“काईलिन एंड ईवी रेस्टोरेंट” : भारतीय परिधान निषेध हैं

बुजुर्ग बताते हैं कि अँग्रेजी हुकूमत के दिनों में रेस्टोरेंट्स और होटल के दरवाजे पर लिखा रहता था “Dogs & Indians are not allowed” अर्थात “कुत्तों और भारतियों का प्रवेश निषेध है”। यह बीते दिनों कि बात है लेकिन आज की तारीख में भारत की राजधानी दिल्ली के कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान आज भी अँग्रेजी राज की याद दिलाते हैं। वसंत कुंज स्थित काईलिन एंड ईवी रेस्टोरेंट उनही प्रतिष्ठानों में से एक है जहां अब ग्राहकों की कमी के कारण भारतियों को प्रवेश देना मजबूरी है लेकिन भारतीय शालीन पहनावों को नहीं। वहाँ आप धोती कुर्ता, साढ़ी लहंगा चोली इत्यादि भारतीय पारंपरिक परिधान पहन कर नहीं जा सकते। और इन जगहों को दिल्ली सरकार अपनी नाक के नीचे पनाह देती है और उनकी विचारधारा को बढ़ावा देते हुए उन पर कोई कार्यवाई नहीं करती

  • 10 मार्च को दिल्ली के वसंत कुंज स्थित रेस्टोरेंट की घटना, रेस्टोरेंट प्रबंधन की सफाई- हमारे यहां ऐस कोई प्रतिबंध नहीं
  • प्रिंसिपल संगीता ने कहा- भारतीय होने पर गर्व कैसे करूं?, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब की बेटी ने कहा- रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द हो

नई दिल्ली. साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट में पहुंची महिला को कर्मचारी ने एंट्री देने से मना कर दिया। घटना 10 मार्च को वसंत कुंज स्थित काईलिन एंड ईवी रेस्टोरेंट में हुई। गुड़गांव के पाथवे सीनियर स्कूल की प्रिंसिपल संगीता नाग पति के साथ रेस्टोरेंट में पहुंची थीं। कर्मचारी ने उनसे कहा कि हमारे यहां पारंपरिक पोशाक में आने वालों को एंट्री नहीं दी जाती। महिला ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया। सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द करने की मांग उठ रही है। इसके बाद रेस्टोरेंट ने सफाई दी कि हमारे यहां ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है। केवल शॉर्ट और चप्पल पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

रेस्टोरेंट के निदेशक सौरभ खनिजो ने इस घटना पर माफी मांगी। उन्होंने कहा, “जो कर्मचारी वीडियो में दिख रहा है, वह अभी नया है। हमारे यहां केवल शॉर्ट्स और चप्पल पहनकर आने पर पाबंदी है।”

प्रिंसिपल ने कर्मचारी से पूछा- रेस्टोरेंट भारत में है, फिर ऐसी पाबंदी क्यों?

संगीता नाग ने जो वीडियो ट्वीट किया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कर्मचारी ने संगीता से कहा कि इस पहनावे को हम मंजूरी नहीं देते हैं। इस पर संगीता ने सवाल किया, “आपका बार और रेस्टोरेंट भारत में है, दिल्ली में है। इसके बावजूद आप यहां परंपरागत पोशाक पहनकर आने पर एंट्री नहीं देते हैं?’ इस पर कर्मचारी ने जवाब दिया कि हमारे यहां पारंपरिक पोशाक को अनुमति नहीं दी जाती है। इस जवाब के बाद संगीता ने कहा कि मैं यही जानना चाहती थी, धन्यवाद।

इस घटना के बाद संगीता ने वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “काईलिन एंड ईवी रेस्टोरेंट में मुझे भारतीय होने पर भेदभाव वाला अनुभव मिला। यहां मुझे पारंपरिक पहनावे की वजह से एंट्री नहीं मिली। भारत में एक रेस्टोरेंट, जो स्मार्ट कैजुअल की अनुमति देता है, लेकिन भारतीय पोशाक पहनकर आने वालों को नहीं। जो कुछ भी हुआ, उसके बाद मैं भारतीय होने पर कैसे गर्व करूं?”

What the hell! If this Kylin & Ivy or any other restaurant still follow such colonial practices of not allowing guests wearing ethnic clothes, their licences should be immediately cancelled. Shame! @ArvindKejriwal @PMOIndia https://t.co/JdIdc4apiu

प्रणब की बेटी शर्मिष्ठा ने संगीता का वीडियो री-ट्वीट किया

वायरल वीडियो को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने री-ट्वीट किया। उन्होंने घटना पर लिखा, “क्या बकवास है। इस तरह की हरकत काईलिन एंड ईवी या जिस भी रेस्टोरेंट में हो, उस रेस्टोरेंट का लाइसेंस तुरंत रद्द कर देना चाहिए।” शर्मिष्ठा ने अपने ट्वीट को प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी टैग किया है।

गुजरात विष्वविद्यालय में NSUI की रेकॉर्ड तोड़ जीत और प्रोफेसरों को जान से मारने की धमकी और रिकार्ड तोड़ गालियां

गुजरात यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव जितने के बाद यूँ लग रहा है मानो NSUI (कॉन्ग्रेस का छात्र संगठन) के लोग इस जीत को हज़म नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में गुजरात यूनिवर्सिटी सीनेट में एनएसयूआई की बड़ी जीत हुई थी और मीडिया ने भी इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया था। ये एक ऐसी ख़बर है जिसे स्थानीय मीडिया से लेकर राष्ट्रीय मीडिया में खूब तवज्जो मिली। चुनाव जीतने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कॉन्ग्रेस की वाहवाही भी हुई लेकिन इस खबर का दूसरा हिस्सा हम तक नहीं पहुँचा या पहुँचाया नहीं गया। इसे जानने के बाद आपको इस बात का अंदाज़ा हो जाएगा कि आने वाला समय गुजरात यूनिवर्सिटी के छात्रों, प्रोफ़ेसरों के लिए कितना भयानक है!

कॉल के दौरान NSUI के गुंडे लगातार कह रहे थे कि “रिकॉर्ड कर और जिसको बताना है, बता देना।” उनके ऐसा कहने से समझा जा सकता है कि इन गुंडों की हौसलाबजाई के पीछे एक पूरा सिस्टम काम कर रहा है। और इसी सिस्टम के बूते ये लोग यूनिवर्सिटी कैंपस में वीभत्स भाषा, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं, खुल्लम-खुल्ला बगैर किसी डर के!

जीत के नशे में मदहोश NSUI के नेता डॉ. इन्द्रविजय सिंह गोहिल, अहर्निश मिश्रा, सिद्धराज सिंह चौहान ने यूनिवर्सिटी के दो प्रोफ़ेसरों डॉ. अतुल ऊनागर एवं डॉ. मुकेश खटीक को कॉल-मेसेज कर करियर ख़त्म करने, चाकू गोदने, हाथ-पैर-जबड़ा तोड़ देने की धमकियों के साथ असंख्य बार माँ-बहन की गालियाँ सुनाई। साथ ही पी.एच.डी की छात्रा के लिए बारंबार र$# जैसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने से भी गुरेज़ नहीं किया। डॉ. अतुल ने अपनी समझ से अहर्निश मिश्रा एवं सिद्धराज सिंह चौहान के कॉल को रिकॉर्ड कर लिया जिसके बाद यह मसला सबके सामने आया है। पूरी रिकॉर्डिंग के दौरान बारंबार ये गुंडे प्रोफ़ेसर लगातार माँ-बहन की गालियाँ देते हुए सुनाई देते हैं।

कॉल के दौरान NSUI के दोनों नेता जब लगातार माँ-बहन की गालियाँ बरसा रहे थे तब डॉ.अतुल कह रहे थे कि “आपको शुभकामनाएँ, खूब काम करो, खूब विकास करो, माँ-सरस्वती आपके मुख पे बिराजमान हो, माँ-सरस्वती आपको खूब-खूब ज्ञान दें!” इस दौरान NSUI नेता अहर्निश मिश्रा बार-बार प्रोफ़ेसर पर यह बोलने का भी दबाव बना रहा था कि “बोल, मैं अतुल, मेरी माँ का भो#$@।” चूँकि डॉ. अतुल गुजरात यूनिवर्सिटी में संस्कृत के प्रोफेसर हैं, इसलिए कॉल के दौरान संस्कृत भाषा का मज़ाक उड़ाते हुए बैकग्राउंड में एक पूरा समूह चटख़ारे ले रहा था- ये साफ़ सुना जा सकता है।

गुजरात में लोकल टीवी चैनलों में इस विडियो का खूब प्रसार हुआ

पोलिटिकल साइंस के प्रोफेसर डॉ. मुकेश खटीक को भी NSUI नेता डॉ. इन्द्रविजय सिंह गोहिल ने व्हाट्सप्प पर माँ-बहन की गालियाँ देकर चाकू गोदकर मारने की धमकियाँ दी। इस वाकये के बाद दोनों प्रोफेसरों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। NSUI की गुंडागर्दी के इस पूरे वाकये के बाद डॉ. अतुल ने कहा:

“अत्यधिक भय का माहौल है। उनके द्वारा मुझे कई तरीकों से शारीरिक एवं मानसिक नुकसान पहुँचाए जाने की आशंका है। मैं बहुतों की आवाज़ हूँ। ईश्वर से मुझे सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है लेकिन यदि इस प्रेरणा का परिणाम नहीं मिलता है तो गुंडे-माफ़ियाओं को और ताक़त मिलेगी। मुझे व्यक्तिगत नुकसान होगा तो आगे असत्य के विरोध में आवाज़ उठाने की हिम्मत करने से लोग डरेंगे।”

गुजरात यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव में NSUI की जीत के तुरंत बाद जिस प्रकार से ‘डर का माहौल’ बनाया गया है, इस पर ‘गुजरात यूनिवर्सिटी शैक्षिक संघ’ ने कुलपति को आवेदन देकर कैंपस को भयमुक्त करने की बात कही है। अब देखना ये है कि इस मामले में यूनिवर्सिटी और पुलिस-प्रशासन क्या कार्रवाई करता है क्योंकि यहाँ प्रोफेसरों की जान का सवाल है।

स्कूल बंद, बच्चे घरों में, वह क्या खाएँगे ‘मध्याह्न भोजन’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट चिंतित

चलिये आज सर्वोच्च/उच्च न्यायालय की बात करते हैं। शाहीन बाग ने दिल्ली को तरीबन 2 महीने बंधक बना कर रखा फिर दंगे भड़के और जब दंगाइयों के पोस्टर लगे तो 2 दिन में ही न्यायालय स्वत: संगयान ले कर निजीता का हवाला दे कर दंगाइयों को कवच प्रदान करता है। आज जब कोरोना वाइरस के प्रकोप से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं बच्चे/ विद्यार्थी अपने अपने घरों में हैं तो सर्वोच्च न्यायालय सरकारों को नोटिस भेज आर बंद स्कूलों में मध्याह्न भोजन के वितरण के बाबत चिंतित है, स्कूल बंद होने से बच्चे क्या खाएँगे?

नई दिल्ली:

 कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद होने और बच्चों को मिड-डे मील न मिल पाने पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध नहीं होने का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है और पूछा है कि स्कूल बंद किए जाने पर बच्चों को मिड डे मील यानी मध्याहन भोजन कैसे उपलब्ध कराया जा रहा है? कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्यों में स्कूल (school) कॉलेज (College) बंद कर दिए गए हैं.  दिल्ली में सभी स्कूल और कॉलेज, सभी सिनेमाहॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगी.

पंजाब में एहतियातन सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सिर्फ वे स्कूल खुले रहेंगे, जहां परीक्षाएं चल रही हैं. मध्य प्रदेश में स्कूलों और कॉलेजों में अगले आदेश तक अवकाश घोषित किया गया है.

उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए गए है. बिहार में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे. 

कोरोनावायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं यथावत पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार सम्पन्न होगी. 

सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर शाह को श्राप देती महिला काँग्रेस

पूर्व CEC कुरेशी हों या कॉंग्रेसी नेता सभी की एक ही ख़्वाहिश मोदी – शाह किस महामारी का शिकार हो जाएँ ताज़ा मामला राजस्थान की महिला कॉंग्रेस की रीना मिमरोट जिनहोने टिवीटर पर अपनी इस इच्छा को जाहिर किया। उन्होने समय लगा कर अपने ट्वीट को खूब सजा संवार कर अपनी नफरत का एजहार किया है।

एक महिला कांग्रेस नेता के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवादों को फिर से जन्म दिया है क्योंकि पोस्ट में कांग्रेस नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की कामना की है।

रीना मिमरोट, राजस्थान राज्य महिला कांग्रेस सचिव ने शनिवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह घातक महामारी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। केंद्रीय गृह मंत्री के प्रति अपनी घृणा दिखाने के लिए उसने अपने टिवीटर हैंडल का प्रयोग किया है।

कांग्रेस के नेता ने समाचार साझा करके अपनी हताशा को व्यक्त किया कि ऑस्ट्रेलियाई गृह मंत्री को कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था और उन्होंने कहा कि भारतीय गृह मंत्री अभी भी कोरोनावायरस से संक्रमित होने में पिछड़ रहे थे। कांग्रेस नेता ने अप्रत्यक्ष रूप से आशा व्यक्त की कि गृह मंत्री जल्द ही अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के समान कोरोनावायरस से प्रभावित होंगे।

यह पहली बार नहीं है जब रीना मिमरोट फर्जी समाचार और अभद्र भाषा का प्रसार करते हुए पकड़ी गई। इससे पहले जनवरी में, उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प की अश्लील तस्वीर को एक महिला को साझा करने के लिए ट्विटर पर लिया था और दावा किया था कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 18.03.2020

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-Mauli Jagran and PS-49, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 17.03.2020. Later they were released on bail.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 46, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Vikash R/o # 718, BDC, Sector-26, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near SCO No. 80-81, Sector-17, Chandigarh on 17.03.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Lakhwinder Singh R/o # 264, Gali No. 11, Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Zen car No. CH03-A-8183 parked in front of Parking, Shivalik Garden, Manimajra, Chandigarh on the night intervening 14/15-03-2020. A case FIR No. 37, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

P.P Balodi R/o # 413/1 Sector-41/A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Swift car No. CH-01BH-2289 parked near Sampark Center, Sector-41, Chandigarh on the night intervening 15/16-03-2020. A case FIR No. 96, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector-46, Chandigarh reported that two unknown ladies along with another person stole away complainant’s cash Rs. 10,000/- from her residence on 17-03-2020. A case FIR No. 43, U/S 379, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

Kuldeep Singh Grewal R/o # 1062, Sector-27/B, Chandigarh alleged that Sourabh Ghoss and others persons R/o HDFC, GK1 Branch, New Delhi cheated Rs. 6,60,75,000/- of complainant and his relatives/friends by fraudulently and illegally transferring unauthorized funds from their accounts on the pretext of making safe and lucrative investments into various companies/entities. A case FIR No. 36, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Maninder Ahuja R/o House No. 780-B, Mona Aero View Apartment, Swastik Vihar, Patiala Road, Zirakpur, Distt. S.A.S. Nagar, Mohali (PB) alleged that Ajay Kumar R/o Shop No. 13, Guru Nanak Market, Badheri, Sector 41, Chandigarh cheated Rs. 11 lakh from complainant regarding providing Kerosene Oil Pump to complainant. A case FIR No. 95, U/S 406, 420, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft/Assault

A case FIR No. 37, U/S 323, 379, 452, 511, 34 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 9, Chandigarh who alleged that two unknown persons tried to stole away parts of Dish Antina from roof of complainant’s house on 17.03.2020. They also attacked on complainant’s husband namely Amit Singh Sethi while he tried to stop them. He got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

P॰G॰I॰ के प्रोफ॰ डॉ॰ यशपाल शर्मा अनुसार कोरोना वाइरस किन पर असर करेगा और बचाव के उपाय

राजविरेन्द्र वशिष्ठ

ब्रिटेन में कोरोना वायरस को लेकर हुई एक स्टडी में आशंका जताई गई है कि इस बीमारी से अमेरिका में 22 लाख और यूके (ब्रिटेन) में करीब 5 लाख मौतें होंगी. कोरोना वायरस का संक्रमण यहां तेजी से पैर पसार रहा है. इसी को लेकर ब्रिटेन में एक स्टडी की गई है. स्टडी में कहा गया है कि सरकार जितना अंदाजा लगा रही है, उससे कहीं ज्यादा मौतें होंगी. स्टडी कोरोना वायरस से होने वाले सबसे खराब हालात की ओर इशारा कर रही हैं. अब तक दुनियाभर में 7900 मौतें हो चुकीं हैं जबकि तकरीबन 3900 मौतें पिछले 7 दिनों में ही हुई हैं, और अकेले इटली ही में 1 दिन में 350 मौतों की बात कहि जा रही है।

चंडीगढ़: 

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि वायरस से सबसे ज्यादा खतरा किन लोगों को हैं और इससे बचा कैसे जा सकता है. इस बारे में पीजीआई कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड एंड प्रोफेसर डॉक्टर यशपाल शर्मा का कहना है कि हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप), डायबिटीज, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (हृदय संबंधी रोग), क्रॉनिक रेस्पिरेट्री डिजीज (सांस संबंधी रोग) और कैंसर से पीड़ित मरीजों को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा खतरा है.

ऐसे मरीज अगर किसी कोरोना वायरस पीड़ित मरीज के संपर्क में आते हैं तो उनमें संक्रमण होना तय है. उन्होंने बताया कि वायरस से पीड़ित इस तरह के मरीजों की मृत्युदर भी सबसे ज्यादा है. डॉ यशपाल ने बताया कि बच्चों और बुर्जुगों के अलावा इन बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को सावधानी बरतने की सबसे ज्यादा जरूरत है. 

बता दें कर्नाटक के रहने वाले 76 वर्षीय जिस व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हुई, उसे भी हाईपरटेंशन और अस्थमा था. डॉ यशपाल ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि शाकाहारी, मांसाहारी खाने को लेकर सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उस पर यकीन करने की जरूरत नहीं है. 

उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि हाईप्रोटीन फूड ही खाएं, जंक फूड और स्ट्रीट फूड खाने से परहेज करें. खाना हाईजीन होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पीजीआई में आने वाले मरीजों और उनके साथ आने वालों के लिए पीजीआई के लॉन खोले जाएंगे जिससे मरीज एक-दूसरे से दूरी बनाकर बैठें.

उन्होंने कहा कि पीजीआई फैकल्टी की मीटिंग भी हुई है कि सिर्फ इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को पीजीआई आने की सलाह दी जाए. जो रेगुलर चैकअप के लिए आते हैं, वो कुछ दिनों तक पीजीआई न आएं. 

डॉ यशपाल ने बताया कि पीजीआई के हर विभाग में टेम्परेचर चैक करने के लिए भी थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर चर्चा की गई है. 

हाईपरटेंशन, डायबिटीज और कार्डियो के मरीजों के लिए डॉ यशपाल ने दिए टिप्स

1- अपनी दवाएं लेना जारी रखें और अपने चिकित्सक द्वारा सुझाए गए आहार का सेवन करें.
2- सर्दी और फ्लू, या अन्य श्वसन लक्षणों वाले लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
3- जब आप खांसते या छींकते हैं तो अपने मुंह और नाक को टिशू या अपनी मुड़ी हुई कोहनी से ढक लें.
4- अपने हाथों को अक्सर साबुन और पानी से धोएं.
5- फ्लू जैसे लक्षण दिखने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचें.

आज का राशिफल

Aries

18 मार्च 2020: आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. ऑफिस में अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा है.

Taurus

18 मार्च 2020: अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. ऑफिस में अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती है. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के काम निपटाने में भी मन लगेगा.

Gemini

18 मार्च 2020: रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.

Cancer

18 मार्च 2020: पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. कोई पार्ट-टाइम काम भी आपको मिल सकता है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.

Leo

18 मार्च 2020: पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. कोई पार्ट-टाइम काम भी आपको मिल सकता है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.

Virgo

18 मार्च 2020: आज का दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा होगा. ऑफिस में विपरीत लिंग के लोगों के साथ कुछ ज्यादा बातचीत हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.

Libra

18 मार्च 2020: तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. ऑफिस के कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा. आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.

Scorpio

18 मार्च 2020: बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आपके पास ऑफिस या अपने पेशे के बहुत काम रहेंगे. आप बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. आज आपको बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिल सकता है. कानूनी मामलों में समय का ध्यान रखें.

Sagittarius

18 मार्च 2020: आज ऐसे काम पूरे हो सकते हैं जिनके बारे में आप पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग कर रहे हैं. लंबे समय से अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. अपनी कोशिशों में आप सफल रहेंगे. कुछ नया सीखने को मिलेगा. नए स्थान पर भी जा सकते हैं. आप मीठा बोलकर सारे काम पूरे करवा सकते हैं. आज आपको किस्मत का साथ भी मिल सकता है. दूसरों की जरूरतों और मूड का अंदाज आप आसानी से लगा सकेंगे. अपने आप पर भरोसा रखें.

Capricorn

18 मार्च 2020: बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. उन मामलों को टाल दें जिनको निपटाने में आप परेशान हो रहे हैं. जरूरी काम निपटाने में कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. बड़ा कदम उठाने के पहले अच्छी तरह विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह लें. शारीरिक परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस में अच्छी स्थिति बन सकती है. कोशिश करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

Aquarius

18 मार्च 2020: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परेशानी में खुद को संभाल लें. ऑफिस में विपरीत लिंग वाले लोगों से भावनात्मक बातचीत हो सकती है. आपको मदद भी मिल सकती है. विवाद के मामलों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. कुछ विवादों में समझौते हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में प्रगति होगी. पुराने अटके कामों में भी गति आ सकती है. आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है.

Pisces

18 मार्च 2020: रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों और भाइयों की मदद मिलने के योग बन रहे हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. आज पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आपके सामने कई जिम्मेदारी वाले काम भी आ सकते हैं. मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे. रोजमर्रा के कामकाज में बदलाव की कोशिश हो सकती है. अपने कामकाज में सुधार करने का दिन है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 04.27 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा दोपहर 01.01 तक, 

योगः वरीयान दोपहर 11.47 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.32, 

सूर्यास्तः 06.27 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।