सीवरेज के निर्माण कार्य को लेकर हुआ हुआ विवाद, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

निर्माण कार्य के दौरान रास्ते की उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  01 अप्रैल :

हल्का रादौर वार्ड नंबर 19 के ससोली व खेड़ी गांव में के लोगों ने उस समय हंगामा कर दिया जब पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों व निर्माण कार्य के ठेकेदार द्वारा 25 फुट की खाई सड़क के बीचोबीच खोद दी गई।

गाँव के लोगों का कहना है कि इस प्रकार निर्माण कार्य करने से आवागमन बाधित होगा। इस दौरान सड़क पर बैठ कर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर बुटर, किसान यूनियन व ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

आम आदमी पार्टी नेता कर्मवीर ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल से सीवरेज का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को शिकायत भी दी गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि 2 दिन पहले शहर के मेयर व विधायक ने आनन-फानन में सीवरेज का काम पुनः शुरू कर दिया। इस दौरान ठेकेदार द्वारा 25 फुट गहरा गड्ढा बना कर छोड़ दिया गया जिससे आवागमन बाधित हो रहा था।

 मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी पहुंचे और पब्लिक हेल्थ व ठेकेदार के खिलाफ थाना फर्कपुर में शिकायत दर्ज करवाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी तथा पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ व एसएचओ थाना पहुंचे और मामले को शांत करवाने का प्रयास किया गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि 4 महीने के भीतर सीवरेज का कार्य पूर्ण हो जाएगा और आवागमन बाधित न हो इसके लिए रास्ते की उचित व्यवस्था की जाएगी। 

YPSS द्वारा युवा बचाओ रैली निकाली गई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  01 अप्रैल :

युवा परिवार सेवा समिति(YPSS) के युवाओं ने युवा बचाओ अभियान के तहत OTT व सोशल प्लेटफार्म पर चलने वाले अश्लील,हिंसक व नशे को प्रमोट करने वाले कंटेंट पर रोक लगाने की माँग की गई।

इस रैली में भारी संख्या में युवकों ने भाग लिया और सरकार से जल्द से जल्द सिनेमैटोग्राफी एक्ट1952 में संशोधन कर OTT व सोशल प्लेटफॉर्म्स पर एक नया सेंसर बोर्ड बनाने की मांग की।

युवा परिवार सेवा समिति के महासचिव डॉ. राजवीर जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति को छिन्न-भिन्न करने के उद्देश्य से बॉलीवुड के एक वर्ग द्वारा कई दशकों से अश्लीलता, हिंसा व नशा परोसा जा रहा था। लेकिन यदि इस पर थोड़ी बहुत लगाम आज भी लगी हुई थी तो उसका कारण सेंसर बोर्ड था।बॉलीवुड लगातार इस कोशिश में लगा हुआ था कि किसी तरह इस आखिरी बची हुई मर्यादा की दीवार को भी गिराया जाए ताकि वो अपनी फिल्मों को बेचने और लोकप्रिय बनाने के लिए किसी भी हद को पार कर जाए और इनकी सालों की कोशिशें अब कामयाब हो चुकी हैं। वेब सीरीज़ ऐसी ही फ़िल्मों को कहा जाता है जो बिना किसी सेंसर बोर्ड की चेकिंग के सीधे तौर पर मोबाइलों तक पहुँचाई जा सकती हैं।

आज फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे कि एमएक्स प्लेयर, नेटफ़्लिक्स, एमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार इत्यादि काफी ऐसे प्रचलन हैं कि मोबाइल्स के माध्यम से इनकी पहुंच हर घर और व्यक्ति तक हो गई है। इन प्लेटफॉर्म्स पर कोई सेंसर बोर्ड ना होने के कारण बेहद अश्लील, हिंसक व नशे को प्रमोट करने वाला कंटेंट परोसा जा रहा है। जिसका सीधा असर भारतीय संस्कृत, सभ्यता और मूल्यों पर पड़ रहा है।इसलिए देश के ज़िम्मेदार युवा होने के नाते उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों के मन में ज़हर भरने वाले ऐसे अश्लील और हिंसक कंटेंट पर रोक लगाई जाए।

इस मौके पर युवा परिवार सेवा समिति की ओर से स. जसबीर सिंह, कुल्विंदर  परहार, कुलवंत जी, पवन शर्मा,  डॉ. मेघम शर्मा, अमन प्रभाकर, अमन खोखर व गुरुमेल सिंह भी मौजूद थे।

आज की पढ़ाई कल के भविष्य का पथ तय करेगी : अशोक राणा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  01 अप्रैल :

राजकीय माध्यमिक विद्यालय बलाचौर खंड छछरौली के मुख्य अध्यापक रजनीश ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसको लेकर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक राणा ने शिरकत की उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर मदनपाल साथ रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी छछरौली अशोक राणा ने परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद बच्चों को संबोधित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया,उन्होंने कहा कि सरकारी विधालयो में पढ़ रहे बच्चे अच्छा प्रर्दशन कर रहे है,विधालय परिसर में सफाई की अच्छी व्यवस्था है।

इस अवसर पर एसएमसी प्रधान श्रीमती नीतू, अध्यापक सुनील कुमार, सतिंद्र, लालचंद, जगमाल प्रमोद कुमार, शीला,यशोदा, गीता,प्रवीण,शोभा,एसएमसी सदस्य व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

टोल प्लाजा पर न हो विवाद,संयम और सौहार्द जरूरी

  • टोल टैक्स बचाने के दौरान हो रही है दुर्घटनाएं, स्थानीय ग्रामीण भी होते हैं परेशान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,
राजनैतिक विश्लेषक

राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण NHAI के माध्यम से नई सड़को के निमार्ण और रखरखाव को लेकर वसूल किया जाने वाला टोल टैक्स, वर्तमान में चार पहिया वाहन स्वामियों के लिए सामान्य परिक्रिया बन गया है। वहीं यदि टोल टैक्स के बदले में एनएचएआई द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए तो यह टैक्स सड़क पर सफ़र करते समय एक सच्चे मित्र की भांति होता हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली यह सभी सुविधाएं एनएचएआई के टोल फ्री नंबर 1033 पर डायल करके सरलतापूर्वक प्राप्त की जा सकती है।  भारत मे टोल प्लाजा पर आम जनता और टोल कर्मचारियों के बीच वादविवाद की घटनाएं सामान्यतः देखी व सुनी जाती हैं हालांकि टोल प्लाजा पर जनता और कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति पैदा होने के अन्य कई कारण भी हो सकते है,झगड़ा कई बार टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से हो जाता है परंतु इन घटनाओं के घटित होने के पीछे का कारण हमारी स्वंम की अनिभिज्ञता भी हो सकती है।

टोल प्लाजा विवाद उत्पन्न न हो इसके लिए जनता और टोल कर्मचारियों के बीच सामंजस्य स्थापित होने चाहिए तथा दोनों ओर से सौहार्द व संयम अति आवश्यक है। इन्हीं कुछ पहलूओं का गहराई से संज्ञान लेने के उद्देश्य से जिला युमनानगर के अंबाला हाईवे पर आने वाले गाँव मिल्क माजरा के नजदीक बने टोल प्लाजा की कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास किया गया। इस दौरान टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों,टोल प्लाजा के अधिकारियों एवं टोल के आसपास के गाँव में रहने वाले लोगों से बातचीत की।

बता दें कि मिल्क माजरा टोल प्लाजा से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। इसी संदर्भ में मिल्क माजरा टोल प्लाजा के प्रबंधक आबिद हुसैन व सहायक प्रबंधक विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि वह भारत के विभिन्न टोल प्लाजा पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं तथा 4 मार्च 2023 से उन्हें मिल्क माजरा टोल प्लाजा का चार्ज मिला है। आबिद हुसैन ने कहा कि उनकी कंपनी मंदीप इंटरप्राइजेज राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण की ओर से केवल कलेक्टिंग एजेंसी के रूप में काम कर रही है तथा टोल टैक्स की एवज़ में टैक्स देने वाले वाहन स्वामियों को सम्बंधित सभी सुविधाएं शांति ग्रुप द्वारा प्रदान की जा रही है। यह ग्रुप एनएचएआई अधिनस्थ कार्य कर रहा है, शांति ग्रुप के द्वारा टोल टैक्स देने वाले लोगों को हाईवे पर सफ़र करते समय एम्बुलेंस, क्रेन, प्राथमिक उपचार तथा पैट्रोल डीजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

आबिद ने बताया कि टोल प्लाजा पर 14 सामान्य लेन तथा 2 एमरजेंसी लेन बनाई गई है ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के प्रशासनिक भवन में साफ सुथरे शौचालयों का निर्माण किया गया इसके अलावा वह स्वंम भी कंट्रोल रूम के माध्यम से व्यवस्था को सुचारू बनाए रखते हैं।

टोल प्लाजा क्षेत्र के 20 किलोमीटर की दूरी में आने वाले सभी गाँवो के चौपहिया वाहन स्वामियों का गाड़ी के रजिस्ट्रेशन व आधार कार्ड के अनुसार मासिक पास बनाया जा रहा है ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में असुविधा न हो।

विवेक पांडे ने एक महत्त्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि टोल टैक्स में छूट के लिए सुनिश्चित  की गई श्रेणियों में आने वाले वाहन चालकों के लिए भी ज़ीरो बैलेंस का फ़ास्ट टैग लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। पांडे ने कहा कि इन श्रेणियों का बैलेंस में से जीरो पैसे डिटेक्ट होगा और यह विशेष फ़ास्ट टैग विभाग की औपचारिकताओं को पूरा करने पर ही एक्टिवेट किया जाता है।

 उन्होंने बताया कि एनएचएआई की गाइडलाइंस के अनुसार एक टोल प्लाजा पर न्यूनतम 109 कर्मचारियों का होना अनिवार्य होता है जबकि उनकी कंपनी द्वारा 140 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। साहयक प्रबंधक विवेक पांडे ने बताया कि वाहन चालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की जानकारी टोल प्लाजा पर लिखित रूप में दी गई है तथा सन्तुष्टि के लिए प्लाजा प्रशासनिक भवन में सरकार के दिशा निर्देशों से भी अवगत करवाया जाता है।

पांडे ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से टोल टैक्स की दरों में हुई वृद्धि की जानकारी भी सभी लेन के बाहर अंकित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर विवादस्पद परिस्थितियाँ जानकारी के अभाव के कारण पैदा होती है। जिनमें विशेष रूप से आईडी का दुरूपयोग करने पर, बिना छूट के जबरन वाहन निकालने,  ड्यूटी पर न होते हुए किसी विशेष पद या विभाग का हवाला देंने तथा तकनीकी खराबी के कारण होने वाले विलंब पर बिना टोल टैक्स दिए जाने का अधिकार जताना शामिल हैं। इस समय कैश में टोल टैक्स लेने की परिक्रिया पूरी तरह से बंद हो चुकी है वर्तमान में फास्ट टैग के माध्यम से टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है। प्लाजा प्रबंधक ने बताया कि यदि फ़ास्ट टैग से सम्बंधित खाते में बेलेंस नही पाया जाता तो दोगुना टोल टैक्स देना पड़ता है और यह एनएचएआई के नियमानुसार निर्धारित किया गया है।

टोल प्लाजा के प्रबंधक आबिद ने बताया कि टोल टैक्स के रूप में दिया गया पैसा सरकार के राजस्व बढ़ोतरी का माध्यम है जो किसी न किसी रूप में जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम माना जाता है परंतु कई लोग टोल टैक्स बचाने के लिए नजदीकी गांवों के लिए बनाए गए कट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके कारण गांव के लोंगो को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा टोल टैक्स बचाने के चक्कर में लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं।


विवेक पांडे ने कहा कि इन परिस्थितियों में स्थानीय लोग शिकायत लेकर उनके पास आ रहे हैं जबकि जनता को स्वंम इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने चौपहिया वाहन चालकों का आह्वान करते हुए कहा कि टोल टैक्स को सुविधा शुल्क समझकर ईमानदारी और जिम्मेदारी से प्रदान करें ताकि सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हो एवं सुंदर सड़को के निर्माण आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके तथा सभी की यात्रा सुगमतापूर्वक पूर्ण हो सके।  

पंचांग, 01 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 01 अप्रैल 2023 :

नोटः आज कामदा एकादशी व्रत स्मार्त तथा लक्ष्मीकान्त दोलोत्सव है ।

Kamada Ekadashi- कामदा एकादशी - Free Daily Dose of Astrology by Best  Astrologer
कामदा एकादशी व्रत स्मार्त

कामदा एकादशी व्रत स्मार्त : इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार कामदा एकादशी का व्रत ब्रह्महत्या जैसे पापों आदि दोषों से मुक्ति दिलाता है। इस दिन भगवान विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और हजारों वर्ष की तपस्या के बराबर का फल प्राप्त होता है। इस व्रत को विधिपूर्वक करने से समस्त पाप नाश हो जाते हैं तथा राक्षस आदि की योनि भी छूट जाती है। संसार में इसके बराबर कोई और दूसरा व्रत नहीं है। इसकी कथा पढ़ने या सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल प्राप्त होता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि कालः 04.20 तक है, 

वारः शनिवार।  

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आश्लेषा अरूणोदय काल 04.48 तक है, 

योगः वैधृति़ रात्रि काल 02.44 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.15, सूर्यास्तः 06.35 बजे।