गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन हुआ

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 10      अक्टूबर :

 गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के पंजाबी विभाग द्वारा  ‘ हरियाणा का पंजाबी साहित्य तथा पंजाबी में अनूदित साहित्य ‘ विषय पर  उच्चतर शिक्षा निदेशालय ,पंचकुला से अनुमोदित एक दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

संगोष्ठी का आरंभ कॉलेज शबद  के साथ हुआ । इस संगोष्ठी  में रिसोर्स पर्सन के रूप में  दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली  के पंजाबी विभाग से प्रोफेसर ऑफ़ एमिनेंस और प्रोफेसर डॉ  रवि  रवींद्र , एस डी कॉलेज अंबाला के रिटायर्ड  एसोसियेट प्रोफेसर  प्रसिद्ध कवि तथा आलोचक  डॉ रतन सिंह ढिल्लो और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के पंजाबी विभाग के अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह उपस्थित हुए । 

उन्होंने बताया कि  संगोष्ठी का विषय नयी शिक्षा प्रणाली -2020 के संदर्भ में  अनुवाद की उपयोगिता के साथ -साथ विद्यार्थियों को पंजाबी भाषा में अनूदित साहित्य से जागरूक करवाना और हरियाणा के पंजाबी साहित्यकारों से रूबरू करवाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज प्राचार्य डॉ हरविंद्र कौर ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा कॉलेज के इतिहास से अवगत करवाया । 

कॉलेज  के सेक्रेटरी सरदार मनोरंजन सिंह साहनी डायरेक्टर डॉ वरिंदर गांधी, तथा प्रिंसिपल डॉक्टर हरविंदर कौर ने आये हुए सभी वक्ताओं  को सम्मानित किया ।

पूरे हरियाणा और पंजाब से लगभग 20  विद्वानों ने विषय से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए । 

 देश के विभिन्न राज्यों से 8 विश्वविद्यालयों तथा 15 महाविद्यालयों से   लगभग 120  प्रवक्ताओं तथा शोधार्थियों  और विद्यार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए ।

 संगोष्ठी दो सत्र में संपन्न हुई । कार्यक्रम की

 रूपरेखा पंजाबी विभाग की अध्यक्ष डॉ सुखविंदर कौर ने पढ़ी ।

तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ रूमनीत कौर तथ डॉ अंजु मित्तल  ने की। मंच संचालन डॉ गुरजिंदर कौर  ने किया ।तकनीकी सत्र का मंच संचालन प्रो दिलशाद कौर तथा डॉ शैली ने किया । संगोष्ठी के सफल संचालन में मिस हरजीत कौर , मिस योगिता चंदेल , श्रीमती गुरविंदर कौर , डॉ अमनदीप कौर , कंप्यूटर विभाग से श्रीमती रमन प्रीत कौर तथा मिस प्राची की अहम भूमिका रही।

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में दशहरा पर्व की धूम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  10      अक्टूबर :

हिंदू धर्म में विजयादशमी का त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज दशहरा  धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए  कक्षा अध्यापिका ने बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

सीनियर कक्षाओं के छात्रों के लिए स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया जिसमें मां दुर्गा से संबंधित  नृत्य, गायन व नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया ।
 साथ ही किंडरगार्टन सैक्शन के छोटे-छोटे बच्चे राम ,सीता , हनुमान , रावण इत्यादि की वेशभूषा में स्कूल आए। छोटे बच्चों ने  रामायण की झांकियो की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
दुर्गा अष्टमी, रामनवमी व दशहरे की बधाई  देने के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

विख्यात व नईमा बने मिस्टर व मिस एमिटी फ्रेशर 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  09      अक्टूबर :

अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध शिक्षण संस्थान एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली ने नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए तीन दिवसीय एमिटीज़ गॉट टैलेंट कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें फ्रेशर्स ने क्विज़, डिबेट, एक्सटेम्पोर, आइडियाथॉन, फोटोग्राफी, गेमिंग, स्केचिंग, पेंटिंग, नृत्य, संगीत, नाटक और फैशन सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन, मंत्रमुग्ध कर देने वाले बैंड कार्यक्रम, आत्मा-रोमांचक संगीत प्रदर्शन और एक शानदार फैशन शो पेश किया गया। मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस एमिटी फ्रेशर की ताजपोशी थी, एक ऐसा सम्मान जिसका हर फ्रेशर को उत्सुकता से इंतजार रहता था। विख्यात (बी.टेक) को मिस्टर एमिटी फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया, जबकि सुश्री नईमा (बी.फार्मा) को मिस एमिटी फ्रेशर के प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया। फ्रेशर बैच के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों और प्रतिभाओं को पहचानने के लिए कई अन्य उपाधियाँ भी प्रदान की गईं। अंत में भव्य डीजे पार्टी में डीजे आर्मेरो की धुनों पर सभी ने नृत्य का आनंद लिया।

अवयुक्त चौधरी ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

  बी.के .एम.विश्वास स्कूल के विद्यार्थी अवयुक्त चौधरी ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  09      अक्टूबर :

स्पोर्ट कापंलेक्स सेक्टर -56 चंडीगढ़ में  हनु मार्शल आर्टस एंड स्पोर्ट्स  फिटनेस अकैडमी द्वारा आयोजित ताइक्वांडो  5वीं ओपन केशव कैश प्राइज के अंतर्गत बी.के.एम. विश्वास स्कूल के  पांचवी कक्षा के विद्यार्थी अवयुक्त चौधरी ने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्र की इस उपलब्धि पर स्कूल के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी व  प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंगला जी ने  ढेर सारे आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।  

‘जेंडर इक्वालिटी  फ़ॉर बेटर फ्यूचर’ पर सेमिनार

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने ‘जेंडर इक्वालिटी  फ़ॉर बेटर फ्यूचर’ पर सेमिनार आयोजित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 अक्टूबर:

सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप, देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन (डीएससीई) 36, चंडीगढ़ की एनएसएस इकाइयों ने पीस क्लब और युवसत्ता के सहयोग से जेंडर इक्वालिटी फ़ॉर बेटर फ्यूचर फोकसिंग ऑन एसडीजी 5: जेंडर इक्वालिटी’ पर एक इंटरैक्टिव सेमिनार आयोजित किया। इस अवसर पर ‘लेट हर इन’ के बोर्ड की प्रेसिडेंट, डोम स्पेन की इंटरनेशनल को फाउंडर और डायरेक्टर एनजीओ ओपन यूरोप की को फाउंडर सुश्री ओलेना कोरझिकोवा मुख्य वक्ता थीं। युवा कार्यक्रम ‘लेट हर इन’ की कॉर्डिनेटर सुश्री जूलिया विलाफ्रेंका भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।

डीएससीई की कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रो. ऋचा शर्मा ने  युवासत्ता के प्रेसिडेंट, प्रमोद शर्मा की जेंडर  इक्वालिटी के उभरते सामाजिक मुद्दे के बारे में जागरूकता लाने की पहल की प्रशंसा  की और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों और पीस क्लब के सदस्यों के प्रयासों को भी सराहा।

सेमिनार का उद्देश्य लैंगिक समानता को एक मौलिक मानव अधिकार और एक स्थायी भविष्य के लिए आधारशिला के रूप में महत्व देना था। विविध क्षेत्रों के  वक्ताओं ने बाधाओं को तोड़ने, समान अवसरों को बढ़ावा देने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लैंगिक असमानताओं को दूर करने पर अंतर्दृष्टि साझा की। सेमिनार में संतुलित और समावेशी समाज को प्राप्त करने में शिक्षा, सशक्तिकरण और नीतिगत बदलावों की भूमिका पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में विचारकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, छात्रों और समुदाय के सदस्यों को लैंगिक समानता वाले समाज के निर्माण पर सार्थक चर्चाओं में शामिल होने के लिए एक साथ लाया गया।

इंटरैक्टिव सत्र में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और छात्रों ने उनसे सवाल पूछे, जिससे छात्रों और वक्ताओं के बीच विचारों का एक गतिशील आदान-प्रदान हुआ। सेमिनार का समापन लैंगिक समानता की वकालत जारी रखने और सभी के लिए अधिक न्यायसंगत और न्यायपूर्ण समाज बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ। कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों और साझेदारों के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी को अपने समुदायों में लैंगिक समानता के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

फार्मूले के जरिए चुटकियों में हल होंगे रिजनिंग व गणित के सवाल : गुलशन कुमार

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07      अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के पीडीपी सेल, प्लेसमंेट सेल तथा महेंद्रा ग्रुप ऑफ एजुकेशन यमुनानगर ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में कंपीटिशन एग्जाम कैसे पास करें, विषय पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पहले दिन मुख्य वक्ता गुलशन कुमार ने रिजनिंग व भरत सैनी गणित के सवालों को आसान तरीकों से हल करने के बारे में विस्तार से चर्चा की। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम पीडीपी व प्लेसमेंट सेल कनवीनर डॉ सुरेंद्र कौर की देखरेख में हुआ।
गुलशन कुमार ने कहा कि सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में रिजनिंग से संबंधित प्रश्नों की भरमार देखी जा सकती है। विद्यार्थी थोडी सी तकनीक का सहारा लेकर उन्हें आसानी से हल कर सकते है। ऐसा करने से जहां उनका समय बचेगा, वहीं वे बेहतर स्कोर भी अर्जित कर सकते है। छात्राओं को रिजनिंग वर्कबुक प्रदान कर उसे सटीक तरीके से हल करने के बारे में विस्तार से चर्चा की।
भरत सैनी ने कहा कि अक्सर प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान गणित के सवाल दिमाग घूमा देते है। इनकी कैलकुलेशन करना मुश्किल होता है। गणित संबंधी सवालों के हल करने के शॉर्टकट तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा की। गणित के सवालों को हल करने की तकनीक समझकर बहुत आसानी से उन्हें हल किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे वैदिक गणित की बेसिक नॉलेज अवश्य लें। इससे वे परीक्षा के दौरान बेहतर ढंग से  गणित के सवालों को हल कर सकेंगी।
डॉ मीनू जैन ने मुख्य वक्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि छात्राओं की नॉलेज बढाने के लिए इस प्रकार की वर्कशाप मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ  सुनीता कौशिक, परमेश कुमार , डॉ रिचा ग्रोवर व मंजीत कौर ने सहयोग दिया। 

कॉलेज में स्वच्छता संस्कार थीम पर कार्यक्रम आयोजित

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में स्वच्छता संस्कार थीम पर कार्यक्रम आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 04      अक्टूबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर के प्रांगण में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान जो 14 सितंबर, 2024 से 1 अक्टूबर, 2024 तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया गया। जिसके तहत आयोजित कार्यक्रम में स्टाफ और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस अभियान के अंतर्गत स्वेच्छा श्रमदान किया गया ।जिसमें कॉलेज कैंपस की सफाई की गई,  पौधों की  कटाई छँटाई की गई और छात्राओं ने कंप्यूटर लैब, आर्ट एंड क्राफ्ट लैब की सफाई की । स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना  है । स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है इसके महत्व को समझ और श्रमदान करके समाज को संदेश दिया गया । इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा शर्मा ने किया और कहा कि इन श्रमदान क्रियाओं द्वारा  सभी लोग इसके महत्व को समझें और स्वच्छता की अवधारणा को सुदृढ़ करें । कॉलेज प्राचार्या  डॉक्टर इंदु शर्मा ने सभी छात्राओं को  स्वच्छता और स्वच्छता को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। महात्मा गांधी के दृष्टिकोण और प्रधानमंत्री के मिशन पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने स्वच्छता को एक नियमित अभ्यास बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाया जा सके। ” स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत यह एक पहल है यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 154 वी जयंती पर श्रद्धांजलि एवं स्वच्छाजंली देने का प्रयास है।

दशमेश स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 02      अक्टूबर :

क्षेत्र के गांव चोरमार खेड़ा स्थित गुरुद्वारा साहिब चोरमार के प्रबंधन में चल रहे दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया।  इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन ने बताया कि विद्यार्थियों का यह भ्रमण गुरुद्वारा साहिब चोरमार से तरनतारन साहिब, अटारी बॉर्डर, खडूर साहिब, सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, किला गोबिंदगढ़ और सुल्तानपुर लोधी होकर वापस गुरुद्वारा साहिब चोरमार पहुंचा है । इस बारे में बात करते हुए स्कूल निदेशक डाॅ.  गुरप्रीत कौर ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के टूर का आयोजन करना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे ऐतिहासिक स्थानों पर जाकर छात्रों को बहुत सारी जानकारी मिलती है और छात्र कई तरह से यहां से जानकारी इकट्ठा करते हैं।  उन्होंने कहा कि स्कूल हर साल बच्चों के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन करता है, जिसमें स्कूल के छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।  इस अवसर पर शैक्षिक भ्रमण से लौटे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरपाल सिंह जी ने कहा कि विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण के साथ-साथ सिख धर्म के महान गुरुधामों के दर्शन करके लौटे हैं जो कि हमारे जीवन का वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने उन विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि पवित्र गुरबाणी ने हमें गुरुधामों के दर्शन का महत्व बताया है।  हमें अपने जीवन में गुरुधामों के दर्शन के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए।

शानदार प्रदर्शन के साथ समाप्त हुई सजोबा टीएसडी रैली 2024

सजोबा टीएसडी रैली 2024 में सुबीर रॉय और नीरव मेहता प्रो और ओवरऑल कैटेगरी में विजेता बने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  01 अक्टूबर:

सेंट जॉन्स ओल्ड बॉयज एसोसिएशन (सजोबा) द्वारा आयोजित  सजोबा टीएसडी रैली 2024  का समापन ललित होटल, आईटी पार्क चंडीगढ़ में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। विजेताओं को नकद पुरस्कार और पुरस्कार मिले, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सजोबा के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह मलवई, सेक्रेटरी और कॉम्पिटिटर्स रिलेशंस ऑफिसर दानिश सिंह मंगत और अन्य मौजूद थे।

इस वर्ष, कोलकाता, मुंबई, शिलांग और उत्तराखंड की टीमों सहित पूरे भारत से 46 जोशीले और उत्साही प्रतिभागियों ने इस रोमांचक तीन दिवसीय मोटरस्पोर्ट एक्सट्रावेगेंजा में भाग लिया।

मोटरिंग स्किल्स और दमखम का शानदार प्रदर्शन करते हुए, सुबीर रॉय और नीरव मेहता की प्रभावशाली जोड़ी ने जीत हासिल की और ओवरऑल प्रो कैटेगरी में टॉप पोजीशन हासिल की। उनके ठीक पीछे, विकास मलिक और डिंकी वर्गीस ने फर्स्ट रनर-अप स्थान प्राप्त किया, जबकि डॉ. वाणीश्री पाठक और कशिश गगन मेहता ने गर्व से तीसरा स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय रूप से, प्रो कैटेगरी के चैंपियंस ने ओवरऑल स्टैंडिंग में इन उपलब्धियों को दोहराया, जिससे दोनों प्रतियोगिताओं में उनका सिक्का जमा रहा।

एमेच्योर कैटेगरी में, चंद्र सिंह और वेणु रमेशकुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि नमन गोयल, अनिरुद्ध गोयल और सुकृति चोटानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, और देबाशीष दत्ता आरवीडी, मृत्युंजय मजूमदार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

नोवाइस कैटेगरी में अनिल बख्शी, सुनीता बख्शी और अमेय बख्शी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। उनके बाद विद्यानंद कुमार, राजेश करण देव, अनुयोग वर्मा और इरविनदीप सिंह खन्ना ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण हाल ही में शुरू की गई नई स्पेशली एबल्ड कैटेगरी  थी। उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए, दिग्विजय सिंह और प्रीति गोस्वामी ने इस कैटेगरी में जीत हासिल की और पहला स्थान प्राप्त किया। उनके ठीक पीछे रविंदर सिंह और मिथुन की जोड़ी थी जो प्रथम उपविजेता रही। शशि और भावना ने अपने मोटरिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

1600 सीसी से ऊपर की कैटेगरी में, विकास मलिक और डिंकी वर्गीस ने अपनी अविश्वसनीय स्पीड और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। डॉ. वाणीश्री पाठक, कशिश गगन मेहता, नीरज ढींगरा और वी. सेकर ने दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हुए उनकी पीछा किया।

इस बीच, सुबीर रॉय और नीरव मेहता ने 1600 सीसी तक की कैटेगरी में अपना दबदबा कायम रखते हुए टॉप पोजीशन हासिल की। राजा सिंह और शांतनु ग्रोवर ने मजबूत दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि गगन कुमार मेहता और नीरज शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।

कड़े मुकाबले वाले कूप डेस डेम्स (महिला) कैटेगरी में, डॉ. वाणीश्री पाठक और कशिश गगन मेहता ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा और ललिता गौड़ा ने शानदार अंदाज में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि जसमीत कौर और ज्योति आयंगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शैलेंद्र सिंह और सुष्मिता चौहान ने युगल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार जीता। उनके बाद रमनप्रीत नांगली और पुनीत नांगली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि अर्चित वत्स और आकांक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सेंट जॉन्स वर्ग में अतुल नंदा और हार्दिक नंदा ने रैली में पहला स्थान प्राप्त किया। इस बीच, नमन गोयल और अनिरुद्ध गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि रवीना वर्मा और ब्रि. ऑगस्टीन जयराज ने रैली में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

फोटो-कैप्शन:
8914:  डॉ. वाणीश्री पाठक और कशिश गगन मेहता ने महिला वर्ग में जीत हासिल की।

8932 : सुबीर रॉय और नीरव मेहता को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।

8912 : प्रीति और दिग्विजय ने दिव्यांग वर्ग में जीत हासिल की।

एसडी कॉलेज की पर्यावरण सोसाइटी हरितिमा ने मनाया ग्रीन कंज्यूमर डे

वेस्ट रीसाइक्लिंग वर्कशॉप में छात्रों ने बेकार प्लास्टिक की बोतलों से बनाए प्लांटर्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  01 अक्टूबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज की पर्यावरण सोसायटी  हरितिमा की ओर से मंगलवार को ग्रीन कंज्यूमर डे मनाया गया, जिसका उद्देश्य टिकाऊ विकल्पों को बढ़ावा देना और पर्यावरण के अनुकूल जीवन को बढ़ावा देना तथा स्वच्छ, ग्रीनर प्लैनेट में योगदान देना था। छात्रों को वेस्ट मैटीरियल की रीसाइक्लिंग, रीयूजिंग और रीड्यूसिंग को कम करने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर वेस्ट रीसाइक्लिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतलें और तेल के डिब्बे एकत्र किए और अपने रचनात्मक विचारों से उनसे प्लांटर्स बनाए।
इस पहल का उद्देश्य बढ़ते प्लास्टिक कचरे और उसके निपटान की बढ़ती चिंता को दूर करना तथा छात्रों के बीच पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने युवाओं को ईपीआर और ग्रीन कंज्यूमर की अवधारणा के बारे में जागरूक किया। ग्रीन कंज्यूमर वह व्यक्ति होता है जो पर्यावरण के प्रति बहुत चिंतित रहता है और इसलिए केवल पर्यावरण अनुकूल उत्पाद ही खरीदता है।
उन्होंने कहा कि एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पांसिबिलिटी (ईपीआर) उत्पादकों को उनके उत्पादों के जीवन के अंत में उनके प्रबंधन की लागत के लिए जिम्मेदार ठहराकर पर्यावरण अनुकूल उत्पाद डिजाइन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इससे कम्पनियों को अधिक टिकाऊ उत्पाद डिजाइन करने तथा पर्यावरण अनुकूल मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेस अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। वेस्ट टू वेल्थ ड्राइव में छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स दोनों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। छात्रों द्वारा संचालित जागरूकता सत्र विशेष रूप से प्रभावशाली रहे, क्योंकि उन्होंने छात्रों को अपने स्थानीय समुदायों में पर्यावरण संरक्षण के संदेश को और अधिक फैलाने के लिए संवेदनशील बनाया।