Live Mural Art Performance marks the conclusion of wall art fest at Alliance Française

  • Live Mural Art Performance marks the conclusion of wall art fest at Alliance Française
  • Musical Performance, Workshop and Documentary Screening leave audience enthralled

Sarwan Kumar, Demokratic Front, Chandigarh, 21 October  :

Live mural performance, live DJ, hip-hop dance performance, and a host of other activities marked the conclusion of the third edition of the Wall Art Festival at the Alliance Française in Sector 36 here t​oday. 

The live mural art performance was by three different artists – Sandre, Super Bab, both French artists and Aashti Miller, an Indian artist.

DJ Bogus from Chandigarh entertained the audience with his music, while Fire Breaker Crew enthralled the audience with hip hop dance performance to create an environment of urban culture.Fire breaker crew is a dance group with all the members doing different dance forms. Formed in 2013, all the members travel and represent in different competitions and underground battles all over India, representing their feelings and sharing vibes through dance.

Chandigarh Slackline Community left those present awestruck with their tricks. Slacklining is an exhilarating balance sport that involves walking or performing tricks on a tensioned piece of flat webbing strung between two anchor points. It demands focus, core strength, and coordination, making it a fun and challenging outdoor activity for thrill-seekers and fitness enthusiasts alike.

A workshop was also conducted on the occasion which gave the participants a chance to show creativity. They customised the spray cans by decorating them and took them back home as a souvenir of the wall art festival. They also got a chance to do collaborative canvas painting under the guidance of professional artists.

Pic By : Sarwan Kumar

A documentary film ‘Vandal Graffiti – invisible approach’ reflecting the life of a graffiti artist of France was also screened.

Ophélie Belin, Director of Alliance Française Chandigarh informed, “For its third edition, the Wall Art Festival had invited four artists – two from France, one from India and one from Réunion Island. 14 locations were transformed by French artists, which included Chandigarh, where the festival concluded. It took off from Colombo and other locations were Trivandrum, Ahmedabad, Lucknow, Mumbai, Hyderabad, Bangalore, Kolkata, Udaipur, Pondicherry, Pune, Bhopal, and Chennai.”

About Sandre

Sandre is a Breton artist based in Paris, France, whose work lies at the intersection of urban and technological practices. After studying animation, she ventured off the beaten path and sought to showcase her art for all to see by creating murals in the streets of Paris as well as in numerous countries such as Cambodia, Vietnam, and Belgium. She also creates mappings for events and animations on immersive devices, such as at the Atelier des Lumières in Paris. Her style is situated on the border between naive, surreal, and ironic narration, composed of cartoonish characters that are highly colourful and nuanced. Working on large-scale curves allows her the freedom to fully express her movements while bringing her various characters to life.

About Super BAB

Born in 1993, he created his first graffiti at the age of 13. In the following years, he honed his graffiti techniques and explored other avenues such as painting, drawing, watercolor, printmaking, and ceramics. While studying at the Beaux-Arts in Paris, he learned better academic techniques and developed his drawing skills as well as his personal style. Starting with a conventional drawing, he adds an abstract touch, particularly influenced by famous surrealist paintings such as those by Miró and Picasso. He also incorporates elements from outsider art and tribal art.

About Aashti Miller
Aashti Miller is an architect, illustrator and graphic designer. She was born and raised in Mumbai, and studied Architecture at Cornell University in Ithaca, New York. She is the sole force behind MillerInk, an illustration and graphic design studio. She constructs her drawings in an attempt to make sense of the unexpected collision of her two seemingly disparate worlds. As a result, her aesthetic and style have evolved into detailed drawings that tread the fine line between constructed and painted, digital and analog, two and three dimensional. Her work is heavily inspired by and explores spaces, places, and faces.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाई एशियन गेम्स पदक विजेता खिलाड़ियों के इनाम में बढ़ोत्तरी की मांग

  •         कहा- स्वर्ण पदक विजेता को 5 करोड़, रजत को 3 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को मिलना चाहिए 2 करोड़ का इनाम
  •         कांग्रेस की ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति के तहत खिलाड़ियों को दी जाए डीएसपी जैसे पदों पर नियुक्ति- हुड्डा
  •         यूपी सरकार खिलाड़ियों को बना रही डीएसपी तो बीजेपी-जेजेपी क्यों नहीं दे रही उच्च पद?- हुड्डा
  •         नकारात्मकता के चलते बीजेपी-जेजेपी खिलाड़ियों को उनके अधिकार से कर रही वंचित- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21अक्टूबर :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एकबार फिर एशियन गेम्स पदक विजेता खिलाड़ियों के इनाम में बढ़ोतरी की मांग की है। हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान सरकार ने ‘पदक लाओ, पद पाओ’ और 5 करोड़ तक के नकद इनाम की नीति बनाई थी। लेकिन इतने बरस बाद भी सरकार ने इनाम राशि में उचित बढ़ोत्तरी नहीं की। सरकार को कम से कम 5 करोड़ स्वर्ण पदक, 3 करोड़ रजत और 2 करोड़ कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को देने चाहिए। साथ ही कांग्रेस कार्यकाल की तरह खिलाड़ियों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति मिलनी चाहिए।

हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में खेल नीति के तहत करीब 750 खिलाड़ियों को उच्च पदों पर नियुक्तियां दी गईं थी। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही खिलाड़ियों से डीएसपी और क्लास वन के पदों पर नियुक्ति का अधिकार छीन लिया। जबकि, उत्तर प्रदेश जैसा पड़ोसी राज्य कांग्रेस की नीति पर अमल करते हुए अपने पदक विजेताओं को डीएसपी पद पर नियुक्ति दे रहा है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही? क्या राजनीतिक द्वेष या नकारात्मकता के चलते सरकार खिलाड़ियों को उचित सम्मान नहीं देना चाहती?

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का परचम पूरी दुनिया में लहराने का काम करते हैं। एशियन गेम्स में एक बार फिर सबसे ज्यादा मेडल जीतकर हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है। ऐसे में प्रदेश सरकार को भी उनके मान-सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए। खिलाड़ियों को दिया गया सम्मान देश के अन्य युवाओं को भी खेलों के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित करता है।

हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी नीति बनाई थी, जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई। उसी खेल नीति के खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये नकद इनाम व उच्च पदों पर नियुक्तियां दी गईं, स्कूली स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्पैट की शुरुआत हुई और हर गांव में स्टेडियम बनाए गए। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति के प्रावधान को खत्म कर दिया। साथ ही स्पैट खेलों और स्कूली (जूनियर) स्तर पर खिलाड़ियों को मिलने वाला डाइट भत्ते भी बंद कर दिया। कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए खेल स्टेडियम को पूरी तरह लावारिस छोड़ दिया गया। ना वहां खेल प्रशिक्षकों को नियुक्ति दी गई और ना ही खेलों का सामान दिया गया।

इतना ही नहीं सरकार ने कांग्रेस सरकार द्वारा खिलाड़ियों को नौकरियों में दिए गए 3 प्रतिशत खेल कोटे को भी चंद विभागों तक सीमित करके लगभग खत्म कर दिया है। यानी मौजूदा सरकार ने हरियाणा के खिलाड़ियों को हतोत्साहित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बावजूद इसके प्रदेश के खिलाड़ी कड़ी मेहनत और अपने जज्बे के बूते आज भी दुनिया में देश का नाम रौशन कर रहे हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार को भी नकारात्मकता की भावना छोड़कर इन्हें उचित मान-सम्मान देना चाहिए।

Police Files, Panchkula, 21 October, 2023

एंटी नारकोटिक्स की टीम नें नशा तस्करी में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुकता के साथ साथ नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 20.10.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राम सिह पुत्र श्रवण सिंह वासी सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यक्ति अवैध नशे का कारोबार करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें सेक्टर 19 पंचकूला के पास पास नाकाबंदी शुरु कर दी तभी नाकाबंदी के दौरान विकास नगर नाका चण्डीगढ की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो व्यक्ति सदिग्ध पडा जिस व्यक्ति को काबू करके पुलिस नें पुछताछ की गई जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता राम सिहं उपरोक्त बताया जिस व्यक्ति के कब्जे से 8.13 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

मारपिटाई करनें वालें 6 आरोपी काबू, 5 को भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई के द्वारा लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान आरिश खाना उर्फ साहिल पुत्र गफार खाना वासी गांव फतेहपुर बिजनौर उतर प्रदेश हाल किरायेदार कुण्डी सेक्टर 20 पंचकूला, विशाल राणा पुत्र साहदेव राणा वासी गांव खेडी रामगढ पंचकला, हरेन्द्र पुत्र गुरनाम सिंह वासी पीर मुच्छला, विराज पुत्र नरेन्द्र सिंह वासी पीर मुच्छला ,आरोपी सुमित पुत्र रामपाल वासी पीर मुच्छला जीरकपुर तथा आकाश पुत्र सुरेन्द्र वासी पीर मुच्छला को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक पीडित विशाल वासी गाँव हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मार्किट सेक्टर 20 में नूडल की बूथ चलाता है और दिनांक 11.10.2023 को देर रात्रि जब वह अपनें घर की तरफ जा रहा था तो बूथ से कुछ दूरी पर 2 लडके साहिल और एक अन्य आये जिन्होने शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच शुरु कर दी जब शिकायतकर्ता से गाली देनें से मना किया तो उन दोनो लडके नें किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया उसके बाद  साहिल व उसके दोस्तों व अन्य लडको नें धमकी दी कि आज तो तु बच गया और आईन्दा तेरे को जान से मार देंगें । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323,341,506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें कुल 5 आरोपियो को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत भेजा गया और मामलें के 6 वें आरोपी को कल अदालत में पेश करके कार्रवाई की जायेगी ।

थाना प्रभारी अरुण बिश्नोई नें बताया कि उपरोक्त लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से मारपिटाई के समय प्रयोग किया हुआ चाकू डंडा इत्यादि बरामद करके न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

मार्केट सेक्टर 47 डी चंडीगढ़ में किया 31 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 अक्टूबर :

डेंगू की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ द्वारा कार्तिक रेस्टोरेंट के सहयोग से मार्केट सेक्टर 47 डी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 4 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ की टीम ने डायरेक्टर डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 31 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन कार्तिक रेस्टोरेंट के मालिक पी गुणा सेकरण ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया और आये हुए लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर उनके साथ रेडक्रॉस यूटी से ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता।

पी गुणा सेकरण व सुशील कुमार टाँक ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, अविनाश शर्मा, शत्रुघन कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।   

Chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 21 October, 2023

क्राइम ब्रांच आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर पकड़ कर रहा है

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 21 अक्टूबर :

क्राइम ब्रांच आए दिन लगातार नशीले पदार्थ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर पकड़ कर रहा है। वही पुलिस ने वेरका बूथ से दूध के क्रेट चोरी के मामले में आरोपी ऑटो चालक को ऑटो समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर 52 के रहने वाले 24 वर्षीय हर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपी को जिला अदालत में पेश किया।

अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायकि हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से दूध के 10 खाली क्रेट और ऑटो भी कब्जेमें लिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पुलिस को वीरवार गुप्त सूचना टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि सेक्टर 16 स्थित वेरका बूथ दूध के खाली क्रेट चोरी करने वाला आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह की सुपरविजन में एएसआई हवा सिंह और उनकी टीम ने सेक्टर 38 स्मॉल चौक के पास नाका लगा लिया। नाके के दौरान सूचना के आधार पर जैसे ही ऑटो में सवार आरोपी आया पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ के दौरान तलाशी ली तो पुलिस को ऑटो में से 10 दूध के खाली क्रेट मिले। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदात को अंजाम देता है।

क्या था मामला जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिकायतकर्ता नयागांव के रहने वाले सुशील कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 16 स्थित वेरका बूथ चला रहा है। बीते दिन सुबह-सुबह एक अज्ञात ऑटो चालक ने दूध से भरी क्रेटें चुरा ली विरका बूथ के बाहर से वेरका दूध और 30 खाली वेरका दूध की क्रेटें मिलीं थी। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

क्राइम ब्रांच ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपियों पर लगातार शिकंजा कसा

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 21 अक्टूबर :

क्राइम ब्रांच ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपियों पर लगातार शिकंजा कस रखा है। पुलिस आए दिन आरोपियों की धर पकड़ कर रही है। वहीं एक बार फिर क्राइम ब्रांच पुलिस ने हेरोइन सप्लाई करने वाले आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला अमृतसर के रहने में हुई है। वाले 31 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप जानकारी अपराध शाखा सेक्टर 11.यूटी चांद चला है कि क्राइम ब्रांच पुलिस की के मुताबिक पता टीम चंडीगढ़ पुलिस के एसपी क्राइमकेतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते और क्राइम ब्रांच के डीएसपी उदयपाल सिंह की सुपरविजन में क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर सत्यवान और एएसआई जतिंदर कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम वीरवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सेक्टर 42 स्थित एक मंदिर के नजदीक पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर युवक को रोककर पूछताछ के दौरान तलाशी ली तो उसके पास से 20.75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की प्रोफाइल पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी प्रदीप नशे का आदी है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने आरोपी को नशीले पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया आरोपी हाल ही में जमानत पर बाहर आया था और चंडीगढ़ में नशा बेचने आया था। पकड़े गए आरोपी तस्कर को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले को लेकर और भी कई अहम जानकारी हासिल करनी है की नशा कहां से खरीद कर लाता था। और किस-किस जगह बेचता था। 

Case Registered Against Person Failed To Appear In Court

Case registered against person failed to appear in Court

A case FIR No. 367, U/S 174-A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the orders  of  Dr. Amaninder Singh, CJM, UT, Chandigarh against Satbir Nijjer Managing Director, Nijjer Farm, Amritsar Rural (Pb) who was declared PO and he did not appear before the Hon’ble Court. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 368, U/S 174-A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the orders of Dr. Amaninder Singh, CJM, UT, Chandigarh against Mustkhama R/o Navi Mumbai Maharashtra and Yusuf Seria R/o Navi Mumbai Maharashtra who were declared PO and they did not appear before the Hon’ble Court. Investigation of the case is in progress.

ऑनलाइन शॉपिंग को टक्कर देने के लिए दुकानदारों की भी पूरी तैयारी : योगेश अग्रवाल

  • त्योहारों के सीजन में बाजारों में उमड़ी भीड़ से उत्साहित हैं दुकानदार : योगेश
  • उत्पादों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता की दृष्टि से बाजार से खरीदारी पहली पसंद : योगेश अग्रवाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 अक्टूबर :

त्योहारों का सीजन आते ही बाजारों का दृश्य देखते ही बनता है। नवरात्रों के आगमन से लेकर शादियों के सीजन तक बाज़ार में रौनक बनी रहती है। दरअसल कोरोना काल से लेकर 2022 तक सभी प्रकार के व्यपार औऱ दुकानदारों पर खासा असर पड़ा है। हर दृष्टि से स्थिति सामान्य होने के कारण इस बार छोटे बड़े दुकानदारों में त्योहारों को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। त्यौहार व शादियों से जुड़ी खरीदारी लगभग शुरू हो चुकी है जिसके चलते शहर में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। सामान्यतः दुकानदार का व्यापार ऑनलाइन शॉपिंग के कारण प्रभावित होता है लेकिन इस बार दुकानों में उपलब्ध उत्पादों और ऑनलाइन वस्तुओं के बीच टक्कर होना निश्चित है।

आज हर तीसरा व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं जिसका सीधा असर शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों पर पड़ता है। अलग अलग एमएनसी कम्पनियों द्वारा दिए जाने वाले लुभावने ऑफर और घर बैठे उत्पादों की उपलब्धता के चलते, परम्परागत तरीके से दुकानों से खरीदारी का चलन पहले की अपेक्षा कम तो जरूर हुआ है परंतु उत्पादों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता की दृष्टि से आज भी लोगों की पहली पसंद बाजारों में पहुंचकर खरीदारी करना है। व्यपारी योगेश अग्रवाल ने बताया कि त्योहारों और शादियों के सीजन को देखते हुए दुकानदार सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहे है ताकि ग्राहक को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि दिवाली के तुरंत बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। 23 नवंबर देव उठान एकादशी से शादियों का सीजन शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा। एक अनुमान के अनुसार देश भर में करीब 35 लाख शादियां होंगी। इस वजह से खरीदारी भी जमकर होगी। ग्राहकों की संभावित भीड़ को देखते हुए व्यापारी अपने यहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहे हैं। 

 इन दिनों दशहरा को लेकर बाजारों में रौनक लौट आई है। रेलवे रोड़ बाज़ार,मीना बाजार एवं जगाधरी मेन बाजार सहित अन्य बाजारों में आने वाले त्यौहार जैसे दशहरा, करवाचौथ और दीपावली को लेकर जमकर खरीदारी शुरू हो चुकी है। करवाचौथ के त्यौहार से पहले महिलाओं का रुझान कॉस्मेटिकस उत्पादों की खरीदारी की ओर अत्यधिक दिखाई देने लगा है। इस बारे में जानकारी देते हुए आयुष ट्रेडर्स के संचालक योगेश अग्रवाल ने बताया कि त्योहारों को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी बड़े बाजारों में चहल-पहल दिखाई देनी शुरू हो गई है। लोग जहाँ घरेलू सामान, कपड़े, आभूषण, बर्तन, सजावटी सामान, आदि की खरीदारी कर रहे हैं वंही महिलाएं कॉस्मेटिक्स जैसे सामान की ओर आकर्षित है। योगेश ने कहा कि उनके शोरूम पर ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप उत्पादों की गुणवत्ता और रेंज का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बाजारों में ग्राहकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए दुकानदारों में भी भारी उत्साह है तथा पिछले सीजन की अपेक्षा इस बार व्यवसाय अच्छा रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

व्यापारी नीरज गर्ग और गौरव अग्रवाल कहना है कि त्योहारों को लेकर बाजार पूरी तरह से तैयार हैं। कन्या पूजन को लेकर टिफिन बॉक्स, स्कूल बैग, स्टेशनरी, फैंसी ड्रेस समेत कई गिफ्ट आइटम की खरीदार हो रही है। इसी प्रकार करवाचौथ के त्यौहार को लेकर महिलाओं में खरीदारी का भारी उत्साह है। बाजार में 23 नवंबर को देव उठानी के बाद होने वाले शादी-समारोह से भी व्यापार में उछाल आने की उम्मीद है क्योंकि इस दौरान बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। दुल्हा-दुल्हन के कपड़ों श्रृंगार के सामान को बाजार अभी से ही सज गए हैं। ऐसा इसलिए भी है कि नवरात्र के दौरान शुभ मुहूर्त शुरू हो जाता है और लोग खरीदारी शुरू कर देते हैं। योगेश अग्रवाल का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग का प्रभाव दुकानदारों पर पड़ना स्वभाविक है परंतु गुणवत्ता और उचित दामों को देखते हुए लोगों का रुझान पुनः बाजारों की ओर बढ़ रहा है।

Rashifal

राशिफल, 21 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 21 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

21 अक्टूबर 2023 :

अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें। संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले – किसी उम्दा रेस्तराँ में जाना मुमकिन है और लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

21 अक्टूबर 2023 :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है। अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

21 अक्टूबर 2023 :

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है। आपकी गलत आदतें आज आप पर भारी पड़ सकती हैं। आज के दिन थोड़ा संभलकर रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

21 अक्टूबर 2023 :

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। अगर आप किसी नए काम की शुरुआत कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

21 अक्टूबर 2023 :

आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। ऑफिस में आज बहुत ज्यादा काम होने की वजह से आपको आंखों से जुड़ी परेशानी हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

21 अक्टूबर 2023 :

अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे। इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

21 अक्टूबर 2023 :

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे। शांति का दामन पकड़कर आज आप सब लोगों से बातें करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

21 अक्टूबर 2023 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

21 अक्टूबर 2023 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। आपकी बातों को आपके घर वाले आज गौर से नहीं सुनेंगे इसलिए आज उनपर आपका गुस्सा फूट सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

21 अक्टूबर 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है। आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

21 अक्टूबर 2023 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ग़ज़ब का दिन है – फ़िल्म, पार्टी और दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

21 अक्टूबर 2023 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है। आज आपके जोशीले अंदाज से आपके सहकर्मी आपसे आकर्षित हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 21 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 21 अक्टूबर 2023 :

नोटः आज सरस्वती पूजन, भद्रकाली अवतार है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः सप्तमी रात्रि कालः 09.54 तक, 

वारः शनिवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा सांय काल 07.54 तक है, 

योगः सुकृत रात्रि काल  12.36 तक,

करण :गर, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.30 सूर्यास्तः 05.41 बजे।

Chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 20 October, 2023

साइबर सेल पुलिस

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–20 अक्टूबर :

आपने कई ऐसे मामले देखे होंगे कि की भोले भाले लोगों को लड़की का रुप धारण कर या फिर उसकी आवाज में मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल कर बाद में उन्हें डरा धमकाकर धोखाधड़ी की जाती है। चंडीगढ़ पुलिस ने इस तरह के कई मामलों में आरोपियों की धर पड़कर उन्हें सुलझाया है। लेकिन एक और मामला ऐसे प्रकाश में आया है। यहां चंडीगढ़ के रहने वाले एक युवक को इस तरह के मामले में आरोपियों ने अपना शिकार बना कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली है। यूटी पुलिस के साइबर सैल ने मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जयपुर राजस्थान के रहने वाले 23 वर्षीय दिनेश मीणा और 20 वर्षीय गिरधारी सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी गिरधारी सिंह के खिलाफ जयपुर राजस्थान में एक अन्य मामला भी दर्ज है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि साइबर सेल पुलिस को गई। गुप्त सूचना टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि भोले भाले लोगों को वीडियो कॉल कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के एसपी साइबर केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते साइबर सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रणजीत सिंह की सुपरविजन में एक टीम गठित की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया।क्या था मामला जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर एक लड़की ने दोस्ती का अनुरोध किया। अनुरोध स्वीकार करने के बाद वह उसे चैट करना शुरू कर देती है, और उसका व्हाट्सएप नंबर मांगती है। इसके बाद उसने अपने व्हाट्सएप नंबर से वीडियो कॉल की, शिकायतकर्ता ने जैसे ही उसने उसे कॉल का उत्तर दिया, और वहां अश्लील वीडियो शुरू हो गया। शिकायतकर्ता ने तुरंत अपना चेहरा ढक लिया। लेकिन शातिर आरोपी की पकड़ में चेहरा आ गया। डिलीट करने के नाम पर इस फोटो और वीडियो के जरिए उन्होंने पैसों की मांग की। आरोपियों द्वारा दिए गए पेटीएम नंबर पर 15 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी। आरोपियों ने फिर शिकायतकर्ता को डरा धमका कर फोटो डिलीट करने के लिए 25000 और वीडियो डिलीट करने के लिए 51 हजार रुपए देने होंगे। शिकायतकर्ता घबरा गया था। उसने आरोपियों को कुल रकम 3,41,000 रूपये ट्रांसफर कर दी और बाद में उसकी शिकायत थाना साइबर सेल पुलिस को दी गई थी।•आरोपियों का काम करने का ढंग जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पकड़े गए आरोपी पहले इंस्टाग्राम/ फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। और वीडियो कॉल करते हैं। वीडियो कॉल करने के बाद जैसे ही उसका उत्तर देता है तो स्कैमर्स वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। या फिर स्क्रीनशॉट ले लेते हैं। और पीड़ित को ऐसा अश्लील वीडियो/फोटो सोशल मीडिया पर लीक करने और ब्लैकमेल करके बड़ी रकम देने के लिए कहा जाता है। जिसके चलते पीड़ित उनके जाल में फंस जाते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी हो जाती है। 

डिस्ट्रिक क्राइम सैल ने नशीले पदार्थों को लेकर शहर में लगातार अभियान चला रखा है

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–20 अक्टूबर :

डिस्ट्रिक क्राइम सैल पुलिस ने नशीले पदार्थों को लेकर शहर में लगातार अभियान चला रखा है। पुलिस आए दिन लगातार आरोपियों की धर पकड़ कर रही है। वहीं पुलिस में एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला तरन तारन के रहने वाले 25 वर्षीय अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि। डिस्ट्रिक क्राइम सैल पुलिस चंडीगढ़ पुलिस के ऑला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह की टीम बुधवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी । पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सैक्टर 39 स्थित जीरी मंडी चौक के पास पहुंची तो सामने से आ रहा एक युवक पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया। और तेज रफ्तार से चलने लगा। जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो पुलिस ने युवक के हाथ में पकड़ा बैग चेक किया तो पुलिस को आरोपी युवक के कब्जे से 19.64 ग्राम हेरोइन नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी दो-तीन साल से नशीला पदार्थ बेचने का काम कर रहा है। पंजाब के अलग-अलग जिलों से नशीला पदार्थ खरीद कर ट्राई सिटी एरिया में बेचता था । और अच्छा मुनाफा कमाता था। 

क्राइम ब्रांच पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों और एक स्क्रैप डीलर को भी गिरफ्तार किया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–20 अक्टूबर :

क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफ़लता हासिल करते हुए वाहन चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों और एक स्क्रैप डीलर को भी मामले में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला फिरोजपुर के रहने वाले 22 वर्षीय राजवीर सिंह उर्फ राजा, 19 वर्षीय सुरेश सिंह, और स्क्रैप डीलर 31 वर्षीय जगसीर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच पुलिस को गुप्त सूचना टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि शहर से वाहन रहे हैं। चोरी करने वाले दो आरोपी युवक जो कि आपस में दोस्त हैं। और नशे के आदी हैं। पंजाब के जिला फिरोजपुर के रहने वाले हैं। वाहन चोरी में शामिल है। और वाहन चोरी फिराक में मलोया इलाके मेंघूम रहे हैं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के एसपी क्राइम केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते क्राइम ब्रांच के डीएसपी उदयपाल सिंह की सुपरविजन में पुलिस ने मलोया स्थित सत्संग भवन के पास नाका लगा लिया। जैसे ही आरोपी हरियाणा नंबर के चोरी के वाहन पर सवार होकर आए। पुलिस ने उन्हें रोक कर कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो वह आनाकानी करने लगे। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपियों के पास चोरी की बाइक है। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को पुलिस रिवॉर्ड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह नशे के आदी हैं। नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए वह वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। और उन्हें सस्ते दाम पर पंजाब के जिला फिरोजपुर में कबाड़ियों को बेच देते है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को खुलासा किया कि उन्होंने चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों से करीब 10 से 12 वाहन चोरी किए।पुलिस ने मामले में के पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से चार बुलेट मोटरसाइकिल, एक मारुति कार, एक स्विफ्ट कार, एक ऑल्टो कार (पार्ट्स) एक होंडा सिटी कार, और एक होंडा सिटी की आरसी थी। पुलिस ने पूछताछ के दौरान करवाई थी। आरोपियों की निशानदेही पर स्क्रैप डीलर आरोपी जगसीर सिंह को भी मामले में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी स्क्रैप डीलर ने पुलिस को बताया कि उसने होंडा सिटी और ऑल्टो कार को पहले ही तोड़ दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से होंडा सिटी के पार्ट्स और आरसी और ऑल्टो कार बरामंद की। मामले में पुलिस ने थाना 39 का एक, थाना मनीमाजरा के 8 और हरियाणा के थाना पिंजौर का एक मामला सुलझाया है। क्या था मामला जानकारी के मुताबिक सेक्टर 40 के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता ध्रुव भारद्वाज ने पुलिस को बताया था कि उसने 9 / 10 जुलाई हरियाणा नंबर का मोटरसाइकिल घर के पास खड़ा किया था। जब उसने अगले दिन देखा तो मोटरसाइकिल गायब था। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में थाना 39 में ईएफआईआर दर्ज करवाई थी | 

हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी तस्कर गिरफ्तार

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–20 अक्टूबर :

पुलिस स्टेशन सेक्टर-31 पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला तरनतारन के रहने वाले 25 वर्षीय साजन सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ दलबीर सिंह भिंडर की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राम रत्न शर्मा की टीम में शामिल एएसआई अनिल कुमार की टीम सैक्टर 31 डिवाइडिंग रोड़ नज़दीक पंप के पास पहुंची तो पुलिस शक के आधार पर आरोपी को रोक कर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से 10.40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी हेरोइन 2200 रूपए प्रति ग्राम बेचता था। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस मामले को लेकर और भी कई अहम जानकारिया हासिल करेगी। 

खादी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 अक्टूबर :

खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सेक्टर -22 के सहयोग से पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46 द्वारा खादी की विरासत और महत्व के बारे में आम जन को जागरूक करने हेतु मनाए जाने वाले वार्षिक उत्सव खादी महोत्सव के दौरान कॉलेज फैकल्टी और विद्यार्थियों  को खाड़ी अपनाने की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने  संकाय और विद्यार्थियों को खादी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग करने का संकल्प दिलाया। डॉ. सुदर्शन ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं में विरासत संरक्षण और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हुए खादी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, खादी महोत्सव एक स्थायी और फैशनेबल विकल्प के रूप में खादी के उपयोग को प्रोत्साहित करता है, जो भारत की समृद्ध वस्त्र विरासत और आत्मनिर्भरता और ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका के लिए गहरी प्रशंसा को बढ़ावा देता है।