Police Files, Panchkula – 31 October, 2023

त्यौहारो को लेकर जिले में पुलिस सर्तक, गश्त बढाई, चप्पे पर पुलिस की नजर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसा जिला में त्यौहारो के सीजन में कानून व्यवस्था बनाय़े रखनें के लिए पुलिस की गस्त पडताल को बढा दिया गया है जो पुलिस लगातार नाकाबंदी करके, वाहनों इत्यादि पर निगरानी कर रही है इसके अलावा मार्किट, इत्यादि में भी पुलिस की उपस्थिति बढा दी गई है ताकि किसी प्रकार से कोई अनहोनी घटना ना घटे सके और पुलिस की इस गस्त पडताल के साथ कमाडों की अलग यूनिट भी तैनात की गई ।

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि त्यौहारो पर जिलें में सुरक्षा व्यवस्था को मध्नजर रखते हुए सभी थाना अधीन क्षेत्र में गस्त पडताल बढा दी गई है क्योकि त्यौहार के समय मार्किट इत्यादि में भीड भाड बढ जाती है और अन्होनी घटना की सम्भावना बढ जाती है जिसके मध्यनजर पुलिस व पुलिस पीसीआर व ईआरवी व्हीकल इत्यादि की उपलब्धता बढा दी गई है और इसके अलावा महिलाओ की सुऱक्षा को लेकर पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम द्वारा भी गस्त पडताल की जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जिला में लगते 9 बार्डर नाके से हर आनें जाने वालें वाहनों की जांच की जा रही है ताकि किसी प्रकार से कोई अवैध असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें खासकर महिलाओं से अपील की है कि वे मार्किट में जाते समय ज्यादा आभूषण ना पहने और अपने मोबाइल पर्स इत्यादि के प्रति ज्यादा सावधान बरते और अगर कोई किसी प्रकार से कोई सदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उस बारे सूचना तुरन्त डायल 112 पर दें । इसके अलावा आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की सदिग्ध वस्तु का छुएं और अगर कोई सदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।

226 पेटी अवैध शराब तस्करी मामलें 2 काबू, शराब को चण्डीगढ से खरीदकर दिल्ली में लेबल बंदल करके महगें भाव में बेचते थे

  •  अब तक मामलें मे 4 तस्कर गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह व उसकी टीम नें शराब की अवैध तस्करी में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जगदीश उर्फ नीतू पुत्र रामिया राम वासी गाँव बनीपाल जिला शिमला हाल गुरु नानक इन्कलेव पंजाब तथा जितेन्द्र उर्फ रवि वासी गौंदा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह नें बताया कि 17.06.2023 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम नें बरवाला यमुनानगर हाईवे के पास से एक दिल्ली नम्बर ट्रक का काबू किया था । जिस ट्रक के अन्दर से अवैध कुल 226 देसी व अग्रेजी शराब की अवैध पेटिया महिन्द्रा पिक सहित चालक को गिरप्तार किया था पुलिस नें तुरन्त एक्सन लेते हुए भा.द.स. की धारा 420 व हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया ता । जिस मामलें की आगामी जांच डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में इन्सपेक्टर नें बताया कि उपरोक्त व्यक्ति आरोपी जगदीश पुत्र रामिया जो कि चण्डीगढ अपनें शराब के ठेके से शराब को अवैध और दिल्ली में बेचनें के लिए लोड करवाता था । और यह चण्डीगढ से सस्ते भाव में शराब लेकर दिल्ली में शराब का लेबल बदलकर महगें भाव में बेचेते थे । जिस मामलें में अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है और आरोपी जगदीश सिंह को अदालत में पेश करके 3 दिन के वह ड्राईवर जितेन्द्र उर्फ रवि को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

फारूक अब्दुल्ला की बेटी को छोड़ चुके हैं सचिन पायलट

आइये जानते हैं पायलट के इस बार के हलफनामें में और किन-किन बातों का जिक्र है। 2018 के मुकाबले उनकी संपत्ति में कितना इजाफा हुआ है? 2018 में उनकी पत्नी के नाम पर कितनी संपत्ति थी? उनके दोनों बेटों के नाम पर क्या है? 2018 के मुकाबले 2023 में क्या नया है और क्या नहीं है? सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी हैं और उमर अब्दुलके तालाक को न्ययलय ने नामंज़ूरि दि , वह भि अप्नि पत्नि और बच्चोन के पास नयि दिल्लि मैं नहीं जाते हैं.

  • पायलट ने शपथ-पत्र में किया खुलासा
  • सचिन पायलट और सारा पायलट दो बच्चे हैं
  • दोनों की प्रेम कहानी भी काफी चर्चित रही है

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :

कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपनी पत्नी से सारा पायलट से अलग हो गए हैं. इसका खुलासा आज पायलट ने नामांकन-पत्र के साथ दिए एफिडेविट में किया गया है. हालांकि दोनों के बीच तलाक कब हुआ इसका तो कोई खुलासा नहीं हो सका है लेकिन सार्वजनिक रूप से यह पहली बार सामने आया है कि दोनों अलग हो गए हैं। पायलट ने अपने शपथ पत्र में पत्नी के नाम के आगे तलाशुदा लिखा है. सचिन और सारा के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे सचिन के पास है. इसका भी हलफनामे में खुलासा किया गया है.

सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की शादी 15 जनवरी 2004 को हुई थी। दोनों के आरन और विहान नाम के दो बच्चे हैं। सारा अब्दुल्ला और सचिन पायलट की शादी काफी चर्चित रही थी। इनके अलग होने की चर्चा काफी समय से चल रही थी, लेकिन इसकी पुष्टि हुई है सचिन पायलट द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर भले गए हलफनामे से। सचिन पायलट ने इसमें बताया है कि उनके दोनों बच्चे उन्हीं पर आश्रित हैं।

साल 2018 में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थीं सारा

सचिन पायलट ने साल 2018 के चुनावी हलफनामे में सारा अब्दुल्ला की संपत्ति की भी जानकारी दी थी, लेकिन इस बार के हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया है। इससे पहले भी साल 2014 के लोकसभा चुनाव के समय दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ी थी, लेकिन तब सचिन ने इसका खंडन किया था। साल 2018 में जब सचिन पायलट उप-मुख्यमंत्री बने थे, तो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सारा अपने पिता फारूक अब्दुल्ला और दोनों बेटों आरन-विहान के साथ शामिल हुईं थी।

बता दें कि सचिन पायलट लंबे समय से राजनीति की दुनिया में हैं। साल 2004 में वो दौसा लोकसभा सीट से सांसद बने थे। साल 2009 में उन्होंने अजमेर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था और केंद्रीय मंत्री भी बने थे। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा था, लेकिन साल 2018 में उनकी अगुवाई में कॉन्ग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।

हालाँकि शीर्ष नेतृत्व ने उनकी जगह अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना था। पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। लेकिन कुछ समय बाद ही गहलोत और पायलट के बीच की तनातनी सार्वजनिक हो गई। पायलट की कैबिनेट से भी छुट्टी कर दी गई थी। फिलहाल सचिन पायलट एक बार फिर से टोंक विधानसभा सीट से चुनावी समर में उतर चुके हैं।

टाटा मोटर्स को ₹766 करोड़ मुआवजा देगी बंगाल सरकार

टाटा सिंगूर में नैनो प्लांट लगा रही थी और प्लांट लगाने की अनुमति वामपंथी सरकार ने दी थी। उस वक्त ममता बनर्जी विपक्ष में थीं, उन्होंने इस प्रोजेक्ट का विरोध  किया था। ममता ने वाममोर्चा सरकार पर सिंगूर में टाटा के लिए जबरन जमीन अधिग्रहण का आरोप लगाते हुए आंदोलन का नेतृत्व किया था। जब ममता बनर्जी की सरकार आई तो उन्होंने कानून बनाकर सिंगूर की करीब 1000 एकड़ किसानों को लौटाने का निर्देश दिया। करीब 13 हजार किसानों से उनकी जमीन ली गई थी। 

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :

 टाटा ग्रुप देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक है। हाल ही में पश्चिम बंगाल में सिंगूर में चल रहे पुराने सिंगूर जमीन के विवाद को टाटा ग्रुप ने जीतकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। अब ममता बनर्जी की सरकार को ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी, टाटा मोटर्स को 766 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा। 

रतन टाटा ने साल 2008 में देश के मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए अपनी ड्रीम कार टाटा नैनो लॉन्च की थी। ये भारतीय कार इतिहास की अब तक की सबसे सस्ती कारों में से एक है। रतन टाटा ने इसे 1 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि लोगों को ये कार ज्यादा पसंद नहीं आई और साल 2020 में इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा।

  • टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने 18 मई 2006 को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और तत्कालीन वाणिज्य राज्य मंत्री निरुपम सेन के साथ मीटिंग के बाद सिंगूर में नैनो कार बनाने के लिए प्लांट लगाने की घोषणा की थी।
  • प्रोजेक्ट के लिए जरूरी 1 हजार एकड़ जमीन की खरीद की प्रोसेस शुरू हुई। इस मामले में 2006 में 27 मई और 4 जुलाई के बीच हुगली जिला प्रशासन द्वारा तीन बार सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। तृणमूल कांग्रेस ने इन बैठकों का बहिष्कार किया।
  • पुलिस के 30 नवंबर 2006 को ममता बनर्जी को सिंगूर जाने से रोकने के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में बड़ा हंगामा हुआ। तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में तोड़फोड़ की। इनमें वर्तमान में कई कैबिनेट मंत्री भी हैं।
  • विपक्ष के नेता के रूप में ममता बनर्जी ने 3 दिसंबर 2006 से कोलकाता में सिंगूर प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आमरण अनशन शुरू किया।
  • वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उन प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं में से थे, जिन्होंने उनके 25-दिवसीय अनशन के दौरान उनसे मुलाकात की और एकजुटता जाहिर की। इस बीच पूरे राज्य में आंदोलन जारी रहा।
  • बुद्धदेव भट्टाचार्य ने ममता बनर्जी को 18 अगस्त और 25 अगस्त 2008 को चर्चा के लिए आमंत्रित भी किया, लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया।
  • 24 अगस्त 2008 को ममता बनर्जी ने सिंगूर में नैनो साइट से सटे दुगार्पुर एक्सप्रेस हाईवे पर प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहीत 1,000 एकड़ जमीन में 400 एकड़ की वापसी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
  • 3 अक्टूबर 2008 को दुर्गा पूजा उत्सव से दो दिन पहले रतन टाटा ने कोलकाता में प्राइम होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और नैनो प्रोजेक्ट को सिंगूर से बाहर निकालने की घोषणा की।
  • रतन टाटा ने इसके लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व में जारी तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद नैनो फैक्ट्री को गुजरात के साणंद में शिफ्ट कर दिया गया।

रामदयाल को एसएचओ नियुक्त करने पर फिजिकली हैंडिकैप्ड एसोसिएशन ने प्रशासन का आभार जताया

रामदयाल की अहम पद पर नियुक्ति से विकलांगों का उत्साहवर्धन हुआ है : फिजिकली हैंडिकैप्ड एसोसिएशन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :

फिजिकली हैंडिकैप्ड एसोसिएशन ने रामदयाल को एसएचओ नियुक्त करने पर नगर प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इससे विकलांगों का उत्साहवर्धन हुआ है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद नागपाल, महासचिव हरमेश, सचिव वीना देवी, मोहाली अध्यक्ष धर्म सिंह मुंडी व अलीमुद्दीन ने कहा कि अक्सर उन्हें दिव्यांग होने के कारण समाज में हीन भावना का शिकार होना पड़ता है लेकिन मनीमाजरा थाने में रामदयाल को एसएचओ नियुक्त कर प्रशासन ने दिव्यांगों का मान-सम्मान बढ़ाया है।
एसोसिएशन के पपड़ाधिकारियों ने आज रामदयाल से भेंट करे उन्हें सम्मानित किया व कहा कि अब उन्हें लगता है कि वह भी किसी से कम नहीं हैं। इस अवसर पर स्टेट रिसोर्स सेंटर चण्डीगढ़ के सीबीआरडब्ल्यू जसपाल सिंह व मंजूर अहमद झूलेलाल आदि भी उपस्थित रहे। 

पीजीजीसी-46 के लोक प्रशासन विभाग द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46,  चण्डीगढ़  के लोक प्रशासन विभाग द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का आयोजन किया गया, जिसका विषय था-भ्रष्टाचार को ना कहें: राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध हों। पहले दिन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों को पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में भ्रष्टाचार और अनैतिक प्रथाओं के खिलाफ शपथ दिलाई। आगामी सप्ताह में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे फेरबदल करें, बिल्डिंग ब्लॉक, रैली और पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य सुदर्शन ने कहा कि भारत जैसे तेजी से विकासशील राष्ट्र के नागरिक के रूप में जिम्मेदार और जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए इस तरह के जागरूकता अभियानों की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। डॉ. आभा सुदर्शन ने कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. मीनाक्षी मदान को कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

“लघु चित्रकला” पर एक कार्यशाला का आयोजन

इससे पहले, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चंडीगढ़ के ललित कला विभाग ने “लघु चित्रकला” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन मुख्य अतिथि थीं। डॉ. सुदर्शन ने ऐसे प्रयासों के महत्व पर जोर दिया जो छात्रों के रचनात्मक कौशल को बढ़ाते हैं और इस प्रकार उनकी अंतर्निहित प्रतिभा का अनावरण करते हैं। इस कार्यशाला का उद्देश्य कलाकारों की नई पीढ़ी को इस शानदार कला को अपनाने के लिए प्रेरित करके लघु चित्रकला की पारंपरिक कला के संरक्षण को बढ़ावा देना है। विभागाध्यक्ष डॉ. ओ.पी.परमेश्वरन और सहायक प्रोफेसर डॉ. मनदीप ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

मेहंदी लगाने को महिलाओं में आज भी रहा क्रेज

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :

करवा चौथ पर्व को लेकर महिलाओं में आज भी खासा उत्साह बना रहा। बाजारों में मेहदी लगाने के लिए मेहंदी स्टाल्स पर खूब रश देखा गया। महिलाओं में डिज़ाइनर मेहंदी लगवाने के लिए विशेष क्रेज़ देखा गया। सेक्टर 24 स्थित ओंकार मार्केटिंग पर भी लगाई जा रही फ्री मेहंदी के लिए भी लगाए गए फ्री मेहंदी स्टाल्स पर भी महिलाओं का खासी भीड़ देखने को मिली।

  ओंकार मार्केटिंग के ओनर रविंदर सिंह बिल्ला ने बताया कि करवा चौथ पर्व को लेकर महिलाओं के लिए प्रतिवर्ष की भांति फ्री मेहंदी स्टाल लगाया गया है। हमारी तरफ से 20 मेहंदी एक्सपर्ट लड़कियों को मेहंदी लगाने के लिए बैठाया गया है। महिलाओं को फ्री मेहदी लगाई जा रही है।

शाह की करनाल रैली में भीड़ का ज़िम्मा सरकारी अध्यापकों पर : दिव्यांशु बुद्धिराजा 

  •  खट्टर साहब से जब ग्रह क्षेत्र करनाल में भी नहीं हुआ भीड़ का जुगाड़ तो सरकारी अध्यापकों की लगाई ड्यूटी
  •  भाजपा के पन्ना प्रमुख भी फेल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :

मनोहर लाल सरकार आम जनता में अपना भरोसा खो चुकी है और इसलिए ख़ुद अपने गृह क्षेत्र करनाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मास्टरों की ज़रूरत पड़ रही है यह कहना है यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा का । यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री बुद्धिराजा ने आरोप लगाया कि मनोहर लाल सरकार आम जनता में अपना भरोसा खो चुकी है हरियाणा के निवासी त्राहि त्राहि कर रहे हैं और बेरोज़गारी के मामले में हरियाणा देश के टॉप राज्यों में शामिल है और जनता पूरी तरह से मनोहर लाल सरकार को नकार चुकी है। ऐसी परिस्थितियों में 2 नवम्बर को होने वाली अमित शाह की करनाल रैली में हरियाणा सरकार को सरकारी अध्यापकों की लिखित ऑर्डर निकाल भीड़ इकट्ठी करने की बात कही गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बुद्धिराजा ने कहा कि बीजेपी के पन्ना प्रमुख फेल हो गए हैं और अब मास्टरों को कहा गया है कि पन्ना पलटना छोड़िए और रैली को कामयाब कीजिए |

खालिस्तानी झंडे व शहीद इंदिरा गांधी के हत्यारों के पुतले को वीरेश शांडिल्य ने आग के हवाले किया 

  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा अमृतसर के अजायब घर से कातिल सतवंत व बेअंत सिंह सहित तमाम देशद्रोहियों के चित्र हटाये जाएं
  • खालिस्तान के विरुद्ध मुहिम खून के अंतिम कतरे तक जारी रहेगी

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 31 अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री एव आयरन लेडी शहीद इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर अंबाला शहर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक पर सैंकड़ो समर्थको के साथ देश के गद्दार व उनके सुरक्षाकर्मी सतवंत सिंह व बेअंत सिंह का पुतला व खालिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य समर्थकों ने शहीद इंदिरा गांधी के चित्रों सहित भारतीय ध्वज व भारत माता के चित्र, शहीदों के चित्र उठा रखे थे और तमाम सदस्यों  के हाथों में पाकिस्तानी,खालिस्तान के विरुद्ध नारो की तख्तियां थी और शांडिल्य व उनके  समर्थकों ने इंदिरा गांधी अमर रहे, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, व सतवंत सिंह बेअंत सिंह के मुर्दाबाद व खालिस्तान व पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में सैंकड़ो सदस्यों ने नारे लगाए देश की रक्षा करना सीखो, जीना है तो मरना सीखो। इस मौके पर दिनेश गॉड, गौरव गोयल, साहिल कक्कड़, मुकुल गोयल, राजन , हरिश अरोड़ा, मनीष पाशी, परमजीत सिंह टिंकू, दीपक नटराज, गुलसन गुलाटी, रोबिन, अजय अज्जू, राजीव भाटिया, मोहित धीमान, संदीप नटखट, विपिन बादल, कमल गुलाटी, रोबिन हन्नी, हर्ष शर्मा, कमल शर्मा, राजीव शर्मा सहित भारी तादाद में शांडिल्य समर्थक माजूद थे।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हत्यारे सतवंत सिंह एवं बेअंत सिंह के पुतले सहित खालिस्तान के झंडे को आग के हवाले करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की मुहिम खून के अंतिम कतरे तक जारी रखेंगे और उन्होंने कहा कि न खालिस्तान बना है न बनने देंगे और ख़ालिस्तान की मांग करने वाले देश के दुश्मन, तिरंगे के दुश्मन व भारतीय संविधान सहित हिन्दू सिख भाईचारे के भी दुश्मन हैं । 

शांडिल्य ने कहा कि पाकिस्तानी आईएसआई के इशारे पर खालिस्तानी मुहिम को देश मे चलाया जा रहा है लेकिन इस मुहिम को उनका संगठन कभी जिंदा होने नही देगा।वही वीरेश शांडिल्य ने भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के गनमैन रहे सतवंत सिंह बेअंत सिंह ने इंदिरा गांधी व उनकी पीठ पर छुरा घोप उन्हें मौत के घाट उतार न केवल इंदिरा गांधी व उनके परिवार से धोखा किया बल्कि देश के साथ गद्दारी की जिसे देश कभी भूल नही सकता और पूरे देश मे सतवंत सिंह बेअंत सिंह ने हिन्दू सिख भाईचारे में आग लगाई और खाकी का सिर नीचे किया। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा विश्व का कोई भी ग्रंथ या धर्म यह शिक्षा नही देता की जिसके तुम सुरक्षा कर्मी हो उसी को मौत के घाट उतार दो वो भी एक निहत्थी महिला पर जिसे देश की जनता आयरन लेडी कहा करती थी जिसने पाकिस्तान को भी नाको चने चबवा दिए थे। सतवंत सिंह व बेअंत सिंह इतने मर्द थे व अपनी माँ का ही दूध पिया था एलान कर व इस्तीफा देकर इंदिरा गांधी को मौत के घाट उतारते तो अगर उनकी सात पीढ़ी तक कोई हथियार उठा जाता। उन्होंने कहा कि जिस सतवंत सिंह व बेअंत सिंह ने इंदिरा गांधी को मौत के घाट उतारा भले ही उसे सुप्रीम कोर्ट ने फांसी पर चढ़ा दिया हो लेकिन उनको तो इंदिरा गांधी के निवास के अंदर ही उससे दो गुणा गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतारना चाहिए था क्योंकि जरनैल सिंह भिंडरवाला के इन दोनों समर्थको ने हिन्दू सिख भाई चारे में आग लगाई व जहर घोला जो बड़ी मुश्किल से भाई चारा पुनः कायम हुंआ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन जो खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ वर्षो से लड़ रहा और सीएम बेअंत सिंह के हत्यारों जगतार सिंह हवारा सहित तमाम बब्बर खालसा आतंकी संगठनों के खिलाफ जमीन से लेकर हाई कोर्ट तक लड़ रहा हूँ और पंजाब में 2022 में सबसे पहले ख़लिस्तानी मुहिम चला कर पंजाब में आतंकवाद लाने वाले अमृतपाल सिंह के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी ओर अब इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह व बेअंत सिंह सहित जरनैल सिंह भिंडरावाला, सहित तमाम देशद्रोहियों के चित्र गुरु घर के अजायब घर से हटवाने को लेकर मुहिम चलाएंगे क्योकी अजायब घर में आतंकवादियों व हत्यारो की फोटो शहीदों में लगा कर हम गुरु घर की पवित्रता भंग नही होने देंगे इसके लिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पूरे देश मे मुहिम चलाएगी और जरूरत पड़ी तो हाई कोर्ट की शरण लेंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा उन्हें व देश वासियों को इंदिरा गांधी पर गर्व है जिन्होंने मरते मरते भी कहा था कि जब वह जीवित हैं मेरे  खून का अंतिम कतरा व अंतिम सांस देश की एकता और अखंडता की रक्षा करती रहेगी।

हरियाणा कांग्रेस में हुई बड़ी ज्वाइनिंग

  • ·        चरखी दादरी और सफीदों से 60 मौजूदा सरपंचों ने थामा कांग्रेस का दामन
  • ·        भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व और चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी में की आस्था व्यक्त

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में एक बार फिर से बड़ी ज्वाइनिंग हुई है। ज्वाइनिंग करवाते वक्त विधायक सुभाष गांगोली और मनीषा सांगवान भी मौजूद रही। चरखी दादरी और सफीदों से 60 मौजूदा सरपंचों ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई है। (चरखी दादरी से 50 सरपंचों की ज्वाइनिंग सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में) कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर सभी सरपंचों और पदाधाकरियों का स्वागत करते हुए चौधरी उदयभान ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी साथियों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी में शामिल हुए सभी सरपंचों और पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी के कुनीतियों के चलते आज हर वर्ग परेशान है। और प्रदेश की जनता अब बदलाव चाह रही है। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की कुनितियों के खिलाफ चल रही लड़ाई में सभी मिलकर लड़ेंगे। और आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

कांग्रेस पार्टी में हैप्पी कालवा (जिला पार्षद एवं पूर्व प्रधान इनसो, सफीदों), बलजीत कुंडू (सरपंच, खरक गागर), सुशील सिहाग (हल्का प्रधान, इनसो, सफीदों), विजय पाल कुंडू (सरपंच, होशियारपूरा), सुमीत जागलान (सरपंच, रजाना), सुमेर (सरपंच, हाडवा), अनुप कुंडू (हल्का प्रधान आईटी सेल, जेजेपी, सफीदों), सतपाल कुंडू (एमसी, जींद), भीम सिंह कुंडू (पूर्व सरपंच, खरक गागर), राजपाल कुंडू ( प्रधान 6 गांव कुंडू खाप), रोहताश कुंडू (पूर्व प्रत्याशी, जिला परिषद), जयभगवान (नंबरदार, भूराण), सुमेश पांचाल (प्रधान, बीसी सेल) विनोद, रामनारण, सुन्दर, बलबीर (महासचिव, सैन समाज, पिल्लू खेड़ा), सुभाष प्रजापत (प्रधान, प्रजापत समाज, पिल्लू खेड़ा), महेंद्र (प्रधान, मिरासी समाज), सन्तराम शर्मा (नंबरदार, कालवा), कुलदीप कुंडू (महासचिव, कुंडू खाप), आजाद कुंडू कालवा(पूर्व प्रधान, शुगर मिल), ईश्वर आर्य (पूर्व प्रधान, ट्रक यूनियन), सुमीत जामनी (मीडिया प्रभारी, जेजेपी) सीओ कुंडू (पूर्व सरपंच प्रत्याशी, कालवा), कर्म सिंह फौजी (प्रधान EX. कर्मचारी, ब्लाक पिल्लू खेड़ा) सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

माता मनसा देवी-सकेतड़ी रोड के पास के क्षेत्र में गौवंश हत्या

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अक्टूबर :

माता मनसा देवी-सकेतड़ी रोड के पास के क्षेत्र में पिछले शनिवार को गौवंश हत्या के मामले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त पंचकूला को मांग पत्र सौंपा । गोवंश हत्या में शामिल सभी आरोपियों को 2-3  दिनों के अंदर गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग गई है, इस मौके पर विहिप जिला संरक्षक स्वामी विश्वामित्र आनंद, जिला संयोजक बजरंग दल प्रदीप नवानी, विहिप जिला उपाध्यक्ष सुरेश सेठी, जिला समरसता प्रमुख प्रेमपाल मौर्य,गोरक्षा प्रमुख बरवाला संदीप गोयल, पिंजौर प्रखंड संयोजक सचिन चंद, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख रेशव रघुवंशी,आजाद राय,आयुष, मुकुल, जतिन शर्मा, चंदन, अमित, टिंकू ठाकुर,अनिल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे जिला संरक्षक विश्वामित्र आनंद ने कहा कि अगर गौवंश हत्या कांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व उचित कार्यवाही नहीं हुई तो बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.