भागवत की दिग्विजय को फटकार

छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को संघ के खिलाफ बयान देने पर चेतावनी दी है।

भागवत ने ट्वीट करके कहा कि दिग्विजय सिंह को पता होना चाहिए कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी इसी तरह के बयान के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। भागवत ने दिग्विजय से पूछा कि क्या आप भी वही चाहते हैं।

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने मंगलवार शाम को यह बयान दिया था कि आरएसएस ने गांधी को मारा। इस बयान की सूचना मोहन भागवत को रायपुर में वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से चल रही कार्यशाला में दी गई।

भागवत कार्यशाला से रात आठ बजे जब बाहर निकले तो उन्होंने दिग्विजय के बयान को देखा। इसके बाद रात 12 बजे उन्होंने ट्वीट करके दिग्विजय को चेतावनी दी। भागवत के ट्वीट के बाद उनके समर्थकों ने जमकर भड़ास निकाली। समर्थकों ने कहा कि दिग्विजय के इस बयान पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply