अशोक मंगालीवाला ने हिसार के विकास के लिए जारी किया घोषणा पत्र
- तन, मन व धन से हिसार के विकास के लिए करूंगा कार्य : भाई अशोक मंगालीवाला
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 04 अप्रैल :
प्रसिद्ध जनसेवक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाई अशोक मंगालीवाला ने घोषणा पत्र जारी करके हिसार के विकास के लिए निर्धारित किए गए संकल्पों का खुलासा किया। हिसार के सेक्टर 16-17 में स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर के परिसर में आयोजित समारोह में भाई अशोक मंगालीवाला ने हिसार के बहुआयामी विकास के लिए बनाई गई योजनाओं को भी साझा किया।
उन्होंने भावुक होकर कहा कि 32 वर्षों तक विदेशों में रहकर खूब धन, यश व समृद्धि हासिल करने के बाद ब्रह्मर्षि गुरुवानंद महाराज के आदेशानुसार अपनी जन्मभूमि हिसार को अपनी कर्मभूमि बनाकर उसकी सेवा व विकास के लिए संकल्पबद्ध हूं। मंगालीवाला ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी मेरे दादा जी लाला जुगलकिशोर मंगालीवाला का सपना पूरा करने का अब समय आ गया है।
भाई अशोक मंगालीवाला ने कहा कि हिसार की जनता मेरा अपना परिवार है। हिसार की जनता से मिले स्नेह व मान-सम्मान के बलबूते मैं जनप्रतिनिधि के तौर पर कार्य करने के लिए प्रत्यनशील हूं। उन्होंने कहा कि किसानों, विद्यार्थियों व महिलाओं के साथ-साथ हर वर्ग की बेहतरी के लिए योजनाएं हैं। किसानों को फसल के बढ़िया दाम दिलवाना, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाकर एवं उचित शैक्षिक वातावरण तैयार करके कमजोर वर्ग के बच्चों हेतु सुविधाएं जुटाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि इसी भांति हिसारवासियों के लिए आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी उनका उद्देश्य है।
मंगालीवाला ने कहा कि स्वच्छता की अलख जगाते हुए हिसार के बहुत से शौचालयों का पुनरुद्धार अपने स्तर पर करवाया जा चुका है। इस अभियान को और गतिशील बनाते हुए हिसार के सार्वजनिक शौचालयों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करके वातानुकूलित बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विदेशों के उद्योगपतियों व निवेशकों को प्रेरित करके हिसार के प्रस्तावित हवाई अड्डे को सही मायने में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनवाने में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। महिला सशक्तीकरण, नहरी पानी की पर्याप्त आपूर्ति, जैविक खेती को बढ़ावा व गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी उनके पास पुख्ता योजनाएं हैं। इतना ही नहीं अग्रोहा धाम को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करके उसका नाम विश्व पटल पर लाना भी उनके संकल्प में शामिल है।