द्नेश बजाज के नामांकन रद्द होने के साथ ही माकपा – काँग्रेस में राहत की सांस

पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों पर छह उम्मीदवार के उतरने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. मौजूदा विधायकों की संख्या के आधार पर चार सीट पर टीएमसी की जीत पक्की है और पांचवीं सीट जीतने के लिए तृणमूल ने अंतिम समय में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दिनेश बजाज को मैदान उतारकर बड़ा दांव खेला था, लेकिन दिनेश बजाज के स्त्यपन पत्र का नोटरी द्वारा स्त्यापित न होना ही उनके नामांकन खारिज होने का कारण बना। कॉंग्रेस – माकपा के लिए यह एक बड़ी राहत भरी खबर है।

कोलकाता. 

पश्चिम बंगाल से राज्यसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश बजाज का नामांकन निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया है क्योंकि उनका हलफनामा उपयुक्त प्रारूप में नहीं था. बजाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया है क्योंकि मेरा हलफनामा नोटरीकृत नहीं था.’’

बजाज का नामांकन खारिज होने के बाद CPI-कांग्रेस के एक उम्मीदवार का निर्वाचिन तय

पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव है. बजाज का नामांकन खारिज होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के चार और माकपा-कांग्रेस गठजोड़ के एक उम्मीदवार का निर्वाचित होना पक्का माना जा रहा है.

दिनेश बजाज ने अंतिम क्षणों में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भरा था पर्चा

इससे पहले पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दिनेश त्रिवेदी, अर्पिता घोष, मौसम नूर और सुब्रत बख्शी को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अंतिम क्षणों में पर्चा भरा और उन्हें पार्टी समर्थन मिल सकता है. पार्टी के अंदर मौजूद लोगों ने यह जानकारी दी.

हालांकि, वहां विपक्ष के नेता अब्दुल मनन ने आरोप लगाया कि बजाज को तृणमूल कांग्रेस ने पांचवीं सीट पर माकपा-कांग्रेस के आमराय से तय किये गये उम्मीदवार बिकास रंजन भट्टाचार्य को हराने के लिए उतारा है.

राज्यसभा चुनावों के नतीजों के लिए 26 मार्च को होगी मतगणना

राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को होने वाले चुनाव में उच्च सदन के उप सभापति हरिवंश, राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा में कुछ ही दिन पहले शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, कई उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होने वाले हैं. चुनाव संपन्न होने के एक घंटे बाद मतगणना भी 26 मार्च को ही होगी.

हर दो साल पर होने वाले इस चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन शुक्रवार था. राज्यसभा (Rajya Sabha) के मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में विभिन्न तारीखों को समाप्त होने के चलते 17 राज्यों में इन 55 सीटों में 51 सीटें रिक्त हुई हैं. जबकि चार अन्य सीटें सदस्यों के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई हैं

पंचकूला में चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल महिला से छेड़छाड करने के आरोपी को दबोचा

कपिल नागपाल, पंचकुला:

पंचकूला महिला थाना पंचकुला की टीम द्वारा महिला के साथ छेडछाड करने के आरोप मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान महेश वर्मा पुत्र संत कुमार वासी सैक्टर-19, पंचकुला के रूप मे हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस मे शिकायत दी कि एक बार एक व्यक्ति उसके घर मे घुस गया था तब मोहल्ले वाले के धमकाने पर इसने माफी मांग ली थी । परन्तु आरोपी अपनी हरकतों से बाज नही आया तथा दोबारा से पीडिता के घर मे घुस कर उसके साथ छेडखानी की थी । 12 मार्च को आरोपी ने चण्डीगढ पुलिस कण्ट्रोल रूम मे फोन करके पीडिता के घर का पता दिया और कहा कि यहां किसी लड़की का रेप हो रहा है । चण्डीगढ पुलिस द्वारा पंचकुला पुलिस को जानकारी दी गई तथा मामले की गम्भीरता को देखते हुए पंचकुला पुलिस लडकी के घर पहुंच गई थी । पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी महेश वर्मा को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया व माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का आठ दिन का रिमाण्ड प्रदान किया गया ।

करनाल में आयोजित लाईव स्टोक शो के दौरान पंचकूला के तीन पशु मालिक सम्मानित

पंचकूला, 17 मार्च:

पशु पालन विभाग द्वारा राज्य स्तर पर करनाल में आयोजित लाईव स्टोक शो के दौरान पंचकूला के तीन पशु मालिकों को सम्मानित किया गया है।  पशु पालन विभाग के उपनिदेशक सुखदेव राठी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला जिला के किसानों ने इस प्रदर्शनी में पहली बार भाग लिया, जिस पर उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बाल्यान व हरियाणा के कृषिमंत्री जयप्रकाश दलाल द्वारा नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में जिला के 10-12 किसानों ने भाग लिया, जिसमें से चार किसानों को उच्च क्वाॅलिटी के पशु रखने पर सम्मानित किया गया।  उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में बेलवाली गांव के बलविंद्र कुमार को गायों की दुग्ध प्रतियोगिता में प्रथम आने पर 31 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। गांव टिब्बी के बरखाराम को सांड प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 11 हजार रुपये की राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। इसी प्रकार खेतपराली के हिसम सिंह व गणेशपुर के मामचंद को गायों की दुग्ध प्रतियोगिता में 2100-2100 रुपये की राशि प्रदान कर सांत्वना पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया। 

PU Faculty wins Pfizer-IIT IP Award

Korel, Chandigarh March 17, 2020

Four innovators, all faculty members from the Panjab University Campus have received the Pfizer- IIT Delhi Innovation and IP Program (PIIP) Awards which includes sum of rupees three lakhs each, for successful IP generation.

The faculty includes Dr. Monika Sharma, Assistant Professor, Department of Biotechnology and Dr. Rohit Sharma, Head, Department of Microbial Biotechnology, PU and BioNEST-PU for their innovation entitled, “Anti-carcinogenic extract from Pithecellobium dulce.,  Dr. Ajay Mittal, Associate Professor, University Institute of Engineering and Technology, PU for his innovation, “AI-based dermoscope for skin disease classification.”, and Dr. Ranjana Bhandari, (Assistant Professor, University Institute of Pharmaceutical Sciences, PU for her innovation entitled “Novel dual-action targeted GC-Nanogel for Neuropathic pain.” 

            Till date, 14 of India’s brightest healthcare ideas have been recognized with this award and the list includes another technology backed by BioNEST- Panjab University entitled, “Novice Zyme 001: Study of enzymatic biotransformations.” With the increasing awareness of advantages of sound intellectual property creation, unique awards like this are providing innovators a great help.

            PIIP is a special type of recognition, an incubator accelerator award launched in collaboration with IIT-Delhi by the drug manufacturing giant, Pfizer. The program is operated by Foundation for Innovation and Technology Transfer (FITT), IIT Delhi to encourage startups and innovations in the healthcare sector. PIIP was launched in the year 2015-16 to help improve the IP-scenario in this sector and to promote incubation of innovations and creation of sound IP through them. The calls for application are open every year and innovators with registered IP, can apply with the help of an active incubator like the BioNEST- Panjab University. The award supports innovators to take their ideas to an IP stage with the help of a special funding support.

Police Files, Chandgarh

Korel, CHANDIGARH – 17.03.2020

Five arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Rajinder Singh R/o # 21, Charan Singh Colony, Mauli Jagran, Chandigarh and recovered 21 Injections of Buprenorphine and Pheniramine Maleate drugs from his possession near Army Ground, Mauli Jagran, Chandigarh on 16-03-2020. A case FIR No. 37, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Crime Branch of Chandigarh Police arrested a lady resident of Delhi and recovered 101 Gram heroin from his possession near Shiv Mandir Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh 16.03.2020. A case FIR No. 41, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Balram R/o Village Katwal, Distt. Jind, Haryana age 26 years and recovered 9 gram heroin/smack from his possession near dividing road Sector-36/42 towards Sec-36 side, Chandigarh 16.03.2020. A case FIR No. 54, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Vijay Singh R/o # 344, Model Town, Sec-23, Jind Road, Kaithal, Haryana age 41 years and recovered 8.58 gram heroin from his possession near back side of Distt. Court, Sector-43, Chandigarh 16.03.2020. A case FIR No. 55, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Munish R/o # 237/2, Sector-41/A, Chandigarh age 24 years and recovered 14.08 gram heroin from his possession near dividing road, Sector-40/41, Chandigarh on 16.03.2020. A case FIR No. 93, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Sandeep Kumar R/o # 63/A, New Darshani Bag, Mani Majra, Chandigarh while he was playing satta near main gate, Qilla, Mani Majra, Chandigarh on 16-03-2020. Total cash Rs. 3200/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 36, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 46, U/S 341, 427, 506, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Raj Jacob R/o # 1067, Sector-24/B, Chandigarh who alleged that Parmod Rana and 3-4 other persons quarreled with complainant and also hit his car No. CH01BQ1503 with stones and helmet near turn H.No. 1067, Sector-24/B, Chandigarh on 15.03.2020. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Ramesh Kumar R/o # 3389, Sector-15/D, Chandigarh reported that unknown person stole away packs of Chocolate, Beedi/ Cigarettes and some cash from Booth No. 317, Patel Market, Sector-15, Chandigarh on 15-03-2020. A case FIR No. 47, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

A girl resident of Sector-14, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s i-phone from Bal Bhawan Park, Sector-23, Chandigarh on 16-03-2020. A case FIR No. 45, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Sector-27, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda City Car No. HR-05A-0001 parked in front of House No 3235, Sector 27-D, Chandigarh on 13-03-2020. A case FIR No. 50, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sanjay Joshi R/o # 155, Shashtri Nagar, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Hero Honda CD Deluxe M/Cycle No. CH-04-2247 parked in front of SCO No. 907, NAC, Market, Chandigarh on 16-03-2020. A case FIR No. 36, U/S 379 IPC has been registered in PS-MJ, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 51, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Vinayak R/o # 159, Burail, Chandigarh who alleged that lady driver of Activa Scooter No. CH-01BJ-8424 hit to pedestrian person namely Sunil S/o Gian Singh R/o Sun Star Guest House, Village Dariya, Chandigarh Permanent address VPO Tipri Distt. Tihri Gharwal, UK near Sukhna Bridge, Railway light Point, Chandigarh on 16.03.2020. Activa Scooter rider namely Neha R/o # 1130, Mauli Complex, Chandigarh and pedestrian person Sunil both got injured and admitted in hospital. Investigation of the case is in progress.

गवर्नर के 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट के आदेश, सस्पेंस बरकरार, सरकार बहुमत में है कमलनाथ का जवाब

मध्य प्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है. लेकिन रात ही में कमाल नाथ ने गवर्नर के साथ मिल कर अपनी स्थिति स्पष्ट की और बताया कि उनकी सरकार पर कोई खतरा नहीं है, जिन 22 बागी विधायकों की बात की जा रही है वह वास्तव में बंधक हैं, अत: जब त वह विधाया छुड़ा नहीं लिए जाते तब तक शती प्रदर्शन का को औचित्य नहीं बनता।

भोपाल: 

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने सीएम कमलनाथ को आज यानि मंगलवार को फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है. राज्यपाल ने कमलनाथ को लिखी चिट्ठी में लिखा है कि कल अगर फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ तो माना जाएगा की सरकार विश्वास खो चुकी है.

इसके अलावा ताजा अपडेट यह है कि एमपी बीजेपी के विधायक थोड़ी देर में भोपाल से निकलने वाले हैं. होटल आमेर में विधायकों को ले जाने के लिए बस लगाई गई. सभी विधायक जल्द ही एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. बीजेपी के विधायक दोबारा हरियाणा के मानेसर जा रहे हैं. 

इससे पहले बीजेपी नेता और पूर्वी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार (16 मार्च) को राज्यपाल लाल जी टंडन से मुलाकात की और उनके सामने बीजेपी के 106 विधायकों की परेड कराई. 

शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को विधायकों की सूची सौंपी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में है और बीजेपी के पास सरकार बनाने का संवैधानिक अधिकार है.

इससे पहले मध्य प्रदेश के सियासी संकट का समाधान विधानसभा पटल पर नहीं होता देख अब बीजेपी ने राज्यपाल और सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत परीक्षण नहीं हुआ. विधानसभा के सत्र को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया. इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ZEE NEWS से बात करते हुए कहा, ‘हम राज्यपाल से मिलकर निर्णय लेंगे. राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड कराएंगे.’ इसके बाद बीजेपी के सभी विधायक बस में राजभवन के लिए निकल गए.

विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘कोरोना का बहाना बनाकर सरकार बच नहीं सकती है.’ वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल से मिलने के बाद कहा, ‘राज्यपाल महोदय मेरे अच्छे मित्र रहे हैं कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. केवल भेंट के लिए गया था.’

बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार अल्पमत में है और भारतीय जनता पार्टी फ्लोर टेस्ट की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट को टालने में लगी हुई है. इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के बाद बजट सत्र की शुरुआत हुई. कोरोना वायरस के चलते विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

आज का राशिफल

Aries

17 मार्च 2020: आपको राहत की सांस लेने का समय है. अब तक का महीना आपके लिए व्यस्त रहा है, लेकिन आज आप मन की शांति पा सकेंगे. आप स्वयं को ध्यान और आराम के लिए इच्छुक पाएंगे. यह एक अच्छी बात है. अपने दोस्तों और परिवार के लिए भी कुछ समय निकालने की कोशिश करें.

Taurus

17 मार्च 2020: आज व्यस्त रहने की उम्मीद है. आपके पास करने के लिए बहुत सारी चीजें हैं और आप इसे प्रबंधित करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं. अपने सभी कार्यों से निपटने का सबसे आसान तरीका एक टू-डू लिस्ट बनाकर पहले जो आपको आवश्यक है उसे प्राथमिकता हैं. इस तरह आपके पास पूरे दिन का पालन करने के लिए एक संरचना होगी और चीजें गड़बड़ नहीं होंगी

Gemini

17 मार्च 2020: आप किसी ऐसे व्यक्ति को याद कर सकते हैं जिसके साथ आपकी दोस्ती थी. आपके लिए मिथुन राशि की सबसे अच्छी बात, अतीत को भूलकर आगे बढ़ना होगा. उस व्यक्ति को अपने जीवन में वापस आमंत्रित करें. किसी ऐसे दोस्त को मत खोइए जिसे आपका दिल जाने नहीं दे.

Cancer

17 मार्च 2020: आज आप जिन कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे हैं वे आपके भविष्य के लिए फायदेमंद होंगे. अभी आप नहीं सोच सकते कि वे महत्वपूर्ण हैं लेकिन आपके द्वारा बनाए गए कनेक्शन आपकी ज़रूरत के समय में आपकी मदद करने जा रहे हैं. आज किसी भी सामाजिक सभा से बचने की कोशिश न करें.

Leo

17 मार्च 2020: यदि आप जो चाहते हैं उसके बारे में बहुत अधिक दबंग हैं तो लोग आपकी मदद करने में थोड़ा सशंकित हो सकते हैं. आदेशों को इधर-उधर फेंकने के बजाय, अन्य लोगों के सुझाव मांगें और फिर अपनी राय उनके सामने रखें. एक टीम के रूप में चीजें करें, न कि बॉस के रूप में.

Virgo

17 मार्च 2020: आपका क्षति नियंत्रण कौशल आज सबसे बड़ा साबित होने जा रहा है. लोगों जरूरत के समय में आपके पास सलाह लेने आएंगे. आपसे उन्हें सबसे अच्छी सलाह मिलती है. हालांकि, अपनी खुद की सलाह का पालन करना न भूलें – और अपने जीवन को वापस ट्रैक पर लाएं.

Libra

17 मार्च 2020: आप आज बहुत रचनात्मक रूप से प्रेरित होने जा रहे हैं. यदि कोई कला, या पुस्तक, या संगीत है, जिस पर आप काम कर रहे हैं तो आज का दिन इसे प्राप्त करने का सबसे अच्छा दिन है. आपके सिर के अंदर और बाहर विचार बहने वाले हैं, इसलिए उन्हें बर्बाद न करें

Scorpio

17 मार्च 2020: हो सकता है कि चीजें आपके अनुसार नहीं चल रही हों, लेकिन यह ठीक है. एक बदलाव के लिए, ब्रह्मांड को अपने जीवन के नियंत्रण में रहने दें. कभी-कभी नियंत्रण छोड़ना सबसे अच्छी बात है जो आप अपनी उत्पादकता और मानसिक पवित्रता दोनों के लिए कर सकते हैं.

Sagittarius

17 मार्च 2020: आपकी राय आज दूसरों के लिए बहुत मायने रखने वाली है. लोग आपको देखेंगे और जवाब के लिए आपके पास आएंगे. आप गुरु की तरह माने जाएंगे. अपने नेतृत्व कौशल को ब्रज करना सुनिश्चित करें ताकि आप उन सभी प्रश्नों के लिए तैयार हों जो लोग आपके ऊपर फेंकने जा रहे हैं.

Capricorn

17 मार्च 2020: आज आप विशेष रूप से मंडी महसूस कर सकते हैं. यह सब कुछ आपके आसपास होने के कारण हो सकता है. आपको वह अधिकार नहीं मिल रहा है जो आप चाहते हैं और हकदार हैं. लेकिन याद रखना, धैर्य एक गुण है. तो बस इस बात पर पकड़ बनाए रखें कि आप क्या चाहते हैं जो आपको मिल रहा है, लेकिन यह बस थोड़ी देर लेने वाला है.

Aquarius

17 मार्च 2020: आज आपके चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा रहने वाली है. आप ऊर्जावान और शांत महसूस करेंगे. इस दिन को एक शक्ति दिवस के रूप में उपयोग करें ताकि आप उन सभी कार्यों को पूरा कर सकें जो आप अगले दिन के लिए छोड़ रहे हैं. जब आपके पास ऊर्जा हो और शिथिलता न हो तो बेहतर है.

Pisces

17 मार्च 2020: एक नया खेल शुरू करने और उसे अपनाने के लिए एक अच्छा दिन है. आप हमेशा सोफे पर बैठकर टीवी नहीं देख सकते. आपको थोड़ी ताजी हवा और थोड़ा व्यायाम करने की आवश्यकता है. यदि आप एक पूर्ण खेल के लिए जाने का मन नहीं करते हैं, तो बस एक सैर के लिए जाएं. इससे आपका सिर साफ हो जाएगा.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 03.24 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः मूल प्रातः 11.46 तक, 

योगः व्यातिपात दोपहर 12.23 तक, 

करणः तैतिल 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.33, 

सूर्यास्तः 06.26 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।