आम आदमी पार्टी की ओर से चल रहा सदस्यता का अभियान

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 अप्रैल :

आज आम आदमी पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में पंचकूला विधानसभा हलका में सर्वाधिक सदस्य बनाकर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी ने जिला में प्रथम और हरियाणा में 9वां स्थान हासिल किया है। सदस्यता अभियान में कार्यकर्ता भी अपना अहम योगदान दे रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि बिना उनके सहयोग के यह उपलब्धि पाना कतई संभव नहीं था। मुख्य कार्यकर्ता शहाब द्दीन,मोनू मनोचा, जंग बहादुर धारीवाल एडवोकेट सुरेंद्र दूहन, सुरेश गर्ग, मंजेश कुमार, सुमित बीडलान, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, मुन्ना यादव, श्यामलाल जगमोहन, वीनस ढाका, अजय बाजीगर, सुरेश गिल, कमांडो रोहित मित्तल आदि अहम योगदान निभा रहे हैं।

राठी ने कहाकहा कि आम आदमी के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जिस दिन हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन को सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकेगी। सुरेंद्र राठी ने कहा कि उन्होंने पंचकूला विधानसभा हलका के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया,तो लोगों में काफी नाराजगी सरकार के प्रति देखने को मिली और लोग इस सरकार को बदलने का मन बना चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में भी कोई विकासात्मक कार्य नहीं हो रहे हैं। लोगों की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं, जिन्हें हल करवाने के लिए कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह फील्ड में रहकर लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत करवाएं जिस तरह दिल्ली और पंजाब में जन कल्याण की नीतियां लागू की गई हैं उसी तरह हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर विकासात्मक नीतियां लागू होंगी।

आईएमए चण्डीगढ़ ने एकजुटता दिखाते हुए राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल का विरोध किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 04 अप्रैल :

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर आज पूरे देश के साथ-साथ संस्था की चण्डीगढ़ इकाई ने भी राष्ट्रीय एकजुटता दिवस मनाते हुए राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदर्शन किया। ये विरोध-प्रदर्शन संस्था की अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा की अगुआई में सेक्टर 35 स्थित आईएमए काम्प्लेक्स में हुआ।

डॉ. रमणीक शर्मा ने इस बिल को खतरनाक व कठोर करार देते हुए कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करना सरकारों की जिम्मेदारी है। निजी अस्पताल या क्लिनिक किसी भी सूरत में मुफ्त इलाज के सुविधा नहीं दे सकते। ऐसा करने से तो ये सभी अस्पताल बंद हो जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के  देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करने के आह्वान पर ये प्रोटेस्ट किया गया। डॉ. रमणीक शर्मा के मुताबिक ये बिल लागू होने पर विवाद व हिंसा की घटनाओं की बाढ़ आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अव्यवहारिक बिल को राजस्थान सरकार जल्दी से जल्दी वापिस ले नहीं तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इस अवसर पर डॉ. आरएस बेदी, डॉ. गुरविंदर सिंह,  डॉ. विवेक मल्होत्रा, डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. अनिल, डॉ. मोनिका सोढ़ी, डॉ. कर्नल  टीपी सिंह, डॉ. नितिन माथुर, डॉ. कर्नल आरके  शर्मा, डॉ. जिंदल, डॉ. सांवरिया व डॉ. एमपी सिंह आदि मौजूद रहे।      

अशोक मंगालीवाला ने हिसार के विकास के लिए जारी किया घोषणा पत्र

  • तन, मन व धन से हिसार के विकास के लिए करूंगा कार्य : भाई अशोक मंगालीवाला

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  –  04 अप्रैल :

प्रसिद्ध जनसेवक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाई अशोक मंगालीवाला ने घोषणा पत्र जारी करके हिसार के विकास के लिए निर्धारित किए गए संकल्पों का खुलासा किया। हिसार के सेक्टर 16-17 में स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर के परिसर में आयोजित समारोह में भाई अशोक मंगालीवाला ने हिसार के बहुआयामी विकास के लिए बनाई गई योजनाओं को भी साझा किया।

  उन्होंने भावुक होकर कहा कि 32 वर्षों तक विदेशों में रहकर खूब धन, यश व समृद्धि हासिल करने के बाद ब्रह्मर्षि गुरुवानंद महाराज के आदेशानुसार अपनी जन्मभूमि हिसार को अपनी कर्मभूमि बनाकर उसकी सेवा व विकास के लिए संकल्पबद्ध हूं। मंगालीवाला ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी मेरे दादा जी लाला जुगलकिशोर मंगालीवाला का सपना पूरा करने का अब समय आ गया है।

  भाई अशोक मंगालीवाला ने कहा कि हिसार की जनता मेरा अपना परिवार है। हिसार की जनता से मिले स्नेह व मान-सम्मान के बलबूते मैं जनप्रतिनिधि के तौर पर कार्य करने के लिए प्रत्यनशील हूं। उन्होंने कहा कि किसानों, विद्यार्थियों व महिलाओं के साथ-साथ हर वर्ग की बेहतरी के लिए योजनाएं हैं। किसानों को फसल के बढ़िया दाम दिलवाना, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाकर एवं उचित शैक्षिक वातावरण तैयार करके कमजोर वर्ग के बच्चों हेतु सुविधाएं जुटाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि इसी भांति हिसारवासियों के लिए आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी उनका उद्देश्य है।

  मंगालीवाला ने कहा कि स्वच्छता की अलख जगाते हुए हिसार के बहुत से शौचालयों का पुनरुद्धार अपने स्तर पर करवाया जा चुका है। इस अभियान को और गतिशील बनाते हुए हिसार के सार्वजनिक शौचालयों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करके वातानुकूलित बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विदेशों के उद्योगपतियों व निवेशकों को प्रेरित करके हिसार के प्रस्तावित हवाई अड्डे को सही मायने में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनवाने में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। महिला सशक्तीकरण, नहरी पानी की पर्याप्त आपूर्ति, जैविक खेती को बढ़ावा व गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी उनके पास पुख्ता योजनाएं हैं। इतना ही नहीं अग्रोहा धाम को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करके उसका नाम विश्व पटल पर लाना भी उनके संकल्प में शामिल है।

जगाधरी रैली में सबसे बड़े वाहनों के काफिले के साथ पहुंचने पर हुड्डा ने थपथपाई गुरुदेव दादूपुर की पीठ

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  छछरौली   04 अप्रैल :

जगाधरी अनाज मंडी में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष रैली में सैकड़ों वाहनों और हजारों लोगों को लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता गुरुदेव दादूपुर की पार्टी के प्रति लगन देख पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुदेव दादूपुर की पीठ थपथपाई है।

जगाधरी रैली को सफल बनाने में गुरदेव दादुपुर ने अपने हल्के यमुनानगर से हर गांव से लोगों को रैली में लेकर आए हैं। उनके इस कार्य के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फोन कर गुरुदेव दादूपुर को उनके कार्य के लिए सराहना की है। उन्होंने गुरुदेव दादूपुर को आश्वासन दिया है कि भविष्य में उनको पार्टी की तरफ से यमुनानगर में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।

ज्ञात हो कि रविवार को जगाधरी में कांग्रेस पार्टी द्वारा विपक्ष आपके समक्ष रैली का अयोजन किया था। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दिपेंद्र हुडा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, सहप्रभारी सुरेन्द्र छिकारा,रादौर विधायक बिशन लाल सैनी व कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मौजूदगी दर्ज कराई थी। जगाधरी में हुई रैली ने पिछली सभी पार्टियों की रैली का रिकार्ड तोड दिया है।

रैली में गुरदेव दादुपुर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसको गुरदेव दादुपुर ने पूरी कर पार्टी हाईकमान की नजरों में अपनी काबीलियत को साबित कर दिया है।

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता रूप में काबिज हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : कटरिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  04 अप्रैल :

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने बताया कि मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 77% मतों के साथ प्रधानमंत्री मोदी  दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में काबिज हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में सर्वेक्षण में शामिल 77% लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व को सही ठहराया है। सर्वेक्षण में स्वीकार्यता का अर्थ है कि उस देश के लोग मानते हैं कि उनके देश में सभी चीजें सही दिशा में चल रही है। अस्वीकार्यता का अर्थ है सरकार गलत दिशा में बढ़ रही है। परंतु प्रधानमंत्री जी की 77% मतों के साथ लोकप्रियता का अर्थ है कि देश की जनता उनके नेतृत्व को सही ठहरा रही है, जिससे वह भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के साथ-साथ देश को विश्व में पथ प्रदर्शक के रूप में खड़ा करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार लोकतंत्र और न्याय की राह में सबसे बड़ी बाधा होती है। जांच एजेंसियों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भारत को इससे मुक्त करना है, उन्होंने कहा कि इस समय भ्रष्टाचार के जो मामले चल रहे हैं वह अधिकतर सप्रंग सरकार के समय के हैं। कांग्रेस सरकार ने अंग्रेजों से मिली भ्रष्टाचार की विरासत को आजादी के बाद भी बढ़ाने का काम किया और इसको कवर करने के लिए इकोसिस्टम खड़ा किया। भ्रष्टाचार एक और जहां प्रतिभाओं का गला घोट कर, युवाओं को आगे बढ़ने के रास्ते पर रोक देता है, वही भाई- भतीजावाद, परिवारवाद को सिस्टम पर काबिज होने का मौका देता है। जिससे देश कमजोर होता है, इसलिए 2014 में मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के पश्चात बेनामी संपत्ति और भ्रष्टाचार के विरुद्ध मिशन मोड में काम शुरू किया और सिस्टम में भरोसे को फिर से कायम किया है।

कटारिया ने कहा कि पिछले 60 वर्षों में सीबीआई द्वारा न्याय और इंसाफ के लिए एक ब्रांड के रूप में जनता का भरोसा जीतने का काम किया है और आम जनता भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई चाहती है।

उन्होंने कहा कि देश में जब कोई केस अनसुलझा रह जाता है तो सीबीआई को सौंपी जाने की मांग होती है जो यह सिद्ध करता है कि सीबीआई देश में अपनी साख बनाने के लिए निरंतर आगे बढ़ रही है। 

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के 16 गांवों के हजारों नागरिकों के साथ किया जनसंवाद

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  04 अप्रैल :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में आज लगातार तीसरे दिन अपना जनसंवाद कार्यक्रम जारी रखते हुए जगाधरी विधानसभा के 16 गांवों लेदी, लेदाखादर, तुगलपुर, कोटडा, दादुपुर जट्टान,डारपुर, जाटोंवाला, सिपिंयोवाला, चुहडपुर, फकीर माजरा, मुकोरोपुर, दौलतपुर, ढाकवाला, कोट सरकारी,  कोट मुस्तरका, कोट बसावासिंह में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि लोगों का भाजपा सरकार की ई-टेंडरिंग, मेरिट पर नौकरी जैसे विषयों पर भाजपा सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। गाँवों में पानी की कमी को दूर करने के लिए ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ जैसी योजनाएं चलाई गई हैं और माइक्रो इरिगेशन पर भाजपा सरकार सब्सिडी उपलब्ध करा रही है।बारिश से खराब हुई फसलों के लिए स्पेशल गिरदावरी कराई जा रही है और मई महीने तक सम्बंधित किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम कर रही है,पीपीपी और राईट टू सर्विस जैसी योजनाओं के साथ कामकाज में पारदर्शिता लाई जा रही है,हमारे लिए जनता की सेवा सर्वोपरी है और हरियाणा वासियों को कोई दिक्कत ना आए इसके लिए हम जमीनी स्तर पर काम कर रहें है,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले विकास कार्यों में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र पिछडा हुआ क्षेत्र हुआ करता था ,वर्ष 2014 से पहले जगाधरी से कलेसर नैशनल हाईवे टूटा फूटा हुआ करता था ,खेतो के गौहर भी हाईवे से अच्छे थे,उस समय लोग आने जाने के लिए नैशनल हाईवे की जगह गांवों के गौहर के रास्ते इस्तेमाल किए करते थे ,वर्ष 2014 से पहले सरकारी हस्पतालों व अन्य सरकारी सेवाओं का क्षेत्र में बुरा हाल था परन्तु अक्तूबर 2014 में भाजपा सरकार में विधानसभा स्पीकर व वर्ष 2019 में भाजपा सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल होकर वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास करवा रहे है, आज जगाधरी क्षेत्र में पुराने नैशनल हाईवे के साथ साथ कैल से ताजेवाला तक नया नैशनल हाईवे बायपास बनाया जा रहा है.

छछरौली, खदरी,प्रतापनगर, कोट में नए सरकारी हस्पतालों का निर्माण, नई सरकारी आईटीआई, नया बस स्टैंड का निर्माण करवाकर जगाधरी की जनता को राहत देने का कार्य हमने किया है,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रत्येक गांव में करवाए जाने वाले विकास कार्यों की सूची वहां के नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं से प्राप्त की और कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य जल्द से जल्द करवा कर गांवों में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे ,भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन के किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं है, हरियाणा प्रदेश देश के समृद्ध राज्य में है

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,शिवकुमार शर्मा, राजकुमार कश्यप,अजैबसिंह, कुलबीर सिंह,राजेश भारद्वाज ,शिवकुमार, दर्शनलाल,किरणपाल, रामपाल शर्मा, राजकुमार शर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रमूख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

राजस्थान के मुख्‍यमंत्री गहलोत और पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित

                         अप्रैल शुरू होते ही देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में हर दिन संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। साथ ही संक्रमण दर में भी इजाफा हो रहा है. अब राजस्थान के सीएम और पूर्व सीएम भी संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। दोनों फिलहाल आइसोलेशन में हैं।  उन्होंने दूसरे लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।

coronavirus spreading in rajasthan cm ashok gehlot vasundhara raje positive  - गहलोत को हुआ कोरोना, एक दिन पहले ही राहुल गांधी का किया था स्वागत; वसुंधरा  राजे भी संक्रमित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, राजस्थान ब्यूरो – 04 अप्रैल :

                         पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित हो गई हैं, उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वसुंधरा ने ट्वीट किया, ‘ कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से पृथक-वास में हूं।

                         राजे के अनुसार, ‘जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवायें और सावधानी बरतें।’ राज्‍य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और कल शाम तक 189 संक्रमित उपचाराधीन थे। 

                         राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी पुष्टि उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीटर से की। उन्‍होंने लिखा कि- पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

                         बतादें कि सीएम अशोक गहलोत की तबीयत सुबह से ही खराब थी, जिसके बाद उन्होंने अमृतसर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। आने वाले कुछ दिन तक सीएम अपने निवास से ही सरकारी काम काज करेंगे और वीडियो कांफ्रेस के जरिए विभागी बैठकों में शामिल होंगे। 


                         सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कोरोना पॉजिटिव होने से सियासी गलियारों में चिताएं बढ़ गई हैं। दोनों के समर्थक और शुभचिंतक जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। गहलोत और राजे दोनों राजनेता और पब्लिक फिगर हैं। सैकड़ों लोगों ने इनका रोजाना मिलना होता है। ऐसे में इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना भी बहुत चुनौतीपूर्ण है।

                         राजे दो दिन पहले रविवार को ही प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में हुई बीजेपी विधायक दल और कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुई थीं। राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष और सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष घोषित किए जाने के दौरान राजे मंच पर ही मौजूद थीं। वसुंधरा राजे ने राठौड़ और पूनिया को बधाई और गुलदस्ता भी दिया था। साथ ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओमप्रकाश माथुर, प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर समेत कई सांसद, विधायकों से राजे की मुलाकात हुई थी। विधायक दल की बैठक में बीजेपी के तमाम विधायक मौजूद रहे। इसी तरह कोर कमेटी की बैठक में भी ज्यादातर सीनियर नेता मौजूद थे। 

                         वसुंधरा राजे पॉलिटिकल लीडर और पब्लिक फिगर हैं। सैकड़ों की तादाद में रोजाना लोगों का उनसे कार्यक्रमों में मिलना होता है। ऐसे में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर पाना भी बहुत चुनौतीपूर्ण है।  राजे के कोविड पॉजिटिव होने के बाद माना जा रहा है उनके निवास पर रहने और निकट सम्पर्क में रहने वाले स्टाफ के सदस्य, साथ ही वसुंधरा राजे का हाल ही में जिन लोगों से सम्पर्क हुआ है, वह भी अपनी जांच करवाएंगे। राजे ने खुद अपनी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपने सम्पर्क में रहे लोगों को अपनी जांच करवाने और सावधानी बरतने की अपील सोशल मीडिया ट्वीटर के माध्यम से की है। जो राजे की गम्भीरता को दिखाता है। वह चाहती हैं कि यह संक्रमण और लोगों में न फैले।

                         राजस्थान में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 189 हो गई है। सोमवार को 17 कोविड पॉजिटिव केस मिले थे। जबकि रविवार को 42 कोविड संक्रमित केस सामने आए थे। लगातार कोविड के केस सामने आने से मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट भी सतर्क हो गया है। 
 
                         केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रण के चलते 9 लोगों की देश में मौत हुई है। इनमें पंजाब, दिल्ली और केरल में 2-2 लोगों ने जानें गवाई हैं। जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखण्ड में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ा है। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। ये आंकड़े डराने वाले हैं। क्योंकि लगातार तीसरे दिन 24 घंटे के अंदर 3 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो सोमवार को कुल 1 लाख 64 हजार 740 लोगों की जांच हुई। इनमें 3,038 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार से ज्यादा हो गई। मतलब अब देश में 21,179 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

                         शनिवार को उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र की निचली सुबरी निवासी 62 साल के बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। शनिवार शाम को ही कोरोना संक्रमित 37 साल के एक और शख्स ने दम तोड़ दिया था। युवक जुनावास मावली का निवासी और घुमंतु जाति का था। जो डबोक के बामनिया खेत में हमाली का काम कर रहा था। महाराणा भूपाल हॉस्पिटल उदयपुर में हुई जांच में उसमें टि्पिकल निमोनिया के लक्षण मिले थे। फिर आरटी-पीसीआर जांच में वह कोरोना पोजिटिव पाया गया। शनिवार शाम करीब 6 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

मार्केट सेक्टर 11 पंचकूला में 46 डोनर्स ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –  04 अप्रैल :

विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज  मार्केट सेक्टर 11 पंचकूला अनुपम स्वीट्स के सामने ब्लड डोनेशन लगाया गया। यह रक्तदान शिविर विश्वास फाउंडेशन के पूर्व प्रधान स्वर्गीय ऋषि संकल्प विश्वास जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर उनकी धर्मपत्नी साध्वी शक्ति विश्वास जी ने लगवाया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ज़िला शाखा पंचकूला ने भी सहयोग किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास व अन्य संस्था के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। उन्होंने डोनर्स को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया और कहा कि सभी को तीन महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए।

ब्लड बैंक सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉ: अमित सम्मी की देखरेख में 46 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, मूलखराज मनोचा, सत्य भूषण खुराना, विशाल कुँवर, शत्रुघन कुमार, मनीष कुँवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 04 April, 2023

मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 अप्रैल :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व गांव सकेतडी शिव मन्दिर पार्किंग के पास से मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरप्रीत उर्फ बबलू वासी गुरमीत सिंह वासी गाँव बरी करोर नवाँ गाँव मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 30.03.2023 को शिकायतकर्ता विजय वासी बापु धाम कालौनी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18.02.2023 को वह अपनी पत्नी के साथ गाँव सकेतडी शिव मन्दिर गये हुए थे और वहा पर बनी पार्किंग में मोटरसाईकिल को खडी कर दिया । जब शाम को मन्दिर से दर्शन करनें उपरान्त वापिस आए तो वहां पर मोटरसाईकिल नही मिली जिस बारे थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना मन्सा देवी मे मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

इनोवा कार चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में रौनक होटल पिन्जोर को सामनें से खडी इनोवा कार चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो की पहचान विकास कुमार पुत्र सत्यवीर वासी पंच बिहार कालौनी फिरोजाबाद उतर प्रदेश उम्र 26 वर्ष तथा सुरजीत यादव पुत्र स्व. श्री कृष्ण यादव वासी गांव पैंडत फिरोजाबाद उतर प्रदेश उम्र 26 वर्ष के रुप में हुई  ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.06.2022 को शिकायतकर्ता सौरभ वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके ड्राईवर कुलदीप सिह नें उसकी कार इनोवा को 18.06.2022 को रौनक होटल पिन्जोर के सामनें पार्क किया था और जब दिनांक 22.06.2022 को देखा तो वहां पर गाडी नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 379/411/120बी/201 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में पुलिस नें इनोवा कार चोरी करनें वालें दो मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

‘डिग्री तो बहाना है, भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है’ : पूनावाला

                      रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम की पीएम की डिग्री की जानकारी मांगने की आड़ में आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार से लोगों का भटकाना चाहते हैं, क्योंकि एक अदालत ने उनके नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। पूनावाला ने आरोप लगाया, “यह दर्जे की राजनीति मुद्दों को भटकाने का एक बहाना है… असली मंशा मनीष और केजरीवाल के भ्रष्टाचार को छिपाने की है।” उन्होंने कहा कि दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में “नंबर एक” आरोपी सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी। “केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की भ्रष्टाचार की डिग्री खुल का सामने आ गई है।” 

भाजपा दिल्ली केजरीवाल पोस्टर
  • केजरीवाल को काम तो दूसरों पर आरोप लगाना फिर माफी मांगना होता है : पूनावाला
  • “यह दर्जे की राजनीति मुद्दों को भटकाने का एक बहाना है… असली मंशा मनीष और केजरीवाल के भ्रष्टाचार को छिपाने की है।” : पूनावाला
  • “केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की भ्रष्टाचार की डिग्री खुल का सामने आ गई है।” : पूनावाला

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04 अप्रैल

                      आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बड़ा झटका लगा है। गुजरात हाई कोर्ट ने केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली का कामकाज छोड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिग्री मांगने चले थे। केजरीवाल यह जानना चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी कितने पढ़े लिखे हैं। वैसे प्रधानमंत्री मोदी कितने पढ़े-लिखे हैं इसका जिक्र उनके चुनावी शपथ पत्र में है। लेकिन केजरीवाल को काम तो दूसरों पर आरोप लगाना फिर माफी मांगना होता है। केजरीवाल अब तक अरुण जेटली और कपिल सहित कई लोगों से माफी मांग चुके हैं। गुजरात हाईकोर्ट ने डिग्री मामले की याचिका को खारिज करते हुए केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। केजरीवाल को यह रकम गुजरात राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के पास जमा करानी होगी।

                      पीएम मोदी की डिग्री माँगने को लेकर हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके बाद भी केजरीवाल लगातार डिग्री का मुद्दा उठाते जा रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी ने अपने दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर में लिखा है, “डिग्री तो बहाना है केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है।” ये पोस्टर भाजपा नेता आशीष सूद ने लगवाए हैं।

                      बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली में पोस्टर लगवाए थे। इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को बेईमान बताते हुए दिल्ली की सत्ता से हटाने की अपील की की गई थी। इस पोस्टर में लिखा था, “बेईमान, रिश्वतखोर, तानाशाह अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ।”

                      दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने RTI के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री की माँग की थी। इसको लेकर केंद्रीय सूचना आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय, गुजरात विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय को निर्देश दिया था कि वह प्रधानमंत्री की डिग्री के बारे में जानकारी दें। केंद्रीय सूचना आयोग के इस निर्देश को गुजरात विश्विद्यालय ने गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। गुजरात हाईकोर्ट ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल को फटकार लगाते हुए उन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

                      बता दें कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार सामने आ रहे भ्रष्टाचार के मामलों में घिरी हुई। केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया अब भी जेल में बंद हैं। दोनों पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप हैं। इन आरोपों के चलते ही दोनों नेताओं को मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा है।