Chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 20 October, 2023

साइबर सेल पुलिस

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–20 अक्टूबर :

आपने कई ऐसे मामले देखे होंगे कि की भोले भाले लोगों को लड़की का रुप धारण कर या फिर उसकी आवाज में मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल कर बाद में उन्हें डरा धमकाकर धोखाधड़ी की जाती है। चंडीगढ़ पुलिस ने इस तरह के कई मामलों में आरोपियों की धर पड़कर उन्हें सुलझाया है। लेकिन एक और मामला ऐसे प्रकाश में आया है। यहां चंडीगढ़ के रहने वाले एक युवक को इस तरह के मामले में आरोपियों ने अपना शिकार बना कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली है। यूटी पुलिस के साइबर सैल ने मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जयपुर राजस्थान के रहने वाले 23 वर्षीय दिनेश मीणा और 20 वर्षीय गिरधारी सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी गिरधारी सिंह के खिलाफ जयपुर राजस्थान में एक अन्य मामला भी दर्ज है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि साइबर सेल पुलिस को गई। गुप्त सूचना टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि भोले भाले लोगों को वीडियो कॉल कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के एसपी साइबर केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते साइबर सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रणजीत सिंह की सुपरविजन में एक टीम गठित की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया।क्या था मामला जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर एक लड़की ने दोस्ती का अनुरोध किया। अनुरोध स्वीकार करने के बाद वह उसे चैट करना शुरू कर देती है, और उसका व्हाट्सएप नंबर मांगती है। इसके बाद उसने अपने व्हाट्सएप नंबर से वीडियो कॉल की, शिकायतकर्ता ने जैसे ही उसने उसे कॉल का उत्तर दिया, और वहां अश्लील वीडियो शुरू हो गया। शिकायतकर्ता ने तुरंत अपना चेहरा ढक लिया। लेकिन शातिर आरोपी की पकड़ में चेहरा आ गया। डिलीट करने के नाम पर इस फोटो और वीडियो के जरिए उन्होंने पैसों की मांग की। आरोपियों द्वारा दिए गए पेटीएम नंबर पर 15 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी। आरोपियों ने फिर शिकायतकर्ता को डरा धमका कर फोटो डिलीट करने के लिए 25000 और वीडियो डिलीट करने के लिए 51 हजार रुपए देने होंगे। शिकायतकर्ता घबरा गया था। उसने आरोपियों को कुल रकम 3,41,000 रूपये ट्रांसफर कर दी और बाद में उसकी शिकायत थाना साइबर सेल पुलिस को दी गई थी।•आरोपियों का काम करने का ढंग जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पकड़े गए आरोपी पहले इंस्टाग्राम/ फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। और वीडियो कॉल करते हैं। वीडियो कॉल करने के बाद जैसे ही उसका उत्तर देता है तो स्कैमर्स वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। या फिर स्क्रीनशॉट ले लेते हैं। और पीड़ित को ऐसा अश्लील वीडियो/फोटो सोशल मीडिया पर लीक करने और ब्लैकमेल करके बड़ी रकम देने के लिए कहा जाता है। जिसके चलते पीड़ित उनके जाल में फंस जाते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी हो जाती है। 

डिस्ट्रिक क्राइम सैल ने नशीले पदार्थों को लेकर शहर में लगातार अभियान चला रखा है

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–20 अक्टूबर :

डिस्ट्रिक क्राइम सैल पुलिस ने नशीले पदार्थों को लेकर शहर में लगातार अभियान चला रखा है। पुलिस आए दिन लगातार आरोपियों की धर पकड़ कर रही है। वहीं पुलिस में एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला तरन तारन के रहने वाले 25 वर्षीय अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि। डिस्ट्रिक क्राइम सैल पुलिस चंडीगढ़ पुलिस के ऑला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह की टीम बुधवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी । पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सैक्टर 39 स्थित जीरी मंडी चौक के पास पहुंची तो सामने से आ रहा एक युवक पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया। और तेज रफ्तार से चलने लगा। जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो पुलिस ने युवक के हाथ में पकड़ा बैग चेक किया तो पुलिस को आरोपी युवक के कब्जे से 19.64 ग्राम हेरोइन नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी दो-तीन साल से नशीला पदार्थ बेचने का काम कर रहा है। पंजाब के अलग-अलग जिलों से नशीला पदार्थ खरीद कर ट्राई सिटी एरिया में बेचता था । और अच्छा मुनाफा कमाता था। 

क्राइम ब्रांच पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों और एक स्क्रैप डीलर को भी गिरफ्तार किया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–20 अक्टूबर :

क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफ़लता हासिल करते हुए वाहन चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों और एक स्क्रैप डीलर को भी मामले में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला फिरोजपुर के रहने वाले 22 वर्षीय राजवीर सिंह उर्फ राजा, 19 वर्षीय सुरेश सिंह, और स्क्रैप डीलर 31 वर्षीय जगसीर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच पुलिस को गुप्त सूचना टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि शहर से वाहन रहे हैं। चोरी करने वाले दो आरोपी युवक जो कि आपस में दोस्त हैं। और नशे के आदी हैं। पंजाब के जिला फिरोजपुर के रहने वाले हैं। वाहन चोरी में शामिल है। और वाहन चोरी फिराक में मलोया इलाके मेंघूम रहे हैं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के एसपी क्राइम केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते क्राइम ब्रांच के डीएसपी उदयपाल सिंह की सुपरविजन में पुलिस ने मलोया स्थित सत्संग भवन के पास नाका लगा लिया। जैसे ही आरोपी हरियाणा नंबर के चोरी के वाहन पर सवार होकर आए। पुलिस ने उन्हें रोक कर कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो वह आनाकानी करने लगे। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपियों के पास चोरी की बाइक है। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को पुलिस रिवॉर्ड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह नशे के आदी हैं। नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए वह वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। और उन्हें सस्ते दाम पर पंजाब के जिला फिरोजपुर में कबाड़ियों को बेच देते है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को खुलासा किया कि उन्होंने चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों से करीब 10 से 12 वाहन चोरी किए।पुलिस ने मामले में के पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से चार बुलेट मोटरसाइकिल, एक मारुति कार, एक स्विफ्ट कार, एक ऑल्टो कार (पार्ट्स) एक होंडा सिटी कार, और एक होंडा सिटी की आरसी थी। पुलिस ने पूछताछ के दौरान करवाई थी। आरोपियों की निशानदेही पर स्क्रैप डीलर आरोपी जगसीर सिंह को भी मामले में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी स्क्रैप डीलर ने पुलिस को बताया कि उसने होंडा सिटी और ऑल्टो कार को पहले ही तोड़ दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से होंडा सिटी के पार्ट्स और आरसी और ऑल्टो कार बरामंद की। मामले में पुलिस ने थाना 39 का एक, थाना मनीमाजरा के 8 और हरियाणा के थाना पिंजौर का एक मामला सुलझाया है। क्या था मामला जानकारी के मुताबिक सेक्टर 40 के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता ध्रुव भारद्वाज ने पुलिस को बताया था कि उसने 9 / 10 जुलाई हरियाणा नंबर का मोटरसाइकिल घर के पास खड़ा किया था। जब उसने अगले दिन देखा तो मोटरसाइकिल गायब था। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में थाना 39 में ईएफआईआर दर्ज करवाई थी | 

हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी तस्कर गिरफ्तार

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–20 अक्टूबर :

पुलिस स्टेशन सेक्टर-31 पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला तरनतारन के रहने वाले 25 वर्षीय साजन सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ दलबीर सिंह भिंडर की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राम रत्न शर्मा की टीम में शामिल एएसआई अनिल कुमार की टीम सैक्टर 31 डिवाइडिंग रोड़ नज़दीक पंप के पास पहुंची तो पुलिस शक के आधार पर आरोपी को रोक कर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से 10.40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी हेरोइन 2200 रूपए प्रति ग्राम बेचता था। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस मामले को लेकर और भी कई अहम जानकारिया हासिल करेगी। 

खादी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 अक्टूबर :

खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सेक्टर -22 के सहयोग से पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46 द्वारा खादी की विरासत और महत्व के बारे में आम जन को जागरूक करने हेतु मनाए जाने वाले वार्षिक उत्सव खादी महोत्सव के दौरान कॉलेज फैकल्टी और विद्यार्थियों  को खाड़ी अपनाने की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने  संकाय और विद्यार्थियों को खादी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग करने का संकल्प दिलाया। डॉ. सुदर्शन ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं में विरासत संरक्षण और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हुए खादी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, खादी महोत्सव एक स्थायी और फैशनेबल विकल्प के रूप में खादी के उपयोग को प्रोत्साहित करता है, जो भारत की समृद्ध वस्त्र विरासत और आत्मनिर्भरता और ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका के लिए गहरी प्रशंसा को बढ़ावा देता है।

आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल 2023

भवन विद्यालय में गूंजे भावपूर्ण और मनभावन तराने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 अक्टूबर :

प्रो. (डॉ.) नीरा ग्रोवर, पूर्व प्रमुख, संगीत विभाग, एसएनडीटी विश्वविद्यालय, मुंबई, मुख्य अतिथि रहीं।  सुखवंत सिंह और  विनोद की भावपूर्ण झंकार ने जिस प्रकार दर्शकों को बांधे रखा , वह उनकी संसार को बांधने की टैगलाइन को सच करता हुआ नजर आया। 

ट्रिनिटी कालेज लन्दन की एलुमनी  पुनीत और  कृतिका शर्मा के  समकालीन नृत्य प्रदर्शन का दर्शकों ने खुले दिल से स्वागत किया व तालियों की बन्द न होती गड़गड़ाहट से भवन विद्यालय का ऑडिटोरियम गूंजता रहा ।

संगीत की मिठास कानों में अमृत घोलती है व आत्मा को तृप्त करने में समर्थ होती है । पूनम राजपूत के भावपूर्ण मनभावन श्लोक व वर्सेस इस बात का गवाह बने व उनके प्रसिद्ध मेंटर डॉ हरविंदर सिंह व स्वर्गीय रतनिका तिवारी का अक्स पूनम की परफॉर्मेंस में झलकता हुआ नजर आया । 

 शनिवार को क्या होगा

डॉ. सुमिता मिश्रा, आईएएस अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा 21 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी। दिन के कार्यक्रम, द मैजिक स्पेल, होनहार कलाकारों की एक कला कार्यशाला और नाट्य गृहम का नाटक संगचध्वम्, जो ‘विश्व एक परिवार है, मेरा परिवार है’ विषय पर जोर देता है, दर्शकों के लिए एक कलात्मक दावत होगी।

वीरेश शांडिल्य ने सीएम खट्टर को पत्र लिख पूछा क्या 2 आईएएस को पकड़ रिश्वत खोरी खत्म हो गई 

अंबाला शहर में भ्रष्टाचार ने खट्टर सरकार की करप्शन जीरो टॉलरेंस नीति को हवा में उड़ाया हुआ, भ्रष्टाचार को बेनकाब करना है तो हाई कोर्ट के जज के साथ, सीबीआई, ईडी, डीजीपी, एसीबी के नेतृत्व में गठित करें आयोग :  शांडिल्य बोले

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 20 अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरीयाणा के मुख्यमंत्री मनहोर लाल को पत्र भेज पूछा कि क्या हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा 2 आईएएस को पकड़े जाने के बाद हरीयाणा करप्शन मुक्त हो गया । उन्होंने कहा इस बात में कोई विवाद नही कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल व हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ईमानदार व बेदाग हैं लेकिन हरियाणा में भ्रष्टाचार आज सिर चढ़ कर बोल रहा है और अंबाला शहर उसका बहुत बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म अंबाला में हुआ और 1989 से वो राजनीति कर रहे और आतंकवादी के साथ साथ समाज सेवा सहित लोगों से जुड़े हुए है लेकिन जो भ्रष्टाचार का खेल वो अंबाला शहर में वह 2014 से देख रहे इससे पहले कभी नही देखा और आज सीएम खट्टर की करप्शन जीरो टॉलरेंस सोच को हवा में नही अंबाला के ब्यूरोक्रेसी व नेता ने जमीन में गाड़ दिया है और भ्रष्टाचार सिर चढ़ कर बोल रहा है । विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि दो आईएएस व दो एसडीएम या नायब तहसीलदार पटवारी पकड़ भ्रष्टाचारी खत्म नही होगी और न अकेले इसके लिए एंटी करप्शन ब्यूरो के अकेले के बस का नही हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर चाहते हैं की उनकी करप्शन जीरो टॉलरेंस नीति जमीनी स्तर पर लागू हो तो उसको लेकर हाई कोर्ट के सिटिंग जज , हाईकोर्ट के पूर्व जज सहित सीबीआई के डायरेक्टर, ईडी, डीजीपी सीआईडी, एसीबी के नेतृत्व में एक आयोग गठित किया जाए फिर देखो तालाब की भ्रष्टाचार की मछलिया नही मगरमच्छ जेल की सलाखों के पीछे होंगे। 

शांडिल्य ने कहा कि उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाए यदि उनका पत्र फर्जी आधारहीन हो उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर नगर निगम में व जिला प्रशासन में भ्रष्टाचारी नाक से ऊपर नही सिर से ऊपर है । अम्बाला शहर के विधायक के रुके दर्जनों विकास कार्य की जांच कर ले दूध का दूध हो जाएगा जिन प्रोजेक्टों पर करोड़ो लग चुके 9 वर्ष में पूरे नही हुए। उन्होंने कहा की खाली एसीबी के बस का नही है इस भ्रष्टाचार के खेल में बड़े बदे मगरमच्छ नही बल्कि बड़ी बड़ी व्हेल मछलियां हैं जो करोड़ो सरकार के खाकर डकार भी नही मारते। देश मे आतंकवाद के खिलाफ व खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ खुल कर लड़ रहे व कई जनहित के मुद्दों को जनहित याचिका के माध्यम से उठाने वाले वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एल्फाबेटिकली जांच हो सीएम को पता चल जाएगा कैसे उनके ही अफसर उनकी आंखों में धूल झोंक उनके करप्शन के खिलाफ छेड़ी मुहिम को ठेंगा दिखा रहे उन्होंने पत्र में लिखा यदि सीएम चाहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाये कदमों को हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता नही पूरा देश याद रखे लेकिन वो बिना आयोग बनाये संभव नही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री।खट्टर स्वयं श्वेत पत्र जारी कर दें कि 2014 में सीएम विंडो उन्होंने गठित की थी अधिकारियों मे डर पैदा हुआ लेकिन आज सीएम विंडो ब्यूरोक्रेसी की जेब में है या नही।शांडिल्य ने कहा 9 साल में कितने आईएएस अधिकारियों व कितने आईपीएस अधिकारियों व कितने हरियाणा सिविल सर्विज के अधिकारियों के खिलाफ शिकायते आई हैं उनमे कितने ब्यूरोक्रेट्स सस्पेंड किया या जेल भेजे। शांडिल्य ने कहा तहसीदार,पटवारी, जेई, क्लर्क को सस्पेंड करने से भ्रष्टाचारी नही रुक सकती उसके लिए बड़े बड़े मगरमच्छों को हाथ डालना होगा। शांडिल्य ने दावा किया बाढ़ ही खेत को खा रही हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने अंबाला में करोड़ो रूपये के अवैध शोरूम जो विधायक के पार्टनर अरविंद गोयल ने बनाई जिसकी शिकायत उन्होंने एसीबी को की ओर जिस विभाग के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दी उसी लोकल बॉडी विभाग एसीएस अरुण गुप्ता को एसीबी ने जांच के आदेश दिए जिसके उनके पास सबूत हैं इस पर आईएएस अरुण गुप्ता स्वेत पत्र जारी करें कि एन्टी करप्शन ब्यूरो ने भेजी शिकायत पर क्या एक्शन लिया मुख्यमंत्री उस आईएएस को मेरे सामने टीवी इंटरवयू में बुला लें। शोरूम अवैध व निगम अधिकारियों ने लाखों लेकर मिलीभगत से बनवाये न साबित कर दूं जेल भेज दें उन्हें ऐसे अनेको भ्रष्टाचार के मुद्दे अम्बाला में सीएम की भ्रष्टाचार की नीति को बदनाम कर रहें हैं।

 शांडिल्य ने कहा कि पूर्व निगम कमिश्नर अम्बाला आईएएस अंजू चौधरी व मजूदा कमिश्नर आईएएस संगीता तेतरवाल को मुख़्यमंत्री खट्टर उनके सामने जनसंवाद प्रोग्राम में बुला लें वो साबित कर देंगे कि इन दोनों अधिकारियों ने भ्रष्टाचारियो के खिलाफ कुछ नही किया और उनके साथ मिल गए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि गरीब लोगों का एक कमरा निगम गिरा रहा है 70 दिन तक रेहड़ी वालो को घर से बेघर निगम ने रखा अवैध जगह के नाम पर फड़ी नही लगानी दी जबकि असीम गोयल के पाटर्नर अरविंद अग्रवाल ने निगम व जिला के डीसी से मिल सेक्टर 8 में अवैध पंप चला रहा और बिना सरकारी की अनुमति से सरकार को करोड़ो का चूना लगा चुका है आज तक निगम व डीसी खामोश क्यों ? शाण्डिल्य ने कहा यह ही नही अंबाला चंडीगढ़ रोड पर एजुकेशन जोन में खट्टर सरकार को करोड़ो का चूना लगा अवैध होटल, मोटल, बार ,रूम बना पब्लिक के लिए फाइव स्टार होटल बना दिया जबकि वहाँ वो निर्माण हो नही सकता क्योंकि उस होटल सिटी विलास का मालिक जिसने लाखो की रिश्वत ब्यूरोक्रेसी को देकर उसे बनाया वो एमएलए असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल का सगा भाई है ।सीएम खट्टर व एसीबी मजूदा अम्बाला की निगम कमिश्नर संगीता तेतरवाल से पूछे कि क्या एडुकेशनजॉन में होटल,बार,फाइव स्टार रूम, मैरिज पैलेस बन सकते हैं यदि नही बन सकते तो होटल विलास गिरा क्यों नही। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सीएम खट्टर को कुछ अधिकारी बदनाम कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज सीएम खट्टर को मिल मिलने का समय मांगा है और अंबाला शहर में भ्रष्टाचार की कहानी व इस भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों की लिस्ट देंगे। और यदि कोई एक्शन सरकार ने न लिया तो हाई कोर्ट में अंबाला शहर में भ्रष्टाचार सकण्डलो को बेनकाब करेंगे ।

Police Files, Panchkula – 20 October, 2023

मारपिटाई करनें वालें 5 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई के द्वारा लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान आरिश खाना उर्फ साहिल पुत्र गफार खाना वासी गांव फतेहपुर बिजनौर उतर प्रदेश हाल किरायेदार कुण्डी सेक्टर 20 पंचकूला, विशाल राणा पुत्र साहदेव राणा वासी गांव खेडी रामगढ पंचकला, हरेन्द्र पुत्र गुरनाम सिंह वासी पीर मुच्छला, विराज पुत्र नरेन्द्र सिंह वासी पीर मुच्छला तथा आरोपी सुमित पुत्र रामपाल वासी पीर मुच्छला जीरकपुर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित विशाल वासी गाँव हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मार्किट सेक्टर 20 में नूडल की बूथ चलाता है और दिनांक 11.10.2023 को देर रात्रि जब वह अपनें घर की तरफ जा रहा था तो बूथ से कुछ दूरी पर 2 लडके साहिल और एक अन्य आये जिन्होने शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच शुरु कर दी जब शिकायतकर्ता से गाली देनें से मना किया तो उन दोनो लडके नें किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया उसके बाद  साहिल व उसके दोस्तों व अन्य लडको नें धमकी दी कि आज तो तु बच गया और आईन्दा तेरे को जान से मार देंगें । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323,341,506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की अनोखी पहल, डायल 112 एप के माध्यम से बिना किसी देरी तुरन्त पहुंचेगी पुलिस महिलाओं को मिलेगी मदद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रयास किए जा रहे है जिन प्रयासो के तहत पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्दशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह नें नेतृत्व में जिला में महिला इन्सपेक्टर राजेश कुमारी उसकी टीम द्वारा महिलाओं, छात्राओं को डायल 112 एप्प डाउनलोड करवानें व उसके बारे में जानकारी प्रदान करनें हेतु जानकारी दी जा रही है । इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला में चलनें वालें सभी आटो रिक्शा के पास डायल 112 के स्टीकर लगाये जा रहे है और उन सभी आटो को डायल 112 के साथ जोडा जा रहा है इसके अलावा महिला पुलिस थाना पंचकूला प्रभारी नेहा संधु के द्वारा सार्वजनिक स्थान बस स्टेंण्ड, अन्य पब्लिक प्लेस पर जाकर महिलाओं से पुछताछ की जा रही है अगर किसी प्रकार की कोई घटना हो तो उस बारे पुलिस के साथ सांझा करें ।

इसके अलावा महिलाओं को घर पहुंचने में कोई परेशानी ना हो इसलिए पुलिस महानिदेशक द्वारा सेफ सिटी परियोजना की शुरुआत की गई है जिसमें पुलिस आयुक्त सिबास कबिराज आर्य के मार्गदर्शन में इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए महिलाओं को डायल 112 ऐप डाउनलोड करने तथा इस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि कोई भी महिला असुरक्षित महसूस ना करें और वह सुरक्षित अपने घर पहुंच सके । महिला सुरक्षा के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे हैं ।

 डायल 112 ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने का फायदा यह होगा कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद जब वह डायल 112 पर फोन करेंगे तो उन्हें दोबारा से अपनी सारी जानकारी नहीं देनी पड़ेगी बल्कि रजिस्ट्रेशन करने के परिणामस्वरुप उनकी सारी जानकारी पुलिस के पास पहले से मौजूद होगी इसलिए महिलाओं का समय भी बचेगा और उन्हें तुरंत मदद भी पहुंचाई जा सकेगी । इसके साथ ही पंचकूला में ऑटो चालकों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है जिसमें ऑटो चालकों को एक यूनिक नंबर अलॉट किया जाएगा ताकि उनको ट्रैक करना आसान हो ।

ऑटो चालकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपना व ऑटो मलिक का मोबाइल नंबर सहित सारी जानकारी ऑटो के अंदर सामने वाली साइड पर लगाकर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर महिलाएं यह फोटो डायल 112 पर भेज सकें जिससे पुलिस को जानकारी प्राप्त हो जाएगी की यह महिला किस ऑटो में सफर कर रही है।

नशे के व्यापार से काली कमाई से बनाई संपत्ति पर चला पुलिस का पीला पंजा

  • डीसीपी क्राइम की नशे की रोकथाम हेतु आमजन से सहयोग की अपील

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेशभऱ को नशा मुक्त बनाने हेतु विशेष हरियाणा उदय मुहिम चलाई हुई है जिस मुहिम के तहत हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर सिंह द्वारा नशे का अवैध कारोबार करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत पुलिस कमिश्रर श्री सिबास कबिराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त श्री मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में जिला पंचकूला को नशा मुक्त करनें के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा जागरुकता के साथ- साथ नशे में सलिप्त आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में आरोपी सज्जन साजन उर्फ सागर उर्फ गग्गा पुत्र रिखी राम वासी खडक मगोंली द्वारा नशा तस्करी से काली कमाई से बनाई संपत्ति हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके मकान बनाकर अवैध नशा तस्करी का धंधा करता था । जिस आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के काफी मामलें दर्ज है जिस आरोपी नें अवैध जमीन पर कब्जा करके उस जमीन का इस्तेमाल करके अवैध नशे के धंधा करता था जिस सपंति पर व्यक्ति नें मकान चार दिवारी इत्यादि बनाई हुई थी । जिस आरोपी के द्वारा काली कमाई से बनाई सपंति को नष्ट किया गया ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मलहोत्रा नें बताया कि एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के अगुवाई में 4 टीमें नशे की रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई कर रही है जिन टीमों द्वारा नशे में सलिप्त व्यक्तियों का इलाज हेतु कार्रवाई की जा रही है और नशा तस्करी में पकडे गये आरोपी जो बेल पर बाहर आ गये है उन व्यक्तियों को नशे का धंधा ना करनें हेतु सख्त हिदायत दी जा रही है

इसके अलावा एसीपी क्राईम की कार्रवाई में नशे का अवैध कारोबार करनें वालें व्यक्तियों व उनकी सपंतियों को चिन्हित किया जा चुका है जिन व्यक्तियो पर पुलिस लगातार नियमानुसार कार्रवाई कर रही और यहा कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।

पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे की रोकथाम हेतु आमजन पुलिस का सहयोग करें अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से नशे इत्यादि का सेवन करता है या नशीले पदार्थो की तस्करी करता है तो उस बारे जानकारी व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना दें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

नंद बाबा गौ सेवा संस्थान के प्रयास सराहनीय : कप्तान मीनू बैनीवाल

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 20    अक्टूबर :

कालांवाली। सनातन धर्म में गौसेवा को सबसे बड़ी सेवा माना गया है। गाय को माता का दर्जा भी दिया गया है। नंद बाबा गौसेवा संस्थान के  मैनेजमेंट कमेटी के प्रयास सराहनीय है। उक्त बातें कप्तान मीनू बैनीवाल ने कालांवाली में स्थित नंद बाबा गौसेवा संस्थान का दौरा करने के बाद उपस्थिति से बातचीत करते हुए कही। उनके साथ , सतगुरु धालीवाल जिला पार्षद, जय गौमाता सेवा समिति,कालांवाली के प्रधान पंकज महेश्वरी भी मौजूद थे। कप्तान मीनू बैनीवाल ने पूरे संस्थान परिसर का मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ दौरा किया व पूरी व्यवस्था जांची। पशुओं का उपचार कर रहे डा. सौरव ग्रोवर ने कप्तान मीनू बैनीवाल जी को गौवंश के उपचार संबंधी विस्तार से जानकारी दी। संस्थान के प्रधान सुरेश सिंगला ने मीनू बैनीवाल जी को बताया कि 2013 में नंद बाबा गौसेवा संस्थान की स्थापना की गई थी। उन्होंने बताया कि अब तक 50 हजार से अधिक गौवंश का उपचार यहां किया जा चुका है। प्रधान ने बताया कि जैसे ही पदाधिकारियों को बिमार व घायल गौवंश की सूचना मिलती है तो तुरंत एंबुलेंस में गौवंश को संस्थान में लाकर उसका उचित उपचार किया जाता है और ठीक होने पर उसे संस्थान से जुड़ी दूसरी गौशालाओं में भेज दिया जाता है। 

कप्तान मीनू बैनीवाल ने संस्थान के प्रयासों को देखते हुए संस्थान को 2.51 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर उपप्रधान राकेश गोयल, सचिव अजय गोयल, खजांची तरसेम नीटा, नरेंद्र मिंटा, कश्मीरी लाल, लक्ष्मणदास, आत्माराम पटवारी, प्रदीप सिंह, कपिल बांसल, मुख्य रूप से राजीव कुमार, मोहनलाल जिंदल, सुरेंद्र नेहरू, हरीश जी, मोहनलाल तेल वाले, कुलवंत ठेकेदार के अलावा भारत विकास परिषद की टीम व नंद बाबा गोसेवा संस्थान से जुड़े 15-20 गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नौकरी लेने वाले नहीं देने वाले बने : अश्विनी बजाज

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20  अक्टूबर :

बजाज गुरुकुल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बरवाला में “ आओ मिलकर साथ चले” युवा संगठन के सहयोग से “वर्तमान चुनौतिया एव युवाओ की भूमिका” विषय पर युवा संवाद का आयोजन किया गया।मंच संचालन इंद्रजीत शेखावत ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेघालय के DGP डा. L.R. बिश्नोई रहे। आपने अपने ओजस्वी संबोधन में मुख्य रूप से राष्ट्र के सामने उपस्थित आंतकवाद की चुनौती,नशे के फैलते जाल से छात्रो को आगाह किया व राष्ट्र की उन्नति के लिए  कठोर मेहनत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री कुलदीप जी संयोजक स्वदेशी जागरण मंच हरियाणा ने बेरोज़गारी की समस्या पर अपने विचार रखे और विद्यार्थियों से आहवान किया  कि  वह नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि देने वाले बने। स्कूल डायरेक्टर अश्वनी बजाज जी ने आये हुए अथितियों का स्वागत शाल औढाकर किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मा. साधुराम जाखड़ जी , कुलबीर जी DP, इंद्रजीत शेखावत जी, परदीप शास्त्री जी, राममेहर नाडा जी ,  शलेनदर जी, मनोज भार्गव जी, शमशेर राजली, बलजीत प्रधान सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

सनातन संस्कृति साथ जीवन में आगे बढ़ना ही सही सफ़लता : मलिक रोजी आनंद

:-जय सियाराम सुमरिन ग्रुप द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

             यमुनानगर हरियाणा

                सुशील पंडितजय सिया राम सुमिरन ग्रुप के द्वारा माता रानी के पवित्र  नवरात्रों पर मॉडल टाउन , शास्त्री पार्क , छोटा मॉडल टाउन , बैंक कालोनी में दुर्गासप्तशती का पाठ कर माता रानी के नव दुर्गा स्वरूपों का गुणगान किया जा रहा है। इसी कड़ी में आई टी आई बावा कालोनी में माता रानी का गुणगान किया गया। इस विशेष पाठ में जय सिया राम सुमिरन ग्रुप की संयोजिका मलिक रोज़ी आनंद उपस्थित रही। उन्होंने स्वप्रथम सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए माता रानी की लीला का गुणगान किया व उन्होंने माता रानी के नव दुर्गा स्वरूपों के बारे में विस्तार से बताया पाठ के उपरांत  उन्होंने कहा कि आज हमे अपने पूर्वजों से मिले संस्कारों का पूजा विधियों का सनातनी संस्कृति का  हमारे आराध्यों का प्रचार करना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारी आज की पीढ़ी को इसके बारे में पता होना बहुत जरूरी है। आज सभी अपने अपने मोबाइल फ़ोन,लैपटॉप एवं स्वंम के कामों में इतने लिप्त हो गए है कि उन्हें अपनी सनातनी संस्कृति के बारे में अनिभिज्ञ होते जा रहे हैं। मलिक ने कहा कि आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है हमे इस युग के साथ भी चलना है परन्तु हमें आगे बढ़ना है तो अपनी सनातनी संस्कृति, पूजा विधियों को पीछे नही छोड़ना चाहिए। जो हमारे पूर्वजों से हमे विरासत में मिले है मेरा कार्यक्षेत्र भी राजनीति है मेरा कार्यक्षेत्र हर जगह जाकर पाठ करना नही है पर मुझमें हमारी सनातनी संस्कृति को हर जगह पहुंचाने का हमारे विचारों को बचाए रखने की चाह अटूट है इसलिए हमारा ग्रुप ये आयोजन करता है। इस आयोजन में गीता कपूर सुमन कोहली उमा ठकराल शशि गंभीर सुषमा रानी स्नेह राणा उमा शर्मा सुषमा दत्ता अनिता जग्गी सीमा रानी सीमा खन्ना मोना खन्ना सावित्री छेत्री सुषमा दत्ता सुनीता बाली रश्मि वर्मा शशि अरोड़ा हरीश डंग उपस्थित रहे।

धार्मिक आयोजनों से देश व समाज में होती है आध्यात्मिक उन्नति : कर्मवीर बुटर

युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक रहना चाहिए : कर्मवीर बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 अक्टूबर :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर बुटर ने हल्का रादौर के वार्ड नं22 में आयोजित दुर्गा जागरण में पहुंचकर पूजा अर्चना करके देवी माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जागरण आयोजन समिति के पदाधिकारी ने कर्मवीर सिंह बुटर का हार्दिक अभिनंदन किया। जागरण में बुटर के साथ रुक्मणी कश्यप, रोहित प्रजापति, प्रदीप कुमार,सोहन लाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जागरण में हाज़री भरी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए एडवोकेट कर्मवीर सिंह ने कहा कि हमें अपने भाग दौड़ भरे जीवन में से कुछ समय अध्यात्म के प्रति समर्पित करना चाहिए ताकि हमारा जीवन में सुख और समृद्ध बनी रहे। उन्होंने बताया कि आधुनिकता के आड़ में लोग अपनी स्वंम की संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं जिसके चलते समाज में आध्यात्मिक उन्नति में कमी दिखाई दे रही है। बुटर ने उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से जहां पूजा अर्चना करके ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलता है, वहीं आपसी भाईचारे व सौहार्द्र में भी वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि नवरात्रों का त्योहार सभी धर्मों के लिए श्रद्धा और उल्लास के आगमन का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा कि इन दिनों देवी माता की पूजा अर्चना करके घर समाज व देश की उन्नति के लिए सभी को प्रार्थना करनी चाहिए ताकि सुख शांति स्थापित रहे। उन्होंने आयोजकों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके।

इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 पंचकूला में किया 40 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20अक्टूबर :

डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए फोर्गो फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड व विश्वास फाऊंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से संयुक्त रूप से मिलकर प्लॉट नंबर 92 इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 पंचकूला में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह रक्तदान शिविर आशीष मित्तल ने अपने बेटे दिवंगत यश मित्तल की याद में लगवाया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 3 बजे तक चला। इसमें 48 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया 8 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। 40 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन फोर्गो फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री आशीष मित्तल के करकमलों द्वारा किया गया। कैंप का संचालन पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की टीम से डॉक्टर श्रुति ने किया। सभी डोनर्स के लिए रिफ्रेशमेंट का खास इंतजाम किया गया।

आशीष मित्तल ने बताया कि ईलाज की सुविधा होने के बाद भी कई बार लोगों के जीवन की डोर सिर्फ इसलिए टूट जाती है कि उन्हे समय पर खून नहीं मिलता। रक्तदान से किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। आज भी लोग गलत धारणाओं के कारण रक्तदान करने में हिचकते हैं, जबकि रक्तदान करने से रक्तदाता को कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। रक्तदान महादान होता है।

शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, राज कुमार बंसल, रमेश गर्ग व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।