरू हुआ था सियासी ड्रामा

मध्य प्रदेश में बीते 2 मार्च से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छाए थे. सबसे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने 2 मार्च को ट्वीट कर भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेताओं शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा और अरविंद भदौरिया पर कमलनाथ सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. लेकिन असली खेल तब शुरू हुआ था, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को कांग्रेस पार्टी से बगावत कर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. 11 मार्च को सिंधिया ने भाजपा का दामन थामा और उनके नक्शेकदम पर चलते हुए कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया.

क्या फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे सकते हैं कमल नाथ?

सत्तारूढ़ कांग्रेस जहां सरकार बचा ले जाने का दावा कर रही है, वहीं मुख्य विपक्षी बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार के अल्पमत में आने पर जोर दे रही है. मध्‍य प्रदेश में आज शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्‍ट होना है.

भोपाल: 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज शाम पांच बजे तक मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट होना है. इस कड़ी में दोपहर दो बजे से विधानसभा का कामकाज शुरू होगा लेकिन सूत्रों का कहना है कि उससे पहले ही मुख्‍यमंत्री कमलनाथ इस्‍तीफा दे सकते हैं. दरअसल संख्‍याबल के खेल में कांग्रेस पिछड़ रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि उससे पहले वह इस्‍तीफा दे सकते हैं. आज दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस भी बुलाई गई है. उसके बाद इन कयासों को बल मिला है.

इससे पहले गुरुवार की रात को मप्र विधानसभा के स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे भी मंजूर कर लिए. स्पीकर ने 6 मंत्रियों के इस्तीफे पहले ही मंजूर कर लिए थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से बगावत करने और भाजपा में शामिल होने के बाद 22 विधायकों ने कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ दिया था. इनमें से 19 विधायक बेंगलुरु में ठहरे हैं.

कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद जानिए क्या है विधानसभा का गणित…

असेंबली की स्थिति 

मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या है- 230
इनमें से 2 विधायकों के आकस्मिक निधन से संख्या है- 228
कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद संख्या है- 206
इस तरह विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा बैठता है- 104

मौजूदा आंकड़े

भाजपा – 107 विधायक, बहुमत के आंकड़े से 3 ज्यादा.
कांग्रेस – 92  विधायक, 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद.
सपा, बसपा, निर्दलीय-  07 विधायक (सपा- 2, बसपा-1, निर्दलीय- 4).
यानी अगर कांग्रेस+ भी मानें तो आंकड़ा पहुंचता है 99, बहुमत के आंकड़े से 5 कम.

बीते 2 मार्च को शुरू हुआ था सियासी ड्रामा

मध्य प्रदेश में बीते 2 मार्च से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छाए थे. सबसे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने 2 मार्च को ट्वीट कर भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेताओं शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा और अरविंद भदौरिया पर कमलनाथ सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. लेकिन असली खेल तब शुरू हुआ था, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को कांग्रेस पार्टी से बगावत कर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. 11 मार्च को सिंधिया ने भाजपा का दामन थामा और उनके नक्शे कदम पर चलते हुए कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया. 

इसके बाद से ही मध्य प्रदेश के राजनीति ड्रामे का भोपाल में राजभवन, विधानसभा, मुख्यमंत्री आवास के साथ दिल्ली में भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर मंचन होता रहा. आखिरी में सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर पहुंचने के बाद मध्य प्रदेश के सियासी नाटक का क्लाइमैक्स लिखा गया. अब फ्लोर टेस्ट में कमलनाथ सरकार बहुमत साबित कर पाए इसकी उम्मीद बहुत कम है. हालांकि सदन में उपस्थित रहने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है.

फ्लोर टेस्ट आज दोपहर 2 बजे:

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने देर रात कार्यसूची जारी की. कार्य सूची के मुताबिक दोपहर 2 बजे विश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन होगा. सुप्रीम कोर्ट ने आज शाम 5 बजे तक सरकार को बहुमत साबित करने का समय दिया है.

भोपाल.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई है. राजनीतिक गतिविधियां उफान पर हैं. विधानसभा सचिवालय ने देर रात कार्यसूची जारी की. कमलनाथ सरकार को आज सदन में अपना बहुमत साबित करना है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपने सदस्यों को व्हिप जारी कर चुकी हैं. देर रात विधानसभा सचिवालय ने कार्यसूची जारी की जिसमें 2 बजे का समय मत विभाजन का तय किया है.उससे पहले दोपहर 12 बजे सीएम कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

ये है सदन का आंकड़ा

मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीट हैं. इनमें से 2 विधायकों के निधन के कारण 2 सीट खाली हैं. इस तरह कुल 228 विधायक थे.इनमें से कांग्रेस के बागी 22 विधायकों के इस्तीफे स्पीकर ने मंजूर कर लिए हैं. इस तरह अब 206 विधायक शेष हैं. सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 104 विधायक चाहिए.लेकिन कांग्रेस के पास इस वक्त सिर्फ 92 विधायक हैं. कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और निर्दलीय विधायकों की संख्या कुल मिलाकर 7 है.अगर सारा गुणा भाग कर लिया जाए तो भी ये आंकड़ा 99 पर पहुंचता है. यानि बहुमत से 5 कदम दूर.उधर बीजेपी के पास 107 विधायक हैं. हालांकि वो दावा सिर्फ 106 विधायकों का कर रही है. उसने राज्यपाल के सामने परेड में भी 106 विधायक ही शामिल किए थे. पार्टी ने अपने विधायक नारायण त्रिपाठी का नाम उस सूची में शामिल नहीं किया था. त्रिपाठी जुलाई में दंड विधि संशोधन विधेयक पर कमलनाथ सरकार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर चुके हैं.

देर रात कार्यसूची जारी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने देर रात कार्यसूची जारी की. कार्य सूची के मुताबिक दोपहर 2 बजे विश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन होगा. सुप्रीम कोर्ट ने आज शाम 5 बजे तक सरकार को बहुमत साबित करने का समय दिया है.

आधी रात विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

इससे पहले जब विधानसभा की कार्यवाही की कार्यसूची जारी होने में देर हुई तो नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति और अपना पत्र तामील करवाने आधी रात विधानसभा पहुँचे. भार्गव ने विधानसभा स्थित अध्यक्ष और प्रमुख सचिव महोदय के कक्ष में गए. लेकिन दोनों मौजूद नहीं थे. उनकी अनुपस्थिति में गोपाल भार्गव दोनों की टेबल पर अपना पत्र और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति छोड़कर आए.

शिवराज ने मांगी सुरक्षा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डीजीपी विवेक जौहरी, विधानसभा सचिव और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखे. डीजीपी को लिखे पत्र में उन्होंने बीजीपी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. चौहान ने विधानसभा के सचिव और विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार विधानसभा की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया है.

कांग्रेस-बीजेपी ने जारी किया व्हिप

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किए हैं. कांग्रेस ने अपने व्हिप में आज 20 मार्च को होने वाले प्लोर टेस्ट में अनिवार्य तौर पर सदन में रहने और बहुमत के प्रस्ताव पर वोट करने के लिए कहा है. बीजेपी ने अपने विधायकों को सदन में मौजूद रहकर विश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोट करने के लिए कहा है.

इन विधायकों के इस्तीफे स्वीकार

विधासभा स्पीकर एन पी प्रजापति ने गुरुवार को कांग्रेस के बागी इन 16 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए.
राजवर्धन सिंह
मुन्नालाल गोयल
ओ पी एस भदौरिया
गिरिराज दंडोतिया
जगपाल सिंह जग्गी
रणवीर सिंह जाटव
हरदीप सिंह डंग
रघुराज कंसाना
बिसाहू लाल सिंह
एदल सिंह कंसाना
मनोज चौधरी
बृजेंद्र सिंह यादव
कमलेश जाटव
जसवंत जाटव
सुरेश धाकड़
रक्षा संतराम सिरोनिया

आज का राशिफल

Aries

20 मार्च 2020: दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. नए काम शुरू होंगे और सोचे हुए काम भी पूरे होंगे. संपत्ति के कामकाज पर ध्यान देंगे. आपका पराक्रम बढ़ सकता है. सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं. आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है. जरूरी कामों की योजना बन सकती है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. पार्टनर के लिए समय निकालें. सेहत के मामले में सावधानी जरूर रखें.

Taurus

20 मार्च 2020: किसी नकारात्मक मामले में फंसे तो आप कोई महत्वपूर्ण मौका भी गंवा सकते हैं. आज आप न कोई फैसला लें और न ही कोई निष्कर्ष निकालें. स्वभाव में तेजी या थोड़ी उलझन रहेगी. दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा. आज सोच-समझकर बोलें. आज आप दूसरे की बात भी सुनने का ध्यान रखें. पार्टनर के साथ वाहन चलाते समय सावधानी रखें. सेहत ठीक-ठाक ही रहेगी. अच्छा भोजन भी मिलेगा.

Gemini

20 मार्च 2020: नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है. परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है. सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे. रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप आगे भी बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है. समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.

Cancer

20 मार्च 2020: लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोग आज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.

Leo

20 मार्च 2020: आज आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं हो पाएंगे. कई तरह के विचारों में आज आप उलझ सकते हैं. आप अपने पैसे संभाल कर रखें. लेन-देन और निवेश के मामले में सोच-समझकर फैसला लें. मन में कोई समस्या या परेशानी रहेगी. कड़वी बातें न करें. आज कोई प्लान न बनाएं, पुराने काम निपटा लें, संभलकर रहें. काम में मन नहीं लगने से परेशानी बढ़ सकती है. सेहत के मामले में दिन अच्छा है.

Virgo

20 मार्च 2020: बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. पार्टनर से सहयोग और सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. आपकी मुलाकात महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है. अचानक कोई तरीका आपके दिमाग में आ सकता है. आज अपने काम पर ध्यान दें. अधूरे काम समय पर निपट सकते हैं, धैर्य रखें. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. मन भी प्रसन्न रहेगा.

Libra

20 मार्च 2020: आज का दिन आपके लिए अच्छा है. आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं. कामकाज में भी आपका मन लगेगा. आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Scorpio

20 मार्च 2020: नौकरी और बिजनेस में अचानक फैसले लेने पड़ेंगे, नुकसान भी हो सकता है. कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. किसी अनचाहे नुकसान के लिए तैयार रहें. फालतू खर्चा होने के भी योग हैं. कार्यक्षेत्र में परेशानी और असुविधा हो सकती है. कोई परेशानी भरी स्थिति है तो आप उससे बहुत सावधानी से ही निपटें. परेशान करने वाले लोग आज आपके आसपास ही रहेंगे. न चाहते हुए भी दो तरफा बातें करनी पड़ सकती है. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है.

Sagittarius

20 मार्च 2020: आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद हो सकता है. आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं. रूटीन कामों से धन लाभ हो सकता है. कर्जा लेने का मन बना सकते हैं. आपकी बड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है. संतान से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी-धंधे की रुकावटें खत्म हो जाएंगी. सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा.

Capricorn

20 मार्च 2020: आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद हो सकता है. आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं. रूटीन कामों से धन लाभ हो सकता है. कर्जा लेने का मन बना सकते हैं. आपकी बड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है. संतान से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी-धंधे की रुकावटें खत्म हो जाएंगी. सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा.

Aquarius

20 मार्च 2020: ऑफिस में खुद को नियंत्रण में रखें, पद लाभ का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र की परेशानियां खत्म हो सकती हैं. आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं. आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा. रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है. आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा. आपकी समस्याएं निपट सकती हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें. रक्त विकार होने के योग हैं.

Pisces

20 मार्च 2020: बिजनेस में कुछ नया करने के चक्कर में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. मन में जो उठापटक चल रही है उस वजह से आज काम में कहीं मन नहीं लगेगा. आज आप नौकरी और बिजनेस में जल्दबाजी न करें. जोखिम लेने से भी बचें. किसी बात को लेकर प्रोफेशनल लाइफ में आपकी टेंशन बढ़ सकती है. किए गए काम का कोई रिजल्ट न मिलें तो परेशान न हों. सेहत के मामले में दिन ज्यादा अच्छा नहीं है, भोजन समय पर कर लें.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी (तिथि की वृद्धि है जो शनिवार को प्रातः 07.56 तक है), 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः श्रवण सांयः 05.05 तक, 

योगः शिव प्रातः 11.52 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.29, 

सूर्यास्तः 06.28 बजे।

नोटः आज पापमोचनी एकादशी व्रत है। (वैष्णव) आज महाविषुव दिन है।

नोटः आज अरूणोदयकाल 06.20 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं। पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है। चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाॅच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर शुक्रवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।