‘डिग्री तो बहाना है, भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है’ : पूनावाला

                      रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम की पीएम की डिग्री की जानकारी मांगने की आड़ में आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार से लोगों का भटकाना चाहते हैं, क्योंकि एक अदालत ने उनके नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। पूनावाला ने आरोप लगाया, “यह दर्जे की राजनीति मुद्दों को भटकाने का एक बहाना है… असली मंशा मनीष और केजरीवाल के भ्रष्टाचार को छिपाने की है।” उन्होंने कहा कि दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में “नंबर एक” आरोपी सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी। “केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की भ्रष्टाचार की डिग्री खुल का सामने आ गई है।” 

भाजपा दिल्ली केजरीवाल पोस्टर
  • केजरीवाल को काम तो दूसरों पर आरोप लगाना फिर माफी मांगना होता है : पूनावाला
  • “यह दर्जे की राजनीति मुद्दों को भटकाने का एक बहाना है… असली मंशा मनीष और केजरीवाल के भ्रष्टाचार को छिपाने की है।” : पूनावाला
  • “केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की भ्रष्टाचार की डिग्री खुल का सामने आ गई है।” : पूनावाला

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04 अप्रैल

                      आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बड़ा झटका लगा है। गुजरात हाई कोर्ट ने केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली का कामकाज छोड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिग्री मांगने चले थे। केजरीवाल यह जानना चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी कितने पढ़े लिखे हैं। वैसे प्रधानमंत्री मोदी कितने पढ़े-लिखे हैं इसका जिक्र उनके चुनावी शपथ पत्र में है। लेकिन केजरीवाल को काम तो दूसरों पर आरोप लगाना फिर माफी मांगना होता है। केजरीवाल अब तक अरुण जेटली और कपिल सहित कई लोगों से माफी मांग चुके हैं। गुजरात हाईकोर्ट ने डिग्री मामले की याचिका को खारिज करते हुए केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। केजरीवाल को यह रकम गुजरात राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के पास जमा करानी होगी।

                      पीएम मोदी की डिग्री माँगने को लेकर हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके बाद भी केजरीवाल लगातार डिग्री का मुद्दा उठाते जा रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी ने अपने दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर में लिखा है, “डिग्री तो बहाना है केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है।” ये पोस्टर भाजपा नेता आशीष सूद ने लगवाए हैं।

                      बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली में पोस्टर लगवाए थे। इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को बेईमान बताते हुए दिल्ली की सत्ता से हटाने की अपील की की गई थी। इस पोस्टर में लिखा था, “बेईमान, रिश्वतखोर, तानाशाह अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ।”

                      दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने RTI के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री की माँग की थी। इसको लेकर केंद्रीय सूचना आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय, गुजरात विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय को निर्देश दिया था कि वह प्रधानमंत्री की डिग्री के बारे में जानकारी दें। केंद्रीय सूचना आयोग के इस निर्देश को गुजरात विश्विद्यालय ने गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। गुजरात हाईकोर्ट ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल को फटकार लगाते हुए उन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

                      बता दें कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार सामने आ रहे भ्रष्टाचार के मामलों में घिरी हुई। केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया अब भी जेल में बंद हैं। दोनों पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप हैं। इन आरोपों के चलते ही दोनों नेताओं को मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा है।